Month: August 2022

  • Sugarcane Sweet For Farmers; Increase In FRP By Central Govt





    Sugarcane Sweet For Farmers; Increase In FRP By Central Govt
































    error: Content is protected !!

  • डगरुआ प्रखंड के प्रखंड सभागार में मोहर्रम को लेकर किया बैठक

    पूर्णिया/वाजिद आलम

    बुधवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति का किया बैठक, जिसका अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने किया। वही थाना अध्यक्ष द्वारा दिशा निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस धारी जुलूस नहीं निकल सकता है। और उन्होंने सभी जुलूस समिति से अपील करते हुए कहा कि जिसके पास लाइसेंस नहीं है वो अनुमंडल मे जाकर दो-चार दिन के अंदर लाइसेंस बनवा लें। लाइसेंस  के साथ रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकाली जाएगी

    और उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करें कि दूसरे उस से आहत हो। और पुरी तरह से डीजे बंद रहेगा  वही मौके पर सी.ओ रमन कुमार सिंह, BDO अजय कुमार प्रिंस , कहा कि मोहर्रम पर्व गम के पर्व है और शांति से  पर्व मनाएं किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें । वही मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा कि पूरे प्रखंड के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं सब अपना अपना पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाए कहीं हंगामा ना होने दें 

    वही मौके पर प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे मुखिया जाहिद आलम, मुखिया कैसर आलम, मुखिया रमेश कुमार यादव, मुखिया नैयर आलम, मुखिया शाहनवाज आलम, संजय विश्वास, एस.आई अशोक कुमार, विजय कुमार यादव, कृष्ण नंदन सिंह और अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे

  • नदी में डूबकर 12 वर्षीय बच्चें की मौत

     

    किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

    दिघलबैंक प्रखंड के इकड़ा पंचायत अंतर्गत गरगांव घाट में नहाने के दौरान एक बच्चे का पानी मे डूबने का खबर प्रकाश में आया है। जिसके बाद एनडीआरएफ की मदद से बच्चे का तलाश शुरू कर दिया गया है

     घटना की मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को इकरा पंचायत अंतर्गत गरगांव नदी घाट पर मनोवर पिता यूसुफ आलम नहा रहा था। इस दौरान गहरे पानी मे जाने के कारण बच्चा पानी मे डूब गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन एवं एनडीआरएफ को दिया

    घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर पानी मे डूबे बच्चे का तलाश में जुट गया है। खबर लिखने तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा बच्चे की तलाश जारी थी।

  • नेपाल पुलिस ने सिटी रिक्शा में 61 किलो गांजा किया बरामद

    अजय प्रसाद/जोगबनी

    अररिया: भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी से सटे नेपाल के विराटनगर से इन दिनों गांजा की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। जानकारी अनुसार विराटनगर महानगरपालिका 14 स्थित जतवा के समीप नेपाल बीओपी रानी पुलिस ने 61 किलो गाजा बरामद किया है

    बुधवार की दोपहर एक सिटी रिक्शा को 01 थ 4610 नेपाली नंबर पर 3 बोरा लोड कर जा रहा था। जिसमे जांच किया तो 61 किलो गांजा बरामद किया गया। हालांकि जांच करने के क्रम में सिटी रिक्शा के चालक फरार हो गया जिसकी खोजबीन जारी है

    इस संबंध में मोरंग पुलिस के प्रवक्ता दीपक श्रेष्ठ ने जानकारी दिया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि एक सिटी रिक्शा से कपरा के आर में गाजा को भारतीय सीमा पार ले जा रहा है, जिसके आधार पर जतवा के समीप एक सिटी रिक्शा की जांच किया तो 61 किलो गांजा बरामद किया गया है।

  • काठमांडू से मुम्बई जा रहे विमान से संदिग्ध पति पत्नी हिरासत में

    अजय प्रसाद/जोगबनी 

    अररिया: पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू से मुंबई जाने वाली नेपाल एयरलाइंस फ्लाइट में शक के आधार पर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने से अफरातफरी मच गया एवं फ्लाइट उड़ान में दो घंटा बाधित रहा

    मिली जानकारी अनुसार नेपाल सीबीआई पुलिस ने आतंकवादी संगठन से संबंध रहने की सूचना पर काठमांडू से मुंबई की फ्लाइट नेपाल एयरलाइंस आर ए 201 दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दोनो पति पत्नी बताया गया है। आतंकवादी की सूचना मिलते ही फ्लाइट के पेसेंजरो में हरकंप मच गया

    तथा अफरातफरी का माहोल हो गया। नेपाल सीबीआई के अनुसार शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है जिसमे अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। जांच करने के बाद ही किसी प्रकार की जानकारी दिया जाएगा।

  • कोढ़ा में बिजली की समस्याओं को लेकर जनसुशासन शिविर का आज़ किया जाएगा आयोजन, जिला पदाधिकारी व विधायक रहेंगे मौजूद

    कोढा/ शंभु कुमार

     कोढ़ा  अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विगत कई सप्ताह से कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में भारी दिक्कतों का बिजली की आंख मिचौली व  नियमित बिजली कटौती को लेकर आमजनों की समस्या को देखते हुए आज लगने वाले जिला पदाधिकारी महोदय उदयन मिश्रा जी के जनसुशासन शिविर के माध्यम से मांग उठाया है

     कि सभी जदयू पंचायत अध्यक्ष अपने अपने लेटर पैड पर बिजली कटौती व नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने की शिकायत का ज्ञापन सौंपे जिससे कि आमजनों को इस प्रकार की समस्या से निजात मिल सके अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लेटर पैड पर लिखा ज्ञापन 

    जिला पदाधिकारी महोदय एवं अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय सिंह जी सह बरारी विधायक को ज्ञापन सौंप कर अभिलंब इस प्रकार की समस्या से अवगत भी करायेंगे।

  • मोदी सरकार के अगले विस्तार में नीतीश दो कैबिनेट बर्थ की कर रहे मांग

    नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार दो मंत्री पदों पर आसीन हैं

  • रायपुर पंचायत मे जनप्रतिनिधियो के बीच बीडीओ ने दी हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी।

    डंडखोरा / सिटी हलचल संवाददाता

    आजादी के 75वी वर्षगांठ पर हर    घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली ने रायपुर पंचायत के पंचायत भवन मे  बैठक आयोजित कर सभी पंचायत प्रतिनिधि को दी। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर सभी प्रतिनिधि संपूर्ण पंचायतवासीयो को अपने-अपने घरो मे ध्वजारोहण के लिए प्रेरित करेगे। बीडीओ ने बताया कि 13-14अगस्त  सभी पंचायतों

    मे एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे पंचायत से संबंधित सभी चयनित सदस्य ,सरकारी कर्मी तथा संविदा कर्मी उपलब्ध रहेगे।ग्राम सभा मे आजादी की लड़ाई के सभी पहुलो पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियो के कार्यो का भी उल्लेख किया जाएगा। साथ ही उन्होने बताया कि 13,14,तथा15अगस्त को ध्वजा संहिता 2002 के नियमो का पालन करते हुए पंचायत भवन तथा सभी वार्डो के एक-एक सरकारी भवन या सामुदायिक भवन,,मनरेगा भवन इत्यादि मे झंडोत्तोलन किया जाएगा। 

    जहा पंचायत भवन मे झंडोत्तोलन पंचायत के मुखिया करेंगे तथा वार्डो मे झंडोत्तोलन वार्ड सदस्य करेगे।  बैठक मे रायपुर पंचायत के मुखिया आलोक कुमार,सरपंच संजीव कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य तथा कचहरी सदस्य मौजूद रहे।

  • डॉ.अरविंद कुमार के यहाँ मरीज के मौत के बाद हंगामा, नहीं दिखाई संवेदना

     

    पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

    कहते है नामी बनिया का बहुत कुछ बिकता है। कुछ ऐसा ही हालत लाइन बाजार के डॉक्टरों का है। जहाँ डॉक्टरों के पास अच्छे से मरीज देखने की केपेसिटी 30 से 40 मरीज की है। वहीं नामी डॉक्टर 3 सौ से साढ़े 3 सौ मरीज रोजाना देखते है। नतीजन मरीज को देखने मे ज्यादा समय नही दे पाते। नतीजन मरीज की मौत हो जाती है।लाइन बाजार के नामी डॉक्टर अरविंद कुमार के यहाँ एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगो ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। वही घटना के बाद डॉक्टर सहित स्टॉफ अस्पताल छोड़ फरार हो गए।बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना अंतर्गत डुमरा गांव निवासी 55 वर्षीय मधुसूदन पासवान का इलाज पिछले 5 वर्षों से लाइन बाजार के आर्यन नर्सिंग होम में डॉ अरविंद कुमार से इलाज चल रहा था ।मरीज को दमा की शिकायत थी

    आज फिर मरीज को रेगुलर चेकअप हेतु लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने ऑक्सीजन की शरीर में कमी बताते हुए इलाज  शुरू किया।मृतक के पुत्र नीरज कुमार ने बताया कि डॉक्टर के निर्देश पर कंपाउंडर ने खड़े खड़े सुई लगा दी जिसके बाद उसके पिता की और हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े। उन्होंने बताया कि गिरने के बाद मदद के लिए डॉक्टर कंपाउंडर को बोलते रहे मगर किसी ने मदद नहीं की, उसे बाहर ले जाने को कहा। वही मृतक के पुत्र द्वारा ऑटो लाया गया मगर किसी ने ऑटो में लादने की भी जहमत नहीं उठाई, फिर  वह अकेले कांधे पर उठाकर ले गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी

    घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और आर्यन नर्सिंग होम में मृतक के शव को लेकर आ गए और हंगामा करने लगे हंगामा को देख अस्पताल में बैठे चिकित्सक एवं अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए घटना की सूचना 112 नंबर की गाड़ी को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन आक्रोशित परिजन उनकी एक नहीं मानी और लाइन बाजार मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे इस दौरान घंटों एंबुलेंस सड़क पर जाम में फंसी रही वहीं पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।वही घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच एक पक्ष का बयान लिया वही दूसरे पक्ष का बयान के लिए वे भी  डॉक्टर और स्टाफ को ढूंढ रहे थे, मगर न मीडियाकर्मी को न ही पुलिस को कोई मिला

  • लाइन होटल में घुसा ट्रक.. 8 लोगों की दर्दनाक मौत.. कई की हालत गंभीर

    एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गया. जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें कई की हालत गंभीर है । बताया जा रहा है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

    खाना खा रहे थे लोग
    बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त लाइन होटल में काफी भीड़ थी। काफी संख्या में लोग यहां खाना खा रहे थे. वहीं होटल के कई कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे. हादसे के बाद होटल के आसपास चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

    इसे पढ़िए-सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कहां हुआ हादसा
    हादसा हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ जमकर पिटाई की। जिससे ट्रक ड्राइवर भी अधमरा हो गया। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

    विधायक का दावा
    पातेपुर के विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । मृतकों के आश्रितों को 5 – 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

    लोगों ने हंगामा किया
    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिला । हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया.