Month: August 2022

  • न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

    नगरनौसा थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को आक्रोशितों ने युवक की लाश सड़क पर रखकर, आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया। नगरनौसा के तकियापर निवासी स्व. मटरू मांझी के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी की मौत पटना जिले के दनियावां थाना के फरीदपुर बाजार के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दी थी। इसके बाद लोग हंगामा करने लगें।

    न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

  • धीमेश्वर धाम में एक माह तक चलने वाला श्रावणी मेला का समापन

     

    पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-धीमेश्वर धाम बनमनखी में विगत एक माह से चल रहे राजकीय श्रावणी मेला का समापन दिनांक 12 अगस्त 2022 को स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के उद्घोषणा के बाद संपन्न हुआ. जानकारी हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2018 से श्रावणी महोत्सव का आयोजन धीमेश्वर धाम बनमनखी में किया जाता रहा है.समापन समारोह में अपने उद्बोधन के दौरान स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि सावन मास के इस पवित्र महीने में मनिहारी उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर लगभग 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा धीमेश्वर के मंदिर में जल अर्पण किया.

    शुक्रवार को समापन समारोह के अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ,अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अर्जुन विश्वास ने मेला में लगातार एक माह तक सफाई करने वाले सफाई कर्मी श्री राजेश मलिक,संतोष मलिक राजू मलिक मिट्ठू मलिक अशोक मलिक अर्जुन मलिक रुपेश मलिक विमल मलिक राजा मलिक गुड मलिक जीवन मलिक विपिन मल्हन एनसीसी कार्यकर्ता जिन्होंने मेला की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया मानिक लाल हंसदा अमित कुमार गजेंद्र कुमार बाबूलाल कुमार सौरभ कुमार सुगंध कुमार ज्योतिष कुमार गोपाल कुमार को अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र देकर स्थानीय विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने सम्मानित किया.

     विधायक श्री ऋषि ने कहा कि ऐसे युवा जो लगातार रचनात्मक कार्य में लगे रहते हैं उनके प्रोत्साहन के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे.उन्होंने कहा कि विगत 1 माह तक कैंपस का साफ-सफाई काफी  तन्मयता से क्या क्या जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्रावणी मेला को और अधिक भव्य बनाया जाएगा जिस तरह इस बार आम लोगों ने बढ़-चढ़कर इस मेला मैं अपना सहयोग दिया, तथा स्थानीय समाजसेवियों के द्वारा जल की व्यवस्था खीर प्रसाद की व्यवस्था तथा मेला कैंपस में लगातार अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे आने वाले समय में इसका और अधिक विकास होगा उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद के नेतृत्व में जिस प्रकार से मेला में कार्य किया है काफी सराहनीय है धमदाहा के टेंट हाउस द्वारा इस पूरे कैंपस को सुसज्जित किया गया था उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस समापन समारोह में पटना से आए हुए कलाकारों ने जमकर समा बांधा और भक्ति जागरण का कार्यक्रम पेश किया उपस्थित जन समूह ने भक्ति जागरण के कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. श्रावणी मेला के समापन समारोह में मुख्य रूप से समाजसेवी अजय कुमार सिंह,अमितेश कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, सूरज सेठिया सूरज गुप्ता, संतोष चौरसिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

  • सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पलट के बाद आक्रामक बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. भाजपा के नेता सत्ता हाथ से निकल जाने के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं और मौके निकाल कर निशाना साथ रहे हैं. लेकिन इस जुबानी हमले में बीजेपी को जदयू और आरजेडी दोनों दलों के नेता मिलकर जवाब दे रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने इसे मजाक बताया था. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब सुशील मोदी पर हमला बोला है.

    ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ..! जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तों के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों, वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये, यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है. ललन सिंह ने आगे लिखा है कि नीतीश जी कभी ना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और ना ही उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद के..! यदि ऐसे ही बयान देने से बीजेपी नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है…हो जाइए.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि चलिए ना भाई, जिसको जो मन में आता है बोलते ना रहे. एक आदमी को देखे नहीं क्या बोल दिए मेरे बारे में. हम उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. क्या मजाक है, एकदम बोगस बात है. आप लोग जानते नहीं हैं, आप लोग तो मुझसे पूछे ही थे. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति वाली बात एकदम बोगस बात है. ऐसी मेरी कोई इच्छा नहीं थी. भूल गए क्या उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के चुनाव में हमलोगों की पार्टी ने कितना सपोर्ट किया. हम लोग उसी का इंतजार कर रहे थे, जिस दिन दोनों चुनाव खत्म हो गया तब हम लोगों ने पार्टी का मीटिंग किया. इसलिए ये सब बोल रहे हैं, आप लोग तो जानते ही हैं कि उनको तो कुछ बनाया नहीं. जो लोग भी आजकल बोल रहे हैं, वह अच्छा है.

    बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि वो किसी के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते. लेकिन उनके (नीतीश कुमार) करीबी दो नेताओं ने बिहार बीजेपी के दो सीनियर नेताओं से उपराष्ट्रपति बनाने को लेकर कोई रास्ता निकालने के लिए कहा था. सुशील मोदी ने दावा किया था नीतीश कुमार भारत का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. नहीं बनाया गया इसलिए उन्होंने बीजेपी ने नाता तोड़ लिया. सुशील मोदी ने कहा कि अब वह (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) कहेंगे कि यह झूठ है. लेकिन उनके दो करीबी सहयोगियों ने उन्हें उप राष्ट्रपति बनाने का रास्ता खोजने के लिए बिहार के सीनियर नेताओं से दो बार बात की. हमने कहा कि यह संभव नहीं है. यह 100% सच है कि यह बातचीत हुई थी. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे, और उनकी महत्वाकांक्षा जब पूरी नहीं हुई तो उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया.

    The post सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो.. appeared first on Live Cities.

  • किसी भी हर्षोल्लास के मौके पर करें पौधों का दान- दीपक मुस्कान।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    भाई-बहन के अपार स्नेह एवं अटूट प्यार बड़े रिश्तो के पावन पर्व रक्षाबंधन पूरे देश के साथ साथ कटिहार जिले में भी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनके लंबी उम्र का कामना किया। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहन को उपहार एवं उनके खुशहाल जीवन होने का आशीर्वाद दिया। 

    इसी क्रम में शहर के अनाथालय रोड निवासी “ग्रीन मैन” नाम से प्रचलित दीपक मुस्कान ने भी कुछ अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन पर्व मनाते हुए बहन के द्वारा कलाई पर राखी बांधी जाने पर उपहार स्वरूप पर पेड़ भेंट किया और आम लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का अपील किया।

  • जिम के ट्रेनर पर टूटा दबंगों का कहर, 10 से 15 की संख्या में आए लोगों ने की मारपीट

    दानापुर में दबंगई करने का मामला सामने आया है और मारपीट भी की गई है जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है बताया जाता है कि दानापुर थाना अंतर्गत टी पॉइंट के पास एक जिम में 15 की संख्या में बदमाश घुसे और घुसते ही जिम के ट्रेनर अंकित राज और आनंद शुभम को जमकर मारपीट करने लगे।

    जिसकी तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हो गई है। नीचे उतरने के बाद भी उन्हें रोड पर पिटाई किया गया घायल अवस्था में दोनों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया । जहां इनका इलाज किया गया है। घटना की जानकारी के बाद दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की तफ्तीश करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

    बताया जाता है कि मारपीट करने में अभिनव और सचिन के साथ 10 – 12 की संख्या में मित्र भी शामिल थे घायल अंकित कुमार के अनुसार चीन और उसके साथ ही बार-बार धमकी देते थे और गुरुवार को हद ही हो गया भाजपा नेता आदित्य कुमार और राहुल कुमार का जिम टी प्वाइंट पर चलता है उसमें ट्रेनर का काम करते हैं वहां जब ट्रेनिंग दे रहे थे उसी दौरान सचिन अभिनव अपने साथियों के साथ आया और लाठी-डंडे रड से मारपीट करने लगा जिम के अंदर भी तोड़फोड़ की जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है ।



    मारपीट करने वाले ने उसके पैसे और सोने के चेन भी छीन लिए अंकित कुमार के अनुसार दो लाख की रंगदारी की भी मांग किया जा रहा था। धमकी देते थे नहीं देने के बाद मारपीट किया गया है थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि मामला रंगदारी का दर्ज कर लिया गया है और मामले के अभियुक्त की भी पहचान कर ली गई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

  • पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका

    लाइव सिटीज पटना: बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज गांवों में अपने प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती है ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’. छठी, सातवीं, आठवीं, नवमी, दशमी, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रें के लिए स्वर्णिम भविष्य का अवसर प्रदान कर रहे गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को निखार कर सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं. विगत 11 वर्षों से बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित कि जाने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा अब तक सैंकड़ों छात्रों ने मेडिकल एवं आईआईटी जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं में महत्वपूर्ण सफलता पाकर गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की उपयोगिता को साबित किया है.

    गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के मकसद को बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह कहते हैं कि सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को प्रतियोगिता से संबंधित पहले से ही जागरूकता लाने के लिए हमलोगों ने गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरूआत की है और हमें खुशी है कि प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र इसका लाभ ले रहे हैं. सिंह ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) छात्रें को हमारी संस्थान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिल्कुल मुपत शिक्षा प्रदान करेगी.

    गोल इंस्टीच्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह के अनुसार गोल टैलेंट सर्च एग्जाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में प्री एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा, जिसे छात्र अपने सुविधानुसार मोबाइल एवं लैपटॉप से अपने घरों से दे सकते हैं. प्रथम चरण की परीक्षा 27 नवम्बर को आयोजित की जायगी. प्रथम चरण परीक्षा के रिजल्ट में चयनित छात्रें को द्वितीय चरण (मुख्य परीक्षा) में भाग लेने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन लिया जाएगा, जिसका आयोजन जोन मुख्यालय पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, डाल्टेनगंज, रायपुर, भिलाई, उड़ीसा एवं वेस्ट बंगाल के विभिन्न शहरों में किया जाएगा.

    गोल संस्थान के गौरव कुमार सिंह ने कहा कि गोल टैलेंट सर्च परीक्षा छात्रों को एक कॉम्पीटीटीव प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है. जहां छात्र अपने मेरिट को हजारों छात्रों के बीच जांच कर उसे इम्प्रूव करने का प्रयास करते हैं. जिसके माध्यम से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होता है. इस परीक्षा के द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को जांचकर एवं अपने गलतियों को पहचान कर आने वाले प्रतियोगिता के लिए अपने गलतियों में सुधार लाकर सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्रों को लैपटॉप, किंडल, टैब एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ गोल इन्स्टीट्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप, हॉस्टल की सुविधा एवं अन्य सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क लिए उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली सेमिनार छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ समुचित दिशा-निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस सेमिनार में गोल इन्स्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स छात्रें को महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन देते हैं.

    परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    फॉर्म ऑनलाईन www.gtse.in पर भरा जा सकता है.
    फार्म ऑफलाईनः गोल इन्स्टीट्यूट के किसी भी ऑफिस में उपलब्ध आवेदन शुल्क 200/- रूपये हैं
    Pre Exam: 27 नवम्बर (ऑनलाईन)-छात्र अपने सुविधानुसार मोबाईल एवं लैपटॉप से दे सकते हैं

    Main Exam: 11 दिसम्बर मुख्य परीक्षा (ऑफलाईन) जोन हेडक्वार्टर में
    पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, रांची, धनबाद, देवघर, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, भीलाई, रायपुर, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में

    परीक्षा में साइंस, मैथ्स एवं आईक्यू बेस्ड पूछे जाएंगे प्रश्न

    The post पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका appeared first on Live Cities.

  • आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर किसानों के बीच तिरंगा किया गया वितरण।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    मनसाही प्रखंड के लहसा गांव में कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत कृषकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं कृषकों के बीच तिरंगा का भी वितरण किया गया।

     वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र डॉ० रीता सिंह ने कहा कि इस साल देश आजादी का 75 वां वर्षगांठ मना रहा है। इसलिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 11 से 15 अगस्त तक हर – घर तिरंगा फहराने के लिए देशवासियों से आवाह्न किया है। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के पंकज कुमार एवं कई स्थानीय एवं कृषकगण मौजूद थे।

  • जनादेश से विश्वासघात के आरोप पर भाजपा ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

    मनीष कुमार/ कटिहार।

     समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के विरोध में जनादेश से विश्वासघात के आरोप पर किया। इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह,विधान पार्षद अशोक अग्रवाल,पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी,जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सहित कई दिग्गज नेताओं ने इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। 

    वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति बनने के अभिलाषा में एनडीए की जो सरकार बिहार का चौमुखी विकास कर रही थी, उसको छोड़कर जंगलराज की ओर बिहार को ले जाने का काम नीतीश कुमार ने राजद से मिलकर किया है। जो जनादेश 2020 में एनडीए गठबंधन को मिला था, उस जनादेश से विश्वासघात कर नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसको बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 2024 में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। 

    इस महाधरना को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ बिहार की जनता को ही नहीं ठगा है, बल्कि अपने दल के नेताओं के साथ भी उन्होंने हमेशा छल किया है। उन्होंने कहा कि 2024 में किसी भी तरह का प्रधानमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है इसलिए नीतीश कुमार अपने मन से या ख्याल निकाल दें कि वह कभी प्रधानमंत्री बन सकेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो ने कहा कि बिहार की जनता भी समझ चुकी है कि नीतीश कुमार कुर्सी कुमार, पलटू राम,अहंकारी और विश्वासघाती है। जिसे आने वाले चुनाव में जनता जरूर सबक सिखाएगी। भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की विभिन्न एजेंसियां लालू परिवार के दरवाजे पर बैठी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होने की संभावना हैं। तब यही जनता उनके साथ-साथ आपसे भी इसका हिसाब मांगेगी तब आप किस को दोषी ठहराएंगे।  यह वक्त बताएगा या आप बताएंगे। 

    इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, रालोसपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर, मनोज राय, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, कैलाश सिंह, भारती देवी, छाया तिवारी, दिनेश्वर मंडल, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, दिलीप वर्मा, राम नाथ पांडे, जिला मंत्री मुकेश पोद्दार, ओम प्रकाश यादव, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ मालाकार, महिला मोर्चा  अध्यक्ष सीमा झा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तेखार आलम, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश पासवान, दिनेश मोहन ठाकुर, शिव शंकर सरकार, संजय गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, रविंद्र पोद्दार, राजेश दास, नरेश मंडल, अजय दास, अरुण सिंह, शेखर जयसवाल, प्रियंका सिंह, मनोज झा, सुरेश शर्मा, मिथिलेश सिंह, प्रकाश रंजन, गौतम महतो, गुड्डू यादव, राघवेंद्र सिंह, विजय सिंह, पप्पू चौबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस महाधरना में शामिल होकर सफल बनाया।

  • कांग्रेसियों ने निकाला तिरंगा पदयात्रा,”नफरत छोड़ो- भारत जोड़ों” का दिया नारा।

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा पदयात्रा निकाला गया। तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत हफलागंज से की गई। वहीं तिरंगा पद यात्रा बस्तौल, सोनैली होते हुए सालमारी पहुंची जहां एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

    वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि पूर्व में ही उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान ही यह निर्णय लिया गया था,कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से तिरंगा पद यात्रा निकाला जाएगा। इसी को लेकर और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में यह तिरंगा पदयात्रा निकाला गया है। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम लोगों से “नफरत छोड़ो – भारत छोड़ो” आंदोलन के साथ आगे बढ़ते हुए लोगों को एक दूसरे के साथ भाई चारे के साथ रहने का अपील कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही जातिवाद की राजनीति किया है और हमेशा नफरत फैलाया हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता भी जाग चुकी है

     और जनता को भी पता चल चुका है, कि भाजपा सरकार सिर्फ जातिवाद की राजनीति करना जानती हैं। भाजपा सरकार को महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार से कोई मतलब नहीं रह गया है। इसलिए आने वाले दिनों में भाजपा का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। जिसकी शुरुआत बिहार से हो चुकी है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार यादव, वी के ठाकुर, मोहनलाल अग्रवाल, अफताब अलम, कंचन दास,मनी पासवान,इश्तियाक आलम,राजेश रंजन मिश्रा, पुतुल सिंह,चांद खान, नीरज पोद्दार, सउद मुखिया,लक्ष्मी विश्वास, राजेश मंडल, लड्डू सिंह, भोलाराम सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार हुई संपन्न

    सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़

     भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार शुक्रवार को संपन्न हुई रक्षाबंधन पर्व के आरंभ को लेकर प्राचीन कथा प्रचलित है असुर जाति पर विजय पाने के लिए इंद्राणी ने भगवान इंद्र को रक्षा का सूत्र बांधा था जिससे इंद्र को रक्षा असुरों पर विजय प्राप्त हुई थी कालांतर में 16 मी सदी के  उत्तरार्ध मैं चित्तौड़ की महारानी कर्णावती के राज्य में पड़ोसी राज्य द्वारा आक्रमण किया गया था। 

    तब महारानी कर्णावती ने दिल्ली के बादशाह हुमायूं को राखी भेजकर सहायता की गुहार लगाई थी बादशाह ने अपने राज्य के सभी कार्य छोड़कर बहन कर्णावती की सहायता की जिसमें विजय प्राप्त हुआ। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर आरती उतारती है इसके बाद रक्षा सूत्र बांधते है 

    राखी बांधने के बाद भाइयों के द्वारा बहन को उपहार स्वरूप आभूषण, वस्त्र तथा रुपए भेंट किए जाते हैं बहन अपने भाइयों से अपेक्षा करती है कि जब कभी बहन पर विपत्ति तथा ऑन पर आंज आएगी भाई जान का बाजी लगाकर बहन की रक्षा करेगी।