Month: August 2022

  • मोटरसाइकिल दरवाजे पर से हटाने को लेकर मारपीट पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

    कोढा /शंभु कुमार

     कोढ़ा थाना क्षेत्र के पंचायत मखदमपुर वार्ड दो गोन्दवारा गांव में मोहर्रम पर पर आये मेहमानों मोटरसाइकिल हटाने को लेकर दो पक्षों की बीच मारपीट हो गई।जिसको लेकर पिडित मोहम्मद शहादत ने बताया कि गोन्दवारा निवासी राजेंद्र चौधरी के दरवाजे पर मोटरसाइकिल लगा कर मेहमान मेरे घर आये थे। राजेंद्र चौधरी के पुत्र काजू चौधरी ने मेरे मेहमान को मोटरसाइकिल हटा लेने के लिए गाली गलौज करने लगे।

     इस बात पर काजू चौधरी के अलावे राजीव चौधरी , किसमिस चौधरी, एवं राजेंद्रर चौधरी की पत्नी नीलम देवी को शहादत के भतीजे ने कहा कि हमारे मेहमान जाएंगे तो मोटरसाइकिल स्वयं हटा लेंगे इसी बात पर सभी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा जिसको लेकर थाने में आवेदन दिया हूं।शहादत ने बताया कि एक ही रास्ता पूर्व से है जो कि राजेंद्र चौधरी के सटे घर से अंदर बस्ती की और जाती है कई अन्य व्यक्ति भी इस रास्ते होकर गुजरता है तो बेवजह कुछ न कुछ बकते हुए उनके द्वारा झुठे मुकदमे में आम राहगीरों को फसाने की धमकी दी जाती है।प्रथम दृष्टया से प्रतित होता है 

    कि यह विवाद रास्ते के विवाद जुड़ा है जैसा की दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि मात्र एक ही रास्ता हो जो पूर्व से ही इस रास्ते जो कि राजेंद्र चौधरी के सटे घर होकर गुजरती है जिसे आये दिन हम ग्रामीणों को उनके द्वारा आने जाने पर रोक लगाई जाती है और बराबर लड़ाई झगडे होते रहता है वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया एवं साक्ष्य आधारित कागजात की जांच के लिए अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है ‌।

  • विश्वास स्तनपान दिवस पर निकाला गया रैली

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पामेला टुडू ने सेविकाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। 

    इसके माध्यम से सभी माताओं को संदेश दिया जा रहा है कि शून्य से छह माह तक बच्चों को सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही पिलाना है और देश में कुपोषण स्तर को दूर भगाना है। सीडीपीओ पामेला टू डू ने बताया कि 0 से लेकर 6 माह तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाना चाहिए।

     अन्य तरह की दूध एवं पानी पिलाने से बच्चे की मानसिक शारीरिक रूप से कुपोषित हो जाते हैं। सेविका बिंदा कुमारी, सरिता कुमारी, अनुपम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, द्रोपति कुमारी लगभग प्रखंड के सभी सभी का मौजूद थे।

  • तुरीच्या कमाल भावात वाढ ; पहा आजचे तूर बाजारभाव





    तुरीच्या कमाल भावात वाढ ; पहा आजचे तूर बाजारभाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • RCP सिंह ने बेहिसाब संपत्ति बना ली, लेकिन ये मामला अभी तक सामने क्यों नहीं आया था?, एक और चौंकाने वाला खुलासा

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे आरसीपी सिंह पर उनकी ही पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है. जेडीयू का आरोप है कि आरसीपी सिंह ने पार्टी में रहते हुए करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति अपने और अपने परिवार के नाम कर दी. जदयू ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. वहीं इस मामले की पार्टी में शिकायत करने वाले और रहुई प्रखंड (नालंदा) के जेडीयू अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश कुमार ने शनिवार को एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है.

    जब आरसीपी सिंह मामले को लेकर रहुई प्रखंड (नालंदा) के जेडीयू अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश कुमार यानी शिकायतकर्ता से पूछा गया कि आखिर ये मामला अभी ही उन्होंने क्यों सामने लाया?. इस पर संजय कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार देना चाहा, लेकिन आरसीपी सिंह के आगे-पीछे रहने वाले लोग मिलने नहीं देते थे. इनके डर से हम लोग हिम्मत भी नहीं जुटा पाते थे. उन्होंने कहा कि कई बार हिम्मत जुटाई और लिखा भी था हम लोगों ने लेकिन किसी भी चीज का समय होता है. इसलिए अभी हुआ है. दरसल एक समय आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दाहिने हाथ थे. पार्टी में उनकी खूब चलती थी.

    बता दें कि रहुई प्रखंड (नालंदा) के जेडीयू अध्यक्ष संजय कुमार ने ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को लिखित में आरसीपी सिंह मामले में आवेदन दिया था. आवेदन के जरिए शीर्ष नेतृत्व को इसकी जानकारी दी गई कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने वर्ष 2013 से 2022 तक पार्टी में रहते हुए करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति अपने और अपने परिवार के नाम कर दी. जदयू नेता ने सबूत के साथ बताया कि आरसीपी सिंह ने नालंदा जिले के अस्थावां ब्लॉक में 40 बीघा, इस्लामपुर ब्लॉक में 30 बीघा, राजगीर और बिहार ब्लॉक में भी इनके नाम या इनके परिवार के नाम पर काफी जमीन है. जिसके बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

    आरसीपी सिंह पर साल 2013-2022 तक प्रॉपर्टी अर्जित करने का आरोप है. जदयू ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा भेजे गए पत्र सह नोटिस में पूछा गया है कि नालंदा जिला के दो साथियों का साक्ष्य के साथ परिवाद प्राप्त हुआ है. जिसमें बताया गया है कि आपके एवं आपके परिवार के नाम से वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत अचल संपत्ति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर विश्वास रखती है. सूचना मिलने पर उसी के आधार पर पार्टी ने नोटिस जारी किया है. पार्टी ने नोटिस जारी कर आरसीपी सिंह से पार्टी में शीर्ष स्तर पर रहते हुए जो भी संपत्ति अर्जित की उसके बारे में जानकारी देने को कहा है. पार्टी को उनके जवाब का इंतजार है, उसके बाद ही पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी.

    बता दें कि बिहार जेडीयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आरसीपी सिंह को कारण बताओ नोटिस भेजकर अकूत संपत्तियों और अनियमितताओं पर जवाब मांगा है. उमेश कुशवाहा के द्वारा भेजे गए पत्र सह नोटिस में पूछा गया है कि नालंदा जिला के दो साथियों का साक्ष्य के साथ परिवाद प्राप्त हुआ है. जिसमें यह उल्लेख है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आपके एवं आपके परिवार के नाम से वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत अचल संपत्ति निबंधित की गई है. इसमें कई तरह की अनियमितताएं नजर आ रही हैं. जदयू ने आरसीपी सिंह से पूछा कि आप इस बात से अवगत हैं कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर काम करते हैं और इतने लंबे सार्वजनिक जीवन के बावजूद नेता पर कभी कोई दाग नहीं लगा और ना उन्होंने कोई संपत्ति बनाई. इसलिए निर्देशानुसार पार्टी आपसे अपेक्षा करती है कि परिवाद के बिंदुओं पर बिंदुवार अपनी राय से पार्टी को तत्काल अवगत कराएं.

    The post RCP सिंह ने बेहिसाब संपत्ति बना ली, लेकिन ये मामला अभी तक सामने क्यों नहीं आया था?, एक और चौंकाने वाला खुलासा appeared first on Live Cities.

  • नामांतरापेक्षा जीवन संपवणाऱ्या शेतकऱ्यांचा मुद्दा महत्वाचा : इम्तियाज जलील





    नामांतरापेक्षा जीवन संपवणाऱ्या शेतकऱ्यांचा मुद्दा महत्वाचा : इम्तियाज जलील | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!

  • मुजफ्फरपुर में ट्रेन से गिरकर एक की मौत, लूट की आशंका जताई जा रही

    मुजफ्फरपुर-हाजीपुर लाइन के पास भगवानपुर फ्लाई ओवर के पास में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से फैली सनसनी और आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। मुजफ्फरपुर और हाजीपुर लाइन के डाउन लाइन पर क्रॉस कर रही एक ट्रेन से गिरकर मौत की मिली जानकारी के ही बाद मौके पर पहुंची हुई सदर थाना की पुलिस मामले के जांच में जुटी।

    मृतक का उम्र करीब 35 वर्ष बताया जा रहा है जिसकी पहचान अब तक नही किया जा सका है। यह भी आशंका जताई जा रही है की ट्रेन में मोबाइल छिनतई और लूटपाट के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का शिकार हुआ है मृतक। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए भेजा। घटना हाजीपुर और मुजफ्फरपुर डाउन लाइन के पास का है।



    घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर मणि भूषण कुमार ने बताया कि एक शख्स के ट्रैक पर होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद हम लोग इसकी पड़ताल कर रहे हैं आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगा घटना का कारण क्या है इसकी जांच हम कर रहे हैं फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

  • हर घर तिरंगा के सफलता हेतु सौरीया पंचायत भवन में आयोजित हुई बैठक

    पूनम कुमारी / डंडखोरा।

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरीया पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष को लेकर हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। इसी को लेकर आज जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक की गई हैं। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 

    बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर हर घर तिरंगा की सफलता हेतु कई विशेष तैयारी की जा रही है। आगामी 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया हैं। इस मौके पर पंचायत के मुखिया निरंजन मंडल, वार्ड सदस्य रामाधार महतो, प्रकाश कुमार ठाकुर, शिवधारी केवट,इजहार खान, इंदिरा आवास सहायक किशोर कुणाल, शिव कुमार, विनोद मुर्मू,मरांग मूर्मू, राजू मरैया, चंदन मंडल एवं अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।

  • अकूत संपत्ति बनाने के मामले में जदयू ने RCP सिंह को भेजा नोटिस, चिराग पासवान ने CM नीतीश पर उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे आरसीपी सिंह पर उनकी ही पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है. आरसीपी सिंह पर जदयू में रहते हुए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है. RCP सिंह पर साल 2013-2022 तक प्रॉपर्टी अर्जित करने का आरोप है. जदयू ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. जिसे लेकर बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. आरसीपी सिंह को लेकर जेडीयू के भीतर छिड़ी इस जंग ने विपक्षी दलों को उनपर हमला करने का एक मौका दे दिया है. इस बीच चिराग पासवान ने आरसीपी सिंह को नोटिस जारी किए जाने पर जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

    आरसीपी सिंह को नोटिस जारी किए जाने पर चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही आरसीपी सिंह है जो नीतीश के सबसे करीबी थे. तो क्या नीतीश कुमार एक ऐसे भ्रष्टाचारी को सालों तक अपने करीब रखे रहे. चिराग ने आगे कहा कि यह इस वजह से हो रहा है क्योंकि आरसीपी सिंह अब बीजेपी के करीब है और जेडीयू में दो धड़े हैं. एक जो बीजेपी के ज्यादा करीब और एक जो दिखाने को तो बीजेपी के करीब है लेकिन हकीकत में उतना है नहीं. चिराग पासवान का मानना है कि जेडीयू में सबकुछ ठीक तो नहीं है यह तो साफ दिख रहा है.

    इससे पहले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू ने आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. और नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. ये बात लगातार तेजस्वी यादव कह रहे थे कि भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने RCP टैक्स नाम दिया था भ्रष्टाचार का RCP टैक्स के नाम से वसूली हो रहा है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के आरोप में दम था. जो सही साबित हुआ, जदयू खुद ही इसको स्वीकार कर रही है अब नीतीश कुमार इसकी जांच कराए और दूध का दूध और पानी का पानी करे. भ्रष्टाचार का खेल किस तरह हुआ है. इसका खुलासा जरुरी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उस समय तेजस्वी की बात पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया लेकिन देर सवेर जदयू ने अपने नेता को नोटिस दिया है.

    आरसीपी सिंह पर साल 2013-2022 तक प्रॉपर्टी अर्जित करने का आरोप है. जदयू ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा भेजे गए पत्र सह नोटिस में पूछा गया है कि नालंदा जिला के दो साथियों का साक्ष्य के साथ परिवाद प्राप्त हुआ है. जिसमें बताया गया है कि आपके एवं आपके परिवार के नाम से वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत अचल संपत्ति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर विश्वास रखती है. सूचना मिलने पर उसी के आधार पर पार्टी ने नोटिस जारी किया है. पार्टी ने नोटिस जारी कर आरसीपी सिंह से पार्टी में शीर्ष स्तर पर रहते हुए जो भी संपत्ति अर्जित की उसके बारे में जानकारी देने को कहा है. पार्टी को उनके जवाब का इंतजार है, उसके बाद ही पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी.

    बता दें कि बिहार जेडीयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आरसीपी सिंह को कारण बताओ नोटिस भेजकर अकूत संपत्तियों और अनियमितताओं पर जवाब मांगा है. उमेश कुशवाहा के द्वारा भेजे गए पत्र सह नोटिस में पूछा गया है कि नालंदा जिला के दो साथियों का साक्ष्य के साथ परिवाद प्राप्त हुआ है. जिसमें यह उल्लेख है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आपके एवं आपके परिवार के नाम से वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत अचल संपत्ति निबंधित की गई है. इसमें कई तरह की अनियमितताएं नजर आ रही हैं. जदयू ने आरसीपी सिंह से पूछा कि आप इस बात से अवगत हैं कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर काम करते हैं और इतने लंबे सार्वजनिक जीवन के बावजूद नेता पर कभी कोई दाग नहीं लगा और ना उन्होंने कोई संपत्ति बनाई. इसलिए निर्देशानुसार पार्टी आपसे अपेक्षा करती है कि परिवाद के बिंदुओं पर बिंदुवार अपनी राय से पार्टी को तत्काल अवगत कराएं .

    The post अकूत संपत्ति बनाने के मामले में जदयू ने RCP सिंह को भेजा नोटिस, चिराग पासवान ने CM नीतीश पर उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • नेपाल और भारत के साहित्यकार मिलकर करेंगे मगही साहित्य पर काम

    नेपाल और भारत के साहित्यकार मिलकर करेंगे मगही साहित्य पर काम, आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को चलाया जा रहा है मगही जन जगृति अभियान

    3 लाख की आबादी नेपाल में बोलती है मगही, नेपाल के वीर बहादुर महतो व नाज़ सिंह को दिल्ली में किया गया अभिनंदन

    मगही जन जागृति अभियान ‘घरे-घरे दुआरी-दुआरी’ की बैठक इग्नू दिल्ली में हुई। जिसमें नेपाल के मगही साहित्यकार वीर बहादुर महतो, नाज़ सिंह, अभियान के ब्रांड अम्बेस्डर युवा कवि संजीव कुमार मुकेश, समाजसेवी के एल गुप्ता,बिहार बेल्फेयर सोसाइटी के संजय भाई और अभियान के दिल्ली संयोजक कुँज बिहारी लाल उपस्थित हुए। संजीव कुमार मुकेश ने कहा कि नेपाल और भारत में बेटी-रोटी के साथ भाषाई रिश्ता भी बहुत गहरा है।

    यह सुखद आश्चर्य है कि नेपाल में मगही भाषी की संख्या 3 लाख के आस-पास है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य मगही को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करना है। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। हमें मगही बोलने-लिखने में संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा ‘सकुचा नञ, जम के बात कर मगही में’ ।

    नेपाल से आये वीर बहादुर महतो ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मगही महोत्सव में नेपाल की भी सराहनीय भागीदारी होगी। नेपाल में सरकार के सहयोग से साहित्य का प्रकाशन हो रहा है जिसमें भारत के साहित्यकारों की रचना भी शामिल की जा रही है।

    नाज़ सिंह ने कहा कि भारत के साथ मगही साहित्य पर काम करना अत्यंत सुखद है। समाजसेवी के. एल. गुप्ता ने इस अभियान में की प्रसंशा करते हुए कहा कि जन सहगोग से ही मगही समृद्ध होगी। सभी मगही भाषी को आगे आना चाहिए। संजय भाई ने कहा कि मगही की मीठी जुबान को घर-घर पहुंचाने को हम कृत संकल्पित हैं। अभियान के दिल्ली संयोजक कुँज बिहारी लाल ने अभियान के आगे की रूप-रेखा का विस्तार से वर्णन किया।

  • सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश।

    पूनम कुमारी / डंडखोरा।

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत के जनकपुर गांव से लेकर कोलाटीकर गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई महीने पहले मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सड़क का शिलान्यास किया गया,

     मगर सिर्फ गिट्टी बिछाकर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया। लेकिन अब तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। खासकर पैदल चलने में ग्रामीणों को काफी कठिनाई होती है। 

    ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने का मांग किया है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल सके।