Month: August 2022

  • वृक्ष के टहनियों व पत्ते पर ओम के चित्र बने देख ग्रामीणों ने आस्था से जोड़कर पेड़ को सुरक्षित रखने की मांग

     

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रौतारा पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे पेट्रोल पंप के समीप एक पीपल के पेड़ में ग्रामीणों ने ऊँ की बनी आकृति देखी। पेड़ की टहनियों और पत्तों से बनी इस आकृति को पेट्रोल पंप के केबिन के पास से जाकर देखा जा सकता है। सर्वप्रथम पेट्रोल पंप पर कार्य कर रहे कर्मियों द्वारा इसे देखा गया।

     इसके बाद यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। उस पेड़ के नीचे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि 1 दिन पूर्व सड़क निर्माण में कार्य कर रहे अधिकारियों द्वारा काटने की बात कही गई थी। परंतु ग्रामीणों ने उन अधिकारियों से यह मांग की है कि इस पेड़ को सुरक्षित रखा जाए। 

    यह धर्म और आस्था से जुड़ा मामला है। रौतारा पंचायत के उप मुखिया गौरव कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण में कार्य कर रहे अधिकारियों से यह मांग की जाएगी कि इस पेड़ को सुरक्षित रखा जाए।

  • न्यूज नालंदा –  करंट से मौत का सिलसिला जारी , दो की मौत , जानें घटना …..  –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    औंगारी थाना क्षेत्र के खेदु बिगहा गांव में मंगलवार की शाम करंट से किसान की जान चली गयी। मृतक रामजी यादव का 44 वर्षीय पुत्र निवास यादव है। परिजन ने बताया कि वह खेत पटाने के लिए जा रहा था। तभी वह ट्रांसफार्मर में लगे स्टेक के सम्पर्क में आकर करंट का शिकार हो गया। जबतक लोगों को घटना की जानकारी उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट से मौत की बात बतायी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

    तेल्हाड़ा में करंट से किसान की मौत

    तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मनोहर बिगहा गांव में बुधवार को करंट से किसान की मौत हो गयी। वह खेत की ओर जा रहे थे। उसी दौरान जमीन पर गिरे बिजली के तार के सम्पर्क में आ गये। मृतक की पहचान 60 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में की गयी है। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

    परिजन ने बताया कि सुबह में वह खेत देखने जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही बिजली का तार टूटकर गिरा था। उसके सम्पर्क में आकर किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि, लोग उन्हें अस्पताल लेकर गये। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण बिजली विभाग से मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।




    0

  • पूर्णिया में 900 बोतल नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार

    पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया : नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस ने फिर एकबार कार्रवाई की है। बायसी थाना पुलिस ने अंतर्गत 900 बोतल (प्रत्येक 100 एमएल) में कुल -90 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक ऑटो को जब्त किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बायसी थाना अंतर्गत दिवा गश्ती के क्रम में विधि व्यवस्था संधारण एवं शराब बरामदगी हेतु समेकित जांच चौकी दालकोला पर थानाध्यक्ष बायसी पु0अ0नि0 सुनील कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से सघन वाहन जांच किया गया

    वाहन जांच के क्रम में बंगाल की ओर से  आ रही एक टेम्पू  रजि0 नं0-बीआर 37 पी 3271 को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर वाहन चालक थोड़ा घबराने लगा  तथा गाड़ी को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। तत्पश्चात पकराए टेंपो की  सघन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल -90 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया

     पकड़ाए टैंपू एवं कफ सिरप का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है,तथा अभियुक्त मो0 राजा पिता-मो0 फकीरा साकिन- पंजीपारा थाना -गोपाल पोखर जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18 वां अंचल सम्मेलन संपन्न।

    सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़ फलका 

    प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सोहथा ,बरेटा स्वर्ग प्रकाश चौधरी के दरवाजे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18वां अंचल सम्मेलन  मुरारी मंडल, मानिकचंद मंडल, अनूप लाल मुर्मू अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन समिति योगेश्वर शर्मा एवं शिबू सोरेन मुख्य अतिथि गण संत सम्मेलन अशोक प्रसाद सिंह सीपीआई के बिहार राज्य परिषद सदस्य एवं बिहार राज्य किसान सभा का महामंत्री एवं कामरेड विनोद आनंद सीपीआई के जिला सचिव कटिहार जिसमें अशोक कुमार ने हुंकार भरते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, दलितों के हित की लड़ाई लड़ती है 

    अब हम केंद्र सरकार की वादाखिलाफी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन आंदोलन करने तथा सरकार को सबक  सिखाएंगे। राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि इस अंचल सम्मेलन के माध्यम से हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि अब किसान विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदू मुसलमान करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है। समर्थक सरकार को हर हाल में गद्दी से उतारना है। कॉमरेड राजेंद्र प्रसाद यादव  ने कहा आगामी कर्तव्य प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार की समाप्ति तथा मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प संविधान को बचाने का प्रयास वर्तमान सरकार के द्वारा राजतंत्र जैसे गलत विचार को प्रजातंत्र में परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के झंडा तोलन कार्यक्रम से शुरू हुआ। 

    शहीद वेदी पर सीपीआई के सभी साथियों के द्वारा पुष्पांजलि दी गई। अंचल सम्मेलन के दौरान पूरा मझौलिया लाल झंडों से पटा रहा। इस मौके पर शिबू सोरेन, शिव शंकर शाह, सुरेश पोद्दार ,जगदीश मंडल, मोहम्मद रियाजउद्दीन, चंदन प्रसाद चौधरी, बालेश्वर दास ,रामेश्वर दास लगभग सैकड़ों की संख्या में सीपीआई के सदस्य उपस्थित थे।

  • प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने हेतु मजदूर

    मनीष कुमार/ कटिहार

    महंगाई – बेरोजगारी की मार झेल रहे गरीब मजदूर किसानों को संगठित करने में जुटी है राजद कटिहार के जगह- जगह मजदूर क्षेत्रों में राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल सभा कर लोगों को सात अगस्त को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा आहूत प्रतिरोध मार्च में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं। रेलवे क्षेत्र में मजदूरी कर रहे मजदूरों को संबोधित करते हुए कुणाल ने कहा कि महंगाई की मार सबसे ज्यादा रोज कमाने खाने वाले मजदूरों पर पड़ रहा है। दो जून की रोटी पर जीएसटी बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

     गरीब जीएसटी के नाम पर रोटी में कटौती करने को मजबूर हैं। उन्होने कहा कि बेरोजगारी का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कटिहार उद्योग विहीन हो गया है। केन्द्र सरकार ने पूरे देश में नेशनल जूट कॉरपोरेशन को भंग कर आरबीएचएम जूट मिल को बंद कर दिया,नतीजतन एक हजार मजदूर बेरोजगार बैठे हैं। सारे कल कारखाने को अडानी – अंबानी जैसे पैसे वालों को बेचा जा रहा है। समरेंद्र कुणाल ने कहा कि विपक्ष को सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम से बदनाम कर जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा आज भ्रष्टाचार को हर आदमी महसूस कर रहा है रिश्वतखोरी हर जगह बेधड़क चल रही है, बावजूद कोई पकड़ में नहीं आएगा।

     चुकी जांच एजेंसियों को स्वायत्ता खत्म कर दिया गया है सूचना अधिकार को पंगु बना दिया गया है। इस अवसर पर समरेंद्र कुणाल ने कहा कि बिजली विभाग जिला में लूट मचा दी है, प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली बिल अनाप शनाप आ रहा है पूराने इलेक्ट्रिक मीटर बिल की तुलना में बीस से पच्चीस फीसदी अधिक बिजली बिल का लोग बिल भगतान करने को मजबूर हैं बिजली की अनियमितता से लोग बेहाल हैं। उन्होने कहा कि सात अगस्त को राज्यभर में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। कटिहार में भी हजारों गरीब किसान मजदूर मध्यम वर्गीय लोग सड़कों पर निकलेंगे। प्रतिरोध मार्च में राज्यसभा सांसद डॉ०अहमद अशफ़ाक करीम मुख्य रूप से शामिल होंगे

     राजद कांग्रेस माले सीपीएम सीपीआई के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इस अवसर पर राजद जिला सचिव बिनोद सिंह, जवाहर सिंह, सोनू जायसवाल, अनुप पासवान, राजा पासवान, फुच्चू, शिवा, सहनी, साजन साह, पवन पासवान ,सुमन ऋषि, मोहम्मद भोला, मनोज पासवान, मो अज़हर, पप्पू ख़ान, मो जलाल, रमेश पासवान, जग्गन, लोहड़ा जितेन्द्र मिस्त्री, बंटी मिश्रा, बरून दास, अवधेश दास, सुमन ऋषि, नंदी ऋषि, मो सरफुल ,मदन मिस्री, लाला राय, संजीत राय आदि सैकड़ों मजदूर शामिल थें।

  • पुणे बाजार समितीत वाढला हिरव्या मिरचीचा कमाल दर; पहा इतर शेतमाल बाजारभाव





    पुणे बाजार समितीत वाढला हिरव्या मिरचीचा कमाल दर; पहा इतर शेतमाल बाजारभाव | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • नालंदा में ट्रेन हादसा.. 4 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला से इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है । नालंदा जिला में ट्रेन हादसा हुआ है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ट्रेन भी सेवा प्रभावित हुई है ।

    4 बोगी पटरी से उतरी
    हादसा इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर एकंगरसराय स्टेशन के पास हुआ है। जहां मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई है । जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।

    रेल यातायात प्रभावित
    मालगाड़ी की 4 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से फतुहां-इस्लामपुर रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मालगाड़ी बेपटरी क्यों हुई इसकी कारणों का अब तक पता नहीं चला है

    कोयला लदी थी
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा था और ये नटेसर की ओर से कोयला लेकर फतुहां की ओर जा रही थी। तभी एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चार डिब्बे डिरेल हो गए।

    Previous article अजब बिहार में गजब का खेल.. 100 नंबर के पेपर में 151 अंक, ज़ीरो अंक वाला भी पास.. जानिए मामला







  • जन अधिकार छात्र परिषद के नए कमेटी का हुआ गठन, पुनः अध्यक्ष बने चंदन यादव

    मनीष कुमार / कटिहार।

    जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा कमिटी विस्तार होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर छात्र प्रदेश अध्यक्ष रोशन कुमार ने लगातार तीसरा बार  कटिहार का जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष चंदन यादव को मनोनीत किया। वहीं मो0 तोहिद राजा एवं शहबाज रजा को प्रदेश सचिव बनाया गया। 

    छात्र जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर चंदन यादव ने कहा कि मैं अपनी ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला नेतृत्व के प्रति  दिल से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही कहा कि छात्र परिषद कटिहार ही नहीं पूरे प्रदेश के छात्रों की आवाज है छात्रों की मूल समस्या के लिए छात्र परिषद हमेशा लड़ाई लड़ती है, आगे भी लड़ती रहेगी। जन अधिकार छात्र परिषद सड़क से लेकर कॉलेज हो या विश्वविद्यालय सभी का हमेशा घेराव किया हैं।

    उन्होंने कहा कि भरोसा दिलाता हूं कि संगठन की मजबूती और पप्पू यादव जी के हाथों को मज़बूत करने का हर संभव प्रयास करूंगा। वहीं कटिहार के जाप नेता राजा अभीर, रवि यादव, अब्दुल रजा, सहित अन्य छात्र नेताओं ने भी उन्हें लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दिया है।

  • बिहार के सीएम बनेंगे चिराग पासवान ,एकजुट होने की जरूरत

    गया से अशीष कुमार 

    लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास किसान प्रकोष्ठ के गया जिला इकाई की ओर से जिले में पार्टी के विस्तार करने व आगामी मुख्यमंत्री के पद पर चिराग पासवान को बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई बैठक में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान जिलाउपाध्यक्ष सुबोध कुमार दास एवं बोधगया प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल थे बैठक में वक्ताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर पंचायत से जिला स्तर पर मजबूत करने व आगामी मुख्यमंत्री के रूप में चिराग पासवान को बनाने व किसानों की समस्याओं पर समीक्षा की गई वक्ताओं ने बताया कि आगामी मुख्यमंत्री के पद पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बनाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव सचिव संतोष पांडे मीडिया प्रभारी राहुल कुमार रामाशीष पासवान अनुज कुमार प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार बबन विद्यार्थी पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव रंजन व अन्य मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता सुबोध कुमार दास व मंच का संचालन पंकज पासवान कर रहे थे

  • महाविहार नालंदा एवं पटना विश्वविद्यालय को बनाया जाए केंद्रीय विश्वविद्यालय

    लोकसभा में अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 पर जोरदार तरीके से नालंदा और पटना को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने गुजरात राज्य के बड़ोदरा स्थित रेलवे महाविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देकर उसका नाम गति शक्ति विश्वविद्यालय करने संबंधी बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। अब सरकार का विचार 100 लाख करोड़ रेलवे के आधुनिकीकरण की परियोजनाओं मंे खर्च करने का है। तो यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय उन सभी आकांक्षाआंे को पूरा करने में सक्षम होगा, जिसकी आने वाले समय में देश को जरूरत है। गति शक्ति केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागर विमानन, पोर्टस, शिपिंग और जल परिवहन मंत्रालयों के लिए भी यह सहायक सिद्ध होगा। मा.सांसद महोदय ने कहा कि मैं बिहार प्रदेश से आता हूँ। जहाँ की धरती प्राचीन पठन-पाठन के लिए विश्व में अपना स्थान रखता है। सरकार नालंदा अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पर काफी सहायता दे रही है। इसी क्रम में नालंदा में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी है। जहाँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं की प्राचीन शास्त्रों एवं विषयों की पढ़ाई और शोध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व होता है कि मैं उस नालंदा संसदीय क्षेत्र का सांसद हूँ, जहाँ से शिक्षा का संचार पूरे विश्व में हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे नालंदा और बिहार की एक अलग पहचान है। हमारे नेता और बिहार के मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भी शिक्षा को लेकर लगातार दूरदर्शी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नालंदा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, आईटीआई, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना किए हैं और भारत सरकार के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। यदि इसी कड़ी में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाए, तो देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी का सपना साकार होगा और नालंदा देश-विदेश में शिक्षा के प्रकाश को फिर से बिखेरने लगेगा। सांसद महोदय ने कहा कि नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाये। इससे वहाँ वर्तमान में पढ़ाये जा रहे विषयांे के साथ-साथ साईंस की उच्च शिक्षा गुणवत्ता के साथ पढ़ाई प्रारम्भ होगी। जहाँ बिहार सहित पूरे देश के बच्चांे को शिक्षा और ज्ञान की धरती नालंदा की गरिमा को समझने का मौका मिलेगा। श्री कुमार यह भी कहा कि बिहार राज्य का पटना यूनिवर्सिटी भी एक प्राचीन यूनिवर्सिटी है। इसको केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए हमारे मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काफी प्रयासरत् हैं। केन्द्र सरकार द्वारा भी आश्वासन मिला है, किन्तु इस दिशा में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की भी इच्छा थी। मा.उपराष्ट्रपति महोदय भी अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान आश्वासन दिए थे। मा.प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता से वायदा किए थे कि पटना यूनिवर्सिटी को भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए। सांसद महोदय ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी और नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को सरकार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करे।