Month: August 2022

  • महागठबंधन का सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

    मो० मुस्तकीम/ कदवा।

    बिहार के सत्ता पर महागठबंधन काबीज होने पर पूरे बिहार में जश्न का माहौल है। इसी क्रम में कदवा प्रखंड मुख्यालय में भी राजद, कांग्रेस एवं जदयू सहित अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया। राजद अध्यक्ष साकिर रजा, कांग्रेस अध्यक्ष अंसार काजमी ने कहा की अब तीव्र गति से बिहार में विकास होगी।

    इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर –  गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिया। मौके पर मुस्तकीम नियाज, नूर मलिक रजा, मृत्युंजय वर्मा, राम नाथ मंडल, नाजिर मियां, पंकज यादव,अमरेंद्र ठाकुर, नीरज सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • 3 दिवसीय सादगी और भाईचारगी माहौल में मनाया गया मुहर्रम

     

    पूर्णिया:- बमबम यादव

    धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में तीन दिवसीय सादगी और भाईचारगी माहौल में मनाया गया मुहर्रम, देर शाम तक जगह जगह जुलूस निकाला गया, जुलूस एवं अखाड़े में लोगों ने जमकर करतब दिखाई, वहीं अली हुसैन जिंदाबाद के नारे लगते रहे। अनुमंडल क्षेत्र के बिष्णुपुर पंचायत के बिरनिया , नीरपुर,अमारी कुकरोंन,भवानीपुर प्रखंड के भुरकुंडा,शहीदगंज, भवानीपुर पूरब पंचायत के माधव नगर, सुपौली पंचायत के दरगाह, शेखपुरा, जावे आदि स्थानों पर मेला व अखाड़ो में युवाओं ने करतब दिखाये। विष्णुपुर पंचायत के मुखिया पति अमर मंडल ने बिरनिया गांव में मेला का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया, वहीं अमर मंडल ने बताया कि मुहर्रम का उद्देश्य त्याग समर्पण का है। मोहम्मद तबरेज के नेतृत्व में अपने गांव भुरकुंडा से ढोल नगाड़ो, जांज व ताशों के साथ शहनाई की मातमी धुन के साथ निकाला गया।

     इस दौरान कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन व अब्बास अलमदार की शहादत को याद किया गया। इस दौरान माधव नगर में ताजिए के नीचे गुजरने की होड़ लगी रही।साथ ही जगह जगह पर लोगों ने मोहर्रम पर फूल माला व अगरबत्ती सूखे मेवों के सहारे पेश कर हजरत इमाम हुसैन से अपने-अपने दुख दर्द से निजात दिलाने की फरियाद पेश की। शहीदगंज पंचायत के मुखिया तबरेज आलम ने बताया कि मोहर्रम के अवसर पर भुरकुंडा देतापोखर पर मेला का आयोजन किया जाता हैं। वही भवानीपुर पुलिस प्रशासन गस्ती करते दिखे। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि शांति पूर्वक में मोहर्रम समापन हुए।

     इस अवसर पर मौजूद भवानीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ जमशेद आलम, शहीदगंज पंचायत के मुखिया मोहम्मद तबरेज आलम,सुपोली पंचायत समिति परवेज आलम,मोहम्मद सद्दाम हुसैन,मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद तजमुल,अफ़ज़ल आलम,मोहम्मद हसबुल,मोहम्मद इबरार,मोहम्मद ऐजाज़, जावे पंचायत के मुखिया सागर अली, गोंदवारा पतकैली पंचायत के मुखिया मोहम्मद जफर आलम उर्फ जफ्फो

    बिष्णुपुर पंचायत के मुखिया पति अमर मंडल, भवानीपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन, जदयू जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल, दिलीप ठाकुर,नीलेश चौधरी,सुमन झा,नीतीश यादव कुंदन कुमार उदय मंडल,सुकेश यादव,प्रभात यादव,बैद्यनाथ मुर्मू, मुन्ना यादव,पिंकू चौधरी, चंद्रशेखर ठाकुर,डिम्पल पाठक,अजित झा,पिंटू मंडल, आदित्य सानू आदि लोग मौजूद थे।

  • बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 लाख की डकैती, चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे थे अपराधी

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियाबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज की है. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बीबीगंज निवासी बालू गिट्टी के व्यवसायी दिवंगत नलिन रंजन के घर में घुसकर अपराधीयों ने घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी की पत्नी सविता रंजन अपने पति के निधन के बाद से पूरा व्यापार देख रही है, उनका निधन पिछले साल कोरोना की वजह से हो गया था.

    बुधवार को करीब ढाई बजे वो कांटी रोड स्थित दुकान में थी, वहीं घर में 20 वर्षीय बेटा और बेहद बुजुर्ग मां थी, तभी अचानक दो व्यक्ति चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे. युवक के मना करने के बाद उसने पानी मांगा और जबतक युवक पानी लाकर देता. दोनों अपराधी घर में घुस गए. पीड़ित महिला के अनुसार अपराधियों ने उनके 100 वर्षीय सास और बेटे को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घर में रखे करीब 40 लाख के ज़ेवर और 10 लाख कैश लेकर फरार हो गए, वहीं घर से जमीन के कागज़त भी लेकर भाग गए.

    घटना की जानकारी के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि करीब 50 लाख की लूट की बात कही जा रही है, मामले की जांच कर रहें हैं. वहीं दिनदहाड़े घर में घुसकर इतनी बड़ी डकैती होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

    The post बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 लाख की डकैती, चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे थे अपराधी appeared first on Live Cities.

  • भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर भाजपा भगाओ आंदोलन की शुरुआत हो गई: प्रो.आलोक

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राष्ट्रीय जनता दल अररिया जिला प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि देश के सबसे बड़े क़द्दावर नेता माननीय नीतीश कुमार ने भाजपा -आर॰एस॰एस के विघटनकारी विचारधारा को अंततः नकारते हुए देश के संविधान एवं भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए बिहार एवं देश में सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के लड़ाई लड़ने वाले एक मात्र नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद के साथ पुन: आकर गरीबों,पिछड़ों ,दलितों एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ- साथ किसान ,परेशान बेरोज़गार के हित की रक्षा किया है।

    प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि भाजपा -आर॰ एस॰ एस॰ के लोग देश में पिछड़े एवं दलितों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी के नेताओं को केंद्रीय एजेंसी का भय दिखाकर अपमानित कर समाप्त करना चाहती है।जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारों को केंद्रीय एजेंसी ई॰डी॰, सी॰बी॰आई  ,आई॰टी॰ का दुरुपयोग कर सत्ता को हड़पने की साज़िश को माननीय नीतीश कुमार ने करारा झटका दिया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि आने वाले 2024 के लोक सभा चुनाव में समाजवादी नेता नीतीश जी के नेतृत्व में ही संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोहियावादी एवं अम्बेडकरवादी शक्तियों को एकजुट होकर आर॰ एस॰ एस॰ के देश को तोड़ने एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंदू राष्ट्र के नाम पर पिछड़ों दलितों के अधिकारों को समाप्त कर रोज़ी -रोज़गार एवं निजीकरण के नाम पर संवैधानिक आरक्षण को निष्प्रभावित करने की साज़िश बताया ।अब समय आ गया है लोक दल ,जनता दल परिवार से निकले सभी धर्मनिरपेक्ष दल एवं वाम दल मिलकर फासिष्टवादी ताक़तों को देश में नस्त नाबूद करने के लिए एवं जाति जनगणना ,

    अग्नि वीर -अग्निपथ योजना, किसान पुत्र को सेना भर्ती से बेदख़ल करने ,किसानों के ख़िलाफ़ क़ानून को रद्द करने जैसे मामले को लेकर जन आंदोलन के ज़रिए सत्ता से  बाहर करने के लिए 9 अगस्त के ऐतिहासिक भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज़ पर भाजपा को भगाने के लिए एकजुट होने की अपील किया है । साथ ही प्रोफ़ेसर आलोक ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बिहार के बेरोजगारों को अस्थाई नौकरी किसानों के हितों के लिए क़दम उठाने के साथ -साथ शिक्षा ,स्वास्थ्य के कार्यक्रम को आम जन सुलभ करने की माँग करते हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाने की माँग किया है।

  • हत्यारोपी के घर थानाध्यक्ष ने चिपकाया इश्तेहार,आरोपी ने बेकसूर बताया

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    मीरगंज थाना क्षेत्र अधीन खगहा गांव में एक वर्ष पूर्व हुई हत्या में फरार दोषियों के घर बुधवार को मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया। हत्या के बाद मीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुशील महतो पिता स्वर्गीय अबिरचन्द महतो के रूप में किया गया था। वहीं मृतक की पत्नी अनोखा देवी के द्वारा लिखित आवेदन पर 4 को अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें धनेश्वर साह, लड्डू साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि हत्यारोपी भूमि साह पिता स्वर्गीय मुन्नी साह, सुनील साह  पिता भूमि साह फरार हो गए थे।

     ज्ञात हो कि हत्यारोपी मृतक के पड़ोसी हैं। आरोपी की पत्नी ने कहा की पति-पत्नी में बेवजह हमेशा विवाद हुआ करता था। पत्नी की विवाद से परेशान होकर पति द्वारा फाँसी लगाकर सुसाइड कर लिया गया था। जिसमें मृतक की पत्नी स्वयं को बचाने के लिए बेवजह पड़ोसी को अभियुक्त बना दिया। परन्तु उन्होने यह भी कहा उन्हें कानून पर भरोसा है। एक न एक दिन सत्य की जीत होकर रहेगी।

     इधर मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि एक वर्ष से फरार हत्यारोपी के ऊपर न्यायलय के आदेश पर उनके घर पर इश्तिहार चिपकाया गया। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा यदि न्यायालय के आदेशानुसार हत्यारोपी न्यायलय में पेश नहीं होते हैं तो अगली आदेश के बाद कुर्की जप्ती की जाएगी।

  • पूर्णिया में 15 अगस्त नहीं बल्कि 14 अगस्त को ही फहराया जाता है झंडा

     

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    संपूर्ण देश में इस वर्ष आजादी का 75 साल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है इस अमृत महोत्सव के अवसर पर घर घर तिरंगा लहराए।

    वही पूर्णिया शहर का झंडा चौक एक ऐसा चौक है जहां प्रतिवर्ष 14 अगस्त की रात्रि में ही झंडोत्तोलन होता है। इस अवसर पर भारी संख्या में शहर के स्त्री पुरुष और बच्चे बच्चियां एकत्रित हो कर और राष्ट्रीय गान गाकर तथा भारत माता की जय का नारा  का उद्घोष अपनी राष्ट्रीय भावनाओं को प्रकट करते हैं लगेगा अपनी राष्ट्रीयता का दिग्दर्शन कराते हैं

    ज्ञातव्य है कि पूरे हिंदुस्तान में सिर्फ दो ही स्थान पर 14 अगस्त की रात्रि झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाता है, उसमें एक है बाघा बॉर्डर दूसरा है, पूर्णिया शहर का झंडा चौक, इन दोनों स्थानों पर 12:00 बज के 1 मिनट पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाता है। बताया जाता है कि जिस वक्त देश को आजादी मिली थी। उस समय पूर्णिया के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉक्टर नरसिंह नारायण सिंह, जय सिंह, पटेल राम, रतन लाल साह समसुल हक, मानिक घोष आदि झंडा चौक पर शतरंज ताश खेल रहे थे।

    उसी समय रेडियो पर भारत के आजादी की सूचना लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा की गई है सुनने के बाद वहां उपस्थित आजादी के दीवानों ने आनन-फानन में चौक पर झंडा  फहारा दिया शंख ध्वनि करती हुई आसपास की महिलाएं वहां एकत्रित हो गई। शंख ध्वनि के साथ साथ घंटी भी बजने लगी आरती उतारी जाने लगी। उस दिन से प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त की रात्रि 12:01 पर किस स्थान पर झंडोत्तोलन का काम किया जाता है। वर्तमान समय मे स्वर्गीय रामेश्वर सिंह के पुत्र विपुल कुमार सिंह झंडा फहरा रहे है। भूतपूर्व विधायक कमल देवास जिला समाजसेवी दिलीप कुमार दीपक दिनकर स्नेही रंजीत कुमार साह सुदेश कुमार सिंह आदि भी इस स्थान पर झंडा फहरा चुके हैं।

  • महागठबंधन की सरकार बनने पर काँग्रेस नेताओ ने मिठाईयां बांटी

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर कचहरी के मुख्तार खाना परिसर में जाकर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी और खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीमुद्दीन,

    आश नारायण चौधरी, पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष शाहिद रजा, जिला महासचिव जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, गौतम वर्मा, अफरोज खान आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार में अमन चैन माहौल स्थापित होगा और सामाजिक सौहार्द का वातावरण कायम होगा और विकास की गति में तेजी होगी।

    उन्होंने कहा कि भारत की सरकार जिस प्रकार से पूरे देश में विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही थी और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही थी उससे सबक सिखाने के लिए उठाया गया। कदम बिहार के हित में और समाज हित में बहुत जरूरी था कांग्रेस पार्टी अपनी महत्वपूर्ण अदा करेगी।

  • पृथ्वी दिवस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने लगाया रुद्राक्ष का पेड़

     

    पूर्णियां/ विकास कुमार झा

    जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के दिशा निर्देश पर नारी सशक्तिकरण के तहत मिशन 50,000 पौधा लगाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने सरकारी संस्थान एवं उपयुक्त स्थलों पर लगाया गया।

    इसी कड़ी में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयुक्त,पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया द्वारा समाहरणालय स्थित विकास भवन के प्रांगण में जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया।मौके पर जिलाधिकारी,नगर आयुक्त आरिफ अहसन,अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल,उप विकास आयुक्त मनोज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर पौधा लगाया गया।वहीं प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं योजनाओं का पारदर्शिता के साथ निष्पादन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा उप विकास आयुक्त कार्यालय पूर्णिया का गहन निरीक्षण किया गया।

    उप विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा,जल जीवन हरियाली,स्वच्छता एवं विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं का गहन निरीक्षण किया गया।

  • पूर्णिया पूर्व में पृथ्वी दिवस पर लगाया गया 5 हजार पौधा

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड मनरेगा तथा अन्य के द्वारा लगभग 5000 पौधे लगाए गए। जिसमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड प्रमुख जियाउल हक की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शिव प्रकाश, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती, कनीय अभियंता बादल कुमार, अर्जुन मंडल व सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व विद्यालयों में भी पौधरोपण किया गया।

    इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, वायुमंडल में ओजोन की परत कमजोर पड़ रही है इससे आने वाले 50 वर्षों में जीवन बहुत ही कठिन हो जाएगा। भूजल का स्तर नीचे जा रहा है। तत्व का अभाव हो रहा है, पृथ्वी दिन प्रतिदिन असुरक्षित होते जा रही है। इस को बचाने के लिए पूरे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए 50 वर्षों के बाद भी जीवन को संरक्षित रखने के लिए पौधा लगाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में एक पुत्र से भी ज्यादा मददगार है। वह आजीवन जीवन के सार तत्व ऑक्सीजन हमें प्रदान करता है, जिससे पर्यावरण है। संतुलन बना रहता है। 

    साथ ही साथ पेड़ पौधों से कई प्रकार के जीवाश्म भूपट्टी को मिलता है। जिससे जमीन में उपजाऊ पोषक तत्व बरकरार रहते हैं। वृक्ष जल को संरक्षित रखने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसलिए हम सबों को वृक्ष के संरक्षण में लगाना चाहिए। वही प्लस टू उच्च विद्यालय भोगा भटगामा में प्रधानाध्यापक अनवारूल हक के नेतृत्व में पौधारोपण किया। जबकि सभी पंचायतो के आंगनबाड़ी केन्दो पर सेविका के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।

  • अभी भी साफ नहीं हुई है नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल की तस्वीर, जानें बिहार में कितने मंत्री बन सकते हैं, सबसे बड़ा पेंच क्या था?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. इस फार्मूले के तहत महागठबंधन के सबसे बड़े दल आरजेडी के सबसे अधिक मंत्री बन सकते हैं. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं.

    इस नए गठबंधन की सरकार में सबसे बड़ा पेंच यह था कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन अब नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन गई और उन्होंने शपथ ले ली है तो अब माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के गठन में कोई बड़ा पेंच नहीं फंसेगा. बताया जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल नेताओं को यह पता है किसके कितने मंत्री बनेगे और किसके खाते में कितनी सीटें आएंगी. अब सवाल यह है कि बिहार में कितने विधायक मंत्री बन सकते हैं. दरअसल बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. किसी राज्य की विधानसभा की सीटों के 15 फीसदी ही मंत्री बन सकते हैं. इस तरह बिहार मंत्रिमंडल में कुल 36 विधायक मंत्री बन सकते हैं. जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है. इस तरह अब बिहार कैबिनेट में 34 मंत्रियों की जगह खाली है.

    अगर विधायकों की संख्या देखें तो सबसे अधिक 79 विधायक आरजेडी के पास हैं. वहीं जदयू के पास 45 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं. इसलिए विधायकों की संख्या के आधार पर सबसे अधिक मंत्री आरजेडी के कोटे से ही बनेंगे. वहीं अगर पिछली सरकार की बात करें तो उसमें सबसे बड़ी बार्टी बीजेपी थी. इस वजह से सरकार में उसके दो उपमुख्यमंत्री और 16 मंत्री शामिल थे. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार की कैबिनेट में जगह का फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. ऐसे में विधानसभा में 79 विधायकों वाली पार्टी राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. कांग्रेस के हिस्से में तीन से चार मंत्री पद जा सकता है. 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक मंत्री पद मिल सकता है. भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा. महागठबंधन की सरकार में मंत्रियों के नाम तय करने में सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा जायेगा. सबसे अधिक यादव विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. ऐसे में यादव, अल्पसंख्यक और वैश्य व कुशवाहा जाति के मंत्रियों की संख्या अधिक होगी.

    नीतीश कैबिनेट के संभावित मंत्री

    RJD कोटे से– तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज, अख्तरुल इस्लाम शाहीन,समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र, ललित यादव, कार्तिक सिंह, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम

    JDU कोटे से– विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान

    कांग्रेस कोटे से-मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार
    हम (से) कोटे से- संतोष कुमार सुमन

    बता दें कि महागठबंधन के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुख्य सचिव मौजूद रहे. 24 और 25 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. वहीं 25 अगस्त को विधान परिषद् की कार्यवाही होगी. सदन में नए स्पीकर का चुनाव होगा और विधानसभा में महागठबंधन सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. राजभवन में शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. इस बैठक में विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल मंगलवार को एनडीए से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post अभी भी साफ नहीं हुई है नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल की तस्वीर, जानें बिहार में कितने मंत्री बन सकते हैं, सबसे बड़ा पेंच क्या था? appeared first on Live Cities.