Month: August 2022

  • 5 सीआरसी मे शिक्षकों का चहक कार्यक्रम का प्रशिक्षण हुआ शुरू

    अमौर। शम्भु कुमार राय 

    अमौर (पूर्णिया) जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र पांच सीआरसी मे प्रखंड के शिक्षकों का चहक कार्यक्रम के पांच दिवसीय गैर आवासीय  प्रशिक्षण बुद्धवार से शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के शिक्षकों को दो बैच मे प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा चहक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है

    इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चहक कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के प्रखंड संसाधन अमौर प्रशिक्षक मो.नसीब आलम अफसर ताज मेंटर सबीह सरवर नूरानी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रौती बसहा प्रशिक्षक मो. राशिद अख्तर शाहनवाज आलम मेंटर कामेश्वर प्रसाद विश्वास,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलका प्रशिक्षक मो.मोसोविर इस्लाम साबिर कमलेश कुमार भारती मेंटर अर्चना कुमारी

    उत्क्रमित उच्च विद्यालय मच्छट्टा प्रशिक्षक मो. शौकत आलम मो.एकलाख आलम मेंटर मो.सरफराज आलम,मध्य विद्यालय गरैया फकीरटोली प्रशिक्षक श्री मती प्रीति कुमारी श्री मती सोनी कुमारी मेंटर मनोज कुमार  पाँच सीआरसी मे दो पालियों ट्रेनर और मेंटर  की मौजूदगी में हुआ।

  • ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू की लड़ाई अब काव्य वार में बदल चुकी है. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर कविता के माध्यम से तंज कसते हुए उन्हें कुर्सी कुमार बताया था. जिसके जवाब में जेडीयू ने भी कविता के जरिए बीजेपी को करारा जवाब दिया है. बीजेपी के नीतीश कुमार पर व्यंग्य वाले कविता का जवाब जेडीयू ने भी कविता से ही दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी लिखी एक कविता से जहां नीतीश कुमार का बचाव किया है, वहीं बीजेपी पर तंज भी किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की. नीरज कुमार ने लिखा है कि रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं, षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं, जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं, CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे लिखा है कि चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं, सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं, न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं, आपदा में सबका मददगार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. 45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं
    षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं
    जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.
    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं

    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं,
    CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं
    सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं
    आपदा में सबका मददगार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कविता के माध्यम से महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज किया था. अरविंद कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर किया-बेबस और लाचार हूं. मैं ही सरकार हूं लेकिन नीतीश कुमार हूं. हत्यारे लुटेरे बलात्कारियों अपराधियों को दे रहा रोजगार हूं इसलिए कुर्सी कुमार हूं. यूपीए में रहूं या एनडीए में रहूं फिर भी मैं ही सरकार हूं इसलिए नीतीश कुमार हूं. हत्यारों घोटालेबाजों अपराधियों का मनोबल अब बढाता हूं. इसलिए अब मैं प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कहलाता हूं.

    The post ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो appeared first on Live Cities.

  • Electric Vehicle खरीदारों की आई मौज! सब्सिडी के तहत 40 करोड़ रुपये देगी सरकार, जानें –


    डेस्क : इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों के लिए अब खुशखबरी है. जल्द ही सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों को 40 करोड़ रुपये देने वाली है. खबर के अनुसार परिवहन विभाग को इस अनुदान की मद में 40 करोड़ रुपये मिल सकता हैं. जल्द ही इस रकम को इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों में बांटा जाएगा. सरकारी अधिकारी ने इस बात को साफ किया है कि पिछले पांच महीनों में वाहन खरीदने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को यह रकम दी जाएगी.

    ये फायदा राजस्थान में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद चुके लोगों को ही मिलेगा. राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राहकों को अनुदान संबंधी मदद देने की घोषणा की है.. बीते पांच महीने के दौरान राजस्थान में जिन भी ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीद है. उन्हें सरकारी अनुदान के तहत मदद मिलनी थी. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से ये मदद जारी नहीं हुई थी. अब इन वाहनों की खरीद पर मिलने वाले अनुदान का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है., क्योंकि परिवहन विभाग को इस मद में 40 करोड़ रुपये मिले हैं.

    राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को उनका बकाया अनुदान जल्द ही मिलेगा. परिवहन विभाग ने राज्य सरकार से पिछले पांच महीने में वाहन खरीदने वाले इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को अनुदान देने के लिए सरकार से पैसा मांगा है. परिवहन विभाग के आयुक्त के एल स्वामी ने बताया कि, ‘हमें राज्य सरकार से 40 करोड़ रुपये मिले हैं. इलेक्ट्रिक वाहन खरीद अनुदान से संबंधित सभी लंबित बकाया राशि को जल्द ही मंजूरी मिलने वाली है.

    3000 वाहन मालिकों को मिलेंगे 5 करोड़ :

    3000 वाहन मालिकों को मिलेंगे 5 करोड़ : परिवहन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राज्य के 12 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय क्षेत्रों में पिछले वित्त वर्ष में ई-वाहन खरीदने वाले लोगों को अनुदान के रूप में 18 करोड़ रुपये मिले थे. उन्होंने कहा कि आरटीओ क्षेत्रों के 3,000 वाहन मालिकों को पांच करोड़ रुपये की अनुदान राशि का वितरण किया जाएगा. यह राशि जल्द उन्हें दी जाएगी.

    5 हजार से लेकर 20 हजार तक का फायदा :

    5 हजार से लेकर 20 हजार तक का फायदा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2019-20 के बजट में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार सभी प्रकार के ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार ने वाहन की बैटरी क्षमता के मुताबिक दो पहिया वाहनों पर 5000 रुपये से 10,000 रुपये और तीन पहिया वाहनों की खरीद पर 10,000 से 20,000 रुपये की एसजीएसटी राशि की प्रतिपूर्ति करने का ऐलान किया था.

    [rule_21]

  • मुफस्सिल पुलिस ने सात शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, ऐसे में पुलिस प्रशासन शराब माफिया और शराबी पर पैनी नजर बनाए हुए है। जिसको लेकर मुफस्सिल पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी छिपे शराब विक्रेता और शराबियों पर नकेल कसने के लिए लगातार तरह तरह के अभियान भी चलाते आ रहे है , लेकिन इन शराबियों के हौसले इतने बुलंद है कि न तो इन्हें पुलिस का ख़ौफ़ है

    न ही पकड़े जाने का । ऐसे में मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार रात्रि क्षेत्र के अलग अलग गांव से सात लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार शराबी में कृष्णा ऋषि उम्र करीब 45 वर्ष पिता- स्वर्ग सुखाय ऋषि को दीवानगंज पंचायत भवन के पास से, कमल ऋषि उम्र 40 वर्ष पिता- स्व पूर्ण ऋषि को अनूप नगर बेलौरी से

    अशोक ऋषि उम्र 32 वर्ष जेहु ऋषि बिसनारा छर्रा पट्टी थाना जलालगढ़, सीस मोहम्मद उम्र 46 वर्ष पिता- स्व मिसिर अली पैका गोला कमलपुर, दीपन ऋषि उम्र 55 वर्ष पिता- स्व बैधनाथ ऋषि श्रीराम टोला बेलौरी. कारे ऋषि उम्र 42 वर्ष पिता- स्व जागो ऋषि शिवमन्दिर टोला बेलौरी तथा भूकरा उरांव उम्र 45 वर्ष पिता- स्व धन्तु उरांव भाटी टोला से है। इन सभी पर विधिसम्मत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

  • मेयर चुनाव हेतु प्रबुद्ध नागरिकों ने 15 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का किया गठन

    पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

    पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों विभिन्न सामाजिक समूहों के प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों की बैठक बहुजन कार्यालय,गांधीनगर, स्थित प्रोफ़ेसर आलोक कुमार के आवास पर वीरेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।बैठक में आगामी नगर निगम के मेयर,उप मेयर एवं वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों पर विशेष रूप से चर्चा किया गया ।राज्य सरकार के द्वारा सीधे जनता से मेयर, उप मेयर का चुनाव कराए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया

    निगम चुनाव में धनबल -बाहुबल के प्रयोग से चुनाव को प्रभावित करने वाले उम्मीदवारों को परास्त करने के लिए रणनीति बनायी गई ।जाति धर्म के नाम पर चुनाव जीतकर सरकारी योजनाओं के लूट करने वाले उम्मीदवार को सबक़ सिखाने के लिए स्वच्छ छवि एवं जानकार ,ईमानदार प्रतिनिधि का चयन कर मेयर बनाने के लिए 15 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया ।सर्व सम्मति से बिरेंद्र कुमार दास को समिति का संयोजक चुना गया ।समिति में इंजीनियर सुरेश शर्मा ,अब्दुर् रज़्ज़ाक़,शंभु प्रसाद दास , सोपाल साह ,बमबोला सहनी ,शब्बीर आलम

    उमेश प्रसाद यादव,बबलू गुप्ता ,सुरेश मलिक ,प्रदीप पासवान, अबु तलहा, माणिक चंद ऋषि, शिवेश मंडल ,अखिलेश मेहता,शामिल किए गए।मेयर- उप मेयर पद के सम्भावित जनरल कैटेगरी, सम्भावित महिला जनरल कैटिगरी, सहित किसी भी कैटिगरी के लिए समिति को उम्मीदवार के चयन करने के लिए अधिकृत किया गया।चुनाव घोषणा के पूर्व उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया नगर के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क स्थापित कर घोषणा करने का सर्वसम्मति से चुनाव संचालन समिति को सौंपा गया ।

  • पटना: विपक्ष को एकजुट करने पर बनी सहमति, KCR बोले-2024 में बीजेपी को हटाना है, नीतीश कुमार PM बनेंगे?

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनावों में विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर सहमति बनी है. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत और भाजपा को देश से विदा करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा. केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साथ लाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.

    बिहार दौरे पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर आदमी परेशान है. लोगों के ऊपर सरकार अलग अलग टैक्स के नाम पर अत्याचार कर रही है. विकास के नाम पर सरकार केवल छलावा कर रही है. केसीआर ने कहा कि सीएम नीतीश से एक बात पर सहमति बनी है कि देश से अब BJP की सरकार को विदा करना है. विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गए हैं. केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो राज्य अपने जगह खड़े होकर अच्छा काम कर रहा है. केंद्र सरकार उन्हें अच्छा काम करने नहीं दे रही है.

    केसीआर ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक हर गरीब के पास अपना मकान होगा. क्या केंद्र सरकार की ये योजना सफल हुई. क्यों नहीं हुई. KCR ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे देश पूरी तरह से खराब हो रहा है. केंद्र सरकार देश को कहां ले जा रही है. केसीआर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के किसी भी क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार में नहीं हुआ है. डॉलर के मुकाबले में रुपया लगातार गिरा है. देश की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

    बता दें कि तेलंगाना के सीएम केसीआर बुधवार को पटना पहुंचे. सीएम केसीआर यहां गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी की साथ ही उन्होंने हैदराबाद में अग्निकांड में मारे गए बिहार के मजदूरों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपए दिए. केसीआर के बिहार दौरे को विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. दरअसल केसीआर बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में मोर्चाबंदी कर रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ वह लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने बिहार दौरे पर केसीआर ने सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की.

    The post पटना: विपक्ष को एकजुट करने पर बनी सहमति, KCR बोले-2024 में बीजेपी को हटाना है, नीतीश कुमार PM बनेंगे? appeared first on Live Cities.

  • सोशल मीडिया के पहुँच से बच्चें को दूर लेकर नहीं भाग पाई बच्चा चोर

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पूर्णिया शहर के रामनगर सें बुधवार सुबह लापता हुआ बच्चा को महज 3 घंटे के अंदर पूर्णिया पुलिस ने बरामद कर लिया। सुबह साढ़े आठ बजे से सोशल मीडिया पर सुभाष नगर रामनगर निवासी कैफे संचालक राकेश जायसवाल के तीन साल के बच्चे युवी उर्फ सारांश के घर के बाहर से गायब होने की खबर आग की तरह फैल गई

    घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना प्रभारी रंजीत कुमार और मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार  मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने पर एक महिला बच्चे को ले जाते दिखी जिसके बाद पूर्णिया पुलिस ने कई जगह फ़ोटो को सर्कुलेट किया। जिसके बाद किसी ने  बस स्टैंड के समीप महिला की होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने महिला को बच्चा समेत बस स्टैंड से बरामद कर लिया

    पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने बताया कि महिला के ऊपर प्रथम दृष्टया में चोरी का मामला बन रहा है। महिला से पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि महिला का नाम बबिता देवी पति रंजीत महतो, साकिन जगनी जयमंगला, चंपानगर (के.नगर) की रहने वाली है। यहाँ पूर्णिया में डीएवी कोसकी नगर में रहती है।

  • रोजगार मेला में 238 लोगो को मिला रोजगार

    पूर्णिया/विष्णुकांत

    धमदाहा: ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार – सह – मार्गदर्शन मेला का आयोजन दिनांक 31 अगस्त 2022  को धमदाहा उच्च विद्यालय, धमदाहा, पूर्णियाँ में किया गया। मेला का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार, जीविका के प्रबंधक – रोजगार राकेश रंजन , जीविका के धमदाहा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक परिमल सौरभ एवं जीविका संकुल स्तरीय संघों के दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार ने कहा कि जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के लिए आजीविका के साधनों को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाता है। रोजगार सृजन के लिए कई तरह के गतिविधियाँ संचालित की जी रही है जिसमें रोजगार मेला भी शामिल है। आज आयोजित यह राजोगार मेला भी उसी कड़ी में आयोजित किया जा रहा है

    उन्होंने उपस्थित युवाओं को कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है, इसलिए अपनी योग्यता एवं रुची के अनुसार मेले में भाग लेने वाले कंपनियों में पंजीकरण करायें।   इस अवसर पर जीविका के धमदाहा के प्रखंड परियोजना प्रबंधक परिमल सौरभ ने कहा कि यह रोजगार मेला यहाँ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा मौक़ा है इसलिए इसका अवश्य लाभ उठायें।पूर्णियाँ जिला के जीविका के प्रबंधक – रोजगार राकेश रंजन ने मेला में भाग लेने कंपनियों द्वारा विभिन्न तरह के पदों की उपलब्धता एवं उसके लिए योग्यता के बारे में बताया

    मेला में बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार देने के लिए एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, ग्रेबीज़ प्राइवेट लिमिटेड , एस आई एस सिक्युरिटी सर्विसेस ,यूनिटी स्माल फाइनेंस , नवभारत फ़र्टीलाइज़र्स लिमिटेड , शिवशक्ति बायोटेक , उर्वरधरा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, हॉप केयर ,भारद्वाज  सिक्युरिटी सर्विसेस , भारतीय जीवन बीमा निगम, डॉन बास्को टेक सोसाइटी आदि कंपनियां भाग लिया। इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण –सह- रोजगार देने हेतु सेफ एडूकेट लर्निंग प्राईवेट लिमिटेड, कुएस कोर्प लिमिटेड पटना, माँ सरस्वती एजुकेशन सोसाईटी ,ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान ने अपने स्टॉल लगाये। मेले में कुल 586 युवाओं के द्वारा निबंधन हेतु आवेदन जमा किया गया जिसमें से 238 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिया गया जबकि 308 आवेदकों को कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अलग – अलग तिथियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया है

    इस अवसर पर जीविका के प्रबंधक-संचार राजीव रंजन, प्रक्षिक्षण अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, सतत जीविकोपार्जन योजना के जिला नोडल कुणाल कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिमन्यु आनंद, क्षेत्रीय समन्वयक सुभाष पाठक, रितेश कुमार रंजन, लेखापाल मनीष श्रीवास्तव, सामुदायिक समन्वयक चन्दन कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, मृतुन्जय कुमार, बिरेन्द्र मुनि, कविता कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी सुनीता, रंजना कुमारी, कंचन कुमारी, सुप्रिया भारती, जे आर पी अवधेश कुमार, भाग लेने वाले कंपनियों के प्रतिनिधि, जीविका दीदियाँ एवं कैडर उपस्थित थे।

  • BSNL का छोटू प्लान, केवल 49 रुपए में मिलेेंगे डेटा और कॉल बेनिफिट्स, Airtel-Jio-Vi के पास नहीं मिलेगा ऐसा प्लान!


    अगर आप 50-60 रुपये के बजट में कोई प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। अपनी इस रिपोर्ट में आपको हम तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों और एक सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी के प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। अपनी इस रिपोर्ट हम आपको BSNL के 49 रुपये वाला प्रीपेड प्लान की तुलना Airtel, Jio और Vodafone Idea से करके बता रहे हैं। जी हां BSNL के इस छोटे रिचार्ज से आप अपने प्लान के खत्म होने पर इंटरनेट का लाभ भी ले सकते हैं और कॉलिंग तक कर सकते हैं।

    BSNL का 49 रुपये वाला प्लान:

    BSNL का 49 रुपये वाला प्लान: BSNL के 49 रुपये वाले प्लान में आपको 1GB डाटा मिलेगा जिसके वैद्यता 20 दिनों की होती है। साथ ही इसमें वॉयस कॉलिंग के लिए 100 मिनट्स मिलते हैं। 100 मिनट खत्म होने के बाद फ्री वॉयस कॉलिंग या फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं है।

    Airtel का 58 रुपये वाला प्लान:

    Airtel का 58 रुपये वाला प्लान: Airtel अपने 58 रुपये वाले प्लान में कुल 3GB डाटा देती है। और ये आपके मौजूदा प्लान के साथ वैद्य होता है। इसे हम डाटा एड ऑन पैकेज के सक्तेभाईं। साथ ही इसमें कोई फ्री वॉयस कॉलिंग या फ्री एसएमएस नहीं मिलते हैं।

    Jio का 50 रुपये वाला प्लान:

    Jio का 50 रुपये वाला प्लान: Jio के 50 रुपये वाले प्लान में कंपनी कोई डाटा नहीं देती। बल्कि इसमें 39.37 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है। साथ ही इसकी कोई वैधता नहीं होती है।

    Vodafone Idea का 49 रुपये वाला प्लान:

    Vodafone Idea का 49 रुपये वाला प्लान: Vodafone Idea के 49 रुपये वाले प्लान में कंपनी कुल 100MB डाटा देती है और ये 10 दिनों के लिए वैद्य है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, जिसमें प्रति कॉल 2.5 पैसे/सेकेंड चार्ज कटता है।

    तो यदि हम इन सभी प्लान को मिलाकर देखें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अन्य टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea के प्रीपेड प्लान पर काफी हद तक भारी बैठती है। क्योंकि इसमें डाटा के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।

    [rule_21]

  • प्रमंडल आयुक्त द्वारा आईवीआरएस,मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का किया लोकार्पण

    गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

     गया। आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया द्वारा पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु  IVRS जिसका नम्बर 9266628168, मोबाइल ऐप PINDDDAAN GAYA तथा वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया।  इस अवसर पर आयुक्त मगध प्रमंडल ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान वर्षों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहा है। विभिन्न जानकारियां / शिकायतों अथवा यात्रियों को मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है। लोकार्पण के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि पिंडदान ऐप एवं वेबसाइट जिला प्रशासन द्वारा आयुक्त मगध प्रमंडल के कर कमलों से लोकार्पण किया गया। इसके अलावा पहली बार आईवीआरएस का लोकार्पण भी आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा किया गया है।  इसमें घर बैठे बैठे देश-विदेश के कोने-कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं, जो भी तीर्थयात्री, गया आने के पहले तैयारियां के संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थ यात्रियों की जो भी समस्याएं अथवा परेशानी हो वह कम से कम हो, इसके लिए लगातार कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु होटल, वाहनों की व्यवस्था, पंडा जी का सूची, परिवहन व्यवस्था पर्यटक स्थलों का सूची इत्यादि का पूरी जानकारी वेबसाइट, ऐप तथा आईवीआरएस पर उपलब्ध है। आईवीआरएस के तहत सीधे तौर पर कॉल फ्लो स्थापित कराने की व्यवस्था रखी गईहै, जिसके माध्यम से एक के बाद एक नंबर डाइवर्ट होते रहेगा और सीधे-सीधे संबंधित पदाधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं। इसका डैशबोर्ड के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया जा चुका है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में हंटिंग लाइन की भी व्यवस्था रखी गई है, जिसमें लोग अपने कॉल करके अपनी समस्या तथा जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं मे आई हेल्प यू डेस्क भी मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कराया जा रहा है। मे आई हेल्प यू जैकेट पहनकर वालंटियर भी मेला क्षेत्र में क्रियाशील रहेंगे, जो विभिन्न तीर्थ यात्रियों को मदद करेंगे इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अपर सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री तरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित पटेल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।