Month: July 2022

  • न्यूज नालंदा – स्लम एरिया के बच्चों को बांटी किताब-कॉपी ….. –

    रोहित – 7903735887 

    स्कूल चलो अभियान के तहत स्लम एरिया में रहने वाले सैकड़ों बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि, सब पढ़ें और आगे बढ़ें। इसी कड़ी में रेलवे क्रॉसिंग के पास वाले स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को फ्रेंड्ली ग्रुप के सदस्यों ने शनिवार को स्टडी किट बांटा गया। समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि शिक्षा से ही सारे अंधकार मिटेंगे। अशिक्षा ही गरीबी की जड़ है। समाज व देश को सशक्त बनाना है, तो सबों को शिक्षित करना ही होगा। जल्द ही इस तरह के बच्चों के लिए फ्रेंड्ली स्कूल खोला जाएगा। जहां आकर ये बच्चे मुफ्त शिक्षा पा सकेंगे। मौके पर आशुतोष कशयप, एस राजा, आसिफ, शदाब, बेलाल, कन्हैया लाल यादव, नेहा परवीन, जुही कुमारी, मुसर्रत, मृत्युंजय कुमार, पंकज कुमार, अमित राज, अमर राजपूत, रूपक, सुनील वर्मा, चन्दन कुमार, ओम कुमार व अन्य मौजूद थे।




    102

  • न्यूज नालंदा – करंट से धड़ाधड़ गिर रही लाश, इस बार बीमार मां से मिलने आए यूपी के विद्युत विभाग के कर्मी की मौत…. –

    सौरभ – 7903735887 

    जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण धड़ाधड़ लाश गिर रही है। ताजा घटना सिलाव थाना क्षेत्र के गन्धुपुर गांव में शुक्रवार को हुई। जहां करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक विशुनदेव पंडित के 40 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार हैं।

    परिजन ने बताया कि बीमार मां को देखने के लिए 19 जुलाई को विशाल छुट्टी लेकर यूपी से आए थे। वह यूपी के वाराणसी में बिजली विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्यरत थे। शाम में शौच के लिए वह खेत की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान पूर्व से लटकी हुई 440 वोल्ट के तार के सम्पर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन बिजली के लुंजपुंज तार के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग लुंज पुंज तारों को ठीक नहीं करता। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    231

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर किशोर की लाश रख हंगामा, परिजन की चीत्कार से ग्रामीण गमगीन… –




    आशीष – 7903735887 

    ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क पर लाश रख हंगामा किया। घटना बिंद थाना क्षेत्र के मसियांडीह गांव के समीप शनिवार को हुई। मृतक गामा पासवान का 15 वर्षीय पुत्र गोविंदा पासवान है। घटना ऑटो के पलटने से एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी जगदीश व्यास की विवाहिता पुत्री गुड़िया कुमारी अस्थावां रेफरल अस्पताल में इलाजरत है। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन से लोगों को शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग से जाम हटा।

    परिजनों ने बताया कि किशोर बाजार से प्रमाण पत्र की छात्रा प्रति कराकर साइकिल से गांव लौट रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो उसे टक्कर मारते हुए पलट गई। जिससे मौके पर किशोर की मौत हो गई। इसके अलावा एक ऑटो सवार महिला जख्मी हो गईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    249

  • न्यूज नालंदा – घर में आई थी बहन की बारात, भाई समेत दो की मौत के बाद बवाल, पुलिस वाहन को पलट किया क्षतिग्रस्त… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना अंतर्गत राजगीर मार्ग में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार को बस से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया। आक्रोशितों ने दो 112 पुलिस के आपात वाहन समेत निजी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए रोड़ेबाजी कर दी। जिससे भगदड़ मच गई।

    हंगामा की सूचना के बाद सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी, दीपनगर और नालंदा थाना पुलिस भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पहुंच गई। करीब घंटे भर बाद मुआवाजा के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। मृतकों में नालंदा थाना क्षेत्र के सव्वैत गांव निवासी शमशाद का 22 वर्षीय पुत्र शाहनबाज और मो. मकसूद का 20 वर्षीय पुत्र रऊफ आलम उर्फ इरफान है। करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
    आई थी बहन की बारात
    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाहनबाज के बहन बारात आई थी। भाई अपने दोस्त के साथ मार्केटिंग करने गया था। जहां से दोनों लौट रहे थे। उसी दौरान बस से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक, बस समेत फरार हो गया।

    आक्रोशितों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर पुलिस को खदेड़ा

    मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर आई 112 आपात सेवा की दो गाड़ियां पहुंच गई। आक्रोशितों ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों को खदेड़ वाहनों को सड़क पर पलट दिया। इसके बाद निजी वाहनों पर भी रोड़ेबाजी की जाने लगी। हंगामा की सूचना के बाद डीएसपी, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ आ गए। आक्रोशितों को मुआवजा का आश्वासन देकर शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

    दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उप्रदिवयों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। बस व चालक पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    594

  • न्यूज नालंदा – सीबीएसई 12वीं में फेल हाेने पर कमांडेंट पुत्र ने की खुदकुशी…. –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    देश में सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ, जिसके बाद फेल हुए सीआईएसएफ कमांडेंट के पुत्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के खेरमपुर मोहल्ल में हुई। मृतक भोनू पासवान का 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। शनिवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक भोनू पासवान का पुत्र सूरज कुमार है।

    परिवार ने बताया कि किशोर के पिता मुम्बई में सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। किशोर पिता के साथ रहता था। दो दिन पहले वह मुम्बई से लौटा था। शनिवार की उसकी गया में पारा मेडिकल की परीक्षा थी। इससे पहले शुक्रवार को उसका 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया। जिसमें फेल करने पर वह तनाव में चला गया। रात में कमरे में उसने सिलिंग फैन के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अल सुबह परिवार को घटना की जानकारी हुई। घर में नाना-नानी के अलावा उसकी मां थी। थानाध्यक्ष गुलाम सरबर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।




    289

  • न्यूज नालंदा – फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर लोगों ने की डीएम से मुलाकात , मिला आश्वासन …. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भरावपर चौक के दोनों तरफ काशी तकिया से सोगरा कॉलेज मोड़ तक फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। इसे रांची रोड के मध्य में न लेकर पश्चिम तरफ से बनाया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ नगर विधायक डॉ सुनील कुमार के साथ डीएम शंशाक शुभंकर और नगर आयुक्त तरनजोत सिंह से मिलकर इसमें सुधार करने की अपील की है। विधायक डॉ सुनील कुमार ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर फ्लाई ओवर निर्माण में करने की बात कही |

    स्थानीय अरुण कुमार सिन्हा, दशरथ प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार, कुणाल सिंह, व अन्य ने कहा कि यह काम कुछ लोगों के दबाव में आकर किया जा रहा है। ओवर ब्रिज में दिए जा रहे पिलर को बीच में न देकर रोड के पश्यिम में दिया जा रहा है। इस पिलर पर पोल उठाए जाने पर पश्चिम वाले मकान से सटकर सुरक्षा दिवाल पड़ेगा। साथ ही रोड की चौड़ाई नहीं बचेगी। इस कारण पश्चिम तरफ से वाहन नहीं चलेगा। साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा।  डीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय लोगों के हित को देखते हुए निर्माण कार्य कराया जाएगा |




    21

  • बीए पार्ट टू की यूं भेड़िया धसान परीक्षा देते वीडियो वायरल, सीएम के नालंदा मेें देखिए कदाचार युक्त परीक्षा !

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के विभिन्न केंद्रों पर इन दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा ली जा रही है। इसी केंद्र पर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    वीडियो में एक ही कमरे में कई छात्र- छात्रा जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रही हैं। उनके पास मोबाइल भी है और बड़े आराम से एक दूसरे की नकल कर रहे हैं। जिसे कोई देखने वाला नहीं है।

    यह वीडियो स्टेशन रोड स्थित अल्लामा इकबाल कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां नालंदा शोध संस्थान का सेंटर पड़ा है। वीडियो बना रहा छात्र कई छात्रों का एडमिट कार्ड भी बार-बार दिखा रहा है। जिसमें साफ तौर पर कॉलेज का नाम दिख रहा है।

    वायरल वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह यहां कदाचार युक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है।

    हालांकि नालन्दा दर्पण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अगर यह वीडियो सही है तो कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने का दावा करने वाले जिला प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है।

    नीचे देखिए वायरल वीडियो…..

  • राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा.. वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हुई

    राजगीर नगर परिषद के परिसीमन का काम पूरा हो गया है । राजगीर नगर परिषद में अब वार्डों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है।

    पहले 19 वार्ड थे
    नगर परिषद बनने से पहले राजगीर नगर पंचायत था। राजगीर नगर पंचायत में वार्डों की संख्या सिर्फ 19 थे। लेकिन नगर परिषद में इसे बढ़ाकर 32 कर दिया गया है ।

    कई वार्डों का अस्तित्व खत्म
    परिसीमन में नईपोखर और पिलखी पंचायत का अस्तित्व समाप्त हो गया है। नाहुब और पथरौरा का बड़ा हिस्सा नगर परिषद में शामिल हो गया। आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा वार्ड 3 तो सबसे छोटा वार्ड 18 है।

    वार्ड नंबर 1
    बेलौआ मोहल्ला,नाहुब के कुछ हिस्से
    आबादी 2131

    वार्ड नंबर 2
    हसनपुर और सौरई
    जनसंख्या 2266

    वार्ड नंबर 3
    नई पोखर का लहुआर
    आबादी 2699

    वार्ड नंबर 4
    रामहरि पिंड, दरियापुर
    हंसराजपुर और उदयपुर
    आबादी 2428

    वार्ड नंबर 5
    रसलपुर
    और नई पोखर शामिल
    आबादी 2358

    वार्ड नंबर 6
    गुलजारबाग,
    डोमहरी टोला
    गिरियक रोड का उत्तरी भाग
    आबादी 2268

    वार्ड नंबर 7
    गिरियक रोड का दक्षिणी भाग
    और भदोखरी
    आबादी 1810

    वार्ड नंबर 8
    धर्मशाला रोड
    अजातशत्रु नगर
    पीएचइडी एरिया
    और मेन बाजार।
    आबादी- 1784

    वार्ड नंबर 9
    धोबी टोला
    निचली बाजार
    मेन बाजार का उत्तरी हिस्सा
    आबादी- 1919

    वार्ड नंबर 10
    निचली बाजार,
    तुलसी गली
    छोटी मिल्की
    मेन बाजार आंशिक
    आबादी- 2563

    वार्ड नंबर 11
    उपाध्याय टोला
    और माली टोला
    आबादी- 2671

    वार्ड नंबर 12
    दांगी टोला
    और गांधी टोला।
    आबादी- 2622

    वार्ड नंबर 13
    केवल बड़ी मिल्की
    आबादी- 2688

    वार्ड नंबर 14
    बस स्टैंड पश्चिमी भाग
    शिक्षक कॉलोनी
    पचरुखिया कुआं,
    पंचवटी
    अंबेदकर नगर,
    रेलवे स्टेशन
    आबादी- 2134

    वार्ड नंबर 15
    कालीबाड़ी, अशोक नगर,
    कल्याणी नगर, कृष्णापुरी,
    जगदेव नगर, पटेल नगर,
    एफडीसी एरिया
    आबादी- 1991

    वार्ड नंबर 16
    सबलपुर और चकपर
    आबादी- 2357

    वार्ड नंबर 17
    साइडपर, शिवनगर
    और लोको शेड एरिया
    आबादी- 1956

    वार्ड नंबर 18
    पंडितपुर गंजपर
    और ब्लॉक कॉलोनी
    आबादी- 1794

    वार्ड नंबर 19
    यादव टोला, उपाध्याय टोला
    और पंडितपुर। आबादी- 2097

    वार्ड नंबर 20
    नाहुब
    आबादी- 2212

    वार्ड नंबर 21
    पथरौरा गांव आंशिक,
    तिलैया और नोनही।
    आबादी- 2183

    वार्ड नंबर 22
    पथरौरा और दुहैय सुहैय
    आबादी- 2500

    वार्ड नंबर 23
    बड़हरी, उदयपुर
    और टाड़ापर।
    आबादी- 2184

    वार्ड नंबर 24
    मोरा, नीमापुर, राइस पर,
    बिहार पुलिस अकादमी,
    महुअल्ला और ठेरा आंशिक
    आबादी- 2639

    वार्ड नंबर 25
    ठेरा और कटारी
    आबादी- 2604

    वार्ड नंबर 26
    नेकपुर और भत्तु विगहा
    आबादी- 1975

    वार्ड नंबर 27
    कुबड़ी, भागलपुर, चैनपुर, पोखरपर,
    नेकपुर चमर टोली, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर
    जत्ती भगवानपुर । आबादी- 1433

    वार्ड नंबर 28
    पिलखी और मुदफ्फरपुर।
    आबादी- 2689

    वार्ड नंबर 29
    महादेवपुर, बद्रीपुर, लाल नगर
    और मार्क्सवादी नगर। आबादी- 1998

    वार्ड नंबर 30
    कार्यानन्द नगर, कोनार नगर
    और फतेहपुर। आबादी- 2351

    वार्ड नंबर 31
    बंगाली पाड़ा, मखदूम कुंड क्षेत्र, ब्रह्मकुंड क्षेत्र,
    लेलिन नगर, भदोखरी मुसहरी और थाना क्षेत्र। आबादी- 2311

    वार्ड नंबर 32
    ठाकुर स्थान और बंगाली पाड़ा. आबादी- 1844

  • हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    हनी ट्रैप की घटनाएं पहले दिल्ली,मुंबई जैसे महानगरों में हुआ करती थी। नालंदा में भी हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। नालंदा पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    हनी ट्रैप मामले में नालंदा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इन दोनों की गिरफ्तारी बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले से हुई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है । उसमें से एक का नाम सोनू कुमार है । जो सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है । जबकि दूसरे आरोपी का नाम किसलय कुमार है । किसलय कुमार बिहारशरीफ के दीपनगर का रहने वाला है ।

    इसे पढ़िए-बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    हनी ट्रैप के जरिए अपहरण का खेल
    खास बात ये है कि ये लोग लड़कियों के जरिए पहले युवकों को प्रेम जाल में फंसाता था । फिर सुनसान जगह पर बुलाकर अपहरण कर लेता था । फिरौती की रकम देने के बाद युवकों को छोड़ता था

    इसे पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    कैसे हुआ खुलासा
    दरअसल,एक जुलाई को अस्थावां के रहने वाले अजय कुमार का अपहरण कर लिया गया था। उसकी किडनैपिंग सिलाव थाना क्षेत्र के सुरुमपुर गांव के पास हुआ था। अपहरण की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अजय को घोस्तावां गांव के खंधे से मुक्त कराया था।

    इसे पढ़िए-नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    पूछताछ में हुआ खुलासा
    इस मामले में सिलाव पुलिस ने जब अजय कुमार से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। अजय ने बताया कि मिस कॉल से एक युवती से दोस्ती हुई थी। उसी युवती ने उसे मिलने के बुलाया और दोस्तों की मदद से अपहरण कर उसके भाई से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

  • बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । जिसमें एक छात्र का बर्थडे था । उसने फेसबुक पर जन्मदिन को लेकर पोस्ट भी किया था। जिसपर लोगों ने खूब बधाई भी दी । लेकिन क्या पता था कि बर्थडे के दिन ही उसके मौत की खबर आएगी।

    दो दोस्तों की मौत एक साथ आई
    जिन दोनों छात्र की मौत हुई है वे दोनों आपस में दोस्त थे। उसमें एक नाम अजीत है तो दूसरे का नाम सुमन कुमार है। दोनों अच्छे दोस्त थे । अजीत बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज का था। जबकि सुमन कुमार भी बिहारशरीफ से ही बीए की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे।

    मौत खिंचकर लाया पटना
    अजीत और सुमन को मौत खिंचकर पटना लाया था । अजीत एमटीएस की परीक्षा देने पटना गया था । वो जिद करके अपने दोस्त सुमन को भी लेकर पटना गया था। परीक्षा देने के बाद दोनों दोस्त संदलपुर में रह रहे अपने एक साथी के कमरे पर रुक गए। अगले दिन दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    ट्रेन से कटकर मौत
    हादसा कैसे हुआ अब तक ये साफ नहीं हो पाया है । लेकिन दोनों की लाश राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट पड़ा था। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से अजीत का दायां और सुमन का बायां पैर कट गया था। सिर और शरीर में भी गहरे जख्म थे। दोनों के शव डाउन लाइन पर पड़े थे।

    ईयरफोन ने ली जान
    जीआरपी ने दोनों के शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। ईयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई। ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते या असावधानी के चलते चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है।

    एडमिड कार्ड से मृतकों की पहचान
    मृतक दोनों छात्रों की पहचान एडमिड कार्ड के जरिए हुए। जिसमें अजीत कुमार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के मैनाचाटर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे का नाम सुमन कुमार है। सुमन कुमार शेखपुरा जिला के हरिहरी थाने के भलुआ गांव का रहने वाला है । उसके पिता का नाम संजय यादव है ।

    इकलौता था सुमन
    बताया गया है कि सुमन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता किसान हैं। ट्रेन से कटने पर मौत होने से पल भर में उसके घर का चिराग बुझ गया। वहीं, अजीत कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसे दो बहनें भी हैं। उसके पिता भी खेती-किसानी करते हैं। हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।