Month: July 2022

  • प्राकृतिक चिकित्सालय के साख को बचाने का लोगों ने लिया निर्णय

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रांगण में रविवार को प्रबंध समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मुंशी यादव ने किया। बता दें कि भू माफिया अब और राष्ट्रीय स्तर की संस्था की संपत्ति पर भी अब अपना नजर गड़ा चुके हैं केंद्र और राज्य सरकार एक और जहां राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं को पुनर्जीवित करने के प्रयास में लगी हुई वही कुछ धन पशुओं के द्वारा संस्था को भू माफिया से मिलकर जमीन को अवैध रूप से बिक्री करने का प्रयास में लगे हुए थे। जिसको लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई और बैठक में संस्था को बचाने और संस्था का रजिस्ट्रेशन सहित अन्य बिंदुओं को लेकर निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि इस संस्था को बचाने के लिए जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने एडीएम को आवेदन देकर राष्ट्रीय स्तर की संस्था प्राकृतिक चिकित्सालय की संपत्ति को बचाने की गुहार लगाई थी जिसके बाद बैठक कर निर्णय लिया गया

    बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा की सभी जमीन जो किसी भी पूर्व पदाधिकारियों के नाम से खरीदी गई है उसका नामांतरण प्राकृतिक चिकित्सालय के नाम पर करने की दिशा में उचित कार्रवाई। प्राकृतिक चिकित्सालय रानी पतरा के कमेटी का निबंधन विभाग से स्वीकृति लेने की दिशा में पहल करना और शीघ्र कमेटी का निबंधन के लिए कार्य करना। प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा का कैंपस चारदीवारी कराना।प्रबंध समिति से 6 सदस्य लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कमेटी का निर्माण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मुंशी यादव ने कहा कि किसी भी सूरत पर प्राकृतिक चिकित्सालय रानी पतरा को बिकने नहीं देंगे इसके लिए जो करना पड़े हमेशा तैयार रहेंगे। वहां स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि संस्था को बचाने के लिए हर वक्त खड़े हैं और इस संस्था पर गलत निगाह डालने वाले ब्रोकर संभल जाएं नहीं तो बड़ी परेशानी हो सकती है और संस्था की जमीन को किसी भी सूरत पर बिकने नहीं देंगे

    वही कमेटी के सचिव एसके विमल ने कहा कि वह माफिया धन पशु अपनी राह चेंज कर ले और संस्था पर बुरी नजर नहीं डाले, नहीं तो सभी भू माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे और ऐसे लोगों को चिन्हित कर समाज में उजागर करेंगे । वही जिला पार्षद विवेका यादव ने कहा कि संस्था को बचाने के लिए जिस बिस्तर पर जाना पड़ेगा उसके लिए तैयार हैं। किसी भी सूरत पर प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा को बिकने नहीं देंगे संस्था को लेकर जो भी कार्य बचे हुए थे उसे एक माह के अंदर पूरा कर इस संस्था को बचाने के और कार्य हम लोग मिलकर करेंगे। इस मौके पर भोला प्रसाद चौधरी,डॉ मनोज सिंह, अशेष कुमार आशीष, राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार उर्फ विवेका यादव,किशोर कुमार साह,राजेंद्र प्रसाद मेहता,संजय कुमार चौधरी,दीपू रानी,पूर्व मुखिया अजहर आलम, एसके विमल, शरद कुमार चौधरी आदि बैठक में मौजूद थे।

  • मुखिया ने पंचायत वासियों के लिए खोला जिम, किया उद्धघाटन

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ प्रखंड के टोली पंचायत के मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने टोली पंचायत के बरेली गांव के वार्ड नंबर 7 में उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर खोला जिम सेंटर का उद्धघाटन किया।15 वी वित्त योजना के अंतर्गत रविवार को मुखिया शमशाद आलम ने उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जिम सेंटर का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि जिम सेंटर खोलने से हमारे महिला पुरुष सब आकर एक्सरसाइज करते है

     

    वहीं उन्होंने अपने प्रखंड के सभी मुखिया को दिशा निर्देश दिए और कहा कि हर पंचायत में एक जिम सेंटर खोलने का काम करें, क्योंकि अभी लोग अपने कामों में इतना व्यस्त हैं कि अपना सेहत का ख्याल नहीं रख सकते हैं। जिम सेंटर खुलने से आसपास के लोग व्यायाम करेंगे और बीमारी से दूर रहगे

    जिम सेंटर के उद्घाटन के मौके पर राजद के नेता जिला उपाध्यक्ष अमरदीप यादव, मास्टर सारिक मुस्तफा, वार्ड सदस्य मोहम्मद असलम, मोहम्मद शाहिद पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी, मोहम्मद सरफराज, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • नालन्दा:- जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह

    जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह, मंत्री से लेकर विधायक हुए शामिल। नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में रविवार को जदयू रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार सह वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह रहें।

    सबसे पहले जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने मंत्री और विधायकों को फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके उपरांत वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा।

    नालन्दा:- जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह  नालन्दा:- जदयू के द्वारा नालन्दा में मनाया गया कार्यकर्ता सम्मान समारोह

    इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया के द्वारा रहुई के सभी पुराने और नए जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ साथ जिले के जितने भी हमारे जनप्रतिनिधि है। चाहे मंत्री हो, विधायक हो, पूर्व विधायक हो चाहे त्रिस्तरीय पंचायत के जिला परिषद सदस्य हो, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को आज मिलन समारोह में आमंत्रित किया है। यह बहुत ही खुशी की बात है। हर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों को यह पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। बिहार की सरकार और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमारे कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएंगे। हर टोला हर मोहल्ला तक पहुँचायेगे। बिहार के द्वारा किए गए कार्यों को अन्य प्रदेश आज अनुकरण कर रहे हैं। आज जो सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतेजाम किया जा रहा है।

    इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वह अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे है। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने एवं उनके द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। संगठन की मजबूती पर बल देंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूती हो।

    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष शियशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम मौजूद रहें।

  • दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न, छह को पुरस्कार वितरण

    गया से आशीष कुमार 

    गया। शहर के मीर अबु सालेह रोड स्थित गुलनार निःशुल्क महिला सिलाई सेंटर में रक्षाबंधन पर्व को लेकर 30 जुलाई से आयोजित दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षिका आशा सिन्हा, पूनम कुमारी व नंदनी कुमारी के निर्देशन में प्रतिभागियों ने  कच्ची डोरी, स्टोन, मोती व अन्य सामानों से काफी आकर्षक व सुंदर राखियां बनायी. गुलनार समूह के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने बताया कि सफल प्रतिभागियों के बीच छह अगस्त को पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा अन्य पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. प्रतिभागियों में प्रियंका कुमारी, मुस्कान कुमारी, आकांक्षा सिन्हा, ज्योति कुमारी, नासरीन प्रवीण, स्वीटी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी, निशु, नैंसी, ललिता, प्रीति, खुशी, पूजा, मधु, रेखा, ललिता व अन्य शामिल हैं.

  • बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

    बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने की मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दूसरे धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म ही क्यों अपनाए थे क्योंकि दूसरे धर्मों में पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात का बोलबाला था। दूसरे धर्म पाखंडवाद अंधभक्त छुआछूत जात पात अशिक्षा की ओर ले जाता है लेकिन बौद्ध धर्म विज्ञान की ओर ले जाता है विज्ञान से ही देश का विकास होता है आज तक किसी भी देश विकास विज्ञान से हुआ है ना कि धर्म से देश विज्ञान से चलता है ना कि धर्म से जिस देश में धर्म की राजनीति हो वह देश कभी विकास नहीं कर सकता है आज भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान खतरे में है ए आईं एम हॉल में उपस्थित लोगों ने शपथ लिए की बुध की मार्ग पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है

    बिहारशरीफ के ए आई एम हॉल में बौद्ध मिलन का आयोजन किया गया।

    पहले भी हमारा देश भारत बौद्ध मय था एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए पूरे देश को बौद्ध मय बनाना है और आगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान की रक्षा करने के लिए भी संकल्प लिए। इस मौके पर उपस्थित कुशीनगर के भिक्खू उपाली भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कांत हुंकार इंजीनियर अनिल कुमार भारतीय बौद्ध महासभा के जिला के कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी जिला महासचिव रंजीत कुमार चौधरी जिला प्रभारी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी अधिवक्ता अनिल क्रांति जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान दी ग्रेट भीम आर्मी के जिला संयोजक रजनीश पासवान अंबेडकरवादी सुधीर दास रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास विजय कुमार समाजसेवी दिलीप कुमार अमोद कुमार मोहम्मद जाहिद अंसारी मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद दामोदर दास लल्लू दास प्रोफेसर किशोरी चौधरी प्रमोद पासवान रौशन कुमार अशोक कुमार सूर्यभूषण प्रसाद मनोज मांझी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • सावन महोत्सव में खूब जम के झूमी प्रदेश भर की महिलाएं

    पिछले दस वर्षों से लगातार महिलाओं व पुरुषों पे हो रहे अत्याचार के खिलाफ उठा रहे संगठन महिला विकास मंच द्वारा
    रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को पटना में आयोजित सावन महोत्सव में संगठन से जुड़ी हुई प्रदेश भर से लगभग 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया । मौजूद सभी महिलाएं खूब जम कर नाच गा कर सावन का स्वागत किया। बैठक में संगठन की संरक्षक वीणा मानवी की अगुवाई में पूरे प्रदेश से आये महिलाओं द्वारा एक से एक प्रस्तुत दी गयी। मौजूद तमाम महिलाओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें सावन क्वीन का खिताब श्वेता कृष्ना के हाथ रहीं। सावन क्वीन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर नेहा सलूजा और तीसरे स्थान पर रूपम रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पी के चौधरी, नीतीश कृष्णा व विमल प्रकाश ने दीप जला कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया।

    सावन महोत्सव में खूब जम के झूमी प्रदेश भर की महिलाएं

     

    संगठन की संरक्षक वीणा मानवी के अनुसार आज प्रदेश भर से लगभग 500 महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम खूब सफल रहा। कोविड आपदा के बाद ये पहला मौका है जब खुल के तमाम महिलाओ ने इंजॉय किया । हम और हमारे सहयोगी पिछले 10 वर्षों में महिला विकास मंच द्वारा लगभग 500 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है। पिछले कुछ महीनों से संगठन के प्रति सूबे के लोगो का विस्वास और बढ़ा है। वीणा मानवी आगे कहती हैं बिहार में अभी तक महिला आयोग का गठन नही हो पाने से महिला विकास मंच में शिकायकर्ताओ की भीड़ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा सरकार से अनुरोध है इस ओंर भी ध्यान दे। सरकार महिलाओ की सुरक्षा के प्रति थोड़ा कम ध्यान दे रही है जरूरत है सरकार इस ओर कठोर कदम उठाए।कार्यक्रम का संचालन पूनम सलूजा, फाहिमा खातून द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निशि जैसवाल,राष्ट्रीय प्रवक्ता उषा सिन्हा, दिल्ली की अध्यक्ष कुमकुम,यूपी की अध्यक्ष अमिता गुप्ता,केरल की अध्यक्ष अटल गुप्ता व झारखंड अध्यक्ष सहित देश भर से सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर चक्का जाम किया गया जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद ने की। चक्का जाम के माध्यम से मांग की गई है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों को लेकर एक समिति बनाकर पूरे देश में एमएसपी पर कानून बनाए आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के सारे कर्ज माफ हो बिजली विधायक वापस लिए जाएं नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने।केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के लेकर आज देशव्यापी चक्का जाम किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बंद मंडी को पुनः चालू करने का काम करें। ताकि बिहार के किसान एमएसपी पर अपने उपजाए हुए फसल को बेच सकें एवं बिचौलिए से बच सके।

    देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    आज तक किसानों को अपने उपजाए हुए फसल को दाम लगाने का अधिकार नहीं मिला है पूरे देश में किसानों को फसल बीमा सही समय पर नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं आगे वक्ताओं ने कहा कि किसानों के उपजाए हुए फसल का डेढ़ गुना दाम मिले और फसल बीमा पूरे देश में लागू हो तभी देश के किसान खुशहाल होंगे। इस मौके पर नगर संयोजक शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी किसान नेता राम अवतार सिंह राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद दिलीप मंडल आमोद पाठक मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद आदि लोग उपस्थित थे। सरमेरा प्रखंड के सरमेरा मोकामा रोड में मिसियां गांव के निकट किसानों ने चक्का जाम किया जाम का नेतृत्व रामबाबू धारो महतो संजय महतो उर्फ साधु जल्लू जी राजेश कुमार बालक पहलवान समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

  • कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

    विकास पुरुष,जिला पार्षद वेन नालन्दा, बाजार समिति बिहार शरीफ के अध्यक्ष, बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार पटना के सदस्य आदि महत्वपूर्ण पदों पर अहम योगदान करने वाले
    स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद सिंह उर्फ भोला बाबू जी का
    लोकशक्ति विकास पार्टी अपने नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित उदंतपुरी कार्यालय में आज 9वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किए।

     

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह  कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

     

    इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भोला बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान किए।

    डॉ जीतेंद्र इस अवसर पर भोला बाबू के विभिन्न कार्य, व्यवहार का और चरित्र का व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने विकास को अपना हथियार बनाए इसी कारण आज उन्हें आम लोग विकास पुरुष के रूप में याद करते हैं।
    सैकड़ों स्कूल, सड़क, अस्पताल, पानी टंकी, पावर ग्रिड, पुल पुलिया, नदी तटबंध, आहार अलंग पैन का किया गया उनका कार्य आज भी देखने योग्य है।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह,प्रदेश महासचिव मो.जाफरी साहब, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिहं, निरंजन सिंह,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमला सिंह, वार्ड कमिश्नर परमेश्वर महतो, अमित कुमार, राजीव कुमार मुन्ना, अजीत कुमार, हरिहर प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए।

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न। गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा पर्यावरण विद्् के साथ बैठक संपन्न हुई। लिए गए वृक्षारोपण करने का निर्णय। हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें पच्चीस हजार फलदार पौधा नालन्दा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाने व लगवाने का निर्णय लिया गया । गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी ने बताया कि करोना जैसे महामारी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गई थी और आक्सीजन के कमी से लोगों कि जाने गईं थीं ईसे देखते हुए सुविधा अनुरूप अपनी स्वेच्छा से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार चार फलदार पौधा लगाएं और अपने स्तर से अपने हित देश हित और समाज हित में कार्य करने में लगे यही आशा है आप सभी साथियों से मानव कल्याण हेतु।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।  पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था जरूरतमंदों के हर क्षेत्र में सफलता पुर्वक सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महादलित के बीच डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत श्रमदान कर लौगो को जरूरत पुरा करते हैं और समाज हित के लिए पौधा लगाएं और अपने आप अपने परिवार को बचाएं जैसे कार्य क्रम सराहनीय है मानव जीवन के लिए। ईस कार्यक्रम में शामिल संतोष कुमार यादव, राहुल राय, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रामप्रमोद पांडेय सुबोध कुमार माधव मोहन के अलावा दर्जनों लोग शामिल साथियों ने संकल्प लिया पर्यावरण संरक्षण के लिएऔर धन्यवाद देते हुए बैठक संपन्न हुई।।

  • सामाजिक कार्यकर्ता से शिक्षक बने नीरज ने मंदिर कमिटी को वेतन के प्रथम महीने का सौंपा चेक ,ग्रामीणों में खुशी

     

    रुपौली/विकास कुमार झा

    सामाजिक कार्यकर्ता से शिक्षक बने सपहा गांव के  नीरज कुमार ने अपने  वेतन के प्रथम महीने के भुगतान का चेक मंदिर कमिटी को सौंपा ।मौके पर मौजूद मंदिर कमिटी के सदस्यों ने नीरज को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।बताते चले कि  रूपौली क्षेत्र ही नही पूर्णिया  सहित दक्षिण झारखंड बॉर्डर बांका से लेकर उत्तरी सीमा  नेपाल के तराई क्षेत्र में प्रसिद्ध शक्तिपीठ में सुमार बम  काली मंदिर सपहा की अपनी अलग मान्यता है ।

    स्थानीय लोगो का कहना है कि जो भी भक्ति सच्चे मन से माता काली के दरबार मे आते है उनकी मन्नते अवश्य ही पूर्ण होती है ।दीपावली के रात माता का दरबार सजता है ।यहाँ बलि प्रथा आज भी कायम है ।दीपावली की सूबह से बलि शुरू होता है ।जो देर शाम तक चलता है ।हजारो की संख्या में बलि दी जाती है।इस मौके पर मंदिर के आसपास सैकड़ो एकड़ में लोगो की भीड़ लगी रहती है ।तिल रखने का जगह नही रहता है ।उसके बाद प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को माता का दरबार सजता है ।दोनों दिन भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रहती है ।

    मंदिर के विकास के लिए मंदिर कमिटी भी गठित की गई है ।मंदिर कमिटी का अपना बैंक खाता भी है ।शिक्षक नीरज ने मंदिर कमिटी  को बीस हजार चार सौ चौबीस रुपये का  चैक सौंपा । इस मंदिर का पौराणिक सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व है ।, इस मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रामदेव मंडल , मंत्री देवेन्द्र जायसवाल, सचिव अशोक सिंह,एवं  मुखिया चंचल देवी, दयानन्द मंडल,आलोक राय, फैकन मंडल, सच्चिदानंद मंडल, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।