Month: August 2022

  • पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया

    लाइव सिटीज पटना: अक्षत सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को सावन उत्सव मनाया गया, जिसमें अक्षत परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार और मरीज के अभिभावकों ने हर्ष उत्साह के साथ भाग लिया. महिलाओं और लड़कियों ने नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. सावन उत्सव में लिबासों पर छाई हरियाली, आया सावन झूम के जैसे गीतों में हरे वस्त्र के परिधान में सुसज्जित महिलाएं और लड़कियां प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे को बधाई दे रही थीं.

    सावन के महीने में हरे रंग का भी बहुत महत्व होता है. सावन में महिलाए हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. श्रावण मास में शिव-पार्वती का पूजन बहुत फलदायी होता है. इसलिए सावन मास का बहुत मह‍त्व है. भगवान से प्रार्थना करने के लिए सावन या श्रावण महीने को चिह्नित करते हैं, जो हमेशा अपने अनुयायियों-भक्तों की सभी खतरों से रक्षा करते हैं और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान महिलाएं और लड़कियों ने रैंप वॉक किया. जिसमें सावन क्वीन नेहा कुमारी और सावन किंग नरेश कुमार सिंह का चयन किया गया. जज के रूप में मिस्टर शशांक, मिस्टर विकास, मिस्टर सतेंद्र शेट्टी शामिल थे.

    इस उत्सव को मनाने का यह उद्देश्य था कि रात-दिन एक करने वाले सभी हॉस्पिटल स्टाफ अपनी व्यस्त दिनचर्या को भूलकर खुशियों के कुछ पल को मिलकर साथ मनाए. इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य ने डॉक्टर अमूल्य सर को इस अवसर को प्रदान करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया. आजकल के भागम-भाग की जिंदगी में सभी लोगों में नकारात्मक विचार भर गए हैं. गीत संगीत का उद्देशय जीवन में आशावादी विचारों को लाना है. अस्पताल के कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यो के लिए धन्यावाद देना है. वो खुश रहेंगे तो मरीज खुश रहेंगे. स्टाफ और अच्छे से कार्य करेंगे.

    डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि सावन उत्सव महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण उत्सव है. जीवन को सुंदर बनाने को प्रेरित करता है. कष्ट सभी की जिंदगी में है पर जिंदगी को ख़ुशहाल बनाना जरूरी है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्यों में संजू, साधना, सीमा, ममता, गुड़िया, शोभा, नेहा, तमन्ना, आशा, नूतन, वहीदा, सुधा, सुमन, काजल, प्रीति और सोनी डॉक्टर टीपी, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर मिस्टर नरेश, अश्विनी, मुकुल, मुन्ना बबलू, संजीव, अरुण, मनीष, हरेस, ऋतिक, सनी, सरोज, इत्यादि ने भाग लिया.

    The post पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया appeared first on Live Cities.

  • जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना बहुत कम: एमओआईसी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : नवजात शिशुओं को किसी भी तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं सुरक्षित रखने के लिए सबसे ठोस एवं कारगर तरीका अपनाने के लिए जन्म के एक घंटा के अंदर स्तनपान कराना जरूरी  है। ताकि शिशुओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता रहे। शत प्रतिशत स्तनपान कराने के उद्देश्य से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान यूनिसेफ़, केयर इंडिया एवं जीपीएसवीएस द्वारा चलाया जा रहा  है। जिसके लिए राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ष स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसमें एक से लेकर सात अगस्त तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करते हुए जागरूकता फैलाई जा रही  है

    जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना बहुत कम: एमओआईसी

    प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद बरकतुल्लाह ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह तो वर्ष में एक बार मनाया जाता है लेकिन गर्भवती महिलाओं एवं अभिभावकों को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, जीएनएम एवं एएनएम द्वारा हर समय स्तनपान को लेकर जानकारी दी जाती है। जन्म के पहले घंटे में ही स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना लगभग 20 प्रतिशत कम हो जाती है। पहले छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना 11 से 15 गुना तक कम हो जाती है

    स्तनपान की भूमिका के प्रति सामुदायिक स्तर पर किया जाता है जागरूकता: अनिल पासवान

    रेफ़रल अस्पताल अमौर के अस्पताल प्रबंधक अनिल पासवान ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के अलावा भी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रसूता महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जाता है। ममता कार्यकर्ताओं को भी अस्पताल परिसर स्थित प्रसव केंद्र में गर्भवती महिलाओं को स्तनपान कराने की जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होती है। जन्म के एक घंटे के अंदर मां का पीला गाढ़ा दूध नवजात शिशुओं के लिए अमृत के समान है

    एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण: प्रफुल्ल

    जीपीएसवीएस (यूनिसेफ़) के जिला समन्वयक (पोषण) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि जिले के बैसा, बायसी एवं अमौर प्रखंड की आशा कार्यकर्ता, ममता एवं एएनएम को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि प्रसव के तुरंत बाद नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने से नवजात पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। शिशु की पोषाहारीय एवं मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए स्तनपान सर्वोत्तम साधन है। प्राचीन समय से ही मानव दूध की अनुपम पोषाहारीय गुणवत्ता को मान्यता दी जाती रही है। मां का दूध सुपाच्य एवं परिपाच्य होता है। मां के दूध में विद्यमान प्रोटीन अधिक विलेय होता है, जिसे शिशुओं द्वारा आसानी से पचाया तथा आत्मसात किया जा सकता है। इसी प्रकार मां के दूध में विद्यमान वसा और कैल्शियम को भी शिशुओं द्वारा आसानी से आत्मसात किया जा सकता है। 

  • प्रतिरोध मार्च में राजद महिला प्रकोष्ठ की रही भागेदारी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    आज महागठबंधन के द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रतिरोध मार्च में राजद एवं महागठबंधन के सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी निभाकर प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लेकर मार्च को सफल बनाया।राजद के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुशीला भारती के नेतृत्व में महिलाओं ने इन्द्रागांधी स्टेडियम से निकलकर आर॰ एन॰ साह॰ चौक तक मार्च में हिस्सा लिया

    इस अवसर पर राजद प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की पूर्व महासचिव पूनम देवी ने कहा कि महँगाई ,बेरोज़गारी ,किसानों एवं युवाओं की समस्याओं के लिए भाजपा के नेतृत्व में चल रहा एन॰ डी॰ ए॰ सरकार को दोषी क़रार दिया।महिलाओं एवं एससी /एसटी तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के ऊपर बढ़ते अत्याचार के लिए आर॰एस॰एस॰ एवं भाजपा की नीतियों को प्रतिरोध करने का आह्वान किया

    मार्च में प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की सचिव सपना गुप्ता ,राजद नेत्री नूतन देवी ,रेखा देवी ,राधा रानी ,रूबी देवी ,जयंती देवी आदि महिला नेत्री के नेतृत्व में सैकड़ों महागठबंधन की महिलाएँ शामिल हुई ।

  • न्यूज नालंदा – एतवारी बाजार में संजीवनी फार्मा की हुई शुरुआत, मिल रहा 20 प्रतिशत की छूट….. –

    राज – 7903735887 

    बिहारशरीफ के एतवारी बाजार मोहल्ला में रविवार को संजीवनी फार्मा की शुरुआत की गयी । फार्मा की शुरुआत नगर विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने संस्थान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए है कि शहरवासियों को इससे बहुत लाभ होगा । यहाँ दवाई समेत अन्य चीजों पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी ।लोग मुसिबत पड़ने पर ही दवा दुकान पर जाते है। अगर उन्हें अच्छी दवाईयों के साथ साथ उसपर छूट मिले तो इससे बढ़कर और क्या फायदा हो सकता है । इस प्रतिष्ठान के खुलने से शहरवासियों को आनेवाले दिनों में बहुत फायदा होगा ।

    इस मौके पर संचालक जवाहरलाल ने बताया कि शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर संजीवनी फार्मा का उद्घाटन किया गया है । एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की दवा और कॉस्मेटिक के सामान 20 प्रसेन्ट छूट के साथ दी जाएगी । उद्घाटन के मौके पर ऋषभ रंजन, राघव रंजन, आशुतोष रंजन, संजय कुमार, विजय कुमार, धनंजय कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।




    0

  • टोली में वार्ड छह में वार्ड सचिव का चुनाव निर्विरोध निशांत प्रवीण वार्ड सचिव घोषित

    पूर्णिया। वाजिद आलम

    डगरुआ थाना क्षेत्र के टोली पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर वार्ड क्षेत्र के ग्रामीणों की की बैठक रखी गई, जिसमे सभी निर्विरोध चुने गए

    वार्ड छह में वार्ड सदस्य मो. असलम कि अध्यक्ष में बैठक की गई एवं समस्ती से निर्विरोध महिला सचिव निशांत प्रवीण को निर्विरोध वार्ड सचिव चुन लिया गया। एवं तनुजा बेगम को सदस्य मनोरमा देवी जीविका सदस्य संजीत कुमार एसपी एसपी सदस्य पवन कुमार यादव सदस्य एवं फखरुद्दीन अंसारी को सदस्य के रूप में चयनित किया गया

    वही मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पंचायत शमशाद आलम एवं पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद विश्वास ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में वार्ड सचिव का चुनाव दो बार विवाद के कारण चुनाव नहीं हो पाया लेकिन रविवार को ग्रामीणों की संख्या 56 पाई गई। जिसके बाद सहमति से वार्ड सचिव पद के लिए निशांत प्रवीण को निर्विरोध विजय घोषित किया गया।मौके पर दर्जनों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • डॉ. शाहनवाज रिजवी बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    पूर्णिया के जाने माने सर्जन बायसी विधान सभा निवासी डॉ मो.शहनवाज रिजवी को प्रदेश जदयू  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार का प्रदेश महासचिव, मो.वसीम कमाली को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डगरूआ प्रखंड निवासी व पूर्व महानगर जिला अध्यक्षा पूर्णिया शगुफ्ता प्रवीण को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। सभी नेताओं का मनोनयन हेतु मो सलीम प्रवेज प्रदेश अध्यक्ष जदयू  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार सह पूर्व उप सभापति विधान परिषद् बिहार ने पत्र जारी किया है

    मो वसीम कमाली ने प्रदेश उपाध्यक्ष, डा मो शहनवाज रिजवी ने प्रदेश महासचिव एवं शगुफ्ता प्रवीण ने प्रदेश सचिव बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू सह सासंद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू ससंदीय बोर्ड सह विधान परिषद् बिहार  उपेन्द्र  कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव जदयू सह विधान परिषद् बिहार मो आफाक अहमद खान साहब, वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाईटेड उमेश सिंह कुशवाहा

    बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाईटेड  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार सह पूर्व उपसभापति  विधान परिषद् बिहार मो सलीम प्रवेज साहब, लेशी सिंह मंत्री बिहार सरकार, बीमा भारती जी पूर्व मंत्री बिहार सरकार, पूर्णिया सासंद संतोष कुशवाहा को मुबारकबाद और शुक्रिया अदा किया है।वहीं सभी नेताओं को दर्जनों जदयू कार्यकताओं ने मुबारकबाद दी है और कहा कि उनके मनोनयन पर पार्टी मजबूत होगी।

  • न्यूज नालंदा – टाउन हॉल में आयोजित सावन महोत्सव में बच्चों ने बांधा शमा ….. –

    आशीष – 7903735887 

    बिहारशरीफ टाउन हॉल में रविवार को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन मौके पर मॉर्डन स्कूल के नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक गायन व नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ईं. सुनील कुमार व मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार व अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस मौके पर इं. सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ने का मौका मिलता है।

    कार्यक्रम में मंच-संचालन से लेकर एंकरिंग तक ब नूतन कुमारी, वंदना कुमारी, पलक कुमारी, खुशी कुमारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत देवा श्री गणेशा देवा गीत पर नृत्य पेश कर शमा बांध दिया | मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ,धंनजय देव , संजय कुशवाहा , मॉडर्न स्कूल के संरक्षक रंजीत कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार, पंकज कुमार, प्रियंका प्रसाद, पवन कुमार, अनिल, राजवीर, मनीष पांडेय, राहुल, जयराम प्रकाश, श्रवण, अनिता, पिंकी व अन्य ने सहयोग किया।




    0

  • न्यूज नालंदा – सुल्तानपुर में निकाली कलश शोभा यात्रा ….. –

    प्रदीप – 7903735887 

    रहुई प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर में 24 घंटे के अखंड-कीर्तन का समापन रविवार को की गई। अखंड-कीर्तन शुरू होने से पहले 301 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर से निकाली गई। थाना के पास तालाब से कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची। आयोजकों ने बताया कि अखंड कीर्तन के दौरान पुरानी परंपरा के अनुसार पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला । चार कीर्तन मंडली शामिल हुईं। सभी कीर्तन मंडली के लिए फलाहार की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। पारस ठाकुर, रंजीत कुमार, बिलास बिंद, मुनेश्वर चौधरी, संजय प्रसाद, जनार्दन पंडित, संटू मुखिया, कमलेश कुमार, मसुदन रविदास व अन्य शामिल थे।

     




    4

  • न्यूज नालंदा – इंद्रदेव को खुश करने के लिए सलेमपुर में किया अखंड कीर्तन ….. –

    राज – 7903735887 

    बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं। खेती बाड़ी प्रभावित हो रही है। किसान दिन रात फसल को बचाने में लगे हैं। इससे मुक्ति व इंद्रदेव को खुश करने के लिए बिहारशरीफ के सलेमपुर में लोगों ने अखंड कीर्तन किया। इसमें आसपास के दर्जनों मोहल्लों के लोग शामिल हुए।

    इसमें सैकड़ों किसानभी शामिल हुए। लोगों ने इंद्र भगवान को खुश करने के लिए 24 घंटे तक लगातार हवन पूजन किया। गांव के ही देवी मंदिर के बाहर लोगों ने पूजा-पाठ किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि अच्छी फसल, आपसी तालमेल और शांति-व्यवस्था बना रहे इसे लेकर हर साल देवी मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है। इस साल कृषि कार्यों के लिए अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। खेतों में धान के बिचड़े और मकई समेत अन्य फसलें मुरझाने लगी है। हवन पूजन कर लोगों ने भगवान इंद्र से अच्छी बारिश करने की प्रार्थना की है।




    3

  • विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल का धरना प्रदर्शन 25 को

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल आगामी 25 अगस्त को अपनी माँगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर गुलाबबाग जीरो माइल स्थित आईटीआई कॉलेज के परिसर में जिला के सभी मानव बल प्रगतिशील विद्युत कर्मी  संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई

      इस बाबत में बताया गया कि उनका मुख्य मांग है कि उन्हें भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान 18000 से ₹21000 दिया जाए ईएसआई के तहत जो रुपया उनके मासिक वेतन से काटा जाता है उसके एवज में उन्हें कार्ड मुहैया कराया जाए ताकि उनके एवं उनके परिवार के लोगों का इलाज हो सके

    वही एग्रीमेंट के तहत जो सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए वह सुविधाएं नहीं मिल रही है और उनके का शोषण किया जा रहा है। सरकार और विभाग यह तय करें कि मानव बल किसके आदेश पर और किसके लिए काम करती है। इन्ही सब मांगों को लेकर विधुत विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।