Month: August 2022

  • लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार में शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे. उनके साथ साथ पत्नी राजश्री भी थीं. पिता से आशीर्वाद लेने के बाद रक्षा बंधन के अवसर पर तेजस्वी अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर पहुंचे और अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी यादव अपनी बड़ी बहन मीसा भारती का से राखी बंधवाने उनके पंडारा पार्क स्थित आवास पहुंचे जहां रक्षा बंधन मनाया और बहनों की रक्षा का वचन दिया. मीसा के साथ उनके घर में मौजूद दूसरी बहनों से भी उन्होंने राखी बंधवाई. तेजस्वी यादव ने बहन मीसा भारती से राखी बंधवाने के बाद उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी की बहन रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, इस रक्षा बंधन मिली है मुझे खुशियों की सौगात. भाई को मिला बिहार की सत्ता का ताज. रोहिणी ने आगे लिखा, भाई-बहन के अटूट प्रेम और अखंड विश्वास के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आइए इस पावन पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें.

    बता दें कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू यादव के दो बेटे हैं. वहीं, उनकी बेटियों के नाम मीसा भारती,  रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज लक्ष्मी है.

    The post लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी appeared first on Live Cities.

  • असे करा पावसाळ्यात नुकसान करणाऱ्या उसावरील घातक रोगांचे नियंत्रण





    असे करा पावसाळ्यात नुकसान करणाऱ्या उसावरील घातक रोगांचे नियंत्रण | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • डबल मर्डर से दहल गया खगड़िया, ट्रक ड्राइवर और खलासी को गोलियों से भूना

    लाइव सिटीज, खगड़िया: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं. पुलिस के नाक के निचे लगातार अपराधी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया से आ रही है, जहां दो युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की असल वजह क्या थी अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

    बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों में एक ट्रक का ड्राइवर और दूसरा खलासी था. पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान भी कर ली है. दोनों छपरा के रहने वाले हैं. वारदात महेशखूंट थाना इलाके के NH-31 के गौछारी में हुई. ट्रक ड्राइवर राख लेकर बरौनी से एनजीपी जा रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच में जुट गयी है.

    The post डबल मर्डर से दहल गया खगड़िया, ट्रक ड्राइवर और खलासी को गोलियों से भूना appeared first on Live Cities.

  • नहीं रुक रहा शराब से मौतों का सिलसिला, छपरा में जहरीली शराब ने ली दो की जान, परिजनों ने की पुष्टि

    खबर छपरा से आ रही है जहां शराब पीने से 2 लोगों के संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

    घटना गरखा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों लोगों ने कल शराब का सेवन किया था जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई और एक-एक कर दोनों की मौत हो गई। एक ही गांव से 2 मौत के मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

    फिलहाल दोनों के शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत शराब से हुई है या मौत का कारण कुछ और है। फिलहाल परिजन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं।



  • तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला, कहा –एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा को मूर्त रूप देने की बात दोहराई है. कहा कि बिहार सबसे ज्‍यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्‍य बनेगा. उन्‍होंने कहा कि वादा किया था कि मुख्‍यमंत्री बनेंगे तो इतनी नौकरियां देंगे. लेकिन अभी तो हम डिप्‍टी सीएम हैं. फिर भी हम सरकार में हैं और अपने वादे पर कायम हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किए जाने पर मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. कहा कि जो वीडियो आपने शेयर किया है, उसे पूरा देखिये.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें तेजस्‍वी यादव कह रहे हैं कि हमनें सीएम बनने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. उस वी‍डियो का पूरा हिस्‍सा तेजस्‍वी ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके ऊपर लिखा है, श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वी‍डियो और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं.

    डिप्‍टी सीएम ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमसे चर्चा की है वे गंभीर हैं इस मामले में ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. फिलहाल ट्रस्‍ट वोट होना ह. वह हो जाए. सरकार बन जाए तो फिर ये काम होगा लोगों के लिए. हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार के हाथों होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें और खुशी होगी यह काम नीतीश जी के हाथों होगा तो.

    The post <strong>तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला</strong><strong>, </strong><strong>कहा –</strong><strong>एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता</strong><strong></strong> appeared first on Live Cities.

  • AIMIM ने सदस्यता अभियान तेज की बीजेपी कार्यर्ताओं को सदस्यता दिलाई

    पूर्णियाँ/ शंभु कुमार

    एआईएमआईएम छोड़ सभी विधायक के राजद जॉइन करने के बाद एकबार फिर एआईएमआईएम ने सीमांचल में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है।

    अमौर विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के नेतृत्व में पार्टी ने  खारी महीनगांव पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया।  इस मौके पर भाजपा के पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम की सदस्यता ली।इस मौके पर अमौर विधायक अख्तरुल इमान मौजूद रहे।वही भाजपा पंचायत अध्यक्ष नारायण यादव ने बताया कि पहले मैं भाजपा में था लेकिन मैं इस पार्टी की विचारधारा से काफी प्रभावित हुआ और विधायक जी के स्वाभाव के कारण मैं पार्टी से जुड़ रहा हूँ।  मुझे खुशी हो रही है यह पार्टी सभी लोगों की पार्टी है।

     पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पैक्स अध्यक्ष पूर्व सरपंच एबादुर रहमान, अफाक आलम, नारायण यादव, संजय यादव, सोपेन शर्मा , सुखदेव शर्मा, मो ऐनुल,भोला यादव, सद्दाम हुसैन हैदर आलम ,परवेज आलम, समय दर्जनों लोगों ने सदस्यता ली। इस मौके पर विधायक से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान द्वारा लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर हम और विधानसभा अध्यक्ष मुकर्रम हुसैन मीर महजुब ,आलम इंजीनियर परवेज आलम, आजम रब्बानी,फरहान यजदानी,ख्वाजा हरमुज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

  • डीईओ के आदेश के बाद जूनियर शिक्षकों में खलबली, जाएगी प्रधान की कुर्सी

     

    रुपौली/विकास कुमार झा

    रुपौली के बीस स्कूलों में जूनियर शिक्षकों के द्वारा प्रधान की कुर्सी पर काबिज होने के मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने अपने पत्रांक 1100 ज़ारी करते हुए लिखा है ज़िले के प्राथमिक/मध्य/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जहां सिनियर शिक्षक के रहते जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बनें हुए हैं वहां पर चौबीस घंटे के अंदर सिनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक का चार्ज सौंपा जाएं। 

    अगर भविष्य में इस तरह के मामलों की जानकारी आएगी तो संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित करने की बाध्यता होगी। आपको बताते चलें रुपौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़िया, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर गिरधार, प्राथमिक विद्यालय बड़ी सैरा टोला ,मध्य विद्यालय तेलडीहा, मध्य विद्यालय सह अपग्रेडिंग उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगल टोला, मध्य विद्यालय झलारी, प्राथमिक विद्यालय गिद्धा, प्राथमिक विद्यालय बसगढ़ा, मध्य विद्यालय गोरियर, कन्या विद्यालय गोरियर, प्राथमिक विद्यालय इस्लाम पुर डोभा, मध्य विद्यालय महेंदी, मध्य विद्यालय कोसकीपुर, प्राथमिक विद्यालय डंगरहा, मध्य विद्यालय बेला प्रशादी,आर्दश मध्य विद्यालय महवला, मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा, मध्य विद्यालय डोभा, मध्य विद्यालय रुपौली, मध्य विद्यालय मैनी संथाल आदि स्कूलों में जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बनें बैठे हैं।

    वही जब इस संबंध में रुपौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी से बात किए तो उन्होंने बताया शिक्षक को बुलाया गया था,जल्द ही जहां जहां जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक है, वहां सिनियर शिक्षक को प्रधानाध्यापक का पदभार सौंपा जाएगा।

  • बिहार बीजेपी को शून्य से शुरु करना होगा

    बिहार बीजेपी को कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक शैली से सीख लेनी होगी यहां हिन्दू मुसलमान और भारत पाकिस्तान और राष्ट्रवाद से मुखिया का भी चुनाव नहीं जीता जा सकता है ।

    पिछले माह ही दिल्ली गये हुए थे उसी दौरान बीजेपी के मित्रों का फोन आया संतोष जी दिल्ली में हैं जी है दिल्ली में हैं मुलाकात होगी क्यों नहीं आज दोपहर बाद फुर्सत में हैं ठीक है तो तय रहा आज शाम पार्टी दफ्तर आइए यहां भी बढ़िया लिट्टी एक दम बिहार वाला खिलाते हैं और साथ में काफी पीते हैं।

    तय कार्यक्रम के अनुसार शाम को बीजेपी पार्टी दफ्तर पहुंचे संबित पात्रा जैसे पार्टी के प्रवक्ता के साथ साथ दूसरे राज्यों के तीन चार सांसद भी मौजूद थे ।बिहार को लेकर इन लोगों को खास दिलचस्पी थी क्यों कि लगातार बिहार से कुछ ना कुछ गठबंधन को लेकर खबर आ ही रही थी।

    मेरा परिचय ऐसा दिया गया था कि वो लोग इन्तजार कर रहे थे ।संंख्या को देखते हुए तय हुआ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के बगल वाले हाँल में बैठा जाये बात बिहार पर शुरू हुई और चर्चा में गुजरात के एक सांसद भी मौजूद थे जो मोदी और शाह के काफी करीबी माने जाते थे बात शुरू ही हुई कि क्या सच में नीतीश साथ छोड़ छोड़ रहे हैं, मेरा कहना था किसी भी समय साथ छोड़ देंगे ईडी और सीबीआई के सहारे बहुत दिनों तक रोक नहीं सकते हैं।

    तभी एक सांसद ने सवाल किया भाई साहब बिहार में ऐसा क्या है जिससे हमारे पार्टी के नेता भी घबराते हैं कुछ समझ में नहीं आता है कि बिहार में कैसे वापसी हो मोदी जी का भी आठ वर्ष होने को है सब जगह कमल लहराया रहा है लेकिन बिहार में खिल नहीं पा रही है।

    मेरी समझ से इसकी तात्कालिक वजह है मोदी और शाह की सियासी सोच मोदी 2024 देख रहे हैं और शाह 2029 देख रहे हैं इस वजह से जो समस्या आपको यूपी में दिख रहा है वही समस्या बिहार में भी पनप रहा है सुशील मोदी सहित बिहार बीजेपी के जो नेता हैं उनको जिस तरीके से मुख्यधारा से हटाया गया है बिना किसी तैयारी के उसका खामियाजा आपके पार्टी को भुगतना पड़ेगा। आपकी पार्टी भी कांग्रेस शैली में ही चलना चाहती है बस एक नेता वो बिहार में नहीं चलेगा और याद रखिएगा बिहार में पार्टी अगर संकट में आयी तो फिर दिल्ली से संभाल नहीं पाइएगा जहां थे वही पहुंच जाइएगा इसलिए नीतीश के साथ आप लोग जो छद्म युद्ध लड़ रहे हैं उससे बिहार पर कब्जा नहीं हो सकता है बिहार का समाज सीधी लड़ाई में विश्वास करता है।
    वही बिहार का जो इतिहास है ,आर्थिक संरचना है ,संस्कृति और सामाजिक ताना बाना है उसमें आपकी पार्टी फिट नहीं बैठती है अभी भी बिहार में उस तरह से शहरीकरण नहीं हुआ जैसे देश के अन्य हिस्सों में हुआ है अभी भी ग्रामीण समाज मजबूत है और परम्परागत कृषि बिहार के बड़े आबादी का आर्थिक आधार है ।

    प्राचीन इतिहास का भी असर है धर्म और राष्ट्रवाद का पाठ बिहारी के जीन में एक चरित्र में है फिर आजादी के आन्दोलन का गहरा छाप अभी भी बिहार के समाज पर है ।साथ ही आजादी के आन्दोलन के दौरान भी बिहार में कई तरह के आन्दोलन का उदय हुआ जिस वजह से बिहार की जमीन पर संघ और बीजेपी के लिए राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर प्रवेश की जगह उस समय था और ना ही आज है ।

    संघ और बीजेपी की पैठ इतने दिनों में बनिया और सवर्ण से आगे नहीं बढ़ पाया है हिन्दू मुसलमान और भारत पाकिस्तान के साथ साथ कुछ योजनाओं के सहारे आप चुनाव जीत लिये लेकिन बनिया, मध्यवर्ग और सवर्ण के अलावे जो नया वर्ग आपके साथ जुड़ा वहां ना तो बाद में संघ पहुंचा और ना ही बीजेपी पहुंची ।



    वही बिहार में यूपी जैसा काशी मथुरा और ज्ञानवापी नहीं है जिसको दिखा दिखा कर आप हिन्दू मुसलमान वाले भाव को जगाते रहेंगे यही वजह है कि बिहार ना तो संघ के लिए और ना ही भाजपा के लिए कभी उर्वरा भूमि बन सका।

    वही इनते दिनों में आपके पास ऐसा कोई नेता पैदा नहीं हुआ जिसका बिहार में कोई मजबूत सामाजिक आधार के साथ साथ साथ प्रखर वक्ता हो, क्यों कि बिहार के लोग भाषण सुनने के काफी शौकीन रहे हैं उस दौर में भी वाजपेयी जी को वोट भले ही नहीं मिलता था लेकिन लोग उनको जरुर सुनने जाते थे लेकिन आडवाणी जी के नाम पर लोग जुट जरुर जाते थे लेकिन जैसे ही उनका भाषण शुरू होता था मैदान से लोग जाने लगते थे ।इसलिए बिहार के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत सामाजिक आधार के साथ साथ अच्छा वक्ता होगा तभी नीतीश और लालू को हरा सकते हैं ।

    आप लोग सोचिए बिहार की जनता क्यों नीतीश को बीच में खड़ा कर दे रहा है क्यों कि उसे ना तो भाजपा पर भरोसा है और ना ही राजद पर इसलिए नीतीश को ऐसा बहुमत देता है कि उसके बगैर बिहार में किसी की भी सरकार नहीं बन पाये ।

    एक और बात आप लोग बिहार में दिल्ली से प्रयोग बंद करिए एक गुजराती को आप वहां संगठन महामंत्री बना कर भेज दिए हैं मुझे लगता है अभी भी आप लोग बिहार को समझ नहीं पाये हैं पूरे देश में जाति राजनीति का सच है लेकिन बिहार में जाति को लेकर एक अलग नजरिया है वो जाति को इतिहास के नजरिया से देखता है।

    दिल्ली से किसी को भेज दिए और उसके जाति के लोग उसके साथ आ जायेंगे ऐसा कभी नहीं बिहार में हुआ है इतना बड़ा आपके पास थिंक टैंक है उनको कहिए बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार का कैसे उदय हुआ और उनकी राजनीतिक शैली क्या रही जो बिहार को दशकों तक प्रभावित रखा। ऐसे नेता का खड़ा करिए जिसके दिल और दिमाग में सवर्ण को लेकर घृणा ना हो बल्कि उसकी इतनी समझदारी जरुर होनी चाहिए कि इस वर्ग के वोटर अपमानित महसूस ना करे ।

    अभी क्या हाल है बिहार में आपका कोर वोटर बनिया और सवर्ण आज आपका कोर वोटर नहीं रहा इसलिए नीतीश का जिस दिन साथ छुटा जनसंघ के जमाने में लौट जाइए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी इसलिए संघर्ष का रास्ता अपनाइए तभी आपकी बिहार में वापसी हो सकती है धनबल, ईडी और सीबीआई से बिहार का लोग डरने वाला नहीं है ।

  • रक्षाबंधन को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़, कई जगहों पर कल मनाया जाएगा त्योहार

    बिहार के ज्यादातर इलाकों में रक्षाबंधन 12 अगस्त को मनाई जा रही है। रक्षा बंधन मनाने के लिए मायके जाने के लिए गुरूवार को भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन और बसों में बेहद भीड़ रही।

    टिकट पाने को महिलाओं को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रक्षा बंधन पर भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने अपने मायके जाने को घरों से को निकल पड़ीं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर शाम होते ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

    रेलवे स्टेशन पर महिलाएं टिकट विंडो पर टिकट पाने के लिए जूझ रही थीं। ट्रेनों में भीड़ ज्यादा थी जिससे सफर करना मुश्किल हो गया। शाम में जहानाबाद से पटना जाने के लिए अमूमन जिन ट्रेनों में सीटें खाली होती है उन ट्रेनों में भी चींटी सरकने की जगह नहीं थी।



  • वकील राजीव कुमार और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की तफ़्तीश अब ED करेगी

    केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने दर्ज किया मामला । पश्चिम बंगाल द्वारा दर्ज मामले को ED ने किया टेकओवर, अब ED करेगी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की पड़ताल।

    रांची स्थित ED की विशेष कोर्ट ने इस मामले में सुनाया है एक महत्वपूर्ण फैसला। 18 अगस्त को रांची स्थित ED की विशेष कोर्ट में पेश किया जाए वकील राजीव कुमार को।

    ed

    अब ED करेगी जांच मनी लांड्रिंग केश में राजीव कुमार का तार किन किन से जुड़े हैं।