Month: August 2022

  • BPSC में नालंदा के अंकित कुमार को दूसरा स्थान( 2nd TOPPER IN BPSC).. जानिए कौन हैं अंकित

    बिहार लोकसेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त सिविल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें नालंदा जिला के अंकित कुमार को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। खास बात ये है कि अंकित किसान का बेटा है। उसके पिता जी गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। जब वे छोटे थे तब ही माता जी का निधन हो गया था।

    DSP बनेंगे अंकित
    अंकित कुमार ने 66वीं BPSC की परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर डीएसपी बने हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद परिवारमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में भी खुशी का माहौल है । हर कोई घर आकर उनके पिता को बधाई दे रहा है ।

    बचपन गांव में बीता
    BPSC सेकंड रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा जिला के रहने वाले हैं। उनका पैतृक गांव अस्थावां थाना क्षेत्र का अकबरपुर है। उनके पिता का नाम उदय शंकर प्रसाद है। पिताजी संपन्न किसान हैं। अंकित का बचपन गांव में ही बीता। किसान परिवार से आने के बावजूद पढ़ाई को लेकर उनपर कभी दबाव नहीं था।

    गांव में खुशी का माहौल
    बेटे के डीएसपी बनने की खबर मिलने के बाद पिता उदय शंकर प्रसाद काफी खुश हैं। पैतृक गांव अकबरपुर में खुशी का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। रिजल्ट आते ही पूरे गांव में जश्न मनने लगा। हालांकि, अंकित अभी दिल्ली में हैं।

    नालंदा लाइव से क्या कहा
    नालंदा लाइव से बातचीत में अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय घरवालों, दोस्तों और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर घरवालों ने पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं बनाया है। सभी ने मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई । जिसकी वजह से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है ।

    मां की निधन के बाद पिता ने संभाला
    अंकित की माता जी का साल 2002 में ही निधन हो गया था। यानि 22 साल पहले अंकित के सिर से माता का आंचल छीन गया था। उनकी बीमारी की वजह से उनकी मां पुष्पा सिन्हा का निधन हो गय था । इसके बाद पिता और बहनों ने अंकित को संभाला।

    बचपन से पढ़ने में तेज थे
    अंकित का बचपन पैतृक गांव अकबरपुर में ही बीता है। प्रारंभिक पढ़ाई बिहार शरीफ में की । हालांकि दसवीं की परीक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु से पास की। इसके बाद उनका चयन में आईआईटी में हुआ। उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

    लक्ष्य IAS बनना
    नालंदा लाइव ने जब अंकित से पूछा कि क्या उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है । तब उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यूपीएससी क्रैक करना है और वो भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस बनना चाहते हैं । फिलहाल, दिल्ली में रहकर यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं।

    सभी भाई बहन भी सफल
    अंकित चार भाई-बहन हैं। जिसमें अंकित सबसे छोटे हैं। अंकित के बड़े भाई बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जबकि एक बहन बिहार सरकार में वेटनरी ऑफिसर हैं। जबकि दूसरी बहन हैदराबाद में रहकर पढ़ाई कर रही है।
    रहते हुए पास की है। वहीं, ग्रेजुएशन आईआईटी गुवाहाटी से किया है।

  • कोढ़ा में जन सुशासन शिविर का आयोजन,कई मामले का डीएम उदयन मिश्रा ने किया आन द स्पॉट निष्पादन

    कोढा/ शंभु कुमार 

    केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ कोढा प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित कराने तथा आमजनों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरुवार को कोढा प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कोढा जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, विधायक कविता पासवान, जिला परिषद् अध्यक्ष रश्मि कुमारी ,बीडीओ श्याम कुमार ,सीओ विक्रम भास्कर झा,  ,आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।जन सुशासन शिविर में पहुंचे कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने  शिविर में लगे अलग-अलग काउंटर में पहुंच जायजा लिया  कई अधिकारी व कर्मी को काम के प्रति लापरवाह पाए जाने पर फटकार लगाया।

    अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है।केंद्र व राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना सभी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।अनुश्रवण में सामने आया कि आमलोगों तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ही नहीं है।सरकार देना भी चाहती है।तो जानकारी के अभाव में लोग ले नहीं पा रहे हैं।जिले के सभी प्रखंडों में यह शिविर आयोजित कर लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है।दूसरे चरण में प्रत्येक सप्ताह पंचायत में बारी बारी से शिविर आयोजित किया जाएगा।शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की।

    मौके पर कोढा विधायक कविता पासवान ने सरकार के जन उपयोगी शिविर की सराहना करते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील कर गयी। इस शिविर के माध्यम से गांव गांव जागरूकता आएगी तथा लोग योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।प्रखंड प्रमुख  मोनिका देवी व उपप्रमुख महेश प्रसाद मेहता ने कहा कि यह शिविर जनता के हित में है। उन्होंने अपने प्रखंड से इस शिविर  को लेकर कटिहार डीएम व जिले के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दी।कटिहार डीएम ने इतने कम समय में बेतहर ढंग से शिविर के आयोजन को लेकर बीडीओ श्याम कुमार व  अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा एवं प्रखंड की संबंधित जनप्रतिनिधियों की सरहाना की।शिविर स्थल  25 स्टाल शिविर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, डीआरसीसी, पशुपालन एवं मत्स्य, शिक्षा, आईसीडीएस, श्रम संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण, आयुष्मान भारत, राजस्व, आधार सेंटर, कोरोना टीका ,आयुष्मान भारत, बैंकिग एवं अन्य विभागों के कुल 25 स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।अपर समाहर्ता सह कार्यपालक अधिकारी ने भी विभिन्न स्टॉल पर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर आन द स्पॉट निष्पादन किया। इस दौरान शिविर में  मुख्य से कोढ़ा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद् अध्यक्ष रश्मि कुमारी, जिला भाजपा महामंत्री रामनाथ पाण्डेय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, भाजपा नेता रमण झा, मोहम्मद एजाज आलम, जदयू नेता विजय भगत,उदय सिंह ,अनिल कुमार,भाजपा युवा नेता पिन्टु चौधरी उर्फ धर्मवीर चौधरी,भानु मिश्रा, समाजसेवी कोढा नगर पंचायत अमन कुमार (जैम) मुखिया ज्ञान चंन्द्र मंडल, डाक्टर ईसा,  आदि सहित सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से आए हुए ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • डीएम उदयन मिश्रा ने कोढा प्रखंड स्तरीय जन सुशासन शिविर में आंगनबाड़ी बच्चों को खीर लिखा अन्नप्राशन रस्म अदा कर, लाभार्थी को नगद उपहार सौंपा

    कोढा/ शंभु कुमार 

    कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय  परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय जन सुशासन शिविर का आयोजन किया गया ,इस शिविर का उद्घाटन  जिला के डीएम उदयन मिश्रा , अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी,अपर समाहर्ता कटिहार, विधायक कविता पासवान, जिला परिषद् अध्यक्ष रश्मि कुमारी, बिडिओ श्याम कुमार, अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा, डीपीओ किसलय शर्मा, कोढा सीडीपीओ मनिषा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  

    सीडीपीओ मनिषा कुमारी ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर छह माह पूर्ण हुए बच्चों को डीएम कटिहार उदयन  मिश्रा ने बच्चों को खीर लिखा कर अन्नप्राशन की रश्म अदा की एवं लाभुकों को अपने पाकेट से निकाल नगद स्वरूप उपहार  भेंट किया। वहीं इस गोदभराई व अन्नप्राशन रश्म में डीपीओ किसलय शर्मा, सीडीपीओ मनिषा कुमारी,डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार, पोषण 

    अभियान के बीसी रंजीत कुमार, सहयोगी संजीत कुमार , महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, सोनम कश्यप, सेविका डेजी कुमारी,रीणा कुमारी, बिन्दु कुमारी, शांत हांसदा,सुनिता कुमारी, शिरोमणि कुमारी, प्रियंका हांसदा, चुन्नी कुमारी इन्दु कुमारी व अन्य बाल विकास परियोजना के कर्मी मौजूद थे।

  • बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं

    लाइव सिटीज पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी को जमकर ललकारा. उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं. वहीं जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियां गुलाम की तरह काम कर रही है. अधिकारियों पर छापेमारी के लिए दवाब बनाया जाता है. तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे, लेकिन डरेंगे नहीं.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. एक बार में ही उनको औकात का अंदाजा हो गया था. साथ ही चुनौती स्वीकार करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की औकात कहां है कि हमारी चुनौती स्वीकार कर सकें. तेजस्वी यादव पटना स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बड़ी बैठक के बाद बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है, डरने वाला नहीं है. हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत जन सरोकार के मुद्दे को हमलोग उठाते रहेंगे. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी ने कहा कि अति हो चुका है देश में जो माहौल बनाया कजा रहा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवानी वाली बीजेपी अलग थी. पहले किसी को इस तरह अपना दुश्मन बनाकर टारगेट नहीं किया जाता था. तेजस्वी ने कहा कि आज या तो आप गुलाम बनिए या तो आप लड़कर मरिए. कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि अकेले चुनाव लड़ने की BJP की औकात नहीं है. एक बार में ही औकात का अंदाजा हो गया था. उन्होंने कहा कि अकेले हवा तो निकल ही गया था न, इन लोगों की क्या मज़बूरी है, आज तक भाजपा अकेले नहीं लड़ पायी है. उन्होंने कहा कि कूद कूद कर नेता आता है, जाता है. बीजेपी में हिम्मत नहीं है, जिगर नहीं है बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे. लेकिन डरेंगे नहीं.

    The post बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं appeared first on Live Cities.

  • BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है. औरंगाबाद की रहनेवाली मोनिका चेन्नई में 35 लाख के पैकेज पर जॉब करती हैं. 8 घंटे जॉब करते हुए उन्होंने 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है.

    महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी पास किया है. उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है. मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी-पापा को देती है. मोनिका बताती हैं कि मेरे पिता बीके श्रीवास्तव ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं और मां भारती कुमारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं. वे औरंगाबाद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पांच भाई बहन हैं. दो बड़ी बहन, एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई है. बीपीएससी की परीक्षा में क्या खास लगा. इस सवाल पर मोनिका ने कहा कि बिहार से जुड़े कई सवाल होते हैं. ये सवाल मेरे लिए ज्यादा कठिन थे. बिहार के करेंट अफेयर्स से मैं ज्यादा अपडेट नहीं थी.

    मोनिका श्रीवास्तव बताती हैं कि साल 2016 में ग्रेजुएशन करने के बाद मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर चेन्नई में एक कंपनी में जॉब कर रही हूं. उन्होंने बताया कि मम्मी से टाइम मैनेजमेंट की सीख मिली. वे स्कूल जाती हैं और घर का पूरा कामकाज भी संभालती हैं. मोनिका ने बताया कि मैं जॉब करने के साथ-साथ आठ-दस घंटे पढ़ाई के लिए निकाल लेती थी. वर्किंग होना मेरे लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार यूपीएससी दिया. उसके पीटी में मेरा नहीं हुआ. मोनिका ने बताया कि मैंने असिस्टेंट टैक्स कमिश्नर पद चुना है. बिहार वित्त सेवा में यह है.

    बीपीएससी 66वीं परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
    रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
    रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
    रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
    रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
    रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
    रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
    रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
    रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
    रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
    रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. बीपीएससी 66वीं में टॉप 10 में बीटेक वालों का दबदबा रहा. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं दूसरी रैंक लानेवाले अंकित कुमार आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया है. औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की.

    The post BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी appeared first on Live Cities.

  • दरभंगा के LNMU ने प्रोफेसर पर की कार्रवाई, छात्राओं को भेजता था नंगी तस्वीरें और करता था अश्लील बातें


    लाइव सिटीज पटना: बिहार के दरभंगा से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया था. इस मामले में अब यूनिवर्सिटी की और से आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की गई है. एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. समस्तीपुर के एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में प्रोफेसर का तबादला किया गया है. अश्लील मैसेज और फोटो मामले में यूनिवर्सिटी ने यह कार्रवाई की है.


    दरअसल बीते दिनों ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अखिलेश कुमार पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया है. प्रोफेसर छात्राओं को अपनी नंगी तस्वीरें भेजा करता था. साथ ही देर रात फोन कर छात्राओं से अश्लील बातें किया करता था. छात्राओं का कहना है कि एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार नंबर लेकर रात में फोन कर अश्लील बातें करते हैं. उन्हें मना करने पर वो करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं. इस मामले में मिथिला विवि की PG की कई छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया गया था.

    ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का आरोप है कि सर (प्रो. अखिलेश) द्वारा बार-बार धमकी दी जाती है. वो कहते हैं कि मेरी बातों को मानो. मैं जो कहता हूं वह करो, नहीं तो पास नहीं कर पाओगी. तुम्हारा करियर बर्बाद कर देंगे. मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है. इस मामले में छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद विवि ने जांच कमेटी गठित कर दी थी. छात्राओं का आरोप है कि प्रो. अखिलेश छात्राओं को अकेले घर पर बुलाते हैं. छात्राओं को अर्धनग्न अवस्था में वीडियो कॉल करते हैं. इससे छात्राएं काफी डरी हुई महसूस कर रही है. छात्राओं का कहना था कि जल्द से जल्द उनको यहां से हटाया जाए नहीं तो कुछ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं इस मामले में प्रो. अखिलेश कुमार का कहना था कि मुझे फंसाया जा रहा है. एचओडी के खिलाफ मार्च में मैंने कुलपति को आवेदन दिया था. वे खुन्नस निकाल रहे हैं. छात्रों को प्रेरित कर षडयंत्र रचा जा रहा है.


  • बिहार: पहली बार में बन गए BPSC टॉपर, लेकिन नहीं बन पाएंगे DSP, सुधीर कुमार का सपना रह गया अधूरा


    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. वैशाली के सुधीर कुमार पहली बार में ही BPSC की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में टॉपर बने हैं. सुधीर कुमार की इच्छा थी कि वे डीएसपी बने, लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया. दरअसल चेस्ट कम होने की वजह से BPSC टॉपर सुधीर कुमार का कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में सलेक्शन हुआ है. उन्होंने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है.


    BPSC टॉपर सुधीर कुमार ने बताया कि मेरे पिता वीरेन्द्र कुमार महुआ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं. मां प्रमिला कुमारी राजापाकड़ में एनएनएम हैं. उन्होंने बताया कि मैंने 2019 में ग्रेजुएशन आईआईटी कानपुर से की है. मेरा मन प्राइवेट जॉब में जाने का नहीं था. महुआ में वेब क्लासेज नाम से मैंने अपना कोचिंग शुरू किया था. लेकिन जब कोविड में दिक्कत शुरू होने लगी तो दिल्ली चले गए. दिल्ली में हम चार साथी एकसाथ रहकर तैयारी कर रहे थे. सुधीर ने बताया कि मेरी इच्छा डीएसपी बनने की थी. लेकिन मेरा चेस्ट कम है इसलिए कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के लिए मेरा चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन हो पाएगा, लेकिन मेरे दोस्तों का कहना था कि तुम टॉप करोगे.

    BPSC टॉपर सुधीर कुमार बताते हैं कि मुझे फैमिली का काफी सपोर्ट मिला. मेरे मां- पिता सहित दोनों बड़ी बहनों प्रीति और प्रतिभा ने हमेशा मोटिवेट किया. उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. उनसे मैं काफी प्रभावित हूं. उनका डिटर्मिनेशन काफी मजबूत था और अपने विचारों पर वे हमेशा अडिग रहे. बता दें कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है.


  • पूरे देश में नीतीश कुमार जैसा नेता कहां खोजने जाएंगे, किसी में ताकत नहीं जो जदयू को तोड़ सके

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में आये दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एनडीए के भीतर तमाम तरह की बातें होती रहती है. ऐसी भी चर्चा थी कि बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू आलाकमान से अलग-थलग पड़ गए हैं. ऐसे में खबरें आती रही है कि जदयू में टूट हो सकता है. इन मामलों को लेकर नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का जलवा आज भी बहुत ज्यादा है. जदयू को कोई नहीं तोड़ सकता है. पूरे देश में नीतीश कुमार जैसा नेता नहीं है.

    जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि जनता नीतीश कुमार के साथ है. उनके बराबर का नेता हम कहां खोजने जाए. पूरे देश में उनके जैसा नेता नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जलवा आज भी बहुत ज्यादा है. जदयू को कोई नहीं तोड़ सकता है. नीतीश कुमार आज भी उतना ही मजबूत हैं जितना पहले थे. एनडीए में बीजेपी और जदयू के बीच सब ठीक है. इस सवाल पर कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि एनडीए में सब ठीकठाक है, कोई दिक्कत नहीं है. जदयू के अंदर भी सब ठीक है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब अच्छा चल रहा है. जदयू सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार बेदाग नेता हैं. बिहार के सीएम से लेकर केंद्र तक उन्होंने काम किया है. लेकिन उन पर आज तक कोई दाग नहीं लगा है.

    बता दें कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू आलाकमान से अलग-थलग पड़ गए हैं. इन दिनों आरसीपी सिंह जहां जा रहे हैं, वहां उनके समर्थक बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो जैसे नारे लगा रहे हैं. जिसको लेकर जदयू हाईकमान की ओर से आरसीपी सिंह को नसीहत दी गई है. आरसीपी सिंह के सीएम वाले नारे पर जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो इस तरह की हरकत करेंगे. उसके खिलाफ पार्टी के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

    Previous articleदरभंगा के LNMU ने प्रोफेसर पर की कार्रवाई, छात्राओं को भेजता था नंगी तस्वीरें और करता था अश्लील बातें

  • पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में कई व्यक्तियों के आंख की रौशनी खो जाने के मामले पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य के निदेशक प्रमुख,स्वास्थ्य सेवा और सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर द्वारा हलफनामा नहीं दायर करने पर सख्त रुख अपनाया।

    कोर्ट ने इन अधिकारियों द्वारा हलफनामा दायर नहीं करने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें हलफनामा दायर करने के लिए तीन सप्ताह की मोहलत दी।

    पिछली सुनवाई में मुजफ्फरपुर के एस एस पी को कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट ने निर्देश दिया था।मुकेश कुमार ने ये जनहित याचिका दायर की है।

    पूर्व की सुनवाई में कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वी के सिंह ने कोर्ट को बताया था कि इस मामलें में दर्ज प्राथमिकी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

    कोर्ट ने इससे पहले की सुनवाई करते हुए कहा था कि इस मामलें में गठित डॉक्टरों की कमिटी को चार सप्ताह मे अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

    पहले की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए पी एम सी एच या एम्स ,पटना के डॉक्टरों की कमिटी गठित करें।इनमें आँख रोग विशेषज्ञ भी शामिल हो।

    इसमें कोर्ट को बताया गया था कि आँखों की रोशनी गवांने वाले पीडितों को बतौर क्षतिपूर्ति एक एक लाख रुपए दिए गए हैं।साथ ही मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल को बंद करके एफ आई आर दर्ज कराया गया था,लेकिन अब तक दर्ज प्राथमिकी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    इस याचिका में हाई लेवल कमेटी से जांच करवाने को लेकर आदेश देने अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया गया है कि कथित तौर पर आई हॉस्पिटल के प्रबंधन व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता और गैर कानूनी कार्यों की वजह से कई व्यक्तियों को अपनी आँखें की रोशनी खोनी पड़ी।

    याचिका में आगे यह भी कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि इन्हीं की लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी ऑंखें गंवानी पड़ी।

    याचिका में पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में उचित इलाज करवाने को लेकर आदेश देने का भी अनुरोध किया गया था।इस मामले पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह के फिर सुनवाई की जाएगी।

  • बीजेपी ने तिरंगा यात्रा को लेकर बनाया एक्शन प्लान

    बीजेपी ने तिरंगा यात्रा को लेकर बनाया एक्शन प्लान, तीन चरण में होगा काम

    बीजेपी नेताओं को मिला टास्क

    बाइक रैली ,पूजा समिति ,स्थानीय जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर करे काम

    सभी सांसद विधायक मंत्री और नेताओं को दी गई है अहम जिम्मेदारी



    13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घर पर लहराए तिरंगा

    सोशल मीडिया में करे प्रचार प्रसार

    कला संस्कृति एवं युवा विभाग को बनाया गया नोडल विभाग



    डाकघर ऑनलाइन और स्थानीय स्तर पर भी खरीद सकते हैं झंडा

    9 अगस्त तक झंडा खरीदने और वितरण करने का काम करना है पूरा