जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिंद प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण से पूर्व उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में फ़ीडबैक लिया।
कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त गलियों के बारे में जानकारी दी गई। जीराइन नदी के तटबंध पर बोल्डर पिचिंग की आवश्यकता एवं जमींदारी बांध पर निर्मित ग्रामीण सड़क की मरम्मती की आवश्यकता के बारे में बताया गया।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का पद वर्तमान में रिक्त रहने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिहारशरीफ ग्रामीण को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनकी सप्ताह में तीन दिन बिंद में उपस्थिति हेतु रोस्टर निर्धारण का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया।
प्रखंड निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई। आवास स्वीकृति से संबंधित संधारित एक-एक अभिलेख का बारीकी से अवलोकन किया गया। बिंद प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य 149 के विरुद्ध 138 आवास की स्वीकृति दी गई है। जिनमें से 132 लाभुकों को प्रथम क़िस्त, 106 को द्वितीय किस्त तथा 82 को तृतीय किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। अब तक 48 आवास पूर्ण हो चुके हैं।जिलाधिकारी ने सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को देय क़िस्त की राशि का भुगतान एवं आवास निर्माण पूरा कराने पर विशेष बल देने का निदेश दिया।
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रखण्ड में 77 दिव्यांग एवं विधवा श्रेणी के लोगों से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिला के चयनित 50 पंचायतों में से बिंद प्रखंड के भी तीन पंचायत शामिल हैं। इसके तहत ताजनीपुर, बिंद एवं जमसारी पंचायत में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इन पंचायतों के लिए आवश्यक उपस्कर एवं उपकरणों के क्रय हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से आपूर्ति हेतु कार्रवाई की जा रही है।
नल जल के क्रियाशीलता की समीक्षा के क्रम में कथराही के वार्ड नंबर 3 में नए चापाकल लगाने की आवश्यकता, जहाना के वार्ड नंबर 9 में नए योजना के क्रियान्वयन का कार्य तथा उतरथु के वार्ड नंबर 1 में जारी शेष कार्य को इस माह के अंत तक पूरा कराने का निर्देश बीपीआरओ को दिया गया।
पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित नल जल की 82 योजनाओं में से 61 में ही जल मीनार का निर्माण कार्य हुआ है। शेष योजनाओं में जिनमें राशि की निकासी की गई है, नोटिस निर्गत करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित सभी 97 वार्डों में डब्ल्यू आई एम सी का गठन किया जा चुका है। 28 वार्डों में दस्तावेजों का हस्तांतरण नहीं हुआ है। इस संबंध में नोटिस निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी ने अविलंब नोटिस की प्रक्रिया को पूरा करते हुए दस्तावेज हस्तांतरित नहीं करने वाले डब्ल्यू आई एम सी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।
चापाकलों की मरम्मत के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रखंड में अब तक 132 में से 15 चापाकलों की ही मरम्मत की गई है।जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचईडी के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछते हुए कर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को गैंग की संख्या बढ़ाकर तत्काल मरम्मत सुनिश्चित कराने को कहा। नए चपाकरलों के लिए रोस्टर के अनुसार प्रखंड में 15 नया चपाकल लगाया जाना है, जिसे उच्च प्राथमिकता देते हुए लगाने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को चपाकलों की मरम्मत एवं नए चापाकल लगाने के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित करते हुए इसका त्वरित क्रियान्वयन कराने को कहा गया।
कुआँ जीर्णोद्धार से संबंधित 12 योजनाएं अपूर्ण पाई गई, जिसे 1 सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया। कार्य उपरांत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी इसका भौतिक जांच कर प्रतिवेदन देंगे, जिसके आधार पर ही भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।
आपदा प्रबंधन को लेकर कटाव निरोधी कार्यों के लिए सभी चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त सैंडबैग का भंडारण सुनिश्चित रखने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को दिया गया।
अंचल से संबंधित कार्यों के निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के सबसे पुराने लंबित आवेदनों का अवलोकन किया गया। परिमार्जन से संबंधित सबसे पुराना लंबित एक आवेदन 6 मई का तथा शेष जून माह के पाए गए। ऑनलाइन म्यूटेशन का एक लंबित मामला 63 दिनों की निर्धारित अवधि से अधिक समय का पाया गया। जिलाधिकारी ने परिमार्जन के लंबित कुछ पुराने आवेदन एवं राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन से संबंधित रिकॉर्ड अवलोकन हेतु मांग किया। इनमें से कुछ रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया जा सके। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी बिंद को इसकी जांच कर रिकॉर्ड गुम होने के दोषी कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। परिमार्जन का कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर से स्पष्टीकरण भी पूछा गया।
पंचायत सरकार भवन, एसएफसी के गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ आपदा हेतु आश्रय स्थल के रूप में चिन्हित प्लस टू उच्च विद्यालय बिंद का भी स्थल भ्रमण किया। वहां अस्थाई शौचालय एवं किचन के लिए स्थल चिन्हित कर पूर्व तैयारी सुनिश्चित रखने को कहा गया।
जिलाधिकारी द्वारा बिंद पंचायत में निर्माणाधीन वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भी स्थल निरीक्षण कर जानकारी ली गई। बिंद के तिकोना खन्हा में कराए गए बाढ़ निरोधी कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उक्त स्थल पर बनाए गए पुल/कल्वर्ट में गेट लगाने हेतु कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Month: July 2022
-
जिलाधिकारी ने बिंद प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
-
नाबार्ड द्वारा ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम
नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम, राजगीर के स्थानीय होटल में तीन दिवसीय का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया l इस कार्यक्रम का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की l यह कार्यक्रम बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान कोलकाता के द्वारा कृषि ऋण कार्यक्रम आयोजित की गई l
जिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं ऋण अधिकारी ने तीन दिवसीय ट्रेनिंग में हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम में कोलकाता से नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक भावना पाल ने कृषि संबंधित रिनसे लोगों को कृषि ऋण की जवाबदेही से अवगत कराया l दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कोलकाता के नाबार्ड द्वारा किस कृषि ऋण के लिए तीन दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी 12 क्षेत्रीय अधिकारियों को कृषि संबंधित प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम रखा गया है l
इस कार्यक्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ट्रेनिंग फैकेल्टी मेंबर डॉ अरविंद अमर ने भी इसी संबंधित जानकारियां लोगों को दीl इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं एवं क्रेडिट अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया l बिहार शरीफ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह नोडल अधिकारी के रूप में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं कोलकाता से आए सहायक महाप्रबंधक का हार्दिक अभिनंदन किया l
-
सोलापूरच्या शेतकऱ्याने जुगाड करीत स्वत:च बनवले फवारणी यंत्र ; काय आहे ‘नंदी ब्लोअर’ ?
सोलापूरच्या शेतकऱ्याने जुगाड करीत स्वत:च बनवले फवारणी यंत्र ; काय आहे ‘नंदी ब्लोअर’ ? | Hello Krushi
error: Content is protected !!
-
गांजाच्या झाडाला टमाटं कधी लागतील? पोस्ट होतेय व्हायरल
गांजाच्या झाडाला टमाटं कधी लागतील? पोस्ट होतेय व्हायरल | Hello Krushi
error: Content is protected !!
-
धमदाहा प्रमुख ने सीडीपीओ पर लगाया अवहेलना का आरोप
धमदाहा/विष्णुकांत
पूर्णिया: धमदाहा प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर प्रमुख की अवहेलना किए जाने का न सिर्फ आरोप लगाया है बल्कि इस सम्बंध में अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।इस सम्बंध में प्रमुख केंदुला देवी ने बताया कि गुरुवार को अपने कार्यालय में करीब दस समिति सदस्यों के साथ बैठी थी तथा औपचारिक वार्ता के साथ कुछ जानकारी हेतु अपने आदेशपाल से सीडीपीओ को बुलावा भेजा परन्तु सीडीपीओ ने आदेशपाल को यह कहकर वापस भेज दिया कि इतनी जरूरी है
तो खुद प्रमुख साहिबा को मेरे कार्यालय आने कहे। इस बात से प्रमुख केंदुला देवी काफी आहत हुई।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज में जनप्रतिनिधियों के अधिकारियों द्वारा अवहेलना किया जाना न सिर्फ जनप्रतिनिधियों का अपमान है बल्कि अधिकारोयों की मनमानी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है केंदुला देवी ने इस बात को लेकर बाल विकास परियोजना पदधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है
वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु ने बताया कि प्रमुख द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है मैं अपने कार्यालय में नीति आयोग के काम काज में व्यस्त थी। इसलिए प्रमुख कार्यालय जाने में असमर्थता बताई ।
-
भाजपा किसान मोर्चा की बैठक आयोजित किया गया वृक्षारोपण
रिंकू मिर्धा/कसबा
पूर्णिया: स्थानीय कसबा मोदो साह महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आईटी सेल की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुदेश चौधरी, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली के विनोद सेहरावत, किसान मोर्चा प्रवक्ता दिल्ली के प्रमोद शर्मा, कार्यकारिणी समिति सदस्य विजय राय, जिला मंत्री पुलक राय, विधानसभा प्रभारी विजय राय मौजूद थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सीमा मांझी ने किया तथा संचालन महामंत्री अनिल चौरसिया कर रहे थे। बैठक से पूर्व स्थानीय विद्यालय परिसर में दो फलदार वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बारी बारी से किसानों की समस्या को रखा। खाद्य पदार्थों की भंडारे की व्यवस्था, प्रत्येक प्रखंड में बाजार का विक्रय केंद्र का विस्तार, सिंचाई का पूरा प्रबंध, नाहरों का जीर्णोद्धार के बारे में मांग रखी गई
जिसका आगंतुकों ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कैलाश चंद्र साह, दिलीप कलाकार, राजू प्रसाद महतो, राजेश प्रसाद साह उपाध्यक्ष, भानु प्रताप भारती, लड्डू मांझी, आईटी सेल के विष्णुदेव साह, शंभू प्रसाद साह ,पारसनाथ साह, सुशील ठाकुर, दुर्गेश जायसवाल आदि मौजूद थे।
-
प्रमुख-उप प्रमुख के साथ सभी पंसस को पढ़ाया गया अधिकार व कर्तव्य का पाठ
पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया.आयोजित प्रशिक्षण में सामिल सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों को उनके दायित्व,अधिकार एवं कर्तव्य से प्रशिक्षक द्वारा अवगत कराया गया.प्रशिक्षक राहुल कुमार राजा एवं दीपक कुमार साह के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था का उदभव एवं विकास, बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 का विस्तार से परिचय कराया गया.तथा पंचायत समिति को धारा 34 से लेकर धारा 61 एवं स्थाई समिति के बार मे विस्तार से से बताया गया.इसके अलावे प्रखण्ड प्रमुख एवं उप प्रमुख के कार्य व अधिकार के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया.इससे पहले प्रशिक्षण का विधिवत शुरुआत प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पंक्ति को दोहराते हुए
संयुक्त रूप से किया गया.प्रशिक्षक ने ग्राम पंचायत, पंसस एवं जिला परिषद को सरकार से आबंटन में क्रमशः 70:15:15 का अनुपात और षष्ठम वित्त योजना एवं 15वीं वित्त योजना में टाईड-अन टाईड के व्यय अनुपात,ठोस-तरल एवं अवशिष्ट कचरा प्रबन्ध को लेकर बारीकी से जानकारी दिया और सरकार के सोच से अवगत कराया गया.इसके अलावा विकास निधि,अनुरक्षण निधि,सामान्य निधि इत्यादि की जानकारी दी गई.समापन सत्र के अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख कामेश्वर टुड्डू ने प्रशिक्षण के महत्ता को बताते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे सभी पंसस प्रशिक्षण में शतप्रतिशत भाग लेकर अनेकों सवाल जवाब कर जानकारी इकट्ठा किया.इससे वे स्वयं जानकारी के मामले में आत्मनिर्भर होंगे
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उपरांत और भी बेहतर तरीके से पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता बताया.मौके पर पंचायती राज से संबंधित 4 किताबें व डायरी जनप्रतिनिधियों को दिया गया.कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान गाकर प्रशिक्षण की समाप्ति की गई.प्रक्षिक्षण में शतप्रतिशत प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे उपप्रमुख पंकज कुमार मण्डल,पंसस श्यामदेव ठाकुर,अभय कुमार पासवान उर्फ डब्बू, राजीव कुमार राजा,बीरबल कुमार राय,दिलीप कुमार यादव,राजीव कुमार राजा ,राजकुमार शर्मा,मो0 कलीम,दीपक साह,गीता देवी,कुमारी पूनम,फूलो देवी,किशोर कुमार,आशा देवी,सियाचरन ऋषि,लूसी कुमारी,सदिना खातून,सामिला देवी,मनोज कुमार रजक,रिंकू कुमार पासवान,रविन्द्र यादव,फूलकुमारी देवी,सुनीता हासदा फुलेश्वरी महतो,शोभा देवी,मीरा देवी,निखत बानू, अनिता देवी,बीबी इसरत जहां,कविता देवी,सोनी देवी,मधुमाला देवी,गिरिजा देवी,नाजिया खातून इत्यादि उपस्थित रहे.
-
कां-चारु मजुमदार के 50 वीं शहादत दिवस को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया
रुपौली/विकास कुमार झा
नक्सलबाड़ी आंदोलन के महान शिल्पी और भाकपा माले के संस्थापक शहीद कां-चारु मजुमदार का 50 वीं शहादत दिवस आझोकोपा, रुपौली, पूर्णिमा में जोश खरोश के साथ मनाया गया।कां-चतुरी पासवान के संचालन में एक सभा किया गया।सभा संचालन के पहले कां-चारु मजुमदार के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और केन्द्रीय कमेटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया।
इस मौके पर कां अविनाश पासवान जिला कमेटी सदस्य और कां-सुलेखा देवी, राज्य कमेटी सदस्य,भाकपा माले ने सम्बोधित किया। अपने संबोधन में कहा कि देश में भाजपा-संघ परिवार के आधार पर आज अघोषित आपातकाल लगा दिया है। जनता का जीवन,जीवन यापन के साधन,व स्वतंत्रता पर गम्भीर संकट पैदा हो गया है। बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र और जनाधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षों को तेज करना होगा। सामंती-साम्प्रदायिक ताकतों शिकस्त देने के लिए आगे आना होगा।
बुलडोजर राज के खिलाफ राशन, रोजगार,वास-आवास, शिक्षा-स्वास्थ के लिए और 200 यूनिट बिजली फ्री के लिए आंदोलन तेज करना होगा।आज मंहगाई चरम पर है, हत्या, लुट, महिलाओं पर यौन उत्पीडन बढता चला जा रहा है।नल जल योजना फेल है। नीतीश सरकार भाजपा-संघ के नक्शे कदम पर चल रही है। यहां विधि व्यवस्था चौपट है।
ऐसे समय में जनता के चट्टानी एकता समय की मांग है। आईये-मजदुर-किसान, छात्र-नौजवान, महिला और प्रगतिशील बुद्धिजीवियों एक हों और दिल्ली, पटना की निरंकुश, तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंके और नया भारत-नया बिहार बनाने की लड़ाई को तेज करें।इस मौके पर कां भगवान शर्मा,अनुपलाल बेसरा,कां वीणा देवी, त्रिवेणी मंडल,जयलाल यादव,सहदेव उरांव, संगीता देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
-
पंचायत ने हत्या का आरोप लगा 3 लाख का जुर्माना ठोका, जबरदस्ती भैस भी बेंचा
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बियारपुर पंचायत में सोमवार की रात्रि एक मामले में पंचायत के मुखिया व सरपंच ने एक आदिवासी मजदूर के ऊपर तुगलकी फरमान जारी कर दिया और उन्हें गांव में ही पंचायत कर तीन लाख रुपया का जुर्माना उनके सर पर थोप दिया गया। इतना ही नहीं उस गरीब मजदूर को एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पेड़ से बांधकर पहले तो बुरी तरह पिटाई की उसके बाद उन तुगलकी फरमान जारी करते हुए तीन लाख का जुर्माना भी ठोक दिया गया। जिसके एवज में सरपंच के लोगों ने उस गरीब मजदूर के दरवाजे पर से एक भैंस को खोल कर ले आया जिसका ओने पौने दाम लगाकर चालीस हजार रुपया तथा दस हजार रुपया नगद भी वसूल लिया गया है। और उन्हें जबरदस्ती एक बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिया गया है। और शेष रुपया के लिए दवाब भी बनाए हुए हैं
अब सवाल यह उठता है कि आखिर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को यह अधिकार किसने दिया कि वह एक हत्या के मामले में पंचायत कर तीन लाख की राशि का जुर्माना वसूलने ? आखिर यह कानून को अपने हाथ में लेने का दुस्साहस कैसे किया, यह एक सवाल है । इस संबंध में पीड़ित बियारपुर पंचायत के उचितपुर संथाली टोला निवासी राजू टूडू ने बताया कि 25 जुलाई को समय करीब 10 बजे मैं उचितपुर मनीलाल मरैया के दुकान पर कचिया का धार कराने हेतु गया था। वहां मैंने दो कचीया का धार कराने उसे देकर अपने घर चले आए। मनीलाल मरैया बोला की दो घंटा के बाद अपना कचिया ले जाना। उस समय मनीलाल मरैया शराब पीए हुए था। दो घंटे के बाद मनिलाल फोन करके बोला की तुम्हारा कचिया बन चुका है लेकर जाओ। मैं मनिलाल के दुकान से कचिया लेकर अपने काम पर चले गए और पहुआ खेत में पटुआ काट रहे थे
तभी लगभग चार बजे चार से पांच व्यक्ति मेरे खेत पर आया और बोला कि मुखिया, सरपंच एवं पंच, वार्ड सदस्य बुला रहा है। उन लोगों के साथ हम चले गए। वहा पहुंचने के बाद मैंने देखा कि वियारपुर के मुखिया एवं सरपंच एवं पंच के सहयोगि व अन्य लोग बैठे हैं, और उनलोगों ने षडयंत्र कर मुझपर आरोप लगाया कि तुमने ही मनिलाल को दारू पीला कर मार दिया है। और हमे रस्सी से बांध कर बुरी तरह मारने लगा और बोला तीन लाख रुपया तुमको जुर्माना लगेगा तो हत्या के केस से बचा लेगे, नही तो तुम्हे हत्या के केस में फंसा देगे और तुम्हें जेल जाना होगा। मैं और मेंरी पत्नी व बच्चा सभी ने उपस्थित पंचों से न्याय की भीख मांगी। लेकिन किसी ने भी एक नहीं सुना और जबरदस्ती हत्या का आरोप मेरे ऊपर लगा दिया गया । जब कि इस हत्या से मेरा कोई भी लेना देना नहीं है। वहीं मेरे घर से सरपंच का आदमी भैंस खोलकर ले गया तथा दस हजार रूपया भी लिया और जबरन झूठा कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिया
और शेष रुपया देने का दबाव बना रहा है। कहा कि अगर तुम रुपया नहीं दिए तो घर द्वार तोड़ देंगे और गांव से निकाल देंगे। उन्होंने कहा कि हाल के पंचायत चुनाव में मैने वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था, जिसमें मैंने मुखिया और सरपंच का विरोध किया था। आज उन्हीं के बदला लेने के लिए मुझे षड्यंत्र रच कर फंसाने का काम कर रहा है। इसलिए मैंने इसको लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है, मामले की छानबीन की जा रही है।
-
सीएस फर्जी खतियान मामले में एसडीओ ने दिए जाँच के आदेश
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया जिले के महाराजगंज मौजा अंतर्गत रामबाग के समीप ऐसा हीं मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर बिक्की भवाल ने सदर एसडीओ व अंचलाधिकारी को लिखीत आवेदन देकर कानूनी करवाई की मांग की है। वही इस अवैध जमीन के खेल के मामले में सदर एसडीओ राकेश रमन ने अंचलाधिकारी को जांच कर विधिसंवत कार्रवाई का आदेश दिया है। इस संबंध में आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सीएस खेसरा 873, रकबा 14.46 एकड़ उपरोक्त जमीन सीएस सर्वे के पूर्व मिलिक लखराज का जमीन था, जो जमीन मिस्टर गेनुवुड मेकलाइ गोरडन व मिस्टर जेम्स ईनासूर साहेब के नाम से था। वर्ष 1850 ई0 में उपरोक्त जमीन पर मिस्टर रोड का कायमी हक या तथा दिनांक 25.11.1850 ई० में जार्ज वालेकर को निबंधित केवाला द्वारा बिक्री किया
जार्ज वालेकर की मृत्यु के पश्चात उनके दो पुत्र मिस्टर रिचर्ड वालेकर व मिस्टर हेनरी वालेकर बतौर उत्तराधिकारी के दखलकार हुए।सीएस सर्वे में उपरोक्त जमीन का सीएस खाता नं0-123 सीएस खेसरा नं0-873 दर्ज हुआ, जिसका खेवट नं0-01, रानी मीना कुमारी के नाम से दर्शाया गया तथा सीएस खतियान मिस्टर ऑर्थर हेनरी पिता- एलेक्जेंडर जॉन फोर्ब्स साहेब के नाम से दर्ज हुआ। पुनः रिचर्ड वाल्कर व हेनरी वाल्कर के द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय में रानी मीना कुमारी के विरुद्ध निपटान अपील नंबर-07 1908 दायर किया, उक्त वाद में उनके पक्ष में दिनांक- 11.07.1910 एवं 15.04.1912 में आदेश पारित किया गया था। पुनः मि. एएच फोर्ब्स द्वारा उपरोक्त जमीन विभिन्न लोगों के नाम से बिक्री किया तथा नगरपालिका सर्वे में कुछ खरीददारों के नाम से खतियान बना तथा मेरे दादा नोनी गोपाल भवाल के नाम से भी नगरपालिका खाता 334, खेसरा 283 का खतियान बना, तथा जमीन का बिहार सरकार के नाम से एमएस खाता नं0-889 एमएस खेसरा नं0-285 287 वगैरह दर्ज हुआ। भू-माफिया द्वारा बिहार सरकार व मेरी निजी जमीन तथा अन्य लोगों का जमीन हड़पने के लिए
विभिन्न तरह का फर्जी सीएस खतियान बनाकर एवं उक्त फर्जी खतियान को आधार बनाकर जमीन का दावा करते तथा इसी क्रम में सीएस खातियान खाता नं0-123, खेसरा 873, को अलीबक्स एवं बीरबल सिंह के नाम से दर्शाया गया है। जो खतियान उनलोगों के द्वारा दिखाया जा रहा है उस खतियान का अंचल कार्यालय पूर्णियाँ पूर्व में किसी प्रकार का जमाबन्दी व खतियान उपलब्ध नहीं है। सम्बंधित मौजा-महाराजगंज, थाना नं0-238, सी०एस० खाता नं0-123, सीएस खेसरा नं0-873 से सम्बंध में जिला अभिलेखागार से भी सूचना मांगी गई, जिला अभिलेखागार के द्वारा बताया गया कि मेरे कार्यालय में इस खाता खेसरा से संबंधित कोई खतियान उपलब्ध नहीं है और न ही मेरे कार्यालय से कोई खतियान अली बक्स के नाम से जिला अभिलेखागार से निर्गत नहीं हुआ है। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों ही खतियान फर्जी है। उपरोक्त सभी व्यक्तियों, जाफर ईमाम,इरशाद आलम, मो० लेखु, पप्पू पासवान उर्फ हप्पू पासव एवं इनलोगों के ग्रुप में एक से एक भू-माफिया अपराधी लोग सम्मिलित हैं जिसके द्वारा फर्जी दस्तावेज एग्रीमेंट एवं खतियान बनाकर सीधे-सीधे लोगों की जमीन एवं बिहार सरकार की जमीन पर अवैध दावा कर झूठा मुकदमा करके हड़पने का कार्य किया जाता हैं, तथा मेरे अन्य जमीनों का भी फर्जी खतियान उपरोक्त लोगों द्वारा बनाया गया है जो एक जघन्य अपराध है
इसलिए इन सभी फर्जी वह अवैध कार्य करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग हमने सदर अनुमंडल पदाधिकारी व पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी से की है। वही इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन ने बताया कि इस मामले में अंचलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश निर्गत किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में जो भी अवैध रूप से फर्जी कागजात बनाकर गोरख धंधा कर रहे हैं उन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार जांच प्रक्रिया की जा रही है। संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। रिपोर्ट आने के पश्चात जरूरत पड़ने पर आवेदन में वर्णित सभी लोगों को नोटिस जारी कर दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया जाएगा। जांच प्रक्रिया के बाद रिपोर्ट अग्रसारित कर दिया जाएगा।