Month: August 2022

  • यूरिया बेच होलसेल रिटेल दुकान अधिकारी मालामाल किसान कंगाल

    पूर्णिया/मोहित

    कहते है चोर चोर मौसेरा भाई.. कुछ यही हाल पूर्णिया जिले के खुदरा खाद बिक्रेता, थोक बिक्रेता और कृषि विभाग का है। सभी मिलकर आजकल  जिले के किसान को लूटने में लगे है। वहीं सरकार है कि खाद कालाबाजारी रोकने का सिंर्फ ढोंग कर रही है।जिले में यूरिया 360 से लेकर 400 रु तक बिक रहा है। महंगा बिकने के पीछे लंबा कमीशन का खेल है। थोक बिक्रेता अपना और सरकारी बाबुओं का कमीशन रखकर जो यूरिया को 245 रु में देना है उसे 320 रु में खाद दुकानदार को दिया जा रहा है। वहीं खाद दुकानदार भी अपना भारी भरकम कमीशन रखकर 360 से 400 तक यूरिया बेच रहे है। यानी सभी तरफ से किसानों को ही चूसा जा रहा है

    वहीं अगर बिल देने की बात करे तो ज्यादा पैसा लेने के बाद भी थोक बिक्रेता थोक का बिल देते है, वहीं दुकानदार भी 400 लेकर 266 का ही बिल दे रहा है। वहीं जब यूरिया का पिक सीजन होता है तो खुदरा खाद बिक्रेता ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर दबाव भी बनाने की कोशिश करते है। जैसा कि अभी वर्तमान में बायसी अनुमंडल के खुदरा विक्रेताओं ने किया है। सभी बिक्रेताओं ने प्रखंण्ड कृषि पदाधिकारी, बायसी को एक आवेदन सौंपा है जिसमे ठीक बिक्रेताओं पर ज्यादा दाम के साथ साथ अन्य प्रोडक्ट टैग करने का आरोप लगाया है। मगर इन दुकानदारो की चालाकी देखिए कि किसी भी होलसेलर दुकानदार का नाम नहीं लिखा है। यह एक दबाव की राजनीति है ताकि इन्हें 10 से 20 रु कम किया जाय, मगर किसान का एक पैसा इनके द्वारा कम नहीं किया जाएगा। सूत्र बताते है कि बायसी स्थित सदफ नाज एग्रो सेंटर नामक दुकानदार याकूब आलम द्वारा ही बायसी में खाद का रेट तय किया जाता है कि बायसी में कितने में खाद बेचा जाय? वहीं प्रखंण्ड कृषि पदाधिकारी, बायसी का उनके यहाँ बराबर आना जाना है। फिर भी पत्र लिखकर लूट की रणनीति बनाई जा रही है

    गुलाबबाग के थोक बिक्रेता हर सीजन में कमाते है करोड़ो

    यूरिया का सीजन आते ही गुलाबबाग के खाद बिक्रेताओं के लिए कोई उत्सव से कम नही है। इनलोगो के द्वारा सिंर्फ ब्लैक मार्केटिंग करोड़ो में है। एक अनुमान के मुताबिक हर साल सिंर्फ 100 करोड़ का यूरिया सिंर्फ ब्लैक मार्केट में बेचा जाता है। कई बार जाँच होता है, ये लोग पकड़े भी जाते है, लाइसेंस भी निलंबित होता है, मगर फिर ये लोग इस धंधे में उतर जाते है। गुलाबबाग स्थित विश्वनाथ अग्रवाल इसका उदाहरण है, जिनके यहाँ नकली खाद, ज्यादा दाम पर खाद बेचने सहित कई गंभीर आरोप प्रूफ भी हो गया। लाइसेंस निलंबन से लेकर थाने तक मे एफआईआर हुआ, मगर आज फिर दुकान खोलकर किसानों को लूटने में लग गया है

    अगर सिंर्फ बायसी बिक्रेताओं द्वारा ही दिए आवेदन पर इमानदारी से जाँच हो तो सभी थोक बिक्रेता फस जाएंगे, क्योंकि सभी खुदरा बिक्रेताओं का प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के अनुसार ये सभी उन्हें यूरिया सप्लाय करते हैं, यानी इन्ही लोगों की शिकायत खुदरा बिक्रेताओं द्वारा की गई है। यानी कुल मिलाकर सर साल यह कहानी सुनने को मिलती है, न खुदरा बिक्रेता न थोक बिक्रेता, न अधिकारी पर कोई कार्यवाई होती है। यही वजह हैं कि सभी मालामाल हो रहे है और किसान कंगाल हो रहे है।

  • प्रमंडलीय आयुक्त ने फीता काटकर निशांत रेटीना एवं आई केयर का किया शुभारंभ

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    लाइन बाजार स्थित पंचादेवी हॉस्पिटल के सामने रविवार को निशांत रेटीना एवं आई केयर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के द्वारा किया गया।निशांत रेटीना एवं आई केयर सीमांचल में खुलने वाला अपनी तरह का पहला ऐसा आई सेंटर है जहां अफॉर्डेबल खर्च में रेटीना से संबंधित हर प्रकार के रोग की चिकित्सा की जाएगी।यहां लेजर ट्रीटमेंट अर्थात आंख के परदे की सफाई की सुविधा होगी तथा प्रीमेच्योर बेबी की आंखों की जांच एवं इलाज की समुचित व्यवस्था होगी

    हम आपको बता दें कि डॉ निशांत ने भारत के अग्रणी आई संस्थान एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट हैदराबाद से विट्रियो-रेटिना एवं कंप्रिहेंसिव आई केयर में फेलोशिप किया है इनकी योग्यता एवं चिकित्सीय क्षमता को पढ़ते हुए संस्थान ने इन्हें विदेश में नेत्र रोगियों की चिकित्सा करने के लिए भेजा था। उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ निशांत ने कहा कि मेरा सपना था कि अपने क्षेत्र में रेटीना एवं आई केयर सेंटर का स्थापना कर लोगों की सेवा करूँ

    अब पूर्णिया एवं आसपास के लोगों को आंखों बेहतर इलाज के लिए अनावश्यक एवं अतिरिक्त खर्च कर बाहर जाने की जरूरत नहीं है।उन्होंने बताया कि यहां पर गरीब लोगों एवं बीपीएल धारियों के लिए भी विशेष छूट दी जाएगी।प्रमंडलीय आयुक्त ने भी कहां किया पूर्णिया के लिए गौरव की बात है,उन्होंने भी निशांत रेटीना एवं आई केयर के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

  • अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

    जहानाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना कड़ौना ओपी क्षेत्र के सिकरिया बाजार समिति के पास की है।

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेवड़ गांव का रहने वाला 12 वर्षीय किशोर बंटी कुमार अपने किसी कार्य से सिकरिया बाजार समिति जा रहा था तभी अज्ञात तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वावजूद किशोर जख्मी हालत में किसी तरह अपने घर पहुंच कर दुर्घटना के संबंध में परिजनों को बताया।



    परिजनों ने आनन-फानन में उसे निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए जहां से चिकित्सकों ने जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

    वही किशोर की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।

  • अंतिम सोमवारी को धीमेश्वर धाम मंदिर में 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बनमनखी:-श्रावणी मोहत्सव के अंतिम सोमवारी को कोसी सिमांचल के प्रशिद्ध धीमेश्वर धाम मंदिर में अहले सुबह से लेकर देर शाम तक हर-हर महादेव…, ओम नम: शिवाय.., बोल-बम के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.धीमेश्वर धाम मेला कमिटी के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह के अनुसार करीब डेढ़ लाख शिव भक्त श्रद्धालुओं ने कटिहार के उत्तर वाहिनी मनिहारी गंगा से जलभर कर धिमेश्वर धाम मंदिर में विराजमान देवाधिदेव महादेव का विधि-विधान के साथ बेल पत्र, धतूर, मदार चढ़ाकर जलाभिषेक किया.श्रावण मास की आखिरी सोमवारी को लेकर धिमेश्वर धाम मंदिर में अत्यधिक भीड़ को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था रही.महिला एवं पुरुष शिव भक्त श्राद्धालुओं के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी थी. जिसमे कतार बद्ध होकर काँवरिया भोले नाथ का जलाभिषेक करते रहे. अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद,थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन, पुलिस पदाधिकारी डेजी कुमारी खुद मेला परिसर में घूम घूम का व्यवस्था का जायजा लेते रहे एवं मेला परिसर में तैनात महिला एवं पुरुष पुलिस बल को दिशा निर्देश देते रहे.मेला परिसर के अन्दर व बाहर सभी संवेदनशील स्थल पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल  तैनात किये गए थे

    डेढ़ लाख शिव भक्तों ने धीमेश्वर धाम मंदिर में किया जलाभिषे:-

    धीमेश्वर धाम मंदिर के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह के अनुसार सावन के अंतिम सोमवारी की देर शाम तक करीब डेढ़ लाख से अधिक शिव भक्त श्रद्धालुओं ने बाबा उग्रेशनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. उन्होंने बताया की यूँ तो हर वर्ष श्रावण मास की अंतिम सोमवारी  को यहाँ शिव भक्तों का ताता लगा रहता है. लेकिन वर्ष 2018 से यहाँ सरकार की ओर से आयोजित श्रावणी मोहत्सव मेला का रंग शिव भक्तों पर इस कदर चढ़ा की साल दर शाल रिकार्ड टूट रहा है.उन्होंने कहा की पहली वार सावन की अंतिम सोमवारी को जहाँ 75 हजार से अधिक काँवरिया उत्तर वाहिनी मनिहारी के गंगा से जल भर कर बाबा उग्रेशनाथ का जलाभिषेक किया.वहीं इतने हीं संखियाँ में आसपास के शिव भक्त श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों से दूध,बेलपत्र, भांग ,धतुर आदि लाकर बाबा भोले नाथ का पूजा अर्चना किया.

    श्रावणी महोत्सव के अंतिम सोमवारी को धीमेश्वर धाम परिसर में लगा भव्य मेला:-

    बनमनखी:-तीसरी वार बिहार सरकार की ओर से आयोजित श्रावणी मोहोत्सव मेला के आखिरी सोमवारी को बनमनखी के धीमेश्वर धाम मंदिर में बाबा उग्रेशनाथ के दर्शन-पूजन-जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा.बाबा धीमेश्वर धाम मंदिर में विराजमान महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया.औघड़दानी के अलौकिक रुप का एक झलक पाने के लिए शिव भक्त सुबह से लेकर शाम तक उत्साहित रहे.मंदिर में हाजिरी लगाने वाले भक्त मत्था टेक कर सुख-समृद्धि की कामना की

    मेला परिसर में धीमा गांव के नजवानों ने चलाया शिव भक्तों के लिए लंगर:-

    धीमेश्वर धाम आने वाले कमरियां के लिए इस वार भी धीमा ग्राम के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर सेवा किया.मेला परिसर में आम लोगों के सहयोग से इस बार भी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे शुद्ध पेयजल, सर्वत एवं खीर आदि की व्यवस्था की गयी.जहाँ पूजा अर्चना के बाद शिव भक्त पहुच कर प्रसाद व सर्वत का स्वाद लेते रहे एवं जाते जाते सभी युवाओं को दुवा भी देते रहे.इसके अलावा इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए सथानीय लोगों ने धीमेश्वर धाम जाने वाली मार्ग में जगह जगह शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया था.जिससे शिव भक्त श्रद्धालुओं को काफी रहत मिली.

    अंतिम सोमवारी को करीब एक घंटा तक लगा रहा जाम,जाम हटाने में हांफते रहे पुलिस बल :-

    बनमनखी:- मंदिर परिसर के भीड़ को हटाने में अनुमंडल प्रसाशन की व्यवस्था तो चाकचौबंद देखी गई, लेकिन मंदिर परिसर के बाहर करीब एक घंटे तक लगी रही जाम को हटाने में अनुमंडल प्रशासन नकाम रही.एनएच 107 विशाल बजरंगवली स्थान से मंदिर गेट तक एवं दिलीप चौधरी के घर से बुढ़िया जाने वाली सड़क मार्ग में नितीश ग्राम तक करीब एक घंटा तक लोग जाम में फसे रहे.इस दौरान कोइ धान के खेत से तो कोइ खेत के मेढ़ होकर भागते नजर आये.सुचना पर पहुची पुलिस प्रशासन भी जाम को जब नहीं हटा सकी तो स्थानीय युवाओं ने करी मेहनत कर किसी तरह जाम को हटाया.इस दौरान न केवल शिव भक्त उस जाम में घंटों भर भीषण धुप में रहे बल्कि आम लोग भी परेशान होते रहे. शिवभक्त प्रचंड धूप में भी  घंटों सड़क पर पसीना बहाते नजर आये

    खसकर छोटे -छोटे बच्चे, महिला, बिकलांग, बुढे लोगों को करीब तीन घंटा के महाजाम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.इस जाम में व्याकुल शिव भक्तों श्रद्धालु ने कहा कहा की हर वर्ष सावन की अंतिम सोमवारी को यहाँ जाम से लोग परेशान होते रहे हैं.बाबजूद मेला आयोजक व अनुमंडल प्रशासन इससे मुक्ति के लिए पूर्व से तैयारी नहीं कर पते है.लोगों ने साफ लहजे में कहा इसवार अनुमंडल प्रशासन की चुक के वजह से इस वर्ष भी एक घंटे तक लोगों को जाम में फसकर रहना पड़ा.जाम हटाने के लिए प्रतिनियुक्त लाचार पुलिस बल कड़ी धूप से खुद को बचने की जुगत में लगे रहे.दूसरी तरफ महाजम के साथ भीषण गर्मी के कारन करीब एक दर्जन से अधित श्रद्धालु मूर्छित हो गए जिसे अस्थानीय लोगों ने सहयोग किया.वहीँ मेला परिसर में भी कई लोग भीषण गर्मी के बजह से बेहोस होकर गिर पड़े लेकिन स्वास्थ्य सेवा में तैनात कर्मी के सहयोग से ऐसे लोगों का उपचार किया गया.

  • तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. सोमवार की देर शाम सियासी गतिविधि तेज हो गई हैं. अगले दो दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें होंगी. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर यह बैठक हो रही है. इस बीच बिहार एनडीए से निकाले गए VIP सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

    बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे बिहार के निषाद समाज और हमारी पार्टी का हाय लगा है. बीजेपी को आज ये दिन जो देखना पड़ रहा है वो तो होना ही था. सहनी ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी की राजनीति है, खासकर जिसकी अंगुली के सहारे खड़े होते हैं, उन्हीं को खत्म करने का साजिश रचते हैं. जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ किया और बिहार में नीतीश कुमार के साथ और हमारे साथ हुआ. वहीं जनादेश की चोरी पर मुकेश सहनी ने कहा कि जब 2017 में आरजेडी के साथ सरकार बना हुआ था तब आपने क्या किया था. उस दिन भी तो आप जनादेश का चोरी किए थे. मुकेश सहनी के विधायक को आप अपने पाले में ले लिए, ये जनादेश का अपमान नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

    बता दें कि बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है. इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनों गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं. आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है, जिसमें तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए appeared first on Live Cities.

  • रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी) के महासचिव (संगठन) और राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते पार्टी में यादव समुदाय को उपेक्षित किया गया, जबकि जदयू सभी समाज को ले कर और प्रतिनिधित्व तय करवाने वाली बिहार की एकमात्र पार्टी रही है

    गया से आशीष कुमार रिपोर्ट

    रामचंद्र प्रसाद सिंह के रहते पार्टी में यादव नेताओं को उपेक्षित किया गया, उनके कार्यकाल में बस वैसे लोगों को जगह मिला जो उनके इर्दगिर्द वाले थे वो उनके इस्तीफे के बाद से पार्टी को 15 अलग – अलग व्यक्तियों के इस्तीफे से ही समझा जा सकता है, उनके कार्यकाल में किसी यादव नेता को तरहीज नहीं दिया गया है, जब कि सर्वविदित है कि बिहार में समता पार्टी के समय से सभी समाज को ले कर पार्टी का गठन किया गया बल्कि यह उदाहरण है कि जनता दल यूनाइटेड के तत्काल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव जी के पार्टी संविधान के अनुसार कार्यकाल पूरा होने के बाद, बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी ने पार्टी संविधान में संशोधन कर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रस्ताव रखा था और पार्टी के सर्वसम्मति से श्री शरद यादव जी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था, मगर जैसे ही आरसीपी सिंह संगठन में आये वैसे सभी लोग जिनकी आस्था बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के प्रति थी सभी को किनारा कर अपने परिक्रमा वाले लोगों को बड़े – बड़े दाइत्व देते चले गए जिसमें सब से ज्यादा उपेक्षा यादव समुदाय को किया गया, आरसीपी सिंह के कार्यकाल में जितने भी पार्टी की कमिटी बनाये गए उससे सब पता चलता है कि उन्हें यादव समुदाय से कितनी नफरत थी, जब कि बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी सभी समाज के लिए समान भाव रखते है वो उनके कार्यकाल और वर्तमान के कार्यकाल में पार्टी नेताओं के सूची से देखा जा सकता और किस प्रकार से सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व बिहार विधानसभा , बिहार विधानपरिषद देश के सर्वोच्च सदन राज्य सभा और लोकसभा में हो इसके लिए जदयू उदाहरण रहा है, जनता दल यूनाइटेड और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आरसीपी सिंह को 12 साल राज्य सभा में रखा और संगठन के सर्वोच्च पद राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बनाया जिसके चलते वो सभी जदयू और बिहार के सर्वमान्य नेता के स्वभाव के विपरीत जा कर केंद में मंत्री तक बन गया, उन्हें ज़रा भी ख्याल नहीं रहा कि हमारे नेता सभी के प्रतिनिधित्व में विश्वास रखते है ।

    जो आरसीपी सिंह जदयू को डूबता जहाज कह रहे है और बिहार के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी के लिए भविष्यवाणी कर रहें कि वो सात जन्म में प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वो भी जान ने की जदयू में कोई हड़बड़ी भी नहीं है यहां बिहार में एनडीए सशक्त है और मजबूती के साथ बिहार की सेवा सभी समाज के प्रतिनिधित्व के साथ कर रही है, आरसीपी पहले अपना गिरवां झांके और अपना अस्तित्व तलाशे तब भविष्यवक्ता बने, 15 आदमी को आगे पीछे से घूमने से बिहार के वो भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते ।

  • कोढा के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म अदा की गई।

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी  केंद्रों पर कोढ़ा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनिषा कुमारी के निर्देश में महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी की देखरेख में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म अदा की गई, मौके पर केन्द्र संख्या 72 पंचायत पवयी सेविका नुशरत प्रवीण के केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी की अगुवाई में गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर लाल टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, मौके पर आंगनवाड़ी सेविका नुशरत प्रवीण , ने बताई कि प्रत्येक माह के सात तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई की रस्म का आयोजन किया जाता है,

     जिसमें गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की थाल व चुड़ी, बिंदी, सिंदूर की थाल उपहार स्वरूप भेंट की जाती है, साथ ही कार्यक्रम दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन युक्त हरी साग सब्जी आदि खाने के लिए बताया गया। बताया पौष्टिक आहार से महिलाएं स्वस्थ रहती हैं। साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे का भी सर्वांगीण विकास होता है।

     कहा 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए, इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि भी होती है, साथ ही साफ सफाई व हाथ धुलाई आदि कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, इस अवसर पर आंगनबाड़ी साहायिका, जिविका ,आशा   सहित लाभार्थी व बच्चे मौजूद रहे।

  • गरीबों की हकमारीः सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते डीलर-चालक रंगे हाथ गिरफ्तार

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जनवितरण दुकानदारों द्वारा सरकारी अनाज को कालाबाजारी की जाने का मामला प्रकाश में आया है।

    सूत्रों का कहना है कि पदाधिकारियों की मिलीभगत से एक सोची समझी साजिश के तहत जनवितरण दुकानदारों द्वारा गरीबों को मिलने वाली सरकारी अनाज को हकमारी कर कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

    यह सब गोरखधंधा डीलर द्वारा फर्जीवाड़ा तरीके से किया जाता है। यदि पदाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष रूप से इस सबंध में जांच पड़ताल की जाय तो डीलर द्धारा की जा रही फर्जीवाड़ा का मामला बड़े पैमाने पर उजागर हो सकता है।

    इधर खुदागंज पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर लदा सरकारी अनाज को वरामद कर डीलर और चालक को गिरप्तार किया हैं।

    थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि मैदी गांव के डीलर हरेश प्रसाद एक ट्रैक्टर पर सरकारी अनाज 17 वोरा गेहँ लादकर कालावजारी मे बेचने जा रहा था कि गुप्त सूचना पर नंदेलाल बिगहा गांव के पास 17 बोरा सरकारी अनाज गेहूँ  समेत ट्रैक्टर को वरामद कर लिया गया है और डीलर हरेश प्रसाद एंव चालक जयराम यादव को गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने बताया कि इस सबंध मे 7 एसी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

    Entitlement of the poor Dealer driver arrested for black marketing of government food grains

  • सौरीया में आखरी सोमवारी पर शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक।

    पूनम कुमारी/डंडखोरा।

    सावन के आखरी सोमवारी के मौके पर सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता देखने को मिला। इसी कड़ी में डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया शिव मंदिर में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर सौरीया शिव मंदिर में जिलाभिषेक किया और बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना किया। 

    कहा जाता है कि सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उसकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। खासकर सावन महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना भक्तों द्वारा की जाती है सावन के आखिरी सोमवारी पर भक्त भी मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना किया। इस दौरान सौरीया शिव मंदिर में महिला शिव भक्तों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

  • एसएचजी ग्रुप की राखी मचा रही है धूम नाबार्ड दे रहा है सहयोग

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया के हरदा बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप नाबार्ड के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा स्व निर्मित राखी बिक्री केन्द्र खोला गया। इसका उदघाट्न आरडीएमओ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आर के सिन्हा द्वारा किया गया।विदित हो कि नाबार्ड के सहयोग से स्वयं सहायता समूह कि 90 चयनित महिलाओ को तीन बैच मे क्रित्रिम जेवर निर्माण मे आरडीएमओ द्बारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ को राखी, मंगल सूत्र, गला का सेट, कंगन,वपायल आदि जेवरो का निर्माण सिखाया जा रहा है

    नाबार्ड के सहयोग से अबतक संस्था द्वारा 90 महिलाओ को लहठी एवं क्रित्रिम जेवर तथा 30 महिलाओं को कशिदाकारी पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने हेतु अभी तक कुल 90 महिलाओं को पूर्णिया सहकारी बैंक द्वारा ऋण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने पिछले वर्ष पटना मे नाबार्ड द्वारा आयोजित मेला मे भी भाग लिया था और अच्छी बिक्री भी हुई थी।लोकल बाजार मे भी इन महिलाओ के उत्पादों कि अच्छी मांग है

    नाबार्ड के लगातार प्रयास से महिलाए अपने पैरो पर खडा हो रही है।आर के सिन्हा ने बताया कि आने वाले समय मे नाबार्ड 500 महिलाओं को बिभिन हस्त शिल्प कलाओ मे प्रशिक्षण दे कर इन सारी महिलाओ को उत्पाद कंपनी के रूप मे जोड़ेंगा।जिससे कि इन महिलाओं को बडा और स्थाई बाजार मिल सके।साथ ही साथ इन्हें बिभिन सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिल सके।