Month: August 2022

  • नौ सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन

     

    मनीष कुमार / कटिहार

    बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक के निर्णयानुसार महासंघ जिला शाखा कटिहार के जिला मंत्री सुभाष चंद्र महतो के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शन के पश्चात संघ के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित नौ सूत्री मांगों का पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिला मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने कहा की हमारी मुख्य मांगे है कि सरकार पुराना पेंशन को लागू करें, ठेका – संविदा आउटसोर्सिंग स्कीम वर्कर्स की सेवा स्थाई की जाए और महंगाई पर रोक लगाते हुए जन वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए सहित अन्य मांगे शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं संघ से जुड़े लोगों ने नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द सभी मांगू को पूरा करने का मांग किया। इस दौरान महासंघ के वरिष्ठ नेता दयानंद सिंह, उमेश मंडल, सुबोध प्रसाद सिंह, प्रभावती देवी, किरण देवी, मोहम्मद आरिफ,हरगोविंद सिंह, समीम कौसर, अब्दुल सत्तार, मनोरमा देवी,निषाद परवीन, अनुपमा कुमारी,मंतोष कुमार, शैलेंद्र पांडे, शशिकांत यादव, नीलू सिस्टर,अशोक कुमार, रामानंद यादव सहित कई लोग मौके पर मुख्य रूप से मौजूद थे।

  • मुखिया एवं उपमुखिया का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित सदभावना मंडप भवन में चल रहे अस्थाई डीपीआरसी में पिछले तीन दिनों से मुखिया व उप मुखिया का चल रहे प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुखिया एवं उप मुखिया को विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक पप्पू कुमार शर्मा एवं पंकज कुमार साह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की पंचायत में विकास कार्यों को लेकर बराबर ग्रामसभा का आयोजन करवाना अनिवार्य होता है

    पहले ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं को चयन किया जाता है फिर उस पर प्रस्ताव लिया जाता है। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन विषय पर जानकारी साथ ही डिजिटल पंचायत एवं निधि के स्रोत विषय पर प्रशिक्षक के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया

    प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ अमित आनंद, बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती, संख्याकि पदाधिकारी श्रीकांत पासवान मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंगद मंडल, मो हबीब, इसरत बानू, डोमन राम, प्रियंका वर्मा, उप मुखिया राजेन्द्र मेहता,सोईबूर रहमान, सहित प्रखंड के सभी मुखिया उप मुखिया मौजूद थे।

  • फर्जी सीएस खतियान मामले में सीओ ने 4 लोगों को भेजा नोटिस

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

     पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कप्तानपारा निवासी बिक्की भवाल के द्वारा चार लोगों के विरुद्ध अनुमंडल दंडाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था कि उसके पैतृक सम्पति पर चार लोग मिलकर फर्जी सीएस खतियान बना कर उनके तथा बिहार सरकार की जमीन पर अवैध दावा कर रहे हैं।जिसको लेकर अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने उक्त सभी चारो व्यक्ति को नोटिस जारी कर सभी कागजात के साथ उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व के द्वारा निर्गत नोटिस में कहा गया है कि जाफर इमाम पिता – शमीम अख्तर, सा०-हजरतगंज लाईन बाजार, पूर्णियाँ, ईरशाद आलम पिता-नूर आलम, सा०-छोटी मस्जिद लाईन बाजार, पूर्णियाँ, मो० लेखु पिता मो0 तौफिक आलम, सा0 महबूब खाँ टोला मस्जिद के पास व पप्पू पासवान उर्फ हप्पू पासवान पिता-बनारसी पासवान, सा०-निशिगंज लाईन बाजार, पूर्णियाँ

    वजरिये नोटिस आपको सूचित किया जाता है कि आवेदक विक्की भवाल पिता-कानू भवाल, सा०- कप्तान पाड़ा, खुश्कीबाग, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर पूर्णियाँ के यहाँ आवेदन दिया है कि आपलोगों के द्वारा नीचे निम्नांकित भूमि का फर्जी सी०एस० खतियान बनाकर आवेदक की भूमि के साथ-साथ बिहार सरकार की भूमि पर अवैध दावा किया जा रहा है। आप किस आधार पर उक्त भूमि पर अपना दावा कर रहे हैं। क्यों नहीं आपलोगों पर जानबुझ कर भूमि विवाद उत्पन्न करने के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। इसलिए आप इस संबंध में उपरोक्त भूमि से संबंधित खतियान की सच्ची प्रतिलिपि व जमाबन्दी दर्ज

    संबंधी दस्तावेज अथवा न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति के साथ ( मूल में) 13 अगस्त 2022 को 2 बजे दिन में अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि इस मामले में सभी चारों व्यक्ति को नोटिस जारी कर दिया गया है तथा 13 अगस्त को अंचल कार्यालय में उक्त भूमि के सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उन सभी लोगों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

  • दीपक कुमार बने एनएफएसआरयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    नेशनल फेडरेशन ऑफ सेल्स रिप्रेजेंरेटिव्स एसोसिएशन के 15वें द्विवार्षिक अधिवेशन में  दीपक कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है , वही प्रदीप राय पुनः राष्ट्रीय महमंत्री के पद पर निर्वाचित हुये है ! नंदकिशोर सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , संत कुमार , राष्ट्रीय कार्यसमिति सद्यस्य और  विशाल सिंह को स्थायी आमंत्रित सदस्य निर्वाचित हुए है ! इसको लेकर  पूर्णिया बीपीएसआरए बिहार-झारखंड यूनिट के अध्यक्ष कुणाल गुजंन सचिव प्रिन्स पीआई आरपी सिंह, सरोज कुमार आदी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी ।ज्ञात हो की नेशनल फेडरेशन के स्थापना काल 1984 के बाद पहली बार अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के साथ 2 राष्ट्रीय कार्यसमिति सद्यस्य पहली बार बिहार से निर्वाचित हुए है

    सेल्स एवम मार्केटिंग क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय महासंघ, नेशनल फेडरेशन ऑफ सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस यूनियंस NFSRU का 15वां द्विवार्षिक अधिवेशन 6 अगस्त को सतना, मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर श्रमिकों की समस्याओं और सरकार एवं कंपनी प्रबंधनो के कारण विभिन्न चुनौतियों पर विस्तार से विवेचना की गई। साथ ही प्रस्तावित श्रम कोड के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ ही केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय से श्रमिक विरोधी प्रावधानों पर चल रही वार्ता का विवरण भी रखा गया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से स्पष्ट किया गया कि श्रमिकों के अधिकारों और पहचान के विरुद्ध किसी भी प्रकार का आक्रमण स्वीकार नही किया जाएगा

    फेडरेशन ने विस्तार से विगत वर्षों में किये गए कार्यों और उपलब्धियों पर भी विचार विमर्श किया और महामारी के बाद कंपनी प्रबंधनों के द्वारा श्रमिकों के शोषण और उत्पीड़न हेतु कुत्सित प्रयासों की निंदा की गई। अधिवेशन में टोरेंट, वाल्टर बुसनेल और यूनाइटेड बायोटेक प्रबंधनो के अड़ियल अत्याचारी कृत्यों की भर्त्सना की गई और यथोचित प्रतिकार हेतु विचार किया गया।नेशनल फेडरेशन के इस अधिवेशन की बड़ी विशेषता यह रही कि पहली बार बिहार-झारखंड में कार्यरत बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस एसोसिएशन के सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। पिछले वर्षों में फेडरेशन में विभिन्न दायित्वों को निभाने वाले   दीपक कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया

    इसी के साथ बेगूसराय के नंद किशोर सिंह  उपाध्यक्ष और बिहार-झारखंड एसोसिएशन के महासचिव संत कुमार कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। पश्चिमबंगाल के प्रदीप राय महासचिव, मध्यप्रदेश के आकाश सेनेगल,उत्तरपूर्व राज्यों से प्रसेनजित पॉल और पंजाब के गुनिन्दर निश्चल उपाध्यक्ष और कैडिला एम्प्लाइज यूनियन के एके घोष तथा कोलकाता के अभिजीत राय को सचिव नियुक्त किया गया।शंकर गुहाराय कोषाध्यक्ष तथा पटना के विशाल सिंह को आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार को चुने जाने और बीपीएसआरए बिहार-झारखंड की राष्ट्रीय फेडरेशन में मजबूत उपस्थिति के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवशंकर राय, उपाध्यक्ष मनोज कुमारसिंह, सहसचिव सुबीर कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश भारतीय समेत सैकड़ों सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।

  • CM नीतीश बदलेंगे बिहार सरकार?, विधायक दल की बैठक से पहले जेडीयू कोर टीम की मीटिंग, बीजेपी की भी महत्वपूर्ण बैठक

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. सोमवार की देर शाम सियासी गतिविधि तेज हो गई हैं. अगले दो दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें होंगी. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर यह बैठक हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना स्थित डिप्टी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. ऐसे में अटकलें तेज है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं.

    डिप्टी सीएम तारकिशोर के आवास पर बिहार के मौजूदा सियासी हालत पर बैठक हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना स्थित डिप्टी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. वहीं बीजेपी के कई नेता बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है. बताया जा रहा है कि बिहार में राजनीतिक हालात को लेकर मंथन होना है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि कोर टीम की बैठक में ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, संजय झा जैसे नेता शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि मौजूदा हालात में जो माहौल बन रहा है, बैठक के दौरान उस पर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

    बता दें कि बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है. इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनों गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं. आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है, जिसमें तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post CM नीतीश बदलेंगे बिहार सरकार?, विधायक दल की बैठक से पहले जेडीयू कोर टीम की मीटिंग, बीजेपी की भी महत्वपूर्ण बैठक appeared first on Live Cities.

  • बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से हुए निगेटिव, अटकलें तेज

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बिहार में सियासी बवाल के बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक दिन में ही कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं. जिसको लेकर सियासी गलियारे में अटकलें तेज है. दरअसल रविवार को खबर आई थी कि विजय सिन्हा कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन एक दिन बाद सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि एक दिन में ही विजय सिन्हा कोरोना पॉजिटिव से कैसे निगेटिव हो गए. जबकि आम तौर पर कोरोना पॉजिटिव हुए व्यक्ति को ठीक होने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि विजय सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट में गड़बड़ी है या कोई और बात.

    बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. विजय सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि तबियत अस्वस्थ होने पर मैंने अपनी कोरोना जांच करायी थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मैं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आये लोगों से अपील है कि वह भी अपनी जांच करा लें. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर कोरोना को हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है. वहीं आज यानी सोमवार को विजय सिन्हा ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं. विजय सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा कि ईश्वर की असीम कृपा और आप सभी के स्नेहाशीष से आज मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिससे मैं पुनः अपने कर्म पथ पर लौट रहा हूं. कोरोना से डरना नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहकर इसे हराना है और समाज को स्वस्थ बनाना है.

    बता दें कि बिहार की सियासत में आने वाले कुछ दिनों में भूचाल आ सकता है. एनडीए में बढ़ते तनाव के बीच जेडीयू और आरजेडी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. अटकलें तेज है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

    The post बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव से हुए निगेटिव, अटकलें तेज appeared first on Live Cities.

  • मटारचा दर उतरला; पहा पुणे बाजार समितीमधील इतर शेतमाल बाजारभाव





    मटारचा दर उतरला; पहा पुणे बाजार समितीमधील इतर शेतमाल बाजारभाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान

    लाइव सिटीज, पटना: JDU के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने इस्तीफे के बाद राज्य में जारी सियासी उथल पुथल से सियासी पारा ऊपर चढ़ गया है. नीतीश कुमार के साथ RJD और ‍BJP के खेमे में नेताओं की बैठक जारी है. ऐसे में राजद के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को समर्थन देने को लेकर अलग-अलग सूर में बात कर रहे हैं. इसी बीच मचे बवाल के बीच बिहार में आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर सीज कर दिया है. अब कोई बयान नहीं दे सकता है. आरजेडी ने मीडिया पैनल भंग कर दिया है. अब केवल तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ही बयान दे सकते है.

    आपको बता दें की राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि अब RJD और JDU का गठबंधन कभी नहीं हो सकता है. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवनंद तिवारी ने कहा कि नीतीश अगर BJP से अगल होते हैं तो हम छाती खोलकर उनका स्वागत करेंगे. हालांकि राजद ने साफ कर दिया है कि किसी भी मसले पर पार्टी में अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव का ही होगा.

    इधर, एनडीए की सहयोगी हम समेत आरजेडी और कांग्रेस और ने भी अपने विधायकों और सांसदों को पटना बुला लिया है. जेडीयू के साथ ही आरजेडी, कांग्रेस और हम ने भी विधायक दल की बैठक बुला ली है. बता दें कि बिहार की राजनीति में बड़े सियासी खेल की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है. पूरी संभावना है कि नीतीश कुमार बीजेपी को बड़ा झटका देकर कभी भी महागठबंधन के साथ सरकार बना सकते हैं.

    The post बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान appeared first on Live Cities.

  • हंगामाच्या अंतिम टप्प्यात तुरीचा बोलबाला, साठवणूक केलेल्या शेतकऱ्यांची चांदी





    हंगामाच्या अंतिम टप्प्यात तुरीचा बोलबाला, साठवणूक केलेल्या शेतकऱ्यांची चांदी | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत के लिए आने वाले 24 घंटे काफी अहम है. आने वाले 24 घंटे में बिहार की राजनीति की नई दिशा तय हो सकती है. तो दूसरी ओर एनडीए की सरकार संकट में नजर आ रही है. जिस तरह से नीतीश कुमार ने लगातार बीजेपी से दूरी बनाई है, उससे तो ये साफ संकेत मिल रहे हैं कि नीतीश कुमार बड़ा कदम उठाने का मन बना चुके हैं. बीजेपी को छोड़कर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से गठबंधन तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं वह आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर सकते हैं.

    बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्‍ली जाने वालों में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री नितिन नवीन, रविशंक प्रसाद, सतीश चंद्र दुबे आदि शामिल हैं.

    बिहार के मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि बिहार में सरोकार परिवर्तन होना आवश्यक है. सत्ता परिवर्तन के माध्यम से हो या ना हो बीते 48 घंटे घंटे में जो हमने देखा है, उससे तमाम बिहार के लोगों को अस्थिर कर दिया है और यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऑफर मिलने पर सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम जनता के साथ हैं. जनता के हित के लिए और दंगाइयों की सरकार को रोकने के लिए हम हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस मामले पर जदयू के बड़े नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि वह 8 अगस्‍त को पटना पहुंच रहे हैं. हाथ में टर्निंग पॉइंट्स किताब लिए रामप्रीत मंडल ने कहा कि हो सकता है कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ हो जाए.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है.इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनो गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी,कांग्रेस,हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं.आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है जिसमे तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post बिहार में सत्ता परिवर्तन का फाइनल राउंड, बीजेपी को छोड़ तेजस्वी के साथ जाएंगे CM नीतीश?, अगले 24 घंटे NDA के लिए भारी appeared first on Live Cities.