Month: August 2022

  • बीपीआरओ ने बैठक कर कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    नये बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने मंगलवार को प्रखंड के सभागार में पंचायत के पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, सभी कार्यपालक सहायक अभियंता के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश जारी किया। वही बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती ने उपस्थित सभी कर्मियों से कहा कि हमारा पहला उद्देश्य है आम जनता की सेवा करना। और हम  किसी भी सूरत में काम में लापरवाही वर्दाश्त नही करेगे। 

    वही उन्होने सभी क्रमियो से कहा कि पंचायत से किसी ग्रामीण कि शिकायत नही आनी चाहिए। अगर किसी भी कर्मी के खिलाफ ग्रामीण शिकायत करते है तो संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी। मौजूद सभी कर्मियों ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोई भी शिकायत नही मिलेगी।

  • सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर ने किया पदभार ग्रहण, लंबित मोटेशन जल्द

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    सदर अनुमंडल के नये डीसीएलआर परमानंद साह मंगलवार को पूर्णिया पूर्व अंचल पहुँचे, जहां वे अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। और इस दौरान वे मौजूद कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीसीएलआर परमानंद साह के साथ अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम, राजस्व पदाधिकारी मुन्ना कुमार मौजूद थे। वहीं डीसीएलआर ने शहरी क्षेत्र के लंबित लगान म्यूटेशन से सभी जानकारी अंचलाधिकारी से लिया। वही अभिलेखागार भी निरीक्षण किया।

     वही दुसरी तरफ पूर्णिया सदर अनुमंडल में डीसीएलआर पदस्थापन होने की खबर से क्षेत्र के लोगो में खुशी लहर दौड़ गयी है। लोगो को आस भी जगी है कि अब उनका लगान निर्धारण मामला का निष्पादन होगी। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि सदर अनुमंडल के डीसीएलआर के द्वारा निरीक्षण किया गया। और लगान निर्धारण की प्रकिया  को जल्द शुरू करने का अश्वासन दिया है।

  • न्यूज नालंदा – खोजी कुत्ते की मदद से मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस… –

    [


    ]

    आशीष – 7903735887 

    दीपनगर थाना पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से बच्चे के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पावापुरी हॉल्ट के समीप 30 जुलाई को तालाब से बच्चे की लाश मिली थी। मृतक बिजवनपर गांव निवासी विनोद कुमार का 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। 24 जुलाई की दोपहर बच्चा घर से निकला था। जिसके बाद से लापता हो गया। तब परिजनों ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई।

    सात दिन बाद बच्चे की लाश तालाब से मिली। परिजन अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, पुलिस प्रारंभिक जांच में डूबकर मौत बता रही है। आरोप के मद्देनजर पुलिस मंगलवार को डॉग स्कॉयड बुलाकर साक्ष्यों की तलाश में जुट गई। मौके से दो प्लास्टिक की बोरी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि परिजन के आरोप के मद्देनजर पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।




    4

  • स्पीडफोर्स दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी खुला पूर्णिया में

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    स्पीडफोर्स भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय और नंबर 1 मल्टी-ब्रांड दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी चेन कंपनी है। भारत की तेजी से उभरती इस कम्पनी “स्पीडफोर्स” का 265  वां दोपहिया वाहन सर्विस सेण्टर “Bikez Automobile” का उद्घाटन दिनेश चौधरी ने बिहार राज्य के पूर्णिया शहर में किया । इस सर्विस सेण्टर के उदघाटन पर स्पीडफोर्स के आदरणीय गौरव कुमार सिंह जी (बिहार , झारखण्ड , यूपी के  फ्रैंचाइज़ी  सेल्स  हेड ), मार्केटिंग टीम से अभिनव जी, तकनीशियन टीम से अलोक भी उपस्थित थे। 

    गौरव कुमार सिंह जी ने बताया कि स्पीडफोर्स के इस सेण्टर पर अब कस्टमर एक ही छत के नीचे  बजाज, हीरो, टी.वी. एस, हौंडा, यामहा आदि सभी ब्रांड्स के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग व रिपेयरिंग  प्राप्त सकते हैं, इस सर्विस सेंटर में हमारे कस्टमर्स क्युक सर्विस,ब्रेक डाउन , बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑइलिंग, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस, ई वी चार्जिंग व ई वी सर्विसिंग तथा AMC आदि सर्विसेज भी प्राप्त कर सकते हैं। 

    इस सेण्टर पर कस्टमर्स को हर ब्रांड के दोपहिया वाहनों  के स्पेयर पार्ट्स भी मिल सकेगें व इसके साथ-साथ यहाँ इन दोपहिया वाहनों की इंश्योरेंस भी की जा सकती है जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा। यहाँ कार्यरत सभी टेक्नीशियनस को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

  • भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों के हित के लिए तत्पर: शशि शेखर झा

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के कार्य समिति की एक बैठक पूर्णिया सिटी स्थित पुस्तकालय में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रकोष्ठ के संयोजक शशि शेखर झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

    पहले व्यापारियों को आस्वस्थ किया गया कि उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए यह प्रकोष्ठ हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने इस बात पर भी व्यापारियों ध्यान आकृष्ट कराया जीएसटी जो दूध एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर लगा है, वह सिंर्फ बंद डिब्बों वाले बॉर्डर पर लगा है न की गाय भैंस या सुधा दूध पर लगा है। इस संबंध में लोगों को सही स्थिति से अवगत कराने की दायित्व कार्यकर्ताओं पर है।श्री झा कार्यकर्ताओं एवं जिला अध्यक्ष से कहा कि

    आगामी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में व्यापारियों के साथ होने वाली दिक्कतों को सूचीबद्ध कर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रखें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का रीढ है। आज कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बलबूते पर ही पूरे विश्व में भाजपा एक नंबर की पार्टी बनी है। इस मौके पर संजय मिश्रा, सोनू सिंह तापस रुद्रा, जय किशन साह, मुकेश मिश्रा, अजय बर्मा, राहुल सिंह, नीरज बबलू राकेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव आशीष सिंह उमाशंकर सिंह अमित कुमार संजय शाह नीरज वर्मा संजय पटवा मुकेश कुमार कुणाल सिन्हा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर सीख रहा था बाइक चलाना, ले ली जान… –

    [


    ]

    आशीष – 7903735887 

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जहानाबाद बाईपास में धावा गांव के समीप सोमवार की देर शाम बाइक चलाना सीख रहे युवक ने टक्कर मारकर अधेड़ की जान ले ली। मृतक 54 वर्षीय राजदेव राम हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। अधेड़ की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई।

    परिजनों ने बताया कि शाम में अधेड़ पैदल गांव की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान बाइक चलाना सीख रह ने अधेड़ को टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद युवक बाइक समेत फरार हो गया। इधर, जख्मी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
    थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस बाइक व चालक की तलाश में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    13

  • श्री राम जानकी मंदिर बरेटा में घेराबंदी निर्माण में ग्रामीणों द्वारा जताया गया आक्रोश

    फलका /सिटी हलचल संवाददाता

    फलका प्रखंड अंतर्गत सोहथा उत्तरी पंचायत के बरेटा गाँव मे योजना एवं विकास विभाग ,कार्यपालक अभियंता ,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ,कार्य प्रमंडल- 1,कटिहार द्वारा प्रखंड अंतर्गत श्री राम जानकी बरेटा मंदिर का घेरा बन्दी निर्माण कार्य(बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना अंतर्गत) बारह लाख इकतीस हजार की प्राक्कलित राशि से निर्माणाधीन है।

    कार्यो में काफी अनियमितता बरती गई है जिसकी सूचना उपरांत जिला परिषद सदस्य  गायत्री कुमारी मौके पर पहुँची ,उन्होंने बताया कि गिट्टी की घटिया किस्म,न ही भूकंप रोधी स्टेपनी,न योजना बोर्ड। स्थल पर से ही पार्षद के द्वारा सक्यूटिव जे ई से बात कर जाँच करने की मांग की,ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में  44 डिसमिल जमीन है सिर्फ  लगभग 20 डिसमिल जमीन में ही घेराबंदी किया गया है

     बाद बांकी जमीन में अतिक्रमण है मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज मंडल,पूर्व समिति ब्रह्मदेव मंडल,उपमुखिया सहदेव मंडल,रजनीश मंडल, राजेश कुमारआदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – मासूम के गले में दो दिनों से अटका सिक्का, जान पर बनी आफत  …. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    नालंदा की एक बच्ची पिछले 2 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है । खेलने के दौरान गलती से 2 का सिक्का निगल गयी । जिसके बाद से उसे बोलने व अन्य परेशानियां हो रही है। हालत बिगड़ने पर मंगलवार को परिजन उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए । जहां डॉक्टर ने एक्सरे करवाया । आप भी एक्सरे में साफ तौर पर देख सकते हैं कि सिक्का बच्चे के गले के बीचो-बीच किस तरह अटका हुआ ।

    पीड़ित बच्ची नूरसराय थाना इलाके के एक कखड़िया गांव निवासी अजय शर्मा की 7 वर्षीय बच्ची प्रियंका कुमारी है । पिता अजय शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को उनकी बच्ची खेलने के दौरान गलती से दो का सिक्का निगल ली थी। पहले दिन तो बच्ची ने कुछ नहीं बताया । जब खाने और सांस लेने में उसे तकलीफ होने लगी तब हुआ अपनी मां को सारी बात बताई। उसके बाद उसे आज इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया।।

    सदर अस्पताल के सर्जन डॉ राजशेखर ने बताया कि एक्सरे में सांस की नली में सिक्का साफ तौर पर दिख रहा है । यहां बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर किया गया है । धीरे धीरे बच्ची की हालत बिगड़ रही है उसे जल्द ऑपरेशन कर सिक्का नहीं निकाला गया तो जान भी जा सकती हैं।




    2

  • शहर के प्रसिद्ध विद्यालय में शराबबंदी के बावजूद इस बीयर बार नुमा माहौल के लिए जिम्मेदार कौन…

    मनीष कुमार / कटिहार।

    बिहार में शराबबंदी के कई साल बीतने के बावजूद कटिहार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो शराबबंदी के सफलता के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है, कटिहार समाहरणालय के ठीक बगल में हरी शंकर नायक मध्य विद्यालय परिसर जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय भी है, शराब की खाली बोतल का डंपिंग पॉइंट बना हुआ है, विद्यालय में वियर बार जैसे हालात के सवाल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध प्रसाद भी कहते हैं 

    यह अब ये हर रोज की तस्वीर हो गई है, हर दिन विद्यालय परिसर में शराब की खाली बोतलें और रैपर गिरा हुआ रहता है, जिसे उन लोगों को ही साफ करना पड़ता है, उन्होंने कहां की लगता है आसपास के दुकानदार या असामाजिक त्वत विद्यालय बंद होने के बाद यहां शराब पार्टी मनाते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतल के साथ साथ डिस्पोजल ग्लास,थाली सब कुछ प्रायः विद्यालय परिसर में ही मिल जाता है, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है, 

    शराबबंदी के बीच शहर के बीचोबीच विद्यालय में मयखाना वाले इस हालात पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इसके लिए संबंधित विभाग से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथी ही विद्यालय में रात्रि प्रहरी की भी मांग कर रहे हैं।

  • बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान नहीं मिली शराब

    आजमनगर/सिटी हलचल संवाददाता

    कटिहार जिले के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के नारायणपुर में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान नहीं मिली शराब थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत के नारायणपुर गांव में बलिया बेलौन पुलिस ने एसडीपीओ प्रेमनाथ राम पुलिस निरीक्षक मकसूद अशरफी के नेतृत्व में शराब सर्च अभियान चलाया इस अवसर पर एसडीपीओ ने बताया बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है।ऐसे में कहीं से शराब बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाता हैं।

    नारायणपुर में शराब बिक्री की सूचना मिली थी।यहां प्रत्येक घरों में शराब सर्च अभियान चलाया गया।शराब की  बरामदगी नहीं होने पर किसी के द्वारा गलत सूचना देने की संभावना जताई गयी उन्होंने बताया मध्य निषेध अधिनियम के तहत शराब के साथ पकड़े जाने पर या शराब के नशे में पाये जाने पर कार्रवाई की जाती है।इस अवसर पर बलिया बेलौन थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे,सालमारी ओपीध्यक्ष नवनीत कुमार नमन दल बल के साथ मौजूद रहे।ज्ञात हो बारसोई अनुमंडल क्षेत्र बंगाल सीमा से सटा होने के कारण इस अभियान को सफल बनाने में यहां की पुलिस के लिए कड़ी चुनौती है।

    विगत एक माह में बलिया बेलौन पुलिस के द्वारा मीनापुर फुटानी चौक के पास से कई वाहनों सहित 853 लीटर विदेशी शराब के साथ 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।शराब के विरूद्ध सर्च अभियान चलाते जाने से लोगों ने इस की सराहना करते हुए कहा शराब कारोबारीयों में हरकम्प मचा है।