Month: July 2022

  • फिरौती के लिए छात्र का अपहरण, मांगी 2 लाख की फिरौती, 20 हजार लेकर छोड़ा

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शऱीफ स्थित इक्सैलेंट कोचिंग से आज रविवार की सुबह फिरौती की रकम के लिए एक छात्र का अपहरण कर लिया गया।

    बताया जाता है कि बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले स्थित एक्सीलेंट कोचिंग संस्थान से छात्र पढ़कर निकल रहा था। वहीं पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने फिरौती की रकम के लिए का अपहरण कर लिया और उसके ही मोबाइल से के परिजनों से ₹200000 रकम की मांग कर दिया।

    रकम नहीं दिए जाने के बाद अपराधियों ने युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। छात्र शेखपुरा जिले के बिहटा गांव निवासी श्री राम का पुत्र पिंटू बताया जाता है।

    पिंटू बिहार शरीफ में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है और नितिदिन कोचिंग से आता जाता है। परिजनों ने फोन पर ही ऑनलाइन 20000 की रकम छात्र के खाते में भेजा तो अपराधियों ने उसके ही एटीएम से पैसा निकाल कर मारपीट कर उसे खंदक मोड़ के पास छोड़ दिया।

    इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई तो उसे वहां से उठाकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ इलाज के लिए भर्ती कराया।

    इस संबंध में एक प्राथमिकी बिहार थाना में दर्ज की गई है। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही पुलिस कार्रवाई कर मामले की अनुसंधान कर लेगी।

    बताया जाता है कि नालंदा जिले में कोचिंग संस्थान काफी मात्रा में है बच्चे काफी मात्रा में अध्ययनरत हैं इसलिए अपराधियों का खौफ इतना है कि रकम के चलते हत्या और अपहरण से नहीं चूक रहे हैं और नालंदा पुलिस इसे अनुसंधान का वास्ता देकर इतिश्री कर दे रही है।

  • पीड़िता के शिकायत पर थरथरी थानाध्यक्ष पप्पु कुमार सस्पेंड, पुअनि राकेश कुमार बने नए थानेदार

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला पुलिस अधीक्षक ने एक नाबालिग युवती की शादी की नियत से बहला फुसला कर शादी करने की नियत से अपहरण किए जाने के मामले में थरथरी थानाध्यक्ष पप्पु कुमार को भ्रष्ट आचरण की शिकायत मिलने के बाद सस्पेंड कर दिया है। वहीं, बिहार थाना में अपर थानाध्यक्ष पुअनि राकेश कुमार को थरथरी थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    On the complaint of the victim the police station in charge Pappu Kumar suspended Puni Rakesh Kumar became the new SHO 2बता दें कि हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में थरथरी थाना के अतबल बिगहा गाँव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने लिखित शिकायत की थी कि विगत 10 जुलाई को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर शादी करने की नियत से थरथरी थाना के दीरीपर निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र सोनु कुमार ने अपहरण कर लिया है।

    श्रीमति देवी ने आगे लिखा है कि उसके पति मद्रास में प्रयवेट नौकरी करते हैं। रात्रि करीब 8 बजे जब वह शौच करने बाहर निकली तो वापस आने पर पुत्री को गायब पाया। खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया गया है।

    उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त संदर्भ में 11 जुलाई को स्थानीय थाना में जाकर बयान दिया, जिसे उनके दामाद द्वारा थाना प्रभारी के सामने लिखा गया, लेकिन शिकायत आवेदन के आलोक में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उल्टे जब थाना जाकर जानकारी प्राप्त करना चाही तो थानाध्यक्ष पप्पु कुमार ने 10 हजार रुपए की मांग की गई।

    इसके बाद उन्होंने 4 हजार रुपए उनके हाथ में दी और उसके बाद जब प्राथमिकी के नामित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुत्री को बरामद करने का निवेदन किया तो थानाध्यक्ष ने पूरी राशि की मांग की और गाली गलौज करते हुए थाना से भगा दिया।

    On the complaint of the victim the police station in charge Pappu Kumar suspended Puni Rakesh Kumar became the new SHO 1

  • परसुराय गाँव के बिक्रम बिहारी की भोजपुरी फिल्म ‘बियाह कब होई’ से धमाकेदार इंट्री

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। लोग कहते है कि जिसमें लगन और कड़ी मेहनत हो तो सफलता हासिल कर ही लेता है। यह कर दिखाया एक किसान का बेटा बिक्रम बिहारी ने और और पहुंच गया भोजपुरी फिल्म जगत में।

    बिहार के नालंदा जिला के इसलामपुर प्रखंड के परसुराय गांव के किसान विजय चन्द्रवंशी का बेटा बिक्रम बिहारी ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाके के साथ एंट्री किया है।

    कुम्भ भोजपुरी के बैनर तले झारखंड में अभिषेक कुमार चन्द्रवंशी के निर्देशन में ‘वियाह कब होई’ फ़िल्म में मुख्य खलनायक के रुप भूमिका निभाया है, जिसका ट्रेलर गुरुवार को कुम्भ भोजपुरी से रिलीज कर दिया गया है। जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।

    इस फ़िल्म का शूटिंग देवघर और उसके आसपास  के डैम और पहाड़ी इलाकों में ज्यादा हुआ है। ये फ़िल्म पारिवारिक ,कॉमेडी और ऐक्शन से भरपूर है। पूरी फिल्म भी बहुत जल्द आने बाली है।

    उन्होंने कहा कि दो और फ़िल्म मे काम करने की ऑफर आया है। जिसमें पहला फ़िल्म ‘बहु मांगे इंसाफ’ जो कि एक हॉरर फिल्म है और ‘आखरी लगान’ जो कि आम्रपाली फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले होना है, जिसकी शूटिंग 23 जुलाई से सासाराम में शुरु होगा। जिसमें भी मुख्य रोल अदा करने का अवसर मिला है।

  • सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि

    Nalanda Darpan

    सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित हरदेव भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा योजना अंतर्गत मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को एक करोड़ बीस लाख मुआवजे की राशि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के हाथों प्रदान किया गया।

    इस मौके पर बताया गया कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 15 सितंबर 2021 से बिहार मोटरगाड़ी (संशोधन-1) नियमावली-2021 के तहत बिहार वाहन दुर्घटना सहायता निधि से 5 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

    इसके तहत जिला में अबतक 85 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 24 मामलों में भुगतान किया गया है। 9 अन्य मामलों में भुगतान के लिए आवंटन की मांग की गई है। अन्य मामले संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के यहां विभिन्न कारणों से लंबित हैं।

    लंबित सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर सहायता राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आवेदकों के सहूलियत हेतु जिला परिवहन कार्यालय में भी आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है।

    जिलाधिकारी ने जिला परिवहन कार्यालय में एक हेल्प लाइन नंबर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सड़क दुर्घटना  हॉटस्पॉट को चिन्हित कर इसके निदान हेतु आवश्यक सुधारात्मक सुझाव के साथ संयुक्त रूप से सूची उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया।

    हरनौतः सात निश्चय-मनरेगा में अवैध राशि निकासी में शामिल कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

    जिला पदाधिकारी-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार ने आज की 10 अपील वाद की सुनवाई

    अल्प वृष्टि से उत्पन्न स्थिति को लेकर डीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग, दिए कई निर्देश

    छबीलापुर के लापरवाह थानेदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश

    छेड़खानी के मामले में 73 वर्षीय आरोपी को पास्को स्पेशल कोर्ट ने दी 5 वर्ष की सजा

    the post सड़क सुरक्षा योजना के तहत 24 लाभुकों को मिला 1.20 करोड़ रुपए मुआवजे की राशि first appeared on Nalanda Darpan and written by Nalanda Darpan

  • हाजीपुर वैशाली में रेस्टोरेंट और भोजनालय

    हाजीपुर वैशाली में रेस्टोरेंट और भोजनालय

    बिहार में हाजीपुर और वैशाली जिलों के अन्य हिस्सों में कई छोटे और मध्यम आकार के रेस्तरां हैं। हम बार के साथ कुछ लोकप्रिय रेस्तरां सूचीबद्ध करते हैं।

    इसके अतिरिक्त, हाजीपुर रेलवे जंक्शन के बाहर और शहर के बाजार में कई सस्ते भोजनालय हैं।

    मज़ा और भोजन रेस्तरां

    पता: पासवान चौक, हाजीपुर-पटना लिंक रोड, हाजीपुर 844101
    फोन: +91-91999313598, 9234042336

    होटल अनामिका रेस्टोरेंट और बरो

    इसमें उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, मुगलई और चीनी व्यंजनों के लिए एक बड़ा परिवार रेस्तरां है।

    पता: पासवान चौक, एमजी सेतु रोड, 842001
    फोन:+91-6224-272774, +91-9234335561
    ईमेल: राजकुमार[at]Hotelanamika.com
    वेबसाइट: www.hotelanamika.com

    We found great results, but some are outside Hajipur. Showing results in neighboring cities.
    Limit search to Hajipur.

    1. The Golden Curry
      4 reviews
      Indian
      “7”
      “Bday”
      2021
    2. Gandhali Restaurants
      45 reviewsOpen Now
      Italian, Chinese$$ – $$$
      7.8 mi
      Patna
      “😋😋😋😋😋😋😋😋😋😋”
      “Wowwwwww”
    3. Bansi Vihar
      166 reviewsOpen Now
      Indian, Asian$$ – $$$
      8.3 mi
      Patna
      “Khana time”
      “South Indian”
    4. Biryani Mahal
      177 reviewsOpen Now
      Indian, Asian$$ – $$$
      8.4 mi
      Patna
      “Mutton fry”
      “To enjoy some good food”
    5. Roshi’s Lunch Box
      11 reviewsOpen Now
      Chinese, Indian$Menu
      7.0 mi
      Patna
      “Delicious”
      “awesome”
    6. Raj Rasoi
      61 reviewsOpen Now
      Indian, Asian$$ – $$$Menu
      7.7 mi
      Patna
      “courteous staff”
      “service is good”
    7. Shubhraj Fast Food
      15 reviews
      Indian, Italian$$ – $$$
      6.9 mi
      Patna
      “Refreshing Old memory”
      “very quick and good restaurant”
    8. Kapil Dev’s Elevens
      69 reviewsOpen Now
      Indian, Asian$$ – $$$Menu
      8.2 mi
      Patna
      “Best Restaurant”
      “Cricket Museum”
    9. Pind Balluchi
      234 reviewsOpen Now
      Indian, Asian$$ – $$$Menu
      7.8 mi
      Patna
      “… would like to buy small bag of rice as souvenir if availabled at the coun…”
      “Restaurant”
    10. 17 Degrees
      120 reviews
      Asian, Indian$$ – $$$
      8.6 mi
      Patna
      “17 Degrees, Patna”
      “7th march 2021”
    11. Indian Summer Cafe
      54 reviews
      Indian, Cafe$$ – $$$
      8.2 mi
      Patna
      “Good Restaurants”
      “Indian Summer”
    12. Bollywood Treats
      40 reviewsOpen Now
      Indian, Mexican$$ – $$$
      7.8 mi
      Patna
      “Budget Place”
      “Quality Meals in Budget.”
    13. Sagar Ratna
      18 reviews
      Indian, Asian$$ – $$$
      7.4 mi
      Patna
      “Sagar ratna”
      “Content and satisfied”
    14. Citrus Cafe
      18 reviews
      Indian, Asian$$ – $$$
      7.8 mi
      Patna
      “Good service & food”
      “Good food becomes all the better, when…”
    15. Bhukkadd
      1 review
      Italian, Chinese$
      7.2 mi
      Patna
      “nice”
    16. Zaika Restaurant
      2 reviewsOpen Now
      Indian
      7.2 mi
      Patna
      “Zaika Restaurant”
      “Slow service, food not cooked well”
    17. Dosa Plaza
      16 reviews
      Indian, Fast Food$$ – $$$Menu
      7.7 mi
      Patna
      “Dosa Plaza”
      “Good place for having Dosa”
    18. The Yellow Chilli
      75 reviewsOpen Now
      Chinese, Indian$$ – $$$
      8.3 mi
      Patna
      “Signature Sanjiv Kapoor chain of…”
      “Satisfaction to some extent.”
    19. Basant Vihar
      53 reviews
      Indian, Asian$$ – $$$
      8.3 mi
      Patna
      “The restaurant associated with childhood…”
      “Good south indian food and coffee”
    20. Fatty Duck
      2 reviews
      Chinese, Indian$
      7.3 mi
      Patna
      “Fatty duck”
      “Fast Food Stalls”
    21. Soda Fountain & Milk Bar Restaurant
      12 reviews
      Indian$
      7.7 mi
      Patna
      “Best food”
      “Good budget place for foodie”
    22. Barbeque Nation
      23 reviews
      Chinese, Indian$$ – $$$Menu
      8.2 mi
      Patna
      “Variety of Buffet items at best price”
      “I think barbeque nation makes the best of both items in patna.”
    23. Masala Junction Restaurant
      7 reviewsOpen Now
      Chinese, Indian$$ – $$$
      7.4 mi
      Patna
      “Not worth the money”
      “Not good service and behaviour customer…”

    Get out there
    Best of the Best tours, attractions & activities you won’t want to miss.
    Best of the Best
    See the list

    1. Lakhu Da Dhaba
      34 reviewsOpen Now
      Chinese, Indian$$ – $$$
      8.3 mi
      Patna
      “Good for indian food”
      “Small but authentic food style”
    2. Bawarchi
      16 reviewsOpen Now
      Indian$$ – $$$
      Taking safety measures
      8.2 mi
      Patna
      “variety of foods”
      “Perfect breakfast”
    3. takshila
      45 reviews
      Indian, Asian$$$$
      8.8 mi
      Patna
      “One of the best restaurant in Patna”
      “Known for good quality food”
    4. Heaven’s Garden
      14 reviewsClosed Now
      Indian, Chinese$$ – $$$Menu
      8.6 mi
      Patna
      “Very good taste”
      “Safe and sanitized”
    5. Bell Pepper Restaurant
      18 reviews
      Indian$$ – $$$
      8.2 mi
      Patna
      “Pepper indeed”
      “Bell Pepper Restaurant”
  • हाजीपुर और वैशाली में होटल और लॉज

    हाजीपुर और वैशाली में होटल और लॉज

    बिहार के वैशाली जिले में कई छोटे और मध्यम आकार के होटल हैं जो पर्यटकों और आगंतुकों को एक आरामदायक और सुखद आवास प्रदान करते हैं। इनमें से अधिकांश होटल वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर में स्थित हैं और वैशाली में पर्यटक स्थलों के काफी निकट हैं।

    नीचे हम उनमें से कुछ होटल और लॉज सूचीबद्ध करते हैं। इसके अतिरिक्त, आगंतुक पास की राजधानी पटना में भी रुक सकते हैं, जो हाजीपुर से केवल 7 किमी दूर है।

    होटल अनामिका, हाजीपुर

    यह वैशाली के हाजीपुर जिले के हाजीपुर में स्थित है और सभी रुचि और महत्व के स्थानों के निकट है। यह एसी, गैर-एसी और डीलक्स प्रकार के कमरे उपलब्ध कराता है।

    अन्य सुविधाओं में शामिल हैं, कक्ष सेवा, रेफ्रिजरेटर, अनुरोध पर वेक अप कॉल सेवा, मानार्थ बिस्तर-चाय, एक्वा-गार्ड / आरओ फ़िल्टर्ड पानी, कमरे की सफाई सेवा, एसी / हीटर, वातानुकूलित, संलग्न बाथरूम और वाई-फाई।

    पता: पासवान चौक, एमजी सेतु रोड, 842001
    फोन:+91-6224-272774, +91-9234335561
    ईमेल: राजकुमार[at]Hotelanamika.com
    वेबसाइट: www.hotelanamika.com

    होटल अंबापाली विहार

    यह एक बीएसटीडीसी संचालित पर्यटक बंगला है। यह किफायती दरों पर गैर-एसी सिंगल और डबल बेड रूम उपलब्ध कराता है। जिन लोगों को कमरों की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए शयनगृह में बिस्तर भी उपलब्ध हैं। मेहमानों के लिए एक अलग रेस्तरां और एक कोच/कार पार्किंग है।
    पता: अंबापाली विहार, वैशाली-844128।
    फोन: +91-622-285425

    होटल पंकज, हाजीपुर

    पता: अनवरपुर चौक, हाजीपुर 844101
    फोन: +91-98 35 044750

    होटल लिच्छवी हाजीपुर

    पता: डाकबंगला रोड, हाजीपुर 844101

    होटल पीयूष हाजीपुर

    पता: गांधी आश्रम, हाजीपुर, 844101

    होटल वैशाली

    पता: सिनेमा रोड, हाजीपुर 844101

    होटल शिवामी

    पता: हॉस्पिटल रोड, थाना चौक, हाजीपुर 844101

    फन पॉइंट रिज़ॉर्ट

    पता: फन पॉइंट रिज़ॉर्ट, बार और रेस्तरां, पासवान चौक, हाजीपुर-पटना लिंक रोड, हाजीपुर 844101।
    फोन: +91-6224-273178, 9234347288

    मज़ा और भोजन रेस्तरां और होटल

    पता: पासवान चौक, हाजीपुर-पटना लिंक रोड, हाजीपुर 844101
    फोन: +91-91999313598, 9234042336

    यूथ हॉस्टल

    यूथ हॉस्टल बजट दरों पर सिंगल बेड वाले कमरों के साथ डॉरमेटरी बेड उपलब्ध कराता है। इसमें रेस्तरां और पार्किंग सुविधाएं भी हैं।
    पता: उपलब्ध नहीं है

  • थरथरी थानाध्यक्ष पर भ्रष्ट आचरण का आरोप, पीड़िता ने डीएसपी-एसपी से की शिकायत

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। एक नाबालिग युवती की शादी की नियत से बहला फुसला कर शादी करने की नियत से अपहरण किए जाने के मामले में थरथरी थानाध्यक्ष के भ्रष्ट आचरण का मामला सामने आया है।

    हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में थरथरी थाना के अतबल बिगहा गाँव निवासी रघुपति प्रसाद की पत्नी बेबी देवी ने लिखित शिकायत की थी कि विगत 10 जुलाई को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर शादी करने की नियत से थरथरी थाना के दीरीपर निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र सोनु कुमार ने अपहरण कर लिया है।

    श्रीमति देवी ने आगे लिखा है कि उसके पति मद्रास में प्रयवेट नौकरी करते हैं। रात्रि करीब 8 बजे जब वह शौच करने बाहर निकली तो वापस आने पर पुत्री को गायब पाया। खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया गया है।

    उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त संदर्भ में 11 जुलाई को स्थानीय थाना में जाकर बयान दिया, जिसे उनके दामाद द्वारा थाना प्रभारी के सामने लिखा गया, लेकिन शिकायत आवेदन के आलोक में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उल्टे जब थाना जाकर जानकारी प्राप्त करना चाही तो थानाध्यक्ष पप्पु कुमार ने 10 हजार रुपए की मांग की गई।

    इसके बाद उन्होंने 4 हजार रुपए उनके हाथ में दी और उसके बाद जब प्राथमिकी के नामित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुत्री को बरामद करने का निवेदन किया तो थानाध्यक्ष ने पूरी राशि की मांग की और गाली गलौज करते हुए थाना से भगा दिया।

    Tharthari Police Station accused of corrupt practices the victim complained to DSP SP

  • नालंदा से जुड़ा PFI का तार, SDPI से विधायकी लड़ चुका शमीम अख्तर फरार, अतहर की एक और तस्वीर आई सामने

    नालंदा: पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के पास से मिले दस्तावेज के अनुसार इस मामले के तार नालंदा से जुड़ चुका है। समाजसेवा के नाम पर लोगों को गुमराह कर एक अच्छा खासा नेटवर्क तैयार करने वाला आरोपित सोहसराय थाना क्षेत्र के मोहम्मद वसीम उद्दीन के पुत्र शमीम अख्तर है। जिसके बाद आईबी की स्पेशल टीम (IB Investigation in Nalanda) ने शमीम के घर पर पहुंचकर जांच भी की. हालांकि शमीम की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, क्योंकि वो घर पर मौजूद नहीं था.

    फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने जांच करते हुए कई और लोगों को आरोपित किया है. FIR के तीसरे नंबर में नालंदा मुख्यालय के बिहारशरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के मोहम्मद वसीम उद्दीन के पुत्र शमीम अख्तर का नाम भी सामने आया है. फिलहाल वह फरार है. इस बीच अतहर परवेज और शमीम अख्तर की एक तस्वीर भी सामने आई है। 

    NALANDA REPORTER

    एसडीपीआई के नाम पर समाज सेवा कर लड़ा चुनाव

    एसडीपीआई के एक मामूली कार्यकर्ता से राज्य स्तर पर पार्टी का नेतृत्व करने वाला शमीम अख्तर ने पहले एनआरसी में सक्रियता दिखा लोगों के बीच पैठ बनाई फिर कोरोना काल में जरूरतमंदों के बीच लाखों का राशन बांट खुद को रहनुमा के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की। हालांकि समाज के कुछ लोगों ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। बाद में शमीम अख्तर ने 2020 में विधान सभा चुनाव लड़ा जिसमें वह हार गया। शमीम अख्तर को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि वह देश के खिलाफ साजिश रच रहा होगा।

    इससे पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान इसका नाम काफी सुर्खियों में रहा था. कई बार सरकार के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन में इसकी अहम भूमिका रहती थी. वर्तमान में यह एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पर कार्यरत है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. शमीम 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है जिसमें उसकी हार हुई थी.

    पेंटागन टावर मामले में भी जुड़ चुका है तार

    बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व कागजी मोहल्ले से एक संदिग्ध आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य को आईबी की टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके पूर्व अमेरिका में 2011 सितंबर में हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन टावर पर हुए आतंकी हमले का भी तार बिहारशरीफ से जोड़ा गया था, क्योंकि गिरफ्तार आरोपी का पासपोर्ट बिहारशरीफ के एक साइबर कैफे से नकली दस्तावेज के आधार पर बनाया गया था.

    10 जून 2022 को शमीम अख्तर के नेतृत्व में बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह स्थित मैदान से भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा (Noopur Sharma) के खिलाफ जुलूस निकाला था. इस दौरान शमीम अख्तर ने इस्लामिक झंडे के साथ-साथ एसडीपीआई (Social Democratic Party of India) के झंडे के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरे शहर में जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया था. यह भी कहा जा रहा है कि शमीम ने कई विवादित बयान भी दिए थे.

    26 लोगों पर दर्ज हुई है FIR

    आईबी की जांच में पता चला है कि देश विरोधी साजिश रचने वाले पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार अतहर परवेज और जलालुद्दीन के अलावा 24 और संदिग्ध हैं जो लोगों को बरगलाने का काम करते थे. उनमें पहला नाम शमीम अख्तर का ही है. जिन 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें शमीम अख्तर के अलावा रियाज मॉरिफ, सनाउल्लाह, तौसिफ, महबूब आलम, एहसान परवेज, मो. सलमान, मो. रसलान (सचिव, बिहार-बंगाल क्षेत्रीय समिति PFI), महबूब-ऊर-रहमान, इम्तियाज दाऊद, महबूब अलम, खलीकुर जमा, मो. अमीन आलम (टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गोनपुरा फुलवारीशरीफ के कर्मचारी), जिशान अहमद, रियाज अहमद, मंजर परवेज, नुरुद्दीन जंगी ऊर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, मो. रियाज (PFI का राष्ट्रीय नेता), मो. अंसारुल हक (मिथिलांचल यूनिट का निदेशक प्रभारी), मंजहरुल इस्लाम, अब्दुर्रहमान, मो. मुस्तकिन, अरमान मलिक, परवेज आलम (राज्य कमेटी सदस्य PFI मिथिलांचल), शामिल हैं, जो समय समय पर फुलवारीशरीफ आकर ब्रेनवॉश करते थे और भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करते थे.

    नालन्दा जिले के सोहसराय थाना इलाक़े के खासगंज मोहल्ला निवासी शमीम अख्तर नालंदा जिले में SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) का कर्ताधर्ता है।

    वह पूर्व में बिहार शरीफ विधानसभा से विधायक का चुनाव भी लड़ चुका है। हाल ही में नूपुर शर्मा के विवादित ब्यान के बाद शहर प्रदर्शन का वह नेतृत्व कर चुका है। शमीम एसडीपीआई का बिहार-झारखंड में बड़ा काम संभालता है। कई वर्षों से शमीम बिहारशरीफ में सक्रिय है।

    अंदर ही अदंर पार्टी की जमीन मजबूत कर रहा था शमीम

    अपनी बोली व व्यवहार से पहले शमीम ने लोगों का दिल जीता। युवाओं की सोच को बदलकर एसडीपीआई की सोच को थोपा। अंदर ही अंदर उसने पार्टी को नालंदा में मजबूत किया। इसके बाद अपनी समाजसेवा के बदले में विधान सभा चुनाव में वोट देने की अपील की लेकिन कुछ खास नहीं कर सका। 

    NALANDA REPORTER
    SDPI का प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर

    जब से आतंकी संगठन का भंडाफोड़ हुआ है तब से वह गायब हो गया है। उसके आवास पर सन्नाटा पसरा है। स्थानीय पुलिस भी इस मामले में कोई जानकारी से अनभिज्ञता जता रही है।

    सूत्रों की माने तो आतंकी संगठन के भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में बिहारशरीफ पहुंची थी। हालांकि वह घर पर नहीं मिला। पटना पुलिस के द्वारा फुलवारी शरीफ में दर्ज कराए गए एफआईआर में सूबे के अलग-अलग शहरों के 26 लोग नामजद आरोपित बनाये गये हैं।

    इसे भी पढ़ें : CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में अपराधी बेखौफ, JDU सांसद को मर्डर की धमकी
    

    दर्ज एफआईआर में गौर करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार दो आरोपितों के बाद एफआईआर में तीसरा नाम शमीम का ही है। ऐसा लगता है कि इस पूरे प्रकरण में उसकी बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका है। फिहलाल जिले के अधिकारी इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

    थाना में दर्ज है कई मामले

    इसके ऊपर कई थानों मे 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमे नालंदा जिले के सोहसराय पुलिस स्टेशन के कांड संख्या -07/2016, 87/17, लहेरी थाना मे कांड संख्या -300/17, कटिहार नगर थाना मे कांड संख्या – 838/19 दर्ज हैं।

    NALANDA REPORTER

    इनमे शमीम के खिलाफ हत्या के प्रयास,सरकारी अधिकारियों को काम करने से रोकने,धार्मिक भावना आहत करने व कई अन्य मामले दर्ज है। कटिहार में भी इसके ऊपर मामला दर्ज है।

    हत्या के प्रयास से जुड़े 3 आरोप (आईपीसी धारा-307), चोरी की सजा से संबंधित 2 आरोप (आईपीसी धारा-379), आपराधिक धमकी के लिए सजा से संबंधित 1 आरोप (आईपीसी धारा -506), खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से चोट पहुँचाने से संबंधित 1 आरोप (आईपीसी धारा-324), शील भंग करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल से संबंधित 1 आरोप (आईपीसी धारा-354), लोक सेवक को अपने कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुँचाने से संबंधित 1 आरोप (आईपीसी धारा-332), जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित 1 आरोप, जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं या किसी भी वर्ग को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना है (आईपीसी धारा -295 ए) मुख्य रूप से है।

    Source – ABP News, Dainik Bhaskar

    Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

    नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

  • महावीर मंदिर पटना में लाइव दर्शन


    महावीर मंदिर पटना की वेबसाइट पर लाइव दर्शन और पूजा की सुविधा उपलब्ध है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर देवता को लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    Bihar Tourism

  • महावीर मंदिर पटना की वास्तुकला

    पटना में महावीर मंदिर पटना रेलवे स्टेशन के उत्तरी प्रवेश द्वार से कुछ ही गज की दूरी पर स्थित है। मंदिर का प्रवेश द्वार आगे उत्तर में स्थित है। प्रवेश द्वार पर जूता रखने की सुविधा है और परिसर के अंदर, दाईं ओर सफाई और स्नान के लिए ताजे पानी की सुविधा है।

    मंदिर में दर्शनार्थियों और उपासकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं हैं। परिसर में प्रवेश करने पर, बाईं ओर, सीढ़ियों की पंक्ति, एक उठे हुए मंच पर, मुख्य क्षेत्र की ओर ले जाती है जिसे कहा जाता है गर्भगृह:, जो भगवान हनुमान का गर्भगृह है। इसके चारों ओर एक मार्ग है जिसमें भगवान शिव रहते हैं। सीढ़ियों के अलावा, जो पहली मंजिल की ओर जाती है, पवित्र आनंद का एक और दौर देने के अलावा, पूजा करने वालों के लिए मार्ग का एक अनुष्ठान महत्व है।

    पहली मंजिल में ही देवताओं के चार गर्भगृह हैं। इसकी शुरुआत भगवान राम के मंदिर से हुई है। भगवान कृष्ण का चित्रण, अर्जुन को उपदेश देते हुए, राम मंदिर के बगल में खड़ा है। इसके बगल में, देवी दुर्गा स्थान पर स्थित हैं। इसके आगे भी भगवान शिव की मानव फ्रेम खड़ी आकृति, माता पार्वती और नंदी- पवित्र बैल का ध्यान लकड़ी के तख्त में रखा गया है। इस लकड़ी के तख्त में शिव लिंगम स्थापित है, जो के प्रदर्शन के लिए स्थल है रुद्राभिषेक.

    इसी तल पर तैरती रामसेतु शिला भी रखी गई है। इसे एक कांच के कंटेनर में रखा गया है और लोगों द्वारा इसका सम्मान किया जाता है। इस पत्थर का आयतन 13,000 मिमी है, जबकि वजन लगभग है। 15 किग्रा.

    अब हम दूसरी मंजिल की ओर बढ़ते हैं। दूसरी मंजिल का उपयोग मुख्य रूप से अनुष्ठान के लिए किया जाता है। संस्कार मंडप इसी तल पर स्थित है। यहां मंत्रों का जाप, जप, पवित्र शास्त्रों का पाठ, सत्यनारायण कथा और कई अन्य अनुष्ठानों का अभ्यास और प्रदर्शन किया जाता है। मंजिल में रामायण के दृश्यों का चित्रमय प्रतिनिधित्व भी है।

    पहली मंजिल पर, ध्यानमंडप को पार करते हुए, बाईं ओर हमें भगवान गणेश और भगवान बुद्ध का आशीर्वाद मिलता है और आगे, भगवान सत्यनारायण, भगवान राम, माता सीता और देवी सरस्वती के साथ भक्तों पर एक उदार नज़र डालते हैं। देवताओं के इस अग्रभाग के सामने, पीपल के पेड़ के नीचे, शनि-महाराज का मंदिर है; गुफा वास्तुकला की शैली में डिजाइन किया गया यह मंदिर देखने में सुंदर लगता है।

    मुख्य परिसर में वापस आ रहा है; परिसर में कार्यालय है, धार्मिक सामग्री बेचने वाली एक दुकान और धार्मिक शैली की किताबें बेचने वाली एक किताब की दुकान है। परिसर में एक ज्योतिष / हस्तरेखा केंद्र और एक रत्न पत्थर केंद्र भी है जो भक्तों की जरूरतों को पूरा करता है और मार्गदर्शन प्रदान करता है।

    मंदिर में गर्भगृह में अगल-बगल खड़े भगवान हनुमान की दो छवियां हैं। यह एक ऐसा मंदिर है जहां भक्तों को एक निश्चित शुल्क के भुगतान पर अनुष्ठान पूरा करने के लिए सभी सामग्री मिलती है और उन्हें पुजारियों को ‘दक्षिणा’ भी नहीं देनी पड़ती है। इसका भुगतान मंदिर प्रबंधन करता है।

    मंदिर में लगभग सभी महत्वपूर्ण देवी-देवता हैं। इसके अलावा, भगवान बुद्ध, भगवान गणेश और शबरी की भी यहां पूजा की जाती है। गोस्वामी तुलसीदासजी ‘सिंहद्वार’ के नीचे हनुमानजी की ओर देखते हुए बैठे हैं और सहूलियत में एक छत्र के नीचे संत रविदास की एक भव्य प्रतिमा भी देखी और पूजा की जाती है।

    Bihar Tourism