Month: July 2022

  • ससुराल वाले कर रहे दहेज के लिए प्रताड़ित,महिला को घर से पीटकर निकाला

    पूर्णिया/बमबम यादव

    सूबे में दहेज प्रथा को लेकर बिहार सरकार हर दिन जहां कई बड़े फैसले ले रही हैं। वही धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के तरौनी गांव में दृश्य कुछ और ही दर्शा रहा है, दरअसल तरौनी गांव में दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहित को पीट-पीटकर अर्धनग्न कर ससुराल से निकाल दिया गया।भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय मोहम्मद जमीर की बेटी रीफत खातून की शादी वर्ष 2011 में धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी गांव के मुश्लिम रीति-रिवाजों से मोहम्मद परवेज के साथ हुए थी

    पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने मुझे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगा । आरोप है कि उसका पति नशे के आदि हैं।नशे में आरोपित उसके साथ मारपीट करते हैं।वहीं देवर उसके साथ गंदी गंदी गाली गलौज करते है, कई बार आरोपित उसके साथ अश्लीलता हरकत कर चुका है, शादी के बाद से महिला को बेटी पैदा हुई। जिसका खर्च भी उसके मायके वालों ने उठाया।बेटी पैदा होने के बाद उसे और भी ताने मारने जाने लगे

    पीड़ित महिला ने धमदाहा थाना में लिखित आवेदन दे कर सास व ससुर एवं देवर , ननद के ऊपर दहेज में फ्रीज़ व वाशिंग मशीन न देने को लेकर एवं मारपीट करने के संबंध में गुहार लगाई है।वही इस बावत पूछे जाने पर धमदाहा प्रशासन ने कहा कि पीड़ित महिला से आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर सभी अभियुक्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएंगी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला से पूछताछ कर जांच में जुट गई हैं। जल्द ही महिला को इन्साफ मिलेगा।

  • आजादी के अमृत महोत्सव में मनाया गया बिजली महोत्सव

    भागलपुर /सिटी हलचल न्यूज़ 

    भागलपुर| सम्पूर्ण भारत वर्ष में 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के सहयोग से बिहार के मधेपुरा जिला के अन्तर्गत कृषि विश्वविद्यालय में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया, केन्द्र और राज्य के सहयोग से विद्युत क्षेत्र में हुए विभिन्न उपलब्धियों को मनाने के लिए बिजली महोत्सव को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया गया, इस दौरान विशेष तौर पर केन्द्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में हासिल किए गए प्रमुख्या उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया जिसमें कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां !1. उत्पादन क्षमता 2014 में 2,48,554 मेगावाट से बढ़कर आज 4,000,000 मेगावट हो गई है, जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट ज्यादा है 2. वर्त्तमान में भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों को भी बिजली निर्यात कर रही है (3)करीब 1,63,000 किमी लंबी संचारण लाईन का निर्माण कर पूरे भारत देश को एक ग्रिड में जोड़ दिया गया है । लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है

    (4)इस ग्रिड का उपयोग कर भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक 1,12,000 मेगावाट बिजली पहुचाया जा सकता है 5. हमने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्त्तन सम्मेलन, COP-21 प्रतिवद्ध में 2030 तक हमारी उत्पादन क्षमता का 40% नवीकरणीय की उर्जा श्रोतों से होगी, यह लक्ष्य हमने तय समय से पहले 9 नवम्बर 2021 में ही हासिल कर लिया 6. आज हम अक्षय उर्जा श्रोतों से 1,63,000 मेगावाट बिजली पैदा करते है! 7. 2,01,722 करोड़ रूपये के कुल परिव्यय के साथ हमने पिछले पॉंच वर्षो में बिजली वितरण के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत किया है:- जैसे 2,921 नए सब-स्टेशन बनाकर, 3,926 सब-स्टेशन का विस्तार करना, 6,04,465 किलोमीटर एलटी लाईन स्थापित करना, 2,68,838 11केवी एचटी लाईन स्थापित करना, 1,22,123 किलोमीटर कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और स्थापना करना ! 8. 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति को औसत घंटे 12.5 घंटे थी जो कि वर्त्तमान में बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है 9 . सरकार ने बिजली (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम 2020 पेश किये है

    जिसके तहत:-

    नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतक समय सीमा अधिसूचित करेगा, उपभोक्ता अब रूफ टॉप सोलर को अपना सकते है समय पर बिलिंग साईकल में लाना सुनिश्चित की जायगी,मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय-सीमा अधिसूचित किया गया, राज्य विनायक प्राधिकरण अन्य सेवाओं के लिए समय-सीमा अधिसूचित करेगा।उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24X7 कॉल सेन्टर स्थापित करेंगे इस मौके पर बड़े पैमाने पर आसपास के गांवो और जिलों से मीड़ का जमावड़ा देखा गया, इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों ने भी बिजली से क्षेत्र में हो रहे लाभों पर प्रकाश डाला और पिछले कुछ वर्षो में बिजली क्षेत्र मे अभूतपूर्व वृद्धि पर अपनी राय खुल कर रखी यह देखना सुखद रहा कि कार्यक्रम के दौरान कई लाभर्थियों ने अपने व्यवहारिक अनुभव आदि साक्षा किये,आगंतुकों और मेहमानों के साथ जुड़ने के लिएए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और विद्युत क्षेत्र पर बनी लघु फिल्मों का स्क्रीनिंग आदि का आयोजन किया गया, भारी भीड़ को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें, इसके साथ हीए इस दौरान सभी उपस्थित लोगों को मास्क आदि भी वितरित किए गए !

  • 07 लाख का अवैध खद्दान एवं कपड़ा को नेपाल पुलिस ने जप्त किया

    अजय/जोगबनी

    अररिया: भारत नेपाल जोगबनी सीमा से सटे नेपाल प्रभाग के सीमा इलाको में तस्करी का अवैध कपड़ा व खद्दान को नेपाल पुलिस एवं सशस्त्र पुलिस बल ने जप्त किया है

    जानकारी अनुसार जोगबनी सीमा से सटे नेपाल में दो जगहों पर दरिया बस्ती एवं भट्टीमोर के समीप 06 लाख 94 हजार 900 रुपया का अवैध कपड़ा व खड्डान को तस्करी कर ले जा रहे को जप्त किया है। रानी पुलिस के अनुसार भारतीय सीमा जोगबनी से तस्करी के माध्यम से विभिन्न नाका हो कर अनेकों सामग्री लाया जाता है

    जिसकी गहन जांच किया जाता है। जोगबनी सीमा की ओर से चोरी छिपे आ रहे तस्करो से कपड़ा व खाद्यान को जप्त किया है। जिसे नेपाल रानी भंसार को सुपुर्द कर दिया है।

  • प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का भवन निर्माण कार्य को भूमि दाताओं ने रोका

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का भवन निर्माण कार्य 7.20 करोड़ की लागत से होना है। जिसके लिए अंचला अधिकारी रमन कुमार सिंह ने बुधवार को डगरुआ पशिम टोला में 2016 में सरकार द्वारा एक्वायर की गई जमीन पर भवन निर्माण की खुदाई करने पहुंचे तो जमीन दाताओं ने विरोध करते हुए एक्वायर की गई राशि नहीं मिलने के कारण अंचलाधिकारी को खुदाई से रोक दिया

    अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस एवं थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने सामूहिक रूप से ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सरकार द्वारा 2016 में जमीन एक्वायर की गई है जिसमें डेढ़ एकड़ में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निर्माण किया जाना है।जिसको लेकर विभाग के द्वारा 2020 में ही राशि आवंटन की गई है। वही भवन निर्माण एसडीओ नंद लाल यादव ने बताया कि गुरुवार को फिर से खुदाई का काम पुलिस बल की मौजूदगी में की जाएगी। जिनके लिए अंचलाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गई है

    अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्राधिकार में चल रहा है और विभागीय निर्देश है कि भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू कराई जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मामला पर अधिकार में है अगर किन्ही को आपत्ति हो तो वह प्राधिकार में आपत्ति दें वह कुछ भी नहीं कर सकते हैं गुरुवार को पुलिस बल की तैनाती में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस के महिला एवं पुरुष जवान मौजूद थे।

  • जेवर सफाई के नाम पर जेवर चुराने वाला ठग धराया

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ थाना क्षेत्र के मटवौली गांव में जेवर सफाई के नाम पर ठगी करने वाला एक ठग को ग्रामीणों ने पकड़ा। ठग एक महिला से चांदी का जेवर लेकर सफाई के दौरान आधे से अधिक जेवर गायब कर दिया

     वही पीड़ित महिला ने बताया कि चांदी के कुल 27 भरी के जेवर सफाई करने के लिए दिया था लेकिन वापस मात्र 12 भरी दिया। जिस पर जेवरात हल्का होने के कारण शक हुई, तो ठग को पकड़ कर सोनार के पास लेते चली गई। वही जाँच के दौरान सच मे वजन कम पाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर ठग की धुलाई कर दी

    वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर ठग को हिरासत में ले लिया।  ग्रामीणों ने सख्ती से जब पूछताछ की तो ठग ने आधा चाँदी गला देने की बात कर चुरा लेने की बात स्वीकार की। जिसके बाद 8 हजार ग्रामीणों ने ठग से  वसूलने के बाद ही उसे छोड़ा।थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं आया है।

  • नए बीपीआरओ के योगदान पर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ प्रमुख कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर नए पद स्थापित पंचायती राज पदाधिकारी ललित कुमार विश्वास का प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार एवं उप प्रमुख मजाहिर सुल्तान एवं जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदस्थापित डीपीआरओ ललित कुमार विश्वास ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उनको कार्यभार दिया गया है उस पर खरे उतरेंगे

    उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बैठक में केवल जनप्रतिनिधि ही शामिल हो किन्ही के पति या रिश्तेदार नहीं। सरकार द्वारा महिलाओं दी जाने वाली आरक्षण को पूरी तरह अमल में लाना है

    वही कार्यक्रम के शुरुआत में प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार एवं उप प्रमुख मुजाहिर सुल्तान ने बुके देकर डीपीआरओ का स्वागत किया जबकि अन्य जनप्रतिनिधि ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। मौके पर जितेंद्र यादव मोहम्मद आबिद किशोर कुमार ठाकुर गोपाल कुमार विश्वास मस्त राहिल एवं डॉक्टर शफीक आलम मसराईल आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • छात्रों के लिए केरियर सेमिनार का किया गया आयोजन

    मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

    मधेपुरा :शहर के गोलबाजार स्थित व्याहुत भवन परिसर में बुधवार को केरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बाजार समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनो छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आयोजित केरियर सेमिनार का शुभारंभ शिक्षाविद रविकांत वर्मा, डाॅ मानव कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, ईं विजय प्रभात ने दीप प्रज्वलित कर किया

    अतिथियों ने कहा कि छात्र-छात्राओ और युवाओ के लिए इस तरह के सेमिनार की आवश्यकता है। जिससे छात्रो को रोजगार परक कोर्स करने की जानकारी मिलेगा। आज छात्र-छात्राओ और युवाओ को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। सेमिनार में आए छात्रों को ईं विजय प्रताप ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लैब, नर्सिंग, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, मेडिकल, पैरामेडिकल

    फार्मेसी, जर्नलिज्म, डिप्लोमा, कंप्यूटर सहित अन्य रोजगार परक कोर्स के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस दौरान कई छात्रो ने विभिन्न कोर्सो के बारे में सवाल किया। जिसका सरलतापूर्वक जबाव दिया गया।मौके पर ईं सुदर्शन कुमार, अभिमन्यु कुमार, गुलशन, मिट्ठू, नैना, निशा सहित दर्जनो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

  • फाइलेरिया मरीजों के लिए एमएमडीपी किट वितरण सह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णिया : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा के परिसर में फाइलेरिया मरीजों के लिए एमएमडीपी किट वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार सिंह, स्थानीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज आर्यन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें फाइलेरिया मरीजों को फाइलेरिया से बचाव एवं साफ-सफाई को लेकर विस्तृत  जानकारी दी गई

    शुरुआती दौर में फाइलेरिया बीमारी की पहचान करना अतिआवश्यक: सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि वेक्टर जनित गंभीर रोगों में शामिल फाइलेरिया मरीजों को नियमित रूप से आवश्यक उपचार की जरूरत होती है। इसके लिए मरीज़ों को आवश्यक दवाओं के साथ संक्रमित अंगों का पूरा ध्यान रखना पड़ता है। फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों को दवा नि:शुल्क दिया जाता है

    इसमें मरीजों के हाथ-पैर में सूजन या फिर अंडकोष में सूजन आ जाती है। फाइलेरिया संक्रमित होने पर व्यक्ति को प्रत्येक महीने एक-एक सप्ताह तक तेज बुखार, पैरों में दर्द, जलन के साथ ही बेचैनी होने लगती है। एक्यूट अटैक के समय मरीज के पैर को साधारण पानी में डुबाकर रखना चाहिए या भीगे हुए धोती या साड़ी को पैर में अच्छी तरह से लपेट कर रहना चाहिए। फाइलेरिया  गंभीर बीमारी है जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसका कोई समुचित उपचार संभव नहीं है। हालांकि शुरुआती दौर में बीमारी की पहचान कर इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को फाइलेरिया ग्रसित अंगों को पूरी तरह स्वच्छ पानी से साफ करना चाहिए। डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवाओं का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए। इस अवसर पर फाइलेरिया ग्रसित सभी मरीजों को स्वउपचार किट देने के साथ ही उन्हें विशेष तौर पर ध्यान रखने के लिए आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई

    फाइलेरिया  मरीज़ों के बीच एमएमडीपी किट का किया गया वितरण: डीपीओं 

    केयर इंडिया के डीपीओ चंदन कुमार सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर को कालाजार रोगी खोज अभियान में को तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कालाजार की पुष्टि होने के बाद ही मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मुहैया करायी जाती है। फाइलेरिया रोग से ग्रसित अंगों की विशेष रूप से सफाई करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में स्थानीय क्षेत्र के चिन्हित 53 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। किट में टब, मग, तौलिया, साबुन आदि साम्रगी दी गई।

  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     श्री विनय कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी सचिव पूर्णिया जिला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत द्वारा जिले के भौगोलिक स्थिति से सचिव महोदय को अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की प्रगति एवं उपलब्धि से सचिव महोदय को पीपीटी के माध्यम से विभाग वार अवगत कराया गया। सर्वप्रथम बाढ़ पूर्व तैयारी, आपूर्ति, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मुख्यमंत्री नली गली पक्की करण, हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कुशल कार्यक्रम, सड़क फुल पुलिया तटबंधों की सुरक्षा आदी की समीक्षा की गई। प्रगति संतोषजनक पाया गया

    संभावित बाढ़ की समीक्षा के दौरान पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि वर्षा मापक यंत्र, प्रभावित क्षेत्र एवं संकट ग्रस्त व्यक्तियों समूह की पहचान तटबंध की सुरक्षा सूचना व्यवस्था की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस जिले में अंचल वार सरकारी नावों की कुल संख्या 66, निजी नावों की संख्या 46 उपलब्ध है। पॉलीथिन शीटस जिला भंडार में 19037 एवं अंचलों में 30 30 यानी कुल 22 067 उपलब्ध है। बाढ़ शरण स्थल सभी अंचलों द्वारा 300 का चयन किया गया है। बाढ़ की स्थिति में चिन्हित स्थलों पर मेडिकल कैंप का संचालन किया जाएगा ।एक टैंकर ,130 जैरी कैन, 457 पैकेट ब्लीचिंग पाउडर, 60000 हैलोजन टैबलेट, ओ आर एस 15 469, 162, अस्थाई चापाकल, 380 अस्थाई शौचालय, जल शुद्धीकरण यंत्र चार तथा दो जल दूत सुलभ है। सामुदायिक रसोई केंद्रों की कुल संख्या 256 है। समुदाय के रसोई संचालन हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मानव एवं पशु दावा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अंचल वार मोबाइल टीम का गठन कर लिया गया है। मोबाइल मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैंप चलंत 14 तथा अस्थाई 22 का गठन किया गया है

    बैठक को संबोधित करते हुए सचिव महोदय द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। बाढ़ के मद्देनजर तटबंध की सुरक्षा पर विशेष निगरानी तथा बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क पुल पुलिया का मरम्मती निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सिविल सर्जन जिला, निर्देशक डीआरडीए अधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , स्थापना उप समाहर्ता निदेशक डीआरडीए एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी गण मौजूद थे।

  • नालंदा में दक्षता परीक्षा में 8 टीचर तीसरी बार फेल.. जानिए कौन कौन ?

    बच्चों का भविष्य संवारने वाले मास्टर साहब ही परीक्षा में फेल हो गए। नालंदा जिला के 8 टीचर तीसरी बार दक्षता परीक्षा में फेल गए हैं । हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि दक्षता परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षक फिलहाल बच्‍चों को ज्ञान देते रहेंगे।

    छह माह की ट्रेनिंग मिलेगी
    शिक्षा विभाग का कहना है कि जो शिक्षक दक्षता परीक्षा में फेल हुए हैं । उन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे शिक्षकों के लिए राज्य शिक्षा,शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रशिक्षण माड्यूल तैयार किया गया है। ट्रेनिंग के बाद उन्हें फिर प्रारंभिक शिक्षक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही वे ट्रेंड शिक्षक की श्रेणी में शामिल होंगे।

    इसे भी पढ़िए-सावधान.. नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    बाकी जिलों की हालत और खराब
    बाकी जिलों की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. नालंदा जिला में दक्षता परीक्षा में 8 टीचर फेल हुए हैं। जबकि पूरे बिहार राज्य में इसकी संख्या 722 है। मतलब अगर इन 722 गुरूजी को ट्रेंड टीचर का वेतन चाहिए तो इन्हें दक्षता परीक्षा पास करना होगा ।

    इसे भी पढ़िए-रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    नालंदा जिला में कौन कौन फेल
    नालंदा जिला में तीसरी बार दक्षता परीक्षा में जो 8 टीचर फेल हुए हैं। उसमें अकलगंज की सुनैना सिन्हा,गाजीपुर की कुमारी सुनीता सिन्हा,बेढ़ना स्कूल की बबीता कुमारी, सदरपुर की सुनीता कुमारी, मेयार की किरण कुमारी, मोहिउद्दीननगर की प्रमिला देवी, कटौना की प्रभावति देवी और दाहाबिगहा की वीणा देवी शामिल हैं।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा
    नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि शिक्षकों को दक्षता परीक्षा में हर हाल में पास होना होगा। तभी ट्रेंड वेतन दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें फिर से छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद उन्हें फिर प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा देनी होगी। पास होने के बाद ही वे ट्रेंड टीचर कहलाएंगे।