Month: August 2022

  • द्वाशय में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, हरिशचंद्रपुर एवं बेल्टिकरी के बीच खेला गया पहला मैच

    पूनम कुमारी / डंडखोरा

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत द्वाशय में आदिवासी सरना क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद डंडखोरा प्रखंड के जिला परिषद मुकेश पोद्दार के द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। 

    उद्घाटन के मौके पर संथाली नृत्य के साथ शुरुआत की गई। वहीं जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार पोद्दार ने भी आयोजक कर्ता को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों एवं आयोजक कर्ता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।आयोजक कर्ता ने बताया कि पहला मैच हरिशचंद्रपुर एवं बेल्टिकरी के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि जीतने वाले खिलाड़ियों को पच्चास हजार नगद दिया जाएगा

    ,जबकि उपविजेता टीम को तीस हजार नगद दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 15 अगस्त को होगा। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, आयोजक कर्ता, एवं फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

    अस्थावां थाना क्षेत्र के महुनी गांव में किसान की करंट से मौत हाे गई। मृतक जागो पासवान के पुत्र रामवरण पासवान हैं। किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान बिजली तार टूटकर गिर गया। जिसके संपर्क में आकर हादसा हुआ। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोनंद गांव निवासी बहन राखी की थाल सजा भाई के आने का इंतेजार कर रही थी। भाई के मौत की खबर मिलने से बहन कलेजा पीटने लगी। मौत के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा भी किया। हालांकि, अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन दे लोगों को शांत करा दिया।
    ग्रामीणों ने बताया कि किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके सिर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीण घटना का जिम्मेवार बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। मौत के बाद रक्षा बंधन की खुशियां परिवार के लिए मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। विद्युत विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।

    न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

  • लाखों की लागत से बना हवामहल जर्जर, ग्रामीणों ने किया मरम्मत की मांग।

    पूनम कुमारी/ डंडखोरा

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत द्वाशय पंचायत के वार्ड नंबर 4 में हवामहल कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। ग्रामीणों ने बताया कि हवा महल के मरम्मत को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जिला प्रशासन के कई आला अधिकारियों से गुहार लगाई गई हैं

    , मगर अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस हवामहल का मरम्मत करवा दिया जाए, तो यह स्थानीय लोगों को भी लाभ पहुंचाएगा। क्योंकि गर्मी के दिनों में ग्रामीण यहां बैठकर थोड़ी राहत लेते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द हवामहल का मरम्मत कराया जाए।

  • नल-जल योजना रह गई कागजों में सिमट कर।

    मो० मुस्तकीम/ कदवा ।

    बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल- जल योजना की तेल निकलती नजर आ रही है। क्योंकि एक ऐसा ही मामला कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेतलिया पंचायत में देखने को मिली जहां नल जल योजना पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। वहां के स्थानीय ग्रामीणों की माने तो नल-जल योजना सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है। 

    क्योंकि यहां कई ऐसे घर है जहां आज तक नल ही नहीं पहुंच पाया है और कई ऐसे घर हैं जहां नल तो गई मगर उसमें आज तक जल ही नहीं पहुंचा है। साथ ही कई ऐसे नल है जहां से को लीटर पानी रोजाना यूं ही बर्बाद जाता है। जिससे ग्रामीणों में नल- जल योजना को लेकर काफी आक्रोश हैं। नल – जल योजना को लेकर बनाए गए टंकी के नियमित तौर पर देखभाल ना होने की वजह से अब टंकी से पानी भी गंदा आने लगा हैं।

     जिससे ग्रामीणों में इस योजना को लेकर काफी आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो नल में जो जल आता है वह पूरी तरह से दूषित हैं। क्योंकि टंकी पूरी तरह से गंदा हो चुका है। जिसकी साफ-सफाई भी नहीं होती है। जिससे अब लोगों को बीमारी फैलने का भी डर हैं। ग्रामीणों ने नल- जल योजना पर जांच करवाने का मांग किया है।

  • सत्ता से बेदखल होते ही भाजपाइयों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है

     

    कटिहार/ मनिष कुमार

    समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनादेश से विश्वासघात के आरोप पर भाजपा ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जिस पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा की सत्ता से बेदखल होते ही भाजपाइयों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया

    हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता की भूखी भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश,कर्नाटक,महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर राजनीति के तमाम वसूलों को ताक पर रखकर अपनी सरकार बनाई गई। भाजपा की ओर से नैतिकता का भाषण देना हास्यास्पद हैं। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों के तर्ज पर भाजपा बिहार में भी ऑपरेशन लोटस करना चाहती थी,

    लेकिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता से बेदखल हो गई हैं। इसी बौखलाहट में भाजपा नेताओं के द्वारा बेफिजूल बयानबाजी की जा रही है।

  • पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत

    लाइव सिटीज पटना: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में आज अनुकूलन-सह-अधिष्ठापन कार्यक्रम ‘आगाज़–2022’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन एवं कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमबीए-आईबी, एमबीए-एचआरडी, एमसीए, बीसीए एवं बीबीए में नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गयी तथा मुख्य कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.), कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार, (बि०प्र.से.) एवं संस्थान के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

    संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार (बि०प्र०से.) ने स्वागत भाषण देते हुए वर्तमान समय में प्रबंधन एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल दिया. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों के अकादमिक कैरियर एवं जीवन में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुशासन के साथ संस्थान में अपने समय का रचनात्मक सदुपयोग करने की सलाह दी.

    संस्थान के वरिष्ठ छात्रों ने गणेश-वंदना एवं ‘आजा़दी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंह ने संस्थान से संबंधित एक विस्तृत पावर पॉइंट एवं वृत्तचित्र की प्रस्तुति की. संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक व डीन(प्रबंधन) डॉ शिवदेव सिंह ने छात्रों को वर्ग प्रबंधन की जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में अनूप कुमार, निदेशक KPMG (बिहार व झारखण्ड) ने अपने प्रेरणात्मक अभिभाषण से छात्रों को प्रेरित करते हुए आज के प्रतियोगी कॉर्पोरेट संसार में सफल होने का गुरुमंत्र दिया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

    धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ जेबा रूशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ आर एन झा, डॉ पी. के. यादव, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ रितू नारायण,डॉ अशोक कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ पीके तिवारी, सहित अन्य सभी अतिथि प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीत, अपर्णा, विश्वजीत,क्षितिज रोमी इत्यादि छात्रों ने अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई.

    The post पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा प्रेम का बंधन ….

    सावन पूर्णिया का मान दो दिन रहने के कारण शुक्रवार को भी कई स्थानों पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भैया की कलाई पर प्रेम का बंधन बांधा। तिलक लगा और मिठाई खिलाकर लंबी उम्र की कामना की। साथ ही रक्षा का वचन भी लिया। कई जगहों पर वृक्ष को राखी बांध पर्यावरण की रक्षा का संकलप लोगों ने लिया।शिवालयों में अहले सुबह से भक्तों की कतारें दिखीं। पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। त्योहार को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल दिखी। मिठाई और राखी की दुकानों पर भीड़ ज्यादा थी। बिहारशरीफ के हिरण्य पर्व पर मेला लगा। काफी कम संख्या में लोग मनोरम वादियों का नजारा देखने पहुंचे। सुभाष पार्क में छुट्टी का लुत्फ बच्चों ने उठाया।

    न्यूज नालंदा – बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा प्रेम का बंधन ….

  • टीम पूर्णिया के सदस्यों ने 5 यूनिट रक्तदान कर बचाई 5 बहनों की जान

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    यू तो रक्षाबंधन के अवसर पर भाई जहाँ बहनों से कलाई पर राखी बंधवाकर रक्षा का वचन देते है वही टीम पूर्णिया के युवा लगातार पूर्णिया मे जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध करवा के बहनों और पूर्णिया जिले से खून का रिश्ता बना रहे है।

    ज्ञात हो कि रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया जिले के अलग अलग अस्पताल मे भर्ती कुछ बहनों को रक्त की जरूरत थी सूचना मिलते ही टीम पूर्णिया ने सकरात्मक पहल दिखाई और टीम के 5 सदस्य ने रक्तदान कर कुल 5 बहनों को रक्त उपलब्ध करवा के समाज को एक सकरात्मक संदेश दिया है रक्तदान करते हुये टीम पूर्णिया के साथी विशाल वैरागी कहते है कि की किसी असहाय मरीज के लिये नि स्वार्थ भाव से रक्तदान कर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है,

    रक्तदान से कोई तकलीफ नही होती है विशाल अब तक 12 वी बार रक्तदान कर चुके है, रक्तदान करने वालो मे संजय दास, रोहित कुमार सहनी, संजय कुमार पंडित , शुशांत कुशवाह थे। सभी ने सामूहिक रूप से कहा है कि टीम पूर्णिया की कोशिश रहेगी कि पूर्णिया मे रक्त की कमी महसूस ना हो। रक्तदान क्रम मे रक्त प्रभारी रविनेश पोद्दार मौजूद थे। टीम पूर्णिया के अध्यक्ष विकास आदित्य ने सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया है।

  • मेला कमिटी एवं ग्रामरक्षा दलों के द्वारा झूलन मेला शांतिपूर्ण माहौल हुआ सम्पन्न

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    रक्षाबंधन के मौके पर धमदाहा प्रखंड मुख्यालय अधीन नेहरू चौक स्थित हनुमान मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर झूलन मेला का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता है । इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक झूलन मेला का आयोजन मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं धमदाहा वासियों के सहयोग से किया गया मेला का सौंदर्य करण के लिए मेला परिसर में विभिन्न प्रकार के झूले खेल तमाशे बच्चों के लिए खिलौने की दुकान एवं समेत विभिन्न प्रकार के दुकानों से मेला को सजाया गया। मेला कमेटी के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा को झूले में बैठाया गया । 

     मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मेला का शुभारंभ बुधवार को  धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार एवं  प्रखंड जदयू अध्यक्ष शम्भू जायसवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।  मेला का आयोजन शुक्रवार के दिन तक चलता रहा मेला को सफलतापूर्वक संचालन के लिए दर्जनों की संख्या में मेला कमेटी के द्वारा निगरानी सदस्य एवं ग्राम रक्षा दल के जवान को तैनात किए गए थे । मेला में किसी प्रकार से किसी को परेशानी ना हो इसके लिए महिला और पुरुष के लिए दो द्वार बनाए गए थे । 

    मेला कमेटी के छोटू राय, मुन्ना मेहता, शंभू शर्मा, रिशु कुमार, मनीष कुमार मेहता ने बताया कि मेला विगत 50 वर्षों से मनाया जाता है । मेला की सौन्दर्यता के लिए तीनदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । वही मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमदाहा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ एवं ग्राम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष खगेंद्र झा जिला कोषाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष अनिल मेहता, बड़े लाल दास, राजकिशोर मंडल, अरमान अली , कुमार फंटूश ज्योतिष मंडल, सतीश मेहता, रीना देवी रीता देवी द्रोपदी देवी आदि मौजूद थे।

  • झोवारी खूनी संघर्ष में 8 दर्जन के विरुद्ध प्राथमिकी,9 लोगों को भेजा जेल

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-अनुमंडल के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत  महाराजगंज-2 पंचायत के झोवारी गांव में एक समुदाय के दो गुटों के बीच हुई खूनी संघर्ष के मामले में बनमनखी पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है.मामले में अब तक दोनो पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में पूर्णियाँ भेज दिया गया है.अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए बनमनखी पुलिस द्वारा संघन छापेमारी की जा रही है.

    इधर झोवारी वार्ड नंबर 9 के हाजी टोला में एहतियात के तौड़ पर एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद के निर्देश पर बनमनखी पुलिस द्वारा केम्प किया जा रहा है.मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि झोवारी गांव में पिछले दो दिनों के दौरान एक समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में 50 से आधी लोग घायल हुए हैं.सभी का उपचार पूर्णियां में चल रहा है.जिसमें 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें बेहतर इलाज हेतु हाइयर सेंटर भेजा गया है.उन्होंने बताया कि मामले में एक पक्ष के मो इस्लाम एवं दूसरे पक्ष के मो सबदर व अन्य के लिखित आवेदन पर करीब 90 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है

    .इसके अलावा प्रशासन के द्वारा चौकीदार के लिखित शिकायत लाइसेंसधारी ताजिया ग्रुप के 25 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर धर पकड़ तेज कर दिया गया है.थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि मामले में अब तक दोनो पक्ष के करीब 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.जिसमें एक पक्ष के मो अजीत पिता स्व माधो मियां,मो. इसलाम पिता – समोद, मो. इम्तियाज पिता- नुरुद्धिन, मो. रफिक पिता – मो. रज्जाक,मो. समसाद अंसारी पिता-सफरुल अंसारी एवं दूसरे पक्ष के मो. विशनाथ पिता -बुद्धु मियां,मो. रुस्तम पिता – मो. जमील, मो. सबदर पिता मो. अत्ताबूल,मो. अख्तर पिता अत्ताबूल का नाम शामिल है.अन्य नामजद अभियुक्तों को शीघ्र हीं गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

    क्या है पूरा मामला:-स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष मुहर्रम पर्व के अवसर पर महराजगंज-2 पंचायत के झोवारी हाजी टोला में एक ग्रुप को ताजिया का लाइसेंस दिया जाता था.लेकिन पिछले कुछ दिनों से मस्जिद की जमीन को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था.इस बीच वहां से दोनो गुटों ने अलग अलग ताजिया का लाइसेंस प्राप्त कर लिया. मुहर्रम के दिन दोनों ग्रुप के द्वारा अलग अलग ताजिया जुलूस निकाला गया.उस दिन प्रशासनिक चाक चौबंद के कारण किसी तरह की कोई वाद विवाद उत्पन्न नही हुआ.लेकिन मुहर्रम समापन के बाद दूसरे दिन जब एक ग्रुप के लोगों ने फिर ताजिया जुलूस लेकर निकला तो दूसरे ग्रुप के द्वारा भी ताजिया जुलूस निकाल लिया गया.इसी क्रम में एक दूसरे ग्रुप आमने सामने हुआ तो लाठी डंडे पर दोनो ग्रुप करतब दिखाने लगा और खेल खेल में पूरा ग्रुप एक दूसरे से भिड़ गया. देखते हीं देखते पांच दर्जन से अधिक लोग लहू लुहान हो गए.सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना के दूसरे दिन भी झोवारी में उसी बात को लेकर फिर हिसंक झड़प हो गया.जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल है.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां पुलिस केम्प लगाकर तनाव दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

    “झोवारी गांव में पुलिस केम्प कर रही है स्थिति पूरी तरह पुलिस के नियंत्रण में है.दोनो पक्षों के लिखित आवेदन पर 90 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर धर पकड़ तेज कर दिया गया है.अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.चौकीदार के लिखित आवेदन पर ताजिया का लाइसेंस लेने वाले दोनो ग्रुप के 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया गया है.