Month: August 2022

  • जाप नेता को मिली जान से मारने की धमकी, थाने में दिया आवेदन

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    जन अधिकार पार्टी के नेता सरदार राजा सिंह को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसको लेकर जाप नेता ने बरारी थाना में आवेदन देते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का मांग किया है। 

    वही जाप नेता सरदार राजा सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पूरे परिवार के लोग दहशत में है।

  • न्यूज नालंदा – बड़े को बचाने में छोटे भाई ने गंवाई जान, जानें घटना… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    बड़े को बचाने में छोटे भाई ने करंट से अपनी जान गंवा दी। घटना इस्लामुर थाना क्षेत्र के अमरूदिया बिगहा गांव में मंगलवार को हुई। घटना में बड़ा भाई जख्मी हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए पटना-गया मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक रामस्वरूप यादव का 21 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव है। जख्मी बड़ा भाई सच्चू यादव का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है।

    बिजली पोल के स्ट्रैक से सरकारी नल में करंट आ रहा था। बड़ा भाई नल पर हाथ-पैर धो रहा था। उसी दौरान वह करंट के संपर्क में आकर नल में सट गया। छोटा भाई बड़े भाई को बचाने दौड़ा। किसी तरह बड़े को बचाकर छोटे ने अपनी जान गंवा दी।

    हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। आक्रोशितों को प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे, शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक ट्रैक्टर चलाकर पत्नी व तीन बच्चों की परवरिश कर रहा था। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    0

  • मुख्य मार्ग पर जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

    मो० मुस्तकीम/ कदवा 

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उनासो पछगाछी के मुख्य मार्ग पर लगातार हुई बारिश के वजह से जल्द जमाव हो गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कदवा से बारसोई को जोड़ने का मुख्य मार्ग है,मगर लगातार हुई बारिश के वजह से जल जमाव हो गया है

     जिससे खासकर पैदल चलने में लोगों को काफी दिक्कतें होती है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नाली निर्माण को लेकर गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया हैं। नतीजा यह होता है कि हर वर्ष बारिश आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

  • कोढ़ा में मां विषहरी पुजा बड़े ही धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया

    कोढ़ा /शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड के झिकटिया गांव में मां बिषहरी पुजा बड़े ही धुम धाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया । ग्रामीण प्रधान कुमार सिंह ने बताया कि सर्प दंश हुए व्यक्ति का मखदमपुर पंचायत स्थित झिटकिया गांव स्थित बिषहरी स्थान मंदिर में आने पर विष हर जाते हैं साथ ही साथ सच्चे मन से अगर माता विषहरी के स्थान मंदिर में कोई भी मन्नत मांगी जाती है तो मां विषहरी अवश्य पुरा कर देती है 

    इसी आस्था के साथ कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत श्रद्धालुओं की हर बर्षो की तरह मां विषहरी की पुजा पुजा की जा रही है।इस मंदिर में विगत कई वर्षो से पुजा अर्चना कर  है। मां विषहरी की पूजा झिटकिया गांव में एक उत्सव के तरह मनाया जाता है,जिसमे कुछ लोगो द्वारा हाथ घुमाने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा हाथ को घुमा कर  गीत गाते हुए मां विषहरी को प्रसन्न किया जाता है।

    वहीं इस पूजा पुजा अर्चना में पीएलभी प्रधान सिंह वार्ड पार्षद निरंजन कुमार, समाजसेवी वैधनाथ मेहता के साथ अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

  • मां मानसा देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का कराया गया भ्रमण

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार

     कोढ़ा नगर पंचायत में मनसा देवी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिमा का कराया परिभ्रमण कराया गया। मां मानसा देवी की प्रतिमा परिभ्रमण में महिला श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया। महिला श्रद्धालुओं के द्वारा मां मानसा देवी मंदिर से आरंभ होते हुए गेराबारी मुख्य बजार चौक से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कोढा होते हुए  प्रतिमा का भ्रमण कराया गया ।वहीं मनसा देवी मंदिर कमेटी के श्रेष्ठ सहयोगी अमन कुमार ( जैम) समाजसेवी के द्वारा जानकारी दी गई की 2/8/22 को दिन मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ कई विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की गई ।

    प्रतिमा परिभ्रमण के दौरान महिला  श्रद्धालुओं को समाजसेवी अमन कुमार जैम व  रवि कुमार चौधरी के द्वारा तेज गर्मी को देखते हुए निंबू शरबत की उत्तम व्यवस्था की गई थी जो कि अपने हाथों से सभी प्यासे श्रद्धालुओं जो कि परिभ्रमण में शामिल थे उन्हें अपना हाथों से शरवत पिला कर सेवा  किया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी ने बताया की दिनांक 3/8/22 बुधवार को 24 घंटे हरिनाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।वहीं इस मां मानसा देवी के परिभ्रमण में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में 

     मां मनसा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुमित कुमार, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष कल्लू यादव, कार्यकर्ता विशाल कुमार, उमेश कुमार,  दीपक कुमार, रितिक कुमार, किशनपाल, सोनू चौधरी, रणजीत चौधरी,अशोक चौधरी, रवि चौधरी,अमन भोला सूरज बिट्टू राहुल निर्भय अशीष काल्लू विनीत, अमित ,श्रद्धालुओं का अहम योगदान रहा।

  • कदवा में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी, ग्रामीणों में खुशी की लहर

    मो० मुस्तकीम/ कदवा

    कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज चौधरी रनियां स्कूल चौक के समीप सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी हैं। वही निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में भी खुशी की लहर हैं। 

    ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में यहां स्वास्थ्य केंद्र ना होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दूर जाकर इलाज करवाना पड़ता था, मगर यहां उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से खासकर स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

  • भाज्यांना मिळतोय चांगला भाव; पहा पुणे बाजार समितीमधील शेतमाल बाजारभाव





    भाज्यांना मिळतोय चांगला भाव; पहा पुणे बाजार समितीमधील शेतमाल बाजारभाव | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • पशुपालकांनो सावधान ! ‘या’ वनस्पतींच्या खाण्यामुळे जनावरांना होते विषबाधा





    पशुपालकांनो सावधान ! ‘या’ वनस्पतींच्या खाण्यामुळे जनावरांना होते विषबाधा | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • फळबागा आणि भाजीपाला पिकांवर रोग, किडींचा प्रादुर्भाव ; काय कराल उपाय ? वाचा तज्ञांचा सल्ला





    फळबागा आणि भाजीपाला पिकांवर रोग, किडींचा प्रादुर्भाव ; काय कराल उपाय ? वाचा तज्ञांचा सल्ला | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • खरीप हंगाम वाया जाऊ देऊ नका ! सद्य हवामान स्थितीनुसार पिकांची अशी घ्या काळजी





    खरीप हंगाम वाया जाऊ देऊ नका ! सद्य हवामान स्थितीनुसार पिकांची अशी घ्या काळजी | Hello Krushi
































    error: Content is protected !!