Month: August 2022

  • बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री श्री कार्तिक कुमार ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को समर्पित किया

    पटना, दिनांक 31 अगस्त 2022 । गन्ना उद्योग मंत्री श्री कार्तिक कुमार ने आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को समर्पित किया।

    मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल श्री फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। श्री कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे।



    गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

  • मुन्नवर फारूकी ने जिंदगी को लेकर लिया बड़ा फैसला , कहा मैं सुसाइड करने जा रहा हू


    डेस्क : आज के समय में स्टैन्ड-अप कॉमेडियन्स काफी पॉपुलर हैं और कई लोग उनके शोज में जाते हैं। देश में ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने अपने लिए कॉमेडी की दुनिया में एक नाम कमाया है और उन्हीं में एक नाम मुनव्वर फारूकी का है। पिछले कुछ समय से मुनव्वर फारूकी इस बात के लिए सुर्खियों में रहे हैं कि उनके लाइव शोज कई जगहों पर लास्ट मिनट पर कैंसिल कर दिए गए हैं। सबको हंसाने वाला ये कॉमेडियन इतनी परेशानियों में घिरा हुआ है कि अब वो आत्महत्या करना चाहता है। ये बात खुद मुनव्वर फारूकी ने कही है।

    कुछ समय पहले नई दिल्ली में होने वाले मुनव्वर फारूकी के एक शो को लास्ट मिनट कैंसिल कर दिया गया। मुनव्वर फारूकी ने शो के कैंसिल होने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि इन सब कॉन्ट्रोवर्सीज से वो काफी टूट गए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में यह बताया कि उनके दिमाग में कई बार यह बात आती है कि खुद के साथ वो कुछ कर लें, खुद को खत्म कर लें, अपनी जान दे दें। फिर उन्होंने सोचा कि मरने के बाद जहन्नुम नहीं जाना चाहते और इसलिए रुक जाते हैं।

    मुनव्वर फारूकी मानते हैं कि उनके दिमाग में कई बार आत्महत्या का ख्याल आया है, लेकिन इसके बाद वो सोचते हैं कि ये गलत है। उन्हें परेशानियों का सामना करके आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें तमाम दिक्कतों के बाद ही कुछ अच्छा मिल सकता है जीवन में और उन्होंने अब अपने अकेलेपन से ही दोस्ती कर ली है। इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने कहा कि अब वो इतने वेवड़ों को झेल चुके हैं कि उन्हें अब आदत हो गई है।

    [rule_21]

  • अनाथालय रोड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चौठ चंद्र पर्व।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    संपूर्ण क्षेत्र में चौठ चंद्र यानी चौरचन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चौरचन मनाया जाने वाला ऐसा त्योहार है, जिसमें चांद की पूजा बड़ी धूमधाम से होती है। यह पर्व अपने आप में काफी खास है। लोगाें ने चन्द्रमा को भोग अर्पित कर उनसे आशीर्वाद मंगा। पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों के घरों में पर्व का माहौल बना हुआ था। 

    चंद्रदेव को भोग लगाने के लिए घरों में प्रसाद बनता रहा। सूर्यास्त होने और चंद्रमा के प्रकट होने पर घर के आंगन में सबसे पहले अरिपन बनाई गई। उस पर पूजा-पाठ के सभी सामग्रियों को रखकर गणेश तथा चांद की पूजा की गई। और प्रसाद का वितरण किया गया। अनाथालय रॉड लीची बागान में काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया चौरचन पर्व। वहीं व्रती रतना देवी बताती है की इस पर्व मे पूरे दिन व्रती उपवास रहकर संध्या में विभिन्न तरह के पकवान बनाकर व फल, मिठाई के साथ बांस से बने डाले में सभी सामग्री को रखकर चांद की पूजा दूध या गंगाजल से अरग देकर करती है।

     इस व्रत में शामिल शिबू रानी,सरिता देवी,चंदा देवी, नीलू मुस्कान,पायल रॉय,अनपुर्णा देवी,अवनी प्रिया, अभिरूपा,तन्नू के साथ साथ अरविंद साह,दीपक मुस्कान, शिवकुमार मंडल,चंद्रभूषण गुप्ता, गौतम मित्रो,अतुल रंजन घोष,मनीष कुमार,आलोक कुमार, अमन कुमार,उत्कर्ष व समर्थ कु शौर्य उपस्थित थे।

  • अलग-अलग मामलों में डंडखोरा पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार।

    पूनम कुमारी /  डंडखोरा।

    डंडखोरा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान अलग-अलग मामले में कुल तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जानकारी देते हुए डंडखोरा थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया 

    कि रात्रि गश्ती के दौरान शराब के नशे में नारायण चौहान और हरिमोहन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सौरीया से मारपीट के आरोपी विक्रम कुमार राय को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।

  • फलका में 51 सौ कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में भाग ली।

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

     प्रखंड क्षेत्र के फलका बाजार में बुधवार को गणेश चतुर्थी को लेकर( 51) सौ कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली गयी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाकुरबारी मंदिर में गणेश महोत्सव के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया कलश शोभायात्रा में (51) सौ कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया 

    सुबह छह बजे सभी कन्याओं ने  निसुंदरा बरडी नदी के तट पर पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर फलका बाजार गोपालपट्टी चौक पकरिया दुर्गा मंदिर होते हुए ठाकुरबारी मंदिर में कलश यात्रा का समापन किया गया समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह पर अपने अपने घरों के सामने सड़क साफ सफाई एवं जल छिड़काव किया और कन्याओं को शीतल जल एवं शरबत ठंडा लस्सी जगह-जगह पर पिलाया गया 

    प्रखंड में गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गुंजायमान उठा कलश यात्रा में सुरक्षा को लेकर कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, अंचल पदाधिकारी दिवाकर कुमार, थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, बलराम साह, प्रखंड अध्यक्ष शंभू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, अमित वत्सल, शंभू साह, टुनटुन गुप्ता, मुन्ना साह, चंदन साह, राकेश साह, युवा संघ के सदस्य अंकित कुमार, चंदन कुमार, आशीष चौधरी, विकास गुप्ता, सावन साहू, गोलू कुमार, राजेश साह, रोशन कुमार, मौजूद थे भारी संख्या में प्रशासन तैनात रहे!

  • बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. राजनीतिक गलियारों के जानकार इस दौरे को बिहार मिशन के रूप में देख रहे हैं. वहीं अमित शाह के दौरे से पहले ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अमित शाह के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह का जादू बिहार में चलने वाला नहीं है. क्योंकि सीमांचल और कोसी में कंप्लीट रूप से ओबीसी दलित माइनॉरिटी कमजोर तबके ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है. जो उनकी आइडियोलॉजी की राजनीति से मेल नहीं खाता है.

    पप्पू यादव ने कहा कि जो अत्यंत पिछड़ा का वोट है, वह कंप्लीट आपके आइडियोलॉजी से मेल नहीं खाता है. जो माइनॉरिटी, दलित, यादव या अन्य लोग आपके विचारधारा से मेल नहीं खाता है. आप सीमांचल के दौरे पर वही अपनी पुरानी राग को अपनाएंगे. कहेंगे बांग्लादेशी, घुसपैठ व सीमांचल लगातार देश के लिए खतरा बनता जा रहा है. आप हमेशा मुद्दे से क्यों भटक जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि ये सीमांचल और बिहार में अमित शाह एक बात आपको बता दूं कि बिहार में ना तो कोई रिसोर्ट गया, ना किसी प्रकार का कोई अन्य खर्च हुआ. फिर भी बैठे-बैठे सरकार बदल गई.

    पप्पू यादव ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के कई राज्य जैसे कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र के विधायक व नेताओं को ले गए. अब झारखंड पर वार कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति बिहार में नही चलने वाला है. बिहार का जीन हिंदू मुसलमान जाति से थोड़ा हटकर है. इसीलिए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहकर भी सेकुलर वाला अपना इमेज बनाए रखा और उनके एजेंडे को कभी लागू नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा कि अमित शाह जी आप कितना भी चाह ले बिहार में आप जहर पैदा नहीं कर सकते हैं.

    The post बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है appeared first on Live Cities.

  • पंजाबी सिंगर मूसेवाला को गोली मारने के बाद बीच पर जश्न मना रहे थे हत्यारे, देखें मस्ती करते हुए सबकी वायरल तस्वीरें


    डेस्क : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से अब भी उनके गांव में मातम छाया है। जबकि उनका हत्यारा उनकी मौत का जश्न मना रहा था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी गनमैन ने बीच पर गुजराती करेंसी के साथ जश्न मनाया. इन लोगों ने फोटोशूट भी करवाया था।

    आपको बता दें कि सिद्धू मुसेवला को मारने के बाद सभी मुजरिम सीधे गुजरात के मुद्रा बंदरगाह गए, जहां उन सभी ने अपने मिशन के पूरा होने का जश्न मनाया। इसके अलावा, प्रतिवादी फोटो सेशन भी हुआ। इस बीच, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस ने उनकी तलाश जारी रखी। सामने आई फोटो में अंकित, दीपक मुंडी (एस्केप), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ ​​कुलदीप लाल शर्ट पहने हुए हैं। इनमें कपिल पंडित और सचिन ने शूटर को पंजाब से भगाने और हत्या के बाद छिपने में मदद की।

    इस हत्या के सिलसिले में मनसा पुलिस ने हाल ही में मुससेवाला हत्याकांड में अभियोग दर्ज किया था, जिसमें 20 से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है। इन सबके बीच, सिद्धू मुससेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोय को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है और अगले 15 दिनों के भीतर पंजाब पुलिस द्वारा भारत को डिपोर्ट किया जा सकता है। बता दें कि 29 मई, 2022 पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मार दी गई थी।

    [rule_21]

  • सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

    मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

    मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में भेलाही गाँव के पास मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है। मृतक युवक की पहचान शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौजमा वार्ड छह निवासी धनेश्वर पासवान के पुत्र प्रकाश पासवान उर्फ कारी (28) के रूप में हुआ है। बताया गया कि प्रकाश पासवान बिजली मिस्त्री था। मंगलवार की देर रात गाँव से बिहारीगंज के लिए निकला था

    लेकिन मुरलीगंज बिहारीगंज रोड में भेलाही गाँव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके वारदात पर उनकी मौत होने की बात कही जा रही है। चर्चा यह भी है कि बाइक पर दो युवक सवार थे। जिसमें प्रकाश पासवान उर्फ कारी की मौत घटना स्थल पर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और क्षतिग्रस्त बाइक को थाना लाया

    शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मधेपुरा भेज दिया था। जानकारी होने पर पहुंचे परिजन को शव सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि घटना हुई थी उक्त युवक की शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है।

  • ज़िले में 1367 टीबी मरीज़ों को नियमित रूप से खिलाई जा रही दवा

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : टीबी संचारी रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से और तेजी के साथ फैलता है। इसलिए भी टीबी रोगियों को पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। टीबी संक्रमित के यत्र-तत्र खांसने, थूकने या बलग़म फेंकने से इसके संक्रमण फैल सकता है। इसीलिए खांसी आने पर मुंह पर रुमाल या कोई कपड़ा जरूर रख लेना चाहिए। इधर-उधर थूकने से परहेज करना चाहिए। टीबी मरीज को अपने घर के लोगों खासकर बच्चों एवं बुजुर्गों से दूरी बना कर रहना चाहिए। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि जिले में निजी चिकित्सकों द्वारा भेजे गये सामान्य मरीज़ों की संख्या अभी 1367 हैं। जिसमें जनवरी में 10, फ़रवरी में 35, मार्च में 159, अप्रैल में 212, मई में 230, जून में 214, जुलाई में 255 एवं अगस्त महीने में 252 टीबी मरीज मिले हैं। इनका निःशुल्क उपचार किया जा रहा है

    नियमित रूप से करें दवा का सेवन नहीं तो बढ़ जाएगी कीड़े की सक्रियता: डॉ साबिर

    सीडीओ डॉ मोहम्मद साबिर ने बताया कि टीबी मरीजों को लगातार 6 से 8 महीने तक दवा खाना आवश्यक है। यदि बीच में दवा बंद किया गया तो बीमारी और घातक रूप ले सकती है। बीच में दवा छोड़ने से टीबी के कीड़े फिर से सक्रिय और ज़्यादा खतरनाक हो जाते हैं। दवा की 6 से 8 महीने तक की नियमित खुराक लेने से मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है। टीबी बीमारी के शुरुआती लक्षणों के दौरान ही दवा खाना शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि 6 से 8 महीने तक की जो टीबी बीमारी की खुराक होती है उसे लगातार सेवन करने के बाद टीबी संक्रमित व्यक्ति पुनः ठीक हो जाता है

    नियमित रूप से दवा और पौष्टिक आहार जरूरी: डीपीएस

    डीपीएस राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में सीबी नेट एवं ट्रूनेट के माध्यम से बलगम की जांच की जाती है। विभाग द्वारा 51 एमडीआर टीबी मरीजों को दवा खिलाई जा रही है। टीबी से संबंधित सभी तरह की जांच पूरी तरह से निःशुल्क है। टीबी के लक्षण दो सप्ताह तक लगातार खांसी का रहना, भूख नहीं  लगना, लगातार वजन का कम होना, रात में सोते वक्त पसीना आना आदि टीबी प्रमुख लक्षण हैं। अगर ऐसा कोई दिखाई दें तो तुरंत नज़दीकी अस्पताल जाकर टीबी की जांच कराएं। टीबी मरीज़ों को दवा सेवन के दौरान नशा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही पौष्टिक आहार के साथ ही अनिवार्य रूप से नियमित तौर पर दवा का सेवन करना चाहिए 

    प्राथमिकता के आधार पर टीबी मरीज़ों का किया जाता है फ़ॉलोअप: एसटीएस

    रेफ़रल अस्पताल अमौर में कार्यरत एसटीएस उमेश कुमार ने बताया कि यहाँ टीबी संक्रमण से संबंधित मरीज़ों की संख्या शून्य के बराबर है। वर्ष 2021 में मात्र 6 एमडीआर के मरीज मिले थे जिनको नियमित रूप से दवा खिलाई गई और अब वे लोग अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इस वर्ष अगस्त महीने तक मात्र 3 एमडीआर मरीज़ संक्रमित मिले हैं जिनका उपचार चल रहा है। जितने मरीज़ों को दवा खिलाई जाती है समय-समय पर उनका फ़ॉलोअप भी किया जाता है। इसके साथ ही उन्हें पोषण से संबंधित जानकारी एवं डीबीटी को लेकर भी जानकारी दी जाती है।

  • माँ के निधन के बाद भाई का निधन युवती गई डिप्रेशन में फिर उठाया ये कदम

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    मीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्ग चिकनी डुमरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 में एक युवती द्वारा अपनी जीवन लीला खत्म करने की मामला प्रकाश में आया है । घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किया, मृत युवती की पहचान 17 वर्षीय शिपरा कुमारी पिता धीरेन्द्र विश्वास के रूप में हुआ। पुलिस द्वारा अनुसंधान के दरमियान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत युवती 4 भाई 3 बहन में सबसे छोटी थी । विगत वर्ष मां का निधन के एक माह बाद भाई का निधन हो गया था । जिसके बाद युवती डिप्रेशन में रहने लगी 

    क्योंकि बचे तीनों भाई भी दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं एवं दोनों बड़ी बहनों की शादी हो गई थी। ऐसे में घर में अकेले बाप-बेटी रहती थी । अकेलापन के कारण युवती का विगत वर्ष से दिमागी हालत ठीक नहीं रहता  था। मृत युवती का उम्र करीब 17 वर्ष जो मध्य विद्यालय दमैली से 8 क्लास पास कर चुकी थी। मृत युवती का पिता खेती के अलावा मजदूरी भी कर लेता है। बुधवार को गांव में सुबह करीब 7 बजे सपेरिया सांप का खेल दिखा रहा था। मृत युवती का पिता के अलावा सैकड़ो लोग उसी खेल को देख रहे थे। सांप का खेलोपरांत जब धीरेन्द्र विश्वास  लौटा तो बेटी को मृत अवस्था मे देखकर चीत्कार कर रोते हुए शोर मचाने लगा। देखते ही देखते गांव के सभी लोग जुटने लगे

    ग्रामीणों ने विलाप करने लगा ततपश्चात  पुलिस शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए पुर्णिया भेज दिया। घटना की सूचना पर मंत्री लेशी सिंह, पंचायत के मुखिया उमेश दास, अजित झा, वार्ड सदस्य अजय कुमार ने गहरी शौक संवेदना व्यक्त किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि अनुसंधान के दरम्यान युवती के बारे में पता चला कि व अकेलापन के वजह से डिप्रेशन में आकर यह कृत्य किया है । यूडी केस दर्ज कर अग्रेतर करवायी की जा रही है ।