Month: August 2022

  • मशहूर गायक मुकेश चंद्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

    मुकेश की गायकी पूरे विश्व में में प्रचलित है\ मशहूर गायक मुकेश चंद्र माथुर की 46 वीं पुण्यतिथि पर एस्ट्रोलॉजीकल पॉइंट के रंजीत कुमार सिन्हा के द्वारा स्थानीय कर्पूरी भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुंबई, धनबाद, पटना व स्थानीय कलाकारों ने मुकेश के गाए गीतों पर एक से बढ़कर एक गीत गाकर सभागार में बैठे श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया|

    शहर के बीचोबीच टाउन हॉल में गायकी की शम्मा देर रात तक चलती रही |आज भी शहर मुकेश को सुनने वाले, चाहने वाले, लोग देखें | कार्यक्रम का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय के जज कन्हैया जी चौधरी, एडीजे इसरार अहमद, रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ बालमुकुंद प्रसाद, आशुतोष शरण, देवीलाल, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं मुकेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, पुष्प अर्पित कर किया| कार्यक्रम की शुरुआत में मनीषा के द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ|

    धनबाद से आई गायिका इंदु शर्मा ने अपनी गायकी की शुरुआत देशभक्ति गीत से किया |जो वाकई में काबिले तारीफ रहा – ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी ने पूरे सभागार में बैठे दर्शकों को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया| इसके बाद बहुत सारे मुकेश के गीत के अलावा किशोर, लता, रफी के गीतों का लुफ्त लोग देर रात तक उठाते रहे| कार्यक्रम के बीच बीच में तालियों से कलाकारों को हौसला अफजाई दर्शकों एवं श्रोताओं के द्वारा किया गया|

    मुंबई से आए कल्याण ने किशोर के गीतों को गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया देश विदेश के अपनी गायकी का धूम मचाने वाले अनिल अकेला ने इंदु शर्मा के साथ युगल गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया| कार्यक्रम के संचालक रंजीत कुमार सिन्हा ने भी मुकेश के गाए हुए गाने को गाकर अपनी गायकी का परिचय दिया| रंजीत कुमार सिन्हा ने सर्वप्रथम अपनी दिवंगत पत्नी के लिए उनकी याद में गाने गाए-दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां यह गाना बड़ा ही मार्मिक एवं हृदय को छू लेने वाला था| बताते चलें कि बीते वर्ष उनकी पत्नी मुकेश कि इस संध्या में मौजूद थी परंतु आज वह इस दुनिया से जा चुकी है लेकिन उनकी याद इस मुकेश की कार्यक्रम में मौजूद थे ऐसा प्रतीत होता है

    संजय गोस्वामी ने अपने गायकी से सभी का दिल जीत लिया| इन सबों के साथ-साथ कलाकारों का हौसला बढ़ाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका संगीतकारों की रखी रहती है| इसमें नाल पर मोती सिंह, संजय सिन्हा,ऑर्गन पर राजू  वा हैदर पैड पर मोहम्मद परवेज, गिटार पर अशोक जी, दिनेश विश्वकर्मा, प्रवीण बादल आदि लोग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संगीत के इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया

  • पिकअप ने 2 लोगों को रौंदा, महिला की मौत के बाद दाउदनगर में घंटों रोड जाम

    लाइव सिटीज, औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर बड़का बिगहा गांव के समीप एक पिकअप वाहन ने दो लोगों को धक्का मार दिया. इस धक्के से एक महिला की तत्काल मौत हो गई जबकि एक किशोर जख्मी है. मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम रखा. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बड़का बिगहा गांव के पास सड़क किनारे गांव की सूर्यमणि देवी (35 वर्ष) खड़ी थी. पास में ही केरा गांव का रहने वाले राम इकबाल शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र भी खड़ा था.

    इसी बीच पटना से औरंगाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की तत्काल मौत हो गई, जबकि केरा गांव का निवासी किशोर जख्मी है. उसका इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

    घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इसकी वजह से पर करीब दो घंटा तक जाम लगा रहा. राजस्व पदाधिकारी सह सीओ मनोज कुमार गुप्ता व दाउदनगर थाने की एसआई गीता कुमारी ने दल-बल के साथ पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. 

    The post पिकअप ने 2 लोगों को रौंदा, महिला की मौत के बाद दाउदनगर में घंटों रोड जाम appeared first on Live Cities.

  • खरीप पिकामध्ये आंतरमशागतीचे नियोजन कसे कराल?

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो राज्यात सध्या पावसाने उघडीप दिली आहे. सध्याच्या स्थितीत पिकांमध्ये आंतरमशागत महत्वाची आहे. जमिनीत ओलावा टिकून राहण्यास मदत होते. त्यामुळे बाष्पीभवनाचा वेग कमी होतो. पिकाच्या मुळाशी हवा खेळती राहते. याचा फायदा पिकाबरोबरच जमिनीतील सूक्ष्म जिवांच्या कार्यासाठी होतो. महात्मा फुले कृषी विद्यापीठाने खरीप पिकातील आंतरमशागतीचे महत्व आणि नियोजनाविषयी पुढील माहिती दिली आहे.

    पिकामध्ये तणांचा प्रादुर्भाव कमी करण्यासाठी तसेच मातीतील ओलावा टिकवण्यासाठी कोळपणी करावी. तणांच्या प्रादुर्भावानुसार आणि पिकांच्या प्रकारानुसार साधारणतः २ ते ३ कोळपण्या नंतर दुसऱ्या आठवड्यापासून पाचव्या-सहाव्या आठवड्यापर्यंत कोळपणी करावी.

    पेरणी झाल्यानंतर पिकांच्या वाढीच्या अवस्थेनुसार आणि गरजेनुसार विशेषतः नत्रयुक्त खतांचा वापर केला जातो. खुरपणी किंवा कोळपणी झाल्यानंतर खत मातीत मिसळले जाईल या पद्धतीने द्यावे. मात्र खत दिल्यानंतर पिकाला पाणी द्यावे.

    पिकांच्या दोन ओळीत सेंद्रिय पदार्थांचे, उदा. गव्हाचे काड, बाजरीचे सरमाड, तुरकाठ्या, ज्वारीची धसकटे, उसाचे पाचट, पिकांचा टाकाऊ भाग इत्यादी आच्छादन म्हणून वापरावे. साधारणपणे प्रती हेक्टरी पाच टन या प्रमाणात सेंद्रिय आच्छादकाचा वापर करावा.

    आच्छादनामुळे बाष्पीभवनाचा वेग कमी होऊन जमिनीतील ओलावा टिकवून ठेवणे, तणांचा प्रादुर्भाव कमी करणे, जमिनीचे तापमान नियंत्रित राखणे इत्यादी फायदे होतात.

    खांदणी आंतरमशागत

    खांदणी मुख्यतः ऊस, आले, बटाटा, हळद, भुईमूग इत्यादी पिकांसाठी केली जाते. उसासाठी खांदणी ही महत्त्वाची आंतरमशागत आहे, यामुळे पाणी एकसारखे बसते, शिवाय पीक लोळत नाही. उसासाठी दोन ते अडीच महिन्यांनी बाळबांधणी व ४ ते ५ महिन्याचे पीक होताच पक्की बांधणी करावी.

    आंतरमशागतीचे नियोजन

    आंतरमशागतीची कामे झाल्यावर तूर, कपाशीमध्ये दर दोन ओळीनंतर सऱ्या काढाव्यात. या सऱ्या मुळे सप्टेंबर, ऑक्टोबरमध्ये पावसाचे पाणी जमिनीत मुरविण्यासाठी उपयोग होतो. तुरीच्या जोमदार वाढीसाठी १५ दिवसांनी खुरपणी किंवा कोळपणी करावी.अधिक उत्पादनासाठी पीक पेरणीनंतर ३० ते ४५ दिवस शेत तणविरहीत ठेवावे.

    –सोयाबीन पिकाची लागवड रुंद वरंबा सरीवर केली असल्यास रिकाम्या सरीमध्ये तण राहणार नाही याची काळजी घ्यावी.

    –हुलगा, मटकी, चवळी आणि राजमा ही पिके २० ते २५ दिवांचे असतांना पहिली कोळपणी आणि ३० ते ३५ दिवसांचे असताना दुसरी कोळपणी करावी. पेरणीनंतर ३० ते ४५ दिवस पीक तणविरहीत ठेवावे.

    –भुईमुग पिकात, १० ते १२ दिवसांच्या अंतराने २ ते ३ कोळपण्या कराव्यात व दोन खुरपण्या घ्याव्यात. शेवटची कोळपणी थोडी खोल द्यावी. त्यामुळे पिकास मातीची भर मिळते. भुईमुगाच्या आऱ्या जमिनीत जाण्यास सुरवात झाल्यानंतर आंतरमशागत करू नये.

    –सूर्यफूल पेरणीनंतर १५ ते २० दिवसांनी एक खुरपणी करावी, दोन कोळपण्या कराव्यात. पहिली कोळपणी पेरणी नंतर १५ ते २० दिवसांनी व दुसरी कोळपणी ३५ ते ४० दिवसांनी करावी.

    –भाजीपाला पिकांमध्ये आवश्यकतेनुसार खुरपणी करून पीक तणविरहित ठेवावे. फुले येण्याच्या सुमारास झाडांना भर लावावी म्हणजे झाडे कोलमडणार नाहीत. आवश्यकतेनुसार वर खतांच्या मात्रा द्याव्यात. वेलींना वळण देण्यासाठी ताटी उभारावी.

     

  • Tur Market Price : तुरीच्या भावात घट; पहा आज किती मिळाला बाजारभाव ?

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : आज सायंकाळी 5:00 वाजेपर्यंत प्राप्त झालेल्या राज्यातील विविध कृषी उत्पन्न बाजार समितीमधील तुर बाजारभावानुसार आज तुरीला सर्वाधिक 7925 रुपयांचा कमाल भाव मिळालेला आहे.

    हा भाव हिंगणघाट कृषी उत्पन्न बाजार समिती इथे मिळाला असून आज हिंगणघाट कृषी उत्पन्न बाजार समितीमध्ये 1122 क्विंटल तुरीची आवक झाली. याकरिता कीमानभाव 6500, कमाल भाव 7925 आणि सर्वसाधारण भाग 7150 इतका राहिला.

    काही दिवसांपूर्वी तुरीला आठ हजार रुपयांचा कमाल भाव मिळत होता मात्र आता तुरीच्या कमाल भावामध्ये घट झाल्याचे दिसून येत आहे. तर तुरीची सर्वाधिक आवक आज वाशिम कृषी उत्पन्न बाजार समिती येथे झाली. असून ही आवक पंधराशे क्विंटल इतकी झाली आहे. याकरिता किमान भाव 6,650 कमाल भाव 7452 आणि सर्वसाधारण भाव सात हजार रुपये इतका मिळाला आहे.

    (महत्वाची टीप : ‘हॅलो कृषी’ द्वारा दिलेले शेतमाल बाजारभाव हे महाराष्ट्र राज्य कृषी पणन मंडळाच्या अधिकृत वेबसाईच्या माध्यमातून रोज अपडेट झालेले बाजारभाव असतात. याबाबत ‘हॅलो कृषी’ कोणताही दावा करीत नाही. दर सतत कमी जास्त होत असतात. त्यामुळे शेतकऱ्यांनी दराबाबत पुन्हा एकदा खात्री करून मगच बाजरात विक्रीसाठी माल न्यावा. )

    आजचे तूर बाजारभाव

    बाजार समिती जात/प्रत परिमाण आवक कमीत कमी दर जास्तीत जास्त दर सर्वसाधारण दर
    29/08/2022
    भोकर क्विंटल 21 6900 7015 6958
    कारंजा क्विंटल 500 7000 7720 7375
    मालेगाव (वाशिम) क्विंटल 53 6600 7000 6800
    लातूर लाल क्विंटल 389 6350 7300 7000
    अकोला लाल क्विंटल 192 6300 7740 7405
    अमरावती लाल क्विंटल 3 7600 7700 7650
    यवतमाळ लाल क्विंटल 160 6700 7450 7075
    चिखली लाल क्विंटल 15 6055 7455 6755
    हिंगणघाट लाल क्विंटल 1122 6500 7925 7150
    वाशीम लाल क्विंटल 1500 6650 7452 7000
    अमळनेर लाल क्विंटल 20 5500 6250 6250
    मुर्तीजापूर लाल क्विंटल 510 7225 7695 7455
    गंगाखेड लाल क्विंटल 3 6800 7000 6800
    औराद शहाजानी लाल क्विंटल 9 7300 7400 7350
    सिंदी(सेलू) लाल क्विंटल 51 6850 7300 7150
    दुधणी लाल क्विंटल 200 7190 7380 7285
    जालना पांढरा क्विंटल 45 6000 7050 6800
    माजलगाव पांढरा क्विंटल 13 6300 7400 7300
    बीड पांढरा क्विंटल 5 6300 6800 6636
    गेवराई पांढरा क्विंटल 12 6500 7200 7000
    परतूर पांढरा क्विंटल 6 6500 7101 6900
    केज पांढरा क्विंटल 6 6500 7200 7000
    औराद शहाजानी पांढरा क्विंटल 6 7280 7700 7490
  • पटना हाईकोर्ट ने पटना मुख्य नहर के बांध व चार्ट भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राजकिशोर श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई तक अतिक्रमण हटाने का सख्त आदेश दिया है।

    राज्य सरकार के अधिवक्ता द्वारा अतिक्रमण का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि इस नहर बांध व चार्ट भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है।

    दानापुर के अंचलाधिकारी द्वारा दिये गए वादा करने के बाद अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। सोन नहर प्रमंडल, खगौल, पटना द्वारा अतिक्रमण वाद दायर करने के लिए दानापुर के अंचलाधिकारी को लिखा गया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं कि गई है।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    सोन नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा दानापुर के अंचलाधिकारी को अतिक्रमणकारियों की सूची भी अंचलाधिकारी को दी गई है। कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्र में विभागीय मुख्य नहर के बांध व चार्ट भूमि पर किये गए अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अतिक्रमण वाद दायर कर ठोस अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया था, ताकि विभागीय भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त हो सके। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

    इस मामलें पर आगे भी सुनवाई की जाएगी।

  • पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार

    लाइव सिटीज, पटना: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने पटना शहर की समस्या बढ़ा दी है. जगह-जगह कचरा और कूड़े का ढेर लगा हुआ है. दरअसल, प्रदेशभर के नगर निकायों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और सफाईकर्मी बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. आज हड़ताल का तीसरा दिन है. हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांग है. जिसमें प्रमुख मांग नियमितीकरण, अनुकंपा बहाली के साथ नगर निकायों में आउटसोर्सिंग खत्म करने का है. हालांकि पटना नगर निगम का दावा है कि शहर में कचरा उठाने के कार्य हो रहा है.

    सड़क कचरा फैलने के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है. कमोबेश ऐसी हालत पटना के सभी सड़कों का है. फ्रेजर रोड पर एलआईसी भवन के ठीक बगल में कचरे का भारी अंबार लग गया है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. जबकि 100 मीटर की दूरी पर ही पटना नगर निगम का मौर्या लोक परिसर स्थित मुख्यालय है. नगर निगम का दावा है कि कचरा उठाने का कार्य हो रहा है. लेकिन सड़कों पर कचरे की तस्वीरे कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है.

    पटना नगर निगम में 4200 सफाई कर्मी है, जिनमें लगभग 3200 और सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. इसके अलावा एजेंसियों से अनुबंध पर करीब एक हजार सफाई कर्मी है, जो किसी न किसी दबाव से काम कर रहे हैं. ऐसे में जो सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. वह उनके कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं. सरकार की ओर से पहल नहीं किए जाने से भी सफाई कर्मी खासे नाराज हैं. आउटसोर्सिंग एजेंसियों से अनुबंध पर जुड़े सफाई कर्मी भी इस हड़ताल को अपना मौन समर्थन पूरा दे रहे हैं.

    The post पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार appeared first on Live Cities.

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी सरमेरा का 28 वां सम्मेलन संपन्न

    कॉमरेड नागेश्वर प्रसाद सिंह एवं स्वराज शाही के अध्यक्षता में सरमेरा प्रखंड के ग्राम यीसुआ के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 28 वा सम्मेलन संपन्न हुआ जिला की ओर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतेंद्र कृष्णन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री एवं राज्य कमेटी सदस्य राज किशोर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्णन ने बताया कि पूरे देश के अंदर अराजकता का माहौल अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पूरे देश के अंदर किसी को कोई सुनने वाला नहीं है कार्यपालिका न्यायपालिका संविधान कुछ भी मायने नहीं रखता जो चाहते हैं

    मोदी सरकार वह करते जिसके वजह से देश के अंदर बौखलाहट है और राजनीतिक परिस्थिति में भूचाल जैसा स्थिति उत्पन्न हो गई है जो 2024 के चुनाव में इसको उखाड़ फेंके सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार आर एस एस के एजेंडे को थोपना चाहती है देशवासियों के ऊपर झूठे वादे करके गलत बयानी करके देश के परिसंपत्तियों को भेज करके अदानी अंबानी के इशारे पर सरकार को चला रही है जो देश के जनता के लिए घातक है यह पैसे के बल पर चुनी गई

    राज्य सरकारों को बदल रही है वहीं फार्मूला बिहार के अंदर लागू करना चाहा जिसे जन बादी ताकतों ने बीजेपी को खास फेंक करके एक नई सरकार बनाई जो पूरे देश के लिए उदाहरण है और यह हिंदुस्तान के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगा जो 2024 में किसानों और मजदूरों नौजवानों की सरकार बनेगी ऐसीपरिस्थिति में हमें लाल झंडे की एकता और मजबूत करके वामपंथी जनवादी की सरकार बनेगी जो किसान और मजदूरों के हितों की रक्षा करते हुए इस देश के लोकतंत्र और आजादी को बरकरार रखते हुए संविधान को रक्षा करेगी सम्मेलन में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती पेश किया

    जिससे दर्जनों साथियों ने बहस में भाग लिया 19 सदस्य लोकल कमेटी का गठन किया गया तथा 5 सदस्यों को जिला सम्मेलन के लिए जो समय 12:00 13 सितंबर 2022 को कतरी सराय के कटौना में संपन्न होगा प्रतिनिधि चुना गया सम्मेलन में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती रामभरोसा महतो नर्मदेश्वर सिंह स्वराज शाही मीना ठाकुर रामेश्वर चौहान रामधन केवट सुरेश प्रसाद वरुण पासवान देव शरण प्रसाद प्रदीप मिस्त्री बालेश्वर मांझी प्रकाश राम नरेश माली देवनारायण प्रसाद गुप्ता सुरेश प्रसाद रामेश्वर चौहान रामाधीन केवट मनीष ठाकुर आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने कीमती सुझाव दिए ताकि आगे आने वाले दिनों में सर मेरा में हम कम्युनिस्ट पार्टी को और कैसे मजबूत करें सम्मेलन का शुरुआत झंडोत्तोलन से किया हुआ जिसे वयोवृद्ध कॉमरेड नागेश्वर प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया झंडा गीत के साथ प्रारंभ हुआ तथा सम्मेलन का समापन अंतर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया सम्मेलन में लक्ष्मी ताती को अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया

  • उडीद बाजार वधारला ! आज मिळाला कमाल 10,500 रुपयांचा भाव

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : शेतकरी मित्रांनो तुरीच्या बाजारात दरवाढ झाल्यानंतर उडीदाच्या बाजारात सुद्धा दर वाढ झाल्याचे दिसून आलं होतं उडीदला कमाल 9000 रुपयांचा भाव मिळत होता मात्र आजचे बाजार भाव पाहिले असता. उडीदला रेकॉर्ड ब्रेक असा दर मिळालेला आहे. आज उडीदला कमाल भाव 10500 मिळालेला आहे.

    आज सायंकाळी ४ वाजेपर्यंत प्राप्त झालेल्या राज्यातील कृषी उत्पन्न बाजार समितीनमधील उडीद बाजरभावानुसार आज कल्याण कृषी उत्पन्न बाजार समितीमध्ये तीन क्विंटल उडीदाची आवक झाली याकरिता किमान भाव 9500 कमाल भाव दहा हजार पाचशे तर सर्वसाधारण भाव हा दहा हजार रुपये इतका मिळाला आहे. सध्या बाजारात उडदाची आवक कमी असली तरी दर मात्र चांगले मिळत आहेत

    त्यामुळे तुरीचा दर जरी कमी झाला असला तरी उडीद बाजारात मात्र तेजी कायम असल्याचे दिसून येत आहे. शिवाय इतर कृषी उत्पन्न बाजार समितीमधील बाजार भाव आणि आवक पाहता आवक ही वाढलेली दिसून येत आहेत. आज सर्वाधिक उडीदाची आवक ही दुधनी कृषी उत्पन्न बाजार समिती येथे झाली असून ही अवक 254 क्विंटल इतकी झाली आहे. याकरिता किमान भाव 7350, कमाल भाव सात हजार पाचशे पाच आणि सर्वसाधारण भाव 7430 रुपये इतका मिळाला आहे.

    (महत्वाची टीप : ‘हॅलो कृषी’ द्वारा दिलेले शेतमाल बाजारभाव हे महाराष्ट्र राज्य कृषी पणन मंडळाच्या अधिकृत वेबसाईच्या माध्यमातून रोज अपडेट झालेले बाजारभाव असतात. याबाबत ‘हॅलो कृषी’ कोणताही दावा करीत नाही. दर सतत कमी जास्त होत असतात. त्यामुळे शेतकऱ्यांनी दराबाबत पुन्हा एकदा खात्री करून मगच बाजरात विक्रीसाठी माल न्यावा. )

    आजचे उडीद बाजारभाव

    29/08/2022
    पुणे क्विंटल 2 8400 9000 8700
    कारंजा क्विंटल 35 3540 4805 4500
    मंगळवेढा क्विंटल 3 6400 6400 6400
    बीड हायब्रीड क्विंटल 1 3435 3435 3435
    कल्याण हायब्रीड क्विंटल 3 9500 10500 10000
    वाशीम काळा क्विंटल 25 4500 7200 6000
    शेवगाव काळा क्विंटल 3 6101 6101 6101
    औराद शहाजानी काळा क्विंटल 2 7150 7150 7150
    तुळजापूर काळा क्विंटल 60 6100 7100 6800
    देवळा काळा क्विंटल 1 6805 6805 6805
    दुधणी काळा क्विंटल 254 7350 7505 7430
    अमरावती लोकल क्विंटल 3 3500 5300 4400
    मुंबई लोकल क्विंटल 77 6000 6500 6200
    जामखेड लोकल क्विंटल 11 4000 7200 5600
    मुरुम लोकल क्विंटल 12 5000 6666 5833
    उमरगा लोकल क्विंटल 1 4500 6000 5500

  • कवि सम्मेलन में सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने काव्यपाठ से बांधा समां

    कवि सम्मेलन में सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने काव्यपाठ से बांधा समां, हंसी ठिठौली के साथ नेताओं पर ली चुटकी

    ● सुना है शह् र में उनका कोई रुतबा नहीं होता। कि जिनके घर में अच्छी नस्ल का कुत्ता नहीं होता

    बिहारशरीफ, 29 अगस्त 2022 : रविवार रात्रि को स्थानीय अस्पताल चौक पर स्थित सुभाष चंद्र पासवान के होमियोपैथ क्लिनिक में कोरोना काल के लगभग दो वर्ष बाद बिहारशरीफ में साहित्यिक मंडली शंखनाद के सौजन्य से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता साहित्यिक मंडली शंखनाद के अध्यक्ष गीतकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह तथा संचालन शायर तनवीर शाकित ने किया।

    कवि सम्मेलन का शुभारंभ सूफी शायर आफ़ताब हसन शम्स के ओर से नात ए पाक से किया गया। नामचीन छंदकार सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने गर्मजोशी से उपस्थित कवियों, शायरों व समाजसेवियों को स्वागत किया।तत्पश्चात शहर के नामचीन छंदकार सुभाष चंद्र पासवान ने अपनी मशहूर शे’र “सबका हम एहतराम करते है, जो भी नेकी के काम करते है। जिनको उल्फ़त है आदमियत से, उनको झुक कर सलाम करते है”… सुनाया। साथ ही साथ जहां एक और वे अपने काव्यपाठ से लीगों का मनोरंजन कर रहे थे, वहीं बीच-बीच में राजनेताओं की चुटकी भी लेते रहे और माहौल खुशनुमा करते रहे।

    मौके पर कवि सम्मेलन में शंखनाद के महासचिव कवि राकेश बिहारी शर्मा ने वर्तमान व्यवस्थाओं पर चोट करते हुए सुनाया “विश्वकर्मा पूजा है आज बंद रहेंगे मोटर वाहन और सब काज। विश्व के महान निर्माता को पूजेंगे सब शिल्पी कारीगर आज। लोहे-लकड़ का काम किया, विश्वकर्मा ने विश्व बनाया। राम कृष्ण की नगरी बसाया”… सुनाकर लोगों को सोचने पर मजबूर क्र दिया।

    मौके पर राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ने अपनीं शायरी- “पास रहता है मुझसे दूर नहीं, मेरा महबूब कोई हूर नहीं। चश्म-ए-दिल से नज़र वो आएगा, कैसे कह दूँ के इश्क़ नूर नहीं। ग़म भला किस तरह उठाए ये, मेरा दिल, दिल है कोई तूर नहीं”…। इस जज्बाती अंदाज में कुछ इस तरह कलाम पेश कर श्रोताओं को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया।

    मंच संचालन करते हुए शायर तनवीर शाकित ने हास्य कविता- “सुना है शह् र में उनका कोई रुतबा नहीं होता। कि जिनके घर में अच्छी नस्ल का कुत्ता नहीं होता।। उन्होंने दूसरी कविता “सच कही लापता हो गया, झूट का कद बड़ा हो गया। देखते-देखते देखिए, कत्ल इंसाफ का हो गया”… सुनाकर वाहवाही लूटी।

    कवि सम्मेलन में सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने काव्यपाठ से बांधा समां

    सूफी शायर व गजलकार आफताब हसन शम्स ने “खाली है मेरे हाथ में कश्कोल ए गदाई। और तुम हो कि दावा ए मसावात करो हो।। सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

    कवि कामेश्वर प्रसाद ने लोक तंत्र लूट तंत्र बन गया गाँधी जी के देश में… सुनाकर बांधा समां। और अपनी कविता के माध्यम से उपस्थित लोगों को खूब हंसाया।

    सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कवि रामबली कुमार ने अपनी नीति की बातें कविता सुनाते हुए कहा- “कान की शोभा ज्ञान श्रवण में, कुंडल से नहि होते। हाथ की शोभा दान से, कंगन से नहि होत। सज्जन पुरुष स्वभाव से बोले मीठे बोल, परोपकार के धर्म से जग में जलावे जोत। चिन्ता दुःख का मूल है, लोभ मोहका खान। झुठ हमारा प्राप है तृष्णा रोग समान… सुनाया तो लोग झूमने को मजबूर हो गए। और सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

    कवि सम्मेलन में शामिल हुए युवा कवि रणजीत चन्द्र पासवान ने अपने काव्य से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने राजनेताओं पर चुटकी लेते हुए “मैं सोचता हूँ कि समझदार हूँ मैं, बस अपना मान रखने के लिए जिम्मेदार हूँ मैं…” सुनाया। उन्होंने सीमाओं पर तैनात जवानों को याद करते हुए उन्हें समर्पित काव्य भी सुनाया।

    इसके अलावा साहित्यसेवी सरदार वीर सिंह, कर्मचन्द्र प्रसाद गाँधी, विजय कुमार, राजदेव पासवान भी कवि सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी कवियों ने श्रोताओं को अपने काव्यपाठ से मोहित कर समां बांधा।

  • हिलसा में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा शो रूम का डा. मानव ने किया उद्घाटन

    हिलसा ( नालंदा ) नगर के पटेल नगर एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित राज ट्रेडर्स में सोमवार को प्रदूषण मुक्त ई- रिक्शा शो रूम का विधिवत उद्घाटन नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने फ़ीता काटकर किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि स्वरोज़गार के क्षेत्र में कदम रखने वाले प्रखर युवा राकेश कुमार की इस पहल से नए नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी ई रिक्शा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद प्रभावी है . यही नहीं इसकी सवारी करना भी काफ़ी आरामदेह है . अधिकृत विक्रेता राज ट्रेडर्स के श्री राकेश ने कहा कि इस प्रतिष्ठान में कम काग़ज़ात पर लोन की सुविधा उपलब्ध है. उद्घाटन के मौक़े पर संचालक राकेश कुमार के अलावे चंद्रभूषण प्रसाद , राजकिशोर प्रसाद, राजीव रंजन प्रसाद, अमित कुमार, विकास कुमार, दीपक राज, राजू पटेल, शारदा देवी , मीना कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे .