Month: August 2022

  • सौरभ पटेल दुबारा बने तकनीकी छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सौरभ कुमार पटेल शुक्रवार को तकनीकी छात्र संगठन के पुनः अध्यक्ष चुन लिए गए।  उन्होंने लंबे समय से संगठन की कमान संभाल रहे है।देश के तकनीकी छात्र छात्राओं को व्यवस्थित करने एवं उनके हित मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रोजगार के लिए प्रमुखता से पहल करने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करती है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान समारोह, राष्ट्रीय सेमिनार,सम्मेलन और कार्यशाला आदि की आयोजन करने वाली छात्र संगठन पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है। संगठन के सलाहकार परिषद और चयन सामिति के लंबी विचार विमर्श के बाद सौरभ पटेल अध्यक्ष पद पर चुने गए। वें संगठन के दुबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। पटेल के नाम की घोषणा संगठन के सलाहकार परिषद सदस्य अभिषेक सिन्हा एवम चयन सामिति के चेयरमैन प्रियेशिव गुरमैता ने अधिकारीक घोषणा करते हुए  अभिषेक सिन्हा ने कहा, सौरभ पटेल को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाता है।’इनके नेतृत्व क्षमता अतुलनीय है इनके कार्यकुशलता एवं संघ के प्रति समर्पण व लगन को दृष्टिगत रखते हुए हमलोग चुने है

    इनके नेतृत्व में संगठन को छात्रहित के  मार्ग पर निरंतर कार्य करते रहने की आशा करता हूँ साथ ही मेरे तरफ से संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी   को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    राष्ट्रीय सामिति के नवचयनित पदाधिकारी इस प्रकार है:-

    1.सौरभ कुमार पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष

    2.सत्येंद्र कुमार शाह कोषाध्यक्ष

    3.सुष्मिता कुमारी राष्ट्रीय प्रवक्ता

    4. मो. गुलफराज राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

    सहित 19 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई ।वही मौजूद बैठक में सलाहकार परिषद के सदस्य अभिषेक झा,सत्येंद्र कुमार साह, धनंजय सिन्हा के साथ साथ दर्जनों संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।सौरभ पटेल ने कहा संघ के सभी सदस्यों और पदाधिकारीयों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।पुनः मुझे संघ के प्रमुख की जिम्मेदारी और दायित्व मिला है ।मैं छात्र हित के लिए प्रतिबद्धता के साथ दृढसंकल्पित होकर कार्य करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।

    छात्रहित के रोजगार एवम शिक्षा व्ययस्था को लेकर होने वाली परेशानी को सरकार एवं प्रशासन के पास मजबूती से रखकर समाधान कराने का   प्रयास करूंगा।वहीं नवनियुक्त प्रवक्ता सुष्मिता ने कहीं  छात्रों को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होनी चाहिए, अपने वैधानिक अधिकार की मांग के लिए डरने की जरूरत नहीं है संघ आपके साथ है।मो. गुलफराज मीडिया प्रभारी ने कहे छात्र  अपने आवाज बुलंदी से उठाये संघ पूरे देश के तकनीकी छात्र छात्राओं के हो रहे अन्याय के खिलाफ है।संघ के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यों सभी नवनियुक्त राष्ट्रीय सामिति के पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए 

    पटेल के समर्थन में संघ के 7 राज्यों में से 7 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों/प्रभारी ने चयन सामिति को अपना मंतव्य भेजा। जिन राज्यों के प्रभारी/प्रदेश अध्यक्षों ने पटेल के समर्थन में अपना सहमति प्रस्तुत किया, उनमें दिल्ली प्रभारी ई० ओमप्रकाश यादव,मध्य प्रदेश अध्यक्ष ई० रोहित यादव, उत्तराखंड प्रभारी नमिता विष्ट, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ई०अंकित कुमार तिवारी बिहार प्रभारी ई० राहुल कुमार रमन एवम प्रदेश उपाध्यक्ष ई० शिखा राजन व ई० सन्नी यादव, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष मंटू धारी  राजस्थान प्रभारी निरंजन मीणा, जैसे राज्य शामिल हैं। तकनीकी छात्र-छात्राओं की अहम मुद्दा ‘रोजगार के अवसर’ उच्च योग्यता धारी स्नातक अभियंता को JE में योग्य करवाना, सहायक अभियंता की बहाली प्रत्येक वर्ष आनी चाहिए, सहायक प्राध्यापक व प्राचार्य के सभी रिक्त पदों पर जल्द स्थायी बहाली निकलवाना एवं महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक,लैब,इंफ्रास्ट्रक्चर की बुनिययदी सुविधा दिलवाना, छात्र-छात्राओं के द्वारा लगातार आत्महत्या की बढ़ती घटना को रोकने के लिए सभी महाविद्यालय में एक समन्यव सामिति का गठन की जाय जैसी कई अहम मुद्दे है

    साथ ही संघ के द्वारा किये गए पिछले कार्य आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए निरंतर विशेष परीक्षा की आयोजन करवाना, परीक्षा शुल्क बढ़ने पर 300 रुपया प्रत्येक छात्र पर कम करवाना,संघर्ष कर बिहार के प्रयेक जिला में अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन सौंपा गया था,वर्ष -2017 में विधानसभा मार्च कर सहायक अभियंता का विज्ञापन निकलवाना, और अन्य छात्र हित के मुद्दों और प्रमुखता से आवाज उठाना और संघर्ष करना जैसे JE में B.TECH को योग्य को लेकर एवं विज्ञान शिक्षक के लिए मौका की मांग इत्यादि।

  • मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंक्शन से पकड़ाया बाल तस्कर, 4 बच्चे किये गए बरामद

    मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, रेलवे पुलिस ने बाल तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से 4 बच्चों को भी बरामद किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक बच्चो से बिस्कुट फैक्ट्री में बाल मजदूरी करवा रहा था। बंगाल जाने के क्रम में वह जंक्शन से पकड़ा गया। आरोपी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले नानूर थाना क्षेत्र का रहने वाला शेख कालू है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर स्तिथ रेलवे कोर्ट के पेश कराने के लिए भेजा गया है।

    बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बच्चो को बहला फुसलाकर रोजगार देने के नाम पर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया करता है। फिर, उससे अन्य राज्यो में काम कराने के लिए फैक्ट्री व अन्य जगहों पर रख देता था। ताकि, उनसे बाल मजदूरी कराया जा सके। इसके एवज में उसे मोटी रकम की कमाई होती थी।



    बताया जा रहा है कि चारो बच्चे भी पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले है। उसे आरोपी ने मुजफ्फरपुर में लेकर पहुंचा था। यहां वह उन बच्चो से बाल मजदूरी करवा रहा था। इसी बीच वह उन्हें वापस बंगाल ले जा रहा था। इसको लेकर वह मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचा था।

    इसी दौरान वह प्लेटफॉर्म संख्या 1 से पकड़ा गया। हालांकि आरोपी शेख कालू बार बार बच्चों को अपना रिश्तेदार बता रहा है, और उसे घर ले जाने की बात कर रहा है। मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि आरोपियों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चों से फैक्ट्री में काम कराया जाता था, उन्हें अब चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है, उनके परिजनों से सम्पर्क साधने की कोशिश की जा रही है। वहीं रेल एसपी ने बताया कि ऐसे फैक्ट्री पर भी कार्रवाई की जाएगी जो नाबालिग बच्चों से काम करवाते है।

  • मुखिया संघ जिला अध्यक्ष डबलू यादव ने निजी कोष से बनवाया इमामबाड़ा।

    गया से आशीष कुमार  की रिपोर्ट

    वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पतेड़ मंगरावाँ के अमैठा गांव में मुहर्रम पर्व से पूर्व मुखिया राजीव रंजन उर्फ डबलू यादव ने अपने निजी कोष से  नया  इमामबाड़ा बनवाया। जिसका उद्धघाटन मुखिया राजीव रंजन एवं सरपंच महेश कुमार सुमन ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डबलू यादव ने कहा कि क्षेत्र के सभी जाति धर्म का विकास करना मेरा परम कर्तव्य है। सरकारी योजना नहीं होने के बावजूद मैंने आमैठा के लोगो को सुना और अपने निजी फंड से इमामबाड़ा बनाने का कार्य किया। आज यहां आकर और लोगो का प्यार पाकर अभिभूत हूं। वहीं महेश कुमार सुमन ने कहा कि पंचायत मे सभी जाति धर्म के बीच आपसी सौहार्द जरूरी है जब सब लोग मिल जुल कर एक दूसरे के त्यौहार मनाते है तो खुशी मिलती है और नफ़रत का नाश होता है। इसलिए अपने पंचायत के लोगो से अपील किया की इस बार का मुहर्रम भी पहले की तरह मिलजुल कर संपन्न करने का कार्य करेंगे।

    यहां के मुस्लिम भाई लोग अपने नेता को फूल माला और अंग वस्त्र  भेंट कर  स्वागत किया और धन्यवाद दिया।

    इस मौके पर वार्ड सदस्य तब्सुम बानो, उनके पति मोहम्मद आबिद, वार्ड सचिव राजदेव यादव , सुरेश मांझी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर तैयब अंसारी मौजूद रहे।

  • राखी मेकिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को गुलनार समूह ने किया पुरस्कृत

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    गया। मीर अबूसालेह रोड स्थित गुलनार निशुल्क महिला सिलाई सेंटर में रक्षाबंधन के मद्देनजर पिछले सप्ताह संपन्न हुए राखी मेकिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को शनिवार को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य आशा सिन्हा,नंदनी कुमारी एवं पूनम कुमारी ने सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर प्रियंका कुमारी, द्वितीय स्थान पर सोनी देवी, तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए ज्योति कुमारी,खुशबू कुमारी, नसरीन परवीन,ललिता कुमारी एवं पूनम कुमारी को चयनित किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध दंत रोग चिकित्सक डॉ अभिषेक मृणाल एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्र तारा मृणाल ने सफल प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के परम पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के उपलक्षय पर बहनों ने अपने  हुनर का प्रदर्शन कर कलात्मक और आकर्षक राखियां तैयार कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुलनार समूह के संस्थापक नीरज कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने सफल रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई  देते हुए सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया किया।

  • नीतीश कुमार के मन में क्या है?, एक महीने में दूसरी बार PM मोदी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, अटकलें तेज

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. हाल के दिनों में बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्तों में तल्खी थोड़ी बढ़ गई है. कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू के सुर अलग-अलग रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. एक महीने के अंदर यह दूसरी बार होगा, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में बिहार के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म है. आखिर नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा है. क्या बिहार में कोई बड़ा सियासी बदलाव होने वाला है क्या.

    दरअसल सोमवार, 8 अगस्त 2022, को पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की दिल्ली में बैठक होने जा रही है और इस बैठक में सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर को भेजना चाहते थे लेकिन उनको बताया गया कि इस बैठक में केवल मुख्यमंत्री ही शामिल हो सकते हैं. बता दें कि नीतीश कुमार नीति आयोग की रैंकिंग से नाराज रहते हैं. नीति आयोग की रैंकिंग में बिहार को विकसित राज्यों में सबसे हमेशा नीचे रखा जाता है और इसे लेकर नीतीश कुमार ने अपनी नाराजगी भी जताई है.

    बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले महीने तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए पीएम मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी नीतीश कुमार ने हिस्सा नहीं लिया था. नीतीश कुमार ने उस बैठक में राज्य के डिप्टी सीएम को भेजा था. बतातें चलें कि बीजेपी और जेडीयू के बीच काफी समय से शह मात का खेल हो रहा है. हालांकि इसमें अभी बड़े नेताओं की एंट्री नहीं हुई है. ना तो नीतीश कुमार करीबी बीजेपी की खिलाफत करते हैं ना ही बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व खुलेआम कुछ कहता है.

    The post नीतीश कुमार के मन में क्या है?, एक महीने में दूसरी बार PM मोदी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, अटकलें तेज appeared first on Live Cities.

  • आग लगने से घर जलकर राख, हजारों का नुकसान

    मो० मुस्तकीम / कदवा।

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उनासो पछगाछी पंचायत वार्ड नंबर पांच बठोरा गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया। जिसमें घर सहित रखा हुआ सारा सामान एवं नगद रुपए जलकर खाक हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बटौरा निवासी नरेश मोहलदार और उनकी पत्नी सुनीता देवी बगल में ही किन्ही के खेत में मजदूरी के तौर पर धान रोपाई करने गए थे। घर में उनकी पुत्री खाना बना रही थी, 

    इसी क्रम में अचानक आग लग गई। जिससे घंटो तक अफरा- तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस अगलगी की घटना में उनकी पुत्री को भी थोड़ी चोट आई है। वहीं सूचना मिलने पर जब पीड़ित नरेश महलदार और उनकी पत्नी सुनीता देवी घर पहुंची तो दृश्य देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। 

    क्योंकि मजदूरी कर नरेश महलदार अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अब ऐसे में आग लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया साथ ही अनाज और लगभग ₹10000 नगद भी जलकर राख हो गया । इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा देने का मांग किया है।

  • सांसद ने किया सी.एस.आर राशि से कटिहार के 700 विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुद्ध-पेयजल उपलब्ध कराने की माँग

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (विद्युत,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) आर.के.सिंह से मिलकर कटिहार जिला के 500 विद्यालयों एवं 200 आंगनबाड़ी केंद्रों में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) योजना की राशि से शुद्ध-पेयजल उपलब्ध कराने की माँग किये है।

    1 अप्रैल 2014 से भारत में से कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के लागू नियमअनुसार, जिन कम्पनियाँ की सालाना नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये या सालाना आय 1000 करोड़ की या सालाना लाभ 5 करोड़ का हो तो उनको CSR पर खर्च करना जरूरी होता है।यह खर्च तीन साल के औसत लाभ का कम से कम 2% होना चाहिए। 

    कंपनियां अपना उत्पादन करने में प्राकृतिक संसाधन का उपयोग करने के साथ-साथ पर्यावरण का क्षति पहुंचाते हैं और अपना इनकम करते हैं लेकिन कंपनियों द्वारा उत्पन्न प्रदुषण का नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ता है,ऐसे नुकसान का मुआवजा कंपनियों द्वारा जनता को सीधे तौर पर नहीं दिया जाता है, अतः भारत समेत पूरे विश्व में ऐसे सभी कंपनियों पर सीएसआर राशि के भुगतान का नियम लागू है ताकि सरकार उन राशि का उपयोग प्रभावित लोगों की भलाई के लिए कर सके।

  • कई मांगों को लेकर बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन।

    मनीष कुमार /कटिहार 

    बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति पटना के निर्देश पर संपूर्ण बिहार के साथ- साथ कटिहार में भी सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कटिहार जिले के सभी 16 प्रखंडों से प्रजापतियों ने भाग लिया। धरना स्थल पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में कुम्हार प्रजापतियों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर अपनी- अपनी बात रखी। जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष सह संगठन मंत्री सचिव कविंद्र कुमार पाल ने कहा कि हम सभी के सात सूत्री मांग हैं। 

    जिसमें कुम्हार (प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया जाए, साथ ही बिहार माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन हो एवं जनसंख्या बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए और राज्य सरकार के विभिन्न आयोग बोर्ड एवं निगमों में उचित प्रतिनिधित्व हो सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। 

    मौके पर तेज नारायण पंडित, श्याम नारायण पंडित, पंकज कुमार, जनार्दन पंडित, अरविंद पंडित, रामजीवन पंडित, ओम प्रकाश पंडित, मदन पंडित,घनश्याम पंडित, प्रयाग पंडित,दिलीप पंडित,अर्जुन पंडित,महेंद्र पंडित, विश्वनाथ पंडित,संजय पंडित,प्रवेश कुमार, राम पंडित, राम जतन पाल, विजय पंडित, सुबोध पंडित, सोनी देवी, उर्मिला देवी, शीला देवी सहित सैकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी से मिलकर एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

  • संदिग्ध हालत में मिला एक व्यक्ति का शव, पुलिस से शव लेकर जबरन भागे ग्रामीण

    वैशाली के महुआ में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब महुआ के भदवास गांव में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर शव को ले भागे।

    एसपी के आदेश पर महुआ एसडीपीओ मामले की जांच करने पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाने का प्रयास किया लेकिन परिजन और ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे लिहाजा लोगो ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर शव को गाड़ी में लादकर ले भागे।

    हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस बाबत एसपी मनीष ने फोन पर बताया कि मामले की जांच के लिए महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी और महनार एसडीपीओ एस के पंजियार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच कर रही हैं। वही एसपी ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी की तबियत खराब है तो वह सामने आए ताकि समय पर उनका ईलाज कराया जा सके।

    व्यक्ति का शव

    इस मामले को लोग छुपाए नहीं।बहरहाल महुआ के भदवास गांव और देशरी के नयागंज में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।बता दे कि इस मामले में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसमे से महुआ के भदवास का एक व्यक्ति विकास चौधरी, देशरी थाना क्षेत्र के सुनील चौधरी और दीपक साह की मौत हो गई हैं।

  • हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता समीर कुमार को पितृ शोक

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

     पत्रकार समीर कुमार द्वारा बताया गया कि उनके 58 वर्षीय पिता मृतक हीरालाल साह शुक्रवार रात्रि खाना खा कर आराम करने जा रहे थे।इस दौरान उन्हें हृदयाघात हुआ जिसे परिवार के लोगों द्वारा कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    घटना बाद मृतक की पत्नी साबो देवी पुत्र संजय सबल पुत्री सरिता देवी, कंचन देवी सीता देवी, सहित परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा विधायक कविता देवी ,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, कोलासी मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद वकील दास ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धिरज सिंह ,टिनू भगत, आनंद मुर्ती सहित समाजसेवी पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया ।शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार काढ़ागोला गंगा घाट पर किया गया।