Month: August 2022

  • गया जिला पंच सरपंच संघ के बैनर तले 11 सूत्री मांग को लेकर दिया गया विशाल धरना

     

     गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    गया जिले के  गांधी मैदान धरना स्थल पर जिला  पंच सरपंच संघ की ओर से सुबह  ग्राम कचहरीओ को सुविधा संपन्न बनाने हेतु राज्यव्यापी महा धरना के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया । धरना में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सरपंच उपसरपंच पंचगन शामिल थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मंचासीन कर रहे  थे । जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता पेंशन सुरक्षा व्यवस्था स्वास्थ्य एवं पूर्व बीमा सुविधा देने की मांग कर रहे थे । इसके अलावा ग्राम कचहरी ओं में चौकीदार ग्राम रक्षा दल आदेशपाल अमीन कंप्यूटर ऑपरेटर की मांग सहित कुल 11 सूत्री मांग कर रहे थे धरना का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मोहम्मद जफर खान,  महेश कुमार सुमन कर रहे थेधरना नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार उपाध्यक्ष मोहम्मद जफर खान उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उपाध्यक्ष महेश कुमार सुमन कर रहे थे जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार सुमन ने बताया कि 11 सूत्री मांगों की प्रतिलिपि जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सौंपी गई है ।

  • चढ की उतार ? काय आहेत पुणे बाजार समितीमधील शेतमाल बाजारभाव ?





    चढ की उतार ? काय आहेत पुणे बाजार समितीमधील शेतमाल बाजारभाव ? | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • तेजस्वी अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में कोई चपरासी भी नहीं रखता, जल्द जेल जाएंगे, BJP विधायक का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. तेजस्वी के इस बयान से बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. इस बीच बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलती. वह क्या बीजेपी को चुनौती देंगे.

    तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मैंने पहले भी कहा हूं और अब भी कह रहा हूं. अगर वह लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में कोई चपरासी भी नहीं रखता. तेजस्वी यादव बीजेपी को चुनौती देते हैं. लोकसभा चुनाव में अपने तो एक भी सीट नहीं आया. बीजेपी विधायक ने कहा कि तेजस्वी क्या बोले, उनको बोलने से पहले इसका अभ्यास कर लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी को जेल जाना है, बहुत जल्द जेल जाएंगे. वहीं तेजस्वी के बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले बयान पर कहा कि पहले वह अपने अकेले तो लड़े, अपना तो एक भी सीट नहीं आया. सबसे पहले तो वह मैट्रिक पास कर ले.

    इससे पहले तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी को अपनी औकात पता है. चार आदमी (चार सांसद) पूरे बिहार से जीतकर आए थे और 2019 के चुनाव में जीरो पर आउट हो गए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बीजेपी ने हराने का काम किया या जिताने का काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से बिहार में आरजेडी लगातार हार रही है और उनको पूरा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, अपने सीनियर नेताओं से कि वह कभी जीत नहीं सकते. क्योंकि उन्होंने कोई ऐसा कर्म नहीं किया है जिससे उनको लाभ हो.

    उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. उन्होंने कहा कि दरअसल मुद्दाविहीन विपक्ष हताशा में है और अनाप-शनाप बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करता रहा है. परिवारवाद की पोषक पार्टी के संचालनकर्ता नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देने से पहले मालूम होना चाहिए की जनता के आशीर्वाद और भरोसा से आज भारत के 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और बिहार समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी सरकार में शामिल है. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

    बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. जनता उसे उसकी हैसियत बता देगी. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दरअसल संघ और भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. भाजपा के नेताओं द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान उसके इसी मंसूबे को दर्शाता है. लेकिन लोकतंत्र की जननी बिहार भाजपा के मंसूबों को सफल होने नहीं देगी. बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है.

    The post तेजस्वी अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में कोई चपरासी भी नहीं रखता, जल्द जेल जाएंगे, BJP विधायक का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • नालंदा जिला शिक्षा विभाग में घोटाला के खिलाफ

    नालंदा जिला शिक्षा विभाग में घोटाला के खिलाफ-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी ने DEO/और प्रधान सचिव का पुतला फुका.. राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।…… 05-अगस्त दिन शुक्रवार को अस्पताल चौक बिहारशरीफ में शिक्षा विभाग नालंदा के कार्यलय में ध्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी के जिलाध्याक्ष राजकुमार पासवान के नेतृव्य में सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद एंव अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव दिपक कुमार सिंह-बिहार का पुतला फुका इस अक्सर पर राजकुमार पासवान ने कहा कि केशव प्रसाद अपनें स्वजातीये भारत मानस के नीजी संस्था मानवोउत्कर्ष के नाम पर सैंकडों विधालय का निवंधन कराकर पार्टी के तहत समुचित लाभ दिया जा रहा है।

    जवकि स्वतंत्र शिक्षण संस्थान का निवंधन है या नहीं ईसकी भी जांच किया जाय।भारत मानस के नाम से चर्चित वयाक्ति कभी लोक शभा तो कभी विधान सभा चुनाव लडा करतें हैं।जवकि सोसाईटी अधिनियम-1860.. में वंछित नियमों का अवहेलना है।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि छोटे-छोटे निजी विधालय दिन रात मेहनत करके वच्चों को उचित शिक्षा देतें हैं परन्तु उनकी राशि निर्गत करनें में जिला शिक्षा पदाधिकारी को न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है।जिला शिक्षा मफियाओं का खुला खेल चल रहा है।इस कार्य में भारत मानष का व्याक्ति एंव जिला शिक्षा पदाधिकारी कि सम्वंधों की सत्यता का जांच..CBI–एंव ED…से कराया जाय साथ हि संस्था के नाम पर कितनें विधालय संचालित है।

    उनका अधतन आउडिट रिपोर्ट कार्यलय को प्राप्त है कि नहीं ईसकी भी सुचना स्पस्टता प्रकाशित किया जाय।शिक्षा कार्यलय में शिक्षक छठें चरण की नियुक्ति सम्वन्धी प्रकाशित मेघा सूची एंव आवेदित मेघा सूची की जांच जिला पदाधिकारी नालंदा अपने स्तर से शीघ्र कराकर सत्यता का जांच कराने से सच्चाई सामने आएगी।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी एंव कार्यरत कर्मियों कि कार्य –कलापों का जांच निष्पक्ष रुप से कराया जायेगा तो पता चलेगा कि शिक्षा उपनिदेशक पटना के आदेश के वावजुद भी अपनें चहेतें लिपिकों का आज तक संचिका काअदल–वदल नहीं किया गया है।

    जिससे किसी कार्यादेश का उल्लंघन प्रतीत होता है। उन्होनें बड़े पैमानों पर अपनें नीली लाभ में शिक्षकों का गैर शिक्षण कार्य में प्रतिनियोजन कर रहें हैं जिसका उदाहरण बिहार से प्रखंड मैं श्री अखिलेश प्रसाद जो मध्य विद्यालय छबीलापुर प्रखंड बिहार शरीफ है जो शिक्षकों का शोषण करते रहते हैं विगत कई वर्षों से गैर शिक्षण कार्य में प्रति नियोजित है। बगैर निवांधित संस्था का वोर्ड लगाकर घुमना भी कानून का विपरित है।

    श्री पासवान ने भ्रष्टाचार की जांच के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को पांच सुत्री मांग को लेकर जिला पदाधिकारी नालंदा को ज्ञापन भी सौपा है।ईस कार्यक्रम में—अनील पासवान,शिवकुमार सिंह,आरती रानी,मौसम कुमारी,शैलेंन्द्र पासवान,नवीन यादव,टुनटुन पासवान,पप्पू पंडित,अरूण पंडित,विनिता राज,संजय पासवान,मोहमद फैज,सहित अन्य लोगों ने भी भाग लेकर निष्पक्ष जांच की मांग किया है।मांग नहीं माननें पर सडक से लेकर zन्यायालय तक सच्चाई के लिए लडनें का आवाहन किया है। राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन

    जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार के निर्देशन में एक आक्रोश मार्चएवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन बिहारशरीफ़ के अस्पताल चौराहे पर किया गया देश में बढ़ती हुई महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और निरीह जनता पर इतनी विपदाओं के बावजूद खाद्य सामग्री बच्चों के दूध पर भी जी एस टी लगाने एवं केंद्र सरकार के मनमानी रवैया के खिलाफ जिले के कांग्रेसी सैकड़ों की संख्या में जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से धनेश्वर घाट भैंसासुर होते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए

    अस्पताल चौराहा पर आकर नरेंद्र मोदी जी का पुतला दहन किया गया पुतला दहन के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान की केंद्र सरकार हिटलर शाही रवैया पर उतर आई है आज पूरे देश में महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर हाहाकार मचा हुआ है इन सब के ऊपर से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर मोदी जी कभी तिरंगा यात्रा तो कभी हिंदू मुसलमान तो कभी लाउडस्पीकर का मामला उठाते रहते हैं ताकि वास्तविक मुद्दे से जनता का ध्यान भटकता रहे दूसरी तरफ विपक्ष को भी बोलने का मौका नहीं देते हैं|

    जो भी बात उठाना चाहे उन्हें अनचाहे मुकदमे में फंसाया जाता है हमारे पार्टी के नेता राहुल गांधी जी एवं सोनिया गांधी जी जब इन मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा करते हैं तो उन्हें जानबूझकर ईडी एवं सीबीआई के द्वारा सम्मन दिलवाया जाता है जबकि जिस मामले में ईडी के द्वारा पूछताछ करवाई जा रही है उस मामले से ईडी का कोई संबंध ही नहीं है लेकिन जानबूझकर देश के विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए इस तरह की कारवाई का झाँसा दिया जा रहा है शायद नरेंद्र मोदी जी को यह मालूम नहीं है कि इन सब घटनाओं से विपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर और भी मजबूत होती जा रही है सन 2024 के चुनाव आते-आते तक पूरा देश नरेंद्र मोदी के खिलाफ सड़कों पर उतर आएगा

    आज जो देश की हालात है नौजवान बेरोजगार हैं व्यवसाय सरकारी तंत्र एवं जीएसटी से परेशान हैं किसान भूखों मरने को विवश है देश की गृहिणियाँ अपने घर के बजट से परेशान हैं आज उनका राशन पानी का भी बजट एवं बच्चों के दूध का बजट बिगड़ता दिखाई दे रहा है किसी तरह से घसीट कर जिंदगी बीत रही है इन सब बातों को देश की जनता देख रही है एवं अंदर ही अंदर केंद्र सरकार के खिलाफ गोरबंद भी हो रही है जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह देश की तानाशाही सरकार अब बहुत दिन चलने वाली नहीं है

    पूरा विश्व जानता है की तानाशाह का अंत बहुत ही खराब होता है हम सभी कांग्रेसी एकजुट होकर इस आततायी सरकार का मुकाबला करेंगे बहुत जल्द ही हम लोग पदयात्रा कर गांव गांव पंचायत पंचायत घूम कर जनता को केंद्र सरकार की गलत नीतियों को बताने का काम करेंगे एवं जनता से अपील भी करेंगे कि 2024 में इस सरकार को जनता हित में खदेड़ने का काम करें यह सरकार बिल्कुल ही जनता के काम करने में शिर्फ विफल ही साबित नहीं हुई है बल्कि बेरोज़गारी महँगाई एवं किसानों के मुद्दे पर चर्चा भी नहीं करना चाहती है ऐसे में इस सरकार को बने रहने का कोई औचित्य ही नहीं है ।

    इस आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नव प्रभात प्रशांत मो उषमान गनी उदयशंकर कुशवाहा ताराचंद मेहता नंदू पासवान सेवा दल अध्यक्ष बच्चू प्रसाद महानगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डु सरबेंद्र कुमार फ़रहत जवीं रामचंद्र प्रसाद मीर अरशद संजय महाराज के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष गण एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे

  • काय सांगता ? मोहरीच्या तेलामुळे जनावरांमध्ये दुग्ध उत्पादन वाढते ? जाणून घ्या





    काय सांगता ? मोहरीच्या तेलामुळे जनावरांमध्ये दुग्ध उत्पादन वाढते ? जाणून घ्या | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • आरजेडी के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार, 7 अगस्त को महागठबंधन का आक्रोश मार्च

    राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता और बिहार विधानसभा की विरासत समिति के सभापति भाई वीरेंद्र जहानाबाद पहुंचे। जहां महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है।

    भाई वीरेंद्र ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजों से देश को आजाद कराया और रंगरेजों से भी आजाद कराएंगे।’ उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार युवाओं, किसानों और आमलोगों को ठगने का काम कर रही है। देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है, लेकिन इस विषय पर सरकार बात नहीं कर रही है।

    भाई बिरेंद्र ने छपरा की घटना को लेकर शराबबंदी को फेल बताया। इस सवाल सवाल पर कि बड़े बड़े मुद्दों को लेकर जब विपक्ष को सड़क पर होना चाहिए विपक्ष गायब होता है। इस पर उन्होंने कहा कि हम सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।

    bhai birender

    7 अगस्त को आरजेडी के साथ ही महागठबंधन के सभी दल राज्य भर में आक्रोश मार्च निकालेंगे।

  • लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. तेजस्वी के इस बयान से बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. वहीं इस बीच बीजेपी नेता व बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी वह कभी बीजेपी से नहीं जीत पाएंगे. साथ ही सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि लालू यादव से नीतीश कुमार क्यों अलग हुए थे.

    तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी को अपनी औकात पता है. चार आदमी (चार सांसद) पूरे बिहार से जीतकर आए थे और 2019 के चुनाव में जीरो पर आउट हो गए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बीजेपी ने हराने का काम किया या जिताने का काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से बिहार में आरजेडी लगातार हार रही है और उनको पूरा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, अपने सीनियर नेताओं से कि वह कभी जीत नहीं सकते. क्योंकि उन्होंने कोई ऐसा कर्म नहीं किया है जिससे उनको लाभ हो.

    मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बिहार कि जनता उनको बार-बार क्यों नकार रही है. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 1994 में लालू यादव से क्यों अलग हुए. ये उनको सोचने का विषय है, चिंता करने का विषय है. साथ ही सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी कभी बीजेपी से अकेले हो या जितने झुण्ड बनाकर लड़ना है लड़ लें, उनके नेतृत्व में बिहार की जनता तेजस्वी को कभी जिताने का काम नहीं करेगी.

    इससे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. उन्होंने कहा कि दरअसल मुद्दाविहीन विपक्ष हताशा में है और अनाप-शनाप बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करता रहा है. परिवारवाद की पोषक पार्टी के संचालनकर्ता नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देने से पहले मालूम होना चाहिए की जनता के आशीर्वाद और भरोसा से आज भारत के 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और बिहार समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी सरकार में शामिल है. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

    बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. जनता उसे उसकी हैसियत बता देगी. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दरअसल संघ और भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. भाजपा के नेताओं द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान उसके इसी मंसूबे को दर्शाता है. लेकिन लोकतंत्र की जननी बिहार भाजपा के मंसूबों को सफल होने नहीं देगी. बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है.

    The post लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे appeared first on Live Cities.

  • मुकेश सहनी के कार्यकाल में किया गया कार्यो का लिस्ट

    मुकेश सहनी हाल में अपने कार्यो का एक छोटा सा लिस्ट जारी किया जिसमे उन्होंने कहा की बिहार में 38 डैम है और वो 500 एकड़ का एक-एक डैम है। सभी डैम जल संसाधन विभाग, अलग अलग विभाग में था। 38 डैमों को मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में हमने ट्रांसफर करा लिया और यह पहली बार हुआ।

    मुकेश सहनी के कार्यकाल में किया गया कार्यो का लिस्ट

    ●बेतिया में 264 एकड़ का जो झील है वो बांग्लादेशी के लिए दिया हुआ था, उस झील को हमने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में ट्रांसफर करा लिया। यह सब आपके लिए किया। लोगों को रोजगार मिले उन्नति हो इसके लिए किया।

    ●मैं जब मंत्री बना तब मैं जो विभाग चाहता वो विभाग मिल सकता था लेकिन सभी बड़े विभागों को छोड़कर मैंने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग लिया क्योंकि इस विभाग से आप डायरेक्ट जुड़े हुए थे, आपके लिए काम करने का मैंने सोंचा।

    ●हमनें बिहार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में अतिपिछड़ा समाज के लिए 90% अनुदान कर दिया जो पूरे हिंदुस्तान में कोई भी सरकार में कहीं पर भी अतिपिछड़ा समाज, OBC को 90% अनुदान नही था, समाज को उन्नति के लिए हमने यह किया।

    ●5 सालों से SC/ST के लिए जो योजना चालू नही था वो योजना हमनें चालू कर दिया। हर SC/ST परिवार को मुफ्त में सूअर, बकड़ी दिया जाए ताकि वो अपने घर-परिवार को चला सके।

    ●बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख पशु लाना था। इसके लिए 7 हजार करोड़ का हमनें बजट बनाया। बिहार में 10 लाख पशु को गरीब युवाओं को देना था ताकि वो स्मॉल डेयरी खोलकर घर-परिवार चला सके। इससे 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलता।

    ●पूरे बिहार में मछली बाजार बनाने के लिए 200 करोड़ का बजट हमने स्वीकृत कर दिया। अब पूरे बिहार में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर मछली बाजार बनेगा। क्योंकि हमारे लोग वर्षा हो या धूप उनके लिए अपना दुकान, अपना जमीन होना चाहिए इसके लिए विभाग में मैंने निर्देश दे दिया।

    Mukesh Sahani Ke Karykal me kiya gya karyo ka List

    यह सब आपके लिए किया, आपके उन्नति के लिए किया।

    सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी

  • CM नीतीश को सोचना चाहिए जब BJP के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है, छपरा कांड पर RJD का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के छपरा के मकेर में हुई जहरीली शराब कांड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली व भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें नौ की मौत पीएमसीएच में जबकि एक की मौत छपरा से पटना ले जाने के दौरान हो गई. वहीं एक अन्‍य की मौत छपरा में ही हो गई. इस घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मचा है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज है. आरजेडी ने जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार बिहार सरकार को बताया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.

    छपरा में जहरीली शराब से मौत पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आये दिन लगातार हर जगह से खबर आते रहती है कि जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है. इस मौत का सीधे तौर पर कोई जिम्मेदार है तो वह बिहार की सरकार है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून लागू है. सरकार का सारा तंत्र इसको रोकने में लगा है. इसके बाद भी यह विफल क्यों है. इसका जवाब तो सरकार में बैठे लोगों को देना होगा. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर आप सिर्फ छोटी मछलियों को फंसाते हैं. चौकीदार-थानेदार पर कार्रवाई होती है. बड़ी मछलियों पर कारवाई कब होगी. शराब तस्कर और शराब माफिया पर सरकार हाथ नहीं डालती है.

    आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब शराबबंदी महागठबंधन सरकार में लागू हुई तब यह सफल था. जब से एनडीए की सरकार बनी शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि जब बीजेपी के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है. साथ ही बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार कितने लोगों की और जान लेगी. दरअसल छपरा में जहरीली शराब कांड में मौतों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 4 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह कुल मृतकों की संख्या 11 पहुंच गई है. वहीं 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं जबकि 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. छपरा डीएम राजेश मीणा ने 11 लोगों के मौत की पुष्टि की है. इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष सवाल उठा रहा हैं. वहीं सरकार के द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है. जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जहरीली शराब मामले में सरकार कार्रवाई रही है. इस मामले से जुड़े किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

    बता दें कि जिले के मकेर और भेल्दी की इस घटना में गुरुवार की देर रात तक 7 लोगों की मौत हुई थी जो अब बढ़कर 11 हो गई. वहीं 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं. जहरीली शराब से प्रभावित तकरीबन 30 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से प्रभावित राजनाथ महतो, धनिलाल महतो और सकलदीप महतो की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. ये तीनों नोनिया टोली के रहनेवाले थे. यह मामला मकेर थाना क्षेत्र का है. मकेर के भाथा फुलवरिया निवासी पारस महतो के बेटे चंदन महतो (35) और काशी महतो के बेटे कमल महतो (70) की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी. देर रात आई जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में भर्ती 4 और लोगों की मौत हो गई है.

    बतातें चलें कि जहरीली शराब कांड के बाद मकेर के भाथा नोनिया टोली में दहशत का माहौल है. फिलहाल 30 लोग पीएमसीएच में भर्ती कराए गए थे, जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई. पूरे गांव की ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट की जा रही है. छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर पीएमसीएच अलर्ट पर है. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों को अलर्ट किया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने ये जानकारी दी है. सदर अस्पताल में भर्ती इन मरीजों का हाल जानने डीएम और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज दिया है और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है. वहीं शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है.

    The post CM नीतीश को सोचना चाहिए जब BJP के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है, छपरा कांड पर RJD का हमला appeared first on Live Cities.