Month: August 2022

  • मोकामा उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, बीजेपी का बड़ा दावा, गणित भी समझाया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक पिता के पुत्र हैं वो भी समझ रहे हैं कि बिहार में कौन-कौन नेता घात लगाए बैठा है. जीवेश मिश्रा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव होने दीजिए. इसके बाद देखिएगा तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

    सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के दावेदारी पर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनके सहयोगी यही चाहते हैं कि नीतीश कुमार कुमार अभी लोटा कटोरा लेकर देश में निकल जाए अपने को प्रधानमंत्री बनाने के लिए और उनके पार्टी के कुछ लोग भी ऐसा ही चाह रहे हैं. जैसे उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम मंत्री नहीं मुख्यमंत्री पद के काबिल हैं. जीवेश मिश्रा ने कहा कि राजद की मंशा होना स्वाभाविक भी है. कायदे से देखा जाए तो बहुमत के करीब हैं. 115 विधायकों के साथ तेजस्वी यादव इस सरकार को समर्थन दे रहे हैं. चार विधायक यदि जीतन राम मांझी का ले लिया जाए तो 119 होता है. एक सुमित सिंह 120 होता है. कायदे से 120 के आंकड़े पर खड़े हैं. जरा मोकामा का चुनाव हो जाने दीजिए उसके बाद हो ना हो तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री हो जाए वह बहुमत से महज दो सीट पीछे हैं.

    इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी कहा है कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बन जाएंगे. उनका कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव भी है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. अगर ये दो सीट आरजेडी के खाते में आ जाता है तो वह बहुमत के करीब पहुंच जाएंगे.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post मोकामा उपचुनाव के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, बीजेपी का बड़ा दावा, गणित भी समझाया appeared first on Live Cities.

  • साठवणूक केलेला कांदा सडतोय; कांद्याची शेती करायची की नाही ? कांदा उत्पादक शेतकरी हवालदिल

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : महाराष्ट्रात गेल्या पाच महिन्यांपासून कांद्याला रास्त भाव मिळत नाहीये . दर घसरल्याने शेतकरी अडचणीत आला आहे. कांदा उत्पादकांना आश्रू अनावर झाले आहेत. गतवर्षी पाऊस आणि पुरामुळे शेतकरी उद्ध्वस्त झाला होता आणि यंदा मंडईची व्यवस्था. अनेक समस्यांमुळे शेतकऱ्यांना खर्चापेक्षा कमी दराने कांदा विकावा लागत आहे. कांद्याचा उत्पादन खर्च 15 रुपये प्रतिकिलोपेक्षा जास्त येत आहे, तर त्यांना सरासरी 1 ते 8 रुपयेच भाव मिळत आहे.

    उत्पादन खर्चही मिळेना

    उत्पादन खर्चही न मिळाल्याने कांदा शेतकऱ्यांना रडवत आहे. यंदा केवळ कांद्याचेच नाही तर इतर भाज्यांचेही दर वाढले आहेत. यावेळी शेतमालाला बाजारभाव मिळत नाही. त्याचबरोबर काही जिल्ह्यांमध्ये शेतकऱ्यांना स्वस्त दरात टोमॅटो विकावा लागत आहे. अशीच परिस्थिती राहिल्यास आता कांद्याची लागवड करणार नसल्याचे त्यांचे म्हणणे आहे.

    काय आहे शेतकऱ्यांचे म्हणणे ?

    नाशिकचे शेतकरी गणेश पाटील सांगतात की, त्यांनी उन्हाळ कांद्याची साठवणूक केली होती की काही महिन्यांनी त्यांना चांगला भाव मिळेल. मग बाजारात विक्री. परंतु, पावसामुळे साठवलेला कांदा सडत आहे. त्यामुळे शेतकऱ्यांना कमी भावात कांदा विकावा लागत आहे. मात्र, आता काही जिल्ह्यांमध्ये कांद्याच्या दरात किंचित सुधारणा होत आहे. मात्र अद्यापही शेतकऱ्यांना योग्य भाव मिळण्याची प्रतीक्षा आहे.

    शेतकऱ्यांची अडचण असेल तर त्यावर बोलले पाहिजे. एक तर कांद्याला योग्य भाव मिळत नाही आणि दुसरे म्हणजे साठवलेला कांदा आता सडत आहे. यामुळे आमचे लाखोंचे नुकसान होत आहे. दीर्घकाळ साठवलेल्या कांद्यावरही किडींचा परिणाम दिसून येत असल्याचे शेतकऱ्याने सांगितले.

    राज्यातील कांदा बाजारभाव

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    30/08/2022
    मुंबई – कांदा बटाटा मार्केट क्विंटल 9172 900 1500 1200
    कराड हालवा क्विंटल 126 200 1400 1400
    पुणे लोकल क्विंटल 8706 500 1500 1000
    पुणे- खडकी लोकल क्विंटल 11 1200 1400 1300
    पुणे -पिंपरी लोकल क्विंटल 1 600 600 600
    पुणे-मोशी लोकल क्विंटल 206 500 1200 850
    येवला -आंदरसूल उन्हाळी क्विंटल 7000 200 1230 950
    लासलगाव उन्हाळी क्विंटल 18000 500 1441 1150
    मनमाड उन्हाळी क्विंटल 4000 300 1107 950
    29/08/2022
    कोल्हापूर क्विंटल 2795 500 1600 1000
    औरंगाबाद क्विंटल 1491 300 1200 750
    मुंबई – कांदा बटाटा मार्केट क्विंटल 14142 800 1500 1150
    श्रीगोंदा क्विंटल 323 1000 1550 1300
    सातारा क्विंटल 140 1000 1400 1200
    मंगळवेढा क्विंटल 147 250 1620 1260
    जुन्नर – नारायणगाव चिंचवड क्विंटल 57 200 1350 700
    कराड हालवा क्विंटल 99 500 1400 1400
    धुळे लाल क्विंटल 270 200 1200 800
    जळगाव लाल क्विंटल 575 350 1000 700
    नागपूर लाल क्विंटल 1000 1000 1500 1375
    साक्री लाल क्विंटल 34650 400 1175 850
    अमरावती- फळ आणि भाजीपाला लोकल क्विंटल 408 100 1000 550
    सांगली -फळे भाजीपाला लोकल क्विंटल 2686 500 1400 950
    पुणे लोकल क्विंटल 7448 600 1500 1050
    पुणे- खडकी लोकल क्विंटल 20 1200 1300 1250
    पुणे -पिंपरी लोकल क्विंटल 2 1100 1100 1100
    पुणे-मांजरी लोकल क्विंटल 99 1100 1700 1500
    पुणे-मोशी लोकल क्विंटल 354 400 1200 800
    कामठी लोकल क्विंटल 14 1000 1600 1400
    संगमनेर नं. १ क्विंटल 3756 1200 1501 1350
    शेवगाव नं. १ क्विंटल 2406 1200 1500 1500
    कल्याण नं. १ क्विंटल 3 1000 1400 1200
    संगमनेर नं. २ क्विंटल 2253 900 1200 1050
    शेवगाव नं. २ क्विंटल 1365 900 1100 900
    संगमनेर नं. ३ क्विंटल 1096 500 900 700
    शेवगाव नं. ३ क्विंटल 960 200 800 800
    नागपूर पांढरा क्विंटल 1000 1000 1500 1375
    येवला उन्हाळी क्विंटल 17246 300 1315 950
    येवला -आंदरसूल उन्हाळी क्विंटल 9785 200 1167 950
    नाशिक उन्हाळी क्विंटल 4371 300 1200 1000
    लासलगाव उन्हाळी क्विंटल 26446 500 1400 1130
    लासलगाव – निफाड उन्हाळी क्विंटल 5850 400 1200 1050
    लासलगाव – विंचूर उन्हाळी क्विंटल 21080 500 1431 1100
    मालेगाव-मुंगसे उन्हाळी क्विंटल 15000 300 1200 1050
    सिन्नर उन्हाळी क्विंटल 3579 100 1140 900
    सिन्नर- नांदूर शिंगोटे उन्हाळी क्विंटल 14675 150 1451 1050
    सिन्नर – नायगाव उन्हाळी क्विंटल 1500 200 1150 1050
    सिन्नर – पांढूरली उन्हाळी क्विंटल 971 100 1351 951
    सिन्नर – वडांगळी उन्हाळी क्विंटल 490 300 1280 1000
    राहूरी -वांबोरी उन्हाळी क्विंटल 12067 100 1600 900
    चाळीसगाव उन्हाळी क्विंटल 3900 200 1177 890
    चांदवड उन्हाळी क्विंटल 4200 500 1353 1050
    मनमाड उन्हाळी क्विंटल 7927 300 1305 1050
    लोणंद उन्हाळी क्विंटल 113 350 1400 1050
    सटाणा उन्हाळी क्विंटल 19210 225 1475 1100
    पिंपळगाव बसवंत उन्हाळी क्विंटल 29024 300 1740 1200
    पिंपळगाव(ब) – सायखेडा उन्हाळी क्विंटल 10445 400 1311 950
    दिंडोरी उन्हाळी क्विंटल 71 860 1155 1070
    वैजापूर उन्हाळी क्विंटल 6097 300 1400 1000
    देवळा उन्हाळी क्विंटल 11050 150 1285 1100
    राहता उन्हाळी क्विंटल 465 371 1260 900
    नामपूर उन्हाळी क्विंटल 18600 200 1365 1100
    नामपूर- करंजाड उन्हाळी क्विंटल 9602 200 1160 950

     

  • जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, जहानाबाद: नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक के सिर में तीन गोली मारी और घटना के बाद फरार हो गए. मृतक की पहचान श्याम नगर मोहल्ला निवासी विपिन शर्मा (30 वर्ष) के रूप में की गई है. युवक जमीन कारोबारी बताया जाता है. जमीन विवाद में ही उसकी हत्या की बात कही जा रही है.  

    स्थानीय लोगों ने बताया कि शख्स घायल अवस्था में रास्ते में गिरा था. उसने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के सिर बदमाशों ने तीन गोली मारी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के संबंध में मृतक विपिन शर्मी की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि जमीन को लेकर बहुत लोगों से विवाद चल रहा था. सोमवार की शाम बाजार से घर लौटने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

    घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय और नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की तफ्तीश की. बताया जाता है कि मृतक विपिन शर्मा विवादित जमीन खरीद बिक्री का कार्य करता था. आपसी रंजिश में हत्या की गई है.

    The post जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • असे करा कपाशीवरील रसशोषक किडींचे व्यवस्थापन

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रानो, मागच्या काही दिवसांपासून कापूस बाजारात चांगलीच तेजी आहे. त्यामुळे अनेक शेतकऱ्यांचा कल हा कापूस लागवडीकडे आहे. यंदाच्या खरिपातही कापूस लागवडीला प्राधान्य दिले जाते आहे. मात्र हवामान बदलामुळे कापसावर कीड आणि रोगांचा प्रादुर्भाव होतो. त्यामुळे उत्पन्नात घट येते. आजच्या लेखात आपण कपाशीवरील रसशोषक किडींचे व्यवस्थापन कसे करावे याची माहिती घेऊया…

    १) पांढरी माशी :

    प्रौढ माशी आकाराने लहान शरीरावर पिवळसर झाक असून पंख पांढरे असतात. डोक्यावर दोन तांबडे ठिपके असतात. प्रौढ व पिल्ले पानाच्या खालील बाजूला राहून रस शोषतात. अशी पाने कोमेजतात. अधिक प्रादुर्भावामध्ये पाने लालसर ठिसूळ होऊन शेवटी वाळतात. पिल्लांच्या शरीरातून स्रवणाऱ्या गोड चिकट द्रवामुळे पानावर काळी बुरशी वाढते. तसेच पांढरी माशी रोगाचा प्रसार करते. या किडीचा प्रादुर्भाव कोरडवाहू कपाशीवर सप्टेंबर महिन्यापासून सुरू होतो. नोव्हेंबर महिन्यात अधिक प्रादुर्भाव दिसून येतो.

    २) मावा :

    ही कीड रंगाने पिवळसर किंवा फिकट हिरवी आणि आकाराने अंडाकृती असते. मावा व त्याची पिल्ले पानाच्या खालच्या बाजूने आणि कोवळ्या शेंड्यावर समुहाने राहून रस शोषतात. अशी पाने निस्तेज होऊन आक्रसतात, खालील बाजूला मुरगळलेली दिसतात. त्यामुळे झाडाची वाढ खुंटते. मावा किडीच्या शरीरातून स्रवणाऱ्या गोड चिकट द्रवामुळे पाने चिकट बनतात. कालांतराने त्यावर काळी बुरशी वाढून, पानाच्या अन्न निर्मिती प्रक्रियेत अडथळा निर्माण होतात.

    ३)तुडतुडे :

    प्रौढ व पिल्ले फिकट हिरवे, पाचरी प्रमाणे असतात. समोरच्या पंखावर एक काळा ठिपका असतो. तुडतुड्यांच्या पिल्लांना पंख नसतात. तुडतुड्यांचे एक वैशिष्ट्य म्हणजे ते तिरके चालत चटकन उडी मारतात. प्रौढ व पिल्ले पानाच्या खालील बाजूला राहून रस शोषतात. त्यामुळे पाने प्रथम बाजूने पिवळसर होऊन नंतर तपकिरी होतात. अधिक प्रादुर्भावामध्ये संपूर्ण पाने लाल तांबडी, त्यांच्या कडा मुरगळलेली दिसतात. परिणामी झाडांची वाढ खुंटते. अशा झाडांना पाते, फुले आणि बोंडे कमी प्रमाणात लागतात.

    आर्थिक नुकसान पातळी :

    – १० मावा प्रति पान,

    – ८ ते १० प्रौढ पांढरी माशी किंवा २० पिल्ले प्रति पान,

    – २ ते ३ तुडतुडे प्रति पान

    आढळून आल्यानंतर रासायनिक कीटकनाशकाचा वापर करावा. त्यापूर्वी एकात्मिक नियंत्रण पद्धतीचा अवलंब करत राहावा.

    कसे करावे व्यवस्थापन ?

    -वेळोवेळी प्रादुर्भावग्रस्त फांद्या, पाने व इतर पालापाचोळा जमा करून नष्ट करावा.

    -खुरपणी, कोळपणी करून पीक ताणविरहित ठेवावे.

    -माती परिक्षणानुसार नत्र खतांचा योग्य प्रमाणात वापर करावा. त्यामुळे कपाशीची अनावश्यक कायिक वाढ होणार नाही. अशा पिकावर कीड कमी प्रमाणात राहील.

    -निसर्गतः रसशोषक किडीवर उपजीविका करणारे मित्र कीटक उदा. ढालकीटक, सिरफिड माशी, क्रायसोपा, ॲनसियस असे परोपजीवी कीटक आढळून आल्यास रासायनिक कीटकनाशकांचा वापर टाळावा. मित्र किटकांचे संवर्धन होईल.

    – पांढरी माशीच्या नियंत्रणासाठी पिवळे चिकट सापळे लावावेत.

    -पीक वाढीच्या सुरुवातीपासून निंबोळी अर्क (५ टक्के) किंवा ॲझाडिरॅक्टीन (१००० पीपीएम) २ ते ३ मि.लि. प्रति लिटर या प्रमाणे प्रतिबंधात्मक फवारणी करावी.

    -किडींनी आर्थिक नुकसानीची पातळी ओलांडल्यास खालील पैकी कोणत्याही एका रासायनिक कीटकनाशकाची फवारणी करावी. (प्रमाण ः प्रति लिटर पाणी)

    फ्लोनिकॅमिड (५० टक्के डब्ल्यूजी) ०.३ ग्रॅम किंवा

    थायामेथोक्झाम (२५ टक्के डब्ल्यूजी) ०.२ ग्रॅम किंवा

    ब्युप्रोफेजीन (२५ टक्के एससी) २ मिलि किंवा

    फिप्रोनील (५ टक्के एससी) ३ मिलि किंवा

    डायफेन्थुरॉन (५० टक्के डब्ल्युपी) १.२ ग्रॅम किंवा

    ॲसीफेट (५० टक्के) अधिक इमिडाक्लोप्रीड (१.८ एसपी) (संयुक्त कीटकनाशक) २ ग्रॅम

    विशेषतः फूल किडीच्या व्यवस्थापनाकरिता,

    फिप्रोनिल (५ टक्के एससी) ३ मिलि किंवा स्पिनेटोरम (११.७ टक्के एससी) ०.८४ मिलि

    टीप : फवारणीसाठी शुद्ध पाणी वापरावे.

    शेतात कीटकनाशकांचे द्रावण तयार करताना व फवारणी करताना चष्मा, हातमोजे व तोंडावर मास्कचा वापर करावा.

    फवारणीसाठीच्या मात्रा हाय व्हॉल्यूम पंपासाठीच्या आहेत.

    संपर्क – ०२४५२-२२८२३५

    (कीटकशास्त्र विभाग, वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषी विद्यापीठ, परभणी.)

  • जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा

    लाइव सिटीज, पटना: राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्‍त को बिहार की राजधानी पटना में खिलाड़ियों को सम्‍मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने खेलकूद के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान-2022 के मौके पर बिहार के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि वह भी कभी स्‍पोर्ट्समैन हुआ करते थे. उस दौरान वह फिट भी थे, लेकिन शादी के बाद वह मोटे हो गए हैं. तेजस्‍वी ने रचेल उर्फ राजश्री के संग वैवाहिक बंधन में बंधे हैं. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान समारोह के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से 211 खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया गया.

    पटना में खेल सम्मान समारोह में तेजस्वी जब संबोधन करने पहुंचे तो उन्होंने मंच से भाषण की शुरुआत में ही कहा कि वह भी एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए यहां आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. जब वह खेलते थे तब भी उन्हें मलाल रहता था कि बिहार में क्रिकेट का कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो रहा, बिहार क्रिकेट से लोग सामने नहीं निकलकर नहीं आ रहे हैं, जबकि टैलेंट भरपूर है. ऐसे में अब जब वह सरकार में हैं तो उनका प्रयास है कि बिहार में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का पूरा मौका मिले और उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर भी मिले. इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार खेल प्राधिकरण का नारा है कि ‘खेल रहा है बिहार जीत रहा है बिहार’ तो उन्होंने भी 2024 के लिए नारा दिया है ‘करे के बा, लड़े के बा और जीते के बा..’ तेजस्वी ने खिलाड़ियों सो कहा कि आप लोग खेल में जीत हार की चिंता मत किजीए, एक दम खुले दिमाग से खेलिए और अपना बेस्ट देने की कोशिश किजीए, तभी आप सफल होंगे. जीत हार के बारे में मत सोचीये. बिहार के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल ला रहे हैं.

    The post जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा appeared first on Live Cities.

  • चर्चित चिकित्सक डा. जगदेव के निधन से हिलसा में शोक की लहर !

    प्रख्यात चिकित्सक सह सेवा निवृत्त सिविल सर्जन डा. जगदेव प्रसाद के निधन से शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है . सोमवार की शाम कई दिनों से बीमार चल रहे 87 वर्षीय डा. जगदेव ने अपने पटेल नगर हिलसा स्थित निवास पर अंतिम साँस ली . खबर फैलते ही समाजसेवियों, चिकित्सकों समेत कई शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा और लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की . इस मौक़े पर समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि डा. जगदेव प्रसाद न केवल एक चिकित्सक थे बल्कि ग़रीब गुरबो के लिए भगवान के समान थे . हमेशा पीड़ित मानव की सेवा में जुटे रहने के कारण वे सबों के दुलारे थे. वर्ष 2012 -13 में उन्होंने आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहकर पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया तथा राज्य भर में हिलसा का गौरव बढ़ाया . कई तरह के सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर आजीवन जन कल्याण में लगे रहे . आज वे हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका उच्च विचार सदा हिलसावासियों को प्रेरित करते रहेगा . शोक प्रकट करने वालों में समाजसेवी डा. मानव के अलावे डा. बिनोद कुमार चौधरी, डा. धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, ई.पप्पू कुमार,सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, आलोक कुमार, शैलेश कुमार, अभिजीत कुमार, बीणा कुमारी, प्रवेश कुमार प्रदीप, सुजीत कुमार, डा. अशोक कुमार, रंज़ीत कुमार, कमला प्रसाद,डा. अनुज कुमार, डा. रविंद्र कुमार सिन्हा, मनीष कुमार, रामाधीन प्रसाद, मधुसूदन कुमार, अवधेश रावत समेत कई लोग शामिल थे

  • नेपाली रुपया के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

    अररिया/अजय प्रसाद

    जोगबनी: भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा जोगबनी से जा रहे एक व्यक्ति को सीमा से सटे नेपाल के रानी पुलिस ने बेरियर संख्या 02 के समीप 04 लाख 51 हजार 900 नेपाली रुपया के साथ गिरफ्तार किया है

    मिली जानकारी अनुसार रानी बेरियर संख्या 02 के समीप एक 64 वर्षीय कर्ण बहादुर राई जोगबनी से रुपया लेकर जा रहा था जिसको तलाशी लेने के क्रम में बरामद किया गया है। रानी पुलिस ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति से बरमादागी रुपया का किसी प्रकार की जानकारी नहीं देने के कारण रुक्का हुंडी कारोबारी की आशंका पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक अनुसंधान के लिए राजस्व कार्यालय इटहरी को सुपुर्द कर दिया गया है।

  • अररिया में गैंगरेप पूर्णिया में मौजूद ड्राइवर बना आरोपी, परिजन न्याय की गुहार लगाई

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार वाहन चालक को जेल भेजें जाने को लेकर परिजन ने चालक को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।वाहन चलाकर अपने परिवार का गुजारा करनेवाले सदर थाना क्षेत्र के रामबाग ललछौनी निवासी जगन्नाथ सिंह पर अररिया में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। परिजन ने पुलिस पर बिना छानबीन किये संदेह के आधार पर बोलेरो पिकअप ड्राइवर जगन्नाथ को आरोपी बनाकर जेल भेज देने का भी आरोप लगाया है

     

    परिजन ने बताया कि जिस दिन 19 अगस्त को रात 11 बजे घटना घटी है, उस दिन वाहन चालक जगन्नाथ अपने घर में मौजूद था। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में इसकी तस्वीर भी कैद है। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन 20 अगस्त को दो आरोपी मोहम्मद औरंगजेब मोहम्मद कपिल के साथ चाय दुकान पर चाय पी रहे ड्राइवर जगन्नाथ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता के पिता द्वारा फुलकाहा थाने में दिये गये आवेदन के मुताबिक बताया जा रहा है कि अररिया जिले के परवाहा फारबिसगंज एस एच रामपुर पथ के पास मनचलों ने नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा पंचायत निवासी महादलित सुरेंद्र पासवान की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया

    वाहन चालक जगन्नाथ की पत्नी और पुत्र पुलिस पर बिना किसी जांच के केस में फंसाने का आरोप लगाया है। पत्नी ने कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं उन्हें जबरन केस में फंसाया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी और अररिया के एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इसके साथ साथ मंत्री लेसी सिंह, आईजी, सीएम और पीएम को भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजा गया है। दस दिन गुजर जाने के बाद परिजन कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

  • Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं, इससे राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कोसी-सीमांचल के बाद अब उत्तर बिहार में नदियों गंगा, महानंदा, बागमती, गंडक, कोसी जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंद वाले इलाकों में कटाव हो रहा है. पटना में गंगा प्रमुख घाटों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है. मानसून पूरे बिहार में सक्रिय है जिससे बारिश लगातार अब जारी रह सकती है. उधर पश्चिम बंगाल में गंगा पर बने फरक्का बराज के 63 गेट खोल दिये गये हैं जिससे करीब 15 से 17 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है. बिहार में त्राहिमाम का संकेत है.

    बिहार में अचानक एकबार फिर से बाढ़ का संकट गहराता दिख रहा है. बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेटों को पूरी तरह खोल दिया गया है. पटना में गंगा उफान पर है. लगभग सभी प्रमुख घाटों पर पानी लाल निशान से उपर है. गंगा किनारे के क्षेत्रों के लिए अफसरों को अलर्ट किया गया है. एक तरफ जहां लगातार बारिश शुरू हो गयी है वहीं यूपी और नेपाल की बारिश ने बिहार की चिंता और बढ़ायी है. अगर पटना में गंगा का जलस्तर कुछ सेंटीमीटर और बढ़ा तो जिले में भी बाढ़ से तबाही मचेगी.

    बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर तीन फुट तक पानी चढ़ गया है. कर्मनाशा नदी के बढ़े जलस्तर से गांव में पानी घुस चुका है.बेगूसराय में भी मकान-दुकानों में गंगा का पानी घुस गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है. लोग पलायन करने लगे हैं. गोपालगंज में करीब 4 दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है.

    The post Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये appeared first on Live Cities.