Month: August 2022

  • जिला पत्रकार संघ की बैठक में अनुमंडल स्तर पर संगठन बनाने का लिया निर्णय

     

    पत्रकारों पर किए जा रहे हमले की तीखी निंदा

    बिहार शरीफ । रविवार को नगरनौसा प्रखंड परिसर स्थित सभागार में जिला पत्रकार संघ नालंदा की बैठक मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 3 दर्जन पत्रकारों ने हिस्सा लिया। जिला पत्रकार संघ के निबंधन के बाद हुई पहली बैठक में पत्रकारों ने संघ की मजबूती पर विशेष रूप से बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार किया जा रहा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकारों को आपस में चट्टानी एकता कायम कर इस चुनौतियां से सामना करना होगा।

    उन्होंने जिला पत्रकार संघ के निबंधन कराने में सहयोग करने वाले सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संगठन जिला स्तर पर और व्यापक रूप दिया जाएगा। इसमें सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि निबंधन के बाद सभी पत्रकारों का हौसला और उत्साह पहले से कई गुना और अधिक बढ़ गया है।

    उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर संघ की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। संघ के सचिव राजीव प्रसाद सिंह ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में सभी लोगों से सहयोग की अपील की। कोषाध्यक्ष जियाउद्दीन ने कहा कि संगठन के आर्थिक मजबूती के लिए सभी लोग निश्चित रूप से सदस्यता शुल्क जमा करें। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला पत्रकार संघ से जुड़े जिला स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन के लिए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय को अधिकृत किया गया।

    बैठक के दौरान जिला पत्रकार संघ के बैनर तले अनुमंडल स्तर की कमेटी का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में आगामी 7 सितंबर को अनुमंडल पत्रकार संघ हिलसा के नए कार्यकारिणी का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पत्रकार संघ से जुड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत सिंह एवं वीरेंद्र कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बैठक में चंद्रमणि पांडेय, कमल किशोर प्रसाद , राजीव प्रसाद सिंह, जियाउद्दीन, उपेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, अशोक कुमार पांडेय, अजीत कुमार केसरी, रवि ज्योति, ओमप्रकाश सिंह, कौशल मनी सिंह, संतोष कुमार पार्थ, शुभम कुमार, मनोज कुमार, बृज मोहन प्रसाद, चंद्रकांत सिंह, अनिल कुमार, सुमन कुमार, सत्येंद्र कुमार ,मुरलीधर प्रसाद केसरी, जितेंद्र कुमार, रेखा कुमारी, पवन कुमार, रजनीकांत कुमार, मोहम्मद फजल मोवाज, गोपाल कुमार, लोकेश नाथ पांडेय, संतोष कुमार, अमर कुमार ,वीरेंद्र कुमार समेत दर्जनों पत्रकार शामिल थे।

  • पटना: भारत में पहली बार हुई रोबोटिक लाइव सर्जरी, दुनिया भर के हजारों डॉक्टर ने इसे देखा

    लाइव सिटीज पटना: अनूप मास्टर कोर्स (एएमसी) 2022 का आयोजन होटल मौर्या में 27 और 28 अगस्त को हो रहा है. इसमें देश और विदेश से हड्डी के डॉक्टर जुड़ कर जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में आए नए बदलाव की जानकारी हासिल कर रहे हैं. इस मौके पर देश में पहली बार जोड़ प्रत्यारोपण की लाइव रोबोटिक सर्जरी भी उन्हें देखने को मिली. देश के प्रसिद्ध रोबोटिक सर्जन और अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थोपेडिक्स पटना के डायरेक्टर डॉ आशीष सिंह, कोलकाता से आए डॉ संतोष कुमार, हैदराबाद से आए डॉ आदर्श अन्नप्रेडी ने लाइव सर्जरी किया. 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे पटना के होटल मौर्या में इसका उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के जस्टिस पार्थ सारथी ने किया.

    इस कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए डॉ आशीष सिंह ने बताया कि अनूप मास्टर्स कोर्स दो दिनों का अकादमिक कोर्स है. जिसे अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन और बिहार आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन की ओर से करवाया जा रहा है. इन दो दिनों में देश और दुनिया के प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ इस क्षेत्र में आए नए अपडेट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी दी. इसमें नामचीन विशेषज्ञों ने कूल्हे और घुटने से संबंधित बीमारियों, जोड़ो को बचाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करने और जोड़ प्रत्यारोपण में सटीकता प्राप्त करने पर जानकारी दी.

    होटल मौर्या में इस दौरान रोबोट मौजूद रहा

    इसमें शामिल होने वाले डॉक्टरों को रोबोटिक तकनीक से होने वाली घुटने, कूल्हे आदि की लाइव सर्जरी को देखने का मौका मिला. मौर्या होटल में रोबोट मौजूद रहा जिसे भी वे देख और समझ सके. इस दौरान विशेषज्ञों से सवाल भी पूछ का मौका मिला. मौर्या होटल में इस दौरान करीब 350 डॉक्टर मौजूद रहे. वहीं जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब समेत विभिन्न देशों के करीब 10,000 विदेशी डॉक्टर वर्चुअल रूप से जुड़े.

    जोड़ प्रत्यारोपण की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की दी गई जानकारी

    राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय एएमसी 2022 में साइंटिफिक सेशन, लेक्चर और लाइव सर्जरी के साथ ही इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित हुआ. जोड़ प्रत्यारोपण के विश्व स्तरीय विशेषज्ञों ने इसमें अपने अनुभव साझा किए. इसमें पटना के डॉ आर .एन .सिंह और डॉ आशीष सिंह जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में आए नए बदलाव, मरीजों को जोड़ प्रत्यारोपण की जरूरत नहीं पड़े. इसकी नई तकनीक और स्टेम सेल, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी नवीनतम तकनीक से मरीजों के इलाज की जानकारी दी.

    इस कोर्स का लाभ मिलेगा मरीजों को

    डॉ आशीष सिंह ने कहा कि इस कोर्स को करने के बाद सर्जनों को सर्जरी से जुड़ी तकनीकों, मरीज की संतुष्टि लेवल के साथ ही मरीज को दिए जाने वाले परामर्श कौशल को बेहतर करने में मदद मिलेगी. इसका लाभ रोगी और समाज को होगा. जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के परिणाम में सुधार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थोपेडिक्स पटना और बिहार आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन की ओर से संचालित यह कोर्स पेशेवर संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करता है. जिसके परिणामस्वरूप सर्जनों के बीच बेहतर सहयोग होता है.

    चार मरीजों की निःशुल्क सर्जरी हुई

    लाइव रोबोटिक सर्जरी में टोटल हिप रिप्लेसमेंट, टोटल नी रिप्लेसमेंट और हाफ नी रिप्लेसमेंट कर के दिखाया गया. जिसमें अपोलो दिल्ली से आए डॉ यश गुलाटी ने हाफ नी रिप्लेसमेंट किया. पटना के डॉ आशीष सिंह ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी किया. कोलकाता से आए डॉ संतोष कुमार ने रिप्लेसमेंट सर्जरी की. वहीं हैदराबाद के डॉ आदर्श अन्नप्रेडी ने भी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर के दिखाया. चार मरीजों की सर्जरी इस दौरान निःशुल्क हुई.

    बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सहयोग और मार्गदर्शन में यह सर्जरी हुई. इस सीएमई को रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन एडिनबर्ग, इंग्लैंड से मान्यता प्राप्त है. बिहार मेडिकल काउंसिल द्वारा भी इसे मान्यता प्राप्त है. इसे रोबोटिक सर्जरी की विश्व की सबसे बड़ी संस्था CAOS से भी मान्यता मिली हुई है. डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी की प्रैक्टिस भी की इसमें कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, वाराणसी, जयपुर आदि शहरों के आर्थोपेडिक्स सर्जन भी शामिल हुए.

    The post पटना: भारत में पहली बार हुई रोबोटिक लाइव सर्जरी, दुनिया भर के हजारों डॉक्टर ने इसे देखा appeared first on Live Cities.

  • शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिकिशोर सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर मंत्री सुमित सिंह ने दी श्रद्धांजलि, जदयू के कई बड़े नेता रहे मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: शिवहर के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता स्वर्गीय हरिकिशोर सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर मंत्री सुमित सिंह ने श्रद्धांजलि दी. रविवार को हरिकिशोर सिंह की मूर्ति का अनावरण हुआ. इस मौके पर उनके पैतृक गांव शिवहर प्रखंड के चमनपुर में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जदयू नेता को याद करते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रख्यात नेता, कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता हरी बाबू पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की सरकार में विदेश राज्य मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गुजरालकी सरकार में सीरिया के राजदूत रहे थे.

    मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि हरिकिशोर सिंह की लंबे प्रशासनिक और राजनैतिक अनुभव का लाभ लगातार पूरे शिवहर और बिहार को मिलता रहा था. सरल व्यक्तित्व के धनी और विदेश मामलों के पारंगत स्वर्गीय हरिकिशोर सिंह ने देश-प्रदेश नामक एक पुस्तक भी लिखी थी. जिसमें खाड़ी देशों की समस्या, भारत की विदेश नीति व अमेरिका की राजनीतिक हालात पर विस्तार से अपनी बात रखी थी. स्वर्गीय हरिकिशोर बाबू साल 2013 में आज ही के दिन हम सभी को छोड़ कर चले गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी स्मृतियां आज भी शिवहर की जनता के जहन में है.

    रविवार को हरिकिशोर सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हरिकिशोर बाबू की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, शिवहर से सांसद रमा देवी , बेलसंड के विधायक संजय कुमार गुप्ता, जदयू के जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, MLC रेखा कुमारी शामिल हुई. इसके अलावे पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान, शिवहर जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, पूर्व विधायक मो. सरफुदीन, विधान पार्षद रेखा कुमारी, राजद जिलाध्यक्ष इस्तयाक खान, युवा जदयू प्रदेश सचिव हेमंत कुमार, जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, नगर अध्यक्ष कल्याण पटेल, तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महबूब आलम, मीडिया प्रभारी रहमान शेख, किसान जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, युवा जदयू अध्यक्ष अमित सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक शाह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.

    The post शिवहर: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिकिशोर सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर मंत्री सुमित सिंह ने दी श्रद्धांजलि, जदयू के कई बड़े नेता रहे मौजूद appeared first on Live Cities.

  • गया भगवान बुध ज्ञान प्राप्त धरती पर लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के आगमन पर जिला किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान के नेतृत्व में बुके देकर स्वागत किया गया।

     गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

    इस मौके पर  प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह एवं प्रदेश सचिव श्रीमती रीता गहलोत गया जिला पूर्व सांसद प्रत्याशी सवान कुमार गया जिला मीडिया प्रभारी कुमार गौरव जी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके गया जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष मितलेश पासवान ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आगमन पर किसान प्रकोष्ठ महासचिव राजीव कुमार जी एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुकेश जी एवं नेवर सेल के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार की एवं अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जमशेद खान  सैकड़ो कार्यकर्तागण ने उनका  भव्य स्वागत किया है। आज हमारे नेता   गया पहुँचे है।

  • सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी नीतीश सरकार के मंत्रियों पर एक-एक कर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव जैसे आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल कर बिहार को नीतीश जी ने शर्मसार कर दिया. उन्होंने सुरेंद्र यादव को बाल यौन अपराध, महिला आरक्षण बिल कीकॉपी संसद में फाड़ने वाले, अतुल अपहरण कांड, मेडिकल छात्रों पर फायरिंग, तिलकुट व्यापारियों से हिंसक झड़प, कांग्रेस के पूर्व विधायक की निर्मम पिटाई का आरोपी बताया है.

    सुशील मोदी ने कहा कि 15 जून 2018 को एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित लड़की को मगध मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जांच हेतु लाया गया. सुरेंद्र यादव सहित 25-30 लोगों ने पीड़ित नाबालिग लड़की जो पुलिस संरक्षण में थी, जबरदस्ती उसे गाड़ी से उतारकर उसका बयान लेना चाहा और इस दौरान उसका चेहरा उजागर कर दिया. यह मामला बाल यौन अपराध से जुड़ा है. इस मामले में सुरेंद्र यादव पर पॉस्को एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज हुआ. सुरेंद्र यादव चार्जशीटेड है, जमानत पर है, चार्ज फ्रेम हो चुका है और मामले का ट्रायल चल रहा है. प्रेम प्रकाश जिसके घर से झारखंड में 2 एके-47 बरामद किया गया उसका संबंध भी सुरेंद्र यादव से है.

    सुशील मोदी ने आगे कहा कि 2006 में प्रेम प्रकाश राजभवन स्टेट बैंक में पदाधिकारी था. चारा घोटाला से जुड़े राजनेताओं की करोड़ों की राशि जो उसे अमानत के तौर पर रखने के लिए दी गई थी, लेकर फरार हो गया. राजनीतिक दबाव में पटना पुलिस हवाई जहाज से प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने बड़ौदा गई. पुलिस उसके छोटे भाई अतुल प्रकाश को गिरफ्तार कर ला रही थी, इस दौरान गया में अतुल प्रकाश को ट्रेन से उतार कर पुलिस कस्टडी से अतुल का अपहरण कर सुरेन्द्र यादव, राज्य मंत्री, एक्साइज ने 4 दिनों तक घर में बंद रख यातनाएं दी. पुलिस ने किसी तरह सुरेंद्र यादव के घर से अतुल को बरामद किया. इस मामले में सुरेंद्र यादव को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. लंबे समय तक सुरेंद्र यादव को जेल में रहना पड़ा था. इस घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया था।.

    सुशील मोदी ने कहा कि 1998 में लोकसभा में तत्कालीन गृह मंत्री से लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से महिला आरक्षण बिल की प्रति को फाड़ कर पूरे देश में बिहार को शर्मसार किया था. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी, 2011 को मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से झड़प हो गई. सुरेंद्र यादव के निर्देश पर उनके अंगरक्षकों ने गोली चला दी. जिसमें 3 जूनियर डॉक्टरों को गोली लग गई. डॉक्टरों ने पुलिस जीप में आग लगा दी थी. सुरेंद्र यादव को भागना पड़ा. इस मामले में उन पर गिरफ्तारी का वारंट भी निकला. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव की झड़प गया के तिलकुट व्यापारी से हो गई. यादव एवं उनके अंगरक्षकों ने दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया. तिलकुट दुकानदारों में से कुछ लोगों ने आत्म रक्षार्थ गर्म कड़ाही का तेल सुरेंद्र यादव पर फेंक दिया. यादव बुरी तरह जल गए. उन्हें दुकानदारों के आक्रोश के कारण भागना पड़ा. अगले दिन दुकानदारों ने पूरा बाजार बंद रखा.

    सुशील मोदी ने कहा कि 1991 लोकसभा चुनाव में गया से जीतन राम मांझी कांग्रेस के उम्मीदवार थे. सुरेंद्र यादव ने गया के पूर्व विधायक जय कुमार पालित की बुरी तरह से पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में पालित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ईडी ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 9.26 करोड़ की संपत्ति को 2014 में जब्त कर लिया. 2012 में जहरीली शराब कांड जिसमें 20 लोग मरे थे उसका मंटू अभियुक्त था. ईडी ने देहरादून में दो मकान, गया में मार्केट कंपलेक्स, आलीशान मकान, गया और आसपास 15 प्लॉट जब्त कर लिया. मंटू यादव पर हत्या, अपहरण, रंगदारी के 11 मामले दर्ज थे.

    The post सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल appeared first on Live Cities.

  • मंत्री सुरेंद्र यादव पर अब सुशील मोदी ने लगाया बहुत बड़ा आरोप, कहा-नीतीश कुमार कैसे सुशासन स्थापित करेंगे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी नीतीश सरकार के मंत्रियों पर एक-एक कर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री सुरेंद्र यादव के बहाने सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला समेत कई गंभीर आरोप है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि आप ऐसे लोगों को शामिल कर सुशासन कैसे स्थापित करेंगे.

    बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव का आपराधिक छवि है. वह कई गंभीर मामलों में आरोपी है. उन्होंने सुरेंद्र यादव का प्रेम प्रकाश से भी संबंध बताया है. हाल ही में प्रेम प्रकाश के घर से एके-47 मिला है. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव पर 2018 में नाबालिग लड़की का रेप का आरोप है. चार्ज फ्रेम हो चुका है और ट्रायल शुरू है. उन्होंने कहा कि अतुल अपहरण कांड का भी आरोपी है. सुरेंद्र यादव का प्रेम प्रकाश से भी संबंध है. सुरेंद्र यादव के मामले में जो खुलासा हुआ था उस मामले का खुलासा करने में शिवानंद तिवारी ने अहम भूमिका थी.

    सुशील मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को भी सुरेंद्र यादव ने 1998 में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से लेकर फाड़ दिया था. उन्होंने कहा कि ED ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 26 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया था. जहरीली शराब पीने से जिन बीस लोगों की मौत हुई थी. उस शराब माफिया का संबंध उनके भाई से था. इससे पहले भी सुशील मोदी ने कहा था कि मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार है जिसकी वजह से बिहार में डरावने दिनों की वापसी तय है. उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल के एक सहयोगी हैं सुरेंद्र यादव, जिन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया है. उनपर आईपीसी धारा 307 यानी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है. सुशील मोदी ने इन मंत्रियों के बारे में कहा है कि सुरेन्द्र यादव, ललित यादव, रामानंद यादव और कार्तिकेय कुमार जैसे विधायक मंत्री बनाये गए, जिनके नाम से इलाके में लोग कांपते हैं.

    The post मंत्री सुरेंद्र यादव पर अब सुशील मोदी ने लगाया बहुत बड़ा आरोप, कहा-नीतीश कुमार कैसे सुशासन स्थापित करेंगे appeared first on Live Cities.

  • महात्मा गांधी सेतु पर चलती बस में आग लगने से अफरा तफरी, कोई हताहत नहीं

    उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु के पाया संख्या 37 के पास आज उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब यात्रियों से भरी एक चलती बस में अचानक से आग लग गई। और बस देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा।

    हालांकि बस में आग लगते ही बस में सवार सभी यात्री बस से निकल कर भागने में सफल हो गए। बस सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जाते हैं। बस सवार यात्रियों और सेतु से गुजरने वाले यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिए जाने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद बस में लगे आग पर काबू पा लिया। हालांकि तबतक बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।

    अगलगी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही बस के इंजन में आग लग गई होगी, और देखते ही देखते पूरा बस धू-धू कर जल उठा।

    बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस मुजफ्फरपुर से पटना की ओर आ रही थी। इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 37 के समीप अचानक से बस के इंजन में आग लग गई, और देखते ही देखते पूरा बस धू-धू कर जल उठा। बस सवार सभी यात्रियों के सुरक्षित पाए जाने पर प्रशासन की टीम ने राहत की सांस ली है।



    बीच सेतु पर अचानक से बस में आग लग जाने से थोड़ी देर के लिए सेतु पर अफरा-तफरी मच गया, और वाहनों का परिचालन थोड़ी देर के लिए रुक गया। बाद में बस में लगी आग को काबू पाने के बाद सेतु पर परिचालन सामान्य कराया गया।

  • सुशील मोदी की चुनौती पर ललन सिंह का पलटवार, कहा-2024 का डर बीजेपी को भयभीत कर रहा है

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी ने शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला और लालू प्रसाद यादव को लेकर उन्हें चुनौती दी थी. अब ललन सिंह ने इसका पलटवार किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से भाजपा का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है. साथ ही उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंहने बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप आदरणीय नीतीश कुमार जी के घनिष्ठ मित्र रहे हैं, बिहार के विकास में सहकर्मी की अच्छी भूमिका निभाए हैं. भाजपा की बिहार व देश में विकास विरोधी नीतियों और नीतीश जी से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए. अब नए रोल में यदि आप पुनर्स्थापित होते हैं तो हमारी शुभकामनाएं आपको. वहीं ललन सिंह ने सुशील मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि एनडीए में कुल कितने सहयोगी थे, आज कितने बचे हैं?.

    ललन सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि क्या आज के भाजपा नेताओं में गठबंधन धर्म का सम्मान करने वाले नेता अटल-आडवाणी जी का नाम लेने की भी हिम्मत है?, नाम लेते ही किनारे लगा दिए जाएंगे! उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म सम्मान से निभाया जाता है न कि सहयोगी पार्टियों को अपमानित करने से. ललन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की विफलताएं, महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से भाजपा का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है.

    इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बदल गए वे जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया और घोटालों के कागजात उपलब्ध कराए. वहीं सुशील मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया, लेकिन अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है.

    The post सुशील मोदी की चुनौती पर ललन सिंह का पलटवार, कहा-2024 का डर बीजेपी को भयभीत कर रहा है appeared first on Live Cities.

  • आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान

    मुज़फ़्फ़रपुर । दिल दहला देने वाली यह घटना शहर के मिठनपुरा में घटी। आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान ।

    मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली में आवारा कुत्तों ने तीन साल की मासूम एंजल कुमारी को नोच-नोचकर मार डाला ।



    मृतिका की माँ रीतू कुमारी मोहल्ले के ही घरों में काम कर करती गुजर बसर है। दुकान में बिस्कुट लाने जा रही थी मासूम, पीछे से माँ भी आ रही थी, तभी आवारा कुत्तो ने किया हमला।

    माँ ने की बचाने की कोशिश, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत।