Month: July 2022

  • भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित संगठन मजबूती को लेकर हुई चर्चा

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की बैठक सीआईटीएम कॉलेज गर्ल्स स्कूल रोड के प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० शशि शेखर झा बैठक में शामिल हुए, बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी के द्वारा किया गया

    बैठक में कटिहार जिला के व्यापारियों से संबंधित समस्याओं का समाधान कैसे हो इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को किस रूप से पूरे जिला में धारदार बनाया जाए ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को इसमें कैसे सम्मिलित किया जाए इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया।  बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० शशि शेखर झा ने बैठक को संबोधित करते हुए जल्द से जल्द संगठन का विस्तार करते हुए संगठन मजबूती को लेकर कई बात कही

    व्यापार प्रकोष्ठ कार्यसमिति की बैठक में जिला सहसंयोजक डॉ अमित झा, रविंद्र जयसवाल , श्री राम अग्रवाल एवं जिला मीडिया प्रभारी ललित चौधरी एवं  नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रमोद कुमार शाह, एवं मुकेश शर्मा एवं डंडखोरा मंडल के संयोजक चंदन कुमार साह के साथ – साथ नगर महामंत्री शंभू शरण सिंह, गंगाराम चंद्रवंशी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी कार्यकर्ता गण मौजूद थे l

  • छठ घाट का सौंदर्यकरण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धपरसिया पंचायत में 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट का निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। स्थानीय ग्रामीणों ने

    बताया कि छठ घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा रही थीं। इसके बाद स्थानीय मुखिया बीवी सागुन निशा समेत अन्य स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के पहल पर अब निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

  • भाजपा विधायक सुनील कुमार ने बिजली विभागअधिकारियों को दिखाया आईना

    बिहारशरीफ कुशवाहा धर्मशाला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैनर तले भाजपा के 8 साल देश के लिए बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाराष्ट्र से चल कर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा की वानती श्रीनिवासन ने शिरकत की। इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से जानकारी ली गई। वही इस कार्यक्रम के पूर्व बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने टाउन हॉल में आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ सुनील कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाया।

    भाजपा विधायक सुनील कुमार ने बिजली विभागअधिकारियों  को  दिखाया आईना

    उपभोक्ताओं पर ध्यान देने के बजाय बिजली महोत्सव मनाने की कार्यक्रम को नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण ही हमारे जनता दरबार में बिजली विभाग से जुड़े कई समस्याएं आती रहती है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण ही 2 सालों में अब तक पांच लाइनमैन की मौत हो चुकी है। बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आगाह किया है कि जल्द से जल्द बिजली विभाग की लचर व्यवस्था ठीक करो नहीं तो 15 दिनों के बाद हमारे द्वारा इसके की समीक्षा की जाएगी। अगर फिर भी हालात नहीं सुधरे तो जनता आप को सुधारने का काम करेंगे बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ने कहा कि अब बिजली विभाग के अधिकारियों को सुधारने का जिम्मा जनता के हवाले कर दिया है।

  • कई वर्षों बाद भी धनगामा में नहीं हुआ पुल का निर्माण

     

     मो० मुस्तकीम/ कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनगामा पंचायत में सनौली को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित तिलजी घाट में कई वर्षों बाद भी ना तो सड़क का निर्माण हो सका है और ना ही पुल का निर्माण हो पाया हैं। जिससे बारिश होने के बाद जैसे ही घाट के जलस्तर में वृद्धि होती है

    आवागमन में काफी परेशानी होती हैं। अब ऐसे में लगातार बारिश होने के बाद जल स्तर में वृद्धि हो गई है और लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं कोई दुर्घटना ना घट जाए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नांव देने का मांग किया हैं

    साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द यहां पुल का निर्माण कार्य कराया जाए जिससे हर वर्ष यहां के स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

  • वज्रपात की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत

    डंडखोरा \ सिटी हलचल न्यूज़ 

    कटिहार :डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के मिलीक टोला वार्ड नंबर 5 में वज्रपात की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला ललिता देवी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता देवी संध्या 5 बजे अपने गाय को लाने के लिए खेत गई हुई थी, इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और वह वज्रपात की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई

    वहीं इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो – रो कर बुरा हाल है। मृतका ललिता देवी अपने छोटे-छोटे नातियों के साथ घर में अकेली रहती थीं। हर दिन की  तरह शुक्रवार को भी गाय लाने के लिए वह घर से खेत की तरफ निकली थी, जहां वज्रपात की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई

    घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर पंचायत के मुखिया आलोक कुमार चौहान घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया एवं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतका के परिवार के सदस्यों को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

  • धमदाहा के युवा टीम ने अस्पताल के कुव्यस्था पर उठाए सवाल सौंपा माँगपत्र

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नीति आयोग की टीम धमदाहा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कक्ष एवम ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। जिसके बाद धमदाहा के युवा टीम ने अस्पताल की कुव्यस्था पर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि कुव्यवस्था को लेकर मांगपत्र सौंपा ।माँग पत्र में 1. अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाय। 2. विगत कई दिनों से एक्स-रे का मशीन बंद पड़ा हुआ है, इसे जल्द से जल्द संचालित किया जाए।3. अस्पताल में 2 एंबुलेंस है जिसमे एक हमेशा खराब हीं रहता है। दोनो एंबुलेंस को ठीक तरह से संचालित किया जाय तथा सरकारी किराया दर को एंबुलेंस पर लिख कर चिपकाया जाय

    4. रोगी को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु मोटर बाइक एंबुलेंस की सुविधा दी जाए।5. 2 अक्टूबर 2017 को ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ किंतु उसके अगले दिन से हीं यह अभी तक बंद पड़ा हुआ है। पुनः इसे अविलंब संचालित किया जाय।6. अस्पताल में आमजनों के लिए शुद्ध पेय जल की समुचित व्यवस्था की जाय।7. अस्पताल में संचालित ओपीडी में रोस्टर के हिसाब से सभी विभागों के चिकित्सकों की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। वर्तमान में यहां लगभग 24 चिकित्सक हैं किंतु अधिकांश चिकित्सकों की उपस्थिति नदारद रहती है तथा प्रत्येक एम.बी.बी.एस  चिकित्सक की ड्यूटी सप्ताह में सिर्फ 3 दिन हीं लगाई जाती है, जबकि आयुष डॉक्टर से प्रतिदिन ड्यूटी कराई जा रही है। अतः प्रत्येक चिकित्सकों की ड्यूटी प्रतिदिन हो।8. प्रसव कक्ष में महिला चिकित्सकों की 24 घंटे कार्य सेवा मुहैया कराई जाए । प्रसूता महिला को पुरुष चिकित्सकों से प्रसव कराने में असहज महसूस होती है।9. SNCU (sick neonatal care unit)की समुचित व्यवस्था की जाय। जिस से नवजात शिशु को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।10.50% छूट की सरकारी दवाई की सुविधा बंद है इसे संचालित किया जाय।11.व्याप्त निम्न भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएं 

    पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ. एस.के. वर्मा की संपत्ति की जांच हो। एक ही व्यक्ति के 3 पदों पर रहने के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है उन्हें 2 पदों से मुक्त किया जाए।धमदाहा में पदयुक्त बिना ट्रेजरी ट्रेनिंग वाले अनुभवहीन जूनियर डॉक्टर को अनुमंडलीय उपाधीक्षक बनाया गया है जबकि कई अनुभवी वरीय चिकित्सक इस अस्पताल में मौजूद हैं। इसकी जांच हो।3 वर्षों से अधिक कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मी का अविलंब स्थानांतरण किया जाय।युवाओं की सारी बातें सुनने के पश्चात नीति आयोग के जॉइंट सेक्रेटरी बालदेव पुरुषार्थ ने युवाओं को आश्वासन ददेते हुए पूर्णियाँ सिविल सर्जन से युवाओं की मांग अविलम्ब दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही  समस्याओं का निदान करे उन्होंने कहा कि  जब अगली बार निरीक्षण करने आएंगे तो सभी समस्याओं का निदान होना चाहिए साथ उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि समाधान होने पर इन युवाओं पुनः मिलर व्यवस्थाओं के बावत जानकारी लेंगे ।

  • धमदाहा अस्पताल में नीति आयोग के सचिव ने प्रसव कक्ष का किया उद्घाटन

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की टीम के जॉइंट सक्रेटरी बालदेव पुरुषार्थ के द्वारा  धमदाहा अनुमंडल अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में प्रसव कक्ष का किया गया उद्घाटन। इस दौरान उनके साथ पूर्णिया के डीडीसी मनोज कुमार, धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार डीएसपी रमेश कुमार, सिविल सर्जन एसके वर्मा, सीओ रवि कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ राज आर्यन मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद नीति आयोग की टीम के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया एवम अस्पताल के सबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया

    इससे पूर्व नीति आयोग की टीम के आगमन को लेकर अनुमण्डल अस्प्ताल को दुल्हन की तरह सजाया गया था एवं पूरे अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा गया था। इसके बाद नीति आयोग की टीम विशनपुर पंचायत पहुंची, जहां उन्होंने सर्वप्रथम मनरेगा द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और वहां पर मुखिया उषा देवी के साथ मिलकर  वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश देते हुए मौके पर मौजूद मनरेगा पीओ नीरज कुमार से सरोवर के सबंध में कई आवश्यक जानकारी लिया

    इसके बाद टीम के द्वारा पंचायत पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया। नीति आयोग की टीम ने पंचायत पुस्तकालय के शुरुआत की काफी तारीफ की और कहा कि यह बहुत ही अच्छी शुरुआत है एवम इसे और आगे बढाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जहां इंटरनेट और मोबाइल के दौड़ में लोग किताबों से दूर हो गए हैं, वहीं पंचायत पुस्तकालय लोगों को पुनः किताब से जोड़ने का कार्य कर रही है।मौके नीति आयोग की टीम के साथ समाजसेवी अमर मण्डल, उपमुखिया दीपक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

  • तमिलनाडु से पहुँचे भाजपा के पदाधिकारियों ने लिया विभिन्न विषयों का जायजा

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पूर्व निर्धारित संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बनमनखी विधानसभा में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में तमिलनाडु के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष टाडा प्रियसम,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक तमिलनाडु शिव प्रकाशन, भाजपा प्रदेश मंत्री दीपक चौधरी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक पासवान, जिला महामंत्री आनंद राय, विधानसभा प्रभारी गुप्तैश कुमार ,जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी अजय सिंह ,मंडल मोर्चा अध्यक्ष दीप नारायण राम, श्रीज पासवान, कलानंद  पासवान, ज्ञानचंद पासवान, मंडल अध्यक्ष मंटू दास ,मनोज गुप्ता, महामंत्री राजेश कुमार, सूरज गुप्ता,अभिरंजन ठाकुर, उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, अनिल सिंह,भाजपा नेता अमितेश सिंह ,रमेश मंडल, वीरेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित रहे

    इधर मुख्य अतिथि टाडा प्रियसम एवं शिव प्रकाशन के बनमनखी पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया तथा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, भाजपा जिंदाबाद के नारा भी लगाया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि द्वारा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.भक्त प्रह्लाद नगर में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. तथा मंदिर के इतिहास विकास की जानकारी हासिल किया. इस अवसर पर उन्होंने पुजारी को भी सम्मानित किया.अतिथियों द्वारा धरहरा के अनुसूचित जाति के लोगों के रहन-सहन का फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया

     कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मोर्चा के कार्यकर्ताओं के घर पर जाकर स्थानीय मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल किया गया. वहीं रसाढ कदमपुर पहुंचकर केंद्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक कर उनके उनके विचार का संकलन किए गए.उन्होंने धरहरा चकला भुनाई स्थित मंडल मंत्री सुरेंद्र शाह के आवास पर पहुंचकर सोशल मीडिया के टीम के साथ बैठक किया. इस अवसर पर छेदी उराव, सुबोध साह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे. सोशल मीडिया के टीम के साथ बैठक कर तथा विधानसभा में भाजपा के अनुकूल विचारों को उत्साह से प्रचारित करने के लिए भी प्रेरित किया, वहीं काझी मुखिया चंद्रकिशोर तूरहा के घर पहुंचकर पंचायत के वार्ड सदस्य, समिति सदस्य ,सरपंच, पंच तथा हरि मुड़ी पंचायत के मुखिया बसंत उरांव, सरपंच श्यामलाल मरैया ,छेदी ऋषिदेव आदि प्रतिनिधियों से भी संवाद किया गया. तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया

    कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं के साथ धीमेशवर नाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया गया. तथा पुजारी से मिलकर उनके मंदिर का इतिहास जाना.बाबा साहेब एवं वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर भी कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण भी किए गए,मुख्य अतिथि सुमरित उच्च विद्यालय के अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास पहुंचकर छात्रों से संवाद किया तथा सभी छात्रों को नोटपैड एवं कलम उपहार स्वरूप प्रदान किया, मुख्य अतिथि द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट ,मॉडल टीकाकरण केंद्र ,मॉडल लेबर रूम ,का निरीक्षण किया तथा उपस्थित डॉक्टर से संवाद भी किया गया. तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष टाडा प्रियसम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर जी का सपना था एक भाषा एक नेशन लेकिन कुछ प्रदेशों में इसे इतना दबा कर रखा गया कि हिंदी भाषा को विकसित नहीं हो पाया.लेकिन आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपाई अंबेडकर जी के सिद्धांतों को अपनाते हुए जन शक्ति के रूप में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बनमनखी विधानसभा भ्रमण के दौरान भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं  को नजदीक से देखा तथा उन्होंने काफी उत्साह पूर्वक कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, उन्होंने बताया आने वाले समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दलितों का और अधिक विकास होगा तथा हमारा देश परम वैभव के शिखर पर पहुंचेगा.

  • मुस्लिम इलाकों में भाजपा को मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का दौरा

    शाह अनवर/अमौर

    अमौर प्रखंड क्षेत्र में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोसेव एवं अन्य ने की दौड़ा। संगठनात्मक दृष्टिकोण से पार्टी की वर्तमान स्थिति व इसे सशक्त बनाने को लेकर भाजपा का संयुक्त राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम का आयोजन धर्मशाला भवन अमौर में किया गया। शुक्रवार को  मुख्यालय बाजार स्थित धर्मशाला भवन में अमौर विधानसभा भाजपा के सभी 4 मंडलों के संगठनात्मक अधिकारी मौजूद हुए, मौके पर पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जोसेफ,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता फिरोज आलम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नूर अहमद एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महासचिव मो आलम मुख्य रूप से कार्यकर्ता को संबोधित किया

    मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोसेफ ने पार्टी के सभी मंडलों का फीडबैक लिया। वही संगठनात्मक दृष्टिकोण से पार्टी को सशक्त बनाने के लिए पार्टी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि बिहार के 200 विधानसभा में इस तरह की संयुक्त राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें सभी विधानसभा में दो दिवसीय प्रवास कर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाने के लिए पार्टी योजनाओं को बताना है। इस पर प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने के लिए बिंदुवार कार्य को करना है

    साथ ही उन्होंने संयुक्त रूप मदरसा धर्मशाला मैदान एवं अन्य जगह पर पौधारोपण का भी कार्य की।  मौके पर भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार राय, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष सौखिलाल लाल कर्मकार ,रौटा अध्यक्ष चन्द्रेश, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड महासचिव मुनव्वर अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मतीन  वरिष्ठ कार्यकर्ता पंचानंद ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • अधिक मूल्य के कारण किरासन तेल उठाने से डीलर किया इंकार

     

    शाह अनवर/पूर्णिया

    अमौर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रकीब की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीलरों ने किरासन तेल उठाव में लग रही मोटी पूंजी और उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल लेने में आनाकानी का मुद्दा उठाया। डीलर नवाज़िश आलम उर्फ मिस्टर ने कहा कि किरासन तेल रखा रह जाता है और अधिक मूल्य के कारण उपभोक्ता तेल लेना नहीं चाहते हैं। उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल लेने में आनाकानी के कारण काफी समय तक मोटी पूंजी फंसकर रह जाती है

    इससे डीलरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल रकीब ने कहा कि संघ के प्रदेश एवं जिला के आदेश पर प्रखण्ड में डीलरों ने सामूहिक रूप से किरासन तेल का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि बैठक के निर्णयों से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उन्हें इस बाबत संघ के अध्यक्ष ने बताया कि  ने बताया कि जिला जन वितरण प्रणाली संघ द्वारा 13 जुलाई को जिलाधिकारी को उक्त आशय का पत्र समर्पित किया गया है

    किरासन तेल का वर्तमान दर 99.54 रु प्रति लीटर एवं जीएसटी अलग से लिया जा रहा है । उपभोक्ता अधिक मूल्य देकर किरासन तेल लेना नहीं चाहते हैं। इस कारण किरासन तेल उठाव के बाद हम डीलरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और किरासन तेल यू ही पड़ा रहा जाता है।