Month: August 2022

  • Big Breaking: समोसा खाकर गांव के 57 लोगों की बिगड़ी हालत, सभी को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

    लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क: रोहतास जिल के करगहर थाना क्षेत्र के खनैठी गांव में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जहां समोसा खाने से 57 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. बीमार लोगों में 14 से अधिक बच्चे हैं. इसके अलावा महिलाएं भी शामिल हैं.

    बताया जाता है कि गांव में एक समोसा का दुकान है. इसी दुकान से मंगलवार की शाम सभी लोगों ने समोसा खरीदा था. समोसा खाने के बाद देर रात सभी की तबीयत बिगड़ गई. गांव के अलग-अलग घरों में एक साथ लोगों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

    जानकारी के मुताबिक, सभी बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल के चल रहा है. सभी को अलग-अलग वार्ड भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोगों की हालत को देखते हुए डोक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया है. बीमार लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है.

    The post Big Breaking: समोसा खाकर गांव के 57 लोगों की बिगड़ी हालत, सभी को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर में ताजिया मिलन के दौरान मची भगदड़, दो पक्षो में जमकर हुई पत्थरबाजी, आधे दर्जन घायल, पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल

    मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ ताजिया मिलन के दौरान दो पक्षम जमकर रोडेबाजी हुई है. जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं.

    घटना सकरा थाना क्षेत्र के मछही- दोनवा बॉर्डर की है, जहाँ दो पक्षो में जमकर बवाल हुआ. कदाने नदी के दोनों पार के दोनों पक्षो में जमकर रोडेबाजी हुई, जिसमें कई घायल हुए.

    मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सकरा पुलिस ने मामला शांत कराया, जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.



  • बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण कल, नीतीश कुमार सीएम तो तेजस्वी उप-मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का कल यानी 10 अगस्त को दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. एनडीए से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को सौंपी गई चिट्ठी में 164 विधायकों समर्थन है. इसमें सात दलों के विधायक शामिल है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. संयुक्त वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया कि बिहार की सेवा करना ही हमारा एजेंडा है. हमारे पास सात दलों का समर्थन है. इसमें लेफ्ट और जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल है.

    राज्यपाल ने नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण समारोह का समय दे दिया है. 10 अगस्त दोपहर दो बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार नई सरकार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव भी कल ही डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो गई है. साथ ही मंत्रालय का बंटवारा भी करीब-करीब तय हो गया है. आरजेडी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. राजद ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है.

    नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ. बिहार में जो भी हो रहा था वो किसी से छुपा नहीं था. जनता विकल्प चाहती है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. नीतीश कुमार ने अपना काम किया, इन्होंने प्रधानमंत्री के सामने ये मांग रखी लेकिन इनकी मांग को नहीं माना गया. आज भाजपा को छोड़कर बिहार विधानसभा के सभी दलों और सदस्यों ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे.

    बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर दूर राजभवन जाकर नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंप दिया. नीतीश जब राजभवन पहुंचे तो उसके बीच समर्थकों की भारी भीड़ ‘जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी. नीतीश कुमार बाद में तेजस्‍वी यादव से मिलने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए. राबड़ी देवी के घर से निकलने के बाद तेजस्वी और नीतीश कुमार साथ-साथ बाहर आए. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल, लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के विधायक सीएम आवास पर पहुंचे. जहां नए गठबंधन के विधायक दलों की बैठक शुरू हुई. इसमें नीतीश कुमार को महागठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. यानी अब तय हो गया कि महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

    The post बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण कल, नीतीश कुमार सीएम तो तेजस्वी उप-मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ appeared first on Live Cities.

  • अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति के मौके पर कांग्रेस की तिरंगा यात्रा, गोपाल शर्मा ने किया नेतृत्व

    बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई.

    कांग्रेस के पदाधिकारी अरवल मोड़ से अंबेडकर चौक होते गांधी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं से उन्होंने अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.

    गोपाल शर्मा ने कहा कि आज जब हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब हमें हमारे शहीदों को जरूर याद करना चाहिए।

    अगस्त क्रांति यात्रा का जनता ने किया जोरदार स्वागत ।
    तिरंगा पैदल यात्रा के बाद वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला. अगस्त क्रांति तिरंगा यात्रा का बाजार में लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

    कांग्रेस की तिरंगा यात्रा

  • दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

    लाइव सिटीज पटना: दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ की कहानी भारतीय सेना की गौरव गाथा और देश भक्ति को केंद्र में रखकर तैयार की गई है. शो में जानी-मानी टीवी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऋषिका ‘विद्या’,’लवपंती’, ‘जय संतोषी मां’, ‘नयी सोच’ जैसी धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं और इस शो से जुड़ कर भी वो काफी उत्साहित हैं.

    ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. ऋषिका को पहला ब्रेक ‘कलेक्टर बहू’ के रूप में दूरदर्शन पर मिला था. ऋषिका सिंह चंदेल ‘नयी सोच'(दूरदर्शन), ‘लवपंती ‘(एम एक्स प्लेयर), सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आ चुकी हैं. बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋषिका ने कहा कि अगर मेहनत और लगन हो तो राहें खुलती ही हैं.

    एक छोटे शहर से एक बड़ा सपना लेकर आई ऋषिका आज एक मिसाल बन चुकी हैं, जल्द ही वो बड़े परदे पर भी नजर आयेंगी. बता दें कि 15 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 9.30 बजे डीडी नेशनल (दूरदर्शन) पर शो ‘जय भारती’का प्रसारण किया जाएगा. ‘जय भारती’ शो के निर्माता और लेखक महेश पांडे हैं. जय भारती टीवी शो में मुख्य कलाकार मनमोहन तिवारी,वक़ार शेख़, प्रियमदा, ऋतुपर्णा हैं.

    The post दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन appeared first on Live Cities.

  • आदेश को ताक पर 3 घंटे सड़क जाम कर दिखाते रहे करतब प्रशासन मूकदर्शक बनेन

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    मीरगंज थाना क्षेत्र के आधे दर्जन गांव में मोहर्रम के मौके पर करतब दिखाने के लिए खिलाड़ी अपने-अपने कर्बला में खेल दिखा रहे थे। शांति समिति की बैठक में लाइसेंस जारी करते समय सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने गांव के करबला में करतब दिखाने का निर्देश दिया गया था।

     परंतु प्रशासन के आदेश को ताक में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने सभी गांव के खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाते हुए मीरगंज बाजार मुख्य सड़क सरसी कुर्सेला स्टेट हाईवे एवं रूपौली पूर्णिया स्टेट हाईवे को जाम कर करीब 3 घंटे तक सड़क पर ही करतब दिखाते रहे। इस दरमियान धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मुक़दर्शी बनकर देखते रहे। 

    गौरतलब बात है कि सावन की  अंतिम सोमवारी को लेकर जहां श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मीरगंज चौराहे पर स्थित मंदिर आने की तैयारी में जुटे थे। वहीं करीब 3 घंटे सड़क जाम कर करतब दिखाने के कारण अधिकांश शिवभक्त खासकर महिलाएं मंदिर नहीं पहुंच सके। प्रशासन के आदेश को ताक में रखते हुए पुनः मिरगंज हाट पर करतब दिखाने की तैयारी में जुट गए जिससे मीरगंज हाट में लगने वाली हजारों व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो गया। बताते चलें कि सरसी कुर्सेला स्टेट हाईवे पर स्थित हाट पर हजारों की संख्या में करतब दिखा रहे थे। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

  • हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया मुहर्रम

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर करबला मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुर्हरम का पर्व संपन्न करा लिया गया। मौके पर बीडीओ अमित आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पुलिस बल के विभिन्न करबला में बने रहे।  मंगलवार की दोपहर मे महेन्द्रपुर कर्बला मैदान मे मुस्लिम समुदाय के श्रदालु भारी संख्या मे पहुंचे। पुरे करबला मैदान मेले मे तब्दील था। करबला मैदान मे मिटाई के दुकान से लेकर कॉस्मेटिक एवं तरह तरह की छोटी छोटी सजी हुई थी। 

    वही दुसरी तरफ मोहर्रम के दसवें दिन इमामबाड़ों से निकली जुलूस करबला मैदान पहुंच कर लाठी फरसा तलवार आदि के करतब दिखाये गये। फिर शाम पढते ही अपने ही अखाड़े पर खेल कर पहलाम शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न करा लिया। मुहर्रम का उद्देश्य ही त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण करना तथा आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ सेवा का भाव स्थापित करना है। ऐसे में इस भावना के अनुकूल इस पर्व को मनाने का लोगों ने संकल्प लिया है। इस पर्व के साथ ही इस्लामी नया साल भी प्रारंभ होता है।

     ऐसे में इस पर्व पर अमन शांति, एकता, भाईचारा और खुशहाली की कामना की। इस जुलूस में बीडीओ अमित आनंद, थानाध्यक्ष  संतोष कुमार झा पुलिस बल के साथ मौजूद थे। वही बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया डोमनराम, सरपंच योगेन्द्र रजवाड़, उपसरपंच मदन लाल मंडल, पूर्व सरपंच मो रकीब, मो इकबाल, मो शाहबाज, मो जफर, मो फरीद, मो फहीम, मो समैत दर्जनों ग्रामीण एवं मुफस्सिल थाना के पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था मे लगे हुए थे।

  • अनुमंडल के तीनो थाना क्षेत्रों में सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न

    पूर्णिया/डिम्पल सिंह

    बनमनखी:-हजरत इमाम हुसैन की शहादत के याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम मंगलवार को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. इस्लामिक कैलेंडर के पहला महीना मुहर्रम की दसवीं तिथि को यह त्योहार मनाया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग लाठी, भाला, तलवार आदि से लैश होकर बाजार समिति के प्रांगण स्थित करबला मैदान में या अली या हुसैन के नारों के साथ प्रवेश किए और खेल, करतब दिखाते हुए हजरत इमाम हुसैन को याद किया.अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी करबला मैदान में मुहर्रम को लेकर मेला सा दृश्य लगा रहा.

     अखाड़ा के रूप में सैकड़ों लोगों की टोली बारी-बारी से करबला मैदान में शांतिपूर्ण माहौल में प्रवेश किया. जंगी लोग ताजिया सहित करबला मैदान में अपने अखाड़े पर पूरी निगरानी रखें हुए थे.जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल सहित ,चोकीदार की प्रतिनियुक्त थे.बनमनखी थाना क्षेत्र के संपूर्ण विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के प्रभार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार एवं बनमनखी थानाध्यक्ष मैराज हुसैन प्रतिनियुक्त थे.जबकि सरसी थाना क्षेत्र में एम ए हैदरी,जानकीनगर में विक्रम कुमार झा विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तेद रहे

    .वहीं पुरे अनुमंडल क्षेत्र की विधि व्यवस्था की जानकारी के लिए अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था.जहाँ पर तैनात कर्मी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से पल-पल की जानकारी एकत्र कर रहे थे.वही अनुमंडल के तीनो थाना क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद घूम-घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.समाचार प्रेषण तक कही से कोइ अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिला है.

  • मोबाइल छिनतई कर भाग रहा अपराधी चढ़ा लोगों के हत्थे किया मरणासन्न

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    मोबाइल छिनतई से परेशान लोगो के हत्थे आज फिर एक मोबाइल झपटमार हाथ लगा जिसे लोगो ने जमकर पिटाई कर दी। अगर मौके पर यातायात पुलिस नहीं पहुँचती तो भीड़ पीटपीट कर उसे मार देती।

    घटना शहर के टैक्सी स्टैंड रोड में घटी जहाँ एक युवक मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। तभी बिना नंबर प्लेट की एक ग्लैमर बाइक पर सवार 2 झपटमार युवक का मोबाइल झपटमार कर भागने लगा। जिसके बाद युवक दौड़कर पीछे बैठा अपराधी का शर्ट पकड़ खिंच लिया। जिससे संतुलन बिगड़ने से बाइक गिर गई।

    वहीं युवक द्वारा हल्ला करने पर लोगों ने दोनो अपराधी को पकड़ने की कोशिश की जिसमे एक फरार हो गया वहीं दूसरा लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की। पकड़े गए अपराधी को तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पकड़ा गया अपराधी थाना चौक, हाउसिग बोर्ड निवासी प्रमोद झा का पुत्र वरुण कुमार झा हैं।

    वहीं झपटमार की पिटाई की खबर कुछ लोगो ने आर.एन. साव स्थिति यातायात पुलिस को दी, जिसके बाद यातायात प्रभारी ओ.पी शर्मा ने भीड़ के चंगुल से चोर को छुड़ाया और के.हाट पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं अपराधी के पास बिना नंबर की ग्लेमर बाइक भी बरामद किया गया है, जिसकी जाँच चल रही है।

  • धूमधाम से मनाया गया मुहर्रम मौके पर तैनात रही पुलिस

    अमौर।शम्भु कुमार राय 

    अमौर(पूर्णिया):जिले के अमौर थानान्तर्गत मुहर्रम को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में गठित टीम के मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार सिंह  अध्यक्ष शम्भु कुमार यादव,मेघनाथ उराव,अनिल कुमार राय,सतीश एवं भारी संख्या में दल बल  ने निरीक्षण के क्रम में खाड़ी महीनगाव पंचायत समेत आसपास के कई अखाड़ों का किया निरीक्षण।बता दें पंचायत खाड़ी महीनगाव हफनिया सहित आसपास लोग बड़ी संख्या में मुहर्रम का पर्व शान्ति पूर्ण माहौल मे मना रहें हैं। 

    मौके पर खाड़ी महीनगाव के मुखिया साबिर,वार्ड अध्यक्ष सहादत हुसैन,मो.जफरूल,पिन्टु दास,गौतम कुमार शर्मा,पूर्व मुखिया पशुपतिनाथ शर्मा,मंगल प्रसाद यादव,मो. सरफराज सिमी;हफनिया पंचायत मुखिया अरशद,सभी वार्ड अध्यक्ष,पूर्व समिति सदस्य मो.बाकर आदि ने शान्ति पूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाए जाने की बात कही।आपको बताते चलें  मुहर्रम गम और मातम का महीना है, जिसे इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग मनाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, मुहर्रम इस्लाम धर्म का पहला महीना होता है। यानी मुहर्रम इस्लाम के नए साल या हिजरी सन् का शुरुआती महीना है। मुहर्रम बकरीद के पर्व के 20 दिनों के बाद मनाया जाता है। इस बार मुहर्रम का महीना 31 जुलाई से शुरू हुआ है।

     ऐसे में 9 अगस्त को आशूरा या मुहर्रम मनाया जा रहा है। इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह महीना बहुत अहम होता है, क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे थे। उनकी शहादत की याद में मुहर्रम के महीने के दसवें दिन को लोग मातम के तौर पर मनाते हैं, जिसे आशूरा भी कहा जाता है।