Month: August 2022

  • बिहार NDA में टूट के बाद बीजेपी का रिएक्शन, जानें बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और बीजेपी को धोखा दिया है.

    बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन खत्म होने के बाद बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल का बयान सामने आया है. अगर राजनित में है तो सत्ता और विपक्ष होते रहता है. विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब बिहार के विकास के लिए विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब इस राज्य के विकास के लिए ज्यादा प्रयास करेंगे. हमारी सरकार केंद्र में है. कोई दुख नहीं है.

    बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि सत्ता आती है और जाते रहती है. हमलोग अब बहुत मजबूत विपक्ष बनेंगे. हमलोग तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को जवाब देंगे. जब हमलोग विपक्ष में थे तो तेवर बहुत ज्यादा था. NDA के नाम पर लोगों ने वोट लिया और तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बना लिए.

    कुछ देर पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पीसी कर कहा कि बिहार की जनता और भाजपा को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. संजय जायसवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि 2017 से और अब क्या अंतर आया, नीतीश कुमार इसका जवाब दें. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 में एनडीए के तहत मिलकर चुनाव लड़ा. कम सीट जीतने के बाद भी भाजपा ने पीएम मोदी के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया. नीतीश कुमार ने 2017 में गठबंधन तोड़ने का अफसोस भी जताया था.

    The post बिहार NDA में टूट के बाद बीजेपी का रिएक्शन, जानें बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • बिहारशरीफ प्रखंड में युवा क्लब विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।

    आज दिनांक 09 अगस्त 2022 को बिहारशरीफ प्रखंड में युवा क्लब विकास कार्यक्रम का हुआ समापन।
    विगत 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच नेहरू युवा केंद्र नालंदा केजिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरि के निर्देशानुसार युवा क्लब विकास कार्यक्रम और हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आज समापन किया गया।

    जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार और सोनी कुमारी के नेतृत्व चल रहे कार्यक्रम में लगभग पचास क्लब को नवीनीकरण करके उनको नेहरू युवा केंद्र संगठन के नीति और सिद्धांतों को विस्तार पूर्वक बताया और समझाया गया, और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं

    युवा कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच कैसे पहुंचे इस बात पर भी चर्चा हुआ। और लोगों को अपने अपने घरों में झंडा लगाने को प्रेरित करने को कहा गया । क्लब के के सभी सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र संगठन, नालंदा, बिहार, और इंडिया के फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, इत्यादि सभी सोशल साइट पर लिंक के माध्यम फॉलो कर जोड़ा गया और सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वह अधिक से अधिक लोगों को इस सोशल साइट से जोड़ने का कोशिश करें।

  • मटारचा भाव उतरला; आता पुणे बाजार समितीत ‘या’ शेतमालाला मिळतोय सर्वाधिक भाव





    मटारचा भाव उतरला; आता पुणे बाजार समितीत ‘या’ शेतमालाला मिळतोय सर्वाधिक भाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • अरौत गांव में एक महिला को सांप ने कांटा

    इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती। 

    रहुई – बेना थाना क्षेत्र इलाके के अरौत गांव में सोई हुई अवस्था में एक महिला को सांप ने डस लिया इसके बाद इसकी सूचना अपने परिजनों के सदस्यों को दिया। परिजन ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले गए जहां इसका इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अरौत गांव के मुकेश कुमार की पत्नी पिंकी देवी अपने कमरे में अकेली सो रही थी। उसी दौरान एक जहरीला सांप ने उसे डस लिया, सांप डसने के बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद परिवार वालों ने बिना समय गवाएं हुए इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।

  • सिहुली गांव में बिजली का लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत।

    रहुई – बेना थाना क्षेत्र इलाके के सिहुली गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर वेना थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि शिहुली गांव निवासी 60 वर्षीय राज बलम यादव अपने खेत में धान रोपने के लिए खेत में काम कर रहे थे। खेत के ऊपर से 440 वोल्ट धारा प्रवाहित बिजली का तार गुजर हुए थे,उसी तार की संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

    आंख के सामने हुई मौत के बाद एक महिला हुई बेहोश।

    वही बगल के खेत में काम कर रहे एक महिला ने देखा तो महिला भी बेहोश हो गए, गांव वालों ने शोर मचाते हुए बेहोशी हालात में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं करंट लगने से मौत की खबर सुनने के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गए। ग्रामीणों सुनील कुमार यादव ने बताया कि राजबल्लम यादव एक छोटा किसान थे और वह बहुत दिनों से खेती का काम करते आ रहे थे। वही आज करंट की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो गया।

  • उन्मुखीकरण को लेकर विद्यालय में किया गया बैठक।

    बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ हुई बैठक

    रहुई – प्रखंड रहुई क्षेत्र के इमामगंज पंचायत के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय इमामगंज में सेव द चिल्ड्रेन / यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से मीना मंच ,बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ एक उन्मुखीकरण बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर चर्चा की गई

    व्यक्तिगत परिचय, उड़ान परियोजना के कार्यक्रम की एक प्रस्तुति दी गई। मीना मंच और बाल संसद के कार्य और दायित्व पर भी प्रकाश डाला गया। 18 वर्ष से नीचे उम्र के व्यक्ति को बच्चा कहते हैं, बाल अधिकार मुख्य चार- जीने का ,विकास का,सुरक्षा का तथा सहभागिता का अधिकार है। जो 1989 में संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व स्तरीय बैठक में पारित किया गया था।

    बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना ,बच्चों की जरूरतें व आवश्यकता पर चर्चा की गई।2009 से मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू है तथा विद्यालय सम्बन्धित योजनाओं पर भी चर्चा की गई । पुनःबाल सहायता नम्बर 1098, महिला सहायता नम्बर 181 ,पुलिस नम्बर 100 पर चर्चा की गई तथा कानून को भी बताया गया।पुनः कोविड से प्राथमिक बचाव और बाल विवाह व बाल श्रम की रोकथाम हेतु शपथ भी ली गई।ताकि सभ्य समाज का निर्माण हो सके।

    इस मौके पर आइसा कुमारी,सोनम कुमारी,श्वेता कुमारी,चाँदनी कुमारी, पूनम कुमारी,सौरव कुमार, धीरज कुमार, प्रधानाध्यापक मो शकील अख़्तर ,कृष्ण देव चौधरी, विनोद कुमार,रौशन आरा,उमा कुमारी,चन्द्र प्रभा,काशिफ रज़ा एवं सुगमकर्ता मुन्नी कुमारी की कार्यक्रम में सफल भागीदारी रही।

  • बिजली विभाग के सूचना देने के बाद भी नहीं बदले जा रहे जर्जर तार।

    सवनाहुआ डीह गांव में जर्जर पोल और तार दे रहे हैं हादसे का आमंत्रण,

    हरनौत प्रखंड इलाके क्षेत्र के स्वनाहुआ डीह गांव में जर्जर पोल और तार हादसे का आमंत्रण दे रहा है। आए दिन बिजली का जर्जर तार टूट कर गिरते रहते हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा जरा सा भी ध्यान इस ओर नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण कारू सिंह और राजीव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा हर साल बिजली के तारों और उपकरनों के मरम्मत के नाम पर बड़ी राशि खर्च करने का दावा करती रहती है।

    लेकिन धरातल में उनके दावा का पोल खुलती दिखाई दे रही है। बिजली विभाग कार्यशैली की उदासीनता का यह हाल मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ग्रह प्रखंड हरनौत प्रखंड इलाके क्षेत्र के सवनाहुआ डीह गांव है जहां सैकड़ों मीटर तार जर्जर हालात में जमीन से कुछ दूरी की मात्रा पर लटकी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिन पहले झूलती हुई तार की वजह से हादसा भी हो चुका है।

    अभी भी वहां पर प्रवाहित बिजली के झूलते तार से ग्रामीणों के बीच हादसे की आशंका बनी हुई है। वही इस संबंध में हरनौत विद्युत कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर तार को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर बिजली कर्मियों द्वारा जल्द ही जर्जर तार को बदल दिया जाएगा।

  • अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया

    आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को अगस्त क्रांति के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम सभी कांग्रेस जनों के द्वारा 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के अवसर पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात अगस्त क्रांति के अवसर पर तिरंगा पैदल यात्रा निकालने पर विशेष रूप से चर्चा की गई

    जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि दिनांक 14 अगस्त को जिले के सभी कांग्रेसी गण अपने हाथों में देश की पहचान तिरंगा लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से यह यात्रा निकल कर बिहारशरीफ के गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात भराव पर कारगिल चौक पर शहीदों को माल्यार्पण करते हुए सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में देश का तिरंगा झंडा लेकर पदयात्रा करते हुए नालंदा पहुंच कर वहां इंदिरा जी एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं नालंदा में ही एक सभा का आयोजन होगा

    जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारी गण मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्षों ने अपने अपने प्रखंडों से कांग्रेस जनों को लेकर इस पदयात्रा में साथ चलने के लिए संकल्प लिया जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो आजादी की गौरव यात्रा रखा गया है आज के परिवेश में जिस तरह से सामाजिक राजनीतिक कटुता सांप्रदायिक विद्वेष आर्थिक बदहाली एवं सांस्कृतिक परिवेश का अवमूल्यन हो रहा है इस परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन किया है जिससे कि आपसी सामाजिक सौहार्द संप्रदायिक सौहार्द और देश की सांस्कृतिक विरासत को कायम रखा जा सके साथ-साथ हमारे महापुरुषों को जिन्होंने भी

    आजादी की जंग में भाग लिया था उन्हें याद किया जा सके राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि आज देश में जो वर्तमान की सरकार चल रही है वह पूरी तरह से हमारी सांस्कृतिक विरासत को हमारे संविधान को हमारे महापुरुषों को मिटाने पर तुली हुई है जिसे हम कांग्रेसी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं भारत की आजादी में आर एस एस और भा ज पा का तो कोई योगदान नहीं रहा लेकिन योगदान देने वाले के नामों को वह मिटाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे हम समय-समय पर देश की जनता को यह बताने का काम करेंगे कि देश की आजादी में किस तरह से हमारे महापुरुषों ने अपनी स्वार्थ को त्याग कर अपने घर परिवार को छोड़कर देश के लिए हमारे लिए बलिदान दिया

    आज फिर से वह समय आ गया है जब इस तरह की हिटलर शाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को फिर से दूसरी आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ रही है कांग्रेस सत्ता की भूखी नहीं रही है कांग्रेस ने देश को सिर्फ आजाद ही नहीं कराया बल्कि जिस समय हमारा देश आजाद हुआ उस समय हमारे पास एक सुई का भी कारखाना नहीं था आज देश की गिनती विश्व की अग्रणी देशों में हो रही है तो कहीं न कहीं यह कांग्रेस की अच्छी सोच और देश को आगे बढ़ाने का जज्बा को ही दर्शाता है लेकिन आज जिस तरह से वर्तमान की सरकार कांग्रेस के द्वारा बनाई गई

    सरकारी संस्थाओं को बेचने में लगी हुई है कहीं ना कहीं यह फिर से देश को गिरवी रखना चाहती है पहले अंग्रेजों के रूप में देश गुलाम हुआ आज कॉरपोरेट के हाथ में देश को बेचा जा रहा है नौकरियां समाप्त की जा रही है भाई भाई को आपस में लड़वाया जा रहा है भारत का एक नारा था हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई और हम सभी ने मिलकर इस देश को आजाद कराने में अपना बलिदान दिया है लेकिन यह झूठी सरकार इन बातों को जबरदस्ती भुलवाकर कभी हिंदू-मुस्लिम कभी स्टेशन का नाम बदलकर कभी शहर का नाम बदलकर आपस में बैमनसवता फैलाने का काम कर रही है जिसे हम कांग्रेसी बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं

    इन्हीं सब बातों को याद दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी गौरव यात्रा का आयोजन किया है जिसे नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय पर्व की तरह हम लोग मनाएंगे इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मीर अरशद हुसैन मो जेड इस्लाम मो उस्मान गनी उदय शंकर कुशवाहा नंदू पासवान मो फवाद अंसारी राजीव कुमार सौरभ कुमार सेवादल अध्यक्ष बच्चु सिंह प्रखंड अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू राजेश्वर प्रसाद हाफिज महताब चांदपुरबे सुभाष कुमार राजीव रंजन गुड्डू जालंधर प्रसाद किरानी पासवान राकेश कुमार राजेश कुमार शिशुपाल यादव सर्वेश कुमार चंदन कुमार नवीन सिंह बबलू कुमार के अलावे बहुत सारे कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे॥

  • नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन

    लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है. कर रहे हैं. सीएम पद से इस्तीफा देने खुद अकेले राजभवन पहुंचें विधायकों का समर्थन भी सीएम नीतीश राज्यपाल को सौंप दी है. और वहां से नीतीश कुमार सीधे 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए. राबड़ी आवास पर भारी भीड़ जुटी हुई है. विधायकों का जमावड़ा बना हुआ है. राबड़ी आवास पर खुशी का माहौल है. नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ दिया है. अब बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.

    राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद CM नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों का मत है कि जेडीयू को एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए. बयान देने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए. नीतीश कुमार के साथ उनके बेहद करीबी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद है. सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचते ही तेजस्वी ये गले मिले. चाचा के साथ फिर से सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव बेहद खुश हैं.

    The post नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन appeared first on Live Cities.

  • संयुक्त किसान मोर्चा की संचालन समिति की दो दिवसीय पर बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा की संचालन समिति की दो दिवसीय बैठक जिला मुख्यालय जहानाबाद में आयोजित की गई है।

    संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद एवं नालंदा जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि खेती लाभकारी बनेगा बिहार खुशहाल बनेगा पालन मुक्त बिहार बनेगा संयुक्त किसान मोर्चा बिहार की संचालन समिति की दो दिवसीय 22- 23 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय जहानाबाद के स्थान मां स्वासिनी देवी मानव सेवा संस्थान निकट डांगी छात्रावास होरिलगंज में आयोजित की गई है ऑ

    मोदी सरकार वादे से मुकर रही है फलस्वरुप देश के किसान पुनः आंदोलित है बिहार राज्य में खेती ही जीविका का एकमात्र बड़ा साधन है खेती घाटे का सौदा है किसान मजदूर के साथ साथ पूरा ग्रामीण क्षेत्र पालन करने को विवश है गांव खंडहर में तब्दील हो रहा है बिहार के किसान संगठनों ने बिहार में धार दार आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है बैठक में किसान बुद्धिजीवी सहित बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं।
    बैठक में

    1) देशव्यापी चक्का जाम की समीक्षा।
    2) राजगीर में किसान महापंचायत करने पर विचार।
    3) बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग।
    4) खाद की हो रही कालाबाजारी पर आंदोलन चलाने पर विचार तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।