Month: July 2022

  • “ड्रीम सिटी” डिजनीलैंड मेला का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    कटिहार दौरे पर आए बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने शहर के महेश्वरी अकादमी मैदान में लगाए गए “ड्रीम सिटी” डिज्नीलैंड मेला का विधिवत रूप से उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य रूप से विधान पार्षद अशोक अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष लखी प्रसाद महतो सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार डिजनीलैंड मेले का आयोजन किया गया हैं

    उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कटिहार जिलावासी इस मेले में आकर अपने परिवार के साथ इस मेले का भरपूर आनंद लेंगे। वहीं आयोजक कर्ता अरुण ने बताया कि हमारा प्रयास हैं, कि लोगों को भरपूर मनोरंजन दिया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बड़ी संख्या में कटिहार वासी आकर इस मेले का आनंद लेंगे। वहीं संजय कुमार एवं सुमन सिंह ने कहा कि यहां कई झूला एवं फास्ट फूड सहित कई तरह के मनोरंजन हेतु स्टॉल लगाए गए हैं

    जिसमें निश्चित तौर पर नगरवासी पहुंचकर भरपूर आनंद लेंगे। इस दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता उर्फ बबलू,वीरेंद्र यादव, छाया तिवारी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े नेता कार्यकर्ता एवं शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

  • बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद

     

    मनीष कुमार /कटिहार

    शहर के स्थानीय नगर भवन में बिजली विभाग की ओर से “उज्जवल भारत” “उज्जवल भविष्य” बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला अधिकारी उदयन मिश्रा, सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, बीएमपी कमांडेंट दिलनवाज अहमद,सहित बिजली विभाग से जुड़े कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे

    इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से तमाम मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान बिजली विभाग से जुड़े वरिय अधिकारियों ने बिजली विभाग की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा। इस दौरान निवर्तमान उपमहापौर सूरज प्रकाश राय, लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद

    निवर्तमान निगम पार्षद मंजूर खान,अधिवक्ता संजय सिंह, सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं बिजली विभाग से जुड़े अधिकारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • छात्रों ने लगाया प्रधानाध्यापक पर गाली गलौज का आरोप, हंगामा

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सेरनियां में शिक्षक पर गाली गलौज का आरोप लगाकर अभिभवकों ने जमकर हंगामा किया।बताया जाता है कि छात्रा काजल कुमारी वर्ग 5, प्रिया कुमारी वर्ग 5 एवं भूमिका कुमारी वर्ग 5 ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर क्लास से बाहर निकालने का आरोप लगाया। वहीं छात्रों ने कहा कि दादा दादी का नाम लेकर उनके साथ गाली गलौज भी किया गया है। वहीं सभी बच्चें अपने घर जाकर परिजन को पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुँच कर हंगामा किया

    उपस्थित शिक्षको ने बताया कि  वर्ग 5 में छात्र अधिक होने के कारण प्रधानाध्यापक के द्वारा कार्यालय में बैठने के लिए कहा गया, लेकिन कार्यालय में भी छात्र-छात्राएं भरा हुआ था, जिसपर प्रधानाध्यापक ने वहां रुकने को कहा जिस पर छात्रा रोती हुई घर चली गई और परिजन विद्यालय में आकर विरोध करने लगे

    वही प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार विश्वास ने बताया कि स्कूल की जमीन इन्हीं लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जानबूझकर विद्यालय में विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश दिए हम इनके द्वारा जमीन नापी का निर्देश दिया गया था इससे अतिक्रमण कर्मी विद्यालय प्रधान को टारगेट किए हुए है।

  • पूर्णिया रेडलाइट एरिया में छापेमारी 3 नाबालिक सहित 5 हिरासत में

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सदर थाना क्षेत्र के मुजरापट्टी में पटना से आई टीम ने लड़की की खरीद फरोख्त और देह ब्यापार की सूचना पर  छापेमारी की। छापेमारी की यह कार्यवाई आईजी कमजोर वर्ग, बिहार के निर्देश पर हुआ। जहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल ने एक साथ सनोली रोड मुजरा पट्टी में छापेमारी की। छापेमारी की इस कार्यवाई से जिले के सभी रेडलाइट एरिया में हड़कम्प मच गया। दलाल सहित सेक्स वर्कर अपना अपना घर छोड़कर फरार हो गए। मगर  पटना से आई एनजीओ जे.वी.आई ट्रस्ट ने सिर्फ चुनिदा जगह पर ही छापेमारी की, जिसका पहले से उन्होंने सत्यापन किया था। छापेमारी में पुलिस ने 3 नाबालिक लड़की और एक महिला संचालिका के साथ साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है।

    सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज ने बताया कि पटना से आई टीम में उनसे पर्याप्त पुलिस बल की माँग की थी। जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। घर से बरामद 3 लड़कियों का काउंसलिंग कराया जा रहा है, वहीं महिला और एक दलाल मो.इस्तियाक को गिरफ्तार किया गया है।

    मालूम हो कि दलाल मो.इस्तियाक उर्फ पंडित जी मुजरापट्टी में ही पान का दुकान करता है। पान का दुकान सिंर्फ दिखावे के लिए है इसी दुकान पर लडक़ी का फ़ोटो दिखाकर या घरों में ले जाकर लड़की दिखाकर कस्टमर को बुक किया जाता था। दलाल मो.इस्तियाक अपना कोड नाम पंडित जी रखा है, इसी नाम से कस्टमर और लड़की बुक किये जाते थे। जब तक पंडित जी का नाम नहीं बोला जाता था किसी कस्टमर को लड़की दिखाना तो बात भी नहीं किया जाता था। 

    फिलहाल पुलिस बरामद लड़कियों के घर के बारे में पता लगा रही है, साथ ही इज़ दलदल में कैसे फसी इसकी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

  • भैस चोर की पीटकर हत्या करने के मामले में 11 ग्रामीण को आजीवन कारावास की सजा

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में 2006 में हुए मवेशी चोरी की पीटपीट कर हत्या के आरोप में पूर्णिया ब्यवहार न्यायालय ने 11 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

    यह सजा दशम अपर सत्र न्यायाधीश महावीर प्रसाद ने गुरुवार को सुनाई है साथ ही सभी 11 अभियुक्तों को 25-25 हजार का जुर्माना राशि भी लगाया है। जुर्माने की राशि मृतक की पत्नी मीना देवी को देने का आदेश दिया है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त 6 माह की सजा भुगतनी होगी।

    अपर लोक अभियोजक अताउर रहमान ने बताया कि 10 मार्च 2006 को भैंस चोरी के आरोप में वासुदेव मंडल की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें सत्र वाद संख्या 681/ 2007 सूचक चौकीदार कुमार देव पासवान के द्वारा दर्ज कराया गया था। इस मामले में 6 लोगों की गवाही के उपरांत सभी 11 नामजद अभियुक्त सत्येंद्र मंडल, नागों मंडल, सुरेश मंडल सुभाष मंडल उर्फ मुखिया, नारायण मंडल, भीम मंडल, खंतर मंडल, धीरेन मंडल विष्णु देव मुखिया, रामेश्वर मंडल सुर फुलेश्वर मंडल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। यह सभी अभियुक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पश्चिम और पूर्व टोल के रहने वाले हैं। इसमें से फुलेश्वर मंडल पूर्व में मुखिया रह चुके हैं।

  • न्यूज नालंदा – मवेशी चरा रहे अधेड़ की ठनका से मौत, जानें घटना… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    सिलाव थाना अंतर्गत धरहड़ा गांव के बलवा खंधा में गुरुवार को ठनका की चपेट में आकर मवेशी चरा रहे अधेड़ की मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय अनिल कुमार राही हैं।

    परिवार ने बताया कि अधेड़ मवेशी चरा रहे थे। उसी दौरान समीप में ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर जान चली गई। पशुपालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

    मुखिया रिंकू देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिवार को तीन हजार की सहायता उपलब्ध कराई। पुलिस शव के कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।




    5

  • न्यूज नालंदा – गोलियों से छलनी कर युवक की हत्या, बोलेरो लूट बदमाश फरार… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा बिगहा गांव के बाली गोरैया के खंधा में बुधवार की रात बदमाशों ने चालक की गोली मार हत्या कर बोलेरो लूट ली। गुरुवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। मृतक परबलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी रंगेश सिंह उर्फ डोमन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है।
    सूचना के बाद हिलसा और थरथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। हिलसा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। बदमाशों ने सिर में एक और पेट में दो गोलियां मार वाहन मालिक को मौत के घाट उतारा।

    परिजनों ने बताया कि युवक खुद की बोलेरो चलाता था। बुधवार को किसी ने फोन कर बोलेरो बुक किया और बुलाया। जिसके बाद युवक चला गया। सुबह में परिवार को युवक की शव मिलने की खबर मिली। बदमाश युवक की हत्या कर बोलेरो लूटकर ले गया।

    थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हत्यारे शातिर थे। मृतक का मोबाइल क्षतिग्रस्त कर बदमाश उसका सिम ले फरार हो गया। कॉल डिटेल से बदमाशों का सुराग मिल जाएगा।




    9

  • न्यूज नालंदा – देश विरोधी कार्यों में फंडिंग करने वालों पर कस रहा शिकंजा, एनआईए ने एसडीपीआई नेताओं के घर की रेड ….. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    देश विरोधी कार्यों में फंडिंग करने वालों पर एनआईए शिकंजा कसने की कार्रवाई में जुट गई है। पटना के फुलवारी शरीफ टेरर माॅड्यूल में गुरुवार को एजेंसी की टीम ने एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष समेत तीन नेताओं के घर छापेमारी कर घर की गहन तलाशी ली।

    तलाशी के दौरान मोबाइल, पासपोर्ट व कई दस्तावेज जब्त कर टीम अपने साथ ले गई। टीम सोहसराय और बिहार थाना इलाके में करीब 6 घंटा कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथर मौजूद थे। छापेमारी बिहार थाना के गढ़पर एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष सिराज कादिरी, कटरापर नदी मोड़ निवासी मो. असगर अली और सोहसराय के महुआ टोला निवासी मो. फैज के घर हुई। सभी एसडीपीआई के सदस्य बताए जा रहे हैं।

    छापेमारी एनआईए के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के बाद टीम बिना गिरफ्तारी के लौट गई। छापेमारी के मौके पर नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।




    9

  • श्रीरामपुर धाम कोचेली दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरूआ थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर धाम सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में दान पेटी तोड़कर लाखों की चोरी हुई हैं। बताते चलें कि बीती रात, रामपुर पंचायत के श्रीरामपुर धाम सर्वजनिक दुर्गा मंदिर कौचेली में चोरों ने ताला तोड़कर नगद सहीत लाखों की संपत्ति उड़ा लिया।वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने थाने में आवेदन देकर आवश्यक करवाई की माँग की है। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर अप्रैल माह में सांसद संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में संगमरमर की मां दुर्गा की मूर्ति अन्य देवी की प्रतिमा स्थापित की गई थी

    जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री सहित कई सांसद और विधायक भी भाग लिया था।वही मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मोहन झा ने बताया कि रोजाना की तरह 10:00 बजे रात्रि में मंदिर के बंद करके घर चले गए थे। जब अहले सुबह आए तो देखें की मंदिर का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के दान पेटी से पैसा गायब थे। कासा का बर्तन चांदी के आभूषण सहित कई अन्य सामान भी चोर लेकर चले थे।

  • कटिहार दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री जनता दरबार लगा सुना लोगों की समस्या

     

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    कटिहार दौरे पर पहुंचने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कटिहार के सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद का पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के कटिहार पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी – अपनी समस्या बताई, जिस पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश

    दिए। मौके पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष लखि प्रसाद महतो, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उर्फ बबलू, वीरेंद्र यादव, बबन झा, सौरभ मालाकार, सीमा झा, ललित चौधरी सहित भाजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।