Month: August 2022

  • पटना हाईकोर्ट में पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट,पटना समेत राज्य के अन्य एयरपोर्ट के मामले पर अगली सुनवाई 17 अगस्त,2022 को की जाएगी

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा गौरव सिंह व अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही हैं।

    राज्य सरकार को कोर्ट ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को राज्य के एयरपोर्ट के सुधार पर बैठक कर अगली सुनवाई में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा था।

    इससे पहले की सुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पायलट राजीव प्रताप रूडी ने कोर्ट में राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाने के मामलें को उठाया था।उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नोडल अधिकारी को तलब किया गया था।साथ ही पटना एयरपोर्ट के पूर्व और वर्तमान निर्देशक को भी तलब किया था।

    इस मामलें पर पुनः 17 अगस्त,2022 को सुनवाई होगी।

  • भाई की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

    पूर्णिया। मनोज कुमार 

    बायसी: प्रखंड सहित क्षेत्र में वृहस्पतिवार को रक्षा बन्धन का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लम्बी उम्र की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों के रक्षा का संकल्प दोहराया। क्षेत्र में रक्षा बंधन को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल है ।

     इस बार दिनभर मुहूर्त होने से सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया है।रक्षाबंधन के लिए बहनें  बुद्धवार से ही पीहर पहुंचनी शुरू हो गई है। आज वृहस्पतिवार को भी कई बहनें अपने पीहर पहुंची। बहनों ने भाईयों को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की। रक्षा बंधन को लेकर बच्चों में भी उत्साह है। छोटी बालिकाओं ने भी अपने भाईयों को राखियां बांधी।

  • आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छत्रजान पंचायत भवन में गुरुवार को 75 वॉ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार, सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य, पंचायत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी, सेविका-सहायिका, जीविका समूह की दीदी, स्वास्थ्य कर्मी, कोचिंग संचालक,स्थानीय जिला पार्षद विवेका यादव,सभी समिति, उपमुखिया, सरपंच, उपसरपंच सभी वार्ड सदस्य,सभी वार्ड पंच, पैक्स अध्यक्ष,आदि की मौजूदगी में 75 वॉ आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अंगद कुमार मंडल कर रहे थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 से 15 अगस्त तक हर घर में हर दुकान आदि जगहों पर तिरंगा लगाना है और आगामी 15 अगस्त को पंचायत भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन बृहत रूप से करना है।वही सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालय,

     सभी कोचिंग संस्थान,सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान,सभी सेविका,सभी आशा एवं जीविका, स्वास्थ्य कर्मी के कार्यालयों में झंडोत्तोलन निर्धारित समय पर करना है।वही बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अगस्त को पंचायत के सभी वार्ड के प्रमुख व्यक्ति के दरवाजे पर संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन कराना है।वही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद संजीव सहनी स्मारक पर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे मुखिया के उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर शहीद संजीव सहनी के स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करना है।इस संबंध में मुखिया अंगद कुमार मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिली दिशा निर्देश पर 

    हम लोग अपने पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक ढंग से मनाए और पूर्णिया जिले के साथ राज्य में अपने पंचायत को पहले स्थान पर लाए इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं।इस मौके पर उप मुखिया अनिल महतो,सरपंच सोभे लाल यादव,पंचायत सचिव भोलानाथ,पंचायत के जेई राकिया खातून, शहीद पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, लालू से मिलकर तय करेंगे कौन-कौन बनेंगे मंत्री?, लेंगे पिता का आशीर्वाद और बंधवायेंगे बहन से राखी

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है. बिहार के नव नियुक्त उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. यहां वह अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेंगे. साथ ही अपनी बड़ी बहन और राज्य सभा सांसद मीसा भारती सहित अन्य बहनों से वह राखी भी बंधवायेंगे. उप-मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अपने पिता से मिलेंगे. इस दौरान वह संभावित कैबिनेट के मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं. दरअसल अभी तक राजद अपने संभावित मंत्रियों के नाम तय नहीं कर सका है. इस पर अभी काफी कशमकश चल रही है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मिल सकते हैं.

    पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता लालू यादव से आशीर्वाद तो लेंगे ही, साथ में रक्षाबंधन भी है. एक हमारी बहन सिंगापुर में रहती है और बाकी 6 बहनें दिल्ली में रहती है. जो मुहूर्त है, वह सुबह तक का ही है. ऐसे में रात में जाकर राखी बंधवायेंगे. आशीर्वाद के साथ ही पिता लालू यादव से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा होगी. बिहार में पिछले तीन दिनों के भीतर हुए सियासी उलटफेर के बीच सियासत के सबसे बड़े धुरंधर लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में ही रह रहे हैं. वह अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर प्रवास कर रहे हैं. हालांकि वे दिल्ली से ही बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. अब ऐसे में नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट का विस्तार कब होगा और उसका स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है. बिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार कैबिनेट का विस्तार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के बाद होगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार संभवत: 16 अगस्त को या उसके बाद हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन इस पर मुहर लग सकती है.

    बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उसका फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. जबकि कांग्रेस को 3 या 4 पद मिल सकता है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में भी एक सीट लेने में सफल होगी. वहीं नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी फिर से मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.

    बतातें चलें कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, लालू से मिलकर तय करेंगे कौन-कौन बनेंगे मंत्री?, लेंगे पिता का आशीर्वाद और बंधवायेंगे बहन से राखी appeared first on Live Cities.

  • महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद ने किया स्वागत

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: एनडीए छोड़ महागठबंधन से हाथ मिलाकर बिहार में सत्ता परिवर्तन करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का राजद नेताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के समीप रंग-गुलाल लगाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, वामपंथी पार्टी, हम एवं अन्य पार्टियों के नेताओं को बधाई दी है.

     राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय् रजक ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही थी. बिहार को उसका वाजिब हक नहीं दे रही थी. मोदी की नीति फूट डालो और राज करो की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को सही समय पर समझकर लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए उचित निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास की नई लकीर खींचेगी. जिसको बिहार के सम्मानित नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव के जोड़ी ने नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि देश के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हमेशा बिहारी, बिहार एवं देश के हित में धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक सदभाव एवं संविधान की रक्षा के लिए निर्णय लेते रहे हैं. 

    मौके पर राजद जिला प्रधान महासचिव पूर्णिया रघीर कुमार राणा ,राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय रजक , उपाध्यक्ष दिनेश यादव, पंचायत समिति सदस्य फंटुस यादव, सचिव आरसी आलम, विजय यादव, संतोष यादव, गगन पासवान, मो. जसीम, बिलाश मंडल, मोहन चंद, अर्जुन निशाद,  पैक्स अध्यक्ष प्रवीण यादव आदि मौजूद थे.

  • न्यूज नालंदा – रोगियां को बांटा तिरंगा घरों पर फहराने की अपील ….

    आजादी के अमृत महोत्सव को लोग अपने अपने तरीके से मनाने की तैयारी में लगे हैं। इस बार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहाराएगा। बिहारशरीफ भरावपर हड्डी अस्पताल में इलाज कराने आए 200 रोगियों को तिरंगा बांटा गया। साथ ही उन्हें घरों पर फहराने की अपील की गयी।

    न्यूज नालंदा – रोगियां को बांटा तिरंगा घरों पर फहराने की अपील ….

  • न्यूज नालंदा – सेना के जवानों को बहनों ने बांधीं राखियां …..

    विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व बहनों ने बिहारशरीफ कल्याणपुर एनसीसी 38 बटालियन परिसर में जाकर वहां के सेनाओं को राखी बांधी। तीलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधे। इसके बाद उन्हें मिठाई खिलायी।

    न्यूज नालंदा – सेना के जवानों को बहनों ने बांधीं राखियां …..

  • जब समूचा राष्ट्र आज़ादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है

    जब समूचा राष्ट्र आज़ादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है,इस अवसर पर रोटरी क्लब तथागत,बिहारशरीफ के सहयोग इस जश्न को मनाने के लिए रोटरी तथागत क्लब भी जोश खारोश से इसे मनाने की ठानी हैं । इसके लिए आज क्लब के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार सचिब रो0 परमेश्वर महतो परियोजना निर्देशक रो0 डॉ0 नीरज कुमार के साथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि

    दिनांक 12 अगस्त की संध्या 5 बजे स्थानीय हॉस्पिटल मोड़, श्रम कल्याण के मैदान में एक सामूहिक सभा का वृहत आयोजन करने जा रही हैं । राष्ट्र को समर्पित इस सभा मे नालंदा वासियो के साथ रोटरी तथागत के सभी सदस्य और विभिन्न विद्यालयों और कोचिंग सेन्टर के
    छात्र उनके अभिभावक, महिलाएं युवा, गणमान्य लोग सहित शहर के अनेक बुद्दिजीवी, भारी संख्या में शामिल होंगे।

    इस कार्यक्रम में आज़ादी के लिए वीरगति को प्राप्त हुए उन सभी लोगों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे और उन्हें याद करेंगे तथा साथ में अपने देश की अखंडता,एकता और संप्रभुता बनाये रखने के लिए शपथ लेंगें।

    दिनांक 14 अगस्त की सुबह 7 बजे श्रम कल्याण के मैदान से ही एक प्रभात फेरी का भी आयोजन होगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रम कल्याण केंद्र में ही समाप्त होगी । गाजे बाजे से सजे इस पदयात्रा में रोटरी तथागत के सदस्यों के अलावा प्रजापति ब्रहम कुमारी ,मार्निंग वॉक ,रोटरी सहेली सेन्टर,इंटरैक्ट क्लब संत जोसफ अकादमी,रोट्रेक्ट क्लब बिहार शरीफ के भी सदस्य शामिल होंगे ।
    अपने इस दोनों कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सभी सदस्य प्रेस के माध्यम से सभी जिले वासियो को इसमें शामिल होने के लिए अनुरोध करती हैं ।

  • उचका पर स्थित देवी स्थान के प्रांगण अखंड कीर्तन समारोह का आयोजन

    नालंदा जिला अंतर्गत बिहार शरीफ के अंबेर उचका पर स्थित देवी स्थान के प्रांगण में 24 घंटे का अखंड कीर्तन समारोह का आयोजन मोहल्ले वासियों के द्वारा किया गया यह अखंड कीर्तन प्रत्येक साल किया जाता है इस अखंड कीर्तन में महिलाएं बच्चों पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अखंड कीर्तन का आयोजन अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया |

    इसके अलावा प्रभात कुमार वीरेंद्र कुमार मनोज कुमार पंकज पटेल गौतम पटेल भरत कुमार अजीत कुमार कुमार कुमार राजा कुमार संतोष कुमार संगीता सिन्हा कुंती देवी मुला देवी इंदु देवी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी इस मौके पर अरुण ने बताया कि हर 1 साल की भांति इस वर्ष भी करो ना कॉल के बाद हर्षोल्लास के साथ अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है इसका उद्देश्य एवं जिला सुख शांति समृद्धि बना रहे

  • मखदुमपुर स्टेशन के समीप बुजुर्ग का मिला शव, इलाके में हड़कंप

    जहानाबाद के मखदुमपुर में गुरुवार के दिन मखदुमपुर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर उत्तर एक बुजुर्ग का शव बरामद किया हुआ है। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

    वहीं शव की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है शव की सूचना पाकर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव किसी बुजुर्ग का है जिसकी उम्र लगभग 50 52 साल के आसपास होगी जो अब तक पहचान नहीं हो सकी है शव देखने से प्रतीत होता है कोई गरीब है जो व्यक्ति नशीली पदार्थ का सेवन करने से जिसकी मौत हुई होगी वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।

    थानाध्यक्ष ने बताया के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।



    बताते चले कि मखदुमपुर स्टेशन के समीप से पुलिस ने एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है जिसका पहचान अब तक नहीं हो पाया है।