error: Content is protected !!
error: Content is protected !!
लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति एक-दो दिनों के भीतर अहम मोड़ से गुजरने वाली है. आज का दिन तो अति महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचल बढ़ गई है. सत्तारूढ़ दोनों बड़े दलों भाजपा एवं जदयू के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई है कि संवाद भी बंद हो चुका है. दोनों के कदम विपरीत दिशाओं में बढ़ चले हैं. थोड़ी देर में जेडीयू की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर हलचल तेज हो गयी है.
मुख्यमंत्री बैठक के लिए एक अणे मार्ग पहुंच गए हैं साथ हीं जदयू विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मंत्री शीला मंडल और सांसद सुनील कुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. सभी विधायकों और सासंदों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. एक एक कर नीतीश कुमार की बैठक में पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में मीटिंग हो रही है. सीएम नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं. बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये साफ-साफ कह दिया कि कोई महत्वपूर्ण बैठक नहीं है. सभी सांसदों और विधायकों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. उनकी राय सुनने के लिए सीएम नीतीश बैठक कर रहे हैं.
जनता दल यूनाइटेड की बैठक में पार्टी के सभी नेताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. आज होने वाली बैठक में जेडीयू के सभी विधायक और सांसद शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं. जेडीयू के कई विधायक एक अणे मार्ग पर पहुंच गये हैं.
The post बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद appeared first on Live Cities.
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
जिले के के. केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग में देर शाम अपराधियों ने मोहर्रम के आड़ में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियो ने एक खाद दुकानदार के ऊपर तलवार से हमला कर 50 हजार की लूट कर ली है। वहीं घायल अवस्था मे दुकानदार ने घटना की सूचना परिजन को दी। परिजन द्वारा दुकानदार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के सबंध में दुकानदार फुलडोभी बनभाग निवासी मो. इस्तियाक ने बताया कि वह गाँव में खाद बीज का दुकान चलाता है। वह घर से 50 हजार नगद लेकर गुलाबबाग खाद खरीदने गया था। देरी से पहुंचने के कारण दुकान बंद हो गया था। जिसके बाद वह पैसे लेकर वापस घर आ रहा था।
बनभाग पहुंचने पर सामने से मोहर्रम का जुलूस आ रहा था और रास्ता बंद होने से वह चौक के पास ही उतर गया और मोहर्रम जुलूस के बगल से पैदल ही घर जा रहा था। तभी जुलूस में सामिल दो युवक हाथ में तलवार भांजते हुए आया और साथ में रखे रुपए मांगने लगा। जब रुपए देने से इंकार किया तो तलवार से शर पर हमला कर जख्मी कर पैंट के जेब में रखे 50 हजार नगद छीनकर भीड में भाग गया।
लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें आज की बैठक पर टिकी हैं. जेडीयू की ओर से अलग बैठक होने वाली है तो आरजेडी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी बैठक करने वाली है. 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की बैठक होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है.
इधर भाजपा भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं. रविवार शाम पटना से दिल्ली गये प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सोमवार को आनन-फानन में पटना लौटे. वे अगली रणनीति पर काम कर रहे हैं. बिहार बीजेपी नेतृत्व एक्शन में है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज दूसरी दफे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मीटिंग करने उनके आवास पहुंचे. सोमवार दोपहर में भी डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. इसके बाद वहां से बाहर निकलकर गोपनीय तौर पर अन्य नेताओं के साथ बैठ कर मंथन किया.
माना जा रहा है कि महज पांच वर्ष बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है. ताजा हालात कुछ-कुछ 2017 जैसे ही हैं. फिलहाल सबकुछ कयास के स्तर पर है. होगा क्या कयास इसी बात को लेकर हैं. लाेगों के सामने सवाल सिर्फ एक है प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा.
The post बिहार के राजनिती के लिए आज अहम दिन, डिप्टी CM के साथ मीटिंग करने पहुंचे संजय जायसवाल appeared first on Live Cities.
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
सावन की अंतिम सोमवारी में पूर्णिया सिटी घाट पर हादसा हुआ है। सिटी नदी में नहाने के दौरान एक कावरिया डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अमर कुमार कसबा कुल्ला खास निवासी के रूप में की गई है
मृतक का दोस्त विकास कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे अपने दोस्त के साथ सिटी काली मंदिर आया था, जहाँ सौरा नदी में स्नान कर जल लिया। फिर उसका दोस्त अमर कुमार नदी में गया। जो डुबकी लगाने के बाद बाहर निकला ही नहीं। वही सुबह स्थानिये लोगो को सूचना मिली तो युवक की तलाश की गई मगर नहीं मिला। वही घटना की सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पर आए जहाँ रो रो कर सभी का बुरा हाल था
वहीं परिजन द्वारा सदर थाने में इसकी सूचना दी गई मगर देर शाम तक किसी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं मिल पाई, जिससे लोगो मे आक्रोश देखा गया।
पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया सहरसा एन एच -107 स्थित केनगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी चेथरियापीर महादलित टोला के समीप बसऔर बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गई एवं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया। के.नगर थाना पुलिस ने घटना स्थल से भाग रहे श्री
निरंजन ट्रेवेल्स बस को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया मृतक सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव निवासी मो0 कलामउद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मो0 आफताब आलम है, वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है और घायल मो0 कलाम उद्दीन का दूसरा पुत्र आफाक आलम एवं तीसरा पुत्र आजाद आलम है जिनकी भी स्थित गंभीर बताई जा रहीं है
मृतक अपने दो भाईयों के साथ पूर्णिया से मुहर्रम की छुट्टी में एक बाइक पर सवार होकर घर पारस मनी जा रहा था। मृतक की शादी 10 दिन पूर्व हुई थी और तीनों भी लाइन बाजार में काम करता था।
दीपनगर (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए महापुरुषों के आदम कद प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार बीती रात कुछ असामाजिक तत्व लगाए गए महापुरुषों के आदमकद प्रतिमा के पास गाली गलौज कर रहे थे। संभवत: उन्हीं अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को विखंडित कर दिया।
आज सुबह जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो भगत सिंह और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जमीन पर बिखण्डित होकर गिरी हुई थी। गनीमत रही कि सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वहां से 2 दिन पूर्व पेंटिंग के लिए हटा ली गई थी। वरना उनकी प्रतिमा भी बदमाशों के द्वारा तोड़ दी जाती।
2 साल पूर्व ही ग्रामीणों ने सहयोग राशि से भगत सिंह, बाबा भीमराव अंबेडकर एवं सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा स्थापित की थी।
इस संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक को ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन का इंतजार है। हालांकि पुलिस घटनास्थल पर गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी राजनीतिक अटकलों के बीच आज जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता के विधायकों और सांसदों की अलग-अलग बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. बीते कुछ दिनों से बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन के टूटने की आशंका है. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ मुद्दों पर नाराज हैं. वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दावा किया कि एनडीए यानी गठबंधन में सब कुछ ठीक है और कुछ मुद्दों को लेकर नाराजगी है जिन्हें दूर कर लिया जाएगा.
NDA गठबंधन में बने रहने या फिर उससे बाहर जाने को लेकर नीतीश आज बड़ा फैसला कर सकते हैं. आज जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक में आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद की परिस्थितियों पर नीतीश चर्चा करेंगे.
बिहार में चल रही सियासी हलचल के मद्देनजर राजद विधायक दल की बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे होगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होगी.बैठक में शामिल होने के लिए राजद विधायक राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. वैसे औपचारिक तौर पर बताया तो यह जा रहा है कि यह बैठक राजद के सदस्यता अभियान को लेकर है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि राजद अपने विधायकों और विधान पार्षदों से पार्टी की रणनीति के संदर्भ में विमर्श करेगा.
The post बिहार में अटकलों का दौर जारी, पटना में JDU-RJD की अहम बैठक आज appeared first on Live Cities.
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना के हाजत में जदयू नेता गणेश रविदास की मौत हो गयी थी। इस मामले में पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तत्कालीन थानेदार कमलेश कुमार समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
सुनवाई के बाद एडीजे तीन सह एससी-एसटी की स्पेशल जज प्रतिभा ने थानेदार व एक अन्य पुलिसकर्मी बलिदंर राय को सोमवार को दोषी करार दिया। साक्ष्य के अभाव में अन्य सात अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया।
मामले में सजा का एलान 18 अगस्त को किया जाएगा। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने आरोपित चौकीदार संजय पासवान, जितेन्द्र कुमार व ग्रामीण नरेश साव, पवन साव, देवीनंदन कुमार, दयानंद साव और कमलेश साव को रिहा कर दिया।
सुनवाई के दौरान ही एक अन्य आरोपित पुलिसकर्मी तेज नारायण राय की मौत हो चुकी है। स्पेशल पीपी राणा रंजीत सिंह ने अभियोजन का पक्ष रखा।
वहीं, अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा व ध्रुव कुमार सिंह ने बचाव पक्ष की ओर से बहस की। स्पेशल पीपी ने बताया कि सैदपुरा गांव निवासी बलिराम रविदास ने पिता गणेश रविदास की हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया था।
उसका आरोप था कि पुलिस गणेश को घर से उठाकर ले गयी थी। 11 जुलाई की शाम में चौकीदार ने परिजन को सूचना दी कि गणेश की मौत हो गयी है। मृतक के शरीर पर चोट के कई जख्म पाये गये थे।
बता दें कि 10 जुलाई 2019 को पुलिस ने लड़की के अपहरण के मामले में सैदपुरा गांव निवासी जदयू के तत्कालीन महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को गिरफ्तार किया था। 11 जुलाई को थाने में ही खिड़की से टंगी उनकी लाश बरामद की गयी थी।
पुलिस का दावा था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, मृतक के पुत्र बलिराम रविदास समेत अन्य ग्रामीण हाजत में ही पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। 12 जुलाई को सड़क जाम के बाद पुलिस-पब्लिक में जमकर झड़प हुई थी।
करायपरसुराय थाना अंतर्गत बाजार इलाके में स्थित अल्का ज्वेलरी नामक दुकान से हसीना गैंग की दो सुंदरियों ने व्यवसायी को बेहोश कर 10 लाख के जेवर की चोरी कर ली। घटना शनिवार को हुई। दोनों युवती ग्राहक बन पायल व चांदी का ब्रासलेट खरीदने आई थी। उसी दौरान दवा स्प्रे कर दुकानदार को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया। अगले दिन पीड़ित दुकानदार अनूज कुमार ने थाने में केस का आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
पीड़ित ने बताया कि दोपहर में उनकी दुकान में एक युवती आई। उसके साथ एक मोटी अधेड़ महिला थी। दोनों पायल-ब्रासलेंट खरीदने की बात कही। वह जेवर दिखाने लगें। फटाफट दोनों जेवर पसंद कर किनारे रख रही थी। कही उनके रिश्तेदार कुछ देर में आयेंगे। तो पैसा देंगे। दुकान में दाखिल होने से पहले दोनों ने कहा था कि अल्का ज्वेलर्स यही है। इससे उन्हें लगा कि दोनों पुराने ग्राहक हैं। उनका पुत्र खाना खाने चला गया। इसके बाद दोनों सोने के जेवर दिखाने को कही। वह तिजोरी से जेवर दिखा रहे थे। उसी दौरान एक पायल देकर बोली काट दीजिए। वह पायल काट रहे थे। उसी दौरान वह अचेत हो गए। घंटों बाद दूसरे ग्राहक द्वारा उन्हें होश में लाया गया। तब सोने के जेवर चोरी होने का पता चला। चोरी गए जेवर की अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक है। अंदेशा है कि दवा स्प्रे कर शातिर ने व्यवसायी को अचेत किया। दोनों महिलाओं के हाथों पर काले रंग का स्टार बना था।
थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।