Month: July 2022

  • सोनपुर, बिहार में होटल | बिहार का अन्वेषण करें

    सोनपुर में कई छोटे होटल और लॉज और पर्यटक बंगले हैं। यहां हम कुछ प्रमुख लोगों की सूची देते हैं। इसके अलावा, पटना से सटे शहर में कई होटल हैं, जिनमें बजट होटल से लेकर 5 सितारा होटल शामिल हैं।

    आप भी चेक कर सकते हैं हाजीपुर में होटल और लॉज, जो वैशाली जिले का मुख्यालय है और पटना से सोनपुर के रास्ते में पड़ता है। हाजीपुर में आवास की सलाह दी जाती है क्योंकि यह हाजीपुर और पटना को जोड़ने वाले 7 किमी लंबे महात्मा गांधी सेतु (पुल) पर भारी ट्रैफिक जाम में बिताए गए समय को बचाता है।

    बीएसटीडीसी टूरिस्ट बंगला

    अंबापाली विहार, वैशाली-844128. दूरभाष 0622-285425।
    उपलब्ध कमरे: गैर-ए/सी कक्ष (डीबीएल।), गैर-ए/सी कक्ष (सं.) और
    छात्रावास बिस्तर। सुविधाएं: रेस्टोरेंट, कोच/कार पार्किंग

    स्विस कॉटेज

    नवंबर में पशु मेले के दौरान, बीएसटीडीसी विशेष रूप से बनाए गए पर्यटक गांव में पर्यटकों के लिए स्विस प्रकार के कॉटेज का निर्माण करता है। ये पूरी तरह से सोनपुर मेला मैदान में स्थापित संलग्न पश्चिमी शौचालयों से सुसज्जित हैं, जो खानपान और सुरक्षा सुविधाओं द्वारा समर्थित हैं और मानार्थ हाथी की सवारी की पेशकश करते हैं।

    पुनश्च: कृपया ध्यान दें कि सोनपुर में कई छोटे निजी लॉज और होटल हैं जिनके बारे में सत्यापित जानकारी उपलब्ध नहीं है। उनमें से ज्यादातर सोनपुर रेलवे जंक्शन के आसपास के क्षेत्र में स्थित हैं।

    Bihar Tourism

  • सोनपुर पशु मेले में स्विस कॉटेज

    पर्यटकों को लुभाने के लिए बीएसटीडीसी हर साल टूरिस्ट विलेज में स्विस टाइप कॉटेज का निर्माण कर रहा है। इस वर्ष इन पर्यटकों को समायोजित करने के लिए टूरिस्ट विलेज में 20 डबल बेड स्विस टाइप कॉटेज (संलग्न पश्चिमी शौचालयों के साथ) का निर्माण किया है।

    ये विशेष रूप से बनाए गए छप्पर वाले कमरे हैं जिनमें किसी भी अच्छे होटल की सभी सुविधाएं और आराम हैं, जिसमें निर्बाध बिजली आपूर्ति और गीजर से सुसज्जित अच्छी तरह से सुसज्जित बाथरूम शामिल हैं। कॉटेज बुक करने वालों को मुफ्त योग कक्षाएं और पूरक हाथी की सवारी भी प्रदान की जाएगी।

    इनकी कीमत 4000-7000 रुपये प्रति दिन है और पर्यटक बीएसटीडीसी वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

    Bihar Tourism

  • बिहार में शिक्षक भर्ती के नियम में बदलाव.. जानिए अब कैसे होगी 7वें चरण की बहाली

    बिहार में पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है । यानि बिहार में सातवें चरण और उसके बाद की बहाली के लिए सरकार नियम बदलने जा रही है। इसका प्रारुप तैयार कर लिया गया है। बस अब सिर्फ कैबिनेट की मुहर का इंतजार है ।

    क्या है नए नियम
    शिक्षक नियुक्ति के लिए नई नियमावली-2022 तैयार है। 2020 की शिक्षक भर्ती नियमावली के मुताबिक BTET,CTET,STET के रिजल्ट पर 60 प्रतिशत और शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण योग्यता (मैट्रिक से स्नातकोत्तर, डीएलएड और बीएड तक) 40 प्रतिशत वेटेज मिलेगा।

    नए नियम से भर्ती का फॉर्मूला समझिए

    > कक्षा 1 से 5 क्लास तक भर्ती के लिए
    मैट्रिक और इंटरमीडिएट और प्रशिक्षण के कुल प्राप्त अंकों के योग को तीन से भाग देने पर कुल मेधा अंक आएगा, इसका 40 प्रतिशत निकाला जाएगा। BTET या CTET के कुल अंकों का 60% अंक निकाल कर दोनों को जोड़ कर फाइनल मेधासूची बनेगी।

    > कक्षा 6 से 8 तक की भर्ती के लिए
    स्नातक और प्रशिक्षण के कुल प्राप्त अंकों को 2 से भाग देकर जो अंक होगा, इसका 40 प्रतिशत निकाला जाएगा। फिर BTET या CTET के कुल अंकों का 60% अंक निकाल कर दोनों को जोड़ कर फाइनल मेधासूची बनेगी।

    > कक्षा 9 और 10 के लिए
    स्नातक और प्रशिक्षण के कुल अंकों को 2 से भाग देने के बाद कुल अंकों को 40%के हिसाब से निकाला जाएगा। फिर, STET के कुल अंकों का 60% निकाल कर दोनों को जोड़ कर अंतिम मेधासूची बनेगी।

    > कक्षा 11 और 12 तक की भर्ती के लिए
    स्नातकोत्तर (पीजी) और ट्रेनिंग के कुल प्राप्त अंकों को दो से भाग देने के बाद के अंकों का 40 प्रतिशत निकलेगा। इसके बाद STET के कुल अंकों को 60 प्रतिशत के हिसाब से अंक निकाल कर दोनों को जोड़ कर फाइनल मेधासूची बनेगी।

    अतिथि शिक्षक को अलग वेटेज
    उच्च माध्यमिक स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके अभ्यर्थियों को 5 अंकों का वेटेज मिलेगा।

    भूतपूर्व सैनिक की विधवा
    भूतपूर्व सैनिक की विधवा को मेधा अंक में 10 अंकों का अतिरिक्ति वेटेज मिलेगा।

    कब कितनी सीटों के लिए आएगी वैकेंसी
    बिहार में प्रारंभिक स्कूलों में लगभग एक लाख शिक्षकों की बहाली के लिए वैकेंसी अगस्त के अंत तक आएगी। हाईस्कूलों में लगभग 75 से 80 हजार पदों के लिए रिक्तियां सितंबर या अक्टूबर में आएंगी।

  • महानंदा एक्सप्रेस ट्रैन से शराब बरामद

     

    किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने तस्करी कर ले जाये जा रहे शराब की खेप को जब्त किया है। जब्त शराब एक बैग में छिपा कर रखा गया था। लेकिन 15483 डाउन महानंदा एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान एस 4 डब्बे में बैग को लावारिस पड़ा देख जवानों का शक गहरा गया। तलाशी के दौरान बैग से 56 टेट्रा पैक शराब बरामद कर ली गई

    लेकिन तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। आरपीएफ थाना में अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

  • अगर बिहार में आज लोकसभा चुनाव हों तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी.. जानिए सर्वे में क्या है ?

    अगर बिहार में आज लोकसभा चुनाव हों तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी.. जानिए सर्वे में क्या है ? | Nalanda Live



  • रामनगर निवासी कैलाश मंडल बीते कई दिनों से है लापता परिजन परेशान

    मनीष कुमार/ कटिहार

    कटिहार जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी कैलाश मंडल बीते कई दिनों से लापता है, जिसे लगातार उनके परिजनों द्वारा उन्हें ढूंढा जा रहा हैं। मगर अब तक कुछ पता नहीं चल सका है जिससे परिजन काफी परेशान है। कैलाश मंडल के भाई धीरेंद्र मंडल ने बताया कि उनका भाई देवघर के लिए रवाना हुआ था

    जिसके बाद अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। जिससे परिजन काफी परेशान है। वहीं उनके भाई धीरेंद्र मंडल  ने सभी से अपील करते हुए कहा की किन्हीं को हमारे भाई कैलाश मंडल,पिता बेकुंठ मंडल कहीं भी नजर आए तो कृपया हमारे संपर्क सूत्र- 7488531149 पर कॉल कर सूचना दें।

  • मारपीट व लूटपाट के पीड़ित को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसपी से न्याय की गुहार

    कटिहार /सिटी हलचल न्यूज़ 

    कटिहार : लूटपाट और जान से मारने को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। मामला मनसाही थाना क्षेत्र के हफला का हैं। मारपीट और लूटपाट करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित पर ही मामला दर्ज करा दिया, जहां पुलिस ने बिना किसी जांच के पीड़ित व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि मारपीट में पीड़ित व्यक्ति का एक पांव भी तोड़ दिया गया है और बीच-बचाव करने आए उनके दो कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई

    जिसका इलाज पुलिस के अभिरक्षा में सदर अस्पताल में जारी हैं। घटना के बारे में पीड़ित हर्ष कुमार ने बताया कि हफला चौक के समीप उनका कोल्ड स्टोर है जहां कुछ दिनों पूर्व 15 से 20 की संख्या में लोग उनकी कोल्ड स्टोर पर हमला बोल दिया। उस समय वह घर जाने की तैयारी में थे। जहां उन लोगों ने दो लाख 64 हजार भी उनसे लूट लिया, विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडों के साथ उन पर हमला बोल दिया

    घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पक्ष ने थाना में जाकर इनके ऊपर ही मारपीट का मामला दर्ज करा दिया जहां पुलिस मामले की जांच ना करते हुए पीड़ित हर्ष कुमार को ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पीड़ित हर्ष कुमार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

  • RJD विधायक दोषी करार.. अदालत ने सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया.. जानिए पूरा मामला

    आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को अदालत से बड़ा झटका लगा है । कोर्ट ने नवादा के रजौली विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को छह महीने की सजा सुनाई है। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    किस मामले में सजा
    नवादा की एमपी एमएलए कोर्ट ने 17 साल पुराने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रकाशवीर को दोषी करार दिया है। अदालत ने रजौली के आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को छह महीने की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    क्या है मामला
    मामला साल 2005 के विधानसभा चुनाव का है । बताया जा रहा है कि उस समय प्रकाशवीर लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर रजौली विधान सभा के उम्मीदवार थे। चुनाव प्रचार के क्रम में 5 अक्टूबर 2005 को तत्कालीन रजौली थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने पाया कि प्रकाशवीर ने रजौली थाना मोड़ और गोलाई मोड़ के समीप बिजली के खम्भे और एनएच 31 पर पीपल के पेड़ पर काफी संख्या में बैनर और पोस्टर लगवाए हुए थे। जिसमें प्रकाशवीर को अभियुक्त बनाया गया था।

    17 साल बाद सजा
    17 साल तक मुकदमा चलने के बाद अब आरजेडी विधायक प्रकाशवीर दोषी करार दिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने अदालत में गवाहों के बयान के आधार पर विधायक प्रकाशवीर को बिहार सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1985 की धारा 3 (1) के तहत दोषी करार देते हुए छह माह का कारावास और एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

    बेल पर रिहा
    हालांकि एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा मिलने के बाद अपीलीय बेल बांड पर उन्हें रिहा भी कर दिया । अब वो इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। अगर हाईकोर्ट से भी सजा बरकरार रहती है तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।

  • जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

    मनीष कुमार / कटिहार 

    कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन बीएमपी 7 मैदान में किया गया। जिसका उद्घाटन विधान पार्षद अशोक अग्रवाल एवं बीएमपी कमांडेड दिलनवाज अहमद ने किया

    बताते चलें कि यह प्रतियोगिता 29 और 30 जुलाई को आयोजित की गई हैं। जिसमें पुरुष वर्ग के 2 टीम और महिला वर्ग के 2 टीम भाग लेंगे। जिले के अन्य प्रखंडों से फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हो रहे हैं।

  • महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च को लेकर महत्वपूर्ण बैठक 31जुलाई को

     

    मनीष कुमार / कटिहार

    आगामी 7 अगस्त को पूरे बिहार में लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी,बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर महागठबंधन द्वारा जिला मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण व प्रतिरोध मार्च और सभा आहूत की गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं राजद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर इसी को लेकर 31 जुलाई रविवार को महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण

    बैठक आयोजित की गई है। जानकारी देते हुए राजद के जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया कि स्थानीय सर्किट हाउस परिसदन में दिन के 11:00 बजे महागठबंधन के प्रमुख नेताओं की बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें महागठबंधन के सभी दलों के नेतागण एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।