Month: August 2022

  • 2020 का चुनाव किस परिस्थितियों में हारे सब जानते हैं, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी, ललन सिंह का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जदयू एक बार 2005 और 2010 के दौर में पहुंचेगी. और जदयू बिहार की नंबर-1 पार्टी बनेगी. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव किस परिस्थितियों में हारे ये सब जानते हैं. साथ ही ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इर्द गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी.

    The post 2020 का चुनाव किस परिस्थितियों में हारे सब जानते हैं, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी, ललन सिंह का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • हर घर तिरंगा फहराने के लिए युवाओं से अपील

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

    आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत घर घर तिरंगा फहराने को लेकर जिला युवा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यादव एवं मुरली मनोहर भारती लेखा कार्यक्रम सहायक के निर्देश पर किशोर कुमार रास्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के0नगर के पंचायत परोरा में युवाओं के साथ मिलकर घर घर तिरंगा लहराने को सभी ग्रामीणो से अपील करने को कहा साथ ही नए युवा को जोड़ना है

    और युवा क्लब बना के खेल के प्रति तरह तरह के सामाजिक स्वच्छता जागरूकता अभियान में एक झूट हो कर सार्वजिनक जगह को साफ सफाई में सहयोग करेंगे किशोर कुमार ने युवाओं से अपील की 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झण्डा घर घर फहराने के लिए कहा उपस्थित युवा मण्डल के सदस्य राहुल गुप्ता छोटू यादव बिकास नीरज श्याम रतन मोनू आदि मौजूद रहे

  • सूबे का पहला फाइलेरिया क्लिनिक शुरू, स्थानीय मरीजों को होगी सहूलियत

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : राज्य को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में बिहार का पहला फाइलेरिया क्लिनिक (एमएमडीपी) राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर, पूर्णिया स्थित ओपीडी में काम करने लगा है। सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा, महाविद्यालय के अधीक्षक डॉ वरुण कुमार ठाकुर, जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल, डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ दिलीप कुमार झा, केयर इंडिया के डिटीएल आलोक पटनायक एवं डीपीओ चंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार, वीडीसीओ रवि नंदन सिंह, कालाजार सलाहकार सोनिया मंडल, कार्यालय सहायक रामकृष्ण, सिफार की डीसी ज्योति प्रिया सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे

    एमडीए कार्यक्रम के तहत दवा खाने के लिए किया जाएगा प्रेरित: सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने कहा कि जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया  संक्रमण को रोकने के लिए दवा खिलाई जाती है। फाइलेरिया के मरीजों को बेहतर सुविधा एवं क्लीनिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में मार्डीबिलिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी (एमएमडीपी) प्रीवेंशन क्लिनिक खोलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। इसके आलोक में राज्य का पहला फाइलेरिया क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है। फाइलेरिया के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए बिहार के चर्चित अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ वीडियो बनाया गया है। जिसमें एमडीए कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को नि:शुल्क दवा सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया है

    सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक फाइलेरिया क्लिनिक रहेगा कार्यरत: डॉ आरपी मंडल

    जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल ने बताया कि फाइलेरिया (हाथीपांव) मरीजों की देखभाल के लिए जीएमसीएच के ओपीडी में राज्य का पहला जिला स्तरीय रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम (एमएमडीपी) फाइलेरिया क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है। यहां प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाथीपांव के मरीज अपना सलाह, उपचार एवं सफाई को लेकर जानकारी ले सकते हैं। ओपीडी के निचले तल पर कार्यरत क्लिनिक में अभय कुमार, सदानंद राय एवं मनीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। ज़िले में 6 हजार 247 फाइलेरिया मरीज को चिन्हित किया गया हैं। वही 1 हजार 498 हाइड्रोसील के मरीज को चयनित किया गया है। यहां ऑपरेशन की व्यवस्था जल्द ही शुरू होने वाली है। हाथीपांव एवं हाईड्रोसिल दोनों फाइलेरिया के ही लक्षण होते हैं।

  • बेतिया में अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए

    बेतिया । नगर के संत जेवियर स्कूल में गुरुवार को आग लगने से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए।

    बच्चों के अचानक बेहोश होते देख पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पदाधिकारियों व अभिभावकों को दी।

    The post बेतिया में अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • अंतिम सोमवारी को लेकर मोहर्रम जुलूस 12 को निकलेगी

    कटिहार/मो.जैद

    मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता में दिन के बुधवार को मनिहारी शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सावन की अंतिम सोमवारी, श्रावण पूर्णिमा एवं मोहर्रम को लेकर कई बातों पर चर्चा हुई

    वही एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि सावन माह की अंतिम सोमवारी एवं श्रावणी पूजा को लेकर जल भरने के लिए मनिहारी गंगा आने वाले लाखो श्रद्धालुओ के भीड़ को ध्यान में रखते हुए, मोहर्रम की जुलूस को 12 तारीख को निकालने की बात सभी पदाधिकारी एवं सभी  लोगों की सहमति से तय किया गया है। एवं सभी लोगों से अपील की गई दोनों पर्व को भाईचारे एवं मोहब्बत के मनाए

    वही मनिहारी प्रशासन और पुलिस प्रशासन उपद्रव मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर उनकी कड़ी नजर बनी रहेगी। वही इस बैठक में मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, अंचलाधिकारी राजेश रंजन,थानाध्यक्ष रामविलास सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी  रणधीर लाल, के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों के लोग एवं  समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

  • सब्जी खरीदने गए व्यापारी की बाइक चोरी

     

    पूर्णिया/मनोज कुमार

    बायसी थाना क्षेत्र बगामा पंचायत  के वार्ड संख्या 04 पोखरिया गांव निवासी मोहम्मद महफूज आलम, पिता-मोहम्मद कैय्यूम का लाल रंग का हीरो कंपनी के सुपर स्प्लेंडर बीआर 11 एजे 9809 मोटरसाइकिल बाइक आज सुबह बंगाल के कानकी हाट में सब्जी खरीदने के दौरान किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर ली

    जिसको लेकर पीड़ित मोहम्मद महफूज बायसी थाना लिखित आवेदन लेकर मदद की गुहार लगाई है। वही बायसी पुलिस ने घटना वाले थाना क्षेत्र में आवेदन देने की सलाह दी। वहीं उनके साथ मौजूद वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने पुलिस प्रशासन से उचित जांच कर मोटरसाइकिल बरामदगी की मांग की है।

  • कर्ज चुकाने के लिए महिला ने लिया कर्ज अपराधियों ने लूट लिया

    रुपौली/विकास कुमार झा

    रूपौली थाना क्षेत्र के अतिब्यस्तम बाजार बिरौली में एक बार फिर झपट्टामार गिरोह ने एक महिला से 67 हजार रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया ।जब तक पीड़ित महिला और उस का पुत्र शोर मचाया तब तक दोनों बाइक सवार अपराधी रूपौली -कुर्सेला मुख्य सड़क से टीकापट्टी की ओर भागने में कामयाब हो गया ।सूचना मिलते ही रूपौली पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले का छानबीन कर अपराधी के खोजबीन में जुट गई ।मामले के बावत पीड़ित महिला रीता देवी ने बताया कि वह अपने बेटे टुनटुन के साथ बिरौली एस बी आई शाखा से 57 हजार निकासी किया ।

    पूर्व से दस हजार उसके पास था ।सभी रुपये थैला में रख कर अपने घर आझोंकोपा गोढियारी के लिए पैदल ही निकल गई ।जैसे ही पीड़िता मंगल चौक से आगे नंदलाल धर्मकांटा के पास पहुँची पीछे से एक बाइक पर दो लोग सवार होकर पीड़िता के पास रुक कर हाथ से थैला झपट कर भाग गया ।

    पीड़िता रोते -बिलखते बताई की उसके ऊपर कर्ज अधिक हो गया था ।जिसे चुकता करने के लिए प्राइवेट बैंक से लोन ली थी ।वही राशि एस बी आई बिरौली शाखा में ट्रांसफर आया था ।जिसे निकासी कर महाजन का कर्ज चुकता करना था ।पीड़िता को अब एक साथ दो चिंता सताने लगी है ।

    एक तो महाजन का कर्ज दूसरा प्राइवेट बैंक का कर्ज ।मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि मामले का छानबीन कर अपराधियो के धरपकड़ के लिए छापेमारी की जारही है ।

  • लंबी दूरी का ट्रैन शुरू नहीं होना सांसद विधायक की लापरवाही है: प्रो.आलोक

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि सीमांचल के प्रमंडलीय मुख्यालय पूर्णिया से देश के प्रमुख शहरों के लिए लंबी दूरी का सीधा रेल संपर्क आज भी नहीं हो पाया है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने इसके लिए स्थानीय सांसद एवं विधायकों को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार ठहराया है । देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक मात्र सीमांचल एक्सप्रेस एवं कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन एक गाड़ी जोगबनी से पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा सीमांचल के क़द्दावर नेता स्वर्गीय तस्लीम उद्दीन के प्रयास से चलायी गई

    हज़ारों यात्री पूर्णिया एवं अररिया ज़िले के अन्य शहारों में रोज़ी -रोज़गार के लिए प्रस्थान करते हैं।भेड़ -बकरियों की तरह आज भी जेनरल डब्बे में लोग इन्ही गाड़ियों से किसी तरह सफ़र कर रहे हैं ।सहरसा एवं पूर्णिया रूट पर एक मात्र कोशी एक्स्प्रेस 2 :00 बजे रात्रि में पूर्णिया कोर्ट से खुलती है जो हटिया तक जाती है।लंबी दूरी की एक मात्र गाड़ी जनसेवा एक्सप्रेस आम यात्रियों के लिए चलायी गई है जिसे बनमनखी से पुनः चालू किया गया है।प्रोफ़ेसर आलोक ने जनसेवा एक्सप्रेस जो बिना आरक्षण के जनरल कैटेगरी के यात्री के लिए चलायी गई है ,इसे पूर्णिया जंक्सन से चलाने की माँग किया है ।साथ ही सहरसा तक आने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों को पूर्णिया तक संचालित करने की माँग भी किया है

    कटिहार तक काफ़ी गाड़ियों का परिचालन होता है जिसे जोगवनी से चलाने की माँग लंबे समय से अररिया जिले एवं पूर्णिया ज़िले के यात्री उठाते रहे हैं ।वाबजूद आज स्थानीय जनप्रतिनिधि आम जन की सुविधाओं को दरकिनार कर सिर्फ़ विशेष तबके के लोगों के लिए ही बार- बार हवाई यात्रा पूर्णिया से आरंभ करने के लिए केंद्रीय मंत्री के पास जाकर ज्ञापन सौंपते हैं। प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि यदि  स्थानीय सांसद एवं विधायक इन छोटी माँगो के लिए केन्द्रीय मंत्री के पास ज्ञापन देंगे तो बिना किसी आर्थिक बोझ के सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को बड़े शहारों के लिए सुविधा मिल सकती है।

  • मोहर्रम एवम झूलनोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक

     

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: गुरुवार को धमदाहा थाना परिषर में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता आगामी पर्व मोहर्रम एवम झूलनोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक को पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार मोहर्रम एवम झूलनोत्सव एक साथ मनाया जाना है तथा सौहार्द पूर्ण एवम आपसी भाईचारे के साथ उत्सव एवम पर्व को मनाए किसी तरह के भ्रम एवम उपद्रवियों पर कड़ी नजर रहेगी साथ ही उन्होंने जुलूस निकाल जाने लेकर कहा कि लाइसेंस लेना अनिर्वाय है। उन्होंने घातक सामग्रियों के प्रदर्शन पर पूरी तह प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही जुलूस की सारी जवाबदेही लाइसेंस लेने वाले लोगों एवम स्थानीय प्रतिनिधि की होगी।

     उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों एवम उन्माद फैलाने वाले तथा भ्रामक लोगो पर स्थानीय प्रतिनिधि की विशेष निगरानी आवश्यक है तथा पुलिस सदैव ऐसे उत्पातियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करेगी। बैठक में  बीडीओ विजय कुमार चंद्रा भी उपस्थित थे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नौशाद, अशोक हांसदा, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी  ,जदयू  प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र,मुखिया मो तजमुल अंसारी, मुखिया अमीरचंद रवानी, शरतचन्द्र झा, मो सजाउल ,भूषण चौधरी,अरुण चौधरी,,सुनील कुमार सिंह, मो बारीक, डॉ बी के ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • बुजुर्ग महिला लापता, बरामदगी हेतु थाने में दिया आवेदन

     

     कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत के हरिहरपुर गांव की एक बुजुर्ग महिला कई दिनों से लापता हो गई है। ग्रामीण रामलोचन शर्मा ने बताया कि उनकी मां का नाम दुलारी शर्मा है। जिनकी उम्र 75 वर्ष है। 

    पूर्व में कई बार वह अकेले ही रिश्तेदारों के यहां चली जाती थी। और 20,25 दिन के बाद वापस आ जाती थी। परंतु इस बार उनका कोई अता पता नहीं चल रहा है। उनके गायब हो जाने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

     ज्यादा उम्र होने के कारण घरवालों को यह चिंता सता रही है कि वे अब किस अवस्था में होंगी। रामलोचन शर्मा ने रौतारा थाना में मां के गुमशुदगी का आवेदन देकर उन्हें ढूंढ निकालने का आग्रह किया है।