Month: August 2022

  • बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. प्रदेश में बारिश होगी लेकिन कहीं भी तेज या भारी बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है. हालांकि राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश के संकेत हैं. वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई है. उत्तर बिहार में हल्की मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है तो दक्षिण बिहार में बहुत हल्की वर्षा होने के आसार हैं. कई जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.

    बता दें कि बिहार में इस बार मॉनसून गजब की आंख मिचौली खेल रहा है. कभी ऐसा लग रहा है कि झमाझम बारिश का दौर रुकेगा नहीं तो कभी अचानक से गर्मी सारे इरादों पर पानी फेर दे रही है. मॉनसून की इस आंखमिचौली से बिहार के किसान बेहाल हो चुके हैं.

    मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 2.4 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.

    The post बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें appeared first on Live Cities.

  • गया एयरपोर्ट पर लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के आगमन पर जिला किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान के नेतृत्व में अंग वस्त्र देकर स्वागत किया

    इस मौके पर  प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह एवं प्रदेश सचिव श्रीमती रीता गहलोत गया जिला पूर्व सांसद प्रत्याशी सवान कुमार गया जिला मीडिया प्रभारी कुमार गौरव जी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके गया जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष मितलेश पासवान ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आगमन पर आज सैकड़ो कार्यकर्तागण ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया है। आज हमारे नेता  एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत गया पहुँचे है।

  • जदयू से इस्तीफा देकर नीतीश-ललन पर यूं बिफरे आरसीपी, बोले-दिल्ली से गांव भेजवा दिया !

    नालंदा दर्पण डेस्क। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा की घोषणा करते हुए कई बार कहा कि जदयू डूबती नैया है।

    उन्होंने नाम लिये बगैर वे सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और कहा कि सात जनम में भी वे पीएम नहीं बनेंगे।जबकि, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के विरुद्ध गरजते हुए कहा कि आज पार्टी नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं बची है।

    जदयू से नाता तोड़ने के बाद अब किस पार्टी का दामन थामेंगे, के जवाब में कहा कि कार्यकर्ताओं से सलाह लेने के बाद नई राजनीतिक दिशा तय करूंगा। बीजेपी से नजदीकी के सवाल पर कहा कि वे (नीतीश कुमार) भी भाजपा की मेहरबानी से ही सीएम बने हुए हैं। बाजपेयी सरकार में मंत्री से लेकर सीएम बनने तक में बीजेपी की कृपा रही है।

    अकूत संपत्ति अरजने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैंने एक ईंच भी जमीन नहीं खरीदी है। मेरा चैलेंज है कि वैसे किसी व्यक्ति को खड़ा किया जाये, जो यह कह दे कि उसने हमें फूटी कौड़ी दी है। यूपी में नौकरी से लेकर सीएम के साथ व मंत्री बनने तक के सफर की कोई भी जांच करा ले। जहां तक जमीन का सवाल है, वह मेरी बेटियों की है। वे दोनों मेरी डिपेंडेंट नहीं हैं। इस कारण चुनावी शपथपत्र में उन संपत्तियों का हमने जिक्र नहीं किया है।

    मेरे रिटायर शिक्षक पिता ने पुश्तैनी संपत्ति पोतियों के नाम कर दी थी। उन जमीनों का वे दोनों इनकम टैक्स रिटर्न भी भरती हैं। बिना नाम लिये ललन सिंह पर बरसते हुए कहा कि ईर्ष्या, डाह व जलन इस कदर बढ़ गयी कि हमसे खुन्नस निकालने के बदले मेरी बेटियों व पत्नी को भी लपेटे में लिया। यह किस तरह की छिछोरी राजनीति है। जिस वक्त जमीन खरीदी गयी थी, उसकी कीमत 900 रुपये कट्ठा थी।

    पार्टी का इंवेस्टिगेशन विंग अगर आरोप लगा रहा है, तो सिद्ध भी करे। हमें भेजे गये पत्र में पूर्व मंत्री से संबोधित किया गया है। क्या पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखने में शर्म आ रही थी। सीएम पर बरसते हुए कहा कि हमें दिल्ली से गांव भेजवा दिया। अब किस हद तक हमें गिराने का प्रयास करेंगे।

    उन्होंने कहा कि मैं सवा साल से ‘जदयू राजनीति की मार झेल रहा हूं। मैंने जहां भी काम किया, पूरी गरिमा के साथ रहा हूं। मेरी ईमानदारी पर बट्टा लगाने वाले खुद की पराह करें। अब पार्टी में जालसाज व साजिशकर्ताओं की भरमार है। वे लोग (पार्टी के उनके विरोधी) काफी दिनों से खिचड़ी पका रहे थे और मैं उन्हें कांटे की तरह चूभ रहा था। मेरा मनोबल अब भी पहले की तरह है। क्योंकि, मैं चोर नहीं हूं।

    उन्होंने कहा कि मैं किसी (नीतीश कुमार) की कृपा से यहां तक नहीं पहुंचा। हमने मेहनत की बदौलत ही सब कुछ पाया है। मैं रूढ़ अंक जैसा हूं। कभी टूटूंगा नहीं। सीएम महज 4-5 लोगों से घिरे रहते हैं। मैं उनका उत्तराधिकारी न कभी था और न ही कभी बनने की इच्छा रखता हूं।

  • नहीं रहे बांग्लादेश निवासी बौद्ध चीनी मंदिर के प्रमुख डॉ. यू. पनियालिंकारा

    राजगीर (नालंदा दर्पण)। चाइनीज बाबा के नाम से मशहूर बौद्ध चीनी मंदिर के प्रमुख डा. यू. पनियालिंकारा का 77 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया।

    डॉ. यू. पनियालिंकारा नव नालंदा महाविहार के छात्र रहे हैं। वे 80 के दशक में बांग्लादेश से शिक्षा ग्रहण करने नालंदा आये थे। अपने गुरु डा. यू जागरा अभीबंश (तत्कालीन महाविहार के प्रोफेसर) की प्रेरणा ने उन्हें नालंदा का ही निवासी बना दिया। जबकि चाइनिज बाबा के नाम से प्रसिद्ध डा. पनियालिंकारा बांग्लादेश के निवासी थे।

    वे बांग्लादेश के बोरिसर जिले से 1983 में नालंदा आये थे। उनका मूल जन्म स्थान एमटोली थाना क्षेत्र के वरगुना गांव है। 1985 में इन्होंने पालि भाषा से आचार्य किया। उस समय नव नालंदा महाविहार दरभंगा के कामेश्वर सिंह विवि से संबद्ध था।

    उसी समय उनके गुरु डा. जागरा ने उन्हें नालंदा में बने चीनी बौद्ध मंदिर से जुड़ने की प्रेरणा दी। उनका धार्मिक क्षेत्र के अलावा शिक्षा एवं सामाजिक सेवा से गहरा लगाव था। वे 10 वर्षों से महाबोधि महाविद्यालय नालंदा के शाशि निकाय के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे।

  • नशे में धुत टोटो चालक ने पुल में मारी टक्कर, उत्पाद विभाग के 2 पुलिसकर्मी सहित 3 जख्मी

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के समीप शनिवार की शाम नशे में धुत टोटो चालक ने भागने के फिराक में पुल में टक्कर मार दी। जिससे उसपर सवार उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी सहित टोटो चालक घायल हो गए।

    घायलों की पहचान सैप जवान जनार्दन सिंह, आरक्षी शिवेंद्र कुमार एवं टोटो चालक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कथौली गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।

    घटना के संबंध में उत्पाद दरोगा प्रिया कुमारी के अनुसार गौढ़ापर गांव के समीप टोटो चालक नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

    इसके बाद एहतियातन उस पर दो पुलिस बल को बिठाया गया। तभी भागने के चक्कर में टोटो चालक ने पुल में टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी समेत टोटो चालक जख्मी हो गया।

    घायलों को इलाज के लिए चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

  • सब्जी लोड पिकअप वैन से 11 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित गोपी विगहा गांव के समीप एक सब्जी लोड पिकअप वैन से पुलिस ने 797 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

    खबरों के मुताबिक पुलिस वाहन को देख पिकअप वैन तेज गति से फरार होने लगा। खदेड़ने पर वाहन पलट गई। जिससे सब्जी में छिपाई शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व अन्य सवार फरार होने में सफल रहे।

    दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन से कुल 797 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से अधिक बताई जा रही है। वाहन नंबर के आधार पर पुलिस धंधेबाजों की टोह लेने में जुटी है।

    थानाध्यक्ष अभय कुमार के अनसार पुलिस को शराब खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद गोपी बिगहा के समीप वाहनों की जांच की जाने लगी। देर रात हरनौत की ओर से एक पिकअप आते दिखा। पुलिस वाहन को देख चालक तेज गति से पिकअप लेकर भागने लगा।

    खदेड़ने के दौरान पिकअप पलट गई। हालांकि, चालक व अन्य सवार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वाहन पलटने से उस पर लोड सब्जी और शराब की बोतले सड़क पर बिखर गई।

    कुछ बोतलें टूटने से शराब सड़क पर बह गई। पुलिस धंधेबाजों की पहचान के प्रयास में जुटी है। जब्त शराब विभिन्न ब्रांडों की है।

  • मुख्यमंत्री ने श्री जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

    पटना, 06 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री जगदीप धनखड़ को भारत का उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी ।



  • पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, मांझी की पार्टी के कई नेता BJP में हुए शामिल

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पासवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुई. इस मौके अनामिका पासवान ने कहा कि बीजेपी के द्वारा देश और राज्य में अच्छे काम से प्रेरित होकर वह बीजेपी में शामिल हुई है. मिलन समारोह में डिप्टी सीएम रेणु देवी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के साथ कई बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए.

    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पासवान ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि जिस तरह से बीजेपी के द्वारा देश और राज्य में अच्छे काम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सबों का विकास कर रहे हैं. इस विचारधारा से प्रेरित होकर वह बीजेपी में शामिल हुई है और बीजेपी के लिए और देश के लिए वह काम करना चाहती हैं. मिलन समारोह में डिप्टी सीएम रेणु देवी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के साथ कई बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए.

    बता दें कि बीते दिनों पटना में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. दोनों नेता ने संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों का मार्गदर्शन किया और उनसे संगठन की मजबूती, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

    The post पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, मांझी की पार्टी के कई नेता BJP में हुए शामिल appeared first on Live Cities.

  • डीजल,पेट्रोल,CNG, रसोई गैस एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में कल पटना के ऑटो चालक विरोध प्रदर्शन करेंगें

    पटना । बिहार समेत पूरे भारत में डीजल,पेट्रोल,CNG, रसोई गैस एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में कल पटना के ऑटो चालक विरोध प्रदर्शन करेंगें।

    आज शनिवार पटना जंक्शन पर टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में कार्यरत ऑटो यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक राजकुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

    Auto

    बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय हुआ कि कल रविवार को पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में दिन के 11 बजे एक अनोखे जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए डाकबंगला चौराहा तक जाएगा।

  • RCP सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का दिया संकेत, JDU ने भेजा था नोटिस

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके आरसीपी सिंह ने जदयू की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने नया संगठन बनाने का संकेत दिया है. इससे पहले सुबह ही पार्टी ने उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. जदयू ने आरसीपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है. जेडीयू का आरोप है कि आरसीपी सिंह ने पार्टी में रहते हुए करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति अपने और अपने परिवार के नाम कर दी. जदयू ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

    अपने ऊपर गंभीर लगने के बाद आरसीपी सिंह ने जदयू की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने नया संगठन बनाने का संकेत दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि साजिश के तहत आरोप लगाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से भी साथ चलने का आह्वान किया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि JDU डूबता हुआ जहाज है. जदयू में अब बचा क्या है, अब तक जदयू का झोला उठाकर क्या करूंगा. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू सिर्फ गणेश परिक्रमा करने वालों की ही पार्टी बनकर रह गई है.

    आरसीपी सिंह ने इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि राज्यसभा टिकट काटे जाने से पहले उन्होंने बात तक नहीं की. कोई कटसी भी नहीं निभाई, यह कहने की कि आपका टिकट काटा जा रहा है. आरसीपी सिंह ने कहा कि बार-बार यह कहा जा रहा था कि राज्यसभा में आरसीपी सिंह के दो टर्म हो चुके हैं. तो मैं पूछता हूं कि यह नियम तो और लोगों पर भी लागू होता है. सीएम नीतीश का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि खुद कितने टाइम से रह रहे हैं. नियम तो सभी पर बराबर लागू होगा.

    आरसीपी सिंह ने कहा कि मैंने सारी बातों पर सोच-विचार कर फैसला किया है. फिलहाल मैं मीडिया के माध्यम से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं, इसके तुरंत बाद में पार्टी को पत्र भी भेज दूंगा. मैंने पिछले कई महीनों से देखा है कि पार्टी में अब कुछ नहीं बच गया है. पार्टी में एक कार्यक्रम तक नहीं हो रहा. पिछला कार्यक्रम मैंने पिछले वर्ष 4 जुलाई को किया था. पार्टी कार्यकर्ताओं का क्या हाल बना कर रखा गया. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिना कुछ सोचे-समझे पार्टी ने मुझे पत्र भेज दिया, मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछा भी जा सकता था. मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया.

    बता दें कि जदयू के कोटे से केन्द्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह को कुछ वक्त पहले ही मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया और उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. इतना ही नहीं वो पार्टी में लंबे समय से उपेक्षित भी थे. अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में उन पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया. ये उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश थी. राज्यसभा के लिए एक और कार्यकाल से इनकार से उनका मंत्री पद भी चला गया और पार्टी में उनके करीबी समझे जाने वाले नेताओं को बाहर कर दिया गया.

    The post RCP सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का दिया संकेत, JDU ने भेजा था नोटिस appeared first on Live Cities.