Month: August 2022

  • बेगूसराय के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा पटना,पारस हॉस्पिटल द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत

    लाइव सिटीज पटना: पटना के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पारस एचएमआरआई की ओर से अद्विता हॉस्पिटल, बेगूसराय में ओपीडी सेंटर की शुरुआत की गयी है. ओपीडी सेंटर का उद्घाटन विधायक कुंदन कुमार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस लाल ने किया. बेगूसराय के लोगों को उच्चस्तरीय और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस ओपीडी की शुरुआत की गयी. कैंसर और पेट रोग की किसी भी प्रकार की तकलीफ के लिए पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं पेट रोग विशेषज्ञ हर शनिवार को यहां उपलब्ध होंगे.

    बेगूसराय में इस ओपीडी की शुरुआत होने से अब यहां के लोगों को कैंसर और पेट रोग के इलाज के लिए के लिए कहीं दूर भागने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ओपीडी के अपॉइंटमेंट के लिए हेल्पलाइन नंबर 9117211721 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सुहास आराध्य, कहते हैं कि हमारे पारस कैंसर पारस सेंटर में हर प्रकार के कैंसर का सफल इलाज उपलब्ध है और हम चाहते हैं कि बिहार के हर क्षेत्र के लोगों तक अच्छी और सफल मेडिकल सुविधा पहुचनी चाहिए. इस मौके पर पीडी गुप्ता, यूनिट हेड, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए. बेगूसराय के इस ओपीडी सेंटर में डॉक्टर परामर्श और जांच के साथ-साथ ज्यादातर सभी लैब टेस्ट भी किये जाएंगे.

    वहीं पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुवात करने के लिए अद्विता हॉस्पिटल के डायरेक्टर-डॉ हेमंत कुमार और डॉ मृणालिनी ने हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि अब जिलावासियों को कैंसर और पेट रोग की चिकित्सा सेवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पारस अस्पताल के बारे में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है. 350 बैडेड पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में सारी मेडिकल सुविधा एक जगह पर है, आपातकालीन सुविधा, टर्शियरी और कवाटरनरी केयर, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक कैंसर केंद्र भी है.

    The post बेगूसराय के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा पटना,पारस हॉस्पिटल द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, किसान ने गंवाई जान…

    बेना थाना अंतर्गत सिहुली गांव में खेत में काम कर रहे किसान की करंट से मौत हो गई। घटना सोमवार को हुई। मृतक 60 वर्षीय राजबल्लम यादव हैं। वहीं, समीप के खेत में काम कर रही एक महिला आंखों के सामने करंट से झुलसकर मौत देख अचेत हो गईं। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत का सिलसिला जारी, किसान ने गंवाई जान…

    किसान की मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। थानध्यक्ष ने बताया कि पोस्टामार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

  • विषहरी पूजा एवं मोहर्रम में ग्रामरक्षा दल के जवान ने अपनी भागीदारी निभायी

     

    पूर्णिया/रौशन राही

    जिले के सभी प्रखण्डों में विषहरी पूजा एवं मोहर्रम को लेकर जहाँ पुलिस बल मजिस्ट्रेट तैनात थे । वहीं अर्धसैनिक बल के रूप में हजारों ग्रामरक्षा दल के जवान पदाधिकारी द्वारा बताए गए रूट लाइन के हिसाब से बंटे थे ।  जिले के बनमनखी, रुपौली में होने वाली विषहरी पूजा में शांतिपूर्ण व्यस्था बनाए रखने के लिए ग्रामरक्षा दल के जवान मौजूद थे

    वहीं मोहर्रम को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए ग्रामरक्षा दल के जवान जुटे दिए । दलपति एवं ग्रामरक्षा दल संगठन के जिलाध्यक्ष खगेन्द्र झा , कोषाध्यक्ष अनिल अकेला ने कहा कि जिले के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड अध्यक्ष की निगरानी में ग्रामरक्षा दल के जवान को तैनात किए जाते हैं 

    मोहर्रम सम्पन्न होते ही वे लोग झूलन मेला एवं कृष्णअष्टमी मेला को सफल करने में जुट जाएंगे । खगेन्द्र झा ने बताया कि सम्बंधित थानाध्यक्ष के निर्देश पर ग्रामरक्षा दल के जवान शांतिव्यवस्था बनाए रखने लिए एक पेड़ पर खड़ी उतरने का काम करती है ।

  • 61 वाँ मानस महायज्ञधिवेशन के लिए बैठक में हुई चर्चा

    पूर्णिया/रौशन राही

    राज्यस्तरीय 61 वा महायज्ञधिवेशन को लेकर खगहा काली मंदिर में बैठक आहूत की गई। यजमान कैलाश मालाकार ने बताया कि मीरगंज में वर्षों पूर्व 48 वा मानस महायज्ञधिवेशन हो चुका है, जिसमे कुल 10 एकड़ जमीन लगा था। मानस प्रेमियों के अनुसार मीरगंज धर्म की वह नगरी है जहाँ राज्य स्तरीय यज्ञ हो चुका है। पुनः मानस प्रेमियों का मानना है यज्ञ मीरगंज की पावन धरती पर हो इसलिए सोमवार को खगहा स्थित कालीमंदिर में बैठक आहूत की गई

    जिसमें मानस प्रचार संघ के श्याम नाथ किंकर, संतोष नाथ किंकर ने शामिल होकर बैठक में उपस्थित मानस प्रेमियों से यज्ञ होने की सुधी ली।मानस यज्ञ को लेकर मीरगंज थाना के समीप करीब 20 एकड़ जमीन को सुरक्षित रखने की मुहिम चल रही। जिससे यज्ञ विशाल रूप से सम्पन्न हो, एवं लाखों भक्तों के लिए श्रद्धा का केन्द्र हो। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी अपनी सहमति देकर यज्ञ करने का विचार दिया

    यज्ञ के लिए स्थान मीरगंज थाना के समीप 10 एकड़ का बड़ा सा भूभाग देखा जा रहा है। बैठक के  पश्चात सभी ने यज्ञ भूमि का जायजा लिया।मौके पर प्रमोद चौधरी, बिनोद चौधरी, विनय सिंह ,भाजपा नेता, राजीव चौधरी, ललित गुप्ता, नागेश्वर शर्मा, अनिल चौधरी, किशोर चौधरी, वेदानन्द चौधरी, राधाकांत झा, मधुकान्त झा, राजेन्द्र झा आदि उपस्थित थे।

  • हर हर महादेव की जयकारे से गूंज उठा मुरलीगंज

     

    मुरलीगंज / सिटी हलचल न्यूज़ 

    मधेपुरा : प्रखंड व नगर क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन की चौथी एवं अंतिम सोमवारी को बाबा की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। अंतिम  सोमवारी को शहर के कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मे बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप ने पूजा अर्चना किया।  वही सीबीआई बैंक समीप शिवालय, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, जयरामपुर स्थित ब्रह्मस्थान शिवालय, दिग्घी के शिवमंदिर, रजनी के शिवालय, पकिलपार के शिवालय, रामपुर स्थित शिवमंदिर, जोरगामा शिवमंदिर सहित अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओ की काफी भीड़ लगी रही

    चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर से रविवार की रात्री दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था भागलपुर के महादेव घाट से जलभर लाये और सोमवार की सुबह  शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। शिवलिंग पर जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। खासकर महिला एवं लड़कीयों ने पूजा – अर्चना के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

    वही मंदिर कमिति के संयोजक संजय सुमन ने बताया कि सावन के दौरान प्रत्येक रविवार की रात्री श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस की सेवा दी गयी। जिससे श्रद्धालु भागलपुर के महादेव घाट से जल लाकर सोमवार की सुबह विधि विधान के साथ नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। और सोमवार को बाबा का श्रृंगार बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।

  • आजादी का अमृत महोत्सव” के दौरान कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जीविका दीदी निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका:

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने को लेकर जीविका दीदियों के द्वारा स्वच्छता, सफाई एवं पोषण के अलावा महामारी से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से अब टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भूमिका निभा रही है। ग्रामीण स्तर पर इनलोगों द्वारा पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जाता है। “आजादी का अमृत महोत्सव” के दौरान कोविड-19 टीकाकरण से छूटे पात्र सदस्यों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली, दूसरी एवं तीसरी डोज़ यानी कि बूस्टर खुराक दिलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिसमें जीविका दीदियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है। जीविका द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसको लेकर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा पत्र जारी कर राज्य के सभी जिला परियोजना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है

    जीविका दीदी समूह के सदस्यों को कोविड-19 की खुराक लेने के लिए ग्रामीणों को करेंगी प्रेरित: डीपीओ

    जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल ने बताया कि राज्य के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा सभी डीपीओ को पत्राचार कर निर्देशित किया गया है कि जीविका समूह की साप्ताहिक बैठक एवं सामुदायिक स्तर पर बैठक के आयोजन के दौरान पहले से कार्य में जुटी हुई जीविका दीदी अब कोविड-19 टीकाकरण के फ़ायदे पर भी चर्चा करेंगी। इसके साथ ही ग्राम संगठन एवं संकुल संघ के साथ विशेष रूप से बैठक का आयोजन कर समूह के सदस्यों को कोविड-19 की खुराक लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगी।  विभिन्न तरह की संचार सामग्रियां जैसे: लीफलेट, ऑडियो और विडियो के माध्यम से विभिन्न तरह के समूह से जुड़े पात्र सदस्यों एवं उनके परिवार के अन्य पात्र सदस्यों को विशेषकर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए बूस्टर खुराक लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। स्वयं सहायता समूह की बैठक में सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा समूह के पात्र सदस्यों एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों की सूची बनाई जायेगी। विगत वर्ष टीकाकरण अभियान के दौरान जीविका समूह से जुड़े सदस्य और सामुदायिक उत्प्रेरक सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाई थी। इसीलिए उनके पास टीकाकरण से संबंधित आंकडें जैसे: पहली एवं दूसरी खुराक, कोविशील्ड और कोवैक्सीन इत्यादि के सहयोग से सामुदायिक उत्प्रेरक आसानी से समूह के पात्र सदस्यों तथा उनके परिवार के पात्र सदस्यों की सूची बनाने का कार्य करेंगे

    टीकाकरण सत्र स्थल पर नहीं जाने वाले लाभार्थियों को किया जाएगा चिन्हित: संचार प्रबंधक

    जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में जिले  की सभी दीदियों को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकृत कराने को लेकर सामुदायिक स्तर पर बैठक का आयोजन कर लक्ष्य को पूरा करना अनिवार्य है। पात्र लाभार्थियों के दरवाजे पर टीकाकरण का प्रावधान करने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमार व्यक्तियों को टीकाकृत के लिए पात्र हो सकते हैं। जीविका कर्मी और कैडर इन व्यक्तियों की सूची स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा कर घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेंगे। मोबाइल टीकाकरण वैन का प्रावधान यदि टीकाकरण स्थल पर किसी विशेष बस्ती से दूर है और लोग उस स्थल पर जाने के लिए तैयार नहीं है तो जीविका कर्मी और कैडर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोबाइल टीकाकरण वैन के माध्यम से टीकाकरण करवाने का प्रयास करेंगे।

  • बिहार में अभी सियासी तूफान आना बाकी, RJD समेत महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता हो सकती है रद्द, जानें सियासी गणित

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में आने वाले कुछ दिनों में भूचाल आ सकता है. लेकिन इस बीच बिहार की सियासत में तूफान आ गया है. दरअसल आरजेडी समेत महागठबंधन के 18 विधयाकों की सदस्यता रद्द हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा कभी भी महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता रद्द कर सकते हैं. ऐसे में बिहार की सियासत में अभी बहुत कुछ होना बाकी है. दरअसल विधानसभा बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को हुए हंगामे और सदन के अंदर हुए व्यवहार को लेकर विधानसभा की आचार समिति ने इन विधायकों के खिलाफ जांच शुरू की थी. माना जा रहा है कि आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है. जिसके आधार पर इन विधायकों की सदस्यता रद्द हो सकती है.

    बिहार विधानसभा में संख्‍या बल का गण‍ित
    राजद 79, भाजपा 77, जदयू 45, कांग्रेस 19, सीपीआइ (एमएल) 12, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा 4, सीपीआइ और सीपीआइ (एम) 2-2, एआइएमआइएम का एक विधायक. इनके अलावा एक नि‍र्दलीय विधायक हैं. वहीं विधानसभा की एक सीट रिक्‍त है. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इस ल‍िहाज से बहुमत के लिए किसी भी सरकार को 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी.

    दरअसल 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में सीटों के गणित की बात करें तो बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. हालांकि सजा मिलने के बाद आरजेडी के विधायक अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई. जिसके बाद इस समय बिहार विधानसभा में कुल 242 सदस्य है. हालांकि फिर भी बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. हालांकि महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता रद्द होती है तो बहुमत का आंकड़ा बदल सकता है. राजद 79, जदयू 45, कांग्रेस 19, सीपीआइ (एमएल) 12, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा 4, सीपीआइ और सीपीआइ (एम) 2-2 और एक नि‍र्दलीय विधायक को मिलाकर संख्या बल 164 हो जाता है. ऐसे में अगर महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता भी रद्द होती है. तो आराम से तेजस्वी और नीतीश कुमार सरकार बना सकते हैं.

    एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. अटकलें तेज है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर बात हुई.

    The post बिहार में अभी सियासी तूफान आना बाकी, RJD समेत महागठबंधन के 18 विधायकों की सदस्यता हो सकती है रद्द, जानें सियासी गणित appeared first on Live Cities.

  • नए बीडीओ ने कार्यभार संभाला,पूर्व प्रखंड प्रमुख ने बुके देकर किया स्वागत

    पूर्णिया:-बमबम यादव

    भवानीपुर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नव पदस्थापित बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने पद ग्रहण किया।भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख दीपक कुमार सुमन ने बुके देकर नये बीडीओ आलोक कुमार शर्मा का स्वागत किया वहीं निवर्तमान बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर को उपहार व साल देकर विदाई दी गई।

    मौके पर उपस्थित प्रखंड कर्मी एवं अंचलाधिकारी रिजवान आलम ने नए प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया। एवं प्रखंड के बारे में कई जानकारी दी वही प्रखंड के कई कर्मियों ने माला पहनाकर नए बीडीओ आलोक कुमार शर्मा को स्वागत किया।नवपदस्थापित बीडीओ आलोक कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की हर समस्या को निदान करने का प्रयास करूंगा। प्रखंड क्षेत्र में कोई भी समस्या हो आकर हमसे स्वयं मिले सब की समस्या का निदान किया जाएगा। मौके पर भवानीपुर प्रखंड राजद के अध्यक्ष डॉ जमशेद आलम, समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल, भवानीपुर प्रखंड के समाजसेवी अंकित कुमार आनंद ,भवानीपुर प्रखंड प्रमुख पति जीवछ कुमार उर्फ बिट्टू यादव, अमन सिंह, नीतीश कुमार पासवान, बादल कुमार, आलोक कुमार,जाप के छात्र नेता छैला यादव, एवं अन्य गणमान्य लोगों ने प्रखंड पदाधिकारी का स्वागत किया।

  • कदवा में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, निकाली गई कावड़ यात्रा

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी शिव भक्तों का तांता सुबह से ही लगा रहा। सुबह से ही कल्याणी शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शिव भक्तों ने पहुंचकर जलाभिषेक कर बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ आखिरी सोमवारी को लेकर भगवान भोलेनाथ का पूजा – अर्चना किया। इस दौरान शिव भक्तों में गजब का उत्साह और श्रद्धा देखी गई। स्थानीय शिव भक्तों एवं अन्य जगहों के शिव भक्तों द्वारा एक भव्य पैदल कावड़ यात्रा निकाल कर मनिहारी गंगा नदी से जल भर कर अपने – अपने क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर में बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना किया गया।

     बताते चलें कि सावन महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना का महत्व है। बताया जाता है कि सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस दौरान स्थानीय युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कांवड़ियों के लिए राहत शिविर भी लगाए गए थे।

  • नीजी जमीन पर बने दिवार तोड़ने को नपं प्रशासन चलवाया बुलडोजर

    मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

    मधेपुरा : नगर पंचायत के वार्ड एक काशीपुर में बीते दिन सीओ के प्रतिवेदन पर नपं प्रशासन के द्वारा बुलडोजर से दिवार गिराने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे अधिकारी 15 डिस्मिल जमीन को अनावाद बिहार सरकार बताकर कार्रवाई किया है। लेकिन उक्त खतियानी जमीन एक व्यक्ति को केवाला से प्राप्त होने का मामला सामने आया है। उक्त जमीन का लगान रसीद वर्ष 2019-20 तक का कटा हुआ है।वहीं भू-स्वामी पंकज कुमार निराला ने बताया कि 11 अक्टूवर 2006 को सत्य नारायण अग्रवाल से 11 कट्ठा दस धुर जमीन केबाला करवाया है। उक्त जमीन का मोटेशन करवाने के उपरांत वर्ष 2019-20 तक का लगान रसीद प्राप्त है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन किसी खास व्यक्ति के प्रभाव में आकर मेरे नीजी जमीन पर बने दिवार को तोड़ दिया गया है

    जबकि दिवार तोड़ने से पूर्व नोटिस नही किया गया। और ना ही जमीन की मापी करवाकर चिन्हित की गई है। साथ ही बताया कि पुराना खाता संख्या 83 से नया खाता संख्या 436 व पुराना खेसरा 679 से नया खेसरा 1166 का नया खतियान बनाकर अनावाद सर्व साधारण दर्ज करवाया गया है। जो बिल्कुल अनुचित है। इतना हीं उन्होने बताया कि उक्त 11 कट्ठा दस धुर जमीन पर वर्ष 2007 में बैंक से सवा करोड़ का ऋण लिया गया था। जिसका भुगतान भी कुछ वर्ष पूर्व हीं कर दिया गया है। अगर यह जमीन बिहार सरकार का होता तो उक्त जमीन पर ऋण प्राप्त नही हो सकता था। कहीं न कही नपं ईओ और सीओ व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर अनुचित कार्रवाई किया है। इसके लिए उच्चतम न्यायालय तक जाएंगे

    स्थानीय प्रशासन बगैर किसी सूचना के मनमानी तरीके से नीजी जमीन में बने दिवार को तोड़ गिराए हैं।वही नपं कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि 15 डिस्मिल जमीन के लिये अंचलाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया था। यह जमीन अनावाद बिहार सरकार है। जिसपर कार्रवाई की गयी है। वही सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नये खतियान के अनुसार उक्त जमीन अनावाद बिहार सरकार हो गया है। जिसपर कार्रवाई के लिये नपं ईओ को प्रतिवेदित किया गया था।