Month: August 2022

  • जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस

    स्थानीय पतंजलि चिकित्सालय में गुरुवार देरशाम को आचार्य श्री बालकृष्ण जी का 50 वाँ जन्मोत्सव जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया तथा लम्बी आयु के लिए यज्ञ कर आहुति दी गई, एवं निःशुल्क जड़ी-बूटी के पौधे एवं फलदार पेड़ के पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के राज्य परिषद् सदस्य रामजी प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद ने किया। जन्मोत्सव में यज्ञ आहुति देनेवाले योगगुरु रामजी प्रसाद यादव,योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, पतंजलि किसान सेवा समिति प्रभारी मूलचंद आर्य, संजय कुमार,डॉ. संगीता कुमारी आर्या, शुशिला कुमारी, राजेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

    मौके पर अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के राज्य परिषद् सदस्य योगगुरु रामजी प्रसाद यादव ने बताया कि परम पूज्य राज ऋषि स्वामी रामदेव महाराज की अगुवाई में पतंजलि योगपीठ का निर्माण हुआ था, उसमें अहम भूमिका निभाने वाले आचार्य बालकृष्ण जी हैं जो 64000 पौधों पर रिसर्च किए हैं। आज पूरे भारत में उनके जन्मदिन पर लाखों जड़ी-बूटी के पौधे एवं फलदार पौधे का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पिछले वर्षों से कोरोना बीमारी महामारी की तरह फैल रही है, उसे रोकने के लिए गिलोय बहुत कारगर है। इसे लोग हर घर में लगाएं और इसका काढ़ा बनाकर रोज पिएं, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने स्वस्थ्य रहने के लिए योग के महत्व के बारे में बताया।

    मौके पर पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि पतंजलि को योग और आयुर्वेद की सबसे बड़ी संस्था बनाने में आचार्य बालकृष्ण का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आधुनिक धन्वंतरि आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद की पुस्तकों के लेखन, प्रकाशन, पांडुलिपियों के संरक्षण, आयुर्वेदिक औषधियों की खोज, अनुसंधान, आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार व आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने योग और आयुर्वेद को देश में ही नहीं विदेश तक पहुंचाया है। कलियुग के धन्वंतरी के रुप में प्रतिष्ठित हैं आचार्य बालकृष्ण जी।

    पौधा वितरण के समय पतंजलि के वैद्य मनोज कुमार झा ने गिलोय, एलोवीरा, पत्थरचटा, अश्वगंधा, नीम, बेल समेत अन्य पौधों के औषधीय गुणों को विस्तार से बताया। साथ ही साथ औषधीय पौधों का लाभ और प्रयोग करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पौधों के जड़ी-बूटियों का महत्व उतना ही है जितना हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है। भारतीय चिकित्सा पद्धति पूर्ण रूप से प्राकृतिक एवं साइड इफेक्ट रहित है।

    कार्यक्रम में संचालन करते हुए योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि अगर आप रोगों से बचना चाहते हैं तो योग के साथ-साथ बड़ी संख्या में जड़ी बूटियों को लगाना है। चाहे तो घर में आप तुलसी, गिलोय, एलोवीरा, पत्थरचटा, अश्वगंधा और इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां लगा सकते हैं। जितनी आपके घर में जगह हो आप सभी संकल्प लेकर इस कार्य को आगे बढ़ाएं। क्योंकि जब हम जड़ी बूटी की रक्षा करेंगे तभी जडी-बूटी भी हमारी रक्षा करेंगे।

    मौके पर पतंजलि के कर्मयोगी सदस्य सरदार वीर सिंह ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद के माध्यम से किसानों को समृद्धि और जनता को लाभ मिले और यही आचार्य बालकृष्ण जी का प्रयास है। भारत की प्राचीन कृषि और ऋषि परंपरा व योग आयुर्वेद को पतंजलि योगपीठ ने पूरे विश्व में फैलाया और वैज्ञानिक स्तर पर सम्मान दिलाया। बालकृष्ण जी ने आयुर्वेद को वैश्विक पहचान दिलाई है।

    इस अवसर पर योग शिक्षका संगीता कुमारीआर्या, सुशीला कुमारी, रविकांत कुमार, रामप्रवेश कुमार, सूरज कुमार, स्वेता कुमारी, इंद्रदेव पंडित सहित पतंजलि के कई लोग उपस्थित थे।

  • टाउन लेवल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई।

    बिहारशरीफ के पुलपर स्थित दुर्गा मंदिर में टाउन लेबल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने की बैठक में वेंडिंग जोन बनाने बिहारशरीफ के सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र देने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया करने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना में नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गैर फुटपाथियों को ऋण देने ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को न्यायिक जांच कर निलंबित करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई|

    इस मौके पर टाउन लेवल फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेडर यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गलत ढंग से गैर फुटपाथि को सर्वे कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया किया गया है ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को न्यायिक जांच कर नगर आयुक्त निलंबित करने का काम करें जिस पदाधिकारी को बिहारशरीफ के भिन्न-भिन्न चौक चौराहों पर मार्केट कमेटी का गठन करने का जिम्बारी दिया गया था|

     

    उसे खुद लायन गार्ड की कोई जानकारी नहीं थे ऐसे पदाधिकारी से मार्केट कमेटी का गठन किया गया है सो गलत है निगम जानकार पदाधिकारी से फिर से मार्केट कमिटी बनाने का काम कराए इस बैठक में उपस्थित सभी फुटपाथियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को एकदम निलंबित करने का काम नगर आयुक्त करें नहीं तो ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को सबक सिखाने के लिए टाउन लेवल फेडरेशन के अलावे विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन चलाकर सबक सिखाने का काम करेगा इस संबंध में नालंदा के जिला अधिकारी को एक लिखित आवेदन 12 तारीख को दिया जाएगा इस बैठक में संजय मालाकार पंकु कुमार पासवान गोपाल कुमार मोहम्मद नौशाद जितेंद्र कुमार कारू मालाकार मुन्नी देवी राहुल केवट मोहम्मद बाबूलाल मोहम्मद बबलू मोहम्मद सलाउद्दीन चिंटू कुमार पिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे

     

  • पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जारी है शराब का सेवन, छपरा में 1 साल में 50 की मौत

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद शराब से महिलाओं का सुहाग उजड़ रहा है। पिछले 1 साल में छपरा में बात करें तो शराब के कारण 50 से अधिक मौतें हुई हैं। इनमें कई मौतें प्रशासन की नजर में नहीं है।

    छपरा के मकेर में शराब कांड की घटना के बाद एक बार फिर महिलाओं की आंखों में आंसू है और महिलाएं पूछ रही है कि सरकार बताइए कि शराबबंदी क्यों सफल नहीं है। छपरा शराब कांड में मृतकों की संख्या 9 पहुंच चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग अब भी में बीमार है।

    छपरा सदर अस्पताल में भी 11 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। बीमार लोगों में मकेर के भाथा नोनिआटोली के कामेश्वर महतो और लखन महतो का नाम भी शामिल है जिनकी की हालत अब गंभीर हो गई है। कामेश्वर महतो की पत्नी सुकांति देवी का रो रो कर बुरा हाल है। पति ने गांव में हुए पूजा के दौरान शराब पी थी और अब बीमार है। नौ लोगों की मौत हो चुकी है लिहाजा सुकांति देवी की आंखों में भय साफ तौर पर देखा जा सकता है।



    सुकांति के तीन बच्चे हैं ऐसे में अगर कामेश्वर की मौत होती है तो बच्चों का क्या होगा इसकी चिंता अभी से ही सुकांति के चेहरे पर नजर आ रही है लेकिन सुकांति ने कामेश्वर का हाथ काफी मजबूती से थाम रखा है। उसे डर है कि कहीं हाथ छोड़ने पर जिंदगी की डोर न टूट जाए। कुछ ऐसी हालत सदर अस्पताल में भर्ती लखन महतो की भी है जिसने शराब पी और उसकी तबीयत बिगड़ गई। पत्नी लखनऊ में थी। घटना की सूचना मिली तो किसी तरह तरह भागते हुए छपरा सदर अस्पताल पहुंची और अब पति के पास डॉक्टर से उम्मीद लगाए बैठी है।

    लगातार आ रही मौत की खबरों से लखन महतो की पत्नी ज्ञानती देवी के चेहरे पर भय साफ तौर पर देखा जा सकता है। ज्ञानती देवी देवी अपने पति के हाथ को पकड़ कर रखा है मानव छोड़ना नहीं चाहती कि कहीं पति उसे छोड़कर ही ना चला जाए। पास में बैठा बच्चा पापा को तड़पते देख रहा है। उसने कई बार पापा को रोका कि पापा शराब मत पियो लेकिन पापा ने शराब पी और अब हालत आपके सामने हैं।

  • पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल यानी गुरुवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. जिन घायलों का पुलवामा के सरकारी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वे हैं मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल, दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं.

    पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की गई है. दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं और दोनों की हालत स्थिर है.

    बता दें कि इस हमले से पहले इस साल जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड अटैक ज्यादातर अल्पसंख्यकों, प्रवासियों और सुक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से किए गए हैं. ऐसे 14 मामलों में सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों या उनके कथित सहयोगियों को मार डाला या गिरफ्तार किया है, जिनके टारगेटेड अटैक में शामिल होने का संदेह है. वहीं कुछ मामले अब तक सॉल्व नहीं किए जा सके हैं. राज्य पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

    The post पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल appeared first on Live Cities.

  • विपरीत परिस्थितियों के बीच अरवल के आदर्श ने स्थापित किया आदर्श, वायु सेना से लेकर बीपीएससी तक की तय की सफर

    अरवल जिले के नक्सल प्रभावित कुर्था में बीपीएससी में दूसरा स्थान लाए जाने के उपरांत खुशी का माहौल है। कहा गया है हौसला बुलंद हो तो मंजिले झुक के सलाम करती है। जी हां यह उक्ति प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बाजार स्थित अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त कर इस उक्ति का यथार्थ साबित किया बल्कि जिले में अपना नाम रोशन किया।

    गरीब घर में जन्मे अमृत कुमार ने बीपीएससी 66 में दूसरा स्थान प्राप्त अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पिता उमेश ठाकुर एक निजी विद्यालय चला चला कर अपना जीवन यापन करते हुए बच्चों को सुदृढ़ शिक्षा देते थे। जिसके परिणाम स्वरूप अमृत कुमार आदर्श ने बीपीएससी में दूसरा स्थान प्राप्त किए। प्रखंड क्षेत्र के रामरतन उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद इतिहासबसे स्नातक एवं समाजशास्त्र से स्नातकोत्तर पास की।



    पढ़ाई के काम में है भारतीय एयरफोर्स में उनकी नियुक्ति हो गई। वे 9 वर्ष एयर फोर्स में अपना सेवा दे रहे हैं। तदोपरांत उनकी नियुक्ति बैंक पीओ में हो या। परंतु उनकी इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी। और वे प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। हालांकि बीपीएससी 63 उत्तीर्ण होकर 156 रैंक हासिल की थी।

    परंतु इनकी इच्छा और आगे कुछ करने की थी वे फिर 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में शामिल हुए, और उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। जैसे ही उनका दूसरा स्थान प्राप्त करने की खबर जिला वासियों को मिली वैसे हैं उनके घर में उनको बधाई देने वालों की ताता लग गई।

  • परीक्षा में आया आउट ऑफ़ सिलेबस क्वेश्चन, परीक्षार्थी को बोला गया नकल करके लिखो

    मुजफ्फरपुर में परीक्षा के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया, दरअसल मुजफ्फरपुर के महेश प्रसाद सिंह कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की अकॉउंट की परीक्षा चल रही है, लेकिन परीक्षा में जो क्वेश्चन था वो सिलेबस से बाहर का था, ऐसे में परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया और परीक्षा देने से मना कर दिया.



    हंगामे की सूचना पर परीक्षा नियंत्रक के तरफ से आदेश दिया गया कि कुछ क्वेश्चन गलत चला गया है, सभी लोग परीक्षा दें, सबको मार्किंग कर दी जाएगी. वहीं छात्रा ने बताया कि नियंत्रक के तरफ से बताया गया कि जितना आता है उतना लिखो, नहीं आता है तो चोरी कर लो.



    वहीं मामले को लेकर छात्र नेता ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र सिलेबस से बाहर का था, इसकी शिकायत उन्होंने कंट्रोलर से की तो कंट्रोलर के तरफ से आश्वासन दिया गया और परीक्षा शुरू कराने की बात कही गई. मार्किंग मिलने के आश्वासन के बाद परीक्षा फिर से शुरू हो पाई.

    बता दें कि सत्र 2019-22 वाले स्नातक का पार्ट 2 का परीक्षा आरडीएस कॉलेज का सेंटर महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में पड़ा है. आज दिनांक 4-08-22 को अकाउंट का परीक्षा शुरू हुआ तो विद्यार्थी प्रश्नपत्र देखते ही उग्र हो गए.

  • सीवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव, सीएससी संचालक को गोली गोली मारकर पैसे की लूट

    सीवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएससी (आधार सेवा केंद्र) संचालक को गोली मारकर 10 हाजर रुपये और दो मोबाइल लूट ली।

    गोली सीएससी संचालक के पेट में लगी है जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर बाजार की है। सीएससी संचालक का नाम तरुण कुमार सिंह है जो अपने सीएससी सेंटर को खोल कर बैठे थे तभी तीन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी आए और तरुण को पेट में गोली मारकर 10,000 ले फरार हो गए।

    DNC

    भागने के क्रम में अपराधियों के गोली से भरा मैगजीन,गोली का खोखा और अपराधियों का शूज छूट गया है। सीएससी संचालक लूट का विरोध कर रहे थे तभी अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे कारतूस के खोखे लोडेड मैगजीन और शूज जप्त कर ली और मामले की तफ्तीश कर रही है।

    लेकिन इधर 1 सप्ताह से सीवान में रोजाना हो रहे गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना से जहां पुलिस प्रशासन पर एक सवाल खड़ा हो रहा है तो वहीं अब लोग भय के साए में है।आवश्यकता है पुलिस को अपराधियों के प्रति नकेल कसने की। तो वही लगातार हो रहे अपराधी घटना से स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हैं।

  • जहानाबाद के बेटी ने किया कमाल डीएसपी बनकर जिले का नाम किया रोशन, पहले प्रयास में बनी डीएसपी

    जहानाबाद जिले के दिव्या कुमारी ने बीपीएससी के प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर डीएपी बनकर जिले का नाम रोशन किया है ।प्रथम प्रयास दिव्या कुमारी ने 71 वां रैंक लाकर डीएसपी के पद पर पदस्थापित हुई है।

    जैसे ही प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम आया और रैंक देखा तो परिवार से लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई ।ज्ञात हो कि यह लड़की जहानाबाद जिले की घोसी थाना क्षेत्र के मेटरा गांव का निवासी है । लेकिन इस लड़की के पिता बीसीओ के पद पर करपी में पदस्थापित हैं ।और जहानाबाद शहर के जगदीशपुर मोहल्ले में अपनी मकान बनाकर रहते हैं ।

    दिव्या कुमारी चार बहन एवं एक भाई है दिव्या सबसे छोटी बहन है इस की शिक्षा दीक्षा जहानाबाद के शहर मैट्रिक तक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से शिक्षा दीक्षा ग्रहण किया और इंटर की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से किया इसके बाद ए एन कॉलेज से स्नातक. की पढ़ाई की और बीपीएससी की तैयारी में लग गई ।और प्रथम प्रयास नहीं उसने यह मुकाम हासिल कर लिया दिव्या के पिताजी त्रिपुरारी शर्मा का कहना है कि बचपन से ही दिव्या पढ़ाई में काफी मन लगा रही थी ।और उसके मन में एक तमन्ना थी तीनों ऑफिसर बनकर रहूंगा आज उसकी तमन्ना पूरी हो गई ।

    उन्होंने भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान ने उस लड़की की पुकार को सुना और उसे सफलता हासिल कर आया सुबह से ही त्रिपुरारी शर्मा के आवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है गांव में भी जश्न का माहौल है संतोष शर्मा इत्यादि कई लोग गांव की बेटी डीएसपी बनने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं यह बेटी नहीं गांव का नाम रोशन किया है।

  • पटना हाईकोर्ट में पटना के राजीवनगर/नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई अधूरी रही

    जस्टिस संदीप कुमार इस मामलें पर सुनवाई कर रहे है।

    आज याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट में पक्ष प्रस्तुत किया गया।इससे पूर्व राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से भी कोर्ट में बहस किया गया।

    राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने पक्ष प्रस्तुत करते हुए कोर्ट को बताया था कि ये मामला सुनवाई योग्य नहीं हैं।साथ ही उनका कोई कानूनी अधिकार नहीं बनता हैं।

    पिछली सुनवाई में कोर्ट ने यथास्थिति बहाल रखने का निर्देश दिया था।राज्य सरकार और बिहार राज्य आवास बोर्ड ने कोर्ट को बताया था कि इस स्थिति का लाभ उठा कर कुछ उस क्षेत्र में नए निर्माण करने लगे हैं।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    याचिकाकर्ता का पक्ष प्रस्तुत करते हुए वरीय अधिवक्ता वसंत कुमार चौधरी ने कोर्ट को बताया था कि इस क्षेत्र से इस तरह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सही नहीं है।उन्होंने कहा कि को-आपरेटिव माफिया के साथ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,क्योंकि इस समस्या में इनकी भी बड़ी भागीदारी हैं।

    उन्होंने कोर्ट को बताया था कि लैण्ड सेटलमेंट स्कीम के तहत चार सौ एकड़ भूमि को अबतक घेरा नहीं गया है।

    इस मामलें पर फिर सुनवाई 11अगस्त,2022 को होगी।

  • पटना हाईकोर्ट ने झंझारपुर के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशंस जज अविनाश कुमार पर किये गए कथित आक्रमण और मारपीट के मामले की सुनवाई की

    जस्टिस राजन गुप्ता की खंडपीठ को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि डी जी पी, बिहार ने ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध दायर प्राथमिकी के कार्रवाई पर रोक लगा दिया हैं।

    कोर्ट ने राज्य सरकार को अविनाश कुमार के विरुद्ध दायर एफ आई आर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। कल इस मामलें पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बिहार पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

    एड्वोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि ये गलत ढंग से समझने के कारण ए डी जे अविनाश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।इसे वापस लेने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किसी न्यायिक पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के पहले चीफ जस्टिस की अनुमति जरुरी हैं।इस मामलें में इस प्रक्रिया का पालन गलतफहमी में नहीं किया जा सका।
    कोर्ट ने इस मामले मे सुनवाई में मदद करने के लिए वरीय अधिवक्ता मृगांक मौली को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था।

    उल्लेखनीय है कि मधुबनी के डिस्ट्रिक्ट एन्ड सेशंस जज द्वारा 18 नवंबर, 2021 को भेजे गए पत्र पर हाई कोर्ट ने 18 नवंबर को ही स्वतः संज्ञान लिया था। साथ ही साथ कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव, राज्य के डी जी पी, राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव और मधुबनी के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया था।

    मधुबनी के प्रभारी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज द्वारा अभूतपूर्व और चौंका देने वाली इस घटना के संबंध में भेजे गए रिपोर्ट के मद्देनजर राजन गुप्ता की खंडपीठ ने 18 नवंबर, 2021 को सुनवाई की थी।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    ज़िला जज ,मधुबनी के द्वारा भेजे गए रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दिन तकरीबन 2 बजे दिन में एस एच ओ गोपाल कृष्ण और घोघरडीहा के पुलिस सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार शर्मा ने जज अविनाश के चैम्बर में जबरन घुसकर गाली दिया था।

    उनके द्वारा विरोध किये जाने पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने दुर्व्यवहार करने और हाथापाई किया था। इतना ही नहीं, दोनों पुलिस अधिकारियों ने उनपर हमला किया और मारपीट किया है।साथ ही अपना सर्विस रिवॉल्वर भी निकाल लिया।

    इस मामलें में पुलिसकर्मियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।पुलिस ने भी जज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दिया,लेकिन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

    इस मामलें पर अगली सुनवाई सुनवाई ,24 अगस्त,2022 को होगी।