नालन्दा। आरसीपी सिंह ने जेडीयू से दिया इस्तीफा । पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा, नया संगठन बनाने का दिया संकेत ।
साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोप।
नालन्दा। आरसीपी सिंह ने जेडीयू से दिया इस्तीफा । पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा, नया संगठन बनाने का दिया संकेत ।
साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोप।
पूर्णिया/बमबम यादव
विधुत विपत्र सुधार हेतु प्रखंड कार्यालय भवानीपुर में विधुत विभाग के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया. जिसका आदेश विधुत कार्यपालक अभियंता पुणियां ,(पश्चिमी) के द्वारा दिया गया था आयोजित कैंप में कनिय विधुत अभियंता श्री विपुल कुमार एवं कनिया सारणी पुरूष सहजानंद कुमार,पुरूषोत्तम कुमार, दिलीप कुमार मंडल, रंजित मंडल मानव बल रविशंकर कुमार,राजेश कुमार, कैलाश मण्डल, लव कुमार, नरेंद्र महतो, मुन्ना कुमार इत्यादि मौजूद थे
कुल आवेदन संख्या 48 प्राप्त की गई जिसमें मौके पर 11लोगो के समस्या का हल कर दिया गया बाकी आवेदित उपभोक्ताओं आवेदन की जांच कर 3 दिनो के अंदर सुधार की जाएगी साथ ही साथ जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया की जिनके ऊपर पूर्व में विधुत विभाग के द्वारा पूर्व में कारवाई की गई थी
उसके समाधान हेतु 8 अगस्त को लोक अदालत में अपना कपाडडिग की राशि घर के लिए 4000 हजार दुकान के लिए 10000 हजार बड़े उपभोक्ताओं के लिए 20000 हजार एवं कृषि के लिए 2000 हजार निधारित है जिसको जमा कर अपना समाधान कर सकते हैं।
पटना/सिटीहलचल न्यूज़
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान शनिवार को उन्होंने किया है।आरसीपी सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग शीशे के घर में रहते हैं वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। इससे पहले भी आरोप लगाये गये क्या कर लिए। आरसीपी सिंह ने यह तक कह दिया कि सात जन्मों में भी नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। जिसने नोटिस भेजा है उसने मेरे नाम के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री लिखे हैं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बोलने में उन्हें शर्म लग रहा है क्या?आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जेडीयू का झोला ढोने से कोई फायदा नहीं होने वाला। मेरी इमेज को जान-बुझकर खराब करने की कोशिश की जा रही है। जालसाज लोगों को अब यही सब काम बचा है
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को उनकी ही पार्टी की तरफ से नोटिस जारी कर यह पूछा गया था कि 2013-2022 के बीच इतनी संपत्ति उन्होंने कैसे बनाई? मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बताया कि उनकी एक बेटी आईपीएस और दूसरी अधिवक्ता है। 2010 से ही दोनों बेटियां इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करती आ रही हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि उनके पिता भी सरकारी नौकरी में थे। उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति हमारी दोनों बेटियों के नाम कर दी थी
गौरतलब है जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर उनकी ही पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा था. आरसीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक बार फिर बिहार का राजनीतिक माहौल गरम हो गया. जदयू ने आरसीपी सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पार्टी में रहते हुए अकूत संपत्ति बनाई है. जदयू नेताओं ने आरसीपी सिंह पर 9 साल में 58 प्लॉट खरीदने का गंभीर आरोप लगाया. जदयू ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।
लाइव सिटीज, पटना: मजबूत हड्डियों के लिए संतुलित आहार बहुत ज्यादा जरूरी है. हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए मुख्य रूप से आपको पर्याप्त कैल्शियम और विटामिन डी की आवश्यकता होती है. संतुलित आहार खाने से आपको स्वस्थ हड्डियों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व प्राप्त करने में मदद मिलती है. पटना के राजवंशीनगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएसन के तत्वाधान में “बोन एवं ज्वाइंट दिवस का आयोजन किया गया.
इस दौरान अस्पताल के निदेशक, डॉ० सुभाष चन्द्रा, कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.इस दौरान डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के नुस्खे बताएं गए. वहीं, डॉ0 सुभाष चन्द्रा ने इस अवसर पर सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों को प्रथम सहायता एवं जन की सुरक्षा करने के बारे में बताया. साथ ही उन्होनें ड्राईवर, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, छात्रों, जवानों एवं जनमानस को कैसे हड्डी को स्वस्थ्य एवं मजबूत रखा जाय, इसके संबंध में भी बताया.
गौरतलब हो कि हड्डियों के लिए कैल्शियम एक जरूरी विटामिन है. सामान्य अवस्था में वयस्कों को एक दिन में 700 मिलीग्राम कैल्शियम की आवश्यकता होती है. इसके लिए विशेषज्ञ आपको प्रतिदिन संतुलित भोजन करने की सलाह देते हैं. दूध, पनीर और अन्य डेयरी खाद्य पदार्थ, हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे ब्रोकोली, गोभी और भिंडी आदि, सोया सेम, मछली कैल्शियम के बढ़िया स्रोत हैं.
The post इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन के बैनर तले “बोन एंड जॉइंट दिवस” का आयोजन, डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के बताए नुस्खे appeared first on Live Cities.
सूरज – 7903735887
चंडी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार शुक्रवार की रात गोपी बिगहा गांव के पास कार्रवाई कर शराब लोड पिकअप को जब्त कर लिया। पुलिस देख पिकअप फरार होने लगा। खदेड़ने पर वाहन पलट गई। जिससे सब्जी में छिपाई शराब की बोतल सड़क पर बिखर गई। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व अन्य सवार फरार होने में सफल रहा।
वाहन से कुल 797 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त हुई। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस धंधेबाजों की तलाश में जुटी है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। भागने में वाहन पलट गया। अंधेरे का फायदा उठाकर सवार फरार होने में सफल रहा। जब्त शराब विभिन्न ब्रांडों की है। पुलिस धंधेबाजों की पहचान में जुटी है।
0
पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: सचिव बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद परिवेश भवन पटना के निदेशानुसार एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतू प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में दिनांक 02 अगस्त को जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ के निदेशानुसार के आलोक में
जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णियाँ के तहत आज धमदाहा बीआरसी में प्रारंभिक /माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रों के बिच प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध और कागज/जूट की थैली के उपयोग और बढावा देने के लिए वाद-विवाद और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें वाद -विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम कुमार म वि नंदग्राम, द्वितीय स्थान सोनू कुमार म वि हजारी टोल और तृतीय स्थान सत्यम कुमार म वि संझाघाट चित्रांकन में प्रथम स्थान आसना कुमारी म वि धमदाहा हरिजन , द्वितीय स्थान रिया भारती म वि हजारी टोल, तृतीय स्थान प्रशांत कुमार आ म वि अमारी पर चयनित हुए.
पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मलहरिया पंचायत के मुखिया मुजतहित आलम उर्फ बाबू के अध्यक्षता में मलहरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सकरबलिया में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मलहरिया पंचायत के कुल 29 ऐसे लाभुक जिन्होंने प्रथम किस्त लेने के बावजूद भी आवास बनाना प्रारंभ नहीं किया है उन्हें बुलाकर उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि अविलंब अपना कार्य प्रारंभ करें
जानकारी साझा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने बताया कि जितने भी लाभूक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं उनसभी के ऊपर विभागीय कार्रवाई के तहत सबसे पहले उजला नोटिस उनके बाद लाल नोटिस फिर उन्हें सर्टिफिकेट केस कर कार्य करने का अवसर दिया जाता है जो इन सभी नोटिस को नजरअंदाज करते हैं उनके ऊपर बॉडी वारंट भी निकाला जाता है। ताकि विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र के शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना तथा आवास प्लस योजना में सभी लाभूक अपना आवास का कार्य पूर्ण करें और इस बात की खुशी होगी कि हम सभी को उनकी राशि भी आवास पूर्ण होने के तुरंत बाद देंगे
इस मौके पर मुखिया मुजाहित आलम ने लोगों से मिलकर उन्हें प्रेरित करने का कार्य करेंगे जबकि सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष मो निज़ाम ने कहायदि हमारे पंचायत की जनता जेल गई तो इसमें दोषी पाए गए वार्ड सदस्य हो या पंचायत मुखिया हो या पंचायत आवास सहायक, जो भी दोषी रहेंगे उसपर भी कानूनी कार्यवाही करवाने का काम करेंगें।वहीं समिति सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार और वार्ड सदस्य रईस आलम, प्रकाश कुमार सहीत कई वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोग प्रशासन को इस मद में अपना योगदान देने की बात कही।
राज – 7903735887
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से अकूत संपत्ति अर्जित मामले में जवाब तलब किए जाने के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है। शोकॉज के जवाब में आरसीपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
शुक्रवार की देर शाम आरसीपी सिंह पैतृक गांव मुस्तफापुर में मीडिया से मुखातिब हुए। श्री सिंह ने कहा कि जिनका घर शीशे को हो उन्हें दूसरे पर पत्थर नहीं मारना चाहिए। जदयू डूबता जहाज है। जो भी कार्यकर्ता छोड़ना चाहते हैं, पार्टी छोड़ दें। सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए आरसीपी ने कहा कि वह सात जन्मों तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। भाजपा में जाने के सवाल को उन्होंने टाल दिया। संपत्ति अर्जित करने आरोपों के जवाब में कहा कि उनकी छवि धूमिल करने की मंशा से बेबुनियाद आरोप लगाया गया है।
0
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह टोला कुम्हरुआ मे परमाण नदी का कहर से लोग परेशान थे। कटान काफी तेजी से हो रही थी। जिसकी सुचना मिलते ही बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने आनन फानन सबसे पहले कटान को रोकने के लिए बायसी एसडीओ और कनिय अभियंता को इस की सुचना दी और जल्द से जल्द फ्लड फाइटिंग का कार्य करने को कहा गया। वही सुचना मिलते की युद्ध स्तर पर हो रहे कटाव को रोकने के लिए सबसे पहले बांस बेमबो आदी का प्रयोग कर कटान को कम किया गया
वही कटाव कि स्तिथि का जाएजा लेने के लिए बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने अपने पूरे टीम के साथ ईदगाह टोला कुम्हरुआ पहुंचा और वहाँ पहुंच कर नदी कटाव का पूरा सर्वेक्षण किया। वही उन्होंने अपनी वार्ता मे कहा कि अभी बरसात के मौसम होने के कारण बालू उपलब्ध नही होने कारण जियो बैग का कार्यनही हो पा रहा है एक से दो दिन के भीतर बालू उपलब्ध करा कर युद्ध स्तर पर जियो बैग का कार्य किया जाएगा
वही उन्होने अपनी वार्ता मे कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के लोग लेटर पैड उठाकर उन्ही जगह पर जाते है जहा पर कार्य का आदेश हुआ है।अगर उन्हे कार्य का आदेश कराना है तो कही नई जगह का आदेश कराए जहा कार्य कराना है। वही इस मौके पर क्षेत्र संख्या 33 के जिला पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर उर्फ प्रवेज नाज, क्षेत्र संख्या 34 के जिला पार्षद मोहम्मद मुख्तार आलम, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल राजीक, नदीम अख्तर, हसनैन रजा,एव ग्रामीणों के साथ साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के गोढाईला गांव में एक विवाहिता का कटा सर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि पति ने ही महिला और अपनी एक बेटी की हत्या कर दी है।
महिला का धर और बेटी का शव श्रीनगर थानाक्षेत्र के पोखरिया सरहद गांव से बरामद होने की बात कही जा रही है। जहां महिला का ससुराल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गोधेला के बाबुल राजा की बहन की शादी वर्षों पूर्व श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में हुई थी।
महिला को 3 बच्चे भी थे। लेकिन महिला का पति के साथ अक्सर विवाद होते रहता था। इस कारण से महिला की पिटाई भी की जाती थी। प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता 15 दिन पहले अपने मायके आ गई थी। जहां से वह अपने ससुराल जाना नहीं चाहती थी। इस बीच लगभग 10 दिन पहले विवाहिता का पति ससुराल आया पत्नी की विदाई कराने के लिए लेकिन जब पत्नी विदाई नहीं कर कराना चाहती थी तो फिर पति अपने साथ गांव का वार्ड सदस्य 8-10 लोगों के साथ आया। गांव में पंचायत भी हुई। उसमें फैसला हुआ कि दोनों राजी खुशी से रहेंगे।
इसके बाद विवाहिता की विदाई कराई गई। इस बीच शनिवार की सुबह जब गांव के लोग खेत की ओर टहलने के लिए निकले तो गांव से बाहर पुलिया पर एक महिला का सिर रखा हुआ देखा। इसकी सूचना मिलते ही गांव के बहुत सारे लोग वहां जुट गए। इसके बाद लोगों ने उसकी पहचान बाबुल राजा की बहन रुखसाना के रूप में की गयी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।