Month: July 2022

  • राज्य स्तरीय आयोजन में कटिहार के दो वेटलिफ्टर दिखाया अपना जोहर, समारोह आयोजित कर दोनों को किया गया सम्मानित

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    राज्य स्तर के वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कटिहार के दो प्रतिभागियों ने दिखाया जोहर, हाल के दिनों में आयोजित प्रतियोगिता में बिट्टू कुमार एवं जितेंद्र कुमार सिंह ने अपनी अपने वर्गों में मेडल जीतकर कटिहार के नाम रोशन किया है, बिट्टू कुमार को चयन जहां आगे नेशनल के लिए  हुआ है, वहीं जितेंद्र कुमार उर्फ शेट्टी भी नवंबर में नेशनल के लिए तैयारी कर रहे हैं,बताते चलें यह दोनों वेटलिफ्टर अन्य युवाओं के साथ कटिहार वेटलिफ्टिंग क्लब में हर दिन कड़ी मेहनत कर राज्य स्तर एवं देश स्तर के आयोजनों के लिए तैयारी करते हैं

    मेडल जीतने पर इन दोनों के सम्मान में कटिहार वेटलिफ्टिंग क्लब में आयोजित समारोह में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल पहुंच कर इन लोगों के हौसला बढ़ाया,जहां तक कटिहार वेटलिफ्टिंग क्लब में संसाधनों की कमी की बात है तो विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने आश्वस्त किया है कि वह आने वाले दिनों में निजी कोष से इस वेटलिफ्टिंग क्लब को सहयोग करते रहेंगे, इस खेल से जुड़े पदक विजेताओं ने भी संसाधन की कमी को परेशानी बताते हुए भविष्य में सरकार से सहयोग उम्मीद जताया

    इस मौके पर नेताजी वैटलिप्टिंग ऐसोसिएशन के उदय कुमार,नीरज कुमार महतो, मो० मुस्ताक, सरलु झा, बालकृष्ण कुमार,अबोध कुमार, शंभु कुमार, सुनील कुमार भारती, विमल झा (लालु ) मनोज कुमार, रामाशीष कुमार, आदेश मल्लिक, अमन कुमार, केशव कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत सिंह वीर कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

  • अनमोल ऐप्स के द्वारा गर्भवती महिला की जानकारी हेतु एनम को दिया गया प्रशिक्षण

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा के सभागार में एएनएम के बीच सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया ।स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एके सिंह ने बताया कि इस सप्ताहिक बैठक में ए एन एम को रूटीन के विधि अनुसार परिवार नियोजन ,कोविड 19 टीकाकरण, दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया

    ताकि सभी संबंधित एएनएम  अपने-अपने क्षेत्रों में सुचारू रूप से संबंधित विषयों पर सफलतापूर्वक कार्य कर सकेंगी। खास तौर पर सभी उपस्थिति एएनएम को बताया गया कि सरकार द्वारा मोबाइल में अनमोल एप्स के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की प्रत्येक स्थिति की जानकारी अपलोड करनी है 

    जिससे कि उनकी हर गतिविधि जांच की जा सकेगी एवं किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर उसे उचित पोषण हेतु मार्गदर्शक कर उनका समुचित इलाज सरकार के द्वारा कराया जाएगा ।वही इस बैठक में लैब टेक्नीशियन आशीष स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, एएनएम इंदु कुमारी, रोशन कुमारी, कंचन कुमारी ,रीना कुमारी के अलावे संबंधित  उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम मौजूद थी।

  • न्यूज नालंदा – जदूय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने इमरान, किया गया अभिनंदन –

    [


    ]

    रोहित – 7903735887 

    जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मो. इमरान रिजवी को तो नगर जिलाध्यक्ष पप्पु खां रोहेला  को बनाया गया है। नवनिर्वाचित सदस्यों का बिहारशरीफ जदयू कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

    मौके पर इमरान ने कहा कि नीतीश सरकार हर समाज, वर्ग व तबका के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। यातायात, बिजली, खेती बाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। गरीबों के लिए भी आवास, मनरेगा समेत कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जल जीवन हरियाली मिशन का असर भी आने वाले कुछ सालों में दिखने लगेगा। इस पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचनी चाहिए। संगठन को मजबूत बनाने के लिए इसका विस्तार किया जाएगा। नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
    स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, मीडिया प्रवक्ता धनंजय देव, कार्यकारिणी सदस्य महमुद बक्खो, उपाध्यक्ष अमजद सिद्दीकी, अशगर शमीम, अली अंसारी, सकिबुल हसन, अजहर, पप्पु बनौलिया, अफरोज आलम, मो. सज्जाद, मो. इक्तेकार आलम, ऐनुल हक, अब्दुला, मो. मिरान, शब्बीर आलम, मो. गुड्डु व अन्य मौजूद थे।




    0

  • औलाद सुख प्राप्त नहीं होने पर एक के बाद एक की चौथी शादी

    कोढ़ा/ शंभु कुमार 

    कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत के धाजाघाट की एक महिला पिंकी खातून की शादी शोभागंज जिला पूर्णिया में रिजाबुल नामक व्यक्ति के साथ 16 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के 8 वर्ष के बाद उन्हें एक संतान हुई। जो 3 दिन के बाद मर गया। पिंकी खातून ने बताया कि संतान के मरने के बाद उनके पति ने दूसरी शादी कर ली

    पंचायत के द्वारा दूसरी पत्नी से संबंध विच्छेद कराया गया। फिर उसने तीसरी शादी कर ली। पुनः पंचायत के बाद संबंध विच्छेद कराया गया। उसके बाद पिंकी खातून को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। दहेज लाने के बाद उसे साथ में रखने को कहा गया। दहेज नहीं लाने के कारण उसके साथ मारपीट की गई

    जिसका जख्म अभी भी पिंकी खातून के चेहरे पर मौजूद है। पिंकी खातून अपने मायके चली आई। कुछ दिनों के बाद पता चला कि उसके पति ने चौथी शादी कर ली है। इन सभी घटनाओं से आहत होकर रौतारा थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

  • न्यूज नालंदा – जन जीवक संघ द्वारा कारगिल विजय दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा,आतिशबाजी कर मनाया जश्न …..  –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    कारगिल विजय दिवस के मौके पर जन जीवक संघ द्वारा सेना व शहीदों के सम्मान में विजय जुलूस निकाला गया । इस मौके पर लोगों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर भारत माता की जय के नारे लगाए | जुलूस में नालंदा एवं नवादा के सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल हुए। जुलूस का नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया |  जुलूस संघ कार्यालय भरावपर से निकलकर रांची रोड, गगन दीवान, सोगरा कॉलेज होते कारगिल पार्क पहुंचा जहां अमर जवानों को  श्रद्धांजलि दिया गया |

    मौके पर डॉ विपिन कुमार सिन्हा ने कहा 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराकर विजय हासिल किया था | इस दौरान नालंदा के जाबांज सिपाही हरदेव प्रसाद पाकिस्तानी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे | लेकिन एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को पैर रखने नहीं दिया था | पिछली सरकार ने अस्पताल मोड़ का नाम शहीद हरदेव चौक रखा था साथ ही उनकी आदम कद प्रतिभा लगाने का घोषणा किया था | लेकिन आज तक यह घोषणा बन कर रह गया | वर्तमान सरकार से मांग करते हाँ कि हरदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित की जाए | इस मौके पर संघ के  डॉक्टर दीनानाथ वर्मा को कहा इस तरह के आयोजन से देशभक्ति की भावना जागृत होती है | मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. गोरखनाथ अकेला, डॉ. संजय कुमार, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश देवेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निसार अहमद, डॉ. जियाउल हक, डॉ. शमीम अख्तर, डॉ. एजाज अहमद, कमला देवी, सुनिता सिन्हा, ज्योति वर्मा, आशा सिन्हा व अन्य मौजूद थे |

  • कटिहार में दिनदहाड़े रेलवे क्वार्टर में चोरी,नगद और जेवरात ले उड़े चोर

    मनीष कुमार / कटिहार

    कटिहार में दिनदहाड़े चोरों ने मचाया आतंक, रेलवे क्वार्टर को बनाया निशाना नगद और जेवरात की हुई चोरी। सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे न्यू कॉलोनी क्वार्टर नंबर 454 में हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की रेलवे एम्पलाई राकेश कुमार और उनकी पत्नी स्कूल शिक्षिका प्रीति कुमारी काम के लिए  घर से बाहर थे इसी दौरान चोरों ने रेलवे क्वार्टर को निशाना बनाते हुए इस

    घटना को अंजाम दिया है, वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं स्थानीय निवर्तमान निगम पार्षद दीपक कुमार पासवान ने भी  प्रशासन से जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार करने का मांग किया है।

  • कोढा नगर पंचायत के गेराबारी बजार मे हेल्पस्टर आर्गनाइजेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर , सैकड़ों गरीब मरीज लाभांवित

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढा नगर पंचायत  के वार्ड नम्बर 4 गेराबारी बजार मे भाजपा बुथ अध्यक्ष सोनी कुमारी के पति अमन कुमार अमन (जेम)  के  दरबाजे पर हेल्पस्टर संस्था के द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे कि वंचित ,गरीबो ,बेसहारा व जरूरत मंदो के बिच मुक्त जाच व  इलाज के साथ आधी दाम पर संबंधित बिमारियों के दवाई का वितरण किया गया। बिमारी के अनुसार दवाई का भी वितरण किया गया ।डाक्टर पीके शर्मा ने बताया कि अमन कुमार व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी के सराहनीय सहयोग से यह कैंप गेराबारी बजार मे लगाया गया है

    ताकि गरीब लोग इसका लाभ ले सकें।इसके अलावे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था विगत 2 वर्षों से कटिहार जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर गरीब  बेसहारों हजारों रोगियों के बीच मुफ्त इलाज व जांच कर दवाई का वितरण किया जा चुका। जिससे कि हजारो मरीजो को लाभ मिला है । हमारी संस्था के तरफ से सभी के लिए स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क  ब्लॉक में प्रमाणित डाक्टर सर्जन द्वारा जनरल ऑपरेशन की भी व्यवस्था है ।इसके साथ स्वास्थ सुविधाओं के साथ महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ हमारे संस्था के डॉक्टरों एवं अस्पतालों के द्वारा एंबुलेंस सेवाएं भी प्रदान की जाती है

    बाढ़ भूकंप सुखाड़ एवं  संकटों के आपदा के समय हमारी टीम तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराती है। कार्ड धारकों को हमारी संस्था से विशेष सुविधाएं दी जाती हैं।वहीं इस शिविर को सफल बनाने में वरिष्ठ नेता भाजपा डोमन चौधरी, समाजसेवी महेंद्र प्रसाद राम, एएनएम स्वाति, असिस्टेंट शमा प्रवीण, समाजसेवी धर्मा शर्मा, रविकुमार, आशा कार्यकर्ता मुनमुन देवी,का सराहनीय सहयोग से सफल रहा एवं सैकड़ों की संख्या में गरीब लोग लाभान्वित हुए।

  • सिटी हलचल में प्रकाशित खबर का असर ,जेई ने तत्काल क्षेत्र भ्रमण कर वंचित लाभुकों के घर पहुंचाया नल का जल

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

    कटिहार जिले के कोढा नगर पंचायत के वार्ड नंबर  दो  के कुछ घरों के नल में पानी नहीं पहुंच रहा था । जिसको लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने जनसुशासन शिविर के माध्यम से जिला पदाधिकारी महोदय को इस विषय पर शिकायत करने की बात कही गई थी। शिकायत से संबंधित खबरों को सीटी हलचल समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।पुर्व के जेई का पदस्थापन अन्य स्थानों पर हो गई थी । नवनियुक्त जेई राहुल कुमार को जब संबंधित शिकायत की सुचना मिली तो सूचना मिलते ही क्षेत्रों का भ्रमण कर जेई के लगातार प्रयास मरम्मती का कार्य कराते हुए नल में जल सुचारू रूप से बहाल किया गया

    जेई ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवाल होने से नल का पाइप काट गया था जिससे नल में पानी नहीं पहुंच पा रहा था जिसे ठीक कर दिया गया है अगर किसी भी हमारे कार्यक्षेत्र की कोई भी शिकायत हो तो आमजन अपनी समस्या बता सकते हैं मैं हर समस्या को खुद  से देख कर समस्या को समाधान हेतु आवश्यक पहल करूंगा। जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह  ने भी जानकारी देते हुए बताया कि तेजतर्रार नव पदस्थापित जेई  पीएचइडी विभाग के राहुल कुमार जी के द्वारा स्वयं से जाकर निरीक्षण करके  नल के जल में पाइप लाइन में जो लीकेज है

    दुरुस्त कर लोगों को जल मुहैया करा दिए गये है।शेष कुछ बचे घरों में भी जल्द ही नल जल पहुंचाने हेतु  मरम्मती का कार्य  जारी है उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।वहीं मौके पर  ही जेई ने  संवेदक के प्रतिनिधि को निर्देश दिया की जल्द बचे घरों जहां नल का जल नहीं पहुंच रहा है किस कारण से नहीं पहुंच पा रहा उसकी जांच कर  समस्या का निष्पादन जल्द किया जाए।वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी जेई राहुल कुमार की कार्यों की सराहना की।

  • नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार.. फैक्टरी मालिक को लूटा था.. 2 और की तलाश

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे लूट का सामान भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों ने नालंदा के एक उद्योगपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस को लुटेरों की तलाश थी।

    क्या है मामला

    दरअसल, 7 जुलाई को राजगीर में सर्फ कारखाना के मालिक से लूटपाट की वारदात हुई थी। चार बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर फैक्टरी मालिक से 2 लाख रुपए नकद और लैपटॉप लूट लिए थे। लूटपाट की ये वारदात गिरियक रोड में डाक बाबा पुल के पास हुआ था। वारदात के बाद नई पोखर के रहने वाले कुणाल कुमार ने राजगीर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में सड़क हादसे में युवक की मौत; पहनने की जगह बाइक में लटका था हेलमेट

    SIT ने लुटेरों को पकड़ा
    मामले की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जांच के लिए SIT का गठन किया । जिसके बाद SIT की टीम लगातार इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। पुलिस ने पहले मोबाइल से लोकेशन ट्रैस करने की कोशिश की । लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ रहने की वजह से ज्यादा सफलता नहीं मिली ।

    18 दिन बाद मिली कामयाबी
    राजगीर पुलिस लगातार इस केस पर काम कर रही थी। ऐसे में पुलिस को स्थानीय सूत्रों से वारदात के बारे में क्लू मिला। जिसके बाद राजगीर पुलिस ने छापेमारी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि दो लुटेरे अब भी फरार हैं । जिसकी तलाश की जा रही है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    सूचना के आधार पर नालंदा पुलिस ने राजगीर में बजाज शोरूम के पास छापेमारी की । जहां से दो आरोपी पकड़े गए। जिसमें एक का नाम जितेंद्र कुमार है जो दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव के रहने वाले रंजीत केवट का बेटा है। जबकि दूसरे का नाम कुंदन कुमार है । जो बिहार थाना के पहाड़पुरा के रहने वाले भोला राम का बेटा है।

    क्या क्या बरामद
    पुलिस ने आरोपियों के पास से 90 हजार रुपए, दो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है । साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी दल में राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार के अलावा राजगीर थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार, ज्ञानरंजन, डीआईयू की टीम और राजगीर थाना की पुलिस टीम शामिल थी

  • कारगिल दिवस के मौके पर याद किया गए, कारगिल के वीर सपूतों के शहादत

     

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    कारगिल दिवस के अवसर पर कटिहार मिर्चाईबारी कारगिल चौक पर कारगिल की जंग में देश के तिरंगा बुलंद करते हुए शहादत देने वाले वीर जवानों को दिया गया श्रद्धांजलि, जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार और

    उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए इस विजय गाथा को याद किया। मौके पर जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी समिति गणमान्य लोग मौजूद थे।