Month: August 2022

  • Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि

    लाइव सिटीज, पटना: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बहुत बड़ा महत्व है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. पौराणिक मान्यतों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरतालिका तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत माना जाता हैं. तीज का व्रत निर्जला किया जाता है. इस व्रत को कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं. इस बार हरतालिका तीज 30 अगस्त, मंगलवार यानी आज है.

    हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है. इस दिन भगवान शंकर की पूजा फुलेरा से की जाती है. हरतालिका तीज में फुलेरा का विशेष महत्व माना माना जाता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इस दिन मेहंदी लगाने और झूला झूलने की भी प्रथा है. इस त्योहार की रौनक विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में देखने को मिलती है. इस व्रत को निर्जला रखा जाता है और अगले दिन पूजन के पश्चात ही व्रत खोला जाता है.  

    भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सोमवार, 29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी मंगलवार, 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर बजकर 33 मिनट तक रहेगी. हरतालिका तीज के दिन सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर 8 बजकर 38 मिनट तक और प्रदोष काल में शाम 06 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर बजकर 51 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.

    The post Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि appeared first on Live Cities.

  • घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना अंजाम दिया

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत स्थित पकड़िया गांव में नालंदा जिले के चंडी प्रखंड में पदस्थापित शिक्षा विभाग के बीईओ कल्पना मिश्रा के बंद घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

     कल्पना मिश्रा की पति रिटायर आर्मी गोविंद झा ने बताया कि घटना में करीब ढाई लाख के जेवरात व ढाई लाख का अन्य सामान सहित दस हजार नगदी चोरी कर लिया है। अज्ञात चोर घर से बाइक चोरी कर ले जाने के दौरान पकड़िया दुर्गा स्थान समीप बाइक छोड़कर फरार हो गया।

     घटना की सूचना पर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान दल बल के साथ स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट चुके थे। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी होने से आम जनों के बीच दहशत का माहौल है।

  • शिक्षा पदाधिकारी रामदहीन प्रसाद ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण


    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदहीन प्रसाद ने सोमवार को विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग 2 वर्ष बाद शुरू की गई प्रधानमंत्री पोषण योजना से बच्चों को कराए जा रहे

     मध्यान भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। हालांकि हर जगह मीनू के अनुसार तैयार भोजन को बच्चे खा रहे थे। बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष, कीचेन, शौचालय आदि की एक सिरे से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दोपहर 1:00 बजे आदर्श मध्य विद्यालय गोपालपट्टी का निरीक्षण किया जहां मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन तैयार पकाया गया था।

  • दो घरों में अज्ञात चोरों द्वारा की गई सेंधमारी

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

    फलका थाना क्षेत्र के सताधार तोला गांव के दो घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सो था धार टोला के नवीन मंडल और सुमन कुमार मंडल के घर के पीछे से सेंधमारी कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है।

     गिरीश स्वामी नवीन मंडल ने बताया कि 14 हजार रूपए नगद व जरूरी कागजात एवं घर में रखे जेवर जेबरात अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर चोरी कर लिया गया है। वही सुमन कुमार मंडल ने बताया कि चोरों के द्वारा उनके घर में भी सेंधमारी घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के जानकारी मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट चुके है।

  • सनकी आशिक ने शादी की नीयत से पति पत्नी के साथ खेला खूनी खेल

     

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगाछी गाँव मे एक सनकी आशिक ने धारदार हथियार से शादी करने से मना करने पर एक शादीशुदा महिला और उसके पति को धारदार हथियार से काटकर घायल कर दिया। घायल महिला और उसके पति का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। इस सबन्ध में डगरुआ थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। 

    घटना की बाबत महिला लाडली प्रवीण ने बताया कि उसके पास कुछ जमीन है, जिसके लालच में मो.संजर उर्फ नूर अख्तर उससे शादी करना चाहता है। दिनांक 28 अगस्त को रात्रि जब वह अपने घर मे काम कर रही थी तो मो.संजर दीवाल फाँदकर उसके घर आ गया। फिर चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार की कोशिश करने लगा। वही हल्ला करने के बाद आरोपी द्वारा धारदार हथियार के सर और कई जगह वार कर दिया गया। वहीं घर के बाहर दुकान कर रहे पति मो.दानिश घर घुसा तो चारो तरफ खून देख उसके होश पास्ता हो गए। वही आरोपी को पकड़ने के दौरान  उसे भी लगातार हथियार से वार कर घायल कर दिया। 

    वहीं आरोपी के घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो आरोपी को बचाने परिजन मौके पर पहुँच फिर मारपीट की। इसको लेकर कुल 9 लोगो के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट का मामला भी दर्ज कराया गया है। इधर गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को डगरुआ पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल मौके पर पहुँच जानकारी   लिया वहीं सभी आरोपी घर छोड़ फरार है।

  • घोषी की टीम सद्भावना फुटबॉल के फाइनल मैच में विजयी, टाई ब्रेकर में तीन के मुकाबले चार गोल से जीत

    जहानाबाद में आयोजित सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच घोषी ने जीता। सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे जिला स्तरीय फुटबॉल फाइनल मैच खेल दिवस के अवसर पर यूथ फुटबॉल क्लब घोषी और भी टी ग्राउंड फुटबॉल टीम जहानाबाद के बीच गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय भी टी स्कूल के खेल मैदान पर खेला गया ।

    मैच से पहले एसएन कॉलेज जहानाबाद के प्राचार्य सुमन जी , पूर्व जिला पार्षद निराला जी , संजय यादव लालसे बीघा , राधेश्याम शर्मा , आयोजन समिति के सचिव राजीव कुमार रंजन , अध्यक्ष मो तारिक , राधेश्याम शर्मा , डॉ अरविंद चौधरी , सुदर्शन कुमार एवम समाजसेवियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया ।

    मैच के शुरुआत में खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने उपस्थित अतिथियों के साथ राष्ट्रगान गाकर देश प्रेम का संदेश दिया । 90 मिनट के निर्धारित खेल में मध्यांतर के पहले दोनों ओर से कई बार अटैक किए गए , लेकिन दोनों टीम स्कोर नहीं बना पाई । मध्यांतर के बाद खेलते हुए नई रणनीति के साथ घरेलू मैदान पर खेल रहे भी टी ग्राउंड फुटबॉल टीम कैप्टन इंजीनियर अनिल कुमार के निर्देशन पर दो खिलाड़ियों को चेंज लेते हुए गोल करने की भरसक प्रयास किया । लेकिन स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रही ।

    इस तरह पूरे खेल में दोनों टीम बराबरी पर रही और फाइनल मैच टाई ब्रेकर में चला गया । जहां टाई ब्रेकर में तीन के मुकाबले चार गोल से यूथ फुटबॉल क्लब घोसी शील्ड पर कब्जा जमा लिया ।

    दोनों टीमों के कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा टीमों को विजेता एवं उपविजेता का शिल्ड तथा खेल दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को दीवार घड़ी से सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया । साथ ही कहा कि जहानाबाद जिले की सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जिले के प्रमुख 8 टीमें भाग लेकर फुटबॉल जगत के लिए एक सुखद अनुभव का संदेश दिया है । जिससे जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए जेनरेशन तैयार होने एवं जागरूक करने में मदद पहुंचाएगी ।

    पिछले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू हुआ टूर्नामेंट लगातार खेल होता हुआ 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर फाइनल मैच का संपन्न होना आयोजन समिति के दूरदर्शिता का परिणाम है । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घोषी टीम के उप कप्तान गौतम कुमार को दिया गया ।

    कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के सचिव राजीव कुमार रंजन ने किया । मैच रेफरी मोहम्मद परवेज , श्रीकांत शर्मा , मोहम्मद साजिद थे । इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य प्रेम शंकर , टेकन यादव , बीकू कुमार , मंटू कुमार , नवीन शंकर , संजीत सिंह , लोहिया जी , अधिवक्ता अरविंद कुमार , नवीन कुमार एवं स्काउट एंड गाइड के बच्चे सत्य प्रकाश , चंदन कुमार , आयुष कुमार , गोलू कुमार उपस्थित थे , जिन्होंने टूर्नामेंट संपन्न कराने में सहयोग प्रदान कराया ।

  • मुजफ्फरपुर से धराई स्मैक तस्कर, पुलिस ने दोनों सास-बहू को भेजा जेल

    मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, जिले में एक्टिव स्मैक धंधेबाज दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया हैं, जो आंटी गैंग के नाम से प्रसिद्ध हैं।

    दोनों महिलाएं आंटी गैंग की सदस्य हैं, और स्मैक की अवैध कारोबर करती है. दोनोबल रिश्ते में सास बहू लगती है. नगर थाने की पुलिस ने ग्राहक बनकर महिलाओं को गिरफ़्तार किया हैं, दोनों को सिकंदरपुर मुहल्ले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    गिरफ़्तारी के दौरान मौके से भारी संख्या में स्मैक की पुड़िया और नगदी बरामद की गई है.एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया हैं, जो आंटी गैंग के नाम से स्मैक का अवैध कारोबार चला रही थी।

    सास-बहू को जेल

  • एक ही रात 2 बाइक की हुई चोरी

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी:लगातार वाहन चोरी की घटना से बायसी थाना क्षेत्र के लोगो के बीच भय बना हुआ है। थाना क्षेत्र के आसजा मोबय्या पंचायत के वार्ड संख्या 16 में एक ही रात में दो बाइक की चोरी हो गई

    जिसमें पीड़ित कुमेल अशरफ का काला रंग का पल्सर और उसकी चाची शबिस्ता बेगम की लाल रंग का इगनिटर मोटरसाइकिल शामिल है। काफी छानबीन के बाद भी वाहन का कुछ पता नहीं चला। तब थाने में मामला दर्ज किया गया है

    बायसी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा लिखित आवेदन देकर बाईक चोरी हो जाने का आवेदन दिया गया है। छानबीन की जा रही है।

  • बिजली समस्या को लेकर कनीय विद्युत अभियंता को सौंपा ज्ञापन

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी: बिजली की समस्या को लेकर लगातार क्षेत्र में परेशानी बढ़ती जा रही है। परेशानियों से तंग आकर स्थानीय ग्रामीणों ने किया बायसी बिजली कार्यालय का घेराव किया। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार बिजली कर्मी द्वारा मनमाना बिजली बिल वसूलना, बिजली काट देना, नियमित रूप से बिल का भुगतान करने के लिए लोगों पर दबाव बनाना, संतोष जनक बिजली सप्लाई ना मिलना, इस क्षेत्र की नियति बन चुकी है। जिसको लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। वही क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा लो वॉल्टेज से परेशान है

    इससे परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय बायसी का घेराव कर बायसी कनीय विद्युत अभियंता विशाल कुमार से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। जिस पर बायसी कनीय अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि हमें दालकोला फीडर से जितना विधुत मिलता है

    हम लोग उसका उपयोग करते है। मैंने वरीय पदाधिकारी को इनकी शिकायत कर समाधान की बात किया है वहीं इस मामले में बायसी सहायक अभियंता निरज कुमार ने बताया कि जिसे भी आर.आर.एफ से कोई भी समस्या है लिखित आवेदन दे उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

  • मो.जैनुद्दीन बने दरियापुर पंचायत के वार्ड सचिव

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    डगरुआ: दरियापुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में वार्ड सचिव पद हेतु चुनाव हुआ, जिसमें दरियापुर पंचायत के पंचायत सचिव एवं जेई रहमान हुसैन के नेतृत्व में वार्ड सचिव का चुनाव का प्रारंभ किया। वार्ड नंबर 10 में पहले दो कैंडिडेट सामने आए लेकिन एक कैंडिडेट समर्थन दिए जाने के बादमो.जैनुद्दीन को वार्ड सचिव पद पर  निर्विरोध चुन लिया गया। वही इस मौके पर लगभग 200 लोग मौजूद रहे

    वहीं उपस्थिति ग्रामीण ने मुखिया के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीण का कहना था कि मुखिया प्रतिनिधि शमीम अख्तर को वार्ड सचिव का चुनाव करवाना था लेकिन उन्होंने पंचायत भवन में ताला लॉक करके निकल गए। जिसके बाद पंचायत सचिव ने ग्राम पंचायत भवन का चाबी माँगा तो मुखिया ने चाबी देने से मना कर दिया। जिसके बाद दरियापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया गया

    वहीं चुनाव जीतने के बाद एक दूसरे के चेहरों पर अबीर लगाएं और खुशी जाहिर की, वहीं दरियापुर पंचायत के वार्ड सदस्य  जीत की बधाई देते हुए कहां की अपने वार्ड में जो भी समस्या है उसे अवश्य पूरा करे।जिसमें पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे, सावन कुमार भगत, शब्बीर आलम, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद तनवीर, एनुल हक, मोहम्मद तबरेज, और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।