error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 5 साल बाद फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU और BJP के बीच गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री आवास पर JDU के सांसदों और विधायकों की मीटिंग में इसकी घोषणा की गई है. इधर, नीतीश ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है.
अब से थोड़ी देर में JDU नेताओं के साथ मुख्यमंत्री राजभवन जाएंगे. तेजस्वी भी उनके साथ होंगे. राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इधर, RJD, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए पत्र तैयार कर लिया है.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि RJD विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव समर्थन पत्र सौंपने के लिए अब से थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाएंगे. तेजस्वी करीब 115 विधायकों का समर्थन पत्र सौपेंगे. सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के गठन से पहले तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है. गृह मंत्रालय अभी तक नीतीश के पास है. पिछली सरकार में तेजस्वी के पास पथ निर्माण विभाग था.
The post बिहार में JDU-BJP गठबंधन टूटा! नीतीश-तेजस्वी थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे, नीतीश को पूरे विपक्ष का समर्थन appeared first on Live Cities.
error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची हलचल के बीच इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. BJP के मंत्री अभी नहीं इस्तीफा नहीं देंगे. बीजेपी के मंत्री नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार करेंगे. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री अभी इस्तीफा नहीं देंगे. पहले नीतीश कुमार कोई कदम उठाएं फिर हम फैसला लेंगे.
बिहार में सरकार से बाहर होने की आशंका के बीच भाजपा ने शाम पांच बजे कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. इसमें राधामोहन सिंह समेत प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार शाम चार बजे तक राजभवन जायेंगे. माना जा रहा है कि वो राजभवन जाकर भाजपा के मंत्रियों की बरखास्तगी की सिफारिश करेंगे.
जेडीयू व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को पहले भी झटके देते रहे हैं. साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया था. जून 2010 में नरेंद्र मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने बिहार आए थे. उस वक्त नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को दिया गया डिनर रद कर दिया था साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपने 17 साल पुरानी दोस्ती को तोड़ आरजेडी से हाथ मिला लिया था.
The post बीजेपी को अब भी है उम्मीद…बच जाएगी सरकार, मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा appeared first on Live Cities.
लाइव सिटीज पटना: बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम से ये साफ हो चुका है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और एनडीए गठबंधन का पाला छोड़कर लालू यादव की आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट महागठबंधन के साथ जाने वाले हैं. कुछ देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्थन पत्र लेकर राजभवन जा सकते हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटियों ने ऐलान कर दिया है कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी’,
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है उसमें गाने के बोल हैं ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’. इस वीडियो के साथ ही रोहिणी आचार्या ने लिखा है कि राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी’. वहीं लालू यादव की बेटी चंदा यादव ने लिखा है कि ‘तेजस्वी भव: बिहार’.
The post लालू की बेटियों ने कर दिया ऐलान, ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी’, बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार appeared first on Live Cities.
अजय प्रसाद/जोगबनी
मंदिर कमिटी एवं प्रशासनिक लापरवाही के कारण सावन के आखरी सोमावारी के दिन जोगबनी इंद्रानगर वार्ड संख्या 09 की एक 13 वर्षीय बच्ची की मीरगंज नदी में डूब कर मौत हो गई। बच्ची की डूब कर मौत हो जाने की खबर सुनते ही इंद्रानगर में कोहराम मच गया।जानकारी अनुसार सावन की आखरी सोमावरी को मीरागंज शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए बच्ची अपनी सहेलियों के साथ मंदिर के बगल में मीरगंज परमान नदी में नहाने के क्रम में बच्ची गहरे पानी में चली गई, जिसमे बच्ची की डूब कर मौत हो गई। मृत बच्ची का नाम रागनी कुमारी पांडे पिता कमलेश पांडे बताया गया है। मौत की खबर से मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गया
बच्ची डूबने की खबर प्रशासन को मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम चार घंटे बाद पहुंचने के बाद वहा मौजूद लोगो ने पुलिस प्रशासन और शिव मंदिर कमिटी को जम कर कोसा एवं नारेवाजी की। मृत बच्ची के परिवार एवं मौजूद लोगो ने कमिटी और प्रशासन को कोसते हुए कहा की शहर के विभिन्न शहरों के शिवालय कमिटी द्वारा जगह जगह मिरागंज परमान नदी से जल भर कर बाबा भोले का जलभिषेक करने का प्रचार किया गया था लेकिन नदी किनारे सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं रखा गया था, वही सावन की आखरी सोमावारी के अवसर पर परमान नदी में हजारों श्रद्धालु की भीड़ होने की जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी प्रशासनिक कोई व्यवस्था नहीं होने से आज घटना घटी है
लोगो ने ये भी कहा की कमिटी या प्रशासन की ओर दो गोताघोर या नदी किनारे नाव की व्यवस्था होती तो आज एक मां की बच्ची का जान बचाया जा सकता था। समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम डूबी हुई बच्ची का शव को खोजने का काम किया जा रहा था। बच्ची डूबने की सूचना पर खोजबीन कराने के मकसद से जोगबनी मीरागंज के कई गणमान्य लोग अनवर राज, राजू राय, भानु प्रकाश राय, अजय सहनी, विक्रम सिंह, आनंद साह, मुन्ना खान, प्रकाश पासवान, रौनक कामत, विकास कुमार विक्की, राजेश मंडल, पवन सिंह, रवि राय, पप्पू पटेल, हिमांशु सिंह सहित फारबिसगंज सीओ संजीव कुमार एवं जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद उपस्थित थे।
अखिल भारतीय नाई संघ,( ट्रेड यूनियन)नालंदा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा ,जिला महासचिव पर्मेंद्र शर्मा महमदपुर गांव के प्रखंड अस्थावां हम सबों का गार्जियन अभिभावक पूर्व वरीय पदाधिकारी अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा जिला के श्री रामचंद्र शर्मा जी के आवास पर पहुंचे।
उनकी हाल की पुरी जानकारी ली ,पिछले कई वर्षों से उनकी तबीयत अस्वस्थ चल रही है। उनकी आवाज बहुत कम ही निकलती है साथ ही शारीरिक रूप से भी कमजोर हो चुके हैं ।
उनके दो पुत्र हैं, रणवीर कुमार व राहुल रंजन , रणवीर कुमार जी पटना सचिवालय में है।
आशा है कि जल्द ही स्वस्थ होने कि कामना करते हैं फिर से हम सबों के बीच में मार्गदर्शन के लिए उपस्थित होंगे।
लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन सकती है. सीएम नीतीश एक फिर पटल सकते हैं. बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी पूरी दिख रही है. इसी बीत राबड़ी आवास में चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गया है. कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है. तेजस्वी यादव सभी विधायकों के साथ साइन करवा लिया है. तेजस्वी यादव अब कभी भी समर्थन पत्र सीएम नीतीश को सौंप सकते है. ऐसे में बिहार की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से गृह विभाग और स्पीकर की मांग की है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर महागठबंधन के विधायकों के साथ तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंच सकते है. वहीं, नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. विधायकों से मीटिंग के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन जा सकते हैं.
The post बिहार में एक बार फिर बन सकती है महागठबंधन की सरकार, कांग्रेस-लेफ्ट ने तेजस्वी को सौंपा समर्थन पत्र appeared first on Live Cities.