Month: July 2022

  • न्यूज नालंदा – शिक्षक ने छात्रा को वेश्या बनाने की धमकी देते हुए चेहरा पर तेजाब छींटने का ऑडियो वायरल …… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दो दिन पहले हिरण्य पर्वत पर कोचिंग शिक्षकी पिटाई का वीडियो शहर में वायरल हुआ था। इस मामले ने यूटर्न ले लिया है। जिस शिक्षक पिटाई हुई उसका ऑडियो भी वायरल हुआ। जिसमें गुरु शिष्य के रिश्ते को तार तार किया गया है। 14 मिनट 35 सेकंड के इस ऑडियो क्लिप में शिक्षक और छात्रा के बीच हुई बातचीत में कई बातें चौंकाने वाली है।

    शिक्षक बात नहीं मानने पर छात्रा को वेश्या कहकर संबोधित करते हुए एसिड अटैक करने की धमकी और सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की बात कह रहा है। बातचीत में छात्रा को ब्लैकमेल करने व डराने का प्रयास कर रहा है। यही नहीं छात्रा को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सुसाइड करने पर मजबूर करने को धमकी दे रहा हैँ।

    ऑडियो में छात्रा से प्यार का इजहार करते हुए पुरानी बातों को भुलकर रूम पर मिलने के लिए अकेले बुला रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद शहर में इस शिक्षक के प्रति लोगों में कई तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। साथ ही आक्रोश भी देखा जा रहा है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे लोगों के कारण ही गुरु शिष्य के रिश्ते कलंकित हो रहे हैं। शिक्षक का चाल चलन ठीक नहीं है |

    डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि ऑडियो क्लिप उन्हें भी मिली है। मगर अब तक किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

     

    न्यूज नालंदा के पास ऑडियो क्लिप मौजूद है, लेकिन उसमें आरोपी टीचर की ओर से जिस छात्रा के लिए तरह तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है वह बेहद भद्दे हैं। साथ ही ऑडियो क्लिप में छात्रा की आवाज भी है। इसलिए हम छात्रा की इज्जत का ख्याल रखते हुए उस ऑडियो क्लिप को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।




    1

  • न्यूज नालंदा – जिंदा सांप लेकर पहुंच गया अस्पताल, कहा

    [


    ]

    सौरभ – 7903735887 

    बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटना बढ़ गई है। जिले में हर दिन दर्जनों लोग इसका शिकार हो रहे हैं। सर्पदंश के शिकार युवक सदर अस्पताल में टिफिन में बंद कर जिंदा सांप ले आएं। डॉक्टर द्वारा कौन सा सांप काटा, पूछने पर किसान ने टिफिन खोलकर जिंदा सांप दिखा दिया। कर्मियों ने जब सुना कि मरीज साँप लेकर अस्पताल पहुंचा यह सुन साँप देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । परबलपुर थाना इलाके के लड़ुआरी निवासी जयराम यादव ने बताया कि खेत में आरी बना रहा था । इसी दौरान पानी पीने के लिए चापाकल पर गया जहां साँप ने उन्हेें काट लिया। पीड़ित का भतीजा बब्लू कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर पूछते हैं कि कौन सा सांप काटा है। इस कारण वह सांप को पकड़ ले आएं। इसी तरह बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां गांव में जलावन लाने के दौरान महिला सर्पदंश की शिकार हो गई । महिला कुंदन कुमार की पत्नी नीरू देवी है । परिजन ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के लिए जलावन लाने गई थी । इसी दौरान वह सर्पदंश की शिकार हो गई । इसके बाद परिजन उसे इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए । जहां दोपहर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।। इसके बाद उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया । इलाज के बाद दोनों मरीज की हालत ठीक हैं।




    18

  • कसे कराल आडसाली उसासाठी खत आणि पाणी व्यवस्थापन ?





    कसे कराल आडसाली उसासाठी खत आणि पाणी व्यवस्थापन ? | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • न्यूज नालंदा – लापरवाही :  6 दिनों तक न कब्र नसीब हुआ न चिता कैफीन बॉक्स में रखा रहा शव …..  –

    [


    ]

    राज -7903735887  

    सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही आम बात हो गयी है। लेकिन, यहां तैनात पुलिस के जवान भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला एक अज्ञात शव का है। जिसे 6 दिनों तकन कब्र नसीब हुआ न चिता । छह दिनों तक शव कैफीन बॉक्स में रखा रहा । पहचान के लिए किसी भी अज्ञात शव को पोस्टमार्डम के बाद 72 घंटे सुरक्षित रखा जाता है | उसके बाद पहचान नहीं होने पर थानास्तर से अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन, इस शव को 72 घंटे तो छोड़िए  छह दिनों तक अंतिम संस्कार के लिए कोई पुलिस कर्मी सुध तक लेने नहीं पहुंचा।

    डीएस डॉ. आरएन प्रसाद ने इस लापरवाही पर एसपी अशोक मिश्रा से शिकायत की है। साथ ही, अस्पताल में तैनात होमगार्ड का जवान अरविंद कुमार से शोकॉज किया है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को 45 वर्षीय अधेड़ का शव लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड का जवान अरविंद कुमार को एक्जीवीट एवं कमान सौंपा गया। इसे प्राप्त करने के बाद भी शव को कैफीन बॉक्स में ही छोड़ दिया गया। 22 जुलाई को पोस्टमार्टम कर्मी द्वारा इसकी जानकारी मिली तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आनन-फानन में छह दिन बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। डीएस ने बताया कि आए दिन होमगार्ड की लापरवाही की शिकायत मिलती है। बार-बार उनके वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाता है। बावजूद, उनकी कार्यशैली नहीं सुधर रही है। न ही उन्हें हटाया जा रहा है। ऐसे लापरवाह लोगों की वजह से ही स्वास्थ्य विभाग बदनाम हो रहा है |




    0

  • गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी

    नालंदा सांसद, श्री कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार, किसानों के नेता, राजस्थान में जन्म लिये जगदीप धनकड जी से मिलकर पुष्प समर्पित कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी एवं उनकी अग्रिम के लिये शुभकामनाएं दिया। सांसद श्री कुमार ने बताया के धनकड साहब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं एवं इनकी सादगी एवं इनकी दृढ़ संकल्प के कारण व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रति आस्था के कारण इनकी जीत सुनिश्चित है। माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में धनकड साहब जी का उपराष्ट्रपति के रूप में योगदान महत्वपूर्ण होगा। माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी ने पहले ही इन की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिए हैं एवं जीत की अग्रिम बधाई भी माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दे चुके हैं। सांसद श्री कुमार ने कहां की इनकी कार्य-कुशलता, कार्यक्षमता का लाभ भारत के संसद को मिलेगा। धनकड साहब अपने कार्य के कारण जाने जाते हैं। सांसद कुमार ने बताया कि इनकी जीत बस औपचारिकता मात्र है।

  • कांदा उत्पादक शेतकरी घेणार राष्ट्रपती मुर्मू यांची भेट, देणार 1 टन कांदा भेट





    कांदा उत्पादक शेतकरी घेणार राष्ट्रपती मुर्मू यांची भेट, देणार 1 टन कांदा भेट | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • राजगीर के फुटपाथ दुकानदार शीघ्र वेंडिग ज़ोन में होंगे व्यवस्थित।

    दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्पोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेंडर्स (एसयूएसवी) घटक के तहत (टीवीसी) नगर बिक्रय समिति का बैठक कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर बिक्रय समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जफर इकवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद राजगीर के कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में वेडिंग जोन, पीएम स्व निधि योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और लोगों को लाभ दिलाने का कार्य योजना तैयार किया गया । के पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि राजगीर को स्वच्छ व सुंदर रखने में फुटपाथ वेंडरों का भी अहम रोल है, वह अपने- अपने दुकान के आसपास गंदगी ना फैलाएं और डस्टबिन का इस्तेमाल करें ।

    राजगीर के फुटपाथ दुकानदार शीघ्र वेंडिग ज़ोन में होंगे व्यवस्थित।

    मौके पर नगर विक्रय समिति के सदस्य सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करें जिससे कि राजगीर सुंदर बन सके और पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बने । मौके पर राष्ट्रीय अनौपचारिक श्रमिक संघ के डॉ. अमित कुमार पासवान ने कहा कि फुटपाथ वेंडरों शहर की रौनक होते है इनको सजाने और संवारने में पदाधिकारियों का अहम रोल है अगर पदाधिकारी मन बना लें कि हमें इनको सुसज्जित और व्यवस्थित कर देना है तो शहर काफी आकर्षक व सुंदर दिखेगा। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बैठक की रिपोर्टिंग की। इस अवसर पर कनिय अभियंता आनन्द कुमार, सामुदायिक संगठक प्रमोद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक शाखा राजगीर के प्रतिनिधि सुजीत कुमार, नगर बिक्रय समिति के सदस्य मुकेश कुमार उर्फ़ गोपाल भदानी, रमेश कुमार पान, मनोज यादव, राघो देवी, रेखा देवी, सरोज देवी, मदन बनारसी, अजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

  • जन जीवक संघ द्वारा कारगिल विजय दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

    कारगिल विजय दिवस के मौके पर जन जीवक संघ द्वारा सेना व शहीदों के सम्मान में विजय जुलूस निकाला गया । इस मौके पर लोगों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर भारत माता की जय के नारे लगाए | जुलूस में नालंदा एवं नवादा के सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल हुए। जुलूस का नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया |  जुलूस संघ कार्यालय भरावपर से निकलकर रांची रोड, गगन दीवान, सोगरा कॉलेज होते कारगिल पार्क पहुंचा जहां अमर जवानों को  श्रद्धांजलि दिया गया |

    जन जीवक संघ द्वारा कारगिल विजय दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

    मौके पर डॉ विपिन कुमार सिन्हा ने कहा 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराकर विजय हासिल किया था | इस दौरान नालंदा के जाबांज सिपाही हरदेव प्रसाद पाकिस्तानी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे | लेकिन एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को पैर रखने नहीं दिया था | पिछली सरकार ने अस्पताल मोड़ का नाम शहीद हरदेव चौक रखा था साथ ही उनकी आदम कद प्रतिभा लगाने का घोषणा किया था | लेकिन आज तक यह घोषणा बन कर रह गया | वर्तमान सरकार से मांग करते हाँ कि हरदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित की जाए | इस मौके पर संघ के  डॉक्टर दीनानाथ वर्मा को कहा इस तरह के आयोजन से देशभक्ति की भावना जागृत होती है | मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. गोरखनाथ अकेला, डॉ. संजय कुमार, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश देवेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निसार अहमद, डॉ. जियाउल हक, डॉ. शमीम अख्तर, डॉ. एजाज अहमद, कमला देवी, सुनिता सिन्हा, ज्योति वर्मा, आशा सिन्हा व अन्य मौजूद थे |

  • नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रमllll आज दिनांक 27.07. 2022 को राजगीर के स्थानीय होटल में तीन दिवसीय का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया l इस कार्यक्रम का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की l यह कार्यक्रम बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान कोलकाता के द्वारा कृषि ऋण कार्यक्रम आयोजित की गई lजिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं ऋण अधिकारी ने तीन दिवसीय ट्रेनिंग में हिस्सा लिया l

    नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    इस कार्यक्रम में कोलकाता से नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक भावना पाल ने कृषि संबंधित रिनसे लोगों को कृषि ऋण की जवाबदेही से अवगत कराया l दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कोलकाता के नाबार्ड द्वारा किस कृषि ऋण के लिए तीन दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी 12 क्षेत्रीय अधिकारियों को कृषि संबंधित प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम रखा गया है l इस कार्यक्रम में dakshin बिहार ग्रामीण बैंक के ट्रेनिंग फैकेल्टी मेंबर डॉ अरविंद अमर ने भी इसी संबंधित जानकारियां लोगों को दीl इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं एवं क्रेडिट अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया l बिहार शरीफ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह नोडल अधिकारी के रूप में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं कोलकाता से आए सहायक महाप्रबंधक का हार्दिक अभिनंदन किया l

  • स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।

    नेहरू युवा केंद्र नालंदा के स्वयंसेवक और युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्य गणों के द्वारा कारगिल चौक बिहार शरीफ के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नम आंखों से याद किया। इस अवसर पर स्वंसेवक पिंटू कुमार एवम विकाश कुमार ने कहा कि देश आज करगिल विजय दिवस मना रहा है । 23 साल पहले भारतीय सेना ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था । पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर जिन जगहों पर कब्जा कर लिया था । भारत के जांबाज फौजियों ने उन दुर्गम स्थानों पर दोबारा तिरंगा लहराया था ।

    स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।  स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।

    दरअसल 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था आज ऐसे वीर सपूतों को याद करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और पुरा प्रांगण वीर जवान अमर रहे, अमर रहे के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर एक्स आर्मी मैन संजीव कुमार, बिहार पुलिस बल में तैनात गौरव कुमार,बिहारशरीफ प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार , सिलाव प्रखंड एन वाई वी विकाश कुमार, राहुल कुमार ,सचिन कुमार,पंकज कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार आकाश कुमार पवन कुमार संजीत कुमार आकाश कुमार बबलू कुमार आदि लोग उपस्थिति हुए।