Month: July 2022

  • पत्नी के बदले में पति विद्यालय में संभाल रहे हैं जिम्मेदारी, डिप्टी सीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

    मनीष कुमार/कटिहार।

    कटिहार में शिक्षा विभाग से अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। आजमनगर प्रखंड के  खुरियाल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिहरपुर के प्रधानाध्यापिका मीनू खातून के जगह उनके पति मोहम्मद मिस्टर विद्यालय संचालन करते दिख रहे हैं।कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है मोहम्मद मिस्टर विद्यालय में बैठकर विद्यालय के सरकारी रजिस्टर पलट रहे हैं

    स्थानीय लोग भी इस बात की पुष्टि करते हुए महीनों से ऐसे ही विद्यालय संचालन होने की बात कर रहे हैं। जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मीनू खातून के पति मोहम्मद मिस्टर को जब इस बाबत पूछा गया है तो वह बेबाकी से सफाई देते हुए कहीं पर शिकायत की बात कह रहे हैं फिलहाल इस बात को सरकार ने गंभीरता से लिया है डिप्टी सीएम ने कहा कि यह विषय बेहद गंभीर है और वह जिला पदाधिकारी को इस बाबत जांच के आदेश दिए हैं।

  • पावसाळ्यात असे करा दुधाळ जनावरांचे संगोपन





    पावसाळ्यात असे करा दुधाळ जनावरांचे संगोपन | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित


    मनीष कुमार/कटिहार

    जिला पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,भाजयुमो अंडमान निकोबार के प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार,विधान पार्षद अशोक अग्रवाल,जिला अध्यक्ष लक्खी महतो, युवा जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार,महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी बीरेंद्र यादव ,प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा,उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, छाया तिवारी,जिला महामंत्री प्रशान्त झा,उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह उपस्थित हुए। दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत में संयुक्त मोर्चा की बैठक से की गई जिमसें कटिहार विधानसभा के  सभी सातों मोर्चा की बैठक आयोजित की गई, कार्यक्रम में भाजपा के पांचों मंडल के मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहें। सातो मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे

    दूसरे कार्यक्रम के रूप में युवाओं से जनसंवाद और सोशल मीडिया पर युवा मोर्चा के कार्य को लेकर विशेष चर्च की गई। प्रदेश अध्यक्ष अंडमान निकोबार उदय कुमार ने बताया कि पार्टी का प्रान्त से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक जितने बड़े नेता हैं वो युवा मोर्चा से आये हैं… सरकार की तमाम चल रही योजनाओं के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया…और युवाओं को सोशल मीडिया पर सरकार की योजनाओं ज्यादा से ज्यादा विस्तार करने का अपील किया।अग्निवीर योजना से युवाओं को कैसे लाभ हो, किस प्रकार युवाओं के लिए सरकार चिन्तित है इसपर उन्होंने विस्तार से बताया।कटिहार विधानसभा में सरकार की चल रही योजनाओं का अवलोकन  प्रदेश अध्यक्ष ने किया साथ ही उन्होंने हवाई अड्डा के वार्ड संख्या 41 में बूथ स्तरीय बैठक में भाग लिया

    जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो ने बताया कि भाजपा के तमाम कार्यक्रमो की सफलता के लिए मोर्चा के योगदान की आवश्यकता है। 29 जुलाई को भी पार्टी का कार्यक्रम होना है जिसे सफल बनाने हेतु उन्होंने कई निर्देश दिए।इस मौके पर मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उर्फ बबलू, ललित कुमार चौधरी, नेहा किरण, प्रवक्ता संचित वाधवानी,मण्डल अध्यक्ष सन्नी शर्मा ,सुनील शर्मा,विराज सौरभ रिंकू यादव,अंकित यादव,सोनू सिन्हा, जिला प्रवक्तारणजीत मोदी,प्रेम पोद्दार सहित पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • बीडीओ पर मोटी रकम लेकर मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव परिणाम में जीत दर्ज करवाने का लगाया जा रहा है आरोप

    कोढ़ा/ शंभु कुमार

    बताया जाता है कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के हरिहर पुर गांव निवासी भूदेव महलदार ने  मत्स्य जीवी सहयोग समिति आम चुनाव 2022 के अध्यक्ष पद पर कोढ़ा प्रखंड से चुनाव लड़े थे।भूदेव महलदार जो शरीर से विकलांग है,घर के हालात भी ठीक ठाक नहीं है।इन्होंने मीडिया को बताया कि कोढ़ा प्रखंड़ मुख्यालय में जब मतदान के बाद मतगणना का परिणाम देर रात्रि आ गया

    तो मुझे निर्वाचन अधिकारी व कोढ़ा बीडीओ श्याम कुमार द्वारा  चार वोट से जीत घोषित कर दिया गया।मुझे कहा गया कि आप जीत का प्रमाण पत्र लेकर जाएंगे। इतने में हमारे लोग जीत का जश्न मनाने लगे।फिर दो घंटे के बाद मुझे दो वोट से हरा कर कोढ़ा बीडीओ मोटी रकम लेकर किसी अन्य लोगों को जीत घोषित कर दिया।अब भूदेव महलदार जिले के आला अधिकारियों के साथ साथ बिहार सरकार को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग कर रहे हैं

    कोढ़ा बीडीओ श्याम कुमार ने बताया कि भूदेव महलदार कौन है उसे हम जानते ही नहीं है। सवाल है मोटी रकम लेकर चुनाव पक्ष में करने का तो इस तरह के सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार है। पक्ष स्वतंत्र है कि आला अधिकारी यों से जांच करवा सकती है। इस तरह की कोई गड़बड़ी उनके द्वारा नहीं की गई है।

  • 65 सदस्यों के कावरियों की टीम देवघर के लिए हुई रवाना

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के कोलासी गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शिवभक्त कावड़ियों का एक जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया है। कुल 65 सदस्यों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल है। सुल्तानगंज से जल उठा कर देवघर, बास्कीनाथ में जल अर्पण करेंगे। उसके बाद तारापीठ की तरफ रवाना होंगे

    इस शिवभक्त कावड़ियों की टीम के संचालक प्रेम चंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते 2 वर्षों से उनका जत्था देवघर नहीं जा रहा है। इस बार पूरे श्रद्धा भाव से जनकल्याण और समस्त संसार को कष्ट मुक्त करने हेतु भगवान शिव से प्रार्थना की जाएगी।

  • कोरोना महाअभियान कार्यक्रम में अब तक वंचित लाभुकों का किया गया सफल टीकाकरण

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में करोना टीकाकरण हेतु महाभियान  कार्यक्रम के तहत  शिविर लगाया गया। जिसमें कि फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 4 में कोरोना से बचाव के लिए अब  वंचित लाभुकों का फर्स्ट डोज सेकेंड  डोज एवं बूस्टर डोज का सफल टीकाकरण एएनएम के द्वारा किया गया। वार्ड नंबर 7 फुलवरिया पंचायत में टीकाकरण कर रही है

    एएनएम रौशन कुमारी ने बतायी कि कुल 60 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव हेतु मेरे द्वारा सफल टीकाकरण आशा अंजू कुमारी, रीता देवी, अनोखा कुमारी के सहयोग से वंचित  लाभुकों के डोर टू डोर जाकर उन्हें टीकाकरण सत्र पर बुलाकर सफल टीकाकरण किया गया। वही वार्ड नंबर 4 फुलवरिया मिल टोला में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 51 पर एएनएम कंचन कुमारी के द्वारा कुल 71 वंचित लाभुकों के बीच सेकंड एवं बूस्टर डोज लगाकर आंगनवाड़ी सेविका इंदु कुमारी आशा रंजू कुमारी की सहयोग से जो लाभुक अब

    तक कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण से वंचित थे उन्हें भी डोर टू डोर जाकर  कोरोना टीकाकरण के लेने से होने वाले लाभ के विषय में बता कर जागरूक करती हुई टीकाकरण सत्र पर बुलाकर टीकाकरण किया गया ।वही इस महअभियान के तहत शंकर पासवान सूरज दास एवं अन्य लाभुको का  टीकाकरण कोरोना गाइडलाइंस एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।

  • कोढा में लेवर कार्ड बनाने का ठग है सक्रिय, छेड़छाड़ किया गाड़ी नंबर का कर रहा इस्तेमाल

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    लेबर कार्ड बनाने को लेकर ठग करने वाला गिरोह का चर्चा  आपने सोशल मीडिया के माध्यम से सुना ही होगा ।विभिन्न क्षेत्रों में  भी देखा गया है कि लेबर कार्ड बनाने के नाम पर महिलाओं सहित खासकर दलित महादलित टोले में जाकर ठगों के द्वारा अवैध रूप से पैसे ठगी कर लिया जाता है। गुरुवार के दिन कोड़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत वार्ड नंबर 4 मिल तो ले में लेबर कार्ड बनाने के नाम पर ठग पहुंचा कई महिलाओं को जमा कर लेबर कार्ड बनाने के नाम पर ₹500 प्रत्येक महिला महिला से उनके द्वारा अवैध रूप से वसूला जा रहा था

    मौके पर उपस्थित महिला सुनीता देवी ने बताया कि कई महिलाओं से ₹500 वसूल लिया गया है हमसे भी लेबर कार्ड बनाने के नाम पर ₹500 की राशि की मांग की जा रही है।यह ठग अपना नाम रंजन कुमार कोढा निवासी के साथ लेबर संघ के सदस्य के रूप में अपना परिचय दिया।कोढ़ा निवासी बताये जाने के बाद जब ठग को अपने वार्ड नंबर जिस वार्ड में उनका घर है

    उनके विषय में पूछा गया तो वह कुछ भी जवाब देने से इंकार कर गए। इनका गैलेम्बर बाइक जो ब्लू रंग की है वह भी बिना नंबर प्लेट की थी ग्रामीणों के द्वारा शोर-शराबा होने पर उन्हें धरदबोचने की जब बात होने लगी तो किसी तरह जान बचाकर बरारी दिशा की तरफ तेज रफ्तार  से भाग निकला।

  • दो दिवसीय राष्ट्रीय नेता प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    आज राजगीर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय राष्ट्रीय नेता प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष श्री पशांत कोराट ओर तेलगाना प्रदेश अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश का आगमन हुआ भारतीय युवा मोर्चा के एवं राजगीर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के सभी पदाधिकारी गण के साथ विशेष बैठक किया गया प्रवास के क्रम में राजगीर मार्क्सवादी विरायतन गांव में लाभार्थियों के बीच उनसे संपर्क किए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया गया सभी ग्रामीणों ने बताया कि हमें केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत घर घर का गैस कनेक्शन का लाभ मिला शौचालय का लाभ मिला एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से यहां लगभग सभी घरों को गरीब परिवारों को घर दिया गया एवं बिहार सरकार द्वारा इस वार्ड क्षेत्र में,विकास हुआ है,रोड बना एवं सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री अन योजना का लाभ मिल रहा है विस्तार पूर्वक जानने का काम किए और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भ्रमण किए साथ ही साथ राजगीर कार्यकर्ता के घर में जाकर चक पर जामा जी के आवास पर भोजन किया गया एवं तमाम सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के साथ साथ भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही yojnao के बारे में बताने का काम किया इस बैठक में राजगीर विधानसभा के प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्यक्ष भाजपा नालंदा पटना से चलकर आए अश्विनी कुमार जी अनुग्रह नारायण जी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज पाठक महामंत्री सोनू कुमार छोटेलाल राजवंशी जी उपेंद्र राजवंशी जी जिला के प्रभारी एवं राजगीर विधानसभा के सभी मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थित थे  पटना से चलकर आए राष्ट्रीय नेता गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष एवं तेलंगना के प्रदेश अध्यक्ष जी का सिलाओ नगर मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह जी एवं मंडल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत माला पुष्पगुच्छ देकर किया गया नालंदा मोड़ पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय नेता भारतीय जनता पार्टी किया जोरदार स्वागत किया गया

  • जिला में नव नियुक्त पंचायत सचिवों को किया गया

    जिला में नव नियुक्त 66 पंचायत सचिवों में से 62 द्वारा कॉउंसिल में भाग लिया गया था। इन सभी नव नियुक्त पंचायत सचिवों को हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इन सभी नव नियुक्त पंचायत सचिवों को आवश्यक प्रशिक्षण के उपरांत प्रखण्ड/पंचायत में पदस्थापित किया जाएगा। इस अवसर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

  • प्रकृति के संरक्षण से हीं बचेगी दुनियां

    राजगीर प्रखंड के ए. के.ए +2 हाई स्कूल अंडवस में गौरैया विहग फाउंडेशन की ओर से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। पर्यावरण व जैवविविधता में हो रहे बदलाव को लेकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।

    फाउंडेशन के संस्थापक राजीव रंजन पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग,प्रदूषण व पर्यावरण असंतुलन के दौर से गुजर रहा है।जिससे आए दिन विभिन्न आपदाओं को झेलना पड़ा रहा है। जिसका सीधा प्रभाव मानव के साथ धरती पर मौजूद समस्त जीव-जंतु व पेड़-पौधों पर देखने को मिल रहा है। हमारे देश व आसपास में पक्षियों की संख्या में भरी गिरावट हो रही है,कई क्षेत्रों से पक्षी अब विलुप्त हो चुकी है या विलुप्ति के कगार पर है। ऐसे में हमसब यह दायित्व बन जाता है पक्षियों के संरक्षण के उचित आवास व दाना-पानी का व्यवस्था करें। साथी पौधरोपण में देशीय पौधों की वरीयता दें ताकि पूर्व से मौजूद जैवविविधता बनी रही,तभी प्रकृति का संरक्षण संभव है।

    स्कूल के प्रचार्य डॉ रेखा सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से हीं बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी। गिरता पर्यावरण आज सबसे बड़ी चुनौती है। हमसब को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा तभी मानसिक व शारीरिक विकास होगा। इसे माता-पिता व शिक्षकों को भी बच्चे में संस्कार देना आवश्यक हो गया है।

    नवीं कक्षा की जोया प्रवीण ने कहा कि आज हमसब को राजीव सर के द्वारा पक्षियों व पेड़-पौधों से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। हमसब अपने स्थानों पर संरक्षण के दिशा में कार्य करेंगे ताकि स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सके। साथ ही प्लास्टिक से मुक्ति का हमसब संकल्प लेते हैं।

    इस अवसर स्कूल को संस्था की ओर से घोंसला भी भेंट किया गया। इस आयोजन में …..सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।
    इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षक हरदेव मंडल दयानाथ झा,मो अरशद हुसैन, संजीत कुमार, एवं मो वसीमुद्दीन