Month: August 2022

  • नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी ने कबड्डी और एथलीट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित


    बरौनी नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी के द्वारा हरवर्ष की तरह इस बार भी मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आरकेसी उच्च विद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष बाबू साहेब मिश्रा,डॉ राजेश कुमार,सेवानिवृत्त प्रो डाॅ चंद्रभूषण त्रिवेदी,डॉ नरेंद्र नाथ कुमार,प्राचार्या कुंदन झा,जिला कबड्डी संघ सचिव श्यामलाल सिंह एवं कला संस्कृति विभाग दूरदर्शन कलाकार चंद्र प्रकाश झा ने संयुक्त रूप से कबड्डी एवं एथलीट के वैसे महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने जिला व प्रदेश नहीं बल्कि देश स्तर पर दोनों खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

    वहीं समारोह आरंभ होने के पूर्व खिलाड़ियों एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वहीं उपस्थित अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।सम्मानित खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप,स्टेट चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

    सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों में अंडर फोर्टीन अंडर-17 एवं स्टेट एवं नेशनल लेवल खेल खेल चुके खिलाड़ियों में छोटी कुमारी,भावना कुमारी,दिलखुश कुमारी,जूही कुमारी,अनुष्का कुमारी महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग में रोहन कुमार,ज्योतिष कुमार,प्रिंस कुमार एवं अनुराग कुमार राजा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल स्पोर्ट्स क्लब सचिव दीपक कुमार एवं संचालन संजय कुमार ने किया।

    [rule_21]

  • खत न मिळाल्याने शेतकरी नाराज, कृषी सल्लागाराला बांधले खांबाला

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : आजचे युग हे सोशल मीडियाचे युग असून दररोज काही ना काही व्हिडीओ व्हायरल होत असतात. आजही एक व्हिडिओ व्हायरल होत आहे. हा व्हिडीओ बिहारच्या मोतिहारी जिल्ह्यातील असून खते न मिळाल्याने शेतकरी संतप्त झाले आणि त्यांनी कृषी सल्लागाराला खांबाला बांधले. हा व्हिडिओ एनडीटीव्हीच्या पत्रकाराने सोशल मीडियावर शेअर केला आहे.

    व्हिडीओमध्ये स्पष्टपणे दिसत आहे की, खांबाला बांधलेली व्यक्ती फोनवर कोणाशी तरी आपली स्थिती शेअर करत आहे. एनडीटीव्हीने दिलेल्या माहितीनुसार खतांच्या काळाबाजारामुळे नाराज होऊन शेतकऱ्यांनी हे पाऊल उचलले आहे. देशात सध्या खरीप हंगाम सुरू आहे. अशा परिस्थितीत शेतकऱ्यांना खतांची गरज मोठ्या प्रमाणावर आहे.

    व्हायरल व्हिडिओवर अनेक प्रकारच्या कमेंट्स पाहायला मिळत आहेत, आतापर्यंत 34 हजारांहून अधिक लोकांनी हा व्हिडिओ पाहिला आहे आणि लोक खूप कमेंट करत आहेत. एका सोशल मीडिया वापरकर्त्याने लिहिले आहे की – बिहारची ही रोजची गोष्ट आहे आणि शेतकऱ्यांना खत मिळत नसल्याबद्दलचा त्यांचा संताप न्याय्य आहे.

  • 9 लाभुकों को कोरोना टीकाकरण शिविर में दिया गया टीका

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए के सिंह के दिशा निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में कोरोना से बचाव  हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। गया वहीं इस टीकाकरण में फुलवरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या फुलवरिया पश्चिम 51 में एएनएम रोशन कुमारी के द्वारा कुल 9 लाभुकों को सफल टीकाकरण किया गया ।

    वहीं इस टीकाकरण में आंगनवाड़ी सेविका  इंदु कुमारी व आशा रंजू कुमारी के द्वारा डोर टू डोर जाकर वंचित लाभुकों को जागरूक करती हुई घर से बुलाकर शिविर स्थल पर  सफल टीकाकरण करवायी।

  • बिहार: BJP MLC जांच में शराबी निकले, बीजेपी ने रिपोर्ट पर उठाया सवाल, जानें RJD और कांग्रेस ने क्या कहा

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने बीते सात जुलाई को शराब पी थी. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी जानकारी दी. जांच रिपोर्ट आते ही इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी सवाल उठा रही है कि आखिर रिपोर्ट आने में दो महीने का वक्त क्यों लग गया? वहीं रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद बीजेपी के नेता शराब पी रहे हैं. बीजेपी सफाई दे कि वह क्या कार्रवाई करेगी. विधायक-विधानपार्षदों ने शपथ ली थी कि शराब का सेवन नहीं करेंगे, इसके बावजूद देवेश शराब पीते थे. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो देवेश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी के नेता बिहार में शराब बेचवाते हैं. देवेश कुमार शराब बेचवाते थे. वहीं बिहार बीजेपी प्रवक्ता अफजर शमशी ने कहा कि यह मामला पॉलिटिकली मोटिवेटेड है. सात जुलाई का मामला है. शराब पीने की पुष्टि की रिपोर्ट अब दो महीने बाद आई है.

    बता दें कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने बीते सात जुलाई को शराब पी थी. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार के ब्लड रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई होगी. दरअसल सात जुलाई को पटना में एक सड़क दुर्घटना को लेकर एमएलसी देवेश कुमार को थाना लाया गया था. पुलिस जब उन्हें थाना लेकर आयी थी उस वक्त उनपर शराब पीने का आरोप लगा था. हालांकि उन्होंने ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था. फिर उनकी थाने में ब्लड सैंपल लिया गया था.

    The post बिहार: BJP MLC जांच में शराबी निकले, बीजेपी ने रिपोर्ट पर उठाया सवाल, जानें RJD और कांग्रेस ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • Post Office Scheme : हर साल मिलेंगे 1 लाख रुपये, महज ₹1500 से शुरू करें निवेश..


    डेस्क : आमतौर पर लोग सोचते हैं कि निवेश तभी किया जा सकता है जब बहुत सारा पैसा हो। लेकिन यह धारणा गलत है। अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है, प्लानिंग के साथ थोड़ा सा निवेश करें, तो आपके पास अच्छी रकम भी हो सकती है। पैसों की कमी होने पर कई बार जरूरी चीजों को रोकना पड़ता है। ऐसे में अगर प्लानिंग सही तरीके से की जाए तो सिर्फ 1,500 रुपये महीने का निवेश करने पर कुछ समय बाद आपको हर साल 1 लाख रुपये मिल सकते हैं। बचत करना काफी आसान है। अगर आपको लगता है कि 1,500 रुपये प्रति माह की बचत शुरू करके आपको हर साल 1 लाख रुपये की जरूरत है, तो यह वित्तीय योजना क्या है।

    बैंक और पोस्ट ऑफिस आरडी का प्रयोग करें :

    बैंक और पोस्ट ऑफिस आरडी का प्रयोग करें : आमतौर पर लोगों को लगता है कि उनकी मेहनत की कमाई को निवेश में नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में यह फाइनेंशियल प्लानिंग बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए की जा सकती है। लोग यहां पैसा जमा कर निश्चिंत हो सकते हैं। बैंकों और डाकघरों दोनों में आवर्ती जमा (आरडी) के माध्यम से पैसा जमा किया जा सकता है। हालांकि, जानकारी के लिए यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंकों के पास कितनी भी आरडी हो सकती है, जबकि डाकघरों में केवल 5 साल की अधिकतम आरडी हो सकती है। जानें कि इस बचत पद्धति का उपयोग करके आप हर साल आसानी से 100,000 रुपये कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

    जानिए RD की ब्याज दर :

    जानिए RD की ब्याज दर : सबसे पहले जानिए पोस्ट ऑफिस की आरडी ब्याज दर, 5 साल की आरडी ब्याज दर 5.8% है

    अब जानिए SBI RD की ब्याज दर :

    अब जानिए SBI RD की ब्याज दर : RD में 1 साल से 1 साल और 364 दिन की ब्याज दर 5.00 प्रतिशत है। वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो यह ब्याज दर 5.50 फीसदी है।

    आरडी में 2 साल से 2 साल और 364 दिन की ब्याज दर 5.10 प्रतिशत है। वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो ब्याज दर 5.60 फीसदी है। 3 साल से 4 साल और 364 तक की ब्याज दर 5.30 फीसदी है। वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो यह ब्याज दर 5.80 फीसदी है। 5 साल से 10 साल की RD पर ब्याज दर 5.40 फीसदी है. वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो ब्याज दर 6.20 फीसदी है।

    जानिए पहले 1 साल का इन्वेस्टमेंट प्लान :

    जानिए पहले 1 साल का इन्वेस्टमेंट प्लान : 1 साल की योजना के तहत 8100 रुपये प्रति माह से निवेश शुरू करें। इसके तहत आरडी में हर महीने 8100 रुपये निवेश करना शुरू करें और 1 साल तक चलाएं। 1 साल बाद आपको 100,293 रुपये मिलेंगे। हालांकि यह बहुत बड़ी रकम है। हर महीने 8,100 रुपये जमा करना बड़ी बात है। ऐसे में आपको रुपये कैसे मिल सकते हैं। इससे कम पर हर साल 1 लाख?

    जानिए 2 साल का इन्वेस्टमेंट प्लान :

    जानिए 3 साल का इन्वेस्टमेंट प्लान :

    जानिए 3 साल का इन्वेस्टमेंट प्लान : 3 साल की योजना के तहत प्रति माह 2,600 रुपये से निवेश करना शुरू करें। इसके तहत आरडी में हर महीने 2,600 रुपये निवेश करना शुरू करें और 3 साल तक चलाएं। 3 साल बाद आपको 102,816 रुपये मिलेंगे। हालांकि, हर साल 1 लाख रुपये पाने के लिए आपको दूसरे और तीसरे साल में भी 2,600 रुपये की आरडी शुरू करनी होगी। इससे तीसरे साल में आपको अपनी पहली RD का पैसा मिलेगा और एक नई RD की शुरुआत होगी. इस तरह आपको हर साल 1 लाख रुपये मिलते रहेंगे।

    जानें 4 साल की निवेश योजना :

    जानें 4 साल की निवेश योजना : 4 साल की योजना के तहत प्रति माह 1,900 रुपये से निवेश करना शुरू करें। इसके तहत हर महीने 1900 रुपये RD में निवेश करना शुरू करें और 4 साल तक चलाएं। 102801 चार साल बाद। यहां भी आपको हर साल 1900 रुपये प्रति माह की आरडी शुरू करनी होगी। चौथे वर्ष में 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।

    जानें 5 साल की निवेश योजना :

    जानें 5 साल की निवेश योजना : 5 साल की योजना के तहत प्रति माह 1,500 रुपये से निवेश करना शुरू करें। इसके तहत हर महीने 1500 रुपये RD में निवेश करना शुरू करें और 5 साल तक चलाएं। 5 साल बाद आपको Rs. यहां आपको 1,500 रुपये प्रति वर्ष की आरडी शुरू करनी होगी। उसके बाद उन्हें पांच साल बाद हर साल 1 लाख रुपये मिलने लगेंगे।

    [rule_21]

  • साखर कारखान्याचे खेटे मारणे बंद; शेतकऱ्यांना गाव शिवारात बसून करता येणार उसाची नोंदणी

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : राज्यातील ऊस उत्पादक शेतकऱ्यांना ऊस नोंदणीसाठी साखर कारखान्यांकडे खेट्या मारण्याचे प्रकार आता बंद होणार आहेत. शेतकऱ्यांना गावशिवारात बसून ऊस नोंदविण्यासाठी शासनाने ‘महाऊस नोंदणी’ मोबाईल ऍप चालू केले आहे. सहकारमंत्री अतुल सावे यांच्या उपस्थितीत सोमवारी (२९) साखर आयुक्तालयात शेतकऱ्यांच्या उपस्थितीत या अॅप्लिकेशनचा प्रारंभ झाला.

    यावेळी बोलताना साखर आयुक्त म्हणाले की, ‘‘महाऊस नोंदणी अॅप्लिकेशनमुळे राज्यातील शेतकऱ्यांना नोंदणीचे पूर्ण स्वातंत्र्य प्रथमच मिळत आहे. ४० लाख शेतकरी या उपक्रमात आणले गेले आहेत. शेतकऱ्याने एकदा नोंदणी करताच त्याचा ऊस कापून नेण्याची सक्ती आम्ही करणार आहोत. त्यामुळे कोणत्याही शेतकऱ्याचा ऊस बिननोंदणीचा किंवा बिगरकापणीचा राहणार नाही.’’

    सहकार विभागाचे अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुप कुमार, साखर आयुक्त शेखर गायकवाड, सहकार आयुक्त अनिल कवडे, साखर संचालक उत्तम इंदलकर व यशवंत गिरी, सहसंचालक पांडुरंग शेळके, मंगेश तिटकारे व राजेश सुरवसे उपस्थित होते. ‘‘काही कारखाने ऊस नोंदी करीत नाहीत. त्यामुळे हतबल झालेले शेतकरी आमच्याकडे येतात. आम्हाला मध्यस्थी करून नोंदी करून घ्याव्या लागतात. त्यामुळे या समस्येची जाणीव मला आहे. आता थेट अॅप उपलब्ध झाल्यामुळे ही समस्या कायमची दूर होईल. या प्रणालीत काही अडचणी सुरुवातीला येऊ शकतात. मात्र, त्या दूर केल्या जातील,’’ असे सहकारमंत्र्यांनी स्पष्ट केले.

    अशी करा मोबाईलवर ऊस नोंदणी

    1)सर्वप्रथम गुगल प्लेस्टोअरमधून ‘महाऊस नोंदणी’ (Maha Us Nondani) नावाचे अॅप्लिकेशन डाऊनलोड करावे.

    2)क्यूआर कोड स्कॅन केल्यास थेट डाऊनलोड करण्याची सुविधा आहे.

    3)अॅप डाऊनलोड होताच ‘ऊस क्षेत्राची माहिती भरा’ या ठिकाणी बटण दाबावे. त्यानंतर ‘ऊस क्षेत्र नोंद करावयाच्या शेतकऱ्याची माहिती’ असा भाग दिसू लागेल. त्यामध्ये आपला भ्रमणध्वनी, आधार क्रमांक, पूर्ण नाव टाकावे. त्यानंतर ‘पुढे’ असे बटण दाबावे.

    4)त्यानंतर ‘ऊस लागवडीची माहिती’ असा भाग दिसू लागेल. तेथे लागवडीचा प्रकार, उसाची जात, लागवड तारीख नमूद करावी. ऊस क्षेत्र गुंठ्यामध्ये भरावे. त्यानंतर ‘पुढे’ असे बटण दाबावे.

    5)‘ऊस पीक उपलब्ध माहिती कोणत्या कारखान्याला कळवू इच्छिता’ असे दिसू लागेल. तेथे तीन कारखान्यांची नावे येतील. त्यात किमान एक व कमाल तीन कारखान्यांची नावे टाकता येतील. ती नमुद करून पुन्हा त्यानंतर ‘पुढे’ असे बटण दाबावे.

    6)ही नोंद पूर्ण होताच शेतकऱ्याला ‘यानंतर आपणास धन्यवाद’ असा संदेश दिसू लागेल. त्यानंतर निवडलेले कारखाने शेतकऱ्याला स्वतःहून संपर्क साधतील.

    यानंतर ‘साखर कारखान्यातील आपली ऊस नोंद पाहण्यासाठी’ असा भाग दिसेल. त्याठिकाणी आपण साखर कारखान्यात नोंदविलेला भ्रमणध्वनी क्रमांक नोंदवावा. त्यानंतर ‘पुढे’ असे बटण दाबावे.

    ही नोंदणी होताच अॅपमध्ये केलेली नोंद, कारखान्याने स्वीकारलेली नोंद आणि कारखान्याने नाकारलेली नोंद अशी सर्व माहिती शेतकरी पाहू शकतील.

  • सरकारी कर्मचार‍ियों का DA बढ़ेगा या नहीं? यहां अपना कन्फ्यूजन दूर कर लीजिए..


    डेस्क : गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा समेत कई राज्य सरकारों ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है. हालांकि अभी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए पर फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन सरकार सितंबर के पहले सप्ताह में कोई घोषणा कर सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में साफ कर दिया है कि फिलहाल आठवां वेतन आयोग नहीं आएगा.

    मार्च में बढ़ा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता :

    मार्च में बढ़ा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता : 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पिछली बार मार्च में 3 फीसदी बढ़ाया गया था, उस समय इसे 31 से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था. उस समय, डीए वृद्धि 1 जनवरी से लागू हुई थी और कर्मचारियों को दो महीने के बकाया के साथ भुगतान किया गया था। नियमानुसार हर छह महीने में डीए बढ़ाना चाहिए। इसी के तहत जुलाई से कर्मचारियों का डीए बढ़ाया जाना है

    डीए में कितनी होगी बढ़ोतरी :

    डीए में कितनी होगी बढ़ोतरी : सरकार AICPI-IW (All India Consumer Price Index – Industrial Workers) इंडेक्स के डेटा का इस्तेमाल यह तय करने के लिए करती है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। AICPI-IW डेटा का पहला भाग जारी किया गया है। जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया। इंडेक्स में तेजी से डीए में 4 फीसदी का इजाफा होना तय है।

    38 फीसदी डीए का पैसा कब आएगा :

    38 फीसदी डीए का पैसा कब आएगा : महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। अगर सितंबर की शुरुआत में इसकी घोषणा की जाती है तो बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितंबर 2022 के वेतन में दिया जाएगा। ऐसे में जुलाई व अगस्त का बकाया भी शामिल होगा। देखिए 4 फीसदी डीए से कितना बढ़ेगा मिनिमम और मैक्सिमम बेसिक पे?

    अधिकतम मूल वेतन पर गणना

    अधिकतम मूल वेतन पर गणना

    न्यूनतम मूल वेतन पर गणना

    न्यूनतम मूल वेतन पर गणना

    [rule_21]

  • Mahindra पेश की सबसे सस्ती Electric Vehicle, मिलेंगी 150Km की रेंज कीमत 3.60 लाख रुपये..


    डेस्क : महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (MEML) ने आज इंडियन मार्किट में अपनी नए इलेक्ट्रिक कार्गो 3-व्हीलर जोर ग्रांड को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3.60 लाख रुपये (X-शोरूम, बैंगलोर) तय की गई है। कार्गो सेगमेंट की नई इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, ज़ोर ग्रैंड लॉन्च के साथ ही कंपनी को ख़ासी उम्मीदे भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि, ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च से पहले ही इसके 12 हजार यूनिट्स की बुकिंग भी हो चुकी है। कंपनी को महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मैजेंटा EV सॉल्यूशंस, मोईविंग EV नॉउ जैसी प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनियों के साथ रणनीतिक समझौता ज्ञापन के माध्यम से ही ये बुकिंग्स मिली है।

    महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (MEML) के CEO सुमन मिश्रा ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि, “लास्ट माइल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में विश्वसनीय व लागत प्रभावी कार्गो और उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की आवश्यकता भी देखी गई है। हम इन मांगों को कुछ प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए अपना बिल्कुल नया ज़ोर ग्रैंड लॉन्च करने को लेकर आये हैं। यह एक शानदार पावर-पैक प्रदर्शन प्रदान करता है और कस्टमर के जरूरतों पूरा करने में सक्षम बनाता है।”

    पावर, परफॉर्मेंस व ड्राइविंग रेंज : नये लॉन्च किए गए महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में कंपनी ने 10.24 किलो व्हाट प्रति घण्टे की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 12किलो वाट की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है, जो कि 50न्यूटन मीटर का टॉर्क भी जेनरेट करता है, जिसको लेकर कंपनी का बड़ा दावा है कि, ये इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन हैं। कंपनी का यह कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में 11.5 डिग्री की ‘बेस्ट-इन-इंडस्ट्री’ ग्रेडेबिलिटी भी मिलती है

    महिंद्रा का यह दावा है कि Zor Grand सिंगल चार्ज में 150 KM तक का ड्राइविंग रेंज देने में बिल्कुल सक्षम है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज चार घंटे का समय लगता है, और इसकी टॉप स्पीड 50 KMPH है। गौरतलब है कि महिंद्रा ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में पारंपरिक थ्री-व्हीलर की तरह इसमें गियरबॉक्स नहीं है, इसके बजाय, यह 3 मोड्स – फॉरवर्ड, न्यूट्रल और रिवर्स के साथ आती है। कंपनी का यह दावा है कि, ये थकान मुक्त और आरामदेह ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी प्रदान करता है।

    Mahindra ज़ोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है – एक डिलीवरी वैन बॉडी जिसमें 140 क्यूबिक फिट बॉक्स (Cu.ft) भी दिया गया है, दूसरे वेरिएंट में 170 क्यूबिक फिट बॉक्स और थर्ड वेरिएंट को कंपनी ने पिकअप- स्टाइल बॉडी भी दिया है।

    [rule_21]

  • पहली सितंबर को काला दिवस मनाएंगे सभी स्तर के शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष

    सामान वेतन, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने आदि को लेकर नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ नालंदा कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पांडेय के द्वारा सूबे बिहार के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आंदोलन को समर्थन करने की आह्वान किया गया है |

    इसी कड़ी मे बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि एक सितंबर को हीं तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2003 में पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया था जिसके विरोध एवं पुनः लागू करने के समर्थन में 1 सितंबर को काला दिवस मनाया जायेगा और जिले के सभी शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना वेदना व्यक्त करेंगे।

    बैठक को जिला सचिव राणा रणजीत कुमार उपाध्यक्ष संध्या कुमारी अनुमंडल संयोजक,उप संयोजक क्रमशः बिहारशरीफ- संतोष कुमार पाण्डेय – मुकेश कुमार हिलसा जितेन्द्र कुमार – सत्यानंद शर्मा और राजगीर -अरुण कुमार सिंह,कुणाल कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

  • जल्द आ रही हैं Mirzapur Season 3 और Asur 2 जैसी दर्जनों सीरीज, देखें Upcoming Web Series की लिस्ट

    इसमें कोई दो राय नहीं है कि पैनडेमिक के बाद से दर्शकों का सिनेमा के प्रति नजरिया बहुत बदल गया है. सिनेमा फैन्स में अब मसाला फिल्मों की जगह कौन सी वेबसीरीज रिलीज हुई है? या वेब सीरीज का क्या कंटेंट था? अब इस बारे में ज्यादा चर्चा करते हुए देख सकते हैं. वेबसीरीज हो या OTT पर रिलीज हुई फिल्में दर्शको के लिए एंटरटेनमेंट की अब यही डोज है. फिल्ममेकर्स भी OTT प्लेटफॉर्म पर हिट हुई सीरीज के दूसरे, तीसरे सीजन को रिलीज करने में मेहनत कर रहे है.

    वेबसीरीज का पूरा सीजन वन टाइम वॉच में खत्म

    वेबसीरीज का पूरा सीजन वन टाइम वॉच में खत्म लीक से हट के और सेंसरशिप की केंची से दूर इन वेबसीरीज का क्रेज इस तरह है कि दर्शक वन टाइम वॉच में ही पूरा सीजन देख लेते हैं और फिर सीरीज की अगली पारी के लिए उत्सुक नजर आते हैं. OTT व्यूअर्स अब मिर्जापुर 3, असुर, द फैमिली मैन जैसी सुपरहिट रहीं वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. आपको बता दें इस साल Amazon Prime Video, Netflix, Disney Plus Hotstar, Zee5 जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, सस्पेंस, रोमांस, मिस्ट्री और कॉमेडी जैसे कई जॉनर्स की नई सीरीज,फिल्में, सीक्वल्स, नए सीजन दस्तक देने को तैयार हैं.

    मिर्जापुर सीजन 3 Mirzapur Season 3
    रिलीज डेट :

    मिर्जापुर सीजन 3 Mirzapur Season 3
    रिलीज डेट :
    घोषित नहीं हुई है
    कहां देखें : अमेजॉन प्राइम वीडियो
    क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर के फैन्स के लिए गुड न्यूज है . जल्द ही इस हिट सीरीज के सीजन 3 के रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. एक बार फिर गुड्डू भैया और कालेन भैया को देखने का मौका आपको मिलेगा.

    असुर सीजन 2 Asur Season 2

    असुर सीजन 2 Asur Season 2
    कहां देखें वूट सेलेक्ट
    रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है
    अरशद वारसी, बरुन सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाध जैसे स्टार्स की दमदार एक्टिंग वाली हिट वेबसीरीज असुर के दूसरे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये साइकोथ्रिलर जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है इसका संकेत फिल्म मेकर्स ने दे दिया है.

    फैमिली मैन 3 The Family Man 3
    रिलीज डेट :

    फैमिली मैन 3 The Family Man 3
    रिलीज डेट :
    नवंबर, 2022
    कहां देखें : अमेजॉन प्राइम वीडियो
    मनोज बाजपेई की हिट वेब सीरीज The Family Man की तीसरे सीजन का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों को इस सीरीज में मनोज बाजपेई का श्रीकांत तिवारी का किरदार बेहद पसंद आया था. आपको बता दें जल्द ही द फैमिली मैन 3 भी रिलीज होगी लेकिन इस सीरीज की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

    फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स Fabulous Lives of Bollywood Wives सीजन 2
    रिलीज डेट –

    फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स Fabulous Lives of Bollywood Wives सीजन 2
    रिलीज डेट –
    2 सितंबर 2022
    कहां देखें- नेटफ्लिक्स
    स्टार्स की पत्नियों की पर्सनल लाइफ पर बेस्ड Fabulous Lives of Bollywood Wives के सीजन 2 का पहला प्रोमो जारी करके इस सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट ऐलान की गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज इस सीरीज का ये दूसरा सीजन है. आपको बता दें इस सीरीज में भावना पांडे, गौरी खान और करण जौहर की चिटचैट के कुछ सीन्स शामिल किए गए हैं.

    ‘जामताड़ा’ सीजन 2 Jamtara 2

    ‘जामताड़ा’ सीजन 2 Jamtara 2
    रिलीज डेट- 23 सितंबर 2022
    कहां देखें- नेटफ्लिक्स
    जामताड़ा सबका नंबर आयेगा छोटे शहरों के युवा दोस्तों की कहानी है जो फ़िशिंग रैकेट में शामिल हैं. जामताड़ा, झारखंड के स्कैमर्स पर आधारित है, जो देश भर के लोगों के बैंक खातों के कई फंडों का गबन करते हैं.