Month: August 2022

  • नामांकन में अवैध वसूली को लेकर एबीवीपी ने किया हंगामा

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    भावनीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के द्वारा द्वारा +2 बलदेव उच्च विद्यालय का छात्रों द्वारा अवैध वसूली की सूचना पर विद्यालय का दौरा किया। अभाविप के नगर मंत्री बादल भगत ने पाया कि छात्रों से नामांकन के नाम पर अधिक वसूली की जाती है तो विद्यालय प्रधान ललित कुमार साह ने कोई माकूल जवाब नहीं दिया

     वहीं छात्रों द्वारा हंगामा करने और पैसे की माँग पर प्रधानाचार्य ने जाँच पड़ताल करने के बाद अतिरिक्त राशि 1 हफ्ते के भीतर वापस करने की बात कही। प्रधानाचार्य ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य इस तरह की कोई अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं छात्रों की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिखित आवेदन देने को कहा।

  • पूर्व महापौर विभा कुमारी व वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया की पूर्व महापौर विभा कुमारी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव सोमवार को मुख्यमंत्री के पटना स्थित आवास अणे मार्ग पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किए एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पूर्व महापौर विभा कुमारी एवं जितेंद्र यादव ने काफी देर तक कोसी-सीमांचल में पार्टी विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी कई गुर बताए, जिसपर हमलोगों को अमल करते हुए काम करना है। उन्होंने कहा कि हमलोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना अभिभावक एवं मार्गदर्शक मानते हैं

    समय-समय पर उनका आशीर्वाद प्राप्त होते रहता है। उनके सानिध्य में ही हमलोग कोई भी कार्य करते हैं। पूर्व महापौर ने नगर निकाय महापौर और उप महापौर का चुनाव सीधा-सीधा जनता के हाथों में सौंपने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से अब धन बल और बाहुबल का मनोबल धराशायी हो गया है। अब सीधे-सीधे जनता कुशल, ईमानदार और स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को अपना सेवा करने का मौका देगी

    वहीं जदयू नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के विकास, विस्तार एवं पार्टी संबंधित कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसका हमलोग अक्षरशः पालन करेंगे और मुख्यमंत्री के भरोसा पर खड़ा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव बिहार के विकास, तरक्की और भलाई के लिए सोचते हैं। वे विकासपुरुष, गरीबों के मसीहा और जन-जन के नेता हैं। उन्होंने अपने आत्मसम्मान और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में विकास काफी तेज गति से होगा।

  • बिजली चोरी करते 5 धराये विभाग ने ठोका 7 लाख का जुर्माना

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सहायक विद्युत अभियंता विद्युत प्रमंडल पूर्णिया ग्रामीण प्रभात कुमार के नेतृत्व में सोमवार को मरंगा थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांव में बिजली चोरी करते हुए पांच लोगों को पकड़ा गया। जिसमें पकड़े गए लोगों से कुल सात लाख 12 हजार रुपया जुर्माना किया गया है। तथा पांचों के विरुद्ध मरंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता पूर्णिया ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में बिजली चोरी को लेकर छापामारी अभियान में कुल 5 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है

    जिसमें सभी लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। पकड़े गए लोगों में मंगा स्टेट बोरिंग मरंगा निवासी मुन्नी देवी से चार लाख 81 हजार तीन सौ तीन रुपया, बींद टोला वार्ड नंबर 8 मरंगा निवासी विकास कुमार से एक लाख 15 हजार 42 रुपया, बिंद टोला वार्ड नंबर 8 मरंगा निवासी प्रीतम कुमार से 88 हजार एक सौ 32 रुपया, पीरगंज निवासी मोहम्मद इसराइल से तेरह हजार सात सौ 67 रुपया तथा मो सरफराज आलम से 12 हजार आठ सौ 75 रुपया जुर्माना की वसूली की जानी है

    उक्त अभियुक्त के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा- 135 एवं अन्य ससंगत धाराओं के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में आशीष रंजन, अरुण कुमार पासवान मानवबल, पूर्णियाँ ग्रामीण, बुंदेल पासवान मानव बल पूर्णिया ग्रामीण तथा अरुण कुमार मेहता मानव बल पूर्णिया ग्रामीण शामिल थे।

  • ड्रग हाउस काउंटर से पैसा चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

     

    मनीष कुमार / कटिहार।

    शहर के विनोदपुर स्थित मां ड्रग हाउस के काउंटर से बीते दिनों चोर ₹12000 लेकर रफूचक्कर हो गए थे। इस मामले को नगर थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोर की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों चोर की पहचान गणेश कुमार पोद्दार एवं भुटका मंडल के रूप में हुई हैं

    । दोनों कोरिया पट्टी हरीगंज चौक का निवासी है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी भी दोनों चोर उसी कपड़े में थे जिस कपड़े में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं गिरफ्तार जोर से पूछताछ के क्रम में कई अहम खुलासे हुए हैं। गिरफ्तारी टीम में टाइगर मोबाइल के जवान शंकर कुमार एवं सहीम अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पदाधिकारी से पुरस्कृत किए जाने हेतु अनुशंसा किया जाएगा।

  • विदाई समारोह में शिक्षक को दी गई पुष्प गुच्छ डायरी छाता, भावुक हुए छात्र छात्राएं

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    मध्य विद्यालय उथरीपोखरिया सदर मुख्यालय पूर्णिया में  शिक्षक श्री नारायण प्रसाद यादव के सेवानिवृत्ति एवम सनाउल हक सेवानिवृत्ति नगर शिक्षक को विद्यालय परिवार कि और से सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई समारोह आयोजित किया गया।

     जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर एवम सभी शिक्षक शिक्षिका और विद्यालय शिक्षा समिति सदस्य के द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ सोल और अंग वस्त्र के साथ डायरी कलम ,छाता, बेग अर्पित किया गया ,जिसमें सभी शिक्षक, शिक्षिका और बच्चों के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक की स्वास्थ ओर लंबी उम्र कि कामना की गई। 

    कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर, जीनत प्रवीण,बबिता कुमारी, पुनम कुमारी, रागिनी कुमारी, रंजू कुमारी ,रेणु कुमारी, सबनम आरा ,मोइनुल हक विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष फुलिया देवी ,सचिव पुनम कुमारी, कविता देवी ,पिंकी देवी, सदस्य अनुराधा देवी, सभी रसोइया एवम सभी छात्र छात्राएं नम आंखों से सेवानिवृत्त शिक्षक को विदाई दी गई।

  • निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महेशपुर चौक स्थित लाईफ़ लाइन हॉस्पिटल एन्ड डेंटल केयर हॉस्पिटल में सोमवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में एक ओर जहां मुफ्त टीबी जैसी गंभीर बीमारी की जांच की गई तो वही दूसरी ओर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का सरल उपाय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुखसार परवीन ने बताया। डॉ रुखसार ने बताया कि महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान विशेष रूप से हाइजीन व प्रोटीन युक्त डाइट का सेवन करना चाहिए साथ ही किन किन बातों का ध्यान रखने से जच्चा व बच्चा स्वस्थ होने के साथ नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है

    इस मेगा कैम्प में डेंटल चेकअप अप उपरांत मुफ्त मेडिसिन डॉ कमर हाशमी द्वारा किया जा रहा था। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के फील्ड ऑफिसर नीतीश कुमार चौबे ने बताया कि किस तरह से टीबी जैसी गंभीर परेशानी लोगो को अपने गिरफ्त में लेती है। और टीबी जैसी बीमारी से बचने के लिए क्या क्या करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बल्थी महेशपुर स्थित लाइफ़ लाइन हॉस्पिटल संग यह एक बहुत ही सार्थक पहल है जिसमें सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 50 से ज़्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 10 सस्पेक्टेड केस मिला जिनका स्पूटम लैब जांच के लिए ले लिया गया

    इस शिविर में मुफ्त HIV व ब्लड शुगर जांच भी की गई। लाईफ़ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कमर हाशमी ने बताया कि यह अपने क्षेत्र में बेहतर मेडिकल सेवा देने का एक प्रयास है जिसे आगे और भी बेहतर करने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस मेगा हेल्थ कैम्प में 30 से अधिक महिलाओं संग तक़रीबन 100 से ज़्यादा बूढे महिला बच्चे लाभांवित हुए।

  • 2 ट्रको की टक्कर में घायल दूसरे ट्रक चालक ने भी दम तोड़ा

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दो ट्रकों के आपसी टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक की इलाज के दौरान भागलपुर मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। मृतक चालक गौतम कुमार सिंह (26) पिता भवानी प्रसाद सिंह भागलपुर जिला के पुरैनी का रहने वाला था

    बताते चलें कि रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप दो ट्रकों की आपसी टक्कर में एक चालक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरे ट्रक का चालक और उपचालक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे

    गंभीर स्थिति में दुसरे चालक गौतम कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक गौतम के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

  • बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जीपीएसवीएस (यूनिसेफ़) की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    पूर्णिया : ज़िले में बाढ़ से पहले आवश्यकता अनुसार संसाधनों की आपूर्ति अनिवार्य रूप से करना होता है। इसके साथ ही गर्भवती एवं धातृ महिलाओं, किशोरियों, नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखने के लिए भी तत्पर रहने की आवश्यकता होती है। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बिहार राज्य आपदा जोख़िम न्यूनीकरण रोड मैप 2015 से 2030 तक को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दीपालय मानसिक विकलांग एवं पुनर्वास संस्थान के सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन इकाई के आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ सह सलाहकार आदित्य रंजन ने किया। मंच संचालन जीपीएसवीएस (यूनिसेफ) के जिला समन्वयक (आपदा) अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक सत्य प्रकाश, जीपीएसवीएस (पोषण) के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार, केयर इंडिया के डीपीएचओ सनत गुहा, जीत के  चंदन कुमार, फ़िजा से युगल किशोर, फिनिश सोसाइटी से सरोज गौड़, सिफार से धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, मोहम्मद साबिर, उपेंद्र कुमार मल्लिक, रमेश कुमार सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे

    बाढ़ एवं जल जनित रोगों से निपटने में महामारी रोकथाम समिति करती हैं सहयोग: आदित्य रंजन

    आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ सह सलाहकार आदित्य रंजन ने कहा कि जिले के बैसा, अमौर, बायसी, धमदाहा एवं रुपौली सहित कई अन्य प्रखंड क्षेत्र की नदियों के जलस्तर में काफ़ी वृद्धि हो रही है। ऐसे में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की ओर से बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। बाढ़ के कारण संस्थागत प्रसव एवं नियमित टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित होने से बचाने की तैयारी की जा रही है। जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से संबंधित क्षेत्रों में महामारी रोकथाम समिति का गठन करते हैं

    बाढ़ के समय जलजमाव के कारण मच्छरों का बढ़ जाता है प्रकोप: अशोक

    जीपीएसवीएस (यूनिसेफ़) के अशोक कुमार ने कहा कि बारिश में जलजमाव और बाढ़ की स्थिति के साथ ही मच्छरों के पनपने से डेंगू सहित अन्य प्रकार की जल जनित रोगों का प्रकोप बढ़ने लगता है। इसलिए डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई एवं जागरूकता जरूरी है। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और समय-समय पर अभियान चला कर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कर रही है। बरसात या बाढ़ के कुछ महीने ऐसे होते हैं जब ना तो गर्मी ज्यादा होती हैं और ना ही सर्दी अधिक होती है। ऐसे मौसम में डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं और डेंगू मरीजों के ज्यादा मामले सामने आते हैं। इसलिए अभी सावधान रहने की जरूरत है

    कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर बाढ़ पूर्व सूची तैयार करना होगा: प्रफुल्ल

    यूनिसेफ़ जीपीएसवीएस के जिला समन्वयक (पोषण)  प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाक़े में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के उन पोषक क्षेत्रों की पहचान करना जरूरी है जहां विभिन्न प्रकार के संक्रमित लोग ज्यादातर पाए जाते हैं। उन पोषक क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करनी  है। पोषक क्षेत्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से अति संवेदनशील महिलाओं की सूची व संभावित प्रसव की तिथि तैयार की जाती है। ताकि बाढ़ के दौरान सुरक्षित प्रसव के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। 

  • सरकारी अस्पताल के सामने घुटनों तक भरे पानी में पलटा टोटो

    कटिहार/आकिल जावेद

    जिले के सालमारी मेन बाजार में सरकारी अस्पताल के सामने हर बारिश के बाद घुटनों तक  जमा रहता है। वर्षों से इस जगह पानी जमा होने के कारण आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों और गर्भवती महिलाओं को होती है जो सालमारी के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जांच करवाने आती है। सोमवार की शाम टोटो पलट गया जिसमें ड्राइवर को हल्की चोट आई, गनीमत थी की टोटो में कोई सवारी नहीं बैठा था। 

    टोटो चालक ने बताया कि अक्सर इस जगह टोटो और मोटरसाइकिल चालक गिरते रहते हैं। सड़क में काफी गड्ढा है और पानी भर जाने के बाद गड्ढे नजर नहीं आते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सालों से इस जगह की समस्या को लेकर विभागों और नेताओं को अवगत कराया लेकिन अब हार मान चुके हैं। दुकानदारों का कहना है कि अब हम लोग नेताओं के आश्वासन और सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं।

     चुनाव के समय इस समस्या को लेकर काफी वादे भी किए गए थे लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। स्थानीय नेता शाह फैसल और एमआर हक ने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो हम लोग जन आंदोलन करने को विवश होंगे।

  • हाथी पर चढ़कर BJP MLA ने खुलेआम की फायरिंग, सोशल मीडिया  पर वीडियो वायरल

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में बीजेपी के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी विधायक हाथी पर सवार होकर फायरिंग करते दिख रहे हैं वो भी लोगों की भीड़ में यानी मेले में. विधायक जी की हर्ष फायरिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया में लगातार और तेजी से वायरल हो रहा है.

    वीडियो में विधायक विनय बिहारी हाथी पर चढ़कर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे हाथी पर उनका एक बॉडीगार्ड भी बैठा हुआ है, जो विधायक को राइफल देते दिख रहा है. विधायक राइफल से एक राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां बाजार के समीप रमना मैदान परिसर का है. वहां कंस वध मेला में विधायक ने हाथी पर सवार होकर राइफल से फायरिंग की.

    इस मामले में एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि जानकारी नहीं है. वीडियो सामने आने पर जांच की जाएगी. वहीं विनय बिहारी ने बताया कि कंस वध मेले का आयोजन पुराने जमाने से होता आ रहा है. इस मौके पर शस्त्र की पूजा भी होती है. इसी परंपरा के तहत उन्होंने फायरिंग की है. लेकिन, विरोधियों ने साजिश के तहत वीडियो बनाकर मामले को दूसरा मोड़ दे दिया. विरोधी हमें बदनाम करना चाहते हैं.

    The post हाथी पर चढ़कर BJP MLA ने खुलेआम की फायरिंग, सोशल मीडिया  पर वीडियो वायरल appeared first on Live Cities.