Month: August 2022

  • उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में पाॅच दिवसीय चहक माॅड्यूल का प्रशिक्षण।

     

    कोढ़ा /शंभु कुमार 

     कोढ़ा प्रखंड  के‌ उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में रेडिनस  कार्यक्रम के तहत मधुरा मिलिक की शिक्षिका रीता कुमारी प्रशिक्षक  के द्वारा  चहक माॅड्यूल का पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में  जहा प्रशिक्षण में मेंटर के रुप में दुर्गेश कुमार व द्वितीय प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक ओम प्रकाश  शिक्षकों के द्वारा  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चहक  कार्यक्रम  जो कि 23 से 27अगस्त तक चलेगा वही प्रशिक्षक शिक्षिका रीता कुमारी ने बताई कि इस चहक कार्यक्रम मे वर्ग एक के  बच्चों का कौशलपूर्वक  विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यालय से जोड़ने के लिए यह  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

    प्रशिक्षण लेने के बाद सभी शिक्षकों को  90 दिनों के बाद  उद्देश्य की प्राप्ति करना है।वहीं प्रशिक्षक  ने बताया कि वर्ग एक के बच्चों में भाषा, सामाजिक व भावनात्मक विकास , शारीरिक तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता  से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में बताया जा रहा है।प्रशिक्षण मे गीत कविता के माध्यम से शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है।वही इस कार्यक्रम के मौके पर वरिष्ठ शिक्षक तौहीद आलम, रविंद्र कुमार, रत्नेश्वर यादव , अखिलेश्वर सिंह ,सुधीर सिंह,ओम प्रकाश,रानी सिन्हा,निशा कुमारी, अभिलाषा कुमारी,गुंजा कुमारी,विभा रानी व अन्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण में मुख्य रूप से भाग लिया।

  • कोढा थाना परिसर में लगाये गये जनता दरबार में में 7 मामले का निष्पादन

    कोढ़ा/शंभु कुमार 

    कोढ़ा थाना परिसर में  थानाध्यक्ष रुपक रंजन सिंह  की अध्यक्षता में जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 7 मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें कि पुर्व का लंबित आवेदन 51 व आज के प्राप्त 10 आवेदन कुल 61 आवेदनों में से कुल 7 मामले का निष्पादन साक्ष्य आधारित व आपसी समझौते के अधार पर किया गया।

    61आवेदन से संबंधित मामलों का लंबित रहा। जिसको लेकर अग्रतर कार्यवाही हेतु नोटिस भेज कर सूचना दी जाएगी।वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में  अंचल लिपिक जगदीश झा, राजस्व कर्मचारी ललित कुमार, प्रदीप कुमार लाल,पीएलभी प्रधान कुमार सिंह,मनखुश मिश्रा, दुर्गेश कुमार व कयी पंचायतों से आये फरियादी मौजूद थे।

  • कोढ़ा मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी वो रोजगार सेवक को जिला पदाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित।

    कोढ़ा/शंभु कुमार

    कोढा प्रखंड क्षेत्र को अमृतसर सरोवर  के तहत प्रखंड क्षेत्र में पोखर का निर्माण करने को लेकर जिला पदाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा के हाथ से मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंचायत रोजगार सेवक ब्रजेश झा को सम्मानित किया गया। 

    इस संबंध में कोढ़ा मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा पूरे कटिहार में 15 अमृत सरोवर के तहत पोखर का निर्माण कार्य करना था जिसमें कि कटिहार जिला ने अट्ठारह पोखर का निर्माण कराया जिसमें कोढा प्रखंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा कोढा प्रखंड क्षेत्र में दो अमृत सरोवर के तत्व का निर्माण कंप्लीट कर दिया गया 

    जिसे देखते हुए जिला पदाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा के हाथों कोढ़ा मनरेगा पदाधिकारी व पंचायत रोजगार सेवक को को सम्मानित किया गया वहीं कोढ़ा मनरेगा के सभी पदाधिकारी व कर्मी  जिला पदाधिकारी के हाथों सम्मान को पाकर डीडीसी कटिहार वा जिला पदाधिकारी कटिहार का आभार प्रकट किया है ।

  • मछली पकड़ने के चक्कर में धान की फसल को किया बर्बाद।

     पूनम कुमारी /डंडखोरा।

    डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया शिव भट्टा के समीप शेख इश्तियाक के खेत में लगे धान की फसल को गांव के ही कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के चक्कर में पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। वहीं जब इसकी जानकारी खेत के मालिक शेख इश्तियाक को पड़ी तो जैसे ही वह खेत पहुंचे दृश्य देखकर वह चकित रह गए,

     वही अगल-बगल के लोगों ने उन्हें बताया कि दस – बीस की संख्या में कुछ युवक खेत में मछली पकड़ रहे थे। मगर उनका नाम किन्हीं को नहीं पता है। जिसके बाद पूरी खेत को मछली पकड़ने के चक्कर में बर्बाद कर दिया। उन्होंने आगे अधिकारी से शिकायत की बात कही है। वही पैसा बर्बाद होने से शेख इश्तियाक काफी मायूस है।

  • बर्तन और जेवरात साफ करने के बहाने जेवरात उड़ा ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

    मनीष कुमार / कटिहार।

    कटिहार में बर्तन और जेवरात साफ करने के पाउडर बेचने के नाम पर लोगों के जेवरात उड़ा ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ले में लोगों के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ा इन दोनों शातिरों के करतूत का खुलासा अब पुलिस कर रही है।

     सावधान,ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, आप भी शायद अपने घर में रखे जेवरात के सफाई के नाम पर इन शातिरों के शिकार हो सकते हैं, खासकर घरेलू महिलाओं को इस खबर को ध्यान से देखना चाहिए कि कटिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा ये दोनों शातिर बर्तन और जेवरात सफाई करने की नाम पर लोगों को कैसे चूना लगाता था अगर आप इस खबर को ध्यान से नहीं समझेंगे तो हो सकता है इस गिरोह  के अन्य सदस्यों का शिकार आप भी हो सकते हैं।….. कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोहल्ला पब्लिक के हत्थे चढ़ा अरविंद सिंह और बबलू साह है, पब्लिक के भीड़ में ‘थप्पड़ टॉर्चर’ से नवाजे जा रहे हैं इन दोनों के करतूत को आप सुनिएगा तो सन्न रह जाएगे यह दोनों अपना परिचय भागलपुर जिला के रहने वाले के रूप में दे रहा है और दोनों मोटरसाइकिल से बर्तन साफ करने वाला पाउडर बेचने के लिए कटिहार आता था मगर आज इस दोनों के बर्तन और जेवरात साफ करने के नाम पर सोना चांदी के जेवरात उड़ा ले जाने के पूरा खेल का खुलासा हो गया है

     दरसल यह दोनों शख्स कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में सोना चांदी सफाई करने के नाम पर महिला की जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया था, उस वक्त लोगों को  कुछ हाथ तो नहीं लगा था मगर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों का पहचान हो गया था और लोगों ने इसकी सूचना और फोटो नगर थाना में भी दे कर रखा था, आज जब एक बार फिर यह दोनों इसी इलाके के आसपास अपनी करतूत को अंजाम देने आया था तो लोगों ने दोनों को पकड़ लिया पहले तो जमकर खातिरदारी हुआ और फिर लोगों के सूचना पर पहुंचे पुलिस दोनों को अपने कब्जे में ले लिया, पुलिस के हत्थे चढ़ा है दोनों शातिर अपने बयानों से अपराध के इस तरीके के बारे में लोगों को भ्रमित करते हुए घुमा फिरा कर बात तो कर रहा है लेकिन इन दोनों के बयानों से एक बात साफ हो जाता है कि यह लोग सोना चांदी के जेवरात में चमक बिखरने के नाम पर लोगों को पिछले कई महीनों से कटिहार में चूना लगा रहा था, जिसका खुलासा अब हो गया है और यह लोग कानून के हत्थे चढ़ गया है, जिस महिला के साथ पहले यह घटना हुई थी वह लोग भी अब पूरे बात को बयां करते हुए इंसाफ की उम्मीद कर रहे है। वही पब्लिक के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ा है 

    इन दोनों अपराधियों के बारे में नगर थाना के इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार कहते हैं कि पहले भी इन दोनों के बारे में लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया था और इसकी फोटो सीसीटीवी कैमरा के सहयोग से पुलिस के फाइल में मौजूद भी था, आज यह दोनों शख्स एक बार फिर उसी इलाके में उसी तरह के वारदात को अंजाम देने के लिए गया था जहां लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, नगर थाना इंस्पेक्टर लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ऐसे ठगों से सजग रहने की जरूरत है, सोना-चांदी के जेवरात की सफाई अगर जरूरी हो तो किसी अधिकृत ज्वेलरी दुकान से ही करवाएं नहीं तो इस तरह की शातिर ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वैसे तो आए दिन सोना चांदी के जेवरात में चमक बिखेरने के नाम पर चूना लगाने की ऐसी वारदात शहर-शहर, गांव- गांव से सामने आता है, पुलिस प्रशासन ऐसे अपराध को रोकने के लिए निश्चित तौर पर सजग भी है लेकिन ऐसे अपराध को रोकने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि अगर आप सजग रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे।‌

  • डंडखोरा पुलिस ने शराबियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल।

    पूनम कुमारी / डंडखोरा।

    शराब के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी करते हुए अलग-अलग जगहों से आठ शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर डंडखोरा पुलिस ने जेल भेज दिया।

    डंडखोरा थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार क्षेत्र में शराब पीने वाले और बेचने वाले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरीया, रायपुर, टिकैली सहित अन्य अलग-अलग जगह से कुल आठ शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

  • पूर्व विधायक नीरज यादव द्वारा नाल जल योजना की शिकायत की जाँच करने पहुँचे मंत्री

    कुरसेला /मणिकांत रमन 

    कुरसेला (कटिहार)। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित कुमार यादव शनिवार को पुर्व विधायक नीरज यादव के साथ बरारी विधानसभा क्षेत्र के कुरसेला प्रखंड अंतर्गत उत्तरी मुरादपुर पंचायत के महादलित बस्ती में नल जल योजना का जांच करने पहुंचे। उन्होंने गांव में घूम घूम कर योजना का जायजा लिया। इस दौरान पीएचईडी के अधिकारी व महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता और पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे। नल जल योजना की जांच के बाद मंत्री ललित कुमार यादव ने बताया कि राजद के पुर्व विधायक नीरज यादव के शिकायत पर नल जल योजना की जांच करने कटिहार आए हैं

    कटिहार आने के दौरान बेगूसराय और खगड़िया जिले में भी जांच की गई। जहां भी गड़बड़ी मिल रही है, उसको दुर करने के लिए साथ चल रहे मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से बात कर फीडबैक ले रहे हैं। जहां जहां भी गड़बड़ी होगी, उसका सुधार भी करवाएंगे और कार्यवाई भी करेंगे। बताते चलें कि पिछले दिनों बरारी विधानसभा के पूर्व राजद विधायक नीरज कुमार यादव ने सरकार के द्वारा लगाए गए जन सुशासन शिविर में नल जल योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उपस्थित अधिकारियों पर जमकर बरसे थे

    इसी को लेकर पीएचईडी मंत्री का कटिहार आगमन हुआ। जांच के लिए मंत्री के पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ इनके गाड़ी के पीछे पीछे चल रही थी। वहीं कई ग्रामीण महिलाएं मंत्री से कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन मंत्री का काफिला चलते रहा। जिसके कारण मंत्री जी से कोई बात नहीं होने का महिलाओं में मलाल दिखा। इस मौके पर महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता स्थानीय अंचल प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

  • ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी

    किशनगंज । निगरानी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर की गई छापेमारी में तीन करोड़ दस लाख रूपए बरामद किया गया है । कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर की गई छापेमारी में 16 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं ।



    निगरानी विभाग के अधिकारी विनय कुमार ने बताया इस छापेमारी में डायरी भी बरामद की गई है जिसमें लेनदेन का पूरा हिसाब लिखा हुआ है वह फिलहाल कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय और कैसियर सुल्तान से पूछताछ कर रहे हैं और उनका कहना है पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल दोनों ही अधिकारी निगरानी की हिरासत में है ।

    इस खबर पर और अपडेट…

  • पति बेटे ने महिला की हत्या कर सेफ्टिक टैंक में डाला बहु से था अवैध संबंध

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    जिस महिला का थाना में प्रेम प्रसंग में भागने का मामला दर्ज था। उस महिला का शव उसके ही घर के सेफ्टिक टैंक से 15 दिन बाद बरामद हुआ है। जिसमें हत्यारा कोई औऱ नहीं बल्कि उसका ही पति और सौतेला बेटा निकला। मामला सदर थाना क्षेत्र के कालीगंज जीवन चौक की है जहाँ श्यामलाल चौरसिया की पत्नी रिंकू देवी विगत 15 दिनों से घर से लापता थी। पति श्यामलाल ने प्रेम प्रसंग में दूसरे युवक के साथ फरार हो जाने का आवेदन थाने में दिया था। वहीं रक्षाबंधन में महिला अपने घर नहीं पहुँची तो मृतिका के चचरे भाई ने अपने बहनोई से पूछताछ की। जिसपर दूसरे लड़के के साथ भाग जाने का आरोप लगाया। वही शक होने पर पूर्णिया आकर पता किया तो आसपास के लोगों ने घटना के दिन चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने की बात बताई। जिसके बाद भाई द्वारा सदर थाने में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए

    बहनोई और उसके बेटों पर आरोप लगाया। वहीं सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जब जाँच की तो पति के आँगन में नया सेफ्टिक टैंक बना देख शक हुआ। जिसके बाद श्यामलाल चौरसिया के तीन पुत्रो को हिरासत में लेकर थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हो गया। गिरफ्तार तीनो पुत्रो ने हत्या की बात कबूल करते हुए सेफ्टिक टैंक में शव होने की बात बताई। जिसके बाद मजिस्ट्रेट जानकी कुमारी के निगरानी में सेफ्टिक टैंक की खुदाई हुई जहाँ से कंकाल के रूप में महिला का शव बरामद हुआ है। वहीं घटना के बाद से पति श्यामलाल चौरसिया फरार है

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्यामलाल चौरसिया काफी आशिक मिजाज के है। पहली पहली पत्नी की मृत्यु के बाद मुरलीगंज के जोरगाम में रिंकू देवी से दूसरी शादी की। जिससे एक 13 वर्ष का पुत्र है। वही पहली पत्नी से भी 4 पुत्र है। जिसमे एक बड़ा पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका फायदा उठाते हुए श्यामलाल चौरसिया ने अपने बड़े पुत्र की पत्नी से ही सबंध स्थापित कर लिया, जिसे रंगे हाथ मृतका ने पकड़ लिया। जिसको लेकर उसने पंचायती की धमकी दी। जिसके बाद से ही पति ने अपने पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। पहले योजना के मुताबिक नया सेफिटक टैंक बनवाया, फिर आने छोटे बेटे को सौतेली माँ के खिलाफ किसी लड़के से अवैध सबन्ध की झूठी कहानी सुनाकर भड़काया

    वही परिवार की इज्ज़त बचाने के लिए छोटा बेटा भी पुत्र के साजिश में शामिल हो गया। फिर रक्षाबंधन के पहले अपने बड़े तीनो बेटा बहु को उसके मायके रक्षाबंधन में भेज दिया। जिसके बाद उसी रात दोनो पिता पुत्र ने बेहरमी से महिला की हत्या कर शव को बोरे में डालकर सेफ्टिक टैंक में डाल दिया। शव जल्दी गले इसको लेकर 2 बोरा यूरिया भी डाल कर ऊपर चबूतरा बना दिया। पुलिस ने जेसीवी के माध्यम से चबूतरा तोड़कर शव बरामद कर लिया है।

  • नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. जदयू नेताओं का कहना है कि आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. अब बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कह दिया कि नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं.

    लालू यादव के बड़े बेटे व वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार है. सबलोग साथ में हैं. नीतीश कुमार चाचा हैं और हम उनके भतीजा हैं. हमारा दायित्व बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं.

    इससे पहले जदयू नेता व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि किस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की इच्छा नहीं होती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं.

    बता दें कि नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने इसको लेकर जोर आजमाइश की जा रही है. जेडीयू के नेता पहले से ही तैयारी में जुटे हुए हैं. इसमें अब आरजेडी के नेता भी शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन सरकार में सीएम पद की शपथ ली है. जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है.

    The post नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.