Month: August 2022

  • स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित

    पूर्णिया:-बमबम यादव

     धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बिष्णुपुर पंचायत सरकार भवन स्थित में स्वाधीनता दिवस को लेकर जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की बैठक हुई।इसकी अध्यक्षता बिष्णुपुर पंचायत के मुखिया पति अमर मंडल ने की। जिसमें की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह, प्रभातफेरी सहित झंडारोहण आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

     मुखिया पति अमर मंडल ने बताया कि पिछले साल कोरोना काल की वजह से पंचायत के लोगों एवं राजनीतिक व गणमान्य को आमंत्रण नही किया गया था।लेकिन इस बार आमंत्रण किया जाएगा। श्री मंडल ने कहा कि इस बार स्वाधीनता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री मंडल ने ,जानकारी देते हुए कहा  कि विष्णुपुर पंचायत के मुखिया उषा देवी सर्वप्रथम विष्णुपुर चौक अमृत सरोवर में झंडारोहण किया जाएगा। इसके बाद विष्णुपुर पंचायत सरकार भवन में झंडातोलन किया जाएगा, वही झंडातोलन के बाद कार्यक्रम को उषा देवी ने संबोधित करेंगे।

    मौके पर उपस्थित निलेश चौधरी, दिलीप ठाकु, सुमन झा, प्रभात यादव, पिंकू चौधरी, कुंदन कुमार साह,मुन्ना यादव, छोटू झा, नीतीश यादव,सुकेश यादव, चंद्रदेव मंडल, सुटन ठाकुर, एवं अन्य ग्रामीणों मौजूद थे।

  • अँग्रेजो की गोली की परवाह न करते हुए लहरा दिया था तिरंगा, ऐसे थे पूर्णिया के लाल

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    आज शहीद दिवस के अवसर पर सिपाही टोला स्थित शहीद कुताय साह के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया गया। वहीं दूसरी और ध्रुव कुंडू को भी याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

    इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा 1942 के करो या मरो के आंदोलन में उक्त दोनों बालक ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली और शहीद हो गए। देश के लिए मर मिटने की जो जज्बा और जुनून था वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। अंग्रेजों की गोली को चीरते हुए झंडा फहराने के समय शहीद हो गए पूर्णिया जिला ऐसे अमर हुतात्मा पर अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। आज के दिन वैसे तमाम बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने अपने देश की आजादी के लिए हंसते हंसते शहीद हो गए।

     इस अवसर पर बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष नित्यानंद कुमार, समाजसेवी और अधिवक्ता गौतम वर्मा, अशोक सिंह, शिव शंकर सिंह, जगदीश कुमार शाह, संजय झा, मनोज सिंह, संगीता देवी, विनय सिन्हा, दिलीप सिंह मृणाल कुमार, अजीत सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • मुहर्रम पर्व को उमरी लोगों का जन-सैलाब

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम को लेकर मेला लगाया गया इस कड़ी में सबसे आकर्षक मेला का रूप शादीपुर भुताह में देखने को मिला। शादीपुर भुताह में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का पर्व बताते चलें की शादीपुर भुताह पंचायत के कर्बला में 70 वर्षों से लोग मुहर्रम के लिए एकत्रित होते हैं कर्बला मैदान बायसी क्षेत्र के विभिन्न पंचायत एवं गांव से लोग जाकर भाग लेते हैं

     और अपना अपना करतब दिखाते हैं लाठी,तलवार और आग से विभिन्न प्रकार के खेल दिखाते हैं। जिसे देखने पूरे बायसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में बच्चे बच्चियां पुरुष महिला एवं वृद्ध लोग उपस्थित होते हैं और कर्बला बाजार मैदान में मेला का रुप ले लेता है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावे आसपास के हिंदू समुदाय के लोग भी पहुंचते हैं।

    भीड़ को देखते हुए बायसी पुलिस प्रशासन एवं बायसी अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल राजस्व अधिकारी रईस आलम थाना प्रभारी सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहकर माहौल को संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दीए। इस मौके पर बायसी बाजार के मोहर्रम कमेटी के अली हसन एवं अकरम के द्वारा करतब दिखाया गया जिसे देखकर मेला में पहुंचे दर्शक काफी उत्साहित नजर आए इसके अलावा पहाड़िया,हरिरामपुर,माला, चरैया चंद्रगामा आदि पंचायतों में भी विभिन्न स्थानों पर मुहर्रम पर्व को लेकर मेला का आयोजन किया गया।

  • घायल अनिकेत से मिले पप्पू यादव, अपराधियों ने चाकू मार किया था घायल

    सिटी हलचल/ कटिहार।

    बीते दिनों डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकेली ग्राम निवासी अवधेश मंडल का पुत्र अनिकेत कुमार को कटिहार के गौशाला के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे आनन-फानन में कटिहार मेडिकल कॉलेज कॉलेज में भर्ती कराया गया था ।

     जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है बताया जाता है कि अनिकेत कुमार बरौनी एनसीसी कैंप से ट्रेनिंग कर अपने घर डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकैली गांव आ रहे थे । इस क्रम में अपराधियों ने उन पर हमला किया था। वहीं घायल अनिकेत कुमार से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मिले एवं अनिकेत कुमार के सेहत का हालचाल जाना एवं जल्द ठीक होने का कामना किया। वहीं राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों  पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का मांग किया है। 

    बताते चलें कि फिलहाल घायल अनिकेत कुमार का स्थिति में सुधार हुआ है जिनका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस दौरान जाप के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान, जाप नेता राजा अभीर, चंदन यादव, रवि यादव सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

  • कल एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, दोपहर बाद होगा समारोह का आयोजन

    आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 7 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी और इस्तीफा भी दिया। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब शपथग्रहण समारोह बुधवार को राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में दो बजे होगा।

    मतलब एक बार फिर कल यानी बुधवार की दोपहर शपथग्रहण समारोह होगा। महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में होगा।

    Nitish Kumar

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि यह प्रारंभिक जानकारी है बाकी किन किन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी एक कल ही पता चल पाएगा।

  • बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया  है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    इसी बीच बीजेपी के संजय जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. संजय जायसवाल 10 अगस्त यानि कल
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना करेंगे. उन्होने यह भी कहा कि 11को जिलों में और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महाधरना देगी.

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ विश्वाशघात किया है . उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी. आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था. परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे. इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

    The post बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना appeared first on Live Cities.

  • करंट के चपेट में आई सास को बचाने गई बहु गंभीर रूप से घायल, सास की हुई मौत।

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    कटिहार में करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना कदवा प्रखंड क्षेत्र के हरदा गांव का है। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया है। हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। परिजन व ग्रामीणों के द्वारा महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    घटना के बारे में मृतिका बीबी खेदीया के पति राजू मियां ने बताया कि उनकी पत्नी और बहू घर में कामकाज कर रही थी। इसी दौरान घर में बिजली का तार गया था। जो कटा हुआ था। जिसके बारे में उन दोनों को मालूम नहीं था। काम करने के दौरान मृतिका बिजली के नंगे वायर को पकड़ लिया। जिससे उनको करंट लग गई और वह एक ही जगह खड़ा होकर हिलने लगी। जिसे देखने के बाद उनकी बहू अपनी सास को बचाने के लिए उसे पकड़ कर खींचना चाहा लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। बहू भी थोड़ी देर के लिए सास के साथ चिपकी रही। बाद में वह किसी तरह से अपने आप को छुराई और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। 

    इधर करंट लगने की घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतिका के घर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को भी दिया गया। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर सास और बहू को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों के द्वारा सास को मृत घोषित कर दिया गया और बहू की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

  • राजवंशी कल्याण परिषद ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

    मनीष कुमार / कटिहार।

     सालमारी में राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। वही राजवंशी समाज से जुड़े लोगों द्वारा एक रैली निकाली गई। जिसमें मौजूद लोगों ने कहा कि  केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से बार-बार मांग करते हैं कि राजवंशी समाज को आदिवासी का दर्जा मिले लेकिन सरकार अब तक हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। 

    उन्होंने कहा कि आज आदिवासी दिवस के मौके पर एक बार फिर हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि आज मन से समाज को आदिवासी का दर्जा दिया जाए। मौके पर जगन्नाथ दास,भादू सिंह, मुकेश कुमार सिंह, यमुना सिंह, चेमरू सिंह, राकेश सिंह, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल …. 

    इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन रग्बी-7 ट्राफी में भारत ने सिल्वर मेडल जीता। यह मैच छह व सात अगस्त को सम्पन्न हुआ। टीम की खिलाड़ी श्वेता शाही के नालंदा पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। भारतीय टीम के साथ खेलते हुए श्वेता ने पांच पदक देश के नाम किया है। इस मैच में श्वेता ने 42 अंक अर्जित कर अहम योगदान किया। श्वेता ने बताया कि इस ट्राफी टूर्नामेंट में भारत,यूएई, इंडोनेशिया, सिंगापुर, नेपाल, गुआम, कंबोडिया समेंत सात देशों ने भाग लिया था। सेमिफाइनल मैच के दौरान मैं चोटिल हो गई थी। इसके कारण सिंगापुर के साथ फाइनल मैच में खेलने से बंचित रह गई। र्दुभाग्य से यह मैच हमारी टीम हार गई। जिसके कारण सिल्वर पदक से हीं संतुष्ट होना पड़ा। इसका हमें अफसोस है। अब मैं आने वाले समय में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लक्ष्य को साकार करूंगी।

    न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल …. 

  • बासगीत पर्चा पर घर निर्माण कराने से रोका, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार।

    डंडखोरा सिटी हलचल संवाददाता

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर गांव की निवासी राजो देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर वह अपने आवास का निर्माण अंचल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त बासगीत पर्चा पर करवा रही है, राजो देवी के भूमिहीन रहने की वजह से अंचल पदाधिकारी द्वारा बासगीत पर्चा दिया गया था, जिस पर वह अपना घर बना रही थी। 

    मगर जब भी कार्य शुरू होती है, तो मोहम्मद रईस,मोहम्मद मुस्लिम सहित अन्य लोग उन्हें घर बनाने नहीं दे रहे और लगातार धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता राजो देवी के पति विकलांग होने की वजह से वह और उनके बच्चे काफी डरे और सहमे हुए हैं। क्योंकि मोहम्मद मुस्लिम और मोहम्मद रईस बार-बार पीड़िता के घर पहुंच कर धमकी देते हैं और कार्य में बाधा डालते हैं। पीड़िता ने डंडखोरा थाना अध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।