Month: August 2022

  • चढ की उतार ? कसे आहेत पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव ?





    चढ की उतार ? कसे आहेत पुणे बाजार समितीतील शेतमाल बाजारभाव ? | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • पटना हाईकोर्ट ने सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों को हथकड़ी लगाए जाने के मामले में राज्य सरकार के इंस्पेक्टर जनरल (जेल) को एक सप्ताह में शपथ-पत्र दायर करने का आदेश दिया

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने विधि के छात्र कुमार अभिषेक द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश को पारित किया है।

    याचिकाकर्ता का कहना था की सिटीजन्स फोर डेमोक्रेसी बनाम स्टेट ऑफ असम व अन्य के मामले में, वर्ष 1995 में ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कैदियों को एक जेल से दूसरे जेल में लाने व ले जाने तथा जेल से कोर्ट लाने व ले जाने के दौरान हथकड़ी और अन्य बेड़ियों का बलपूर्वक प्रयोग नहीं किया जाए।

    फैसले के मुताबिक पुलिस और जेल के अधिकारियों को स्वयं कैदियों को हथकड़ी और बेड़ी लगाने के लिए आदेश देने का अधिकार नहीं होगा।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले के बावजूद बिहार की पुलिस कैदियों को हथकड़ी लगाने का काम कर रही है। इन अधिकारियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को अमानवीय कार्य कहा जा सकता है।

    याचिका में यह कहा गया है कि यदि इसे जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो यह न्याय की एक बड़ी विफलता होगी।

  • भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. बाइक तिरंगा रैली को कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहटा के सिकंदरपुर स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था.

    आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हर कोई अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ रहा है. ऐसे में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें एनडीआरएफ के तमाम कर्मी शामिल हुए. वहीं रैली में तमाम कर्मियों के हाथों में देश का तिरंगा झंडा था और भारत माता की जय के नारे के साथ पूरा इलाका गूंजता दिखा.

    बाइक रैली की शुरुआत एनडीआरएफ मुख्यालय से हुई. जवानों ने बिहटा चौक, डोमनिया पुल के बाद अन्य इलाकों में भी तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान जहां-जहां से भी तिरंगा रैली गुजरी लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं इस मौके पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

    The post भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली appeared first on Live Cities.

  • सोयाबीन पिकावरील रस शोषण करणाऱ्या किडींचे व्यवस्थापन कसे कराल ?





    सोयाबीन पिकावरील रस शोषण करणाऱ्या किडींचे व्यवस्थापन कसे कराल ? | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • आरसीपी सिंह पर भड़क गए सीएम नीतीश, कहा मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मैंने कितना सम्मान दिया, सब जानते हैं. आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि उसको कहां से कहां ले गए और क्या क्या आज बोल रहा है. मेरे बारे में ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गयी है.

    आरसीपी सिंह ने भूंजा पार्टी को लेकर बयान दिया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे सामने पार्टी के लोग बैठते हैं और इस तरह का बयान. हमारे दल से जुड़े हुए लोगों को इस बयान से कितनी तकलीफ हुई है कितना दुख हुआ है, इस तरह की कोई बात बोलता है. हम कहां से लाकर कहां पहुंचा दिए.

    आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल शामिल होने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि 2019 में जब आप लोगों ने एयरपोर्ट पर ही पूछा था तो हमने साफ कह दिया था कि हम लोग शामिल नहीं होंगे. बीजेपी के 17 विधायक थे और हमारे 16 विधायक थे लेकिन बीजेपी से कई मंत्री बनाए गए. हम लोगों ने भी कहा कि चार मंत्री पद मिलना चाहिए. जब तैयार नहीं हुए तो हमने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया. जब आरसीपी सिंह मंत्री बन गए तो हमने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दो और फिर ललन सिंह को अध्यक्ष बना दिया.

    The post आरसीपी सिंह पर भड़क गए सीएम नीतीश, कहा मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है appeared first on Live Cities.

  • सोयाबीन, ज्वारीसह विविध पिकांवर किडींचा हल्ल्ला; कसे कराल व्यवस्थापन ?





    सोयाबीन, ज्वारीसह विविध पिकांवर किडींचा हल्ल्ला; कसे कराल व्यवस्थापन ? | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • ऑटो व कार की भिड़ंत में 5 घायल व एक बच्चे की मौत गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कॉलेज किया रेफर।

    मनीष कुमार/ कटिहार।

    कार – ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि दुर्घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया मगर कुछ लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना पोठिया ओपी क्षेत्र के पश्चिमी चांदपुर पंचायत अंतर्गत स्टेट हाईवे 77 नरहैया के समीप की है। 

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार  – ऑटो को लेकर थाना पहुंचे दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से घायल है, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दुर्घटना में नवीन कुमार ठाकुर 30 वर्ष ग्राम खैरिया , थाना कुर्सेला। अंशु यादव – 16 वर्ष, ग्राम भंगहा, थाना- फलका। आरती देवी- 25 वर्ष, ग्राम- रानीगंज, जिला- अररिया, मंगिया देवी, 60 वर्ष, ग्राम छोहार,समेली के हैं। 

    साथ ही एक बालक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सभी लोग फलका पोठिया से चांदपुर कुरसेला की तरफ जा रहे थे, जबकि कार पर सवार शबनम खातून – 40 वर्ष, मुशर्रफ प्रवीण- 18 वर्ष, सफिया 5 वर्ष, फरहान- 13 वर्ष, सभी  खगड़िया निवासी है, जो पूर्णिया जिला के पथकैली कार पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान नरहैया के समीप दुर्घटना घटी है। फिलहाल सभी घायलों के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • कापसावरील बोगस औषधाची विक्री ; शेतकऱ्यांमुळे उघडकीस आले प्रकरण





    कापसावरील बोगस औषधाची विक्री ; शेतकऱ्यांमुळे उघडकीस आले प्रकरण | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • Big Breaking: नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    लाइव सिटीज, सिवान: बिहार के सीवान से दुखद खबर आ रही है. जिले के असांव में झरही नदी में डूबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स को बचा लिया गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी शोक सभा के बाद नदी में स्नान करने पहुंचे थे.

    जानकारी के मुताबिक सीवान जिले में असांव थाने के कानपाकड़ गांव के पास झरही नदी में यह हादसा हुआ. घर एक सदस्य की मौत के बाद परिवार के लोग नदी के किनारे इकट्ठे हुए थे. पीपल के पेड़ पर घंट टांगने के बाद वे स्नान कर रहे थे तभी डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. 

    आसपास मौजूद लोग नदी किनारे पहुंचे और सभी शवों को ग्रामीणों ने ही नदी से बाहर निकाल लिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.

    The post Big Breaking: नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल appeared first on Live Cities.

  • तिरंगे के रंग में रंगा गया शहर, हंसराज पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

    गया से आशीष कुमार रिपोर्ट

    गया। आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी बीच हंसराज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशप्रेम का अपना जोश दिखाया। हर घर तिरंगा के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विशाल रैली निकाली। 

    रैली की शुरुआत हंसराज पब्लिक स्कूल के प्रोफेसर कॉलोनी प्रांगणसे हुआ। जिसमे सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा था। बच्चों के साथ कोबरा के जवानों के भी हाथ में तिरंगा लहरा रहे थे। रैली को एसएसपी हरप्रीत कौर हरी झण्डी दिखाकर रवाना की। 

    साथ ही बच्चों के देश प्रेम व जोश को देखते हुए वो खुद भी रैली के साथ शामिल होकर यात्रा की। रैली में बच्चे रास्ते में सभी लोगो को तिरंगा हाथ में दे रहे थे तथा उनसे इसे अपने घरों में फहराने के लिए उत्साहित कर रहे

    थे साथ ही पुरे रास्ते में बच्चों का वन्दे मातरम, भारत माता की

    जय की आवाज गूंज रही थी जिसे गुजरने वाले अपने मोबाइल में

    कैद कर रहे थे सबसे अच्छी बात यह थी की इस रैली में वर्ग

    चतुर्थ से लेकर वर्ग दशम के विद्यार्थी शामिल थे। तिरंगा रैली गांधी मैदान, रॉय काशीनाथ मोड़, सिविल लाइन, जीबी रोड होते हुए आज़ाद पार्क पहुंचा उस दौरान एसएसपी हरप्रीत कौर, कोबरा बटालियन के कमान्डेंट श्री कैलाश, स्कूल के निर्देशक मनीष रुखैयार, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव मौजूद थे। रास्ते में उपस्थित सभी लोग बच्चों के इस देशभक्ति को देखकर खुद अपनी गाडी रोक कर बच्चों को जाने का रास्ता दे रहे थे इसी से अंदाजा लग रहा था की देश प्रेम से बढकर कोई प्रेम नहीं होता है देश भक्ति का जोश मनुष्य की हर थकावट को ख़त्म कर देता है और उन्हें ये जोश दिलाने में कोबरा के जवानों का भी भरपूर योगदान रहा. रैली आजाद पार्क पहुँचने पर वहां शहर के उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने सभी बच्चों तथा जवानों एवं एसएसपी हरप्रीत कौर, कमान्डेंट कैलाश, हंसराज पब्लिक स्कूल के निर्देशक मनीष रुखैयार का स्वागत किया।

    तत्पश्चात सभी बच्चों को संबोधित करते हुए एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा की बच्चे ही देश का भविष्य है और बच्चों का यह जोश देखकर वो खुद को रोक नहीं पाई और वो भी बच्चों के साथ पूरा रास्ता चलते हुए आई. उन्होंने कहा की बच्चों का यह जोश बरकरार रहना चाहिए और साथ ही उनके सुखद एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इसके बाद कोबरा के कमान्डेंट श्री कैलाश ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पर हर घर तिरंगा फराना है। आज हंसराज स्कूल के स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूकता का एक संदेश दिया है। इन बच्चों में देश के प्रति अलग जोश और जज्बा नजर आ रहा है। हाथों में तिरंगा लेकर रास्ते पर हर लोगों के बीच तिरंगा देना और हर घर तिरंगा फहराने की अपील करना यह अपने आप में एक मिसाल है।

    कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के निर्देशक  मनीष रुखैयार ने उपस्थित सभी गण्यमान्य व्यक्तियों को इस राष्ट्रहित में किये गए कार्य में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा की उनके विद्यालय का महत्वपूर्ण कर्तव्य है बच्चों का सर्वांगी विकास, जिसके तहत पढाई के साथ साथ देशप्रेम की भावना को भी जागृत करना होता है. इसके बाद रैली का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।