Month: August 2022

  • बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं में बढ़ा आक्रोश, किया प्रदर्शन

    मो मुस्तकीम / कदवा।

     सोनेली पावर हाउस परिसर में भीषण गर्मी में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तो सुबह से लेकर शाम तक नियमित तौर पर बिजली नहीं दी जाती है ऊपर से शाम होते ही घंटों तक बिजली काट लिया जाता है। जिससे छोटे बच्चों को पढ़ाई करने में भी काफी परेशानी होती हैं 

    और इस भीषण गर्मी में बिजली ना रहने से और भी परेशानी हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हम सभी से समय पर बिजली बिल लिया जाता है तो नियमित तौर पर हम सभी को बिजली मिलना चाहिए । घंटो तक स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

  • सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार

     

    मनीष कुमार / कटिहार

    सीएसपी संचालक से हुए लूट कांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। दो अपराधी की गिरफ्तारी के साथ लूट की 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। लूट कांड की घटना दो अगस्त की है। घटना पोठिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप कि है। बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिए दो लाख 25 हजार रुपए। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दो अगस्त को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप सीएसपी संचालक कुंदन कुमार से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखा कर दो लाख 25 हजार रुपए लूट लिए थे।

    पीड़ित सीएसपी संचालक के द्वारा थाना में लूट कांड का मामला दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अप्राथमिक अभियुक्त राकेश कुमार यादव को लूट की 20 हजार राशि के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उन्होंने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य दो सहयोगियों का नाम बताया। जिसमें ललित कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। 

    फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इस लूट कांड में लुटी गई राशि के साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए एक अपराधी का कई अपराध इतिहास है। छापेमारी दल में पोठिया ओपी प्रभारी संजय कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, डी आई यू शाखा कटिहार अंजय अमन, सलाउद्दीन अंसारी पोठिया थाना, राजू कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

  • राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई।

    मनीष कुमार /  कटिहार ।

    राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लखन लाल मेमोरियल फुटबॉल समिति की ओर से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से समिति के मुख्य संरक्षक सह एमएलसी अशोक अग्रवाल एवं संरक्षक हीरालाल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर मौजूद सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस दौरान शहर के दो खिलाड़ियों को जिले के साथ-साथ राज्य और देश में अपना परचम लहराते हुए खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने को लेकर सम्मानित किया गया। 

    जिसमें क्रिकेट में कुणाल कुमार एवं बैडमिंटन में सौम्या भारती को सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य संरक्षक एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि मेजर ध्यान चंद हॉकी के जादूगर थें। उन्होंने अपने प्रतिभा से पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि वह एक सर्वश्रेष्ठ हॉकी के खिलाड़ी थे। उन्होंने तीन बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का काम किया था और देश का नाम रोशन किया,आज के युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए। वही संरक्षक हीरालाल ने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर थे 

    उनके खेल से सभी कोई प्रभावित थे आज के युवा पीढ़ी जो खेल जगत से जुड़े हैं उनसे सीख ले कर कड़ी मेहनत के साथ मेहनत करने की जरूरत है ताकि जिला से लेकर राज्य और देश का नाम रोशन हो सके। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, शिव प्रकाश गरोदिया,मनोज राय,सुशील कुमार सुमन,राधे श्याम गिरी, राजीव पासवान,जय चक्रवर्ती, सूरज सिन्हा,वासुलाल सहित कई लोग मौजूद थे।

  • शिक्षक संघ का शिष्टमण्डल शिक्षा मंत्री से मिलकर रखा अपनी मांग

     

    पूर्णिया/विकास कुमार झा

    बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली का एक  शिष्टमंडल जयनंदन कुमार के नेतृत्व में  बिहार के नए शिक्षा मंत्री प्रो  चन्द्रशेखर यादव से मधेपुरा अतिथि गृह में मिलकर   बुके देकर सम्मानित किया।शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव ने शिक्षक संघ के शिष्टमण्डल से मिलकर उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना ।

    संघ के नीरज कुमार ने शिक्षा मंत्री से चुनाव पूर्व किये वायदों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया । वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड सचिव शम्स तबरेज ने समान काम का समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा, पुरानी पेंशन जैसी मांगो को प्रमुखता से उठाया ।  संघ के  संगठन सचिव नीरज कुमार ने नव चयनित शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ साथी ही नियुक्ति तिथि  से सभी नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन देने की मांग को जोड़दार तरीके से उठाया । तो  प्रखंड प्रवक्ता जयनंदन कुमार ने शिक्षकों के साथ आरही आवास संबंधी समस्याओं से भी अवगत कराया ।जयनंदन कुमार ने शिक्षा मंत्री के सामने साफ शब्दों में कहा कि जब तक पूरे बिहार में ऐच्छिक स्थानांतरण की ब्यवस्था कायम नही की जाएगी तब तक दूसरे जिले में पदस्थापित शिक्षकों को आवास संबंधी समस्याओं से सामना करना पड़ेगा ।

    साथ ही शिक्षकों के वेतन में देर होने से दूसरे जिले में पदस्थापित शिक्षकों के सामने रहने से लेकर खाने तक का संकट सामने खड़ा हो जाता है ।इसलिए एक ऐसी ब्यवस्था की जाय जिससे शिक्षकों को प्रत्येक माह के 5 तारीख को वेतन भुगतान हो जाय ।लगभग एक घंटे तक शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव संघ के शिष्टमण्डल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुन कर  कहा कि  आप लोगों की समस्या पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन की  सरकार विचार विमर्श कर रही है ।आप लोगों से यही उम्मीद है कि आप कक्षा का संचालन  ससमय करें ।साथ ही बिहार में शैक्षणिक गतिविधियों में बदलाव लाएं । हमें नया बिहार बनाना है।आप हमें आउटपुट दें हम आपको आपकी मांग से ज्यादा देंगे।

  • बिजली विभाग की लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

    मनीष कुमार / कटिहार।

    भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बरमसिया पावर हाउस पहुंचकर संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखीं। राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण शहर से लेकर गांव तक लोग बेहाल है।सरकार बदल गई है विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मनमाना आचरण छोड़ना होगा।भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं।

     नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की शिकायते आ रही हैं। विशेष कर व्यवसायिक इलाके में बिजली की कटौती हो रही है। इसका जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होने कहा कि रात में बिजली में गड़बड़ी को ठीक नहीं किया जाता है, बिजली उपभोक्ताओं का टेलीफोन कर्मचारी नहीं उठाते हैं, कम पावर के ट्रांसफार्मर पर ज्यादा ज्यादा लोड से ट्रांसफॉर्मर बार – बार जल जाता है। समरेंद्र कुणाल ने कहा की त्रुटिपूर्ण बिजली बिल के कारण लोग परेशान रहते हैं। सुधार के लिए लोग कामकाज छोड़ विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। स्मार्ट प्री पेड मीटर में गड़बड़ी का आलम यह है कि सामान्य बिजली बिल से डेढ़ गुणा बिल आ रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए मासिक शिकायत के लिए शिविर आयोजित करे बिजली विभाग।

     इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरमान राणा मंजर ने कहा कि कम वोल्टेज बिजली फ्लेकचुएट के कारण नुकसान हो रहा हैं। बिजली से चलने वाला पंखा, मोटर, फ्रिज, कुलर, एसी इनवाटर आदि लोगों का खराब हो रहा है। राजद नेता विनोद सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह से भीषण गर्मी में बिजली विभाग कार्य कर रही है उसमें सुधार की जरूरत है। वहीं विधुत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक ने राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल की मांग पर आगामी आठ सितम्बर को जनता की समास्याओं का निदान के लिए मेगा शिविर का आयोजन की घोषणा किया है। इस अवसर पर राजद के बिनोद सिंह, कांग्रेस के इजहार अली, राजद के बिनोद साह, सोनू जायसवाल, जवाहर सिंह, बिनोद यादव,संजीव सिन्हा,मुरारी झा गोपाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद थे।

  • पिकअप वैन व बाइक की टक्कर दो गंभीर रूप से घायल।

    पूनम कुमारी / डंडखोरा ।

    डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरीया शिव मंदिर के समीप कटिहार की ओर से आ रहे पिकअप वैन एवं सोनेली की ओर से आ रही मोटरसाइकिल की आमने- सामने जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घायलों को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मगर मरीज की हालत को देखते हुए उसे

    सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं। 

    घायलों का नाम उपेन मरांडी एवं राजकुमार मरांडी है जो बेल्टिकरी का रहने वाला है। वही डंडखोरा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि सड़क का चौड़ीकरण ना होने की वजह से आए दिन यहां दुर्घटना घटती है स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए जिससे आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लग सके।

  • बेतिया में BJP विधायक विनय बिहारी पर FIR दर्ज, राइफल लहराना पड़ा भाड़ी

    लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. राइफल लहराने और फायरिंग के मामले में बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के आदेश पर योगापट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जिस राइफल से विधायक विनय बिहारी ने फायरिंग किया था, उस राइफल को भी बेतिया पुलिस ने जब्त कर लिया है.

    बीजेपी विधायक विनय बिहारी के द्वारा फायरिंग मामले में विधायक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें की लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी का फायरिंग करते वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो 26 अगस्त का था. जहां कंस वध मेला के दौरान हजारों की भीड़ में हाथी पर बैठ विधायक ने अपने रायफल से फायरिंग की थी.

     मच्छरगांवा के खेल मैदान में कंस वध मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें हाथी पर सवार होकर पहुंचे विधायक विनय बिहार फायरिंग करते हुए देखे गए थे. इस दौरान किसी ने फायरिंग का वीडियो बना लिया था. जो काफी तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

    The post बेतिया में BJP विधायक विनय बिहारी पर FIR दर्ज, राइफल लहराना पड़ा भाड़ी appeared first on Live Cities.

  • गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम में हिडेन कैमरा.. वीडियो बनाकर छात्रा को भेजा.. जानिए पूरा मामला

    अब सोचिए गर्ल्स हॉस्टल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है । गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडेन कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है कि उसका वीडियो बनाकर टेलिग्राम नंबर पर भेजा गया है। कैमरा गीजर में फिट किया गया था।

    छात्राओं का हंगामा
    वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने कॉलेज के ही छात्रों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है। हंगामे मचने के बाद सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की है ।

    कहां का है मामला
    मामला सीवान जिला के महाराजगंज फार्मेसी सह पारा मेडिकल कॉलेज का है। जहां गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली है । सिविल सर्जन के आदेश पर सब डिविजनल हॉस्पिटल महाराजगंज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. श्याम सुंदर कुमार ने मामले की जांच की है। उन्हें छात्राओं के बाथरूम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली।

    छात्राओं का क्या है आरोप
    दरअसल, छात्रा का आरोप है कि कॉलेज के कुछ लड़के इसके पीछे हैं। साथ ही कुछ लड़कियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। पीड़ित छात्रा का कहना है कि छात्रा के साथ मिलीभगत से बाथरूम के गीजर के पीछे कैमरा लगाकर वीडियो बना लिया और मेरे टेलीग्राम नंबर पर वीडियो भेजा। इसके बाद गंदी-गंदी चैटिंग की गई। छात्रा ने 7 छात्र और एक छात्रा का नाम लिया है।

    अश्लील गाना बजाने का आरोप
    एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ छात्र फोटो चैटिंग और भोजपुरी गाना बजा कर उसे परेशान करते हैं। 26 अगस्त की रात मौनिया बाबा मेला जुलूस देखकर छात्र आए। वे भोजपुरी अश्लील गीत गाते हुए सीटी बजाने लगे। मुझे व्यक्तिगत रुप से परेशान और प्रताड़ित किया गया।

    Previous article बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण







  • नगर निगम के सफाई कर्मचारी को NGO के दोहन शोषण से मुक्ति मिले:प्रो. आलोक

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने पूर्णिया नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा तीन दिनों से चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी माँगो का समर्थन किया । बिहार सरकार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री माननीय तेजस्वी यादव से अविलंब इन भंगी समाज के मज़दूरों को न्याय दिलाने के लिए सेवा का स्थाई करण एवं एन॰जी॰ ओ के शोषण एवं दोहन से मुक्ति दिलाने की माँग किया है

    पूर्णिया नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दोहन से वर्षों से शहर की सफ़ाई करने वाले समाज आज भूखमरी के कगार पर पहुँच चुका है ।शिवम् फ़ाउंडेशन के कर्मचारी सफ़ाई कर्मियों को मनमाने ढंग से डरा धमका कर हाज़िरी काट देने के नाम पर भया दोहन करते आ रहे हैं।एन ॰जी॰ ओ॰ के ठेकेदार की संपत्ति करोड़ों में कुछ ही दिनों में पहुँच चुका है। लेकिन मज़दूरों की हालत दिनों दिन कंगाली के कगार पर पहुँच चुका है

    प्रोफ़ेसर आलोक ने जिला प्रशासन एवं निगम के आयुक्त से अविलंब इनसे वार्ताकार हड़ताल को समाप्त करवा कर सही जायज़ माँगो को स्वीकार कर सफ़ाई कार्य में लगाने का पहल करने की माँग किया है ।निगम से सफ़ाई के नाम पर लूट करने वाले NGO एवं कर्मचारियों की संपत्ति की जाँच कर ब्लैक लिस्ट करने की माँग माननीय उप मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से किया है ।

  • बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण

    बिहारशरीफ में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े एक्शन प्लान की तैयारी है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है । अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी माना जा रहा है कि अगले एक-दो महीने में बुलडोजर दहाड़ने लगेगा ।

    क्यों चलेगा बुलडोजर
    दरअसल, बिहारशरीफ के अतिव्यस्तम माने जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है । इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । बिहारशरफी नगर निगम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस मुद्दे चर्चा कर चुकी है । जिसमें लोगों की सलाह के बाद नया रोड मैप तैयार कर लिया गया है । चौड़ीकरण में बाधा बनने वाली अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है।

    कहां से कहां तक चौड़ीकरण होगा
    बिहारशरीफ के पुलपर चौराह से लहेरी चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । हालांकि रोड निर्माण का काम सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद होगा।

    सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू
    लहेरी मोड़ से पुलपर चौराहा की ओर सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।

    नगर आयुक्त का क्या है कहना
    बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी द्वारा सीवरेज नेटवर्क पर काम किया जा रहा है । पाइप बिछाया जा चुका है। नालंदा लाइव को उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को नाला के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर नाला का निर्माण किया जाएगा और उसके बाद सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी ।