Month: August 2022

  • मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में बनाने हेतु जिले सहित कोढ़ा थाना में शांति समिति की वैठक आयोजित

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कटिहार जिले सहित अगामी मोहर्रम त्योहार को लेकर कटिहार विकास भवन में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित की गई वही कोढा प्रखंड की ओर से कोढा  थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की वैठक आयोजित की गई वही इस वैठक में अंचल पदाधिकारी विक्रम भास्कर झा  प्रखंड विकास  पदाधिकारी श्याम कुमार  जदयू प्रखंड अध्यक्ष  धीरज कुमार सिंह ने कहा की आपसी सौहार्द्र भाईचारा का मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाना आवश्यक है ताकि कोढा प्रखंड क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का एक मिशाल कायम है और आगे भी रहेगा।वहीं थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि अफवाह फ़ैलाने वाले असामाजिक तत्वों सहित सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है 

    अगर कोई नफरत फ़ैलाने वाली बातें की सूचना मिलेगी तो उस व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई अभिलंब की जाऐगी साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस कार्य में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद काजिम रामपुर पंचायत के मुखिया निर्मल हेंब्रम दिघरी पंचायत के मुखिया आसिफ इकबाल मूसापुर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सनोवर आलम मूसापुर सरपंच मनोज कुमार दास कोढा  प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मासूम बिशनपुर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद अजमल मूसापुर पंचायत समिति मोहम्मद नईम फजलुर रहमान पंचायत समिति सदस्य मूसापुर सहित अन्य सभी भी अपने अपने क्षेत्रों में मोहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने हेतु समाज में सकारात्मक योगदान निभाने का कार्य करें साथ ही पंचायत से वार्ड स्तर पर असमाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखें कोई भी ग़लत अफवाह की सूचना आपको मिलती है

     तो ससमय हमें अभिलंब सूचना प्राप्त करावे ताकि थाना क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।  पूरे कटिहार जिला से सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण  मुहर्रम कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यगण ने जोरदार उपस्थिति के बीच सबों ने शांतिपूर्ण प्रेम भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाने की जोरदार समर्थन कर  संकल्प लिया ।

  • कोढ़ा जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने जनसमस्याओं से संबंधित जनसुशासन शिविर में 9 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने जनता से संबंधित  समस्या के निजात को लेकर 9 सूत्री मांगों का  गुरुवार को हुए कटिहार डीएम के जन सुशासन शिविर के माध्यम जिला पदाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें की प्रमुख मांग १. कोढा नगर पंचायत के गेरा बाड़ी बाजार में वर्षो से लंबित बसपडाव की  व्यवस्था की जाए। गेराबारी  बाजार में बस पराग नहीं रहने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।२. कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या ४ एवं वार्ड संख्या ५  के बिरंचि साहनी फलका रोड के पास जर्जर बिजली तार एवं पोल नहीं रहने के कारण जानमाल की क्षति होने की संभावना बनी रहती है।३. कोढा अंचल कार्यालय में जमीन मोटेशन एवं बटवारा संबंधी आवेदन काफी संख्या में लंबित है उसे जल्द ही निपटारा किया जाए। ४. कोढा नगर पंचायत के गोरगामा वार्ड संख्या 7 एवं ८ में लगातार बिजली गुल रहती है बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए और गोरगामा दोनों वार्ड में अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा ,अनुसूचित जनजाति ,के लोग निवास करते हैं बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की जाती है जिसका की सुधार किया जाए। ५. कोढा नगर पंचायत के दलित टोला फाटक के पास वार्ड संख्या 9 में बड़ी आबादी होने के कारण सामूहिक शौचालय की व्यवस्था की जाए। ६.कोढा नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के आदिवासी टोला में डेढ़ वर्ष पूर्व बने शौचालय क्षतिग्रस्त एवं गंदगी के कारण बंद है जिसे सुचारू रूप से अभिलंब चालू किया जाए। ७.कोढा नगर पंचायत के गेराबारी से फलका जाने वाली सड़क के किनारे गेराबारी में कुमार देवेंद्र मोहन सिंह जन वितरण प्रणाली विक्रेता के घर के आगे रोड ब्रेकर दिया जाए काफी संख्या में गरीब परिवार राशन की भीड़ रहती है वाहन काफी तेज गति से गुजरती है रोड ब्रेकर ठोकर देने से वाहनों की गति धीमी रहेगी एवं सभी लाभुकों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ८.कोढा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गेराबारी  बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पीछे महादलित परिवारों के बीच छह माह से नल का जल नहीं मिल रहा है समाजसेवी गणेश साह ने बताया कि 6 माह से पानी नहीं मिल रहा है सभी महादलित परिवार के लोग इस पानी का उपयोग करते हैं इसे अविलंब सुचारु रुप से चालू किया जाए।९ कोढा प्रखंड में मुख्यालय में स्थित आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने के लिए अलग से काउंटर खोलने की व्यवस्था किया जाए क्योंकि इस कार्य के लिए काफी भीड़ लगी रहती है एवं २३सो पंचायत आम लाभुक की जामवाड़ा लगा रहता है। वही इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जदयू धीरज सिंह, मनोज ऋषि, जदयू महासचिव विजय भगत, जदयू महासचिव कटिहार सह संगठन प्रभारी फलका उदय सिंह, जदयू युवा नेता अनिल कुमार, जदयू प्रखंड सचिव मोहम्मद एजाज आलम व विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  • प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इसके लिए बीते 31 मई को परीक्षा हुई थी, राजधानी के 25 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में  13 हजार 55 अभ्यर्थी शिक्षक शामिल हुए थे। अब न्यूनतम कटआफ के आधार पर 421 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

    इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा. इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही.

    आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.

    The post प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी appeared first on Live Cities.

  • लातूरसह राज्यातल्या अनेक भागात मुसळधार पाऊस; शेताला तळ्याचे स्वरूप





    लातूरसह राज्यातल्या अनेक भागात मुसळधार पाऊस; शेताला तळ्याचे स्वरूप | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग, बिहार के मजदूर की मौत पर गांव में मातम

    पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों के ग्रेनेड अटैक में एक प्रवासी मजदूर की जान चली गई वहीं दो मजदूर घायल हो गए हैं। बता दें कि 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाए जाने की तीसरी बरसी है।

    इससे पहले आतंकियों ने हमला किया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। मारे गए मजदूर की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जो कि बिहार के सकवा परसा का रहने वाला था। घायलों का इलाज पुलवामा के जिला अस्पताल में चल रहा है।घायलों के नाम मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल बताए गए हैं।



    ये दोनों ही बिहार के रामपुर के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि दोनों की ही हालत स्थिर है। इस हमले की निंदा करते हुए श्रीनगर के पूर्व डिप्टी मेयर शेख इमरान ने कहा कि हिंसा को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

  • बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.

    बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 94.04 ₹/L
    • दरभंगा- 94.65 ₹/L
    • गया-95.04 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 94.70 ₹/L
    • पूर्णिया- 95.39 ₹/L
    • पं. चंपारण- 96.25 ₹/L

    बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 107.24 ₹/L
    • दरभंगा- 107.91 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 107.98 ₹/L
    • गया – 108.31 ₹/L
    • पूर्णिया- 108.71 ₹/L
    • पं. चंपारण- 109.61 ₹/L

    SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

    आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

    The post बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट appeared first on Live Cities.

  • छापेमारी करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

    रहुई थानाध्यक्ष नंदकुमार सिंह के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार की अगुवाई में बलवापर गांव में छापेमारी करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद एसआई दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व से दो अभियुक्त रोबिन कुमार और रॉकी कुमार हत्या के केस में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे।

    इन दोनों के बलवापर होने की सूचना गश्ती के दौरान एसआई दीपक कुमार को हुई सूचना प्राप्त होते हैं। रहुई पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए बलवापर स्थित रॉकी कुमार और रोबिन कुमार दोनों को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रॉकी कुमार के घर से पांच जिंदा कारतूस एक मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल लोहे का पंच बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त का रहुई थाना में पूर्व से हत्या का मामला दर्ज है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

  • BPSC 66 वीं में दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा के रहने वाले हैं।

    BPSC 66 वीं में दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा के रहने वाले हैं। किसान परिवार से आने वाले अंकित का बचपन गांव में ही बीता। उन्होंने कहा कि अभी तो अगला टारगेट यूपीएससी क्रैक करना है। किसान परिवार से आने के बावजूद पढ़ाई को लेकर कभी दबाव नहीं था।

    पेशे से किसान उदय शंकर प्रसाद के बेटे अंकित कुमार को डीएसपी की रैंकिंग मिली है। इससे उनके पैतृक गांव अकबरपुर में खुशी का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। रिजल्ट आते ही पूरे गांव में जश्न मनने लगा। हालांकि, अंकित अभी दिल्ली में हैं। वहीं, से उन्होंने फोन पर बातचीत की।

    सूचना मिलने के बाद अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने उनके पिता से जाकर मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने उनके पिता को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

    इस दौरान अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अस्थावां विधानसभा की ओर से मैं अंकित को ढेर सारी बधाई देता हूं। हमारे विधानसभा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने पिता के संरक्षण में उन्होंने इस मुकाम को पाया है।

    सेंकेंड टॉपर अंकित ने सफलता का श्रेय अपने घरवालों, दोस्तों और गुरु जी को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर आज तक घरवालों ने पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं बनाया है। सभी ने मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई। इसी की वजह से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनकी मंजिल अभी यहीं खत्म नहीं हुई है। आगे उन्हें यूपीएससी क्रैक करना है। उन्होंने बताया कि मां पुष्पा सिन्हा की मौत के बाद पिता और घर के अन्य सदस्यों ने परिवार को संभाला। 2002 में ही बीमारी की वजह से मां की मौत हो गई थी।

    अंकित के पिता उदय शंकर प्रसाद गांव में खेती करते हैं। दो चाचा भी साथ में हैं, जिनका बिजनेस है। अंकित चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़े भाई बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं एक बहन बिहार सरकार में वेटनरी ऑफिसर पद पर कार्यरत है। दूसरी बहन हैदराबाद में रहकर पढ़ाई कर रही है।

    अंकित का बचपन गांव में ही बीता है। प्रारंभिक पढ़ाई बिहार शरीफ में संपन्न हुई है। दसवीं की परीक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में रहते हुए पास की है। वहीं, ग्रेजुएशन आईआईटी गुवाहाटी से किया है। फिलहाल, दिल्ली में रहकर यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं।इस मौके पर बीडीओ अस्थावां अरविंद कुमार के अलावे जदयू नेता सुबोध कुमार,मुरारी मुखिया,जिप सदस्य पंकज कुमार विनोद प्रसाद,राकेश कुमार उर्फ बिहारी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन

    महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा आगामी 7 अगस्त को जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। प्रतिरोध मार्च की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के तैयारी समिति की बैठक 17 नंबर इलाके स्थित पार्टी कार्यालय में की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कल्लू मुखिया ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है दूध दही पर भी केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी लगाया जा रहा है।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को कहां ले जाएंगे यह उनको मालूम होना चाहिए। गरीब महंगाई से पहले ही त्राहिमाम कर रहे हैं उसके बावजूद नरेंद्र मोदी की सरकार महगाई को बढ़ाकर गरीब को और भी कुचलने का काम कर रही है। आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नालंदा जिले के कोने-कोने से आए हैं।

    राजद कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में शिरकत की और 7 अगस्त को श्रम कल्याण के मैदान में महागठबंधन के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता बिहारशरीफ के चप्पे-चप्पे पर बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ घेरने का काम किया जाएगा। प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार को एक मैसेज भी दिया जाएगा महंगाई पर अंकुश लगाएं और जीएसटी वापस ले अन्यथा जनता अब जाग चुकी है।

    इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु पूर्व विधायक पप्पू खान,के अलावे राजद नेता अमोध मुखिया टनटन खान दीपक कुमार विजय मुखिया,हुमायु तारिक अनवर,राजा यादव ,अरुण कुमार अद्दू कल्लू मुखिया विजय यादव मुखिया टनटन खान यादव दीपक कुमार सिंह जमाल मलिक सज्जाद शाह जज मुखिया सरवन यादव गुलफाम अंसारी पवन यादव अरुण साहू शेखर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • बारिश नहीं होने से हरनौत प्रखंड के किसान हैं परेशान

    सुखाड़ की आशंका बनती जा रही है बरसात शुरू हुए महीने दिन बीत चुके हैं क्षेत्र में किसान जैसे तैसे पंप सेट के सहारे खेत में धान की रोपनी में जुटी हुई है। हरनौत कृषि पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड इलाके क्षेत्र में अब तक लगभग 30% धान की रोपनी हुई है।

    जबकि पिछले साल इस समय में 70 फीसद धान की रोपाई हो गई थी। वह हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रवि गोल्डन ने सरकार से सुखाड़ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरनौत सहित पूरे नालंदा जिले में बारिश ना के मात्रा में हुई है और किसान धान रोकने को लेकर बहुत परेशान हैं।

    प्रखंड क्षेत्र में मात्र अब तक 30% धान की रोपाई हुई है। बिजली का भी परिस्थिति काफी दयनीय है। बढ़ती गर्मी के वजह से जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे किसान को धान रोकने में काफी परेशानी हो रही है।

    उन्होंने कहा कि सरकार को सुखाड़ घोषित करने का समय आ गया है। बारिश नहीं होने से किसानों के बीच जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है प्रकृति की मार से सरकार को इस पर सिर्फ अनुदान से काम नहीं चलेगा।