Month: August 2022

  • 13 से 15 तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा फहराने को लेकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक किशोर कुमार ने ग्रामीणों से की अपील कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगनी सौराहा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल सामिल हुए उन्होंने सभी युवाओं से अपील कर कहा कि हर घर झण्डा फहराने के लिए कहा, हिन्द देश का प्यारा झंडा हम सब की आन बान शान की प्रतिक हैं

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक किशोर कुमार द्वारा लगातार युवाओ ओर ग्रामणो को जागरूक किया जा रहा है। वही विद्यालय प्रधाना अध्यापक ,कुमारी अनिता ने सभी विद्यार्थियों के साथ सामुहिक रूप से विद्यालय प्रांगण को स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ सफाई कराया गया ,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार निर्देश पर जिला युवा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यादव एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े एवं हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक करने को कहा किशोर कुमार

    राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा क्लब का गठन कर स्वच्छता पखवाड़े के तहत सार्वजनिक स्थान को साफ सफाई के प्रति ग्रामीणो से अपील कर कहा हमलोग एक जनभागीदारी लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे ताकि लोगो का स्वस्थ्य ठीक रहे बीमारियों से बच सके ,कार्यक्रम में शामिल मनोहर कुमार,विजय कुमार ,मुरली कुमार ,प्रदीप कुमार ,कुमारी अनिता ,कृष्ण रानी,युवा मंडल के सदस्य आदि

  • दिल्ली में आयोजित चार राज्यों के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटीं पूर्णिया की दो जीविका दीदी

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : कर्नाटक स्वास्थ्य संवर्धन ट्रस्ट, यूएसएआईडी एवं स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में जीविका के माध्यम से टीबी उन्मूलन को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया एवं राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार सहित यूएसएआईडी एवं केएचपीटी के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में तेलंगाना, कर्नाटक, असम एवं बिहार से मात्र पूर्णिया जिले की दो जीविका दीदी प्रीति एवं पूजा को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। पूर्णिया वापस आने के बाद पूर्णिया शहर स्थित केयर इंडिया के कार्यालय के सभागार में सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया था। जिसमें संचारी रोग पदाधिकारी डॉ महम्मद साबिर, केयर इंडिया के डिटीएल आलोक पटनायक, केएचपीटी के डीसी विजय शंकर दूबे, जीविका के डीपीएम सुनिर्मल, संचार प्रबंधक राजीव रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से दोनों दीदियों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर केएचपीटी से जुड़े श्यामदेव राय, पंकज कुमार, सोमनाथ झा, अभिषेक रंजन, रवि कुमार एवं सिफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी उपस्थित थे

    टीबी को खत्म करने की लड़ाई में जीविका समूह का अहम योगदान: सीडीओ

    संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मोहम्मद साबिर ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान में स्वास्थ्य विभाग को केएचपीटी, केयर इंडिया सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा जितना सहयोग किया जा रहा है शायद उससे कही ज़्यादा जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदियों के द्वारा सहयोग किया जाता है। क्योंकि ग्रामीण स्तर पर कार्य करने का जज़्बा इन लोगों के पास सबसे अधिक होता है। भारत से टीबी को खत्म करने की लड़ाई में ग्रामीण स्तर से लेकर जिला स्तर तक जीविका समूह से जुड़े अधिकारियों एवं दीदियों का योगदान काफ़ी सराहनीय है

    टीबी संक्रमित व्यक्तियों को हीन भावना से नहीं देखना चाहिए: सुनिर्मल

    जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनिर्मल ने कहा कि भारत से टीबी का उन्मूलन न सिर्फ देश के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह पूरे विश्व के लिए गहरे प्रभाव वाला होगा। जीविका की दीदी किसी भी बीमार व्यक्ति या संक्रमित मरीज़ों के साथ हीन भावना नहीं  रखती है बल्कि अपनी सुरक्षा करते हुए उन्हें भी स्वास्थ्य रखने के लिए प्रेरित करती है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जीविका समूह से जुड़कर और स्वरोजगार अपनाकर आसपास की महिलाओं को स्वास्थ एवं पोषण के संबंध में डोर टू डोर भ्रमण करती हैं और  साप्ताहिक एवं मासिक बैठक का आयोजन भी करती हैं। महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म के समय स्वच्छता, गर्भवती महिलाओं के खानपान, धातृ महिलाओं को स्तनपान, टीबी संक्रमित मरीज़ों को पौष्टिक आहार खाने एवं विभिन्न प्रकार के संक्रमण सहित हाथों की सफ़ाई को लेकर कार्य करने के साथ ही जागरूक भी करती है

    टीबी मुक्त अभियान में जीविका समूह का योगदान यागदार रहेगा: जीविका दीदी

    प्रीति कुमारी ने बताया कि विगत छः वर्षो से जीविका समूह के साथ जुड़कर कार्य कर रही हूं। लेकिन अभी तक किसी बड़े कार्यक्रम के आयोजन में जाने का मौका नहीं  मिला। लेकिन केएचपीटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौटी हूं। टीबी बीमारी के प्रति स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ही मेरा चयन हुआ था। वही पूजा कुमारी का कहना है कि 2017 से जीविका के साथ जुड़कर कार्य करने में जितनी  आत्मसंतुष्टि मिलती है शायद कोई और कार्य करने से नहीं मिले। घर परिवार के साथ रहते हुए हजारों महिलाओं को जागरुक कर विभिन्न तरह के रोगों के बारे में जानकारी देना मानवता का परिचायक हैं।

  • आपदा के दौरान आपातकालीन स्थिति में गुणवत्तापूर्ण पोषण सुनिश्चित करने के लिए विभाग कटिबद्ध

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : आईसीडीएस के साथ यूनिसेफ़ को सहयोग करनी वाली संस्था जीपीएसवीएस द्वारा संयुक्त रूप से बैसा आईसीडीएस कार्यालय  सभागार में बाढ़ प्रभावित इलाकों के सभी सेविकाओं को आपदा के दौरान आपातकालीन स्थिति में गुणवत्तापूर्ण पोषण सुनिश्चित करने के लिए बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। महिला पर्यवेक्षिका पुनीता कुमारी एवं माला कुमारी के अलावा जीपीएसवीएस के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि स्वस्थ बच्चे की पहचान, समुदाय स्तर पर पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करना, एनीमिया की रोकथाम के लिए पारंपरिक भोजन के माध्यम से उचित पोषाहार की प्राप्ति सहित अन्य विषयों पर आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक रमेंद्र कुमार यादव एवं शब्बीर अहमद सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी

    आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण से संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से बैठक का किया गया आयोजन: प्रफुल्ल

    जीपीएसवीएस के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि प्राकृतिक और मानवजनित आपदाएं ज़िले में हर साल हजारों परिवारों को प्रभावित करती हैं। जिसमें प्रमुख प्रतिकूल घटनाओं में जीवन और भौतिक विनाश के विनाशकारी नुकसान की संभावनाएं बनी रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सबसे अधिक चिंता की भावना, लगातार चिंता करना, सोने में परेशानी सहित कई अन्य प्रकार की अवसाद; जैसे : घटना के पहले एवं बाद की परेशानियों को लेकर चिंतित रहना जैसी आपदाओं के लिए सामान्य प्रतिक्रियाएं होना लाजिमी है। लेकिन इन सभी से अलग खानपान को लेकर जितनी चिंतायें  सताती हैं  शायद उसकी भरपाई करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। बैसा प्रखंड का अधिकांश क्षेत्र मनझोंक, रायबैर, आशियानी, मालोपाड़ा पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ प्रभावित इलाके  की श्रेणी में आता है। लिहाज़ा उन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से पोषण से संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया

    बाढ़ प्रभावित इलाकों में पोषण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता: पुनीता 

    बैसा प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका पुनीता कुमारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को प्रबंधन से लेकर स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को स्तनपान कराने की दिशा में विशेष रूप से ध्यान देना होगा। किशोरियों को मासिक धर्म के समय सावधानीपूर्वक सफाई को लेकर जागरूक करने की जरूरत  है। क्योंकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेनेटरी पैड की किल्लत होती है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर उम्र के हिसाब से बच्चों की वृद्धि की समुचित निगरानी करना, बच्चों का वजन करते हुए विशेष रूप से खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है। बाढ़ के समय किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं उसको लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बरसात के समय पोषण किट बनाने को लेकर भी चर्चा की गई।

  • नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इतने पदों पर होगी बहाली, बनाए गए नए पद, कैबिनेट का बड़ा फैसला

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई कैबिनेट की बैठक में रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के गुस्से को देखते हुए नीतीश सरकार ने अब नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. बिहार पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद बनाए गए हैं. वहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक में 16 पद जबकि साइबर क्राइम को रोकने के लिए 405 नए पद बनाए हैं. कैबिनेट में यह भी बड़ा फैसला हुआ है कि बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी पद होगा. वहीं बुडको में 178 इंजीनियर के पद को मंजूरी मिली है जबकि SDRF में 393 पदों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.

    आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक यातायात (ट्रैफिक आईजी) सहित उनके कार्यालय के लिए कुल 16 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन एवं पदनाम के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है. वहीं एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस में 20 निरीक्षक, 75 अवर निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, 14 हेड कांस्टेबल चालक एवं 225 कांस्टेबल सहित कुल 393 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

    बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर

    बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद सृजित
    कई प्रमुख जिलों में ग्रामीण एसपी की तैनाती
    ट्रैफिक में 16 पद, साइबर क्राइम में 405 पद
    बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी होगा पद
    बुडको में 178 इंजीनियर के पद का सृजन
    SDRF में 393 पदों के सृजन को मंजूरी

    इसके अलावे बिहार कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडे पर मुहर लगी है. पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है. स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं सारण में पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए ₹50 करोड़ 30 लाख 51000 की स्वीकृति दी गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अधीन गठित परियोजना निर्माण एवं अनुश्रवण इकाई का अवधि विस्तार किया गया है.

    बिहार में डुमरांव, अमरपुर, संपतचक, बिहटा, फतुहा, चनपटिया, लौरिया, शाहपुर पटोरी, मनिहारी, पातेपु,र बनमनखी में स्थाई रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जायेंगे. साथ ही इन अवर निबंधन कार्यालयों में अवर निबंधक व अन्य कर्मियों के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में प्रमंडल स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत पहाड़ी क्षेत्र, तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल या मंडी शहर के लिए पृथक जनसंख्या आधारित करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं कृषि विभाग की ओर से डीजल अनुदान में बदलाव किया गया है. डीजल पर अनुदान को 60 रुपए से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति लीटर किया गया है. डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार ने यह फैसला किया है.

    The post नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इतने पदों पर होगी बहाली, बनाए गए नए पद, कैबिनेट का बड़ा फैसला appeared first on Live Cities.

  • पति के मौत के बाद सौतेला बेटा करता है परेशान केंद्र ने दिलाया इंसाफ

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 4 जोड़ी पति पत्नी पिछले दिनों जिन्हें मिला दिया गया था, वे केंद्र के समक्ष उपस्थित हुए। जिसे पूछने पर बताया वह लोग अब बहुत खुश हैं, किसी से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। उनके चेहरे पर हंसी की झलक देखकर केंद्र के सदस्यों को भी काफी संतुष्टि हुई की उनका प्रयास  से 4 उजड़ता परिवार बस गया।वही शुक्रवार को केंद्र में 25 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 13 मामलों को निष्पादित किया गया। 5 जोड़ी पति पत्नी को आपस में समझा-बुझाकर मिला दिया गया जो बचे हुए 8 जोड़ी की नासमझी को देखते हुए उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने के लिए सुझाव दिया गया

    मामला को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष किरण वाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्ययंत्री, रविंद्र साह, जीनत रहमान, प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।भवानीपुर की एक माँ ने केंद्र में आवेदन दिया उसकी बेटी को पिछले 4 महीने से विदागी नहीं दी जा रही है। केंद्र में लड़की के ससुर उपस्थित थे। उन्होंने कहा मेरे लड़के से जबरदस्ती लड़की की शादी करवाई गई है। शादी के संबंध में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। समझाने बुझाने पर लड़की के पति एवं ससुर ने विश्वास दिलाया की रक्षाबंधन के दिन हम लोग स्वयं लड़की पहुंचा देंगे

    इस आशय का बंधपत्र बनाया गया।

    वही एक दूसरे मामले में डगरूआ थाना की एक वृद्ध महिला बताई कि उसके पति की मृत्यु के पश्चात उसका सौतेला बेटा उसके साथ मारपीट किया करता है तथा घर खाली करने की धमकी देता है। केंद्र ने सौतेले बेटे को फटकार लगाते हुए कहा जब तक तुम्हारी सौतेली मां जीवित है, तब तक उसी घर में रहेगी और उसको किसी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए। इस आशय का बंधपत्र बनाया गया।

  • किराना सामान लूट कर भाग रहे 3 अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गोदाम के समीप जुगाड़ गाड़ी से समान ला रहे वाहन चालक को ऑटो सवार करीब 6 की संख्या में अपराधियों ने उसे रुकवा कर धारदार हथियार दिखाकर उनका जुगाड़ गाड़ी पर लोड सभी समान उतार कर पिकअप वेन पर लोड कर ऑटो से भागने लगा। जिसके बाद शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उक्त ऑटो का पीछा किया

    इस दौरान 6 अपराधियों में 3 अपराधी को लोगों ने गुंडा चौक के समीप धान का खेत मे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद उक्त तीनों अपराधी को मंझेली लाया गया।जिसे प्रशासन को बुला कर सुपुर्द कर दिया गया। वहीं जुगाड़ गाड़ी चालक बेलवा गांव निवासी मो इब्राहिम ने बताया कि गुलाबबाग से किराना समान सरसों तेल, सागर दूध, फर्च्यून सहित अन्य समान जिसकी कीमत करीब 78 हजार रु था

    लेकर गुंडा चौक से बिरपुर होते हुए मंझेली दुकानदार के पास पहुंचाने जा रहे थे उसी बीच रास्ते मे पेट्रोल पंप के बाद गोदाम के समीप ऑटो सवार अपराधियों ने धारदार हथियार दिखाकर गाड़ी में लदा सभी समान लूट लिया। जिसके बाद हम शोर मचाये आस पास के लोगों के  सहयोग से खदेड़ कर तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिये।

  • पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद, सड़क दुर्घटना और साइबर क्राइम को रोकने के लिए बड़ा फैसला, बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडे पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने अनुवांशिक बीमार के लिए 6 लाख की मदद देने का फैसला लिया है. वहीं बिहार पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद बनाए गए हैं. जबकि कई प्रमुख जिलों में ग्रामीण एसपी की तैनाती की जाएगी. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक में 16 पद बनाए जबकि साइबर क्राइम को रोकने के लिए 405 नए पद बनाए हैं. कैबिनेट में यह भी बड़ा फैसला हुआ है कि बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी पद होगा. वहीं बुडको में 178 इंजीनियर के पद को मंजूरी मिली है जबकि SDRF में 393 पदों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.

    आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक यातायात सहित उनके कार्यालय के लिए कुल 16 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन एवं पदनाम के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है. एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस में 20 निरीक्षक, 75 अवर निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, 14 हेड कांस्टेबल चालक एवं 225 कांस्टेबल सहित कुल 393 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

    बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर

    डीजल अनुदान 60 से बढ़कर 65 रुपए हुआ
    अनुवांशिक बीमार के लिए 6 लाख की मदद
    बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद सृजित
    कई प्रमुख जिलों में ग्रामीण एसपी की तैनाती
    ट्रैफिक में 16 पद, साइबर क्राइम में 405 पद
    बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी होगा पद
    बुडको में 178 इंजीनियर के पद का सृजन
    SDRF में 393 पदों के सृजन को मंजूरी

    पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है. स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं सारण में पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए ₹50 करोड़ 30 लाख 51000 की स्वीकृति दी गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अधीन गठित परियोजना निर्माण एवं अनुश्रवण इकाई का अवधि विस्तार किया गया है.

    बिहार में डुमरांव, अमरपुर, संपतचक, बिहटा, फतुहा, चनपटिया, लौरिया, शाहपुर पटोरी, मनिहारी, पातेपु,र बनमनखी में स्थाई रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जायेंगे. साथ ही इन अवर निबंधन कार्यालयों में अवर निबंधक व अन्य कर्मियों के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में प्रमंडल स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत पहाड़ी क्षेत्र, तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल या मंडी शहर के लिए पृथक जनसंख्या आधारित करने की स्वीकृति दी गई है.

    कृषि विभाग की ओर से डीजल अनुदान में बदलाव किया गया है. डीजल पर अनुदान को 60 रुपए से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति लीटर किया गया है. डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार ने यह फैसला किया है. बीते दिनों राज्य में अनियमित मानसून, सूखे और अल्प वृष्टि को देखते हुई फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना के लिए 29 करोड़ 95 लाख रुपये की कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दी गयी है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया था कि सूखे से निपटने के लिए किसानों को सरकार ने डीजल सब्सिडी देने का फैसला लिया है. 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से किसानों को मदद दी जाएगी.

    The post पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद, सड़क दुर्घटना और साइबर क्राइम को रोकने के लिए बड़ा फैसला, बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर appeared first on Live Cities.

  • मगध विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में कल आएंगे सांसद चिराग पासवान.

    गया से आशीष कुमार रिपोर्ट

    मगध विश्वविद्यालय में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के 39 वा दिन भी छात्र अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. छात्रों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ मगध विश्वविद्यालय के छात्रों की नहीं है बल्कि आज जो मगध विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई है इसे बचाने की भी और इसकी गरिमा कैसे बनी इसकी भी इसीलिए हम छात्रों ने इस आंदोलन को आम जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं . लगातार हम छात्रों द्वारा इस आंदोलन का प्रचार प्रसार ग्रामीण और शहरी इलाकों किया जा रहा है. वही आज आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे एल जे पी के वरिष्ठ नेता टूटू खान एवं …..

     के कहा हम और हमारी पूरी टीम आज छात्रों के साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने बताया कि कल एलजेपी अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान भी आप के आंदोलन में अपना समर्थन देने आने वाले हैं. हवाई धरना पर उपस्थित इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि बीते दिनों पहले काफी छात्रों का तबीयत खराब हो गया था प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्र आप स्वस्थ हैं.धरना स्थल पर विभिन्न स्थानों से आये लोगो ने अपना समर्थन देते हुवे पर्दशन करते हुवे सभा की गई। संरक्षक कमलेश यादव छात्र जनाधिकार परिषद के अध्यक्ष अशोक यादव , आइशा नेता रंजीत राज, कुणाल किशोर, विकाश रंजन, रोहित कुमार, एआईएसएफ रविन्द्र, विक्रम, शशिकांत, छात्र राजद नेता कुमार अंकित शांडिल्य शर्मा, अमरेश, रौशन शेखर, मंटू कुमार,  रामानंद कुमार शोधार्थी, पवन कुमार, नवीन कुमार भारती,आदि लोगो की उपस्थिति रही।

  • पटना हाईकोर्ट में लोकायुक्त व अन्य सदस्यों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई टल गयी

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ वेटरन फोरम द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।

    इस जनहित याचिका में यह कहा गया कि भारत में भ्रष्टाचार के बड़े बड़े मामलें में प्रभावशाली लोग लिप्त रहते हैं।इस प्रकार के मामलों को देखने के लिए लोकायुक्त के संस्था की स्थापना की गई है।

    बिहार में फरवरी,2022 से लोकायुक्त व अन्य सदस्यों के पद रिक्त पड़े हैं।इसके पहले फरवरी,2017 में पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस श्याम किशोर शर्मा बिहार के लोकायुक्त पद पर आसीन हुए।

    फरवरी,2022 में लोकायुक्त श्याम किशोर शर्मा इस पद से सेवानिवृत हुए। उसके बाद से ये पद रिक्त पड़ा हैं।1973 में इसकी स्थापना सरल व त्वरित न्याय दिलाने के लिए की गई है।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि इस दौरान लगातार पीड़ित लोगों द्वारा मामलें दायर किये जा रहे हैं, लेकिन इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर मामलें बड़ी संख्या में सुनवाई के लिए लंबित पड़े हैं।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    उन्होंने बताया कि इससे वादों का निपटारा नहीं हो पा रहा हैं। इससे जहां लोगों की कठिनाइयां बढ़ी है,वहीं लोगों में असंतोष की भावना लगातार बढ़ रही हैं।

    अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय में दो जज और एक सदस्य अन्य क्षेत्र से लिए जाते हैं।पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज मिहिर कुमार झा और कीर्ति चन्द्र साहा 17मई,2021 को सेवा निवृत हो गए।

    सरकार को लोकायुक्त समेत अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की जरूरत हैं,ताकि इन मामलों का निपटारा हो सके और लोगों को न्याय मिल सके।

    इस संस्था का दुरपयोग नहीं हो इसके लिए काफी सख्त कानून बनाए गए हैं।अगर कोई व्यक्ति किसी को भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में फंसाने के लिए मामला दर्ज कराएगा,तो वह स्वयम फंस जाएगा।उसके विरुद्ध तीन वर्ष कैद की सजा और पाँच हज़ार रुपये तक आर्थिक दंड का भी प्रावधान है।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई 11अगस्त,2022 को की जाएगी।

  • लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के प्रधान महासचिव संजय पासवान के जन्मदिन पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

     

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के प्रधान महासचिव  संजय पासवान  को जन्मदिन के शुभ अवसर पर गया जिला किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान  ने अपने एवं गया जिला कि पूरे पार्टी की ओर से जन्मदिन के शुभ अवसर पर गया जिला किसान प्रकोष्ठ के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष ने   हार्दिक  बधाई  दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की